- Home
- छत्तीसगढ़
-
-पीएम सूर्यघर योजना के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन
बिलासपुर /छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित कल्याण भवन में 18 सितम्बर 2025 को सवेरे 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन एवं रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. अम्बस्ट ने बिलासपुर क्षेत्र के सभी सोलर पॉवर प्लांट वेंडरर्स एवं पॉवर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को इस शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने तथा आम विद्युत उपभोक्ताओं को शिविर में उपस्थित होकर सोलर प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। - -दिव्यांगजनों का किया सम्मान, बांटे सहायक उपकरणबिलासपुर /केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता दिव्यागजनों को सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को सशक्त करने विभिन्न सहायक उपकरण भी वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने की।कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि रजत महोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान 05 ब्रेल किट, 05 श्रवण यंत्र एवं 10 स्मार्ट केन वितरित किए गए। प्रतियोगिता में विजेता 17 प्रतिभागियों और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट 17 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 62 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।श्री तोखन साहू ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दिए गए उपकरण उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायक होंगे तथा बिलासपुर जिले में किसी भी दिव्यांगजन को सहायक उपकरण की कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं श्री धरमलाल कौशिक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण संयुक्त संचालक श्री टी. पी. भावे ने दिया। कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु (जिला पुनर्वास अधिकारी), श्रीमती बबिता कमलेश (उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस), श्री प्रशांत मोकासे (सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यक्रम संचालक), श्री उत्तमराव माथनकर, श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, सुश्री बीना दीक्षित, श्री प्रशांत द्विवेदी, श्री संजय खुराना, दीक्षांत पटेल, श्री अशोक अग्रवाल, श्रीमती मंजु रंगारी, श्रीमती उमा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया।
- रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने 17 सितंबर 2025 को सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, बुरहानपुर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह अद्भुत पहल संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसके तहत संस्थान एक स्वावलम्बी और स्वयं आधारित सतत ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की ओर अग्रसर है | इस एमओयू पर एनआईटी रायपुर की निदेशक (प्रभारी) डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी और सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वीरेंद्र कोटवे ने हस्ताक्षर किए।इस समारोह में डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे, रजिस्ट्रार, एनआईटी रायपुर, डॉ एस. सान्याल, डीन (कॉर्पोरेट रिलेशन एंड रिसोर्स मोबिलाइजेशन), डॉ. ए. के. तिवारी डीन (फैकल्टी वेलफेयर), डॉ. जी. डी. रामटेककर डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट), डॉ. मनोज चोपकर, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) , श्री अजय शर्मा, जॉइंट रजिस्ट्रार, स्थापना अनुभाग, डॉ. प्रभात दीवान, चीफ विजिलेंस ऑफिसर, एन आई टी रायपुर तथा सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सदस्यो की गरिमामयी उपस्थिति रही|इस परियोजना के अंतर्गत परिसर में 625 किलोवाट सौर ऊर्जा इकाई स्थापित करने के समझौते को औपचारिक रूप दिया गया। इस विकास के साथ, मौजूदा 490 किलोवाट की सुविधा और बढ़ जाएगी, जिससे कुल सौर ऊर्जा क्षमता 1 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। यह आयोजन स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में संस्थान का एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाता है कि संस्थान किस प्रकार सतत् प्रथाओं के लिए प्रभावी मंच के रूप में कार्य कर रहा हैं।हस्ताक्षर के दौरान यह भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि इस नई इकाई की स्थापना, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप एक दूरदर्शी कदम है, साथ ही यह परंपरागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने की वैश्विक आवश्यकता को भी संबोधित करता है।यह समझौता-पत्र (MoU) सौर ऊर्जा के माध्यम से सतत् विकास को प्रोत्साहित करने की व्यापक दृष्टि को प्रतिबिंबित करता है। बड़े पैमाने पर सौर अवसंरचना को समाहित करके, यह आयोजन स्वच्छ ऊर्जा पहलों के बढ़ते महत्व और पर्यावरणीय रूप से उत्तरदायी भविष्य के निर्माण पर उनके प्रभाव को रेखांकित करेगा।
-
बिलासपुर, /छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा 18 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर औद्योगिक क्षेत्र के जय दुर्गा ऑयल प्राईवेट लिमिटेड से-बी इंडस्ट्रीयल एरिया में सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। शिविर में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कारखानों में कार्यरत लगभग 500 श्रमिकों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में सेवाएं देंगे।
- -संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता 29 सितम्बर कोबिलासपुर /छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं राज्य युवा आयोग द्वारा 29 सितम्बर को संभाग स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में सवेरे 11 बजे से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने संभाग के सभी कलेक्टरों से प्रतियोगिता में अधिकाधिक युवाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को कहा है। संभाग स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 अक्टूबर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित की गई है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ई एक्का ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए गूगल फार्म में पंजीयन किया जाना अनिवार्य है, जिसका लिंक https://forms.gle/iAo2jLmMALENP4ee6 है। प्रस्तुति का समय अधिकतम 5 मिनट का होगा। प्रतिभागी को केवल 1 कविता प्रस्तुत करने की अनुमति होगी। कविता हिन्दी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत की जा सकेगी। कविता हिंसात्मक, अपराधिक, आपत्तिजनक तथा अनुचित ना हो। कविता में जाति, धर्म, नस्ल, रंग आदि का भेदभाव न हो। निर्णयन समिति का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। कविता मौलिक अथवा किसी प्रसिद्ध कवि की रचना हो सकती है, लेकिन पूर्व प्रकाशित प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत करने पर कवि का नाम अवश्य लेना होगा। उच्चारण, भाव-भंगिमा, शुद्धता, प्रस्तुति कला, भावानुकुलता एवं विषय की प्रासंगिकता के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदाय किया जाएगा।
- - विधानसभा अध्यक्ष शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में हुए शामिल- स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ- प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही जिले के चिकित्सकों ने दी अपनी अमूल्य सेवाएं- नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का किया गया ईलाज- आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं दवाईयां का किया गया नि:शुल्क वितरणराजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा राजनांदगांव द्वारा भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिवस है एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन राजनांदगांव के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार है। नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के मरीजों का ईलाज कर चिकित्सकों ने अमूल्य सेवा दी है। नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही जिले के चिकित्सकों ने अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। प्रदेश से आए 18 एवं जिले से 12 कुल 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया था। मरीजों को ईलाज के साथ आयुष्मान कार्ड, दवाईयां एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव दिए गए। वही सीआरसी के स्टॉल में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण दिए गए है। दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं पढ़ाई के लिए सीआरसी एक अद्भुत केन्द्र है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डीन, पैरामेडिकल स्टॉफ, वालेंटियर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थियों सभी के सहयोग से नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का अच्छा आयोजन किया गया है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शिविर की सफलता इस बात में है कि मरीजों का ईलाज करने के बाद उनका फॉलोअप लेते हुए अंतिम निराकरण के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के मरीजों को आगे के ईलाज के लिए रिफर भी किया जाएगा। आज के शिविर में 8 मरीजों को अभी पता चला की उन्हें हृदय रोग की बीमारी है। इसी तरह किडनी तथा मधुमेह व मोतियाबिंद के मरीजों को यह जानकारी नहीं थी कि उन्हें यह बीमारी है। दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती है। उनके लिए यह शिविर महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों का जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें रायपुर या उच्च केन्द्रों में शत-प्रतिशत ईलाज कराएंगे।प्रदेश अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री तोमन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कोटि-कोटि बधाई दी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है और सेवा कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है, प्रदेश को आगे बढ़ाना है। पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दृढऩायक, समर्पित राष्ट्रभक्त एवं प्रेरणास्रोत है। यह कामना है कि वह दीर्घायु रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। शिविर के माध्यम से जनसामान्य को आज इसका लाभ मिला है।कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से नि: शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 2051 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच की सुविधा ली है। प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में मरीजों का ईलाज किया गया है। कुल 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। कार्डियोलाजी के लिए ईको मशीन, एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध था। आईएमए ने 10 लाख रूपए दी दवाईयां देकर सहयोग किया गया है। राम रसोई ने 3 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। रेडक्रास के 50 वालिंटियर्स, नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थी सहित सभी का सहयोग रहा।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री योगेश दत्त मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री खूबचंद पारख, श्री राजेन्द्र गोलछा, पार्षद वार्ड नंंबर 20 श्री कुलेश्वर धु्रव, श्री भरत वर्मा, श्री सुमीत उपाध्याय, डीन मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कालेज डॉ. अतुल देशकर, उप अधीक्षक मेडिकल कालेज डॉ. पवन जेठानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक तिवारी सहित भारतीय रेडक्रास सोसायटी सदस्य, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य , पैरामेडिकल स्टॉफ, वालेंटियर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थी, मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि शिविर में 12 विशेष पंजीयन काउंटर बनाए गए थे। पंजीयन पश्चात मरीज की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से की गई जिसमें पेट रोग के 118, न्यूरो के 108, हड्डी रोग के 178, शिशु हृदय रोग के 19, शिशु रोग के 72, हृदय रोग के 86, मेडिसिन हाइपरटेंशन एवं शुगर के 202, किडनी रोग के 55 अन्य रोग के 228 इस प्रकार कुल 1066 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चिनांकन किया गया साथ ही 1090 अन्य विभागों के मरीज का पंजीयन किया गया।
- -उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया शुभारंभरायपुर, ।उप मुख्यमंत्री तथी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के “स्वच्छता ही सेवा–2025” अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्टेडियम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खिलाड़ियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खिलाड़ियों, अधिकारियों तथा खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ कोटा स्टेडियम प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने स्वच्छता संदेश में खिलाड़ियों से कहा कि स्वच्छता को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं। न स्वयं गंदगी करें और न ही दूसरों को गंदगी फैलाने दें। श्री साव ने स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने खिलाड़ियों को हैंडवाश वितरित किए।खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें “स्वच्छ परिसर – स्वस्थ समाज” का संदेश देना है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव श्री सुखनाथ अहिरवार, उप संचालक सुश्री रश्मि ठाकुर और श्री रवि अग्रवाल, युवा कल्याण अधिकारी श्री जितेंद्र नायक, छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के श्री जी.एस. बाम्बरा, छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के सचिव श्री आयुष मुरारका, वॉलीबॉल एसोसिएशन के श्री मोहम्मद अकरम खान, क्रीड़ा भारती के श्री संजय शर्मा, केनोइंग-कयाकिंग एसोसिएशन के श्री प्रशांत रघुवंशी और स्कूल शिक्षा विभाग के श्री संजय शुक्ला सहित खेल अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ी इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद थे।
- रायपुर ।राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी ने भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना एवं राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण तथा बच्चों के पोषण और शिक्षा से संबंधित चल रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर इन क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा उपस्थित थीं।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की पूजा अर्चनारायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े तथा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा उपस्थित थीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने संसार के प्रथम वास्तुकार एवं सृजन-निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रमवीर प्रदेश की प्रगति और निर्माण के वास्तविक आधारस्तंभ हैं। श्रम की सार्थकता और सृजन की भावना को समाज में प्रतिष्ठित करने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को जाता है। विश्वकर्मा जयंती का यह अवसर हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है।
- -नगरीय निकायों की स्वच्छता हेतु समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडीरायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की स्वच्छता को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सदैव स्वच्छता की बात करते हैं और उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी प्राथमिकता से निभानी चाहिए।शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके आजीविका मूलक कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण एवं उसके प्रबंधन की प्रक्रिया संबंधी मॉडल तथा स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टालों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने “खुशियों का ठेला” के अंतर्गत महिला वेंडर्स को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस प्रदान किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- -बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी 9 करोड़ 18 लाख की लागत से होगा निर्माणरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होती जा रही है। जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धौरासांड से दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। यह निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। पुल बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और वर्षों बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही।इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के बाद फरसाबहार क्षेत्र के दाईजबहार, बरकशपाली, साजबहार, बामहनमारा, तपकरा से धौरासांड, खुटगांव, बनगांव, हेटघिंचा और तुबा जैसे गांवों की दूरी काफी कम हो जाएगी। ग्रामीणों को अब लंबी दूरी का आवागमन नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की भी बचत होगी।ईब नदी पर बनने वाला यह उच्च स्तरीय पुल केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। यह मार्ग छत्तीसगढ़ को सीधे ओडिशा और झारखंड राज्यों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग बन जाएगा, इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।फरसाबहार क्षेत्र के ग्रामीणों ने ईब नदी में पुल निर्माण की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह पुल न केवल उनके जीवन को आसान बनाएगा बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
- -’स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अंगीकार-2025’ अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 एवं लोक कल्याण मेला का किया राज्य स्तरीय शुभारंभ-अनेक शहरों में पीएम आवास योजना के 11 हजार लाभार्थियों को कराया गृहप्रवेश-स्वच्छता सुपर लीग के टूल-किट का किया विमोचन, स्वच्छता की दिलाई शपथ-आवास योजना के हितग्राहियो को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को वितरित किए चेकरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ’स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अंगीकार-2025’ अभियान तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 एवं लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11 हजार लाभार्थियों को गृहप्रवेश भी कराया। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकद्वय श्री राजेश मूणत और श्री सुनील सोनी तथा रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।मुख्यमंत्री श्री साय और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वच्छता सुपर लीग के टूल-किट का विमोचन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत हितग्राहियों को उनके स्वीकृत आवासों के भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र तथा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों में स्वच्छता को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बड़ा काम किया है। स्वच्छता अब लोगों की आदत में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई केवल महिलाओं का ही दायित्व नहीं है, बल्कि यह पुरूषों का भी काम है। उन्होंने देश में स्वच्छता को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में छत्तीसगढ़ को सात राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। बीस हजार से कम आबादी वाले देश के 100 सबसे स्वच्छ शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहर शामिल हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगरीय निकायों में काम कर रहे स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और वहां के नागरिकों को धन्यवाद देते हुए रैंकिंग में आगे और भी सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत बनाने के लिए अपने विजन डॉक्युमेंट-2047 के अनुरूप काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नगरीय प्रशासन विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में हुए शामिलउप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देश के एक-एक व्यक्ति की चिंता की है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के ध्येय पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में ‘अंगीकार-2025’ अभियान के तहत हर पात्र परिवार तक आवास पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए 4 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान संचालित है। स्ट्रीट वेंडर्स को आगे बढ़ाने और उनके कल्याण के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 लेकर आई है। आज से पूरे प्रदेश में यह लागू हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान से हर व्यक्ति को जोड़कर स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया जाएगा। श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम राज्य के सभी शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हर शहर में नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ा रहे हैं।नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में आज से प्रारंभ हो रहे अभियानों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हो रहा स्वच्छता पखवाड़ा इस बार ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान सभी नगरीय निकायों में गंदगी के ब्लैक-स्पॉट्स को चिन्हांकित कर साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक श्री आर. एक्का, रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय सहित नगरीय प्रशासन और सुडा के वरिष्ठ अधिकारी, रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षदगण और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -मुख्यमंत्री श्री साय रक्तदान अमृतोत्सव 2.0 कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित रक्तदान अमृतोत्सव 2.0 कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है। शिक्षा केवल डिग्री या नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मूल आधार है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में प्रदेशभर के महाविद्यालयों में रक्तदान सहित विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।मुख्यमंत्री श्री साय ने रक्तदान कर रहे युवाओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन रक्षा का माध्यम है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। यह सबसे बड़ा दान है, जिसे बार-बार किया जा सकता है।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज और वन संपदा सहित अनेक क्षेत्रों में समृद्ध है। ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की पहचान पूरे देश में है। नक्सलवाद जैसी बाधाओं को सुरक्षा बलों के साहस और निरंतर अभियानों से समाप्त किया जा रहा है। जल्द ही बस्तर में विकास की गंगा बहेगी और एक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।=उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने एनएसएस को समाज को जोड़ने वाला सशक्त विचार बताया।कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा का भाव निहित है और रक्तदान सबसे बड़ा दान है। सरकार का लक्ष्य युवाओं को शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेवा जीवन का सार है। रक्तदान या शिक्षा—किसी भी माध्यम से सेवा जीवन को यशस्वी बनाती है।कार्यक्रम में आयुक्त उच्च शिक्षा श्री संतोष देवांगन, कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, कुलसचिव प्रो. अम्बर व्यास सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित थे।
- 0- जनशिकायत पर नगर निगम जोन-3 तेलीबाँधा मुख्य मार्ग में शेफस किचन की स्वच्छता का निरीक्षणरायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम में प्राप्त गन्दगी सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जोन 3 क्षेत्र अंतर्गत तेलीबाँधा मुख्य मार्ग स्थित शेफस किचन दुकान की स्वच्छता का वस्तुस्थिति की जानकारी लेने स्थल पर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गन्दगी पायी गयी और नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज नहीं पाया गया. जनशिकायत सही पायी गयी, जिस पर जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित दुकान शेफस किचन को ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी.
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन नियमित अभियान चलाकर सभी जोन क्षेत्रों के भिन्न वार्डों के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही तेज गति से सतत निरंतर प्रगति पर हैइस क्रम में आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 45 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजा गया। धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनो के विभिन्न मुख्य मार्गो में सघन अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विगत 45 दिनों में विभिन्न मुख्य सड़क मार्गो से 2161 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सतत चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान की नियमित मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिह द्वारा की जा रही है और सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. धरपकड़ अभियान सतत जारी है।
- 0- महापौर के प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना परिसरो की सफाई व्यवस्था सुधारने पृथक सफाई गैंग बनाने प्रस्ताव देने के निर्देश0- वार्डो में जलभराव की समस्या दूर करने सुगम निकास कायम करने नई नालियों और नालो के निर्माण का प्रस्ताव भेजने किया निर्देशितरायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 कार्यालय में पहुंचकर जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती गायत्री नौरंगे, श्री विनय पंकज निर्मलकर, श्री मनोज जांगडे, श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु सहित जोन अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर जोन के सभी 7 वाडों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना परिसर की सफाई व्यवस्था सुधारने वहां स्वच्छता कायम करने जोन से पृथक सफाई गैंग बनाने अतिरिक्त सफाई कामगार लगाने आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र देने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। महापौर ने जोन 10 के वार्डो में जलभराव की समस्या दूर करने गंदे पानी का सुगम निकास कायम करने वार्डो में नई नालियों और नालो के निर्माण का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव बनाकर शीघ्र सक्षम स्वीकृति लेने नगर निगम मुख्यालय में भेजे जाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। वार्ड 49, 50, 52, 53, 54, 55 के क्षेत्रो में नाली नाला निर्माण के आवश्यक कार्य शीघ्र करने प्रस्ताव देने के निर्देश महापौर ने जनहित में दिये। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को वार्डो में जलभराव की समस्या को शीघ्र दूर करने को प्राथमिकता देने निर्देशित किया। महापौर ने सभी वार्ड पार्षदों से चर्चा कर वार्डो की जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं जनसमस्याओं का त्वरित निदान करने आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
- 0- ई-आफिस में काम-काज की गति बढ़ाएं0- स्कूल, आंगनबाड़ी, हॉस्टलों की अगले पन्द्रह दिनों में होगी सघन चेकिंगबिलासपुर /कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को टीएल बैठक में आज शासन की प्राथमिकता वाली तमाम योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 30 सितम्बर तक सभी अधिकारी-कर्मचारियों का ई-केवाईसी करा लेने के निर्देश दिए। अन्यथा इस महीने का वेतन नहीं मिल सकेगा। कलेक्टर ने ई-ऑफिस के जरिए सरकार काम-काज की गति और बढ़ाने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पीएम जनमन में संतृप्ति लेवर को प्राप्त करने के लिए अब कुछ ही लक्ष्य बचे हैं। इन्हें भी 30 सितम्बर तक अभियान चलाकर पूर्व कर लिया जाये।कलेक्टर ने बैठक में कल से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा की जानकारी दी। अधिकारी-कर्मचारियों को अपने ऑफिस, घर और आस-पास की साफ-सफाई करने पर जोर दिया। शहर-शहर एवं गांव-गांव में यह अभियान जनभागीदारी पर चलाया जायेगा। अभियान के दौरान जिले की तमाम हॉस्टल, आश्रम, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रांे का अधिकारी निरीक्षण भी करेंगे। राशन दुकानों का भी जायजा लिया जायेगा। इन संस्थाओं के काम-काज को और कैसे जनहितैशी और बेहतर किया जा सके, इस पर विचार किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि त्योहार के सीजन चल रहे हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक लेकर आयोजन समितियों को हाई कोर्ट एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दें ताकि वे इनका ठीक से पालन करें। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों में यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग किया जाये। धान खरीदी की तैयारी की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। उन्होंने बचे 13 हजार किसानों के पंजीयन की दिक्कतें दूर करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि एक भी किसान एग्रीस्टेक पंजीयन से बचे नहीं रहना चाहिए।सड़क सुरक्षा समिति की भी हुई बैठककलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की भी बैठक हुई। दुर्घटना रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के असर की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सड़कों की सरंचना एवं बनावट में ऐसे सुधार किया जाये कि वे ब्लेक एवं ग्रे स्पॉट सदा दिन के लिए न रहें। ये दाग उन जगहों के लिए मिट जाये। आरटीओ ने बताया कि गलत वाहन चालन के लिए इस साल 610 लाईसेंस निरस्त किये गये हैं। उन पर निगरानी भी रखी जा रही है। कलेक्टर ने शहर में बिजली के खम्भों पर से लटकते हुए तारों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। सड़कों के चौक चौराहों पर लगे पुराने हो चुके रेडियम संकेेतों को नया लगाने को भी कहा है। उन्होंने कोटका एक्ट के तहत कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,एडिशनल कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी अर्चना झा भी बैठक में उपस्थित थीं।
- 0- कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिलासपुर। एचआईवी/एड्स के सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर कार्यालय से रैली को कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन जिला एड्स नियंत्रण समिति व गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रयास से किया गया। कलेक्टर कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली नेहरू चौक, राजेंद्र नगर चौक, पुलिस ग्राउंड, ईदगाह चौक, सिम्स चिकित्सालय से होकर गुजरी जिसमें छात्रों ने एचआईवी से बचाव का संदेश दिया। रैली का सम्मान रिवर व्यू में हुआ जहां छात्रों ने एचआइवी से बचने और संक्रमित लोगों के साथ भेदभाव न करने की शपथ ली।रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भागीदारी की।प्रतिभागियों ने विभिन्न स्लोगन और बैनर के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स की रोकथाम, सुरक्षित जीवनशैली और जागरूकता का संदेश दिया। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक करना और समाज में इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। इस मौके पर डॉ. गायत्री बांधी नोडल अधिकारी ने सभी को एचआईवी के संक्रमण और निदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ तिलक राज मीणा ने एच आई व्ही संक्रमितों के प्रति भेदभाव को खत्म करने की शपथ सभी प्रतिभागियों को दिलाई। विश्व विद्यालय के एथलीट स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की रैली में विशेष भागीदारी रही। छात्र अंकित कुमार,देव शर्मा,प्रभाकर कुमार,प्रियांशु राज,शगुन तिवारी कांची भोपटे,श्रेयांश ठाकुर,आदित्य तिवारी,पार्थ शर्मा,अनंत गुप्ता,आशीष चंद्राकर ने रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। नया खेल स्टैंड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रैली को प्रोत्साहन प्रदान किया। रैली का संचालन एवं समन्वय स्वास्थ्य विभाग के माजिद अली द्वारा किया गया।
- 0- भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देशराजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्मॉल फाइनेंस बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान, माइक्रो फाइनेंस एवं सूक्ष्म वित्त संस्थाओं की बैठक ली। अपर कलेक्टर ने भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संपादित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान एवं सूक्ष्म वित्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देशों के अनुसार ही ऋण एवं वसूली संबंधी मानकों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया।उन्होंने ग्राहकों को ऋण से संबंधित ब्याज, बीमा, ऋण भुगतान अनुसूची, शिकायत निवारण प्रणाली, बैंक नोडल अधिकारी, अन्य नियम शर्तें एवं चार्जेज की जानकारी हिंदी भाषा में ही मुद्रित स्वीकृति पत्र, तथ्यात्मक विवरणी द्वारा दिए जाने तथा पारदर्शिता अपनाने कहा। सभी शाखाओं में बैंकिंग, ऋण- ब्याज, ग्राहक अधिकार एवं सेवाओं की मूलभूत जानकारियाँ भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार प्रदर्शित करने को कहा गया। शाखा प्रबंधकों को एजेंट द्वारा ऋण एवं वसूली में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा। जनसामान्य की बैंकिंग संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए लीड बैंक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। किसी भी ग्राहक द्वारा बैंकिंग सेवा में समस्या होने पर लीड बैंक कार्यालय राजनादगांव से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, जिला लीड बैंक अधिकारी श्री मुनीष शर्मा सहित स्मॉल फाइनेंस एवं माईक्रो फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- 0- कलेक्टर ने अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली0- योजना से बालिकाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की आवश्यकता0- छात्राओं को आवेदन करने के लिए करें प्रोत्साहित0- पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तथा दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तकराजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि छात्राओं को अपने कॉलेज की पढ़ाई जारी रखने के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना से सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएं पात्र होगी। जो छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। शासकीय विद्यालयों में पढऩे वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को विशेष रूप से मदद मिलेगी और वह अपनी उच्च शिक्षा जारी रख पाएंगी।उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों से कहा कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कॉलेज में प्रवेश लेने वाले तथा इस योजना के लिए पात्र बालिकाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि इस योजना के संबंध में छात्राओं को अधिक से अधिक जानकारी दें। इसके लिए फ्लैक्स लगाएं तथा छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि छात्राएं ऑनलाईन यह आवेदन भर सकती है। आवेदन दो चरणों में स्वीकार किए जाएंगे। पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तथा दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क संचालित की जाएगी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अनिमेषसाहू, शासकीय दिग्विजय कालेज, शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय सहित अन्य शासकीय एवं निजी कालेज के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि जो छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं को नियमित विद्यार्थी के रूप में शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण किया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नियमित विद्यार्थी के रूप में किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष (डिग्री व डिप्लोमा) में प्रवेश लिया हो। महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों का परीक्षा पाठ्यक्रम 2 से 5 वर्ष का हो। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात केवल प्रथम डिग्री व डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में ही पात्र होंगे। छात्रवृत्ति छात्राओं के लिए 30 हजार रूपए वार्षिक (पूरे पाठ्यक्रम की अवधि 2 से 5 वर्ष तक) रहेगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राज्य के सरकार स्कूल से नियमित छात्रा के रूप में पूरी की हो। सत्र 2025-26 में स्नातक व डिप्लोमा (2-5 वर्ष) के प्रथम वर्ष में मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लिया हो।
- भिलाईनगर। शासकीय वाई.वाई.टी पी.जी. स्वशायी महाविद्यालय दुर्ग में स्थित जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी अंतर्गत संचालित डिस्ट्रिक्ट इन्क्यूबेशन हब (डी.आई.एच.) की अतिविधियों का नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा, दुर्ग आयुक्त सुमित अग्रवाल, चरोदा आयुक्त डी. एस. राजपूत एवं दुर्ग अपर जिलाधिकारी अग्रवाल उपस्थित रहे। दुर्ग जिले में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन दुर्ग एवं टाटा इन्क्यूब फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से डिस्ट्रिक्ट इन्क्यूबेशन हब की स्थापना 2024 में की गई है। यह हब युवाओं और स्टार्टअप के लिए एक ऐसा मंच है, जहां उन्हें मेम्बररशिप, प्रशिक्षण को-वर्किंग स्पेस, निवेशकों से संपर्क और व्यवसाय को विस्तार देने के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।डी.आई.एच. का उद्देश्य जिले में एक सशक्त और आत्मनिर्भर स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करना है। टाटा इन्क्यूब फाउंडेशन देश ही अग्रणी संस्था है, जो मूल्य आधारित उद्यमिता, सामाजिक नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहित करती है। टी.आई.एफ और डी.आई.एच मिलकर दुर्ग में उद्यमिता की नई संभावनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। डी.आई.एच, सीएसआईडीसी तथा अन्य को इन्क्यूबेटर्स नेटवर्किग प्लेटफार्म और निवेश अवसर प्राप्त हो रहे हैं। अब तक आयोजित इन्वेस्टर कान्क्वेल, एग्रीटेक उद्यमी एवं किसान सम्मेलन, प्रशिक्षण कार्यशालाएं और कालेज आउटरीच कार्यक्रमों ने जिले में युवाओं और उद््यमियों को नई दिशा देने का काम किया है। यह संयुक्त पहल दुर्ग को प्रदेश का एक अभरता हुआ स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।निरीक्षण उपरांत आयुक्त द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों विशेषकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर संस्थानों में डी.आई.एच. की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है। युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित कर नए उद्यमी तैयार करने पर विशेष जोर दिया जावे। उद्यमिता को जिले के प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट इन्क्यूबेशन हब के प्रोग्राम मैनेजर समीरन मित्रा को गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
- रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की 90वीं सालगिरह तीन अक्टूबर से मनाई जाएगी। तीन दिवसीय भव्य आयोजन में जहां एक से बढ़कर एक स्टाल्स आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें आर्नामेंट्स, गारमेंट्स के अलावा चटपटे व्यंजनों के स्टाल बच्चों का ध्यान खीचेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा फाइनल करने के लिए बुधवार, 16 अक्टूबर को शाम छह बजे चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल परिसर में कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई है।मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि चार अक्टूबर को शाम सात बजे सुप्रसिद्ध हिंदी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का मंचन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहेगा। शशि वरवंडकर निर्देशित लगभग दो घंटे के इस सस्पेंस- थ्रिलर ड्रामा का इन दिनों संत ज्ञानेश्वर सभागृह के कुमुदिनी वरवंडकर मंच पर जबर्दस्त रिहर्सल जारी है। नाटक में अनिकेत की भूमिका में शशि वरवंडकर के अलावा अनुराधा दुबे, दिलीप लांबे, रंजन मोडक, प्रीता लाल, चेतन दंडवते, खांडेकर, भारती प्रसोदकर, विनोद राखुंडे, दिलीप लांबे की महत्वपूर्ण भूमिकाएं होंगी।काले के अनुसार इसके अलावा विभिन्न समाजों की प्रतिभाओं की भी मंचीय प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल के कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों के अलावा विविध शैलियों में नृत्य भी विशुद्ध मनोरंजन करने के पर्याप्त होंगे।
- रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में बुधवार, 17 सितंबर को शाम चार बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में कर्मचारियों को लेकर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में प्रेरक उद्बोधन के बाद महाराष्ट्र मंडल भवन- आफिस, मेस, संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, दिव्यांग बालिका विकास गृह, शंकर नगर बाल वाचनालय, फिजियोथैरेपी सेंटर, सखी निवास (कामकाजी महिला वसति गृह व छात्रावास) के कर्मचारियों का अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर कर्मचारियों की ओर से कुछ रोचक प्रस्तुतियां भी होंगी।
- बालोद. छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ’अंगीकार अभियान 2025’ के सफल क्रियान्वयन हेतु समिति का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी एवं अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद श्री मोबिन अली को सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दल्लीराजहरा श्री भूपेन्द्र वाडेकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुरूर श्री श्रीनिवास पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अर्जुंदा श्री चंद्रकांत शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा श्री अरविंद योगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डौण्डी श्री संतोष देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डौण्डीलोहारा श्री राजेश बैनर्जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमती किरण पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पलारी श्री गिरीश साहू समिति के सदस्य होंगे।

.jpg)


.jpg)






















