ग्रीन पालना अभियान : प्रसूताओं को मिली फलदार पौधों की भेंट
-नवजीवन संग हरियाली का संदेश – ग्रीन पालना अभियान
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है। आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 03, उरला बिरगांव 03, धरसीवां ब्लॉक 03, एम सी एच कालीबाड़ी 16, मंदिर हसौद 03, तिल्दा 03, एम्स रायपुर 07, अभनपुर 06, शहरी सामुदायिक आयुर्वेदिक परिसर 01 कुल 43 प्रसूताओं को 215 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।












Leave A Comment