- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किरकिमा में आज 50 सीटर हाई स्कूल छात्रावास का भूमिपूजन लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ।विधायक श्री मिंज ने 174.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छात्रावास के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने शासकीय हाई स्कूल सिलसिला के 120.18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन भवन का भूमिपूजन और प्राथमिक शाला खालपारा कोट के 14.85 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण भी किया।विधायक श्री मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। हर विद्यालय को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा हमारे जीवन को ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। मुझे विश्वास है कि ये नए शैक्षणिक संसाधन क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव साबित होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
- -महासमुंद के पैरा एथलीट्स की चमक, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते 5 पदकरायपुर । ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त संस्था फॉर्च्यून फाउंडेशन कर्मापटपर, बागबाहरा के पाँच खिलाड़ियों ने कुल पाँच पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।जूनियर पुरुष वर्ग की टी-11 कैटेगरी में सुखदेव ने 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर सबका ध्यान खींचा। वहीं, टी-12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। इसी प्रतियोगिता में सब-जूनियर महिला वर्ग की टी-12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही टी-11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक जीता। नोशन लाल पटेल ने भी टी-2 कैटेगरी की 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक व मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि दल में तीन बालक और दो बालिका खिलाड़ी शामिल थे, जिनके साथ कोच-मैनेजर और गाइड रनर देवेंद्र ठाकुर व मेघराज यादव तथा सहायक स्टाफ दिव्य लोचन और रश्मि साहू भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सुखदेव इससे पहले 11-12 जुलाई 2025 को बेंगलूरु में आयोजित 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
-
रायपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने की।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक अहम कदम है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्व-सहायता समूहों की बहनों के योगदान को अविश्वसनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि लखनपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है।उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी और नवाचार से ही गुड गवर्नेंस के लक्ष्य पूरे होंगे। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और सामाजिक विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।आकांक्षा हाट इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जहाँ स्व-सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न विभागों के स्टॉल में स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उपज और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित हुए। इससे महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को नई ऊर्जा मिली। इस अवसर पर सरगुजा जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। - रायपुर ।स्वच्छ आतिशबाज़ी का नया केंद्र बनकर धमतरी पूरे प्रदेश और देश को प्रेरणा देने जा रहा है। यह पहल न केवल रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित त्योहारों की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम साबित होगी।धमतरी जिले के ग्राम चटोद में महिलाएँ अब पारंपरिक पटाखों की जगह पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखों के निर्माण में जुटी हैं। यह पहल न केवल स्वच्छ और सुरक्षित दिवाली की राह दिखा रही है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोज़गार का नया द्वार भी खोल रही है।कलेक्टर धमतरी ने श्री गणेशा फायरवर्क्स यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से संवाद कर उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता की जानकारी ली तथा मौके पर ग्रीन पटाखा चलाकर उसकी सुरक्षा और प्रभाव का अनुभव भी किया। इस यूनिट को पाँच एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए कि परिसर में अग्नि शमन की ठोस व्यवस्था, समय-समय पर मॉक ड्रिल और ज्वलनशील पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चटोद में स्थापित यह यूनिट ‘लोकल से वोकल’ और महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल है। इससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है, वहीं समाज को स्वच्छ और सुरक्षित विकल्प प्राप्त हो रहा है।यूनिट के सेल्स हेड श्री आशीष सिंह ने बताया कि ग्रीन पटाखों में बारूद का प्रयोग नहीं होता, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं और प्रदूषण भी नहीं फैलाते। वर्तमान में यहाँ लगभग 100 से अधिक महिलाएँ कार्यरत हैं, जिन्हें स्थायी रोजगार प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में विवाह समारोहों और अन्य आयोजनों के लिए भी ग्रीन पटाखों की विभिन्न किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी।
- -अब नहीं लगाने पड़ेगें पंचायतों के चक्कर एक क्लिक से मिलेगी मनरेगा के पांच सालों की जानकारीरायपुर । छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की मनरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन जारी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही हैै। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस योजना को अधिक पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए नई पहल की जा रही है। जिले की सभी 549 पंचायतों में क्यूआर कोड आधारित नई प्रणाली शुरू की गई है, जिसके जरिए ग्रामीण अपने गांव में पिछले पांच वर्षों में स्वीकृत व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्यों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करते ही कार्य का विवरण, व्यय और प्रगति जैसी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।रायगढ़ जिले में मनरेगा के लिए यह पहल केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया और राज्य सरकार की पारदर्शिता नीति का हिस्सा है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को विकास की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना और योजनाओं की निगरानी का अधिकार देना है। अब ग्रामीणों को जानकारी के लिए न तो पंचायत कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही अधूरी सूचनाओं पर निर्भर रहना होगा।सितंबर से रायगढ़, खरसिया, पुसौर, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार और धरमजयगढ़ ब्लॉकों की सभी पंचायतों में क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। यह प्रणाली न केवल समय और श्रम की बचत करेगी, बल्कि ग्रामीणों को तकनीकी रूप से सशक्त भी बनाएगी। पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग क्यूआर कोड का उपयोग कर सकें।ग्रामीणों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। खरसिया ब्लॉक के एक निवासी ने कहा कि पहले हमें जानकारी के लिए बार-बार दफ्तर जाना पड़ता था, अब क्यूआर कोड से सब कुछ तुरंत मिल जाएगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सुविधा है।विशेषज्ञों का मानना है कि रायगढ़ का यह डिजिटल मॉडल अन्य जिलों के लिए भी नजीर बनेगा। इससे योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी, ग्रामीणों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और सामुदायिक निगरानी मजबूत होगी। प्रशासन का विश्वास है कि यह पहल सूचना के लोकतंत्रीकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
-
- पोर्टल में किसानों का आद्यतन डाटा की प्रविष्टि नहीं / व्यक्तिगत खाते के साथ सामूहिक खाता का पंजीयन नहीं / एक से अधिक जिले व ग्राम के खातों का पंजीयन नहीं/ एडीशन / माडीफिकेशन/ एडिट सुविधा नहीं /मोबाइल एप से पंजीयन असंभव
-- धान खरीदी पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से खरीदी की मांगरायपुर ।प्रत्येक किसान का डिजीटल आई डी बना शासकीय योजनाओं का लाभ देने के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये एग्रीस्टेक बेवसाइट की निर्धारित अवधि 30 अगस्त समाप्त होने पर प्रदेश के 30 प्रतिशत किसान बेवसाइट ( पोर्टल ) में खामियों की वजह से पंजीयन कराने से वंचित रह गये हैं । छग शासन के खाद्य मंत्रालय द्वारा इस पोर्टल में पंजीयत किसानों का ही धान खरीदी करने के फरमान जारी करने से ये वंचित किसान सोसायटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पायेंगे। पोर्टल की खामियों को दूर कर पंजीयन हेतु समायावधि बढ़ाने व इस कृषि सत्र के खरीफ धान को पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से खरीदने की मांग को ले शासन - प्रशासन के मुखियाओं को ज्ञापन प्रेषित किया गया है ।ज्ञातव्य हो कि किसानों की पहचान , फसल , वित्तीय व फसल बीमा विवरण को एकीकृत कर डिजीटल डेटा बेस तैयार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एग्रीस्टेक पोर्टल बनवा किसानों के पंजीयन हेतु अंतिम तिथि बीते 30 अगस्त निर्धारित की थी। इसके पीछे केद्र सरकार का उद्देश्य प्रत्येक किसान का सांख्यिकी डाटा तैयार करवाना था ताकि भविष्य में किसानों के लिये योजनाये निर्मित करने के साथ - साथ वर्तमान में जारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके व अपात्रों को वंचित किया जा सके। इसके लिये प्रत्येक किसान को डिजीटल आई डी प्रदान किया जाना था । छग के खाद्य मंत्रालय ने इस कृषि सत्र में सोसायटियों में धान बेचने के लिये एग्रीस्टेक में पंजीयन को अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम , मुख्य सचिव अमिताभ जैन व मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा, छग मनवा क्षत्रिय कुर्मी समाज चंदखुरी राज के अध्यक्ष चिंताराम वर्मा व स्वामी अमृतानंद ( पवन दीवान ) स्मृति छग ब्रम्हचर्य आश्रम न्यास समिति के सचिव अनिल तिवारी ने मेल के माध्यम से ज्ञापन भेज जानकारी दी है कि पोर्टल में तकनीकी खामियो के चलते प्रदेश के 30 प्रतिशत किसान पंजीयन कराने से वंचित रह गये हैं । ज्ञापन में सनसनीखेज रहस्योद्घाटन किया गया है कि इस पोर्टल में किसानों का आद्यतन डाटा फीड नहीं किया गया था और कहीं सन् 2017- 18 का तो कहीं 2021-22 का डाटा फीड किया गया था जिसके चलते इन वर्षों के बाद खरीदी - बिक्री हुये नामान्तरित भूमियों का पंजीयन नहीं हो पाया । इसी तरह एकल खाता के साथ संयुक्त खाता/ एक से अधिक जिलों में व ग्रामों में खाता की स्थिति में भी पंजीयन नहीं हो पाया । मोबाइल से तो पंजीयन असंभव होने , ग्रामीण अंचल में सर्वर की समस्या व पोर्टल में एडीशन / माडीफिकेशन / एडिट का भी प्रावधान न होने से दिक्कतें आने की जानकारी देते हुये सुझाव दिया गया है कि छग शासन के भुईयां साफ्टवेयर को आद्यतन करा सीधे एग्रीस्टेक पोर्टल में प्रविष्ट कराने डाटा पुलिंग एप्लीकेशन का प्रबंध पोर्टल में कराने के साथ - साथ पोर्टल में एडीशन / माडीफिकेशन / एडीट का प्रावधान करावें । साथ ही मोबाइल एप का भुईयां साफ्टवेयर से नहीं जुड़ने की वजह से मोबाइल से पंजीयन न हो पाने संबंधी दिक्कत की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये इसे भी दूर कराने का आग्रह किया गया है ।ज्ञापन में अंतिम तिथि के बाद ओ पी जनरेट नहीं होने की जानकारी देते हुये मांग किया गया है कि साफ्टवेयर में इन खामियों को दूर करने के बाद किसानों को पंजीयन हेतु पर्याप्त समय दिया जावे । पंजीयन करा चुके 70 प्रतिशत किसानों में से अधिकतर किसानों को भी अभी तक यूनिक फार्मर आई डी नहीं मिलने व पंजीयन प्रकिया पूरा होते ही इसकी पुष्टि न होने की भी जानकारी देते हुये आग्रह किया गया है कि धान खरीदी की तिथि सन्निकट होने के परिप्रेक्ष्य में इस साल पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल को आद्यतन करा इसी पोर्टल के माध्यम से धान खरीदी की व्यवस्था की जावे । ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को भी प्रेषित किया गया है । - रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 916.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1313.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 448.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 794.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 650.6 मि.मी., गरियाबंद में 773.4 मि.मी., महासमुंद में 670.4 मि.मी. और धमतरी में 825.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 904.0 मि.मी., मुंगेली में 877.4 मि.मी., रायगढ़ में 1090.5 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 748.4 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1077.8 मि.मी., सक्ती में 955.1 मि.मी., कोरबा में 894.3 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 891.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 728.8 मि.मी., कबीरधाम में 648.7 मि.मी., राजनांदगांव में 823.3 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1156.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 680.4 मि.मी. और बालोद में 1004.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 655.0 मि.मी., सूरजपुर में 980.4 मि.मी., जशपुर में 892.5 मि.मी., कोरिया में 998.2 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 908.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1304.9 मि.मी., कोण्डागांव जिले में 845.0 मि.मी., कांकेर में 1062.4 मि.मी., नारायणपुर में 1136.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1258.7 मि.मी., सुकमा में 1006.0 मि.मी. और बीजापुर में 1246.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
- रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पारदर्शी सुशासन का परिणाम अब गावों में दिखने लगा है। नेक नियत व ईमानदारी ने शासकीय योजनाओं को लागू करने से इससे प्रदेश के किसानों का जीवन स्तर कैसे सुधारा जा सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण हमें दिखने को मिल रहा है। जिला मुंगेली के विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत ग्राम क़लारजेवरा के कृषक श्री सीताराम राजपूत, पिता श्री ईश्वर प्रसाद ने सब्जी की आधुनिक खेती अपनाकर अपनी मेहनत और लगन से एक नई मिसाल कायम की है। श्री राजपूत के परिवार में उनके दादाजी और पिताजी पहले से ही बागवानी और कृषि कार्य करते आ रहे थे। लगभग 10 वर्षों तक उनके पिता ने परंपरागत धान की खेती की। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीताराम राजपूत ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती को अपना व्यवसाय बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने 02 एकड़ भूमि में सब्जी की खेती की शुरुआत की और धीरे-धीरे इसे बड़े पैमाने पर विस्तार दिया। आज श्री सीताराम राजपूत सब्जी की खेती से प्रतिवर्ष लगभग 15-16 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं।जिला उद्यानिकी विभाग मुंगेली के मार्गदर्शन में श्री राजपूत ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। इनमें सब्जी मिनीकिट, कृषि यंत्र, बीज, जैविक खाद, सामुदायिक नर्सरी और ड्रिप सेट जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल हैं। इन संसाधनों का उपयोग कर उन्होंने खेती को लाभकारी और टिकाऊ व्यवसाय का रूप दिया। श्री सीताराम राजपूत ने स्वच्छ श्रीजना महोत्सव, जिला स्तरीय किसान मेला, मत्स्य पालन एवं कृषि संगोष्ठियों तथा विभिन्न कृषि प्रदर्शनियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी यह उपलब्धि जिले के अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
- गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे “संध्या चौपाल“ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पेण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत कुदरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे उपस्थित होकर पीएम आवास के हितग्राहियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधूरे आवास निर्माण के हितग्राहियों को जल्दी से आवास पूर्ण करने का सुझाव दिया। ग्राम कुदरी में कुल 253 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 101 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य तय किया गया है। कार्यक्रम में सरपंच द्वारा दीपावली पर्व पर होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीईओ श्री रावटे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, आवास हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
- महासमुंद/ कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला महासमुंद के अनुमोदन पश्चात् जिले के 12 पीएमश्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षकों, अंशकालिक योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री विजय लहरे ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 08 सितम्बर 2025, शाम 05ः00 बजे तक संबंधित विद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन होगा। उन्होंने बताया कि संगीत प्रशिक्षकों, अंशकालिक योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षक को 31 मार्च 2026 तक के लिए मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर भर्ती की जाएगी। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएँ एवं विस्तृत नियम व शर्तों की जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर। पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, रायपुर द्वारा पुराने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, फर्नीचर और कम्प्यूटर उपकरणों के निस्तारण (व्रिक्रय) के लिए 12 सितम्बर, 2025 (शुक्रवार) की शाम 5.00 बजे तक स्थानीय रद्दी खरीदारों से कोटेशन आमंत्रित किया जा रहा है ।इच्छुक फर्में अपना कोटेशन पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दूरदर्शन केन्द्र परिसर, शंकर नगर, रायपुर स्थित कार्यालय में जमा करा सकते हैं । प्राप्त कोटेशन दिनांक 15 सितम्बर, 2025को दोपहर तीन बजे उपस्थित खरीदारों के सामने खोले जाएंगे अधिकतम दर प्रस्तावित करने वाले फर्म को विक्रय-आदेश जारी किया जाएगा ।
- दुर्ग. एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्र. 28 आंगनबाड़ी केन्द्र प्रेमनगर-2 उडियापारा एवं वार्ड क्र. 59 आंगनबाड़ी केन्द्र सेक्टर-5 में तथा नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्र. 17 के आंगनबाड़ी केन्द्र स्टेशन मरोदा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार उक्त केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात् समिति द्वारा अनंतिम मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन किया गया है। उक्त मूल्यांकन पत्रक नगर पालिक निगम भिलाई/रिसाली एवं कार्यालय भिलाई-01 जुनवानी जिला दुर्ग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिस पर आवेदिकाएं 12 सितंबर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकती हैं।
- 0- कलेक्टर श्री सिंह ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभदुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत 15 अगस्त 2025 से मार्च 2026 तक कुल 25 सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ियों के संघर्ष की प्रेरक और गौरवशाली परंपरा को उजागर करती है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की आज़ादी की गाथा को दर्शाया गया है, जिसे कलेक्टोरेट में आम जनता और स्कूली विद्यार्थियों के लिए रखा गया है, ताकि वे प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को जान सकें और उससे प्रेरणा प्राप्त कर सकें। प्रदर्शनी का संकलन, संयोजन और प्रस्तुति छत्तीसगढ़ शासन के पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय संचालनालय, संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग एवं जनपद दुर्ग सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय भी उपस्थित थे।
- दुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग दुर्ग द्वारा 01 से 21 सितम्बर 2025 तक ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ थीम पर विविध आयुर्वेदिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 01 सितम्बर को समस्त संस्थाओं में भगवान श्री धन्वंतरी की पूजा-अर्चना से की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में पाम्पलेट वितरण कर आगामी 21 दिनों तक चलने वाले आयुर्वेद संबंधी आयोजनों की जानकारी दी गई। आज जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से आम जनता को आयुर्वेद के महत्व और उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है, जो विभिन्न संस्थाओं और समुदायों में पहुंचकर कार्यक्रम संचालन सुनिश्चित कर रही है।
- 0- समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देशदुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी नई फाइलें केवल ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही प्रेषित की जाएं। इसी तरह अधिकारियों के अवकाश आवेदन भी इसी प्रणाली से प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की और साथ ही विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लंबित मामलों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर शीघ्र सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए, ताकि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक समय पर पहुंच सके।कलेक्टर ने राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी विभागों को अपनी-अपनी साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग को गतिविधियां संचालित करनी होंगी। वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर आयोजन करने को कहा गया है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि इन आयोजनों का फोटो और वीडियो दस्तावेज के रूप में संधारित किया जाना अनिवार्य होगा।स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगरीय निकायों को अनुपचारित जल प्रबंधन के लिए परियोजना प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा गया। वहीं 400 केवी डबल सर्किट पावरग्रिड रायपुर-पुल-धमतरी ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए।जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यार्थियों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाकर विद्यालयों में वितरण की योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए उन्हें तहसील कार्यालय भेजा जाए, ताकि सत्यापन के उपरांत प्रमाण पत्र तैयार किए जा सकें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने को भी कहा गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में सिकल सेल की जांच संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए संदिग्ध राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन शीघ्र करने को कहा गया, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदाना के संग्रहण और सुरक्षित रख-रखाव की स्थिति की जानकारी ली। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि बारदाना का संग्रहण समितियों द्वारा किया जा रहा है और वे इसे अपनी कस्टडी में सुरक्षित रूप से रख रहे हैं।महतारी वंदन योजना के अंतर्गत होल्ड फॉर वेरिफिकेशन की श्रेणी में दर्ज हितग्राहियों का शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया में विलंब होने से पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं, इसलिए संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कार्य पूर्ण करें, ताकि सभी पात्र महिलाओं को समय पर योजना का लाभ मिल सके।बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, श्रीमती सिल्ली थॉमस, एसडीएम श्री सोनल डेविड, श्री महेश राजपूत एवं श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- 0- स्कूलों में हो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा0- महतारी सदन का निर्माण उपर्युक्त स्थान पर होदुर्ग. संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने मंगलवार को संभाग कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा युरिया खाद की मांग को ध्यान में रखते हुए संभाग अंतर्गत जिलों के डबल लॉक में उपलब्ध युरिया खाद सहकारी समितियों के माध्यम से मांग के आधार पर किसानों को वितरण कराई जाए। उन्होंने संयुक्त संचालक कृषि को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निजी उर्वरक दुकानों के सतत् निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। साथ ही युरिया खाद की बिक्री निर्धारित दर से अधिक ना हो इस पर विशेष ध्यान देने कहा। अनियमितता पाए जाने पर जब्त खाद को भी समय पर किसानों को वितरित कराया जाए।संभागायुक्त श्री राठौर ने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण पश्चात् स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है। शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देवे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को गैर-शिक्षकीय कार्यों हेतु शिक्षकों का संलग्नीकरण अन्यंत्र कार्यालयों में नहीं करने के निर्देश दिए। शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री आदि न हो यह सुनिश्चित किया जाए। नव प्रवेशी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय पर बनाए जाए। संभागायुक्त श्री राठौर ने जेआरडी स्कूल के पास स्थित जिला ग्रंथालय में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने संयुक्त संचालक शिक्षा को निदेर्शित किया। उन्होंने आरईएस द्वारा ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे महतारी सदन की जानकारी लेते हुए कहा कि महतारी सदन का निर्माण उपर्युक्त स्थान पर हो, जहां गांव की महिलाएं आ-जा सके। संभागायुक्त श्री राठौर ने अधीक्षण अभियंता जल संसाधन से संभाग के जलाशयों में जल भराव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में फसल सिंचाई हेतु किसानों की मांग है, वहां नहरों से पानी छोड़ा जाए।संभागायुक्त श्री राठौर ने मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु शहरों के अलावा गांवों में भी जन-जागरूकता रैलियां आयोजित करने कहा। शहरी क्षेत्रों में यह रैली नियमित हो, जिसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण संकेतकों तथा शत्-प्रतिशत एफएचटीसी प्राप्त करने वाले पंचायतों/ग्रामों की प्रगति की जानकारी ली। पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि मिशन अंतर्गत कार्य पूर्ण होने पर 797 गांवों को योजना हैंड ओवर कर दी गई है। इसी प्रकार 2900 गांवों में पेय जल सप्लाई किया जा रहा है। इन गांवों को हैंड ओवर नहीं किया गया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक ने अवगत कराया कि पंचायतों को एक प्राथमिक सहकारी समिति से जोड़ने का कार्य प्रगतिरत् है। संभाग के कुल 2444 ग्राम पंचायतों में से 1109 ग्राम पंचायतों को समितियों द्वारा कव्हर किया गया है। इन पंचायतों में दुग्ध, मत्स्य एवं वनोपज समितियों के गठन को प्राथमिकता दी गई है। संभागायुक्त श्री राठौर ने सीजीएमएससी द्वारा निर्मित भवनों की जानकारी ली और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों पर की गई विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) श्री संतोष ठाकुर सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 02 वैशाली नगर अंतर्गत रामनगर मुक्तिधाम तालाब एवं कुरूद बस्ती के नाला की साफ-सफाई का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय एवं जोन आयुक्त येशा लहरे द्वारा किया गया। निगम आयुक्त द्वारा निगम क्षेत्र के वार्डो, उद्यानों, तालाबों, सुलभ शौचालयों, बाजारों एवं अन्य जगहों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने लगातार निगम का अमला अपने-अपने क्षेत्रों में युद्व स्तर पर कार्य कर रहे है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के मुख्य मार्ग, मोहल्लो, उद्यानों में प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। तालाबों में उगे जलकुम्भी की सफाई भी मशीनों एवं सफाई गैंग लगाकर कराया जा रहा है। त्यौहारी सिजन लग चुका है, भिलाई शहर के मुख्य चौंक-चैराहों, गली-मोहल्लो में भगवान गणेश की प्रतिमा का स्थापना किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि लोग तालाबों में भगवान की मूर्ति विसर्जित करने के साथ पूजा सामग्रीयों को तालाब में डाल देते है, जिसके कारण तालाब का पानी गंदा होने के साथ कचरा पानी के उपर बहकर किनारे पर आ जाता है।आयुक्त ने जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किए है कि तालाबों के गेट पर मूर्ति विसर्जन प्रतिबंधित है, प्रतिबंध के संबंध में बैनर पोस्टर लगाया जाए। जोन 1 अंतर्गत आला बंध तालाब खम्हरिया, स्मृति नगर तालाब, आमा तालाब, लिम्हा तालाब एवं भेलवा तालाब, जोन 2 अंतर्गत वार्ड 22 शीतला तालाब, ढौर तालाब, बड़ा तालाब, घासीदास नगर तालाब एवं वार्ड 16 शीतला तालाब, जोन 03 अंतर्गत वार्ड 55 सेक्टर 2 तालाब एवं वार्ड 32 बैकुण्ठधाम तालाब, जोन 04 अंतर्गत वार्ड 50 बाबा बालक नाथ सरोवर, वार्ड 43 बापू नगर तालाब एवं वार्ड 41 लक्ष्मण नगर तालाब, जोन 05 अंतर्गत वार्ड 69 मानव परिसर तालाब एवं वार्ड 66 सेक्टर 07 शिवधाम तालाब में मूर्ति विसर्जन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित तालाबों को छोड़कर मूर्ति विसर्जन के लिए अलग से कुण्ड बनाया जाएगा। श्रद्वालू निगम द्वारा बनाए गए कुण्ड में ही मूर्ति विसर्जित करें और पूजा सामग्री तालाब में न डालें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के प्रातः निरीक्षण के दौरान देखा कि वार्ड क्रं. 22 कुरूद ढांचा भवन रोड में बाबा स्वीट्स द्वारा नाली के उपर अवैध अतिक्रमण किया था। जिसके कारण नाली के पानी का निकासी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा था और पानी भरकर सड़क पर बह रहा था। जिसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज कराया गया था। प्राप्त शिकायत एवं निगम आयुक्त के निर्देश पर आज जोन 02 वैशाली नगर के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाबा स्वीट्स द्वारा नाली के उपर अवैध अतिक्रमण किया गया था, उसे जे.सी.बी के माध्यम से तोड़कर हटाया और जाम नाली से पानी निकासी की व्यवस्था बनाया। इस दौरान जोन 02 के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की अमृत मित्र 2.0 पहल के तहत वूमन फार ट्री योजना अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र की स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 12500 पौधो का रोपण कर रखरखाव कराए जाने के निर्देश प्राप्त है। नगर निगम भिलाई में 40 उद्यानों में वृक्षारोपण कराने निविदा आमंत्रित किया गया था। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। वर्तमान में 60 प्रतिशत वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।शेष 40 प्रतिशत वृक्षारोपण विधिवत कराने निगम सभागार में सभी महिला स्व-सहायता को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया। जिसमें समूह की महिलाओं को पौधो की प्रजाति, पौधो की दूरी, पानी, खाद, निंदाई-गुढाई एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रकार के समस्याओं से अवगत हुए और उसका निराकरण किया गया। आयुक्त से चर्चा कर बेहतर करने कार्य करने सलाह लिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, कार्यपालन अभियंता वेशराम सिन्हा, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक अभियंता प्रिया करसे, उपअभियंता श्वेता महेश्वर, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, लिपिक त्रिवेणी देशपाण्डे, प्रोसेस सर्वर गोपाल यादव, सुपरवाइजर दीपक गुप्ता उपस्थित रहे।
- 0- आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबरबालोद. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला उत्थान तथा उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने वाले एवं वीरत, शौर्य और साहस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतिवर्ष विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाता है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के महिलाओं से मिनी माता सम्मान, बहादुर कलारिन सम्मान एवं वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक महिला आवेदक 26 सितंबर 2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्रमांक 79 संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी में संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.आज दिनांक 2 सितम्बर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 50 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया।अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 31 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 1588 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- रायपुर. आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह और नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप की पहल पर राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा बाजार के व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी को बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शासन द्वारा चलाये जा रहे राहत अभियान हेतु सहयोग के लिए पंडरी कपड़ा बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्य व्यापारियों की ओर से 500 सेट मच्छरदानियां प्रदत्त की हैँ.छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री एम. के राउत को पंडरी के व्यापारियों ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत हेतु मच्छरदानियों के सेट प्रदत्त किये.
- रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण के दिशा - निर्देशों के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल,पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 41की पार्षद और नगर निगम महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सरिता आकाश दुबे, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्दीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू की उपस्थिति में नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जोन अंतर्गत वार्ड 41 क्षेत्र अंतर्गत सुन्दर नगर में जगन्नाथ मन्दिर के समीप स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 अंतर्गत श्रीगणेश पंडाल में श्रीगणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों और आमजनों ने सामूहिक स्वच्छता शपथ ली.इसी प्रकार स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू, नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू के मार्गदर्शन में जोन 7 अंतर्गत रामनगर संत कबीर चौक के पास श्रीगणेश पंडाल के श्री गणेश उत्सव समिति पदाधिकारियों ने आमजनों सहित सामूहिक स्वच्छता शपथ ली.
- दुर्ग. खरीफ 2025 में जिले के कृषकों के मांग अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा- उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उर्वरकों की सतत् आपूर्ति हेतु जिले के विक्रय प्रतिष्ठानों का 02 सितम्बर 2025 को राज्य स्तर से अपर संचालक कृषि श्री आर.के.चंद्रवंशी एवं संयुक्त संचालक कृषि श्रीमती गोपिका गबेल, जिले के भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान जिले में पदस्थ समस्त उर्वरक निरीक्षकों को विक्रय प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करने एवं अनियमितताएं पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।अपर संचालक कृषि श्री आर.के.चंद्रवंशी एवं संयुक्त संचालक कृषि श्रीमती गोपिका गबेल एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड-दुर्ग के सेवा सहकारी समिति अण्डा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत पीओएस स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर पाये जाने के कारण उक्त संस्थानों को कारण बताओं नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया। जिला विपणन अधिकारी दुर्ग के संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण कर पेंडिंग आर.ओ. एवं डी.डी. के संबंध में चर्चा कर शून्य उर्वरक वाली समितियों में तत्काल उर्वरक भंडारण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले में संभाग स्तरीय नव निर्मित क्षेत्रीय कृषि प्रसार एवं प्रशिक्षण संस्थान रुआबांधा, दुर्ग के प्रशिक्षण हाल एवं कृषक छात्रावास एवं मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला रुआबांधा का भी निरीक्षण किया गया।अपर संचालक कृषि के निर्देशानुसार क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विकासखंड दुर्ग के 04 प्रतिष्ठान, विकासखंड धमधा के 05 प्रतिष्ठान एवं विकासखंड पाटन के 01 प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर विकासखंड धमधा के क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक द्वारा अग्रवाल कृषि केन्द्र एवं हार्डवेयर-पथरिया का निरीक्षण कर प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध उर्वरकों का पीओएस मशीन से मिलान कर अवलोकन किया गया। किसान सेवा केन्द्र धमधा, ताम्रकार कृषि केन्द्र धमधा, ताम्रकार फर्टिलाईजर धमधा, का निरीक्षण कर निरीक्षक द्वारा रजिस्टर का संधारण नहीं किये जाने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही लक्ष्मी फर्टिलाईजर धमधा में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्ड 8(3) का उल्लंघन पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जप्ती की कार्यवाही की गई है।विकासखंड दुर्ग के क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक द्वारा सेवा सहकारी समिति मचांदूर, चंद्राकर ट्रेडर्स मचंादूर, चिराग कृषि केन्द्र घुघसीडीह, का निरीक्षण किया गया जिसमें सेवा सहकारी समिति मचांदूर में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत पीओएस स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर पाये जाने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।जिले के कुल 10 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के अंतर्गत अनियमितता पाये जाने वाले 06 प्रतिष्ठानों में नियमानुसार कार्यवाही की गई। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कृषि विभाग के अधीनस्थ मैदानी निरीक्षकों को कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
- 0- जिला इनक्यूबेशन हब दुर्ग में एक दिवसीय बेसलाइन स्टडी का आयोजनदुर्ग. ’’महिलाओं के सपनों को अवसरों से जोड़ने’’ के उद्देश्य से जिला इनक्यूबेशन हब में एक दिवसीय बेसलाइन स्टडी का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दुर्ग प्रशासन, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज इनक्यूब फाउंडेशन तथा कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।इस विशेष आयोजन में स्थानीय महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। लगभग 80 महिलाएँ की 8 स्व-सहायता समूहों तथा 12 व्यक्तिगत महिला उद्यमियों ने पूरे दिन गहन संवाद और विचार-विमर्श में हिस्सा लिया। इस संवाद का उद्देश्य महिलाओं की वास्तविक चुनौतियों, जमीनी हकीकतों और उनके सामने आने वाली उद्यमशील कठिनाइयों को समझना तथा उन्हें अवसरों से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करना था।दिनभर चलने वाले इस आयोजन को कई समाजसेवियों और प्रेरक हस्तियों की उपस्थिति ने और भी ऊर्जा प्रदान की। इनमें एडीके मेकर्स प्रा. लि. के संस्थापक एवं जिला इनक्यूबेशन हब के अग्रणी इनक्यूबी श्री राहुल धिंगरा, गुरुग्राम की समाजसेवी श्रीमती रंजना यादव, दुर्ग की श्रीमती कंचन सिंह और आगा खान सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती अमीना हीरानी शामिल है।बेसलाइन स्टडी का उद्देश्यमहिला उद्यमियों की वास्तविक स्थिति, उनकी चुनौतियों और संभावनाओं को समझना, ताकि उन्हें उपयुक्त संसाधन, प्रशिक्षण और बाज़ार से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम के दौरान, एडीके मेकर्स प्रा. लि. के संस्थापक एवं जिला इनक्यूबेशन हब (क्प्भ्) के अग्रणी इनक्यूबी श्री राहुल धिंगरा ने महिला उद्यमियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने उद्यमिता की बारीकियों, उभरते बाज़ार की मांगों तथा अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के उपयोग पर अपना समृद्ध अनुभव साझा किया।एडीके मेकर्स की भूमिकामहिलाओं के व्यावसायिक विचारों को इनोवेशन आधारित मॉडल में बदलने में सहयोग। आधुनिक तकनीक, डिज़ाइन थिंकिंग और डिजिटल टूल्स से महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित करना। उनके उत्पादों और सेवाओं को नए बाज़ारों तक पहुँचाने के लिए नेटवर्किंग और ब्रांडिंग सपोर्ट। वित्तीय प्रबंधन और निवेश तक पहुँच दिलाने में मार्गदर्शन। इस तरह एडीके मेकर्स महिलाओं के उद्यम को स्थानीय से वैश्विक स्तर तक ले जाने में एक मज़बूत हस्तक्षेप कर सकता है। महिला उद्यमियों ने भी अपने अनुभव और कठिनाइयाँ साझा करते हुए कार्यक्रम को सार्थक बनाया। कई महिलाओं ने यह स्वीकार किया कि वे लंबे समय से छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन संसाधनों और मार्गदर्शन की कमी के कारण ठहराव महसूस कर रही थीं। यह आयोजन उनके लिए नए विचार, संपर्क और हौसला लेकर आया। कार्यक्रम का समापन जिला इनक्यूबेशन हब के प्रोग्राम मैनेजर श्री समीरन मित्रा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि महिला उद्यमियों को दीर्घकालिक अवसरों से जोड़ने की यात्रा का आरंभ है। इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि जब महिलाओं के सपनों को अवसरों से जोड़ा जाता है, तो वे समाज और अर्थव्यवस्था दोनों में नए परिवर्तन की वाहक बन सकती हैं।



























