- Home
- छत्तीसगढ़
- - 35 स्थायी एवं 43 गिरफ्तारी कुल 78 वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार- सभी वारंटियों को न्यायालय पेश कर भेजा गया जेलदुर्ग। जिले के थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों में न्यायालयों से जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 16,17.11.2025 की दरम्यानी रात्रि कौमिंग गश्त में अभियान चलाया गया। कौमिंग गश्त में 35 स्थायी वारण्टियों एवं 43 गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया , जिसमें थाना सुपेला से 21, भिलाई नगर 2, भिलाई भट्टी 2, दुर्ग, अंजोरा, नगपुरा, स्मृतिनगर, वैशाली नगर, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, पाटन, अण्डा से 01-01 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।इसी प्रकार छावनी से 7, जामुल 5, रानीतराई 4, भिलाई नगर 3, नेवई 3, वैशाली नगर 3, पद्मनाभपुर 2, सुपेला 2, खुर्सीपार 2, उत्तई 2, धमथा 2 एवं थाना दुर्ग, पुलगांव, भिलाई भट्टी, पुरानी भिलाई, अमलेश्वर, जामगांव (आर) लिटिया तथा नंदिनी नगर से 01-01 कुल 43 गिरफ्तारी वारण्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त अभियान में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी के साथ ही उनके थाना/चौकी के बल को लगाया गया था, राजपत्रित अधिकारियों व्दारा लगातार मानिटरिंग की जा रही थी।
- रायपुर। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का कार्यालय 20 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक ऑडिट दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस आयोजन का उद्देश्य नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था की स्थापना का स्मरण करना और लोक प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही तथा सुशासन को सुदृढ़ करने में लेखा परीक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ऑडिट दिवस भारत के सर्वोच्च ऑडिट संस्थान के योगदान को सम्मानित करता है, जिसने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन और शासकीय ईमानदारी को मजबूती प्रदान की है।इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिनमें भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथियों एवं हितधारकों को आमंत्रित किया गया है। 20 नवंबर 2025 को होने वाले उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।26 नवंबर 2025 को वित्त मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था की गौरवशाली परंपरा तथा संस्थागत महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।27 नवंबर 2025 को “लोक सेवाओं में जवाबदेही” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें लोक लेखा समिति, लोक उपक्रम समिति, स्थानीय निकाय पीआरएसी तथा विभिन्न विभागों के सचिव आमंत्रित हैं। कार्यशाला का उद्देश्य शासन में जवाबदेही की प्रणालियों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है।समापन समारोह 8 या 9 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसका अंतिम निर्धारण राज्यपाल महोदय की सुविधा के अनुसार किया जाएगा।
- सारंगढ़-बिलाईगढ़। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी व्यवस्था को अत्यावश्यक सेवा घोषित किए जाने के बाद जिले के सहकारी समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी पर लौट आए हैं। खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने बताया कि सभी प्रबंधकों व ऑपरेटरों ने 17 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए हड़ताल समाप्ति की लिखित सूचना प्रस्तुत की। गौरतलब है कि विभिन्न मांगों के समर्थन में वे 3 नवंबर से हड़ताल पर थे, जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा था। अब इनके कार्यस्थल पर लौटने से समितियों में खरीदी प्रक्रिया पुनः सुचारू हो गई है और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। file photo
- महासमुंद नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 18 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नशामुक्ति के संकल्प को मजबूत बनाने तथा जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न स्तरों पर गतिविधियाँ आयोजित होंगी।इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में नशामुक्ति हेतु सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में भी जनसामान्य की सहभागिता से नशा मुक्ति शपथ का आयोजन किया जाएगा, ताकि नशा उन्मूलन का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। शैक्षणिक संस्थानों में भी इस दिवस को विशेष रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालयों, विद्यालयों, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेटों की सहभागिता से चित्रकला, रंगोली, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन लेखन एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर एनआरएलएम से जुड़ी स्व-सहायता समूहों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। समूहों द्वारा रैली, प्रचार-प्रसार, शपथ ग्रहण और विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जिले के नशा मुक्ति केन्द्रों में विशेष शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों में भी नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- - लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर छुरिया माता मंदिर मोहला से धोबेदंड तक भव्य यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन- उमड़ा जनसैलाब, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश के साथ गूंजा मोहलामोहला । राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मोहला में आज ऐतिहासिक और भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। लोकसभा सांसद राजनांदगांव श्री संतोष पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह की अगुवाई में विशाल एकता पदयात्रा छुरिया माता मंदिर मोहला से धोबेदंड तक निकाली गई। जिसमें नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी अपने हाथों में तिरंगा ध्वज थामे जब भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाते हुए देश भक्ति गीतों के साथ आगे बढ़े, तो पूरा मार्ग देशभक्ति और एकता के जोश से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ छुरिया माता मंदिर मोहला से हुआ। लोकसभा सांसद राजनांदगांव श्री संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ महतारी और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद राजनांदगांव श्री संतोष पांडे ने कहा कि आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने निस्वार्थ भाव से देश के लिए कार्य किया, यह उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। हमारा देश धन संचय करने वालों का नहीं त्याग करने वालों का आदर करता है। आने वाली पीढ़ी सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति कृतज्ञ रहें, जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके नाम और उनकी जीवन व्याख्या पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने नागरिकों को स्वदेशी अपनाने, भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग और नशामुक्त समाज बनाने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने धोबेदंड स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण किया। लोक सभा सांसद श्री पांडे ने पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का क्षण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है देश की अखंडता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखे। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। देश भक्ति की मशाल जो आज जली है, उसे आगे तक लेकर जाएं और देश को आगे बढ़ाए।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन लाल कलामें, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता सोरी, पुनउराम फुलकंवरे, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंग भंडारी, सरपंच श्री गजेन्द्र पुरामें, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसपी श्री यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।एकता यात्रा में दिखी जीवंत झांकीयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार माय भारत अंतर्गत यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें भारत माता और सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवंत झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। वहीं स्कूली बच्चों ने तख्तियों के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत अखंड भारत के संदेश के साथ शिल्पकार सरदार पटेल को नमन किया। पदयात्रा में गणमान्य नागरिकों के साथ एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।समापन सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद राजनांदगांव श्री पांडे ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया और सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरक संदेशों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया और लोगों को एकता का संदेश दिया गया।
- -खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने किया शुभारंभ-सूरजपुर जिले में स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद अब एक ही ब्रांड नाम से होंगे उपलब्धरायपुर। भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए एकीकृत ब्रांड “सूरजधारा” का शुभारंभ किया गया। इस ब्रांड का लोकार्पण खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल द्वारा किया गया।ब्रांड लॉन्च होने के साथ ही अब सूरजपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सभी सामग्रियों का विक्रय “सूरजधारा” नाम से किया जायेगा । उत्पादों को समूहों द्वारा सूरजपुर सेफ फूड प्रोड्यूसर कंपनी को उपलब्ध कराया जायेगा , जहां उनका गुणवत्ता परीक्षण कर ब्रांड के नाम से पैकेजिंग की जाएगी।स्थानीय स्तर पर समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों को स्थानीय नागरिकों तक पहुँचाने की यह पहल “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सुदृढ़ करती है। इसके माध्यम से लोगों को रसायन रहित, जैविक विधि से उत्पादित खाद्य सामग्री उपलब्ध होंगी, साथ ही स्वयं सहायता समूहों की आय में भी वृद्धि होगी।ब्रांड के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रभारी अधिकारी विक्रम बहादुर, जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- रायपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 15 नवम्बर से राज्यभर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सबसे बड़ा महापर्व प्रारंभ हो गया है। इस महाअभियान को लेकर सक्ती जिले के किसानों में उत्साह का वातावरण है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन देवरघटा धान उपार्जन केंद्र में किसान श्री गेंदराम साहू ने सबसे पहले धान विक्रय किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और जिले में धान खरीदी महाअभियान का शुभारंभ किया।श्री साहू ने बताया कि उन्होंने तुहर टोकन मोबाइल ऐप के माध्यम से समय पर टोकन बुक किया था, जिससे उन्हें खरीदी केंद्र में किसी प्रकार की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। धान तौल प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। नमी परीक्षण, बारदाना उपलब्धता और तौल प्रबंधन सभी चरणों में सोसायटी कर्मचारियों ने मदद की। श्री साहू ने बताया कि उनके द्वारा बेचे गए धान का समर्थन मूल्य मिलने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के माध्यम से आदान सहायता भी मिलेगी। कुल मिलाकर उन्हें उनके धान का प्रति क्विंटल 3100 मूल्य मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा हेतु पारदर्शी टोकन प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापक यंत्र, पर्याप्त बारदाना और सुचारू भुगतान व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान के दौरान किसी भी किसान को कतार, भुगतान या खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
- -एसीएस श्री पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षणबिलासपुर /धान खरीदी अभियान के दूसरे दिन जिले में आज 1333 क्विंटल धान की खरीदी की गई। खरीदी के लिए 28 सेन्टर खुले थे, लेकिन 7 सेन्टरों में आवक दर्ज की गई। इनमें कड़ार, गनियारी, जैतपुर, जयराम नगर, मल्हार, मानिकचौरी एवं सेन्दरी शामिल हैं। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 18 नवम्बर के लिए 58 केन्द्रों के लिए टोकन जारी किये गए हैं। इस बीच अपर मुख्य सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज तीन धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने छतौना, बोदरी एवं कड़ार केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीदी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकलिस्ट के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्था के प्रति संतोष जताया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, उपायुक्त सहकारिता सीएस जायसवाल, खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर, जिला सहकारी बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, डीएमओ अमित चंद्राकर सहित समिति के कर्मचारी, किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर श्री अमित नाथ योगी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दो प्रमुख कार्रवाइयां करते हुए आज विकासखंड मानपुर ग्राम भावसा निवासी गोपाल रावटे के घर पर छापा मारा। घर के परिसर के जांच उपरांत जांच टीम को 223.20 क्विंटल अवैध धान भंडारित पाया गया। जांच के दौरान गोपाल रावटे ने यह धान प्रवीण मांडवी और रामचंद्र मांडवी का बताया। उक्त धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार मानपुर सुश्री शुभांगी गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री दिलीप साहू, खाद्य निरीक्षक श्री हेमंत नायक और राजस्व विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इसके साथ ही टीम ने आज साहू कृषि केंद्र भर्रीटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्टॉक बोर्ड, स्टॉक पंजी और मूल्य सूची अद्यतन नहीं थे। साथ ही, पॉज मशीन में स्टॉक के आंकड़े में भिन्नता पाई गई। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और अनियमितताओं के बारे में जवाब माँगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 15 दिनों तक क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-
बिलासपुर /विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम कड़ार में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। दो किसानों से 134 क्विंटल धान की खरीदी यहां की गई। खरीदी के पहले श्री कौशिक ने दोनों किसानों का तिलक लगाकर और फूल माला से अभिनंदन किया। श्री कौशिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। निर्धारित 21 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट में एक-एक दाना धान खरीदने के लिए सरकार वचनबद्ध है। समर्थन मूल्य पर भुगतान के बाद कृषक उन्नति योजना के तहत प्रोत्साहन की राशि भी किसानों को एकमुश्त दी जायेगी। धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के अलावा किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए और कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन सब योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने नायब तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक को किसानों के लिए छाया-पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक सहित लव श्रीवास, दिनेश पाण्डे, कोमल ठाकुर, लक्ष्मण कौशिक, हितेश सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में लगातार दबिश देकर औचक जांच की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव शहर के नंदई चौक स्थित गणेश किराना स्टोर्स की जांच की गई। जांच में प्रतिबंधित केशर युक्त सितार विक्रय हेतु भंडारित पाया गया। जिसे जप्त कर नमूना जांच हेतु लैब भेज दिया गया है। लगभग 7 हजार मूल्य की एक बोरी सितार सामग्री को सीज कर विक्रेता की अभिरक्षा में रखा गया है। दुकान का निरीक्षण करने पर बड़ी मात्रा में कालातीत सामग्री अव्यवस्था के बीच भंडारित पायी गई। टीम द्वारा दुकान को बंद कराया गया और दुकान में उचित साफ-सफाई के बाद ही व्यापार करने कहा गया। नियमों का पालन नहीं करने पर खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसी तरह एक अन्य मामले में साबुन डिटेर्जेंट के होलसेलर विक्रेता अनिल ट्रेडिंग के संचालक द्वारा बिना वैध अनुज्ञप्ति पंजीयन के चायपत्ती का कारोबार किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नमूने जप्त कर बिना लायसेंस कारोबार का प्रकरण दर्ज किया गया एवं जांच की कार्रवाई जारी है।
-
राजनांदगांव । नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर नशा मुक्त शपथ समारोह का आयोजन किया गया है। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 18 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित ऑडिटोरियम राजनांदगांव में जिला स्तरीय नशा मुक्त शपथ समारोह का आयोजन रखा गया है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरडवार द्वारा नशा मुक्त शपथ समारोह में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपील की गई है।
- - राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से मिल रहा अच्छा लाभ- आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे किसान - किसान दुलेश्वर साहूराजनांदगांव । जिले में राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना से धान खरीदी होने पर जिले के किसानों में खुशी एवं उत्साह का माहौल है। धान उपार्जन केन्द्रों में किसान अपने उपज लेकर पहुंच रहे हैं। किसानों ने धान उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। धान खरीदी केन्द्र रेंगाकठेरा धान विक्रय करने खपरीकला के किसान श्री दुलेश्वर साहू पहुंचे थे। किसान श्री दुलेश्वर साहू ने बताया कि उनकी पत्नि श्रीमती इंदूवती के नाम पर 4 एकड़ खेती जमीन है। धान विक्रय के लिए 217 कट्टा धान लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य शासन द्वारा 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से एक बड़ी राशि मिली थी। जिसका उपयोग वे खेती-किसानी और घरेलू खर्च में किया था। पिछले वर्ष वे चना, गेंहू और मसूर की खेती किए थे, जिसका उत्पादन अच्छा हुआ।किसान श्री दुलेश्वर साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है और आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र रेंगाकठेरा में किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। खरीदी केन्द्र में हमालों एवं बारदाना उपलब्धता और इलेक्ट्रानिक तौल यंत्र में बारदाना की तौलाई की गई है, जो बहुत ही सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। जिससे हम किसान सही मूल्य पर अपने धान की बिक्री कर पा रहे है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार धान का बहुत अच्छा समर्थन मूल्य दे रही है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को हृदय से धन्यवाद दिया।
- - धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से चर्चा कर उनसे मिल रही सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी- धान की गुणवत्ता, आद्र्रता मापी यंत्र से धान की नमी और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से धान तौलाई का किया अवलोकन- स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त धान की होनी चाहिए खरीदी- बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग, भंडारण एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में ली जानकारीराजनांदगांव । प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान धान उपार्जन केन्द्र भर्रेगांव, सिंघोला, ढाबा, गठुला, पदुमतरा, डुमरडीहकला, रेंगाकठेरा, सुकुलदैहान, भानपुरी, मुसराकला एवं बेलगांव में धान खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से चर्चा कर उनसे मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान की गुणवत्ता, आद्र्रता मापी यंत्र से धान की नमी और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से धान तौलाई का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से ऑनलाईन टोकन, नाप तौल, कोचियों एवं बिचौलियों के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। धान खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। प्रभारी सचिव ने सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर उसका त्वरित समाधान करें। किसानों ने उन्हें बताया कि इस बार राजनांदगांव जिले में बारिश अच्छी हुई है और धान की पैदावार भी अच्छी हुई है। धान उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक बढ़ेगी। किसानों ने बताया कि टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से किसान टोकन प्राप्त कर रहे है। उन्होंने आद्र्रतामापी यंत्र के माध्यम से धान की नमी मापने के बाद धान की तौलाई, बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग, भंडारण एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने धान उपार्जन केन्द्र ढाबा में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का अवलोकन किया।प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने कहा कि धान खरीदी के समय स्वच्छ, सूखा एवं गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में मोटा, पतला, सरना धान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर्स, इंटरनेट क्नेक्टीविटी, श्रमिकों, भंडारण, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी समितियों में फलैक्स के माध्यम से किसानों को धान खरीदी के समय की जानकारी दी गई है तथा किसानों को टोकन पर्ची, किसान पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं पंजीयन की प्रति लाने संबंधी सूचना चस्पा की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, एसडीएम राजनांदगांव श्री गौतमचंद पाटिल, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव श्री सुधीर सोनी, डीएमओ श्रीमती हिना खान एवं अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
-
- किसान श्रीमती किरण ने विगत वर्ष धान बिक्री से प्राप्त राशि से करायी बेटी की शादी
- मुख्यमंत्री को तहेदिल से कहा शुक्रिया
- धान खरीदी केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, इलेक्ट्रानिक मशीन सहित अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की
- जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों में खुशी और उल्लास का माहौल
राजनांदगांव । जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों में खुशी और उल्लास का माहौल है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक के मान से धान खरीदी की जा रही है। ग्राम मोखला की किसान श्रीमती किरण साहू धान की बिक्री के लिए धान उपार्जन केन्द्र भर्रेगांव पहुंची थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, इलेक्ट्रानिक मशीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन टोकन प्राप्त किया था। श्रीमती किरण साहू ने बताया कि उनके पास 3.40 एकड़ जमीन है और आज वे यहां 71.20 क्विंटल धान की बिक्री करने के लिए यहां पहुंची है। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना बहुत अच्छी है। सरकार धान की अच्छी कीमत दे रही है। इस योजना के कारण किसान समृद्ध हो रहे है। पिछले वर्ष समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के प्राप्त राशि से बेटी की शादी करवायी थी। यह योजना उनके परिवार के लिए मददगार साबित हो रही है। इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण भी हो गया है। उन्होंने शासन की योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को तहेदिल से शुक्रिया कहा। गौरतलब है कि धान खरीदी केन्द्रों में आधार आधारित बायोमैट्रिक खरीद प्रणाली के माध्यम से धान खरीदी का कार्य जारी है। धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध है। साथ ही इलेक्ट्रानिक तौल यंत्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। - -खरीदी व्यवस्था का बारीकी से किया अवलोकन-शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता से धान खरीदी करने के दिए निर्देशरायपुर ।आयुक्त नगर एवं ग्राम नियोजन एवं आयुक्त, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार) तथा बलरामपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री अवनीश शरण ने जिले के प्रवास पर बलरामपुर , रामानुजगंज, वाड्रफनगर अंतर्गत विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बड़कीमहरी, तातापानी, भँवरमाल, रामानुजगंज, महावीरगंज, विजयनगर, त्रिकुंडा, स्याही एवं वाड्रफनगर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर खरीदी की स्थिति, सुविधाओं की उपलब्धता तथा किसानों को मिल रही व्यवस्था का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने प्रत्येक केंद्र में धान के सुरक्षित रख-रखाव, बारदाने की उपलब्धता, डैनेज, काटे गए टोकन, पंजीकृत किसानों की संख्या और खरीदी किए गये धान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नमी मापक यंत्र, स्टैंसिल, तौल मशीनें, विद्युत व्यवस्था और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का भी परीक्षण किया। उन्होंने स्वयं नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच कर गुणवत्ता का आंकलन किया और खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता व सटीकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।भँवरमाल केंद्र में प्रभारी सचिव ने धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा कर खरीदी संबंधित जानकारी ली। किसानों ने बताया कि समिति में टोकन कटवाने और धान बेचने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है तथा पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक से टोकन काटने की प्रक्रिया, पंजीकृत लघु, सीमांत और बड़े किसानों की संख्या तथा खरीदी से संबंधित विभिन्न पंजीयों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र में काटे गए टोकनों की समरी शीट का अवलोकन कर खरीदी की प्रगति का आकलन किया।श्री शरण ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी अवधि में केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें, किसानों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो तथा खरीदी प्रक्रिया निर्बाध बनी रहे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित करें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया सहित संबंधित एसडीएम व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
-अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज मैदान में होगा भव्य आयोजन
-राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकतरायपुर,। भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 19 और 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ की धरती अम्बिकापुर के पी.जी कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय भव्य जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होंगी। मुख्य अतिथि के रूप में 20 नवंबर को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस आयोजन में शिरकत करेंगी।जनजातीय गौरव दिवस समारोह के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके, केंद्रीय राज्य श्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, आदिम जाति मंत्री विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओमप्रकाश चौधरी, संस्कृति मंत्री श्री रजेश अग्रवाल और सरगुजा लोकसभा के सांसद श्री चिंतामणि महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगीं। कार्यक्रम में नगर-निगम अम्बिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत सहित मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, नगम मण्डल एवं आयोग तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज के प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।गौरव जनजातीय समारोह के दौरान 19 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय गौरवशाली इतिहास एवं जन नायकों पर अधारित संगोष्ठि (स्वतंत्रता संग्राम में जनजातियों का योगदान) आयोजन होगा। साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव, शहीद वीर नारायण सिंह लोककला नृत्य प्रतियोगिता तथा सरगुजा संभाग राज्य स्तरीय जनजातीय विकास प्रदर्शनीय एवं क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जाएगा। 20 नवंबर को राष्ट्रपति ंश्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों जनजातीय विद्रोहों के नायकों एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री बैगा, गुनिया, हड़जोड़ सम्मान योजना का शुभारंभ किया जाएगा। -
- 71 प्राप्त आवेदनों में अधिकांश का त्वरित निराकरण, 50 पीएम आवास हितग्राहियों को मिले स्वीकृति पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आज यहां आरंग के नेताजी चौक स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में जनदर्शन आयोजित किया। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे मंत्री का आमजन और जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सुबह से ही कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी तथा बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनदर्शन कार्यक्रम मंें 71 प्राप्त आवेदनों में अधिकांश का त्वरित निराकरण किया और 50 पीएम आवास हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया।जनदर्शन के दौरान आरंग के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं मंत्री को बताईं। गुरु खुशवंत साहेब ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। जनदर्शन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा जनदर्शन में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का निराकरण कार्यक्रम स्थल पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों पर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरंग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी मैदानी स्तर पर सक्रिय रहकर जनता से जुड़े और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। जनदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। - -महाराष्ट्र से लाया जा रहा 309 क्विंटल धान और दो वाहन जप्तरायपुर । राज्य में प्रारम्भ हुई धान खरीदी के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर धान के अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी रखने एवं अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के परिपालन में मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से हो रहे अंतर्राज्यीय धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जप्त किया है।ज्ञातव्य है कि 15 नवम्बर को महिंद्रा पिकअप वाहन से 27.20 क्विंटल धान महाराष्ट्र के ग्राम मुरूमगांव निवासी तरुण यादव द्वारा औंधी लाया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने वाहन को रोककर धान ज़ब्त किया तथा पूरे प्रकरण को थाना औंधी को सुपुर्द किया।इसी प्रकार आज 16 नवम्बर को चिल्हाटी क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने सचदेव फूड प्रोडक्ट, रायपुर द्वारा महाराष्ट्र से चिल्हाटी लाए जा रहे 309 क्विंटल धान वाहन क्रमांक सीजी 16 सीजे 8710 से जप्त किया, जिसे कार्रवाई हेतु थाना चिल्हाटी को सौंपा गया। खाद्य विभाग की टीम में श्री आशीष रामटेके, श्री धरमू राम किंरगे, श्री विश्वनाथ एवं श्री हेमंत नायक शामिल रहे।
-
-शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल
-मुख्यमंत्री ने जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के जीर्णोद्धार हेतु डेढ़ करोड़ रुपए सहित पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा कीरायपुर।, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जगदलपुर में शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में आज शामिल हुए। बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यालय परिवार को शताब्दी वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। भारत में प्राचीन काल से ही शिक्षा का अत्यधिक महत्व रहा है। नालंदा और तक्षशिला जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में विदेशों से विद्वान ज्ञानार्जन के लिए आते थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में बस्तर हाईस्कूल तथा कांकेर के नरहरदेव विद्यालय जैसे संस्थान शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1926 में जब इस विद्यालय का निर्माण हुआ होगा, तब संसाधनों का अत्यधिक अभाव रहा होगा, लेकिन पिछले सौ वर्षों की विकास यात्रा में इस विद्यालय ने अनगिनत होनहार छात्र-छात्राओं को तैयार किया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आज उनमें से अनेक पूर्व छात्र इस समारोह में सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने संस्था के निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य गठन के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के जीर्णोद्धार हेतु डेढ़ करोड़ रुपए तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही विद्यालय की अन्य सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय को प्रदान किए गए दो ड्रोन टोकन स्वरूप प्रदान किए, साथ ही शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय को 50 ड्रोन उपलब्ध कराने की सहमति भी दी गई, जिससे तकनीकी शिक्षा को और प्रोत्साहन मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर में शताब्दी समारोह पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर देवेन्द्र सिंह और स्वर्गीय श्रीमती शारदा ठाकुर की स्मृति में निर्मित दो स्मार्ट क्लासों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अंतर्गत परिजात प्रजाति के पौधे का रोपण किया।शताब्दी समारोह के ध्वजारोहण के साथ विद्या-दायिनी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी के पिता की स्मृति में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को भोजन परोसा। इसके अलावा जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के वे सात पूर्व छात्र, जो पुलिस और सुरक्षा बल में सेवा के दौरान शहीद हुए, उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने विद्यालय के शताब्दी समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि आजादी से पहले 1926 में आरंभ हुए इस ऐतिहासिक विद्यालय के लिए यह दिन अत्यंत गौरवशाली है। पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा पूर्व छात्रों के लिए यह यादगार लम्हा है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से शिक्षा पाकर अनेक छात्र-छात्राएँ विभिन्न सेवाओं के माध्यम से समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वरिष्ठजनों से सीखने का आग्रह किया और विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया।विद्यालय के पूर्व छात्र और विधायक जगदलपुर श्री किरण देव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अविभाजित बस्तर जिले में बस्तर हाईस्कूल और कांकेर का नरहरदेव हाईस्कूल ही प्रमुख शिक्षा संस्थान थे, जहाँ समूचे अंचल के विद्यार्थी अध्ययन करते थे। उन्होंने बताया कि इस संस्था के पूर्व छात्र आज आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, प्राध्यापक, सफल व्यवसायी और उद्यमी के रूप में समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने पुराने शिक्षक-शिक्षिकाओं के योगदान को नमन किया और विद्यालय के जीर्णोद्धार तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति का अनुरोध किया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.एस. रामकुमार ने प्रतिवेदन के माध्यम से स्कूल के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद (बस्तर) श्री महेश कश्यप, विधायक (चित्रकोट) श्री विनायक गोयल, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर श्री संजय पाण्डे, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री हरिस एस., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित विद्यालय के पूर्व तथा वर्तमान छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। -
-मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नेतृत्व में जनसैलाब उमड़ा, जनप्रतिनिधियों की
-गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरवरायपुर। अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सूरजपुर में आज भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया।जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सम्मिलित होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है और इसी दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाना राष्ट्र के प्रति गर्व और कृतज्ञता का अवसर है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी।सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रनिष्ठा का सर्वाेत्तम उदाहरण है। त्याग, सेवा और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखने की उनकी सोच सदैव प्रेरणा देती रहेगी।इस विशाल पदयात्रा में हजारों नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्यजन और अधिकारी शामिल हुए। “भारत माता की जय”, “सरदार पटेल अमर रहें” और “वंदे मातरम्” के उद्घोषों से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 9 बजे माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर, केनापारा से हुआ। रैली तेलाईकछार, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, व्हीएम नर्सिंग कॉलेज, अम्बेडकर चौक, शिवानंदपुर वार्ड क्रमांक 12 होते हुए बस स्टैंड विश्रामपुर में सम्पन्न हुई। 8 से 10 किलोमीटर लंबी इस रैली में शहरवासियों का उत्साह देखते ही बनता था।कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, तथा पूर्व गृहमंत्री एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा भी उपस्थित रहे।सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सरदार पटेल की दूरदृष्टि, राष्ट्रनिर्माण में योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को रेखांकित किया।यूनिटी मार्च के दौरान जयनगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। रैली मार्ग में स्वच्छता जागरूकता के तहत श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया गया।रैली मेजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे। -
-शिक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
रायपुर। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर सरगुजा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर भी उपस्थित रहे। सचिव डॉ. सिंह ने सबसे पहले कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झिरमिटी का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्कूल बैंड की धुन पर उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से संवाद करते हुए भोजन व्यवस्था, आवासीय सुविधाएं, पढ़ाई की स्थिति, पुस्तकें और अध्ययन सामग्री, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। सचिव डॉ. सिंह ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं जिले के प्रभारी सचिव ने शासकीय माध्यमिक शाला जजगा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति एवं अटेंडेंस प्रक्रिया, कक्षा संचालन, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, उदयपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे - -सेंदरी सहकारी समिति पहुंचे किसानों ने व्यवस्था पर जताई खुशीबिलासपुर /प्रदेश में धान खरीदी के शुभारंभ के साथ ही जिले के सभी केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से जारी है। सेन्दरी सेवा सहकारी समिति में धान बेचने पहुंचे ग्राम सेन्दरी के किसान भूदेव पटेल ने खरीदी व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों से धान खरीदी के लिए समुचित इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे इस वर्ष 112 क्विंटल धान बेचने केंद्र पहुंचे हैं, उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र पर टोकन कटने से लेकर धान तौलने तक की पूरी प्रक्रिया सहज और सुचारू रही। केंद्र में बारदाना उपलब्ध था, कर्मचारी सहयोगी थे और किसानों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ पहले से सुनिश्चित थीं।सेंदरी धान खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसान भूदेव पटले ने बताया कि वे ग्राम सेंदरी से है और 8 एकड़ में खेती करते है। 112 क्विंटल धान बेचने आज केंद्र पहुंचे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाने से किसानों को वास्तविक लाभ मिल रहा है। इस राशि से उनकी आय में स्थिरता आई है और खेती को आर्थिक मजबूती मिली है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नियमित किस्तें बीज, खाद और अन्य कृषि कार्यों में बड़ा सहयोग देती हैं। भूदेव पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की कठिनाइयों को समझकर जो निर्णय लिए हैं, उनके परिणाम अब जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहे हैं। खेती-किसानी पहले की तुलना में आसान हुई है और हमारी बहुत सी समस्याओं का निराकरण हो गया है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत की गई है जिले के सभी केंद्रों में धान खरीदी के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
- बिलासपुर /जिले के एसटी, एससी एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को एसएससी, बैकिंग, रेलवे, व्यापम तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। प्रतियोगियों को यह कोचिंग राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2025 तक है। अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है या स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी बिलासपुर के चांटीडीह रोड साईंस कालेज के पास परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन एवं परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते है।
- - बच्चे खूब खेले और रायपुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रौशन करे - सुनील सोनीरायपुर - रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न जोनो के समूह बनाकर भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार फीट इंडिया मूव्हमेंट के अंतर्गत रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आज से शुभारंभ गोगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान, माधवराव सप्रे स्कूल मैदान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जे.एन. पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान, नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुभारंभ हो गया। यहां 19 वर्ष आयु से कम एवं 19 वर्ष आयु से अधिक वर्ग की महिला पुरूष टीमो की कबड्डी खो-खो, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, कुश्ती, फुगड़ी, गेड़ी, रस्साखींच आदि पारंपरिक खेल में स्पर्धाएं रोचक तरीके से प्रारंभ हुई। 13 खेल विधाओं में 4-4 टीमें आपस में खेल स्पर्धाएं 19 नवंबर तक करेंगी एवं जानकारी दी गई कि रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में फाइनल ग्रैण्ड फिनाले 29 नवंबर 2025 को सांसद के निर्देशानुसार रखा गया है।आज माधव राव सप्रे स्कूल मैदान, नेताजी सुभाष स्टेडियम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जे.एन. पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ नगर निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद श्री अजय साहू की उपस्थिति में रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया एवं मैदान में पहुंचकर स्पर्धा कर रहे खिलाडियो से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने गोगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान पहुंचकर बिरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदकुमार देवांगन, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू, रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, नगर निगम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे, श्रीमती अंबिका साहू, श्री सोहन साहू, श्री राजेश देवांगन, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री अर्जुन साहू की उपस्थिति में रायपुर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया एवं महोत्सव के आयोजन हेतु सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने कहा कि स्कूल के बच्चे और युवा जन जीवन में खूब खेले कूदे और आगे बढ़े और वे खेलकर रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम देश में रौशन करें। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव को भव्य स्वरूप खिलाडियो एवं युवाओ सहित नागरिको के कल्याणार्थ दिया है ताकि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुसार स्कूली बच्चे युवा नागरिक खेलो से जुडकर जीवन में स्वस्थ रहरक नाम रौशन कर सके। खेलो की लोकप्रियता देश में इतनी व्यापक है कि पुराने जमाने में जो कहावत कही जाती थी वह अब बदल गई है। अब लोग कहते है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब खिलाडी युवाओ को शासकीय सेवाएं शीघ्र लग जाती है इससे उनका पढाई कार्य में मन लगता है और वे ध्यान केन्द्रित कर पाते है। बच्चे और युवा खेलेंगे तो शहर राज्य और देश स्वस्थ होगा और भविष्य उज्जवल होगा। अच्छा खेलने वाले श्रेष्ठ खिलाडियो का सम्मान किया जायेगा।



.jpg)








.jpg)











.jpg)


