आवास दिवस के अवसर पर हितग्राहियों को मकान की चाबी सोंपी गई
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आवास दिवस का आयोजन भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन बैकुण्ठधाम में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्ण आवासो के हितग्राहियों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम सुबह 9ः00 बजे से कराया गया। कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, महापौर परिषद सदस्य सीजू एन्थोनी, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, पार्षद सत्यादेवी जायसवाल, गिरजा बंछोर, अपर आयुक्त राजेन्द्र दोहरे, अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास घटक अंतर्गत मोर जमीन-मोर मकान के 125 हितग्राहियों को बिल्डिगं परमिशन दिया गया एवं मोर मकान-मोर आस व मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के 38 हितग्राहियों को मकान का कब्जा पत्र, मकान की चाबी एवं गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 12 हितग्राहियों को स्वतंत्र फाइनेंस बैंक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर मकान का शेष राशि निगम कोष में जमा कराया गया। शहर की हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम 200 नग पौधा वितरण किया गया। साथ ही वूमेन फार ट्री योजनांतर्गत 4 महिला स्व-सहायता समूहों को साड़ी, एप्रन, जूता व गार्डन किट प्रदान किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के लिए स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई है।
विधायक रिकेश सेन द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई के साथ आवास योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों को बधाई दी गई है । महापौर नीरज पाल इंदौर स्वच्छता मॉडल को अनुकरण करने के संबंध में शहर वासियों से अपील किए। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सूर्य घर योजना, शहर की स्वच्छता एवं वूमेन फॉर ट्री योजना के संबंध में जानकारी दी गई। नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा द्वारा हितग्राहियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को महत्वपूर्ण योजना बताया गया।
कार्यक्रम स्थल में सूर्य घर योजना से नागरिको को आनग्रिड सोलर पैनल सिस्टम से मुफ्त बिजली बिल की जानकारी प्रदान की गई। उक्त स्थल पर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक सुविधा भी नागरिको को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, सहायक अभियंता नीतेश मेश्राम, शरद दुबे, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन सहित विभाग के कर्मचारीगणों का विशेष सहयोग रहा।








.jpeg)
.jpg)


.jpg)

Leave A Comment