महापौर मीनल चौबे ने जोन 10 में कार्यों की समीक्षा पार्षदो सहित कर दिये आवश्यक निर्देश
0- महापौर के प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना परिसरो की सफाई व्यवस्था सुधारने पृथक सफाई गैंग बनाने प्रस्ताव देने के निर्देश
0- वार्डो में जलभराव की समस्या दूर करने सुगम निकास कायम करने नई नालियों और नालो के निर्माण का प्रस्ताव भेजने किया निर्देशित
रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 कार्यालय में पहुंचकर जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती गायत्री नौरंगे, श्री विनय पंकज निर्मलकर, श्री मनोज जांगडे, श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु सहित जोन अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर जोन के सभी 7 वाडों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना परिसर की सफाई व्यवस्था सुधारने वहां स्वच्छता कायम करने जोन से पृथक सफाई गैंग बनाने अतिरिक्त सफाई कामगार लगाने आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र देने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। महापौर ने जोन 10 के वार्डो में जलभराव की समस्या दूर करने गंदे पानी का सुगम निकास कायम करने वार्डो में नई नालियों और नालो के निर्माण का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव बनाकर शीघ्र सक्षम स्वीकृति लेने नगर निगम मुख्यालय में भेजे जाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। वार्ड 49, 50, 52, 53, 54, 55 के क्षेत्रो में नाली नाला निर्माण के आवश्यक कार्य शीघ्र करने प्रस्ताव देने के निर्देश महापौर ने जनहित में दिये। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को वार्डो में जलभराव की समस्या को शीघ्र दूर करने को प्राथमिकता देने निर्देशित किया। महापौर ने सभी वार्ड पार्षदों से चर्चा कर वार्डो की जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं जनसमस्याओं का त्वरित निदान करने आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment