- Home
- छत्तीसगढ़
- -समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कीबालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष पूरा होने के अवसर पर 02 से 04 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में भव्य एवं गरिमामय रूप से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने राज्य में 17 नवंबर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित होेने वाली जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग प्रमुखों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों एवं अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर जिले में सफलतापूर्वक राज्योत्सव समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा, विधि विधायी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने सभी विभागों के कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शनी लगाकर अपने-अपने विभागों के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का बेहतर एवं गरिमा के अनुरूप साज-सज्जा कराने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गहन परीक्षण एवं रिहर्सल कराकर बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर को राज्योत्सव समारोह हेतु मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने आमंत्रण कार्ड की छपाई सहित आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने 17 नवंबर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिले में अधिकारियों को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से धान खरीदी के कार्य को संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी कार्य के तहत इस वर्ष कुल 144 सहकारी समितियों के अंतर्गत कुल 160 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 144 सहकारी समितियों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नोडल अधिकारी के रूप में जिला, अनुविभाग, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि सहकारी समितियों में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। इसके अलावा अनुविभाग एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों तथा समिति प्रबंधकों एवं आॅपरेटरों को 29 एवं 30 अक्टूबर को संबंधित विकासखण्डों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्रीमती मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले सहकारी समितियों के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
- बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 02 से 04 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद स्थित स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्योत्सव समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा, विधि विधायी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन मंे आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बिरेतरा निवासी श्रीमती आशाबाई ने विद्युत मीटर लगाने, रानीतराई निवासी श्री बसंतराम ने आवास हेतु भूमि दिलाने, कोबा निवासी श्री संजय ने गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह रमतरा निवासी श्री चन्द्रभान ने इलाज हेतु सहायता राशि दिलाने, श्री भोजसिंह एवं हितेश्वरी ने राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह अन्नुटोला के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम से अतिक्रमण हटाने एवं ग्राम भीमाटोला के सरपंच ने स्कूल भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे।
- दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 02 से 04 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुराना गंज मंडी गंजपारा परिसर में सम्पन्न होगा। जिसमें उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई राष्ट्रीय घूल मुक्त कार्यक्रम, सुपेला घड़ी चौंक से गदा चौंक पर अवैध कब्जा, निर्माणाधीन पानी टंकी, हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ में रोड एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय एवं जोन आयुक्त येशा लहरे द्वारा किया गया।भारत सरकार के राष्ट्रीय पहल राष्ट्रीय घूल मुक्त कार्यक्रम (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) के तहत चैराहो में लेफ्ट फ्री किये जाने का प्रावधान है। जिसके लिए नगर निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत 6 स्थलों का चयन किया गया है। नेहरू नगर चौंक, घड़ी चौंक, पावर हाउस चौंक, छावनी चौंक, सूर्यामाॅल चौंक एवं चंद्रा मोर्या चौंक शामिल है। उक्त कार्य के लिए राशि रूपये 80 लाख का निविदा कर एजेंसी चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वायु प्रदूषण नियंत्रण करते हुए लेफ्ट फ्री रोड का निर्माण करना है । इसके अलावा घूल और ट्रैफिक को कम करने और शहरी स्थानों को स्वच्छ बनाने के लिए सड़कों का डिजाइन और रखरखाव पर काम करना है। लेफ्ट फ्री रोड से ईंधन की बचत होगी और वायु प्रदूषण में कमी आएगी।निगम आयुक्त द्वारा सुपेला लक्ष्मी मार्केट में निर्माणाधीन पानी की टंकी का अवलोकन किया गया। पानी टंकी के बाउण्ड्रीवाल के अंदर गददा दुकान एवं अन्य दुकान संचालित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ बेदखली की कार्यवाही की गई है। आयुक्त ने जोन 02 वैशाली नगर अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ के बैक साइड में रोड एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किये। रोड के किनारे दीपावली के पूर्व घरों में साफ-सफाई का कचरा फेंका गया था, जिसे आयुक्त के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा तत्काल हटवाया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे उपस्थित रहे।
- -बस्तर के होनहार युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का मिल रहा अवसर - श्री अरुण साव-गोविंदपुर खेल मैदान में शेड निर्माण के लिए 25 लाख की घोषणा कीबिलासपुर। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज बस्तर ओलंपिक-2025 के विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में खेल ध्वज फहराया और वहां मौजूद खिलाड़ियों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री साव ने तीरंदाजी, व्हालीबॉल और रिले रेस में सांकेतिक तौर पर हिस्सा लेकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गोविंदपुर के खेल मैदान में शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक श्री आशाराम नेताम, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा और हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को समुचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पिछले वर्ष से बस्तर ओलंपिक का आगाज किया है, जिसकी ख्याति राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है। इसकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत वर्ष एक लाख 65 हजार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया था, जबकि इस वर्ष रिकॉर्ड तीन लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग के खिलाड़ियों की अपनी विशिष्ट पहचान है, क्योंकि वे अनुशासित होकर टीम भावना से अपनी खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में खेल सुविधाओं और विकास के लिए पूर्व में ही लगभग आठ करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है।विधायक श्री आशाराम नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि कांकेर में पखांजूर से लेकर नरहरपुर तक विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का सकारात्मक वातावरण निर्मित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के हुनरमंद खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पिछले साल से बस्तर ओलंपिक शुरू किया है जो आज वृहद रूप ले चुका है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कांकेर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष श्री उत्तम यादव, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनुजा सलाम और जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- भिलाई नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के ‘‘मोर मकान-मोर आस’’ घटक अंतर्गत किरायेदारी के रूप में निवासरत् बेघर परिवारों को दिनांक 03.11.2025 को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जावेगा। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकजनों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देते हुये प्राथमिकता के आधार पर भूतल में निर्मित आवासों का लॉटरी द्वारा आबंटन किया जाना है।वरिष्ठ नागरिकजन एंव दिव्यांगजन से पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जो आवेदकगण वरिष्ठ या दिव्यांगजन नहीं है, उन्हे भी वरियता के आधार पर भूतल के आवासों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जाना है । अतः सभी आवेदकगण दिनांक 03.11.2025 के पूर्व अपना 10 प्रतिशत अंशदान राशि निगम कोष में जमा कराकर भूतल के आवासो का लॉटरी द्वारा आबंटन प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ के आदेशानुसार रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित सामान्य सभा सभागार में रायपुर नगर निगम सचिवालय द्वारा आहुत की गयी है. नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक के प्रारम्भ में सामान्य सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी. तदुपरान्त निर्धारित नियमावली के अनुसार प्रक्रिया के अंतर्गत एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा. इसके पश्चात नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक में पारित संकल्प पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत नगर विकास पर निर्धारित 14 एजेंडों पर एजेंडावार चर्चा एवं विचार- विमर्श किया जायेगा.
- -विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत करायाबिलासपुर / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है । विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने एवं अन्य तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावलियों के गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म (इन्युमरेशन फॉर्म) प्रत्येक मतदाता के घर घर जाकर वितरित किये जाने के संबंध में एवं विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 से संबंधित जारी निर्देशों की जानकारी दी गई एवं आयोग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में बीएलए नियुक्त करने स्मरण कराया गया । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी सहित इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।
- -कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराने राजस्व अधिकारी सहकारी समितियों में कार्यों का कर रहे हैं अवलोकनबालोद। बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए किसानों का पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन कर शेष सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। शिविर में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के ऐसे किसान जो एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत है किंतु एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए है, समिति स्तरीय शिविरो में ऐसे सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे कृषक जो एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत है किंतु उनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है शिविरों में ऐसे सभी कृषकों की जानकारी एग्रीस्टेक पोर्टल में अद्यतन भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले में राजस्व, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। जिससे कि जिले के सभी कृषकों को वास्तविक रकबे के आधार पर वास्तविक धान की खरीदी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही जिले का कोई भी पात्र कृषक धान खरीदी योजना का समुचित लाभ लेने से वंचित न रहे। इसके अंतर्गत जिले के सहकारी समितियों में राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों का कराए जा रहे पंजीयन के कार्य का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु किसान संबंधित सहकारी समितियों के अलावा ग्राहक सेवा केन्द्रों में पहुँचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत ऐसे किसान जिनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है वे सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपना व्यक्तिगत जानकारी अद्यतन करा सकते हैं।
- -किसान 72 घण्टे के भीतर बीमित फसल की दे सकते हैं जानकारीबालोद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले में मौसम खरीफ वर्ष 2025-26 खरीफ फसलों का 1,12,832 किसानों द्वारा 1,29,870 हे. में फसल बीमा कराया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मोंथा तूफान के कारण जिले में चक्रवाती वर्षा एवं तूफान सक्रिय है जिसके अंतर्गत बालोद जिले को रेड अलर्ट में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओला, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा के कारण अधिसूचित फसल काटकर 14 दिन के अंदर सुखाने के लिए करपा या बंडल रखा गया है, और नुकसान होता है तो निर्धारित समय सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरे की जानकारी के साथ किसान सीधे टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर 14447 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। file photo
-
बालोद ।कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज देर शाम जिला मुख्यालय बालोद में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने दल्ली चौक से मधु चौक तक चल रहे कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री नूतन कंवर सहित लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका बालोद के अधिकारी मौजूद थे।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय ने देश के विभिन्न राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में भी चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का एलान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग की यह पहल भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगी और देशभर में चुनाव प्रणाली में आए दोषों को स्वयमेव निवारण होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि इसमें करीब 51 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। यह 28 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 फरवरी को खत्म होगा। 103 दिन की कार्यवाही में मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं का समावेश और सूची में त्रुटियों का निवारण किया जाएगा।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि एसआईआर को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगा है और वे एक बार फिर झूठ फैलाकर इस मुद्दे पर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित करने की नाकाम कोशिशों में जुट गए हैं। जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने से अब कांग्रेस पूरी तरह हताश और निराश हो गई है। भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करते रहने की इनकी कोशिश एक अक्षम्य अपराध है। बौखलाहट में जिस तरह की भाषा ये उपयोग करते हैं, वह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पहले ईवीएम को बदनाम करती रही है, लेकिन कुल 40 बार विभिन्न अदालतों ने ईवीएम को सही ठहराया। दरअसल लोकतंत्र की हत्या, बूथ कैप्चरिंग, आदि कांग्रेस का चरित्र रहा है। कांग्रेस का आचरण दोहरे राजनीतिक मापदंड का परिचायक है। एसआईआर का विरोध कांग्रेस को नहीं करना चाहिए।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ वोट चोरी रोकने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ वह मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए चल रहे एसआईआर का विरोध कर रही है। अब कांग्रेस बताए कि एसआईआर का विरोध करके वोट चोरी को कैसे रोका जा सकता है? एसआईआर का विरोध करके कांग्रेस तो खुद कठघरे में है। श्री पाण्डेय ने कहा कि खुद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट भी मानते हैं कि वोट चोरी की बात कहना अपनी हार का इल्जाम खुद पर लेने से बचना है। हारे हुए लोगों को धरातल पर मेहनत करनी चाहिए। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर निकाय-पंचायत चुनावों में लगातार पाँच बार शर्मनाक पराजय के बाद भी कांग्रेस ने नेताओंने अपनी हार से कोई सबक लेना जरूरी नहीं समझा।
- -बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने दिए आवश्यक मार्गदर्शन-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं कार्यक्रमों को लेकर बनाई गई रूपरेखारायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी रायपुर ज़िले की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा जी एवं जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बैठक ली गई है।भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25वीं सालगिरह पर रायपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण के रजत जयंती महोत्सव को सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लगाव हमेशा छत्तीसगढ़ के लिए रहा है। वे हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों की चिंता करने वाले है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। उनके द्वारा के लिए दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्सुक है। ऐसे समय में जब प्रदेश अपनी रजत जयंती मना रही है तब प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन इसे ऐतिहासिक बनाता है। प्रदेश के हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की प्रतिक्षा कर रहे है। हम सभी कार्यकर्ताओं को इस आयोजन की सफलता का एक माध्यम बनना है। इसी तैयारियों को लेकर आज की बैठक रखी गई।रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रध्देय अटल बिहारी जी को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण करके श्री अटल जी ने हमें एक नई पहचान दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए हर प्रकार की सहायता कर रहे है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, कला एवं ऐतिहासिक परंपरा के लिए दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन एवं उनके स्वागत के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर है। अधिक से अधिक लोग शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करेंगे।जिलाध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 25 साल के छत्तीसगढ़ के सफरनामा का परिक्रमा पथ पर गौरव सम्मान के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हमें प्रधानमंत्री जी के आगमन एवं उनके स्वागत के लिए तैयार रहना है। जगह-जगह उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। हमें उनके प्रवास की अभूतपूर्व सफलता के लिए एक रूपरेखा बनाकर कार्य करना है।बैठक में विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रदेश मंत्री जयंती पटेल, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, रूप नारायण सिंहा, नंद कुमार साहू, लोकेश कावड़िया, सुभाष तिवारी, अमरजीत छाबड़ा, शशांक शर्मा, मोना सेन, मोहन एंटी, अंजय शुक्ला, नलिनीश ठोकने, रामकृष्ण धीवर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अमित मैशेरी, गुंजन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली, तुषार चोपड़ा, रोहित द्विवेदी रायपुर के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रायपुर, / राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में राज्य के मंत्रीगण, सांसद तथा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन ने प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथि के नामों की घोषणा की है।राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार राजनांदगांव जिला मुख्यालय में आयेाजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष और सरगुजा में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे। इसी प्रकार बिलासपुर जिला मुख्यालय में श्री तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री, बस्तर में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव तथा दुर्ग में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।इसी प्रकार गरियाबंद में मंत्री श्री दयालदास बघेल, दंतेवाड़ा में मंत्री श्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, जशपुर में मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा रायगढ़ में मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सूरजपुर में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जांजगीर-चांपा में मंत्री श्री टंकराम राम वर्मा, बालोद में मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, कोरिया में मंत्री श्री राजेश अग्रवाल और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद श्री विजय बघेल, कबीरधाम में सांसदश्री संतोष पाण्डेय, बलरामपुर-रामानुजगंज में सांसदश्री चिंतामणी महाराज, महासमुंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सांसद श्री राधेश्याम राठिया, सक्ति में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, बीजापुर में सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर में सांसद श्री भोजराज नाग तथा खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं मुंगेली जिले में विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक श्री धरमलाल कौशिक, धमतरी में विधायक श्री अजय चन्द्राकर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, कोण्डागांव में विधायक सुश्री लता उसेंडी, नारायणपुर में विधायक श्री विक्रम उसेंडी तथा सुकमा जिले में विधायक श्री किरण देव जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी एवं विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव के साथ गरिमामय ढंग से किया जाएगा ताकि प्रदेश की संस्कृति, विकास और एकता का संदेश पूरे राज्य में प्रसारित हो सके।
- -अक्टूबर 2023 के पूर्व जन्मे बच्चों के आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र की कोई बाध्यता नहींरायपुर / भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023 में संशोधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं। इस प्रकार, छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑनलाइन बनाया जाना अनिवार्य किया गया है।उल्लेखनीय है कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में वर्ष 2023 में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों की जन्म तिथि प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र ही एकमात्र वैध आधार होगा। अर्थात, इस तिथि के पूर्व जन्मे बच्चों के मामलों में अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य रहेंगे। परंतु अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए केवल जन्म प्रमाण पत्र ही तिथि प्रमाण का एकमात्र स्रोत होगा। राज्य में अप्रैल 2023 के बाद से जन्मे प्रत्येक बच्चे के लिए ऑनलाइन जारी जन्म प्रमाण पत्र को ही मान्य किया गया है।इस प्रकार स्पष्ट है कि अक्टूबर 2023 के पूर्व जन्मे बच्चों के जन्म तिथि प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है। उनके लिए अन्य दस्तावेज भी मान्य हैं। लेकिन अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र ही जन्म प्रमाण का एकमात्र आधार होगा।पूर्व में जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र मैन्युअल पद्धति से जारी किया गया था, उनके लिए भी अब पोर्टल में ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने का प्रावधान उपलब्ध है। इससे पुराने प्रमाण पत्र भी डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित किए जा सकेंगे।यह संज्ञान में आया है कि कुछ जिलों में केवल उन्हीं जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिनमें क्यूआर कोड (QR Code) है। यह विषय संज्ञान में आने पर इस विषय में राज्य सरकार द्वारा सहायक प्रबंधक, UIDAI हैदराबाद से अनुरोध किया गया है कि वे राज्य के सभी आधार केंद्रों को उचित दिशा-निर्देश जारी करें।यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में संशोधित पोर्टल के लॉन्च के बाद प्रारंभिक चरण में कुछ तकनीकी कठिनाइयाँ आई थीं, जिन्हें भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा समाधान कर दिया गया। साथ ही राज्य के सभी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को नए पोर्टल के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर भी नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। राज्य में अप्रैल 2023 के बाद से सभी जन्म प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बनाए जा रहे हैं, और वर्तमान में पोर्टल पूरी तरह से तकनीकी रूप से सुचारू रूप से संचालित है।
- -राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ प्रेस वार्तारायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसी सिलसिले में, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने आज सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।यह बैठक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के सभागार में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों और अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराना था।प्रत्येक मतदान केंद्र में लगभग 1,000 मतदाता होते हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) होता है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र होते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) होता है। ईआरओ एक उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) स्तर का अधिकारी होता है, जो कानून के अनुसार: मसौदा मतदाता सूची तैयार करता है।दावों और आपत्तियों को प्राप्त करता है और उन पर निर्णय लेता है। और अंतिम मतदाता सूची तैयार करता है और प्रकाशित करता है। प्रत्येक तहसील के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) होता है। जिला मजिस्ट्रेट ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध प्रथम अपील की सुनवाई करते हैं। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) के निर्णय के विरुद्ध द्वितीय अपील की सुनवाई करते हैं।बी.एल.ओ, (बूथ स्तरीय अधिकारी) नए मतदाता को शामिल करने के लिए फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करेंगे और मिलान/लिंकिंग (आधार से जोड़ना) में सहायता करेंगे। मतदाता को ई.एफ. (Electoral Form) भरने में मदद करेंगे उसे एकत्र करेंगे और ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ. को जमा करेंगे। प्रत्येक मतदाता के घर का कम से कम 3 बार दौरा करेंगे। मतदाता, विशेषकर शहरी मतदाता/अस्थायी प्रवासी, ई.एफ. (E.F.) ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके अलावा बीएलओ मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करेंगे । गणना चरण के दौरान ई.एफ. (E.F.) के अलावा, ई.एफ. (E.F.) के साथ कोई अन्य दस्तावेज एकत्र करने की आवश्यकता नहीं है।ईआरओ/एईआरओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूटा नहीं है; और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ईआरओ के फैसले के खिलाफ पहली अपील की सुनवाई करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीएम के निर्णय के खिलाफ दूसरी अपील की सुनवाई करेंगे।SIR के प्रमुख चरण:पूर्व-गणना चरणबीएलओ, ईआरओ और डीईओ का प्रशिक्षण। बीएलओ द्वारा अंतिम एसआईआर के साथ मैन्युअल मिलान/लिंकिंग।ECINET द्वारा अंतिम एसआईआर के साथ कंप्यूटर मिलान/लिंकिंगराजनीतिक दलों की भागीदारीसीईओ, डीईओ और ईआरओ सभी मान्यता प्राप्त दलों से मिलेंगे और एसआईआर प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) का प्रशिक्षण। बीएलए मतदाताओं से विधिवत भरे हुए ईएफ भी एकत्र कर सकते हैं. प्रतिदिन 50 ईएफ तक प्रमाणित कर सकते हैं और बीएलओ को जमा कर सकते हैंगणना चरण (Enumeration Phase)विधिवत भरे गए गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान/लिंकिंग और संग्रहण 1,200 मतदाताओं की अधिकतम सीमा वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण।मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशनड्राफ्ट रोल में वे सभी मतदाता शामिल होंगे जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हो गए हैं। ड्राफ्ट रोल में शामिल न किए गए अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत/डुप्लिकेट नामों की सूची सीईओ वेबसाइट/सार्वजनिक कार्यालयों पर डाली जाएगी।ईआरओ/एईआरओ द्वारा नोटिस जारी करना और उस पर निर्णय लेना।उन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे जिनका अंतिम एसआईआर से मिलान/लिंक नहीं किया जा सका। मतदाता के रूप में उनकी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए सांकेतिक दस्तावेजों का सत्यापन करनाअंतिम एसआईआर से पहले उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए सुनवाई।ईआरओ/एईआरओ द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करना और उन पर निर्णय लेना।मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का कोई भी मतदाता या बीएलए दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशनजिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रथम अपील और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा द्वितीय अपील प्राप्त करना और उन पर निर्णय लेनाराजनीतिक दलों की रही सक्रिय भागीदारीमतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए आयोजित इस 'बैठक' में राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।उपस्थित दलबहुजन समाज पार्टी (BSP)भारतीय जनता पार्टी (BJP)कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPI-M)इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC)आम आदमी पार्टी (AAP)नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)इस अवसर पर, सीईओ यशवंत कुमार ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (BLAs) के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।सीईओ यशवंत कुमार ने राजनीतिक दलों को पूरे SIR से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की भी जानकारी दी जो इस प्रकार है:1 मुद्रण/प्रशिक्षण कार्यदिनांक 28.10.2025 से 03.11.2025 तक2 घर घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्यदिनांक 04.11.2025 से 04.12.2025 तक3 मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 09.12.20254 दावे और आपत्ति की अवधिदिनांक 09.12.2025 से 08.01.2026 तक5 नोटिस चरण ( सुनवाई और सत्यापन);दिनांक 09.12.2025 से 31.01.20266 मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशनदिनांक 07.02.2026
- बलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने पर एक चॉइस सेंटर संचालक के ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी निरस्त कर दिया गया है। अपर कलेक्टर अवधराम टण्डन ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से चॉइस सेंटर संचालक को पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होता है। अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने पर समय पर प्रमाण पत्र जारी नही होता है जो कि संतोषप्रद स्थिति नहीं है। इसलिए विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम बड़गांव निवासी चॉइससेंटर संचालक पुरन सिंह का आईडी निरस्त निरस्त किया गया है।
- -कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने सुहेला में नवीन तहसील भवन का किया लोकार्पण-ग्राम रावन और झीपन में विभिन्न निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमिपूजन-तालाब सौन्दर्यीकरण और महतारी सदन हेतु 15-15 लाख रुपये देने की घोषणाबलौदाबाज़ार, / राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को विकासखंड सिमगा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।उन्होंने सुहेला में 71.12 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ग्राम रावन एवं झीपन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। ग्राम झीपन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर तालाब सौन्दर्यीकरण एवं महतारी सदन हेतु 15 -15 लाख रुपये देने की घोषणा की।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील कार्यालय के नवीन भवन की सुविधा मिलने से आसपास के गाँव के किसानों और आम नागरिकों को बहुत सहूलियत होगी। श्री वर्मा ने इस दौरान यहाँ तैनात राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों-किसानों की समस्या और पीड़ाओं का संवेदनशीलता से निराकरण करें। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों का त्वरित निराकरण हो सकेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर जिला मुख्यालय स्थित संपर्क केंद्र में भी संपर्क कर सकते हैं।इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्राम रावन में आयुर्वेदिक अस्पताल से बावा देव तक 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौरव पथ का लोकार्पण, 10 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल में बाउंड्रीवाल और हायर सेकंडरी स्कूल रावन में 10 लाख रुपये की लागत से क्रांकिटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम झीपन में प्रार्थना शेड और स्काउट गाइड भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण और कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में और आमजन उपस्थित थे ।
- -कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर तैयारी क़ा लिया जायजा,गरिमापूर्ण आयोजन एवं समय पर सभी तैयारी पूरा करने क़े निर्देशबलौदाबाजार / रजत जयंती क़े अवसर पर 2 नवंबर से 4 नवम्बर 2025 तक तीन जिला स्तरीय राज्योत्स्व का आयोजन पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान बलौदाबाजार में होग़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को अधिकारियों क़े साथ स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए गरिमापूर्ण आयोजन एवं समय पर तैयारी पूर्ण करने क़े निर्देश दिये।कलेक्टर ने मुख्य मंच निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टॉल आदि क़े सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने राज्योत्स्व स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सभी स्टॉलो में सामान डिजाइन एवं आकार क़े फ्लेक्स लगाने कहा। उन्होंने मौक़े पर करीब 18 विभागों को विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टॉल का आवंटन भी किया। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थानीय एवं बाहर क़े कलाकारों से समन्वय करने तथा स्कूली बच्चों द्वारा भी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु आवश्यक तैयारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।उन्होंने राज्योत्सव क़े दौरान 1 नवम्बर से 5 नवंबर तक तक सभी शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय भवनों में रोशनी करने को कहा है।जिला स्तरीय राज्योत्स्व में विभागीय विकास प्रदर्शनी क़े साथ ही मुख्य मंच से हितग्राहियों को सामग्री वितरण, चेक वितरण एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये जाएंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, एसडीएम प्रकाश चंद्र कोरी, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी सहित विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी मौजूद थे।क्रमांक /97
- बलौदाबाजार / महिला उत्पीड़न जांच समिति गठन क़े निरीक्षण क़े नाम पर व्यापारियों से पैसा उगाही क़े मामले में आरोपी श्रम निरीक्षक क़े साथ मौक़े पर मौजूद दो श्रम उप निरीक्षक एवं एक प्लेसमेंट श्रम कल्याण उप निरीक्षक को अपर श्रमायुक्त द्वारा नोटिस जारी कर 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।जारी नोटिस क़े अनुसार जांच समिति की रिपोर्ट में श्रम पदाधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा पॉस एक्ट के तहत आंतरिक परिवाद समिति के गठन करवाये जाने वाले दल में सम्मिलित श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक के द्वारा गुमाश्ता लायसेंस एवं पॉस समिति के गठन के नाम पर भयादोहन करते हुए राशि की अवैध वसूली किया जाना पाया गया है।उक्त श्रम विभागीय दल में श्रम उप निरीक्षक अभय दुबे, कोमल सिंह मरावी एवं श्रम कल्याण निरीक्षक (प्लेसमेंट )कार्तिकेय दुबे भी विभिन्न संस्थानों की जाँच के समय में सम्मिलित रहे और अपने दल के साथी को व्यापारियों से किये जा रहे अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली को नहीं रोका जाना पाया गया।इस सम्बन्ध में तीनो उप निरीक्षक से स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है कि क्यों न श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक के अवैधानिक कृत्य में आपको भी भागीदार मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए।
- -सूरजपुर में 11 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से सूरजपुर जिले के ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए कुल 11 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपये (1,139.63 लाख रुपये) की लागत से दो प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों का आज भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया गया।पहला निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से नया कृष्ण मंदिर होकर सिलफिली बनारस रोड तक (5.20 किमी) का है, जिस पर 6 करोड़ 90 लाख 68 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।दूसरा निर्माण कार्य एनएच-43 से नावापारा दुर्गाबाड़ी होकर रवीन्द्र नगर (3.96 किमी) तक सड़क निर्माण का है, जिसकी लागत 4 करोड़ 48 लाख 95 हजार रुपये है।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को आवागमन की सुविधा, व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-गांव तक पक्की सड़क और विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सड़कों की स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।
- -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिया संज्ञान; बी.पी.एल. मरीजों के लिए निःशुल्क जांच, अन्य मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर पर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देशरायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस विषय में स्वतः संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मरीज हित में फैसला लेते हुए आगामी सामान्य परिषद् की बैठक तक के लिए चिकित्सालयों में आने वाले बी.पी.एल. राशनकार्डधारी ओपीडी मरीजों को निःशुल्क सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, ऐसे अन्य ओपीडी मरीज जो बी.पी.एल. श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें शासन/विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर यह जांच सुविधा प्राप्त होगी।अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का यह निर्णय ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को सुलभ एवं किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि - इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हुए किसी भी मरीज को जांच सुविधा में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। विदित हो कि प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्कैन - एमआरआई जांच की अत्याधुनिक मशीनें स्थापित हैं जिसके कारण प्रतिदिन यहां पर काफी संख्या में मरीज इन मशीनों से जांच सुविधा का लाभ उठाने आते हैं परंतु विगत कुछ दिनों से आयुष्मान योजना पोर्टल के जरिए ओपीडी में इन जांचों हेतु ब्लॉकिंग सुविधा में दिक्कत आ रही थी जिसे देखते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोकहित में निर्णय लेते हुए गरीब मरीजों की जांच निशुल्क करने हेतु दिशा- निर्देश जारी किए हैं।
- रायपुर। राजभवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज अधिकारियों-कर्मचारियों ने ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति शपथ ली। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ‘‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी‘‘ के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजभवन की उप सचिव सुश्री निधि साहू सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य प्रशासनिक कार्याे में पारदर्शिता, निष्ठा और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को बढ़ावा देना है।
- -भक्तिन बांध एवं झिरिया बांध को पर्यटन स्थल क़े रूप में विकसित करने एवं रोजगार सृजन हेतु निर्देशबलौदाबाजार /वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने सोमवार को भक्तिन बांध अमरूवा, बांस प्रसंस्करण केंद्र अमरूवा एवं झरिया बांध गोलझर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं, रोजगारमूलक गतिविधियों पर जोर दिया।वनमण्डलाधिकारी ने समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में उपलब्ध प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधनों का उपयोग कर स्थानीय स्तर पर पर्यावरण-अनुकूल आजीविका और इको-टूरिज्म आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।इसके साथ ही उन्होंने अमरुवा में स्व-सहायता समूहों को मछली पालन, मुर्गी पालन जैसी रोजगारमूलक गतिविधियाँ वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए जिससे स्थानीय समुदायों की आयवृद्धि के साथ-साथ संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित हो सके।निरीक्षण के दौरान भक्तिन बांध अमरूवा और झरिया बांध गोलझर को पर्यटन दृष्टि से विकसित करने हेतु प्रस्तावित गतिविधियाँ जैसे नेचर ट्रेल, बर्ड वॉचिंग पॉइंट, सामुदायिक विश्राम स्थल एवं स्थानीय उत्पाद बिक्री केंद्र स्थापित करने के सुझाव भी दिए गए।वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर संतोष कुमार पैकरा ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, संसाधन संभावनाएँ एवं वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर संतोष कुमार पैकरा सहित सभी वनकर्मी, संबंधित वन समिति सदस्य एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


.jpg)

.jpg)



.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)








