- Home
- छत्तीसगढ़
- 0 सभी नागरिकों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील 0रायपुर. राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को राज्योत्सव दिनांक 1 से 5 नवंबर 2025, छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025 एवं 1 नवंबर 2025 को देव जागरण पर्व देवउठनी एकादशी के अवसरों पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए परमपिता परमेश्वर से समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जाशक्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है।दिनांक 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भव्य एवं गरिमापूर्ण राज्योत्सव का आयोजन राज्य के निवासियों के लिए रखा गया है। जिसका शुभारंभ 1 नवंबर को भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की गरिमामयी उपस्थिति में होने जा रहा है, इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी नगरवासियों को महापौर, सभापति, संस्कृति विभाग अध्यक्ष, सभी एमआईसी सदस्यों, समस्त वार्ड पार्षदों ने अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैँ। वर्ष 2025 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष है। दिनांक 1 नवंबर 2025 को देव जागरण के प्रतीक पर्व देवउठनी एकादशी का पावन अवसर है। इस दिन देश भर में नागरिक अपने घरो में तुलसी और शालीग्राम का विवाह गन्ने के मंडप सजाकर करते है और देवजागरण पर्व मनाया जाता है। इसके बाद वैदिक मान्यताओ के अनुसार अधिकांश स्थानो पर मांगलिक कार्यक्रमो का प्रारंभ किया जाता है। इस कारण यह सकारात्मक उर्जा जीवन में प्राप्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर माना जाता है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है।
-
-उप मुख्यमंत्री अरुण साव की घोषणा पर तुरंत अमल
-नगरीय प्रशासन विभाग ने कुछ ही घंटों में जारी किया राशि स्वीकृति का प्राविधिक आदेश-श्री साव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में की थी घोषणारायपुर,। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए विभाग ने राज्य के पांचों संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित करने और सौंदर्यीकरण के लिए 50-50 लाख रुपए की प्राविधिक मंजूरी दे दी है। श्री साव ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में पांचों संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा के कुछ ही घंटो के भीतर नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए राशि स्वीकृत करने का प्राविधिक आदेश जारी कर दिया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन विभाग ने पांचों संभागीय मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का लगाने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसके लिए आज संभागीय मुख्यालय वाले पांचों नगर निगमों के लिए अधोसंरचना मद से कुल ढाई करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ संघर्ष कर भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दी। आजादी के बाद उन्होंने खंड-खंड में बंटे देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को अखंड बनाया और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की संरचना सुनिश्चित की। सरदार पटेल की स्मृति को अक्षुण्य रखने पांचों संभागीय मुख्यालयों में उनकी मूर्ति स्थापित की जा रही है। - -राष्ट्रीय एकता दिवस परेड समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा हुए शामिलरायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 4 थीं वाहिनी में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री शर्मा ने सभी को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई एवं मार्च पास्ट का अवलोकन करने के साथ परेड की सलामी ली।सरदार वल्लभ भाई पटेल का राजनैतिक एकीकरण में साहसिक भूमिका रहीउपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत को मूर्त रूप दिया, उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति, कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ। बिखरे भारत में राजनैतिक एकीकरण में साहसिक भूमिका निभाने के लिये पटेल को लौह पुरूष कहा जाता है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में, यहां के लोगों के बीच एकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जब देश कई रियासतों में विभाजित था, तब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उसे एकजुट किया। राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए इनके संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है।सैंकड़ों जवानों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए दिया बलिदानआजादी के वर्षों बाद भी देश के कुछ भागों में हमारे सुरक्षाबलों के जवान आतंकवाद एवं नक्सलवाद का सामना करते हुए देश की एकता-अखण्डता एवं प्रदेश तथा देशवासियों की सुरक्षा हेतु अदम्य साहस, वीरता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य भी लगभग चार दशकों से नक्सलवाद के दंश को झेलता आ रहा है। छत्तीसगढ़ में कार्यरत छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के सैंकड़ों जवानों ने इस लाल आतंक को समाप्त करने अपने प्राणों की परवाह किये बिना लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। राष्ट्रहित में उनका यह बलिदान सदैव देश और राज्य के स्मृति में अमर रहेगा।पुलिस जवानों का बढ़ाआत्म विश्वासवर्तमान में हम नक्सल मुक्त भारत, नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के राह में चल पड़े हैं विगत दो वर्षों में जवानों ने जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है, उसकी चर्चा और परिणाम हम सब देख पा रहे है, अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर पूर्ण रूप से लाल आतंक से मुक्त होगा एवं बस्तर के कोने-कोने में लोकतंत्र और संविधान लागू होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है, वह हमारे वीर जवानों के पराक्रम एवं गौरव का परिणाम है, जिससे राज्य का मान एवं पुलिस जवानों का आत्म विश्वास बढ़ा है।उपमुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलिउपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर नक्सली घटनाओं में शहीद हुए लोगों की याद में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां अब तक हुए नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के छायाचित्रों को देखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रदर्शनी में पुलिस की नक्सल ऑपरेशन्स में कार्यप्रणाली एवं कल्याणकारी कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है।भारतीय शस्त्रों के प्रति उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिखाया उत्साहउपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 4 थीं वाहिनी द्वारा लगाए गए राज्य स्तरीय शस्त्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिसमें एलएमजी, यूबीएलजी, असाल्ट रायफल, एसएलआर, जेवीपीसी, एके 47, टियर गन, एक्शन गन आदि का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान उन्होंने भारत में निर्मित हथियारों पर उत्साह प्रदर्शित किया और अधिकारियों से चर्चा में कहा कि भारत में निर्मित ये अत्याधुनिक हथियार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम हैं ये आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारे बढ़ते कदम हैं।इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा एवं श्री अमित कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग, श्री ध्रुव गुप्ता, श्री बीएस ध्रुव, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अरविंद कुजूर, श्री सदानंद कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे।
- 0- राज्य स्थापना दिवस ’रजत जयंती’ के अवसर पर कार्यक्रम0- 3000 से अधिक नवीन पीएम आवास स्वीकृत, आवास लाभार्थी है उत्साहितबालोद. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 3.51 लाख लाभार्थियो का गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के 961, डौण्डी विकासखण्ड के 1171, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 2038, गुण्डरदेही विकासखण्ड के 2370 एवं गुरूर विकासखण्ड के 1276 सहित जिले के 7500 से अधिक पूर्ण आवास शामिल है, जिनके आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, साथ ही जिले के 3000 से अधिक लाभार्थियों का नवीन पीएम आवास स्वीकृत कर संबंधितों के खातो में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किश्त की राशि 40,000 रूपये प्रति आवास का अंतरण किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के नव-निर्मित पीएम आवासों में पारंपरिक रिति-रिवाजो के साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस दौरान हितग्राहियों को आभार पत्र, खुशियों की चॉबी और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् जिले में वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक कुल 53 हजार 785 आवासों को स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसके विरूद्ध कुल 43 हजार 199 आवास शत प्रतिशत पूर्ण है। इसके साथ ही बालोद जिला आवास पूर्णता में राज्य में तीसरे स्थान पर है। साथ ही विगत 04 माह में द्वितीय किश्त प्राप्त प्लींथ स्तर के कुल 7500 से अधिक आवासों को पूर्ण कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है तथा राज्य द्वारा प्रदाय लक्ष्य को हासिल करने में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने जिले के नव निर्मित पीएम आवासों में पारंपरिक रिति-रिवाजो के साथ गृह प्रवेश कराने, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए जनप्रतिनिधिगण की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सामाजिक संगठनों, स्व-सहायता समूह की दीदियों एवं युवाओ को आयोजन में स्वैच्छिक रूप से जोड़कर सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही जिले के नवनिर्मित पीएम आवास में जनसहयोग के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लाभार्थिंयो को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- -आदिवासी वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालयरायपुर /छत्तीसगढ़ की धरती पर 1 नवम्बर को इतिहास रचा जाएगा, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यह भव्य संग्रहालय उन आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा की।आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा जहां देशभर के आदिवासियों के प्रेरणापुंज हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में सोनाखान के ज़मींदार वीर नारायण सिंह ने फिरंगियों के विरुद्ध बिगुल फूंका था। उन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद माना जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शहीद वीर नारायण सिंह और अंग्रेज़ों के विरुद्ध संघर्ष करने वाले आदिवासी नायकों की स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से नवा रायपुर में इस अद्वितीय संग्रहालय की स्थापना का निर्णय लिया।50 करोड़ की लागत से बना अनूठा डिजिटल संग्रहालयनवा रायपुर के सेक्टर-24 में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय देश का पहला डिजिटल संग्रहालय है। इसकी डिज़ाइन, अवधारणा और तकनीकी संरचना आधुनिकतम मानकों पर आधारित है। संग्रहालय में अत्याधुनिक वीएफएक्स टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्शन सिस्टम, डिजिटल स्क्रीन, और मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आगंतुक हर कथा को डिजिटल माध्यम से अनुभव कर सकेंगे।आदिवासी विद्रोहों की जीवंत कहानी – 14 सेक्टरों में सजा इतिहाससंग्रहालय में छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी आंदोलनों—हल्बा विद्रोह, सरगुजा विद्रोह, भोपालपट्टनम, परलकोट, तारापुर, लिंगागिरी, कोई, मेरिया, मुरिया, रानी चौरिस, भूमकाल, सोनाखान विद्रोह, झंडा सत्याग्रह और जंगल सत्याग्रह—की जीवंत झलक दिखाई जाएगी। इन ऐतिहासिक विद्रोहों को 14 सेक्टरों में विभाजित कर प्रस्तुत किया गया है, ताकि दर्शक हर संघर्ष और उसकी प्रेरक गाथा को समझ सकें।संग्रहालय परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह का भव्य स्मारक भी बनाया गया है। यह स्मारक न केवल श्रद्धांजलि का स्थल होगा, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। प्रवेश द्वार पर सरगुजा के कलाकारों द्वारा तैयार की गई सुंदर नक्काशीदार पैनलें लगाई गई हैं। वहीं परिसर में 1400 वर्ष पुराने साल, महुआ और साजा वृक्ष की प्रतिकृतियाँ स्थापित की गई हैं, जिनकी पत्तियों पर 14 विद्रोहों की डिजिटल कहानियाँ उकेरी गई हैं।सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक परिसरसंग्रहालय में सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएँ, ट्राइबल आर्ट से सजा फर्श, और भगवान बिरसा मुंडा, शहीद गैंदसिंह की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं। ये सभी तत्व संग्रहालय को एक जीवंत सांस्कृतिक और भावनात्मक अनुभव का केंद्र बनाते हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। उन्होंने आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान पीएम जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना प्रारंभ की। इन पहलों के अंतर्गत आदिवासी इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष के एक ऐसे क्षण के रूप में दर्ज होगा जो इतिहास, परंपरा और आधुनिकता को एक सूत्र में पिरो देगा। file photo
- 0- प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारीबालोद. लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में वर्ष 2025-26 अंतर्गत 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के आदेशानुसार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल को आयोजन स्थल में बालक एवं बालिका आवास स्थल में सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह वन मण्डलाधिकारी को लोक शिक्षण संचालनालय से आने वाले अधिकारीयों के लिए फारेस्ट रेस्ट हाउस में कमरा उपलब्ध कराने, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को छात्रावास में आवास व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खेल मैदानों में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं बालक-बालिका आवासों का अवलोकन कर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को खेल मैदानों एवं बालक-बालिका आवास मंे सफाई, शुद्ध पेयजल, पानी टैंकर एवं खेल मैदान में चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी को भोजन हेतु ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को खेल मैदानों में एवं उद्घाटन समापन, स्थल पर समतलीकरण सुनिश्चित कराने एवं लोक शिक्षण संचालनालय से आने वाले अधिकारियों के लिए कमरा आरक्षित कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को उद्घाटन एवं समापन स्थल में सजावट झंडा फहराने की व्यवस्था एवं आवश्यकता अनुसार पानी टंकी आवास स्थलों में व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य वितरण विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता को बालक-बालिका आवास स्थल एवं खेल मैदान में आवश्यकता अनुसार विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने, जिला खेल अधिकारी को उद्घाटन एवं समापन, सांस्कृति कार्यक्रम, क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष, फुटबाल बालक-बालिका 14 वर्ष एवं नेटबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित की जाएगी।
- 0- नगर निगम पर्यावरण विभाग अध्यक्ष भोलाराम साहू ने रानी लक्ष्मी बाई वार्ड एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड में पार्षदो सहित नीम, पीपल आदि प्रजाति के पौधे रोपित कर सुरक्षित पर्यावरण स्वच्छ हरित क्षेत्र देने लिया सामूहिक संकल्परायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग द्वारा विभाग के अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू सहित नगर निगम जोन 9 अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड कमांक 10 के जोन 9 के नवीन जोन कार्यालय भवन मोवा गारमेंट फैक्टरी के पास और जोन कमांक 6 अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत गोकूल नगर गौठान के पास समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, वार्ड 60 के पार्षद श्री रमेश सपहा, कार्यपालन अभियंता उद्यानिकी श्री गजाराम कंवर, जोन 9 कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, उद्यानिकी एवं पर्यावरण विभाग के कर्मचारियों, रहवासियों सहित मिलकर नीम, पीपल आदि प्रजाति के पौधे रोपित कर सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित पर्यावरण और स्वच्छ हरित क्षेत्र का सकारात्मक संदेश दिया। पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदो ने अधिकारियों और रहवासियों सहित सुरक्षित पर्यावरण शहर में कायम करने अभियान में सकिय सहभागिता दर्ज करने का सामूहिक संकल्प लिया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने सक्ती जिले के ग्राम नंदेली में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले रामनामी मेला एवं संत समागम में मुख्यमंत्री श्री साय को आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने आमंत्रण के लिए महासभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर अखिल भारतीय रामनामी महासभा की अध्यक्ष श्रीमती सेत बाई रामनामी, महासचिव श्री गुला राम रामनामी सहित रामनामी संप्रदाय से जुड़े अनेक सदस्य उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 04 खुर्सीपार अंतर्गत पंडित दीनदयाल स्टेडियम, निर्माणाधीन एस.एल.आर.एम. सेंटर, सामुदायिक भवन, सुलभ शौचालय, सहित निगम स्वामिस्व के भूखण्डों का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने खुर्सीपार स्थित पंडित दीनदयाल स्टेडियम का निरीक्षण किये। स्टेडियम परिसर खेल ग्राउण्ड का निरीक्षण कर आवश्यक संधारण हेतु चर्चा किये। शौचालय का आवश्यक संधारण कराने निर्देशित किया गया है, जिससे दुकानों के संचालन में किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो । स्टेडियम परिसर के सभी दुकानों हेतु पूर्व में रुचि की अभिव्यक्ति जारी की गई थी । महापौर परिषद से पारित संकल्प अनुसार दुकानों का पुनः रुचि की अभिव्यक्ति जारी की जाएगी । आयुक्त ने निर्माणाधीन एस.एल.आर.एम. सेंटर का अवलोकन करते हुए कार्य शीध्र पूर्ण करने निर्देशित किये हैं। समीपस्थ सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर पानी एवं सफाई व्यवस्था बनाये रखने केयरटेकर को निर्देशित किया गया है। शिव मंदिर के समीप नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका अवलोकन आयुक्त द्वारा किया गया। शासकीय उपयोग हेतु निगम स्वामित्व के भूखण्ड का निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय कुमार वर्मा, सहायक अभियंता प्रिया करसे, उपअभियंता चंद्रकांत साहू, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, बिजेन्द्र सिंह परिहार, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक अतूल यादव एवं सुपरवाईजर वेकंट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक प्रयोजन हेतु रिक्त भूखण्डों का अंतरण 30 वर्षीय लीज पर दिया जा रहा है, न्यूनतम दर का निर्धारण निगम द्वारा निर्धारित ऑफसेट मूल्य अनुसार है। दिनांक 13.10.2025 को लीज हेतु आनलाईन निविदा जारी किया गया है। निविदा में भाग लेने के लिए निविदाकार को आनलाईन वेबसाइट में पहले पंजीयन करना होगा तथा स्वयं का डिजिटल सिग्नेचर टोकन तैयार करना होगा। डिजिटल सिग्नेचर टोकन बनवाने पश्चात पोर्टल में पंजीयन से प्राप्त आई.डी. व पासवर्ड एवं डिजिटल सिग्नेचर टोकन पिन के माध्यम से निविदा प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। निविदा 30 वर्षीय स्थायी लीज पर प्राप्त अधिकतम प्रब्याजि के लिए आमंत्रित की जा रही है। तथा निविदाकार को निगम द्वारा निर्धारित ऑफसेट मूल्य का 10% राशि धरोहर राशि के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। प्राप्त अधिकतम प्रब्याजि राशि पर आवासीय प्रयोजन हेतु 0.30 प्रतिशत एवं व्यावसायिक प्रयोजन हेतु 0.60 प्रतिशत वार्षिक भू-भाटक देय होगा।रिक्त भूखण्डों का आकार, आफसेट मूल्य, धरोहर राशि एवं सामान्य शर्ते वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in, www.bhilainagarnigam.com, www.uad.cg.gov.in पर देखी व डाउनलोड की जा सकती है। रिक्त भूखण्डों में मोतीलाल नेहरू नगर आवासीय योजना के 10 भूखण्ड, दक्षिण गंगोत्री व्यावसायिक योजना के 10 भूखण्ड, मदर टेरेसा नगर आवासीय योजना के 07 भूखण्ड, शिवाजी नगर आवासीय योजना के 13 भूखण्ड, प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम व्यावसायिक योजना के 04 भूखण्ड एवं जवाहर नगर आवासीय योजना के तहत 06 भूखण्डों को शामिल किया गया है। इस तरह सभी स्थलों को मिलाकर 36 आवासीय एवं 14 व्यावसायिक कुल 50 भूखण्डों को लीज पर दिये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।
- - पॉवर कंपनी में सात सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गईरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में सात कर्मियों को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई। डंगनिया मुख्यालय स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित विदाई समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने उन्हें दीर्घ सेवा के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि विद्युत कर्मियों के अतुलनीय योगदान से ही प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है। उनकी लगन और निष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा। उनके पद पर कोई अन्य आ जाएगा,परन्तु उनके अनुभव और जिम्मेदारी की भावना को पाना संभव नहीं है। प्रबंध निदेशक ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की लंबी सेवा को रेखांकित करते हुए उनकी सेवाअवधि के कार्यों की सराहना की।डंगनिया मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में सहायक अभियंता श्री अनिय मैथ्यू खेदामारा भिलाई, अनुभाग अधिकारी श्री श्रीरंग अर्काटकर राजनांदगांव, वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री पुष्पकांत लाल बिलासपुर व श्री जयनारायण देवांगन खेदामारा भिलाई, सिविल सहायक श्रेणी-दो श्री लखाराम उके रायपुर, वाहन चालक श्री उत्तम कुमार पाल एवं सफाईकर्मी श्री दिलीप कुमार भिलाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक श्री केएस मनोठिया, श्री एमएस चौहान, श्री संजय पटेल एवं मुख्य अभियंता श्री एएम परियल, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री केबी पात्रे, अब्राहम वर्गीस, सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी उपस्थित थे। संचालन प्रबंधक(जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक (पी एंड एस) श्री पंकज चौधरी ने किया।
- दुर्ग, / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु दिनांक 11.01.2025 के माध्यम से 38 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी से मिली जानकारी अनुसार उक्त विज्ञापित पदों में से 22 पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित/कौशल परीक्षा के लिए संवर्गवार मेरिट अभ्यर्थियों की सूची तथा परीक्षा समय सारिणी तिथि की सूचना को दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड की गई है। विस्तृत जानकारी दुर्ग जिले की वेबसाईट durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
-
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम 2011 की धारा 7 (1) के अंतर्गत श्री वीरेंद्र सिंह अपर कलेक्टर जिला दुर्ग को भाड़ा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम के तहत सभी कार्यों का निर्वहन करेंगे।
भाड़ा नियंत्रक, जिसे किराया नियंत्रक भी कहा जाता है, किराएदारों और मकान मालिकों के बीच के विवादों का निपटारा करता है और किराया नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों को लागू करता है।भाड़ा नियंत्रक एक अर्ध-न्यायिक निकाय के रूप में कार्य करता है जिसका उद्देश्य किराएदारों और मकान मालिकों के अधिकारों और दायित्वों के बीच संतुलन बनाए रखना होता है।यह मकान मालिकों और किरायेदारों के बीच किराए, बेदखली मरम्मत और अन्य संबंधित मामलों पर होने वाले विवादों का न्याय या निर्णय करता है।उचित किराए का निर्धारण के लिए यह अधिनियम के तहत उचित और मानक भाड़ा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे किरायेदारों को बाजार भाड़े से बहुत ऊँचा किराया देने से रोका जा सके।अधिनियम का प्रवर्तन यह सुनिश्चित करता है कि किराया नियंत्रण अधिनियम के सभी प्रावधानों का सही ढंग से पालन हो। विवादों के संबंध में व्यक्तियों को समन करना, उनकी उपस्थिति , शपथ दिलाकर परीक्षण करना और दस्तावेजों की खोज तथा प्रस्तुति की अपेक्षा करना भी भाड़ा नियंत्रक के अधिकार क्षेत्र में आता है।किसी को भी इस तरह की कोई समस्या है तो शिकायत कर सकते हैं।किसी भी त्रुटि या नियम उल्लंघन के मामले में न्यायिक निर्णय लागू करने का अधिकार होता है। - भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पावर हाउस चौंक के किनारे सर्विस रोड पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार बेदखली कार्यवाही की गई।निगम आयुक्त ने फल ठेला, अस्थायी दुकान संचालित करने एवं आवागमन बाधित करने वालो के खिलाफ बेदखली कार्यवाही करने हेतु सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किये हैं। साथ ही यातायात एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही करने कहा गया है। निर्देश के परिपालन में यातायात प्रभारी पी. डी. चंद्रा, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, बेदखली प्रभारी विनय शर्मा, सहायक प्रभारी हरिओम गुप्ता एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 46 अवैध फल ठेले एवं अस्थायी दुकानों पर बेदखली कार्यवाही की गई। सड़क बाधा शुक्ल के रूप में कुल 5500 रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही बांस, बल्ली एवं सामग्रीयों की जप्ती की गई है। यह कार्यवाही समझाइस के लिए है, आगामी समय में बेदखली के साथ बड़ी चालानी कार्यवाही की जावेगी।नगर निगम भिलाई की ओर से अपील है कि आवागमन एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान देते हुए रोड किनारे दुकानों का संचालन न करें, अन्यथा दुर्घटना की संपूर्ण जवाबदेही अवैध दुकान संचालको की होगी। कार्यवाही के दौरान पुलिस विभाग के दल एवं निगम के तोड़फोड़ दस्ता टीम से गणित बद्येल, कन्हैया यादव, गौकरण कुर्रे, खेमलाल आदि उपस्थित रहे।
- भिलाई नगर। नगर पालिक निगम मिलाई हाऊसिंग बोर्ड कुरूद में नाली के उपर किये अवैध बाउंड्री वॉल तथा शांति नगर सड़क 2 में न्यायालय के आदेश पर जर्जर भवन को ढहाया गया।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर निगम के जोन 2 वैशालीनगर नगर के राजस्व अमले ने कलेक्टर जनदर्शन में दर्ज शिकायत के आधार पर मकान नं सी एच 878 एवं 879 के मालिक रवि टेककर तथा मकान नं सी एच 876 एवं 877 के मालिक द्वारा अपने आबंटित भूखण्ड के अतिरिक्त नाली पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था जो जांच उपरान्त जामुल पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।वहीं शांतिनगर सड़क 2 में राजपाल सिंह तथा सुमन वानखेड़े के बीच भुखण्ड में किये गये भवन निर्माण को लेकर मान. न्यायालय के आदेश पर बेदखली की कार्रवाई किया गया।कार्रवाई के दौरान भवन अनुज्ञा के उप अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, जोन 2 सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, तोड़फोड़ के नोडल अधिकारी विनय शर्मा, सहायक नोडल हरिओम गुप्ता, वार्ड प्रभारी हरि ताम्रकार, प्रतीक तिवारी, मदनमोहन तिवारी, कार्तिक राम, समीर अहमद, मंगल जांगड़े, खेमू सहित जामुल पुलिस बल उपस्थित रहा ।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई निगम में 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 3 कर्मचारियों को ससम्मान विदाई दी गई। निगम प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए। इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने भिलाई निगम में सेवाकाल के दौरान कार्य एवं अनुभव को साझा करते हुए सभी को सामंजस्य बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किए।निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने गुप्तानंद तिवारी पम्प सहायक, विक्रम सिंह मजदूर एवं उर्मिल दास चंदेल सफाई कामगार को निगम प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बिदाई कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नेशनल हाईवे नेहरू नगर चौंक से पावर हाउस चौक तक रोड बाधित करने वाले पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर बेदखली प्रभारी विनय शर्मा अपने दल के साथ पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं। पकड़े गये पशुओं को कोसानाला गौठान में रखा जा रहा है। जहां उनके खाने के लिए हरा चारा, पानी की व्यवस्था किया गया है। खटाल संचालको द्वारा पशुओं को खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण पशु भटकते हुए सड़को के बीच में आकर बैठ जाते है। नेशनल हाईवे होने के कारण भारी एवं दुपहिया वाहनों का आना-जाना अधिक रहता है। पशुओं के सड़को पर बैठने के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और दुपहिया वाहन चालको को गिरने का डर बना रहता है। जिसे देखते हुए उड़नदस्ता दल सुबह से पशुओं को पकड़कर काउकेचर के माध्यम से गौठान में छोड़ने का कार्य किए हैं।नगर निगम भिलाई का सभी खटाल संचालको से अपील है, कि अपने पशुओं को खुला न छोड़े। पशुओं के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसकी जवाबदेही खटाल संचालको की होगी और निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
- 0- 2 से 4 नवम्बर तक होगा भव्य आयोजन0- दिखेगी 25 वर्षा के विकास की झलक, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेगी छटाबिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन पुलिस परेड मैदान में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। राज्योत्सव के पहले दिन केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक सर्वश्री श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, श्री दिलीप लहरिया, श्री अटल श्रीवास्तव, क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, नगर निगम के सभापति श्री विनोेद सोनी शामिल होंगे।जिला स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन इस बार तीन दिवस का होगा। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 सालों की विकास यात्रा को दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारियां भी सौंपी है। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की सुविधा एवं समन्वय के लिए कलेक्टर ने लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किये है।कार्यक्रम के पहले दिन 2 नवम्बर को शाम 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 6.30 बजे से 7.30 बजे तक लोक मंच हिलेन्द्र ठाकुर की प्रस्तुति, रात 7.30 बजे से 8 बजे तक आंचल पाण्डेय का कत्थक नृत्य, 8 से 9 बजे तक जीजीयू का उमंग बैण्ड की प्रस्तुति, 9 बजे से 9.45 बजे तक बालमुकुंद पटेल का भरथरी गायन एवं रेखा देवार का छत्तीसगढ़ी गायन तथा रात्रि 9.45 बजे से 11 बजे तक इण्डियन रोलर बैण्ड की प्रस्तुति के साथ ही पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा। दूसरे दिन 3 नवम्बर को शाम 5 से 6.30 बजे तक स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, 6.30 बजे से 7 बजे तक दिनेश गुप्ता का पण्डवानी गायन, शाम 7 से 7.30 बजे तक अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य, रात 7.30 से 8.30 बजे तक तनिष्क वर्मा का गायन, साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक बासन्ती वैष्णव का कत्थक नृत्य और रात्रि 9.30 बजे से 11 बजे तक ऐश्वर्या पण्डित बॉलीबुड का गायन होगा। तीसरे और अंतिम दिन 4 नवम्बर को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के बाद साढ़े 6 से 7.15 बजे तक गीतिका चक्रधर का कत्थक नृत्य, शाम सवा 7 से 8 बजे तक विधि सेनगुप्ता का ओडिसी नृत्य, रात्रि 8 से साढ़े 8 बजे तक पंचूराम का बांस गीत, रात्रि साढ़े 8 से 9.30 बजे तक प्रभंजय चतुर्वेदी का गजल एवं भजन गायन तथा रात्रि साढ़े 9 बजे से अनुज शर्मा गु्रप का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
- रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 में सेवानिवृत्त होने पर सहायक ग्रेड -3 कर्मचारी श्री कृष्ण कुमार बरमाल की सेवाओं को शाल, स्मृतिचिन्ह, बुके प्रदत्त कर नगर निगम जोन 3 कार्यालय में नगर निगम कर्मचारियों ने सम्मानित किया और सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड -3 कर्मचारी श्री कृष्ण कुमार बरमाल को दीर्धायु, स्वस्थ, सुखी जीवन हेतु हार्दिक मंगलकामनायें कीं.
- 0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथबालोद. देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जन्मदिवस पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय संस्थानों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 10.30 बजे अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लिया। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष सहित जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, उप संचालक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी राम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने राष्ट्र के एकीकरण एवं राष्ट्र के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के बहुमूल्य योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्हें सादर नमन किया। इस दौरान बालोद जिले के सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुखों के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेएल उइके तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कार्यपालन अभियंता श्रीमती पूर्णिमा चंद्रा ने अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल छारी ने तथा जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डीलोहारा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।
- 0- गरीब आदिवासी को पक्का आवास मिलने से अनेक समस्याओं से मिला निजातबालोद. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोंगरी निवासी श्री भारत लाल गोंड का आवास निर्माण होने से उनका घर बनाने का सपना साकार हुआ है। श्री भारत लाल गोंड का संबंध आदिवासी समुदाय के एक गरीब मजदूर परिवार से है, पहले वह अपने बूढ़ी अस्वस्थ्य मां के साथ अत्यधिक जर्जर मकान में गुजर बसर करने में मजबूर था। जहाँ बरसात के दिनों में खपरैल युक्त कच्ची छत से पानी टपकता था और दीवारें गिरने की स्थिति में थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पक्का घर बनाने में सक्षम नहीं थे। तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनके पक्के आशियाने का सपना साकार हुआ। इस महति योजना के तहत उन्हें कुल 1.20 लाख रूपये किश्तों में राशि प्राप्त हुई तथा मनरेगा के तहत मजदूरी की अतिरिक्त सहायता राशि मिली। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपना पक्का एवं सुदर घर बनाया। जिसमें अब उनका परिवार सुरक्षा, स्वच्छता एवं सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हंै। यह नया घर न केवल आश्रय का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सफलता और सरकार की प्रतिबद्धता का भी उदाहरण है। जिससे ग्रामीण परिवारों के जीवन में नई रोशनी आई है। श्री भारत लाल ठाकुर कहते हैं कि इस महति योजना के बिना उनके पक्के आवास का सपना, महज एक सपना ही था यह योजना उनके जैसे गरीबों के लिये वरदान साबित हुआ है।इस तरह से केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब आदिवासी श्री भारत लाल को पक्का आवास सौगात मिलने से बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने तथा घर में कीड़े-मकोड़े के प्रवेश जैसे अनेक समस्याओं से मुक्ति मिली है। श्री भारत लाल को जब यह पता चला कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रतीकात्मक रूप से कुल 3.51 लाख आवासों के गृह प्रवेश में उनका भी आवास शामिल है तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा और वे अपने सुंदर आवास को और अधिक साज-सज्जा करने की तैयारी में जुट गए। श्री भारत लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- 0- पक्के आवास निर्माण का सपने साकार होने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति जताया विनम्र आभारबालोद. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने ऐसे परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण जगाई है, जिनके स्वयं का सपना महज एक सपना ही रह गया था। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना ने बालोद जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों के सपनांे को पंख देकर सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराया है। यह कहानी बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा निवासी श्री दिव्यांग फल सिंह का है। जिन्हंे अपनी बीमारी के चलते अपने दोनों पैर गवाने पड़े। जीर्ण-शीर्ण कच्चा मकान, 03 छोटे बच्चों के साथ परिवार का गुजर बसर बमुश्किल से हो पाता था। जिसमें पक्का सपना महज एक सपना था। ऐसे समय में शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवास स्वीकृत हुआ। जहाँ शासन-प्रशासन के सहयोग से उनके सपनों का आशियाना, पक्के मकान का सपना संभव हो पाया।दिव्यांग फल सिंह बताते हैं कि इस योजना के अतिरिक्त उन्हें राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदना आदि सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग होने के कारण उन्हें रोजगार मिलना बहुत मुश्किल था किन्तु पक्का मकान बनने के बाद ग्राम पंचायत एवं सीएलएफ समूह के लोन के माध्यम से परिवार की आजीविका के लिए स्वयं का राशन दुकान चला रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना से वे ’आवास से आजीविका’ की ओर अग्रसर हुए हैं। इस महत्वपूर्ण योजना के फलस्वरूप दिव्यांग श्री फल सिंह का अपने एवं अपने परिवार के लिए पक्के आवास निर्माण का सपना साकार होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
- 0- 35 हजार से ज्यादा आवास का निर्माण पूर्णबिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वाधिक एवं सर्वप्रथम 35 हजार से ज्यादा आवास बनाने में बिलासपुर जिले को प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 59 हजार 333 आवास स्वीकृत हुए है, जिसमें से 35 हजार 4 (59 प्रतिशत) आवास पूर्ण हो चुके है एवं 24 हजार 329 आवास प्रगतिरत है। राज्य में 35 हजार से ज्यादा गरीबों का आशियाना बनाने में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान में है। जिला प्रशासन बिलासपुर की यह उपलब्धि केवल संख्याओं की नहीं बल्कि 35 हजार परिवारों के सपनों को साकार करने की कहानी है। वर्तमान में जनपद पंचायत बिल्हा में 9 हजार 484, जनपद पंचायत कोटा में 7 हजार 711, जनपद पंचायत मस्तूरी में 10 हजार 901 एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 6 हजार 908 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 तक जिले में 59 हजार 123 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें से 56 हजार 25 आवास पूर्ण हो चुके है। जो कि लक्ष्य का लगभग 95 प्रतिशत है।जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि आवास निर्माण की प्रक्रिया में संपूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्ध कार्यवाही की जा रही है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक पखवाड़ा आवास पूर्णता का लक्ष्य आबंटित कर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर योजना अंतर्गत प्रशासनिक एवं तकनीकी टीम के संयुक्त प्रयास एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना से आवास निर्माण को गति मिल रही है। नियमित रूप से निगरानी एवं फिल्ड विजिट कर हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा परस्पर समन्वय एवं आवश्यक सहयोग व सहभागिता से ही बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है। सामग्री एवं राजमिस्त्रियों की उपलब्धता ग्राम पंचायत स्तर पर आवास निर्माण के पूर्ति हेतु रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों द्वारा हितग्राहियों को गुणवत्ता युक्त समाग्री उपलब्ध करायी जा रही है। बहुत से हितग्राहियों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने आवास में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया गया है।पुनीत यादव का सपना हुआ साकार: अब घर की छत मजबूत है और हर कोने में मुस्कान बसती है - ग्राम घोघाडीह के निवासी श्री पुनीत यादव के जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने नई रोशनी भर दी है। कभी मिट्टी की दीवारों और टपकती छत के नीचे जीवन बिताने वाले श्री यादव का सपना अब पक्के और सुरक्षित घर में बदल चुका है। पहले हर बारिश के मौसम में उन्हें चिंता सताती थी कि कहीं घर की दीवारें गिर न जाएँ, लेकिन अब सरकार की सहायता से बने पक्के घर में वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ रह रहे हैं। श्री पुनीत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें न केवल एक घर मिला, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया अनुभव भी प्राप्त हुआ है। अब उनके घर की दीवारें ईंटों की हैं, छत मजबूत है और हर कोने में खुशियों की रौनक बसी है। जहाँ पहले अंधेरा छाया रहता था, वहाँ अब सोलर लाइट की रौशनी चमक रही है। श्री यादव गर्व से कहते हैं कि पहले हम दूसरों के घर देखते थे, अब लोग हमारा घर देखकर प्रेरित होते हैं। वे कहते हैं कि पहले हम बारिश में घर संभालते थे अब अपने सपनों को सजाते है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है, और पुनीत यादव का घर इस योजना की सफलता का जीवंत उदाहरण बन गया है।
- 0- रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में पूर्वान्ह 06-08 बजे तकदुर्ग. भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2025-26 हेतु ऑनलाईन लिखित परीक्षा (सी.ई.ई.) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 01 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 06 से 08 बजे तक होगा। जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर की भर्ती 2025-26 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे निर्धारित तिथि और समय पर रविशंकर स्टेडियम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले सकते है।
- दुर्ग. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में जिला समन्वयक (डीपीएम) आरजीएसए के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 अगस्त 2025 को अपरान्ह 5.00 बजे तक मुख्यकार्यपालन अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत दुर्ग के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि में प्राप्त आवेदनों का प्रारंभिक जांच उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन दावा आपत्ति हेतु किया गया है जिसका अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल एवं https://durg.cg.gov.in. पद पर किया जा सकता है। प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्ति में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जायेगा। केवल त्रुटि सुधार ही मान्य होगा। प्राप्त आवेदनों की पात्र/अपात्र की सूची का प्रकाशन करते हुए 10 नवंबर 2025 को अपरान्ह 5 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित की जा रही है। दावा-आपत्ति केवल कार्यालय में उपस्थित होकर ही प्रस्तुत की जा सकती है, किसी अन्य माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।


.jpg)
























