- Home
- छत्तीसगढ़
-
जिला अस्पताल बालोद में सीटी मशीन उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
बालोद/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरूवार 21 अगस्त को बालोद जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री जायसवाल 21 अगस्त को सुबह 10 बजे शंकर नगर रायपुर स्थित शासकीय आवास से प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे विश्राम गृह बालोद पहुँचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल सुबह 11.45 बजे विश्राम गृह से प्रस्थान कर सुबह 11.55 बजे जिला अस्पताल बालोद पहुँचकर सीटी मशीन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 12.30 बजे जिला अस्पताल से प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे विश्राम गृह बालोद पहुँचेंगे। श्री जायसवाल दोपहर 02 बजे विश्राम गृह बालोद से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सौजन्य भेंट की। श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री साय को उनके प्रस्तावित जापान एवं दक्षिण कोरिया प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीव्र औद्योगिक विकास हो रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर है।उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ एक पसंदीदा राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के साथ-साथ रायपुर में भी इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन किया जा चुका है। इन सम्मेलनों के माध्यम से अब तक राज्य को 6 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जापान एवं दक्षिण कोरिया यात्रा से राज्य में औद्योगिक विकास तथा निवेश को और अधिक गति मिलेगी।
- -मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव, एसडीएम नंदकुमार चौबे व अन्य कवियों ने कविता पाठ से बांधा समां-जन-जन के दिलों को छू गई कवियों की आवाज, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दिया धन्यवाद, किया काव्य पाठरायपुर । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर के टाउन हॉल में आज एक भव्य और भावनात्मक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति, स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को काव्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि "आप सभी ने शब्दों से जो संवेदना रची है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।" डॉ. सिंह ने भी एक ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि मीर अली मीर, वरिष्ठ रचनाकार श्री रामेश्वर वैष्णव, चर्चित कवि श्री विजय मिश्रा 'अमित', रायपुर एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे श्री भरत द्विवेदी, श्री मयंक शर्मा, श्री तुकाराम साहू तरुण, श्री वीरेंद्र शर्मा एवं नव कलमकार :- श्री रिक्की बिदास, श्री हार्कानुद्दीन इराकान्, श्री अनिल राय भारत, श्री आरव शुक्ला, श्री प्रतीक कश्यप, सुश्री भच्या सूर्या, सुश्री सुरभी राजपूत, अली खान रूमानी, सुश्री सुनंदा शर्मा ने अपने प्रभावशाली काव्य पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।कविता पाठ की पंक्तियों में आज़ादी की लड़ाई की झलक, छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू और जनमानस की आशाएं साफ महसूस की गईं। श्रोताओं ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।कार्यक्रम के अंत में कवियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, साहित्य प्रेमी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।रजत जयंती के इस पावन अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन ने न केवल साहित्य प्रेमियों को आनंदित किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा को भी नए आयाम दिए।
- रायपुर।हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने अपने सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से “द वर्ल्ड ट्रेड सिस्टम: टिप्स एंड स्ट्रैटेजीज़ फॉर अंडरस्टैंडिंग द डायनैमिक्स ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड लॉ” विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों ने वैश्विक व्यापार व्यवस्था की बदलती चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श किया।मुख्य वक्ता के रूप में ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) के अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा मिश्रा ने संबोधन किया। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की पूर्व छात्रा डॉ. मिश्रा ने अपने व्याख्यान में विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा संचालित वैश्विक व्यापार प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के तीव्र विस्तार के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार नई चुनौतियों और संभावनाओं के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से भारत और अन्य विकासशील देशों पर तकनीकी बदलावों के प्रभाव तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के एकीकरण से उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डाला।व्याख्यान के समापन पर डॉ. मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून में अपने प्रवेश की प्रेरणादायक यात्रा साझा की और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में एचएनएलयू के साथ-साथ अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए भी खुला था और इसमें बांग्लादेश तथा अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अंकित अवस्थी एवं सुश्री उर्वी श्रीवास्तव (सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़) द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की छात्राएँ कृतिका सेंथिल कुमार और नंदना अरुण ने निभाई।
- भिलाई । विश्व मच्छर दिवस 2025 के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग और जिला मलेरिया समिति, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक वृहद जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में मच्छरों से फैलने वाले रोगों तथा उनके बचाव के उपायों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई गई।विश्व मच्छर दिवस 2025 के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग और जिला मलेरिया समिति, दुर्ग की ओर से निकाली गई जन जागरूकता रैली ।जिला मलेरिया अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम में सामूहिक जन-जागरूकता सबसे अहम कड़ी है। इसी क्रम में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के.के. यादव ने भी उपस्थित दल को सर्वेक्षण कार्य को अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें और सप्ताह में एक दिन “सुखा दिवस” के रूप में मनाकर मच्छरों के प्रजनन को रोकने में योगदान दें।कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-8 स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में ब्रिडिंग चेकर्स दल को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। इस प्रशिक्षण में उन्हें सर्वेक्षण अभियान को और सघन बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और व्यवहारिक टिप्स प्रदान किए गए।गौरतलब है कि भिलाई क्षेत्र में हरियाली और जलभराव की संभावनाओं के कारण मच्छर जनित रोगों का खतरा अधिक रहता है। इसे देखते हुए संयंत्र प्रबंधन और जिला मलेरिया विभाग ने जून के अंतिम सप्ताह से एक वृहद सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया है, जो डेंगू की संभावनाओं के समाप्त होने तक जारी रहेगा।
- रायपुर - माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 59 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया।अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 17 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 979 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- -जोन में सफाई, पानी ,लाईट की मौलिक समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देशरायपुर - आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर नगर निगम जोन 4 कार्यालय पहुंचकर कार्य की समीक्षा बैठक लेकर बिन्दुवार जनहित में आवश्यक निर्देश दिये।रायपुर दक्षिण विधायक ने सदर बाजार वार्ड में विभिन्न मुख्य मार्गो पर पेयजल लाईन के ऊपर अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य करके केबल लाईन डाले जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। दक्षिण विधायक ने अभियान चलाकर अगले डेढ़ माह के भीतर पाईप लाईन और केबल लाईन को अलग करके सुरक्षित करना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है।रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन कार्यालय जनसमस्याएं लेकर प्रतिदिन आने वाले आमजनो की समस्याओं का निदान नहीं होने एवं टाल मटोल होने को लेकर गहन नाराजगी व्यक्त की है। श्री सुनील सोनी ने कहा कि नगर निगम में जोन का गठन एवं जोनकमिश्नर की पदस्थापना इसीलिए की गई है कि जोन के वार्डो की जनता को त्वरित राहत मिले और उनकी मूलभूत समस्याओं सफाई, पानी, लाईट, सडक आदि संबंधी कार्य त्वरित रूप से जोन में ही हो सके। जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्षदों के साथ समन्वय रखकर आमजनों की समस्याएं सुनकर जोन में ही उनका त्वरित निदान करने की प्रशासनिक व्यवस्था तत्काल बनानी होगी। ताकि अनावश्यक रूप से आमजनों को अपने दैनिक कार्यों के लिए इधर - उधर ना भटकना पडे।रायपुर दक्षिण विधायक ने रावणभाठा फिल्टरप्लांट, अमृत मिशन योजना के कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर शहर की पानी टंकियों में जल का भराव पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करके सुगमता से नागरिको को जल आपूर्ति करने के निर्देश दिये। जोन स्तर पर उप अभियंताओं को लगाकर जोन क्षेत्र की पानी टंकियों में पूर्ण भराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। दक्षिण विधायक ने दीपावली पर्व के पूर्व सभी वार्डों में बन्द स्ट्रीट लाईट को सुधारकर जलवाना औऱ अच्छी प्रकाश व्यवस्था देना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. साथ ही यह निश्चित करने के निर्देश दिए कि जोन के सभी वार्डों में नागरिकों के घरों में व्यवस्था के तहत दिन में दो बार एक- एक घण्टे की पेयजल आपूर्ति सतत हो औऱ कोई भी समस्या आने पर पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण स्थल पर पहुंचकर किया जाये.रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन 4 के सभी 7 वार्डो में मार्गों एवं वार्डो की सफाई व्यवस्था सुधारने और विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। दक्षिण विधायक ने प्रतिदिन सभी वार्डो में निर्धारित संख्या में सफाई कामगारो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। दक्षिण विधायक ने अधिकारियों को वार्डो में प्रतिदिन निरीक्षण कर वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय रखकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनकर उनका यथा संभव त्वरित निदान सुनिश्चित करने की प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद श्री अजय साहू, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड पार्षद श्रीमती अर्जुमन ढेबर, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष हियाल, राज्य विद्युत पावर कम्पनी के अधिकारियों, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री पी. राजेश नायडू कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट श्री नर सिंह फरेन्द्र, श्री अंशुल शर्मा जूनियर, जोन 4 कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, श्री अनुराग पाटकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री विरेन्द्र चंद्राकर, उप अभियंताओं की उपस्थिति रहे।
- दुर्ग, / छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने विगत दिवस पाटन विकासखंड अंतर्गत ऊर्जा शिक्षा उद्यान पंदर-देमार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में चल रहे विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान श्री सवन्नी ने निर्माणाधीन फूड जोन (कैंटीन/कैफेटेरिया) को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क के कोई पाउंड क्षेत्र में आकर्षक वॉटरफॉल निर्माण, कबड्डी एवं रेसलिंग एरिया के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु भी अधिकारियों को कहा। पार्क परिसर में शेष विद्युतिकरण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकता अनुसार सुरक्षा प्रहरियों की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी के साथ जिले के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री दिलीप साहू, श्रीमती रानी बंधोर, श्री योगेश भाले, श्री अखिलेश मिश्रा, श्री राजेश चंद्राकर, श्री राजा पाठक, श्री कमलेश चंद्राकर, श्रीमती निशा सोनी, श्री संतोष वर्मा, क्रेडा प्रधान कार्यालय से कार्यपालन अभियंता श्री एच.एच. सिदार, दुर्ग संभाग के जोनल अधिकारी श्री भानु प्रताप, दुर्ग जिला प्रभारी श्रीमती तारिका दामले, पार्क प्रभारी श्री सोनल कुमार सोनी सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
- दुर्ग, / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 01 में संचालित पालना केन्द्रों में पालना सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नगर पालिक निगम रिसाली के आंगनबाड़ी केन्द्र आजाद मार्केट वार्ड क्रमांक 24 एवं नगर पालिक निगम भिलाई के आंगनबाड़ी केन्द्र हुड़को वार्ड क्रमांक 70 के लिए आवेदन 26 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किया गया है। नियुक्ति हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-01 (जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
- दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-16 सिकोला बस्ती के पालना केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती किया जाना है। पालना सहायिका के लिए आवेदन 02 सितम्बर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) (पता- पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए, जिस वार्ड में पालना केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में दर्ज नाम एवं नगरीय क्षेत्र में होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पालना सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 54, उरला दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग निवासी अनिल पटेल की विगत 19 जुलाई 2023 को मंदिर की दीवार गिरने पर सिर व शरीर में गंभीर चोट आने सेे मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम बोरीगारका तहसील व जिला दुर्ग निवासी कु. निशा कुर्रे की विगत 11 जून 2024 को जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी।कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. अनिल पटेल के पिता श्री तिजऊ को और स्व. निशा कुर्रे के पिता श्री नरेश कुर्रे को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- दुर्ग । एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) अंतर्गत वार्ड क्र. 05 शीतला नगर तथा वार्ड क्रमांक 28 बांस पारा के केन्द्र क्र. 04 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार उक्त केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात् समिति द्वारा अनंतिम मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन किया गया है। उक्त मूल्यांकन सूची कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिस पर आवेदक 29 अगस्त 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
- दुर्ग / जिले में 1 जून 2025 से 20 अगस्त 2025 तक 643.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 855.1 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 475.6 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 589.2 मिमी, तहसील अहिवारा में 707.4 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 583.6 मिमी और तहसील दुर्ग में 650.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 20 अगस्त 2025 को तहसील दुर्ग में 15.1 मिमी, तहसील धमधा में 38.1 मिमी, तहसील पाटन में 58.4 मिमी, तहसील बोरी में 36.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 44.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- -उर्वरक की कालाबाजारी/मुनाफाखोरी की शिकायत दर्ज कराने 9907109662 पर कर सकते है संपर्कदुर्ग / जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री की निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल, उर्वरक निरीक्षकों एवं मैदानी स्तर पर मैदानी अमलों का ड्यूटी लगाकर सघन अभियान चलाते हुये मांग अनुरूप उर्वरकों की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2025 की स्थिति में जिला कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर 11 निजी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध 59.55 मि.टन डी.ए.पी. निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया गया है।उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष सहकारिता क्षेत्र में कुल 44039 मि.टन का भण्डारण किया गया, जो कि गतवर्ष की वितरण की तुलना से 03 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान में प्राथमिक सहकारी समितियो ंमें 2956 मि.टन शेष है, जिसका उठाव कृषकों द्वारा आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। वर्तमान में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 1131 मि.टन यूरिया, 1692 मि.टन एस.एस.पी., 745 मि.टन डी.ए.पी., 461 मि.टन एम.ओ.पी. तथा 697 मि.टन अन्य इस प्रकार कुल 4726 मि.टन उर्वरक उपलब्ध है। उक्त केन्द्रों से संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी को अपनी उपस्थिति में निर्धारित मूल्य पर विक्रय कराने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही निरन्तर निरीक्षण एवं निगरानी भी की जा रही है। कृषक भाईयो से अपील की गयी है कि उर्वरक की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, अधिक दर पर विक्रय, अन्य प्रयोजन में उपयोग इत्यादि की शिकायत प्राप्त होने पर कृषि विभाग में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर-9907109662 पर शिकायत दर्ज कराएं।
- रायपुर।, वन्यजीव अपराधों की रोकथाम और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए बलौदाबाजार वनमण्डल कार्यालय में दो दिवसीय ‘वन्यजीव अपराध जांच एवं अभियोजन पर प्रशिक्षण कार्यशाला’ शुरू हुई। यह कार्यशाला 19 से 20 अगस्त तक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भोपाल के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह प्रशिक्षण वन्यजीव अपराधों की जांच और अभियोजन को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।पहले दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ वनमण्डलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर ने किया। इसमें उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक श्री वरुण जैन, बारनवापारा अभ्यारण्य के उप वन संरक्षक श्री क्रिशानू चंद्राकर, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भोपाल से डॉ. के.के. शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री यश कुमार सोनी, जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ से डॉ. निधि राजपूत और मध्यप्रदेश पुलिस से श्री अफ़ज़ल खान जैसे विशेषज्ञ शामिल हुए।प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972, दंडनीय अपराधों की श्रेणियां, अनुसूचित प्राणियों का महत्व, अपराध जांच की प्रक्रिया और न्यायालय में साक्ष्यों की वैधानिकता पर जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने केस स्टडी और वास्तविक उदाहरणों के जरिए विषय को और अधिक सरल व प्रभावी बनाया।कार्यशाला में डॉ. निधि राजपूत ने अपराध स्थल प्रबंधन और साक्ष्य संरक्षण पर विशेष जानकारी दी। वहीं श्री वरुण जैन ने बताया कि समय पर कार्रवाई और टीमवर्क से वन्य अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व, बलौदाबाजार वनमण्डल और पुलिस विभाग के लगभग 70 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
-
रायपुर। "छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। बुधवार को तीन विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है।. इसके बाद राज्य में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है
राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने बीजेपी के तीन विधायकों राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई.किसे मिला कौन सा विभाग?नव नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव- स्कूल शिक्षा, ग्राम उद्योग, विधि एवं विधायी कार्यमंत्री खुशवंत साहेब- कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकासमंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं घर्मस्वदेखें कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की पूरी सूची
- रायपुर / छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी रायपुर में 21 अगस्त को खनिज संसाधन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल की 25वीं बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता खनिज संसाधन विभाग तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद करेंगे। बैठक का आयोजन नवीन विश्राम भवन के कान्वेन्शन हॉल, सिविल लाइन रायपुर में प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, तकनीकी संस्थानों तथा निजी संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।खनिज संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समन्वय स्थापित करते हुए खनिज नीतियों को नई दिशा प्रदान करना है, जिससे खनिजों का सतत और व्यवस्थित अन्वेषण किया जा सके। इससे निजी संस्थानों की भागीदारी से सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय और शोध को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा इस बैठक में प्रदेश में वर्ष 2024-25 के दौरान खनिजों की खोज हेतु किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी तथा वर्ष 2025-26 में खनिजों की खोज से संबंधित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ नए संसाधनों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।बैठक में संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म द्वारा वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कुल 11 अन्वेषण परियोजनाओं तथा भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की 29 अन्वेषण परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इन परियोजनाओं के अंतर्गत मुख्य रूप से लिथियम, गोल्ड, ग्लूकोनाइट, लेपिडोलाइट, स्ट्रैटेजिक एवं क्रिटिकल मिनरल्स, फॉस्फोराइट, फ्लोराइट, बॉक्साइट, चूना पत्थर तथा लौह अयस्क जैसे खनिजों के अन्वेषण कार्य शामिल हैं। बैठक में इन परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
- -प्रोजेक्ट दक्ष: कर्मचारियों को मिल रहा टेक्नोलॉजी दक्षता का प्रशिक्षणरायपुर, । प्रोजेक्ट दक्ष: हम होंगे स्मार्ट" अब एक नई दिशा और पहचान बना रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप इस परियोजना के माध्यम से जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी डिजिटल सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। प्रोजेक्ट दक्ष के अंतर्गत आज धरसींवा जनपद पंचायत सचिव एवं कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया | इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता लाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूल उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, ईमेल और MS Office जैसे उपयोगी टूल्स की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है।
- -कलेक्टर ने भेजी जन्मदिन बधाई संदेश, प्रोत्साहित किया बच्चों संग जश्न मनाने कोरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंचायत सचिव श्री घाँसूराम देवांगन, पंचायत सचिव सुश्री शकुंतला बंजारे, जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के श्री भगवंत राम वर्मा ने बच्चों के साथ केक काटकर और पौष्टिक आहार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 10 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
- -एसडीएम आरंग अभिलाषा पैकरा ने आंगनबाड़ी तथा स्कूली बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिनरायपुर, / “प्रोजेक्ट आओ, बाँटें खुशियाँ” के तहत रायपुर जिले में जन्मदिन को खुशियों की सौगात बनाने की अनोखी पहल जारी है। इसी क्रम में एसडीएम आरंग श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने आज अपने जन्मदिन को एक यादगार दिवस में बदल दिया।श्रीमती पैकरा ने अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र अंबेडकर-2, आरंग और प्राथमिक शाला रसनी के बच्चों के बीच न्योता भोज का आयोजन कर मनाया। उन्होंने न केवल बच्चों के साथ केक काटा, बल्कि उन्हें खीर-पूड़ी का स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन भी परोसा। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को कलर पेंसिल और चॉकलेट्स उपहारस्वरूप दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।बच्चों की मुस्कुराहटें, उनकी चहकती आंखें और खिलखिलाहटों से भरा यह पल न केवल स्नेह और अपनत्व का प्रतीक था, बल्कि यह संदेश भी था कि खुशियाँ तब और बढ़ती हैं, जब उन्हें बांटा जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह अभिनव पहल कर्मचारियों को यह प्रेरणा देती है कि वे अपनी व्यक्तिगत खुशियाँ समाज के सबसे प्यारे और कोमल वर्ग – बच्चों – के साथ साझा करें।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी स्वीकृति-लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी ग्रामीणों को राहतरायपुर,। लुण्ड्रा विकासखंड के ग्रामीणों को लंबे समय से झेल रही लो वोल्टेज और बिजली आपूर्ति की समस्याओं से अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विधायक श्री प्रबोध मिंज की मांग पर क्षेत्र में विद्युत विस्तार कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के बाद लुण्ड्रा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी तथा उपभोक्ताओं को स्थायी समाधान मिलेगा।स्वीकृति के अनुसार ककनी में 10 किलोमीटर 33 केवी लाइन और 9 किलोमीटर 11 केवी लाइन का विस्तार किया जाएगा। इसी तरह तुरियाबीरा में 10 किलोमीटर 33 केवी और 7 किलोमीटर 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। कुंवरपुर पंचायत में भी 1 किलोमीटर 33 केवी तथा 21 किलोमीटर 11 केवी लाइन का विस्तार होगा। विधायक श्री प्रबोध मिंज ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे थे। जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।ग्रामीणों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक श्री मिंज का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उनके गांवों में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
- -बचपन रहे स्वस्थ, दिल धड़कता रहे खुशियों से – ‘प्रोजेक्ट धड़कन’ के तहत स्वास्थ्य जांच शिविररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की गई। आंगनबाड़ी क्रमांक 7 शुक्रवारी बाजार बिरगांव में 92 बच्चों की जांच की गई। जिसमें 38 छात्र एवं 54 छात्राएं शामिल रही। जिसमें कोई भी बच्चे सस्पेक्टेड नहीं मिले। पी एम श्री आडवाणी अर्लीकन SAGES बिरगांव में, कुल 211 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 95 छात्र एवं 116 छात्राएं शामिल रहे कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। आंगन बाड़ी 6 इंद्रा नगर बिरगांव में 75 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें छात्र 38 तथा छात्राएं 37 शामिल रही,(1 लड़की+2 बालक) कुल 3 बच्चें सस्पेक्टेड मिले। आगे की जांच एवं ईलाज श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर द्वारा की जाएगी।प्रोजेक्ट धड़कन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, जांच एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा स्तनपान के समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जाती है।
- -नवजीवन संग हरियाली का संदेश – ग्रीन पालना अभियानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है। आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 03, उरला बिरगांव 03, धरसीवां ब्लॉक 03, एम सी एच कालीबाड़ी 16, मंदिर हसौद 03, तिल्दा 03, एम्स रायपुर 07, अभनपुर 06, शहरी सामुदायिक आयुर्वेदिक परिसर 01 कुल 43 प्रसूताओं को 215 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- रायपुर / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के वार्षिक कलेण्डर के अनुसार दिनांक 13/09/2025 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित मामला, भाड़ा नियंत्रण, चेक बाउन्स, आबकारी विधि, सिविल विधि, यातायात संबंधी, परिवार न्यायालय, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, जलकर, भूमिकर, श्रम विधि, आपराधिक विधि के मामलों का निराकरण राजीनामा के माध्यम से किया जाता है। जिला रायपुर तथा जिला गरियाबंद, तहसील देवभोग, तिल्दा, एवं राजिम तथा नवीन तहसील आरंग में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को एक साथ किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर माननीय श्री बी० पी० वर्मा द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13-09-2025 के संबंध में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। बैठक में उनके द्वारा निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हांकित कर प्रीसिटिंग के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये । उनके द्वारा बताया गया कि, नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जन जन को सरल, सस्ता, तथा सुलभ न्याय प्रदान कराया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर माननीय श्री बी०पी०वर्मा ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि, नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थल हाट-बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टॅण्ड एवं मुनादी कराकर भी किया जावे तथा पिछले लोक अदालत अनुसार इस लोक अदालत में भी विशेष रूप से मोबाईल वैन के माध्यम से भी लोगों को लोक अदालत का लाभउनके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। लोक अदालत में पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क का भी गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर हेल्प डेस्क के माध्यम से लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे 90 दिवसीय विशेष मिडिएशन ड्राईव के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि, जिन मामलों का निराकरण मिडिएशन के माध्यम से हो सकता है उन मामलों को मिडिएशन हेतु चिन्हांकित कर मामले का निराकरण आसानी से करा सकते है।
- -फलदार और छायादार पौधों से हरियाली बढ़ाने की ली गई सामूहिक शपथ-आरंग विकासखंड में ‘हरियर पाठशाला’ के तहत 200 पौधों का सामूहिक रोपणरायपुर / रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत राखी संकुल में आज राज्य शासन की पर्यावरण संरक्षण संबंधी दो महत्वाकांक्षी योजना – "हरियर पाठशाला" के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार स्कूलों में हरियाली तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मढ़ी विकासखंड आरंग में लगभग 200 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।इस आयोजन को जनभागीदारी के पर्व के रूप में रूपांतरित करते हुए छात्रों के अभिभावकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया।जिनमें आम, नीम, अमरुद, कटहल जैसे छायादार व फलदार पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु विद्यालयों की शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों (SMDC), ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया। सभी उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समितियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनते हुए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिले में हरियर पाठशाला के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। यह आयोजन ने न केवल विद्यालय परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया, बल्कि छात्रों एवं अभिभावकों में पर्यावरणीय चेतना को भी जाग्रत किया। "एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है" के प्रेरक संदेश के साथ यह कार्यक्रम आरंग विकासखंड के लिए एक अनुकरणीय पहल बन गया।









.jpg)

.jpg)





.jpg)









