- Home
- छत्तीसगढ़
-
- राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' की भाषा सरल और प्रवाहमयी: डॉ संजय-'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' विमोचितटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्ष में गुरुवार को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में बीए मासकम्युनिकेशन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व विद्यार्थियों की मौजूदगी में डॉ सुधीर शर्मा की पुस्तक 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' और डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक 'राजनीति विज्ञान के मूल सिद्धांत' का विमोचन भी किया गया। दोनों पुस्तकों की समीक्षा में अतिथि साहित्यकारों ने अपनी-अपनी अंतर्दृष्टि भी प्रस्तुत की। महाविद्यालय से विद्या ग्रहण करने के बाद पत्रकारिता और समाज के विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों का शॉल, श्रीफल, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया।डॉ सुधीर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता साहित्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिससे क्लासिकल ग्रंथों का डिजिटलीकरण और विश्लेषण आसान हो गया है। उन्होंने एआई को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि इससे भाषाई और कलात्मक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संचालन में कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से अवगत कराने वाली है। उन्होंने शिक्षा और विद्या का समन्वय कर शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की बात भी कही है। कल्याण महाविद्यालय के कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह, समाज के लिए एक सशक्त और समृद्ध नागरिक देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय तिवारी ने डॉ मणिमेखला शुक्ल की पुस्तक की समीक्षा में कहते हैं कि यह पुस्तक मूल रूप से लेखक और पाठक के बीच संवाद स्थापित करती हुई प्रतीत होती है। इसकी भाषा अत्यंत सरल और प्रवाहमयी है, जो न केवल स्नातक, स्नातकोत्तर बल्कि प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। डॉ आरपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में दो लाइनें अर्ज की कि इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तो तब है, जब खुशबू आपके किरदार से आए। साहित्यकार डॉ परदेशी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने में पत्रकारिता करने वाले साहित्यकारों का बहुत बड़ा योगदान है। दुनिया में जितने भी साहित्यकार हुए हैं, उनमें से तकरीबन 90 फीसद पहले पत्रकार ही थे। संचालन अंशुल तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, सामान्य ज्ञान में डॉ शबाना, मनमीता सिंह राजपूत प्रथम, ब्रिंदा जैन द्वितीय, फ्लावर डेकोरेशन में डॉ कविता वर्मा प्रथम, प्रियंका साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा मजहर खान को ड्राइंग, रविकांत को रंगोली तथा पूजा जाल को पेंटिंग में विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। - राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत जिला पंचायत की सदस्य व सभापति महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण श्रीमती शिला सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन सेवा रथ को जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती शिला सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री देश की जनता की सेवा के लिए प्रतिपल तत्पर रहते हैं। उन्होंने दिव्यांगजन सेवा रथ के उद्देश्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार ने बताया कि दिव्यांगजन सेवा रथ के माध्यम से छुरिया विकासखण्ड के ग्रामीण अंचल में दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित दिव्यांगता के प्रकार की पहचान, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में दिव्यांगजन सेवा रथ विकासखण्ड छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में भ्रमण करेगी। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत दिव्यांगजन सेवा शिविर का आयोजन 20 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत डोंगरगढ़, 26 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत डोंगरगांव, 27 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत छुरिया एवं 28 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत राजनांदगांव में किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
- कलेक्टर की उपस्थिति में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2025 के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक होगा आयोजन
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की उपस्थिति में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2025 के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि पोषण अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के साथ ही पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा। पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक होगा। इसका उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है। पोषण माह के दौरान ग्राम स्तर पर मोटापे का समाधान-चीनी और तेल की खपत कम करना, स्थानीयता को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) व पोषण भी पढ़ाई भी, कनवरजेंट एक्सन एण्ड डिजिटलाटाइजेशन, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार की प्रथाएं, मैन-स्ट्रीमिंग थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के प्रभावी, सुचारू एवं परिणाममूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों, महिला स्वसहायता समूहों सहित अन्य सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने कहा गया।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पिता के नेतृत्व में पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन, स्वस्थ भोजन का महत्व, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग के बारे में जागरूकता, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। - राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के 6 ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत ग्राम रूवातला में वार्ड क्रमांक 1 में चबूतरा सह स्टील रैलिंग निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम मुसराखुर्द में प्राथमिक शाला भवन छत मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम कलकसा में प्राथमिक शाला स्कूल में शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम चौथना में मुक्तिधाम से शीतला चौक तक पौधरोपण एवं तार फेसिंग कार्य के लिए 1 लाख 50 लाख रूपए, ग्राम छीपा में प्राथमिक शाला किचन के पास शेड निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम बछेराभाठा में स्कूल के पास टीन शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
- - विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर प्लांट स्थापित करने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देशराजनांदगांव । सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डॉ. रोहित यादव ने राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों, जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीम सिंह कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, ईडी ओएण्डएम श्री जेएस नेताम, ईडी राजनांदगांव श्री शिरीष सेलट, सीई (प्रोजेक्ट) श्री एम जामुलकर, एडिशनल सीई श्री मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत श्री शंंकेश्वर कंवर सहित तीनों जिलों के समस्त कार्यपालन एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डॉ. रोहित यादव ने सतत विद्युत व्यवस्था आपूर्ति एवं विद्युत विकास के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने घरों में सोलर संयंत्रों को स्थापित कर प्रत्येक नागरिकों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस योजना के तहत सभी परिवारों को केंद्र एवं राज्य से मिलने वाली सब्सिडी एवं जीरो बिजली बिल के बारे में जानकारी देकर उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेना है। घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैदानी अमलों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें। इससे उनके कार्यों में गति आएगी एवं समय पर कार्य पूर्ण होंगे। इसके अलावा विद्युत संधारण के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना भी नहीं होगी।बैठक में जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विद्युत विभाग के मैदानी अमलों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए है और इसके लिए कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा भी की जा रही है। सोलर संयंत्र स्थापना में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने पाए, इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाएगा। प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीम सिंह कंवर ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी लेते हुए आरडीडीएस योजना के तहत कृषि पंप कनेक्शन के लिए फीडर सेफ रोशन के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। तीनों जिलों में स्मार्ट मीटर स्थापित करने हेतु दिए गए लक्ष्य पर बिन्दुवार जानकारी लेते हुए शासकीय विभाग, घरेलु, एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर स्थापना को अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना, मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना, सुशासन तिहार, कृषि पंप विद्युतीकरण, आरडीएसएस के तहत स्मार्ट मीटर के कार्य, एलटी एचटी लाईन विस्तार की जानकारी वितरण ट्रांसफार्मरों की जानकारी, 33 एवं 11 केव्ही मेंटेनेंस, विद्युत दुर्घटना की जानकारी, डिस्ट्रीब्यूशन एवं एटीएंडसी लॉस, एसेसमेन्ट केस, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, 33 केव्ही लाइन स्तर पर वितरण हानि, एलटी यूनिट में वृद्धि एवं मांग, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, बकाया राजस्व राशि वसूली सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि बकाया राजस्व वसूली, लाइन लॉस को कम करने एवं कार्यालयीन कार्यों में कोताही नहीं बरती जाए। उपभोक्ता सेवा के दृष्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। तीनों जिलो में सतत विद्युत व्यवस्था बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता अभियान में हम सभी को सहभागी बन कर अपने-अपने घर के छतों में सौर संयंत्र स्थापित कर यह संदेश देना है।
- - महासमुंद जिले से जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्चुअली जुड़े-पीएम आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेशमहासमुंद / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा अंगीकार 2025 अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण वर्चुअली जुड़े। जिसमें नगरपालिका महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, बास्केटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, पार्षद धनेश्वरी सोनवानी, पूर्व पार्षद श्री महेन्द्र सिक्का राजू चंद्राकर, सहित स्थानीय प्रतिनिधि, नगरपालिका सीएमओ श्री अशोक सलामे एवं स्वच्छताग्राही जुड़े थे।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और आवासीय सुरक्षा वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान से लोगों में स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से प्रत्येक परिवार को पक्के घर की सुविधा मिलेगी, जो सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।कार्यक्रम के दौरान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश हुआ। हितग्राहियों को सांकेतिक गृह प्रवेश की चाबी जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपी गई। इसमें सरायपाली से श्री महेश प्रधान, बसना से सुल्ताना बानो, महासमुंद से श्री लालाराम साहू, शंकुतला साहू, तुमगांव से श्री हेमलाल, पिथौरा से श्री पुनीतराम यादव एवं बागबाहरा से श्री अंदर अली शामिल है।इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि और संकल्प से प्रारम्भ की गई इस योजना का उद्देश्य उन छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाना है, जिन्हें बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में कठिनाई आती थी। यह योजना न केवल आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है। स्वनिधि योजना से जुड़कर अब डिजिटल लेन-देन की ओर बढ़ेगे, शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएंगे और अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा पाएंगे। पीएम आवास योजना ने न केवल लोगों को छत उपलब्ध कराई है, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी ऊंचाई दी है। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाखों परिवार इस योजना से लाभान्वित हुए है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर गरीब के सिर पर अपनी छत का सपना साकार हो रहा है। इससे सामाजिक समानता, आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर में सुधार का मार्ग प्रशस्त किया है। जिले में हुए इस वर्चुअल आयोजन से हितग्राहियों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। नागरिकों ने सरकार की योजनाओं के प्रति आभार जताया।
- महासमुंद, / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद में पंजीकृत आवेदकों के लिए रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 के पूर्व पंजीयन करवाने वाले आवेदक अपने रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध CG Rojgar Portal App डाउनलोड कर सकते हैं अथवा वेबसाइट www.cgemployment.gov.in पर लिंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे किसी भी ऑनलाइन सुविधा केन्द्र अथवा स्वयं भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि रोजगार पंजीयन कार्ड पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं जो आवेदक नया पंजीयन, अतिरिक्त योग्यता दर्ज कराना या नवीनीकरण करना चाहते हैं, वे भी इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद से सीधे संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष क्रमांक 07723-299025 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- -सभी कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिए निर्देशमहासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज गढ़फूलझर पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाथवे निर्माण, चौपाटी एवं उद्यान विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र ही इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप सभी विकास कार्यों को तेजी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएँ जनता की आकांक्षाओं से जुड़ी हुई हैं और प्रशासन की यह प्राथमिकता है कि उनका लाभ समय पर आमजन तक पहुँचे।श्री लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि कार्यों की सतत निगरानी करें और जिन बिंदुओं पर गति धीमी है, वहाँ तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज कुमार खांडे, जनपद सीईओ श्री पीयूष ठाकुर, तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण मौजूद थे।
- महासमुंद / सेवा पखवाड़ा, रजत जयंती वर्ष एवं पोषण माह के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर सुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जटवार, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकरी एवं कर्मचारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य पोषण सेवाओं में अभिसरण को मजबूत करना है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि यह रथ जिले के पांचों विकासखण्डों में 01 अक्टूबर तक भ्रमण करेगी। पोषण माह अंतर्गत महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता को सुदृढ़ बनाना है। पोषण माह का उद्देश्य जन-जन तक संतुलित आहार, एनीमिया मुक्त, स्तनपान के महत्व, स्कूल जाने वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा परिवार स्तर पर पोषण थाली और मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत पूरे माह जिलेभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत स्तर पर पोषण मेले, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जनजागरूकता रैली और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
- महासमुंद / सेवा पखवाड़ा, रजत जयंती वर्ष एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बिरकोनी में पोषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गर्भवती, शिशुवती महिलाएँ और किशोरी बालिकाएँ सहित 65 महिलाएँ उपस्थित रहीं।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री अजय साहू ने महिलाओं को कुपोषण और एनीमिया से बचाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शिशु जन्म लेने के लिए महिलाओं का एचबी स्तर 11 ग्राम से अधिक होना आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, आयरन, कैल्शियम एवं फोलिक एसिड की गोलियाँ समय पर लेने और आंगनवाड़ी से मिलने वाले रेडी टू ईट का उपयोग करने पर बल दिया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक अपर्णा श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उपलब्ध 36 प्रकार की भाजी का नियमित सेवन एनीमिया की 70 प्रतिशत समस्या को दूर कर सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी फल व सब्जियों के महत्व को बताया गया।इसी क्रम में ग्राम पंचायत खट्टी में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल संदर्भ शिविर आयोजित किया गया। इसमें 25 गंभीर कुपोषित बच्चों की जाँच की गई और 5 बच्चों को बेहतर उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केंद्र रेफर किया गया। इसके साथ ही सुपोषण चौपाल में गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुए। बच्चों की ऊँचाई और वजन की जाँच की गई तथा महिलाओं को चीनी, तेल और जंक फूड से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय, परियोजना अधिकारी अपर्णा श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक दीपमाला तारक, अफसरी कुरैशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा खट्टी और लभराखुर्द की महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
- महासमुंद / सेवा पखवाड़ा अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान जिले में 2 अक्टूबर 2025 तक लगातार संचालित होगा। इसी क्रम में आज जिले के आदि योगी केन्द्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पहुंचे तथा उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लिया।विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत बुंदेली, बसना अंतर्गत बिलखण्ड, पिथौरा अंतर्गत मुढ़ीपार एवं सरायपाली अंतर्गत खैरमाल आदि योगी केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में मुख्य रूप से महिलाओं का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ एवं कैंसर की जांच, खून की कमी (एनीमिया), टी.बी. एवं सिकल सेल की जांच, साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। बच्चों को भी टीकाकरण सेवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पोषण संबंधी जागरूकता भी फैलाई जा रही है, ताकि परिवार और समाज को सशक्त बनाया जा सके।
- -कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएंरायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कोरबा जिला प्रशासन द्वारा कोरबा जिले के प्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ मद से दो करोड़ 16 लाख 94 हजार 766 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। कोरबा जिला प्रशासन द्वारा कनकेश्वर महादेव मंदिर, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिन दाई मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, मंच, आर्च-शेड, सोलर पावर प्लांट आदि के लिए डीएमएफ से राशि मंजूर की गई है। इनमें करतला विकासखंड में मां मड़वारानी मंदिर परिसर में मंच निर्माण के लिए 19 लाख 92 हजार रुपए, आर्च-शेड निर्माण के लिए 25 लाख 97 हजार रुपए, पाइपलाइन बिछाकर पेयजल व्यवस्था के लिए 39 लाख 67 हजार रुपए शामिल हैं। इन कार्यों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा कनकेश्वर महादेव मंदिर कनकी में मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए 45 लाख 50 हजार रुपए और 2.4 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए छह लाख 82 हजार 360 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और क्रेडा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम मातिन में स्थित मां मातिनदाई परिसर में पाइपलाइन बिछाकर पेयजल प्रदान करने के लिए 33 लाख नौ हजार रुपए तथा सीढ़ी निर्माण के लिए 30 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और पोंड़ी उपरोड़ा के जनपद पंचायत सीईओ को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
- -बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगा-वॉट्सएप्प आधारित चैटबॉट सुविधा होगी शुरूरायपुर /बिलासपुर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बनने जा रहा है, जहां नागरिक अब स्मार्ट चैटबॉट के जरिए अधिकांश सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे। बिलासपुर नगर निगम ने डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए वॉट्सऐप आधारित चैटबॉट सेवा शुरू कर रही है। इसके माध्यम से लोग प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी और भुगतान, बिल्डिंग परमिशन, शिकायत पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं चंद मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे।ऐसे करेगा काम स्मार्ट चैटबॉटइस चैटबॉट का उपयोग करना बेहद आसान होगा। इसके लिए निगम एक विशेष वॉट्सऐप नंबर 91 88157 82574 जारी करेगा। उस नंबर को मोबाइल में सेव करने के बाद केवल हाथ या नमस्ते लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके जवाब में ऑटोमेटेड रिप्लाई आएगा, जिसमें विभिन्न सेवाओं की सूची होगी। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनकर प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यह चैटबॉट एआई और मेटा की तर्ज पर काम करेगा। इसकी जानकारी निगम अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।बिलासपुर में स्वच्छ वार्ड चैलेंज : मिलेगा 10 लाख रूपये का इनामनगर निगम बिलासपुर द्वारा शहर को स्वच्छ रखने और पूरे देश में पहले स्थान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ वार्ड चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। इस प्रतियोगिता को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने की। इस चैलेंज के तहत हर माह सभी वार्डों का सर्वे किया जाएगा, जो वार्ड सबसे स्वच्छ होगा, स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतरेगा, उसे विकास कार्यों के लिए पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रूपये की अतिरिक्त स्वीकृति दी जाएगी। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में इस बार स्वच्छ गणेश पंडाल की तर्ज पर स्वच्छ दुर्गाेत्सव पंडाल प्रतियोगिता भी शुरू की जाएगी, जिसमें सबसे स्वच्छ दुर्गा पंडाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया जाएगा।
- -भवन अनुज्ञा और वय वंदन कार्ड सहित कई योजनाओं का लाभरायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े में हितग्राहियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। अपनी जरूरते पूरी होने और परेशानियों से मुक्ति मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बिलासपुर में हुए कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को पक्के आशियाने की चाबी, भवन अनुज्ञा, पहले किश्त की राशि और वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए। इसके साथ ही लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लाभान्वित कुदुदन निवासी श्रीमती ममता दुबे को आवास स्वीकृत हुआ और भवन का नक्शा मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें किराए के घर से निजात मिल गई है। इसी तरह हेमूनगर की गोटीवाड़ा विजया और बिजौर निवासी ओम साहू को घर की चाबी मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विजय ने बताया कि पति ड्राइविंग का काम करते हैं आमदनी इतनी नहीं कि खुद का घर बना सकें पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना से अब उनका पक्के घर का सपना साकार हो गया है और कच्चे घर से निजात मिल गई। इसी तरह अशोक नगर निवासी श्रीमती संतोषी श्रीवास व श्रीमती पूनम टंडन लिंगियाडीह निवासी को खमतराई, और बहतराई में मकान आवंटित हुआ और उन्हें पहले किश्त का चेक प्राप्त हुआ। उन्होंने खुशी से बताया कि अब उनका अपने खुद के घर में रहने का सपना साकार होने जा रहा है। वहीं श्रीमती रानी यादव सरकंडा थाना के सामने बेजा कब्जा कर परिवार के साथ रह रही थी जिसके कभी टूटने की आशंका है उन्होंने बताया कि घर तोड़े जाने का उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है पर अब आवास स्वीकृत होने से उनकी एक बड़ी चिंता दूर हो गई है बहुत से हितग्राहियों को इस अवसर पर जहां गृह प्रवेश के लिए आवास की चाबी सौंपी गई वहीं लखपति दीदीयों का सम्मान भी किया गया। तालापारा, ख्वाजा नगर निवासी अब्दुल नईम को आवास स्वीकृत हुआ। मैकेनिक का कार्य करने वाले नईम ने बताया कि अब उनके परिवार को सुरक्षित छत मिल सकेगी।बिलासपुर के ही श्री हरनारायण पटेल, शांति देवी और श्रीमती विद्या परिहार को वय वंदन कार्ड के अंतर्गत पाँच लाख रुपये की स्वास्थ्य सहायता का लाभ मिला। सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से उनके जीवन को एक नई उम्मीद और संबल मिला है।
- दुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 (दुर्ग शहर) के अंतर्गत तिलक स्कूल के साथ अन्य स्कूल में चल रहे मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) के मिलान कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं मिलान प्रक्रिया को सटीकता से संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्ष 2025 की अद्यतन सूची से व्यवस्थित ढंग से मिलान करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2003 की सूची के ए और बी मतदाताओं का मिलान 2025 की सूची से करते समय 2025 की सूची में संबंधित मतदाता के सरल क्रमांक के सामने 2003 की सूची का सरल क्रमांक भी अंकित करने को कहा।इसी प्रकार 2003 की सूची में भी 2025 की सूची का सरल क्रमांक उल्लेखित किया जाए। इससे सूचियों के आपसी मिलान में सरलता होगी तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गूगल शीट प्रपत्र के माध्यम से भी मिलान कार्य अधिक सुगम और सटीक रूप से किया जा सकेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ समयबद्ध तरीके से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य संपन्न करें, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अद्यतन रह सके। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंग, एईआरओ दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता, एईआरओ वैशाली नगर श्री हुलेश्वर नाथ खुंटे व श्री अजय राजपुत, एईआरओ श्रीमती यशा लहरे, प्रोग्रामर सुश्री छाया साहू उपस्थित रहे।
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन नियमित अभियान चलाकर सभी जोन क्षेत्रों के भिन्न वार्डों के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही तेज गति से सतत निरंतर प्रगति पर हैइस क्रम में आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 35 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजा गया। धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनो के विभिन्न मुख्य मार्गो में सघन अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विगत 46 दिनों में विभिन्न मुख्य सड़क मार्गो से 2196 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सतत चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान की नियमित मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिह द्वारा की जा रही है और सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. धरपकड़ अभियान सतत जारी है।
- 0- बैंक में उनकी कुल जमा 422632 रुपए की एफडीआर राशि को राजसात करने की कार्यवाहीरायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर जोन 7 अंतर्गत भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय भूमि भवन स्वामियों द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित किये जाने हेतु निर्धारित सुरक्षा राशि को एफडीआर के रूप में जोन कार्यालय में जमा करवाया गया था, किंतु उक्त संबंधित 26 भूमि भवन स्वामियों द्वारा निर्धारित समय समयावधि के उपरांत भी अपनी भूमि भवन पर रैन वाटर सिस्टम स्थापित करके जमा एफडीआर को मुक्त करने हेतु जोन क्रमांक 7 के कार्यालय में आवेदन जमा नहीं किया गया।नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर ने जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग द्वारा नगर निगम जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत कुल 26 भवन भूमि स्वामियो की अपने भवन भूमि में रैन वाटर स्थापित सिस्टम स्थापित करने भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय 4 लाख 22 हजार 632 रू. राशि की कुल जमा एफडीआर राशि को राजसात करने की कार्यवाही की गयी गयी है, अब नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुसार राजसात की गयी एफडीआर राशि से सम्बंधित 26 व्यक्ति/ संस्था के सम्बंधित स्थल पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की कार्यवाही की जाएगी।
- भिलाईनगर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय, वाहन शाखा एवं कुसुम कानन नर्सरी में भगवान विश्वकर्मा का पूजा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें निगम के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सहित उनका पूरा परिवार पूजा में शामिल होकर भगवान की पूजा अर्चना कर हवन देकर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त किए। वाहन शाखा में विशाल भोज का आयोजन किया गया, नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विशाल भोज एवं प्रसाद लेने शामिल हुए । इस भव्य आयोजन से वाहन शाखा में पूरे दिनभर रौनकता रही ।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आवास दिवस का आयोजन भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन बैकुण्ठधाम में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्ण आवासो के हितग्राहियों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम सुबह 9ः00 बजे से कराया गया। कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, महापौर परिषद सदस्य सीजू एन्थोनी, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, पार्षद सत्यादेवी जायसवाल, गिरजा बंछोर, अपर आयुक्त राजेन्द्र दोहरे, अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास घटक अंतर्गत मोर जमीन-मोर मकान के 125 हितग्राहियों को बिल्डिगं परमिशन दिया गया एवं मोर मकान-मोर आस व मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के 38 हितग्राहियों को मकान का कब्जा पत्र, मकान की चाबी एवं गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 12 हितग्राहियों को स्वतंत्र फाइनेंस बैंक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर मकान का शेष राशि निगम कोष में जमा कराया गया। शहर की हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम 200 नग पौधा वितरण किया गया। साथ ही वूमेन फार ट्री योजनांतर्गत 4 महिला स्व-सहायता समूहों को साड़ी, एप्रन, जूता व गार्डन किट प्रदान किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के लिए स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई है।विधायक रिकेश सेन द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई के साथ आवास योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों को बधाई दी गई है । महापौर नीरज पाल इंदौर स्वच्छता मॉडल को अनुकरण करने के संबंध में शहर वासियों से अपील किए। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सूर्य घर योजना, शहर की स्वच्छता एवं वूमेन फॉर ट्री योजना के संबंध में जानकारी दी गई। नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा द्वारा हितग्राहियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को महत्वपूर्ण योजना बताया गया।कार्यक्रम स्थल में सूर्य घर योजना से नागरिको को आनग्रिड सोलर पैनल सिस्टम से मुफ्त बिजली बिल की जानकारी प्रदान की गई। उक्त स्थल पर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक सुविधा भी नागरिको को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, सहायक अभियंता नीतेश मेश्राम, शरद दुबे, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन सहित विभाग के कर्मचारीगणों का विशेष सहयोग रहा।
- बिलासपुर. कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक खनिज विभाग के मार्गदर्शन मे जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खनिज अमला द्वारा मंगला, सरकंडा, मोपका, बैमा, सेलर, पौसरा, पीप्रा, खैरा, टेकर एंव सीपत क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ ग्राम पंचायत टेकर क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे खनिज मुरुम लोड 02 हाइवा वाहनो को जब्त किया गया। अवैध परिवहन करते पाये गए वाहनों को पुलिस थाना सीपत की अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
- बिलासपुर. बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1073.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1003.8 मि.मी. से 69.5 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1362.6 मि.मी. तखतपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 861.2 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1213.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 1006.6 मि.मी., मस्तूरी में 926.6 मि.मी.,सीपत में 979.2 मि.मी., बोदरी में 995.8 मि.मी., बेलगहना में 1320.2 मि.मी., बेलतरा में 996 मि.मी., रतनपुर में 1058.1 मि.मी., सकरी में 1209.1 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 951 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- 0- संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता 29 सितम्बर कोबिलासपुर. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं राज्य युवा आयोग द्वारा 29 सितम्बर को संभाग स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में सवेरे 11 बजे से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने संभाग के सभी कलेक्टरों से प्रतियोगिता में अधिकाधिक युवाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को कहा है। संभाग स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 अक्टूबर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित की गई है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ई एक्का ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए गूगल फार्म में पंजीयन किया जाना अनिवार्य है, जिसका लिंक https://forms.gle/iAo2jLmMALENP4ee6 है। प्रस्तुति का समय अधिकतम 5 मिनट का होगा। प्रतिभागी को केवल 1 कविता प्रस्तुत करने की अनुमति होगी। कविता हिन्दी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत की जा सकेगी। कविता हिंसात्मक, अपराधिक, आपत्तिजनक तथा अनुचित ना हो। कविता में जाति, धर्म, नस्ल, रंग आदि का भेदभाव न हो। निर्णयन समिति का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। कविता मौलिक अथवा किसी प्रसिद्ध कवि की रचना हो सकती है, लेकिन पूर्व प्रकाशित प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत करने पर कवि का नाम अवश्य लेना होगा। उच्चारण, भाव-भंगिमा, शुद्धता, प्रस्तुति कला, भावानुकुलता एवं विषय की प्रासंगिकता के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदाय किया जाएगा।
- बिलासपुर. जिला स्तरीय कार्यक्रम में आज विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को पक्के आशियाने की चाबी, भवन अनुज्ञा, पहले किश्त की राशि और वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए। इसके साथ ही लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि इन योजनाओं से उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लाभान्वित कुदुदन निवासी श्रीमती ममता दुबे को आवास स्वीकृत हुआ और भवन का नक्शा मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें किराए के घर से निजात मिल गई है। इसी तरह हेमूनगर की गोटीवाड़ा विजया और बिजौर निवासी ओम साहू को घर की चाबी मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विजय ने बताया कि पति ड्राइविंग का काम करते हैं आमदनी इतनी नहीं कि खुद का घर बना सकें पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना से अब उनका पक्के घर का सपना साकार हो गया है और कच्चे घर से निजात मिल गई। इसी तरह अशोक नगर निवासी श्रीमती संतोषी श्रीवास व श्रीमती पूनम टंडन लिंगियाडीह निवासी को खमतराई, और बहतराई में मकान आवंटित हुआ और उन्हें पहले किश्त का चेक प्राप्त हुआ।उन्होंने खुशी से बताया कि अब उनका अपने खुद के घर में रहने का सपना साकार होने जा रहा है। वहीं श्रीमती रानी यादव सरकंडा थाना के सामने बेजा कब्जा कर परिवार के साथ रह रही थी जिसके कभी टूटने की आशंका है उन्होंने बताया कि घर तोड़े जाने का उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है पर अब आवास स्वीकृत होने से उनकी एक बड़ी चिंता दूर हो गई है बहुत से हितग्राहियों को इस अवसर पर जहां गृह प्रवेश के लिए आवास की चाबी सौंपी गई वहीं लखपति दीदीयों का सम्मान भी किया गया। इसी क्रम में तालापारा, ख्वाजा नगर निवासी अब्दुल नईम को आवास स्वीकृत हुआ। मैकेनिक का कार्य करने वाले नईम ने बताया कि अब उनके परिवार को सुरक्षित छत मिल सकेगी। इसके साथ ही श्री हरनारायण पटेल, शांति देवी और श्रीमती विद्या परिहार को वय वंदन कार्ड के अंतर्गत पाँच लाख रुपये की स्वास्थ्य सहायता का लाभ मिला। सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से उनके जीवन को एक नई उम्मीद और संबल मिला है।
- 0- 350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड अंतर्गत पारापुर डायवर्सन योजना को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना की अद्यतन लागत नौ करोड़ तीस लाख ग्यारह हजार रुपए निर्धारित की गई है। योजना पूर्ण होने पर 350 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में कमी की पूर्ति कर निर्धारित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वीकृति के साथ यह स्पष्ट किया गया है कि कार्य की तकनीकी स्वीकृति एवं ड्रॉइंग-डिजाइन सक्षम अधिकारी से अनुमोदित होने के बाद ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगी।निर्माण कार्य के लिए कम से कम 75 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। यदि भू-अर्जन आवश्यक है, तो स्वीकृत राशि की सीमा में ही व्यय किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी होगी।निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। कार्य की निविदा दर अथवा मात्रा में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने पर पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य होगी। व्यय आवंटन की सीमा से अधिक नहीं किया जाएगा।योजना के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना होगा। अनावश्यक समय वृद्धि की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अपरिहार्य कारणों पर ही सक्षम अधिकारी द्वारा समय विस्तार किया जाएगा।मुख्य अभियंता को कार्य पर नियंत्रण रखते हुए वित्तीय संहिता एवं शासकीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक पहलुओं का पालन करते हुए कार्य लोकहित की भावना के अनुरूप संपन्न किया जाएगा।
- 0- निजी कंपनियां 201 पदों पर करेंगी भर्तियांबिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 19 सितंबर 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी, बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। कैम्प में उक्त तिथि में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा जनरल मैनेजर एच. आर. मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, एग्रीक्लचर एडवॉजर, मॉर्केटिंग मैनेजर एल. आई.सी बीमा सखी, एक आई सी बीमा अभिकर्ता, इत्यादी कुल 201 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण हैं। इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची , प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे। रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये ूूूण्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद ।दक ब्ीींजजपेहंती त्वरहंत ।चच के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।












.jpg)














