- Home
- छत्तीसगढ़
- - संत ज्ञानेश्वर स्कूल में हुई महाराष्ट्र मंडल के वल्लभ नगर महिला केंद्र की बैठकरायपुर। आज के एकल परिवार सिद्धांत के बीच लगभग हर घर में देवरानी और जेठानी की आपस में नहीं बनती। किसी न किसी बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद और मनभेद दोनों होते हैं। ऐसे में वल्लभ नगर महिला केंद्र की मेहमान अनिता चौहान और हेतल चौहान के देवरानी- जेठानी वाले प्रेम को देखकर सभी ने खूब प्रशंसा की। सभी महिलाएं संत ज्ञानेश्वर स्कूल में आयोजित वल्लभ नगर महिला केंद्र की मासिक बैठक में पहुंचे थे।महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि अनिता और हेतल दोनों देवरानी और जेठानी को एक साथ रहते 12 साल हो गए। तब से लेकर अब तक दोनों किसी भी फंक्शन में एक जैसे गेटअप में आती हैं। एक जैसी साड़ी, गहने, मेकअप, चूड़ी, खाना.... सब एक जैसा ही होता है। दोनों की पसंद और नापसंद भी एक जैसे ही है। दोनों मिल जुलकर रहती हैं और परिवार को भी जोड़कर रखती हैं। अनिता और हेतल ने बताया कि रिश्तेदार भी हमें यदि कोई गिफ्ट देते हैं या कपड़ा, साड़ी, खरीदते हैं, तो एक जैसा ही देते हैं। घर के लोग भी हमारे लिए एक जैसा सामान लाते हैं। घर में कोई भी चीज दो आती है और वह भी एक जैसी।तोपखानेवाले के अनुसार सर्वप्रथम हरतालिका के पूर्व सावन थीम पर तीज उत्सव मनाने पर विचार किया गया। इसके बाद केंद्र की सदस्य शुभांगी आप्टे ने ताश के पत्तों से रोचक खेल खिलाए, जिसे सभी ने खूब एंजाय किया। इसके बाद गानों की धुन में सभी ने हाउजी खेला। गानों में कुछ नंबर छिपे थे, जिसका हाउजी के टिकट में प्रतिभागी महिलाओं को ढ़ूंढना था। सभी ने इसका खूब मजा लिया।महिलाओं को दूसरा सरप्राइज गेम विठालकर ने खिलाया। उन्होंने खेल- खेल ही में महिलाओं को ड्रेसिंग सेंस के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आप क्या पहने कि आप लोगों से अलग हटकर दिखे। इस अवसर पर तुलसी का पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया।
- - रायपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में लगाए जाएंगे लक्ष्य से अधिक पौधे- प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने किया वृक्षारोपणरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के 50 हजार पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने के लिए शहर से लेकर गांव तक में फैले बिजली दफ्तरों के रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुढ़ियारी स्थित बिजली ऑफिस के सबसे पुराने कैंपस में वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है। ब्रम्हांड में समय और प्रकृति ही काम करती है। सबको जन्म देने वाली प्रकृति मां ही है। प्रकृति को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।पॉवर कंपनी के गुढ़ियारी स्थित सिविल संभाग के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस स्थान पर 1951 में रायपुर पॉवर हॉउस संचालित था, जिसमें रिक्त भूमि में वृहद वृक्षारोपण किया गया। पॉवर कंपनीज़ वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश के बिजली दफ्तर, उपकेंद्र और उत्पादन संयंत्रों में 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके तहत रायपुर शहर क्षेत्रीय कार्यालय को दो हजार और रायपुर ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय को 5500 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे प्रबंध निदेशक श्री कंवर ने बढ़ाकर रायपुर शहर में तीन हजार और रायपुर ग्रामीण में 7000 का लक्ष्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाने से हमारा दायित्व पूरा नहीं हो जाता, हमें इसकी देखभाल भी करनी होगी। इस मौके पर पॉवर कंपनी के डायरेक्टर श्री आर.ए. पाठक, कार्यपालक निदेशक श्री वीके साय, मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण) श्री संदीप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिक्षेत्र में पांच जिलों के तीन वृत्त कार्यालय, 12 संभाग, 34 उपसंभाग, 120 वितरण केंद्र के साथ 134 उपकेंद्र हैं, जहां दो हजार से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इसे 10 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य अभियंता (रायपुर शहर) श्री एम. जामुलकर ने कहा कि शहर में 19 जोन आते हैं, वहां रिक्त भूमि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम रोपण करने उपभोक्ताओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा सलाहकार डॉ. विवेक गोले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री के.एस. भारती, श्री अशोक खंडेलवाल, बीके कुमरे, एल्मिना कुजूर, संजीव सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं-बी.एस.सी. (कृषि) की 1348 सीटों पर विद्यार्थियों ने लिया दाखिलारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के पश्चात रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है। बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है तथा 667 सीटें रिक्त हैं।उल्लेखनीय है कि नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के द्वितीय चरण में स्पॉट काउंसलिग आज से प्रारंभ हुई है जो कल 23 जुलाई तक चलेगी। स्पॉट काउंसलिंग के दौरान विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत तत्काल फीस जमा कर प्रवेश दिया जा रहा है। 25 जुलाई को विभिन्न महाविद्यालयों में शेष सीटों का कन्वर्शन किया जाएगा। कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु प्रोविजनल सीट, महाविद्यालय आबंटन, तत्काल दस्तावेज एवं ऑनलाईन फीस जमा करने हेतु अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय रायपुर में 25 जुलाई को उपस्थित होना पडे़गा।बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर रिक्त सीटों मे ंप्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर 26 जुलाई को रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाईन पंजीयन कराया जा सकता है। असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी 27 जुलाई को पुनः फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाईन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा। 30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन तथा फीस जमा करने हेतु कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।
- रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री विनय शर्मा का मंगलवार शाम निधन हो गया। गैलेक्सी रेजिडेंसी, अमलीडीह रायपुर के निवासी श्री विनय शर्मा 65 वर्ष के थे।श्री विनय शर्मा ने दैनिक देशबंधु और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। वे पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिबद्धता, सौम्यता और उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। वे श्रीमती अपराजिता शर्मा के पति, अमित शर्मा एवं अमृता के पिता, प्रसिद्ध उद्घोषक श्री कमल शर्मा के अनुज थे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के वरिष्ठ एवं सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट श्री विनय शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री विनय शर्मा जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विनय जी अपने सौम्य व्यक्तित्व, संवेदनशील दृष्टिकोण और पत्रकारिता के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने पत्रकारिता को जन सरोकारों से जोड़ने का कार्य निष्ठा और गरिमा के साथ किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती (23 जुलाई) के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए इन दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अविस्मरणीय है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लोकमान्य तिलक ने "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" जैसे क्रांतिकारी उद्घोष के माध्यम से जनमानस में आज़ादी के लिए चेतना की ज्वाला प्रज्वलित की। उन्होंने सामाजिक समरसता के उद्देश्य से महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की सार्वजनिक परंपरा की शुरुआत कर राष्ट्रीय एकता को एक नया सांस्कृतिक आधार प्रदान किया।श्री साय ने चंद्रशेखर आजाद के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम की ज्वलंत प्रेरणा हैं। आजाद ने अपना जीवन देश को समर्पित कर युवाओं में आत्मबल, साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना को जाग्रत किया। उनका नाम ही देशभक्ति, अदम्य साहस और संकल्प का प्रतीक बन गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तिलक जी और आजाद जी का संघर्ष और बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्तंभ हैं। उनके विचार, आदर्श और राष्ट्रप्रेम आज भी हम सभी को देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
- -इस खरीफ सीजन में 48.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का है लक्ष्य-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का निर्देश: किसानों को उनकी मांग के अनुरूप सुगमता से मिले खाद-बीज-किसानों को 10.20 लाख मीट्रिक टन खाद और 7.22 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित-अब तक 446.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज: प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1238.7 मिमीरायपुर, / प्रदेश में खेती-किसानी का काम तेजी के साथ जारी है। राज्य में अब तक 36.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो, कुटकी, अरहर, मूंग, मूंगफली, रामतिल सहित विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है, जो लक्ष्य का 75 प्रतिशत है। इस खरीफ सीजन में राज्य सरकार ने 48.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों को खेती-किसानी में सहुलियतें प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सहयोग करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुसार सुगमता के साथ प्रमाणित खाद-बीज का वितरण करने को भी कहा हैं। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश के किसानों को अब तक 10.20 लाख मीट्रिक टन खाद और 7.22 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया जा चुका है। 21 जुलाई 2025 की स्थिति में प्रदेश में अब तक 446.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1238.7 मिमी है।कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ 2025 के लिए प्रदेश में 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें समस्त स्त्रोतों से 7.88 लाख क्विंटल बीज का भंडारण कर अब तक 7.22 लाख क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया गया है, जो मांग का 146 प्रतिशत है। जबकि खरीफ वर्ष 2024 में राज्य में बीज निगम से 4.64 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया था।इसी प्रकार प्रदेश में इस खरीफ सीजन में 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य के विरूद्ध 13.78 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में भंडारण किया गया है। उक्त भंडारण के विरूद्ध 10.20 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 70 प्रतिशत है।कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खाद-बीज वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोसायटियों में पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण कर सतत निगरानी करने को कहा गया है।
- -राज्य सरकार प्रतिबद्ध है प्रदेश के हर खिलाड़ी को अवसर, संसाधन और मंच देने के लिए : मुख्यमंत्री-महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल गेम्स में बनाया स्थान, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता था गोल्ड मेडलरायपुर, / खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के हर खिलाड़ी को उसकी मेहनत, लगन और क्षमता के अनुरूप अवसर, संसाधन और मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने महासमुंद जिले की नवोदित तीरंदाज नवलीन कौर को आगामी राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी में स्थान बनाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवलीन जैसी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के भविष्य की नींव हैं और सरकार उन्हें खेल के हर स्तर पर निखारने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।जन्म से ही स्वास्थ्यगत चुनौतियों से जूझने वाली नवलीन ने इसे अपनी कमज़ोरी नहीं, बल्कि ताकत में बदल दिया और खेल को अपना जीवन-मार्ग चुना। उन्होंने फरवरी 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति और मेहनत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।महासमुंद जिले के बागबाहरा की निवासी नवलीन कौर, श्री अरविंद एवं श्रीमती रंजीत कौर छाबड़ा की सुपुत्री हैं। उनका जन्म गर्भावस्था के सातवें महीने में हुआ था, जिससे प्रारंभिक वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियाँ रहीं। आस-पड़ोस, रिश्तेदार और परिचित हमेशा उनकी तबीयत के बारे में पूछते रहते थे, जिससे वह कभी-कभी उदास हो जाती थीं। लेकिन नवलीन ने इस जिज्ञासा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और खुद को एक नई दिशा में ढाल दिया।वर्ष 2018 में नवलीन ने बागबाहरा से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित बिहाझर बालाश्रम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया। वे महासमुंद जिले की पहली महिला तीरंदाज बनीं। स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए और एक बार राष्ट्रीय स्तर की स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथा स्थान अर्जित किया। वर्ष 2023 में उन्होंने गुजरात में आयोजित एफजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।नवलीन का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में कंपाउंड बो से खेला जाता है, जिसके लिए उनके परिजनों ने उन्हें एक नया आधुनिक कंपाउंड धनुष प्रदान किया है। उन्होंने सिटी ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता में कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर इसकी शानदार शुरुआत की है। वर्तमान में नवलीन कोच श्री एवन साहू एवं खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे से तीरंदाजी के गुर सीख रही हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता के इस दौर में कोई खिलाड़ी यदि तीरंदाजी जैसे विशिष्ट खेल में कड़ी मेहनत करके प्रदेश और देश के लिए मेडल लाने की दिशा में काम कर रहा है, तो यह न केवल सराहनीय है बल्कि प्रेरणास्पद भी। नवलीन जैसी प्रतिभाएं छत्तीसगढ़ के युवाओं को यह संदेश देती हैं कि प्रतिबद्धता, अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
- --कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से व्यापम के दिशा-निर्देशों का पालन कर सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की- 27 जुलाई को बालोद जिले के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षाबालोद । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर अब व्यापम द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व सभी अभ्यर्थियों का अनिवार्य रूप से हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैन्युअल पैट डाउन फ्रिस्किंग किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में 01-01 महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा परीक्षा केन्द्र में बनाए गए अस्थायी कक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होेने वाले बालोद जिले के अभ्यर्थियों से व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है। जिससे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य एवं मेहनतकश लोगों का चयन सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय है कि रविवार 27 जुलाई को बालोद जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में व्यापंम द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने व्यापम द्वारा 27 जुलाई को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होेने वाले जिले के सभी अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन में सहयोग करने को कहा है।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर व्यापम द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुँचना अनिवार्य है, जिससे कि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन सही तरीके से किया जा सके। इसके अंतर्गत 27 जुलाई 2025 से होने वाले परीक्षाओं में 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े तथा फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना अनिवार्य होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, इलेक्ट्राॅनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधे घंटे में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना भी वर्जित है। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निगरानी हेतु 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का प्रावधान है जिसमें 01 पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से अब शामिल किया गया है, जो परीक्षा केन्द्र के साथ-साथ, उसके परिसर एवं गेट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। फ्रिस्किंग के नए प्रावधान को व्यापम द्वारा जिले के नोडल अधिकारी एवं समन्वयक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराया गया। अब व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में 02 घंटा पूर्व पहुँचना अनिवार्य किया गया है। जिससे उनका फ्रिस्किंग का कार्य परीक्षा प्रारंभ के पूर्व संपन्न किया जा सके।
- बालोद। अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना में जिला बालोद को वर्ष 2025-26 हेतु अंत्योदय स्वरोजगार योजना के लक्ष्य 104 इकाई एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 33 इकाई का कुल 147 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बालोद ने बताया कि जिले में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों से स्वयं व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे पात्र आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कक्ष क्र. 91 संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों मंे कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक समस्त दस्तावेेजों के साथ जमा भी कर सकते हैं।
- परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन हेतु 25 परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्तमहासमुंद/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 27 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11: 00 से 01: 15 बजे तक एक पाली में होगा। जिला मुख्यालय महासमुन्द के निर्धारित 25 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा में जिले के 7,063 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु 25 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा केन्द्रो की दूरी को दृष्टिगत रखते हुए, नियुक्त परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक 27 जुलाई को प्रातः 8: 30 बजे जिला कोषालय महासमुंद से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर, संबंधित परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत गोपनीय सामग्री को कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सील बंद करके जिला/उप कोषालय में जमा करेंगे। कार्यमुक्त होने के पूर्व परिवहन अधिकारी पर्यवेक्षक ओ० के० रिपोर्ट नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी को अनिवार्यतः सौपेगें।
- महासमुन्द। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार आगामी पर्व रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए 21 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पनीर एवं खोवा की गुणवत्ता जांच हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला अभिहीत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महामसुंद श्री हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंखनाद भोई द्वारा जिले के बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने संकलित किए गए।जांच के तहत प्रतिष्ठानों से विधिक खाद्य नमूने लिए गए। जिसमें मेसर्स विश्वा फैमिली रेस्टोरेंट एण्ड ढाबा बागबाहरा से पनीर एवं पका चावल, मेसर्स छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट बागबाहरा से पनीर, मेसर्स श्री हर्षद मिष्ठान भंडार, बागबाहरा से खोवा संकलित किया गया। ये सभी खाद्य नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर को परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि विगत माह में भी कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाकर 05 पनीर के खाद्य नमूने संकलित कर राज्य प्रयोगशाला को भेजे गए थे।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 453.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 740.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 245.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 446.8 मि.मी., बलौदाबाजार में 443.8 मि.मी., गरियाबंद में 381.1 मि.मी., महासमुंद में 395.9 मि.मी. और धमतरी में 380.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 478.9 मि.मी., मुंगेली में 515.1 मि.मी., रायगढ़ मंे 578.2 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 606.8 मि.मी., कोरबा में 521.9 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 453.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 439.7 मि.मी., सक्ती में 547.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 373.3 मि.मी., कबीरधाम में 339.1 मि.मी., राजनांदगांव में 371.9 मि.मी., बालोद में 446.3 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 532.5 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 318.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 352.4 मि.मी., सूरजपुर में 569.3 मि.मी., जशपुर में 551.7 मि.मी., कोरिया में 532.2 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 490.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 549.9 मि.मी., कोंडागांव में 327.8 मि.मी., नारायणपुर में 347.6 मि.मी., बीजापुर में 512.1 मि.मी., सुकमा में 319.6 मि.मी., कांकेर में 406.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 433.1 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
-
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के परिपालन में नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में जाकर जोन कार्यालयो में सफाई संबंधित कार्यों की जोनवार समीक्षा बैठक लेंगे। सफाई संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक दिनांक 23 जुलाई को जोन 1 में 24 जुलाई को जोन 2 में, 25 जुलाई को जोन 3 में, 28 जुलाई को जोन 4 में, 29 जुलाई को जोन 5 में, 30 जुलाई को जोन 6 में, 31 जुलाई को जोन 7 में, 1 अगस्त को जोन 8 में, 4 अगस्त को जोन 9 में, 5 अगस्त को जोन 10 में प्रातः 8 बजे से होगी। समीक्षा बैठक में संबंधित जोन के जोन कमिश्नर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित सुपरवाईजर, मेट डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु नियुक्त संस्था के प्रतिनिधि को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है।
-
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान
रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीगती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के अतर्गत आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवानिया की उपस्थिति में सफाई मित्र कर्मचारियों सहित नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के अतर्गत हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत मौदहापारा सुभाष नगर में जीवीपी की सफाई अभियानपूर्वक करवाकर और रहवासियों के घरों के विंडो कूलरों में और नालियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट करवाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति सजग और जागरूक रहकर वांछित सावधानी रखने जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर घर - घर जाकर नागरिकों को डेंगू जागरूकता पम्पलेट प्रदत्त कर मानसून में स्वस्थ रहने के सरल उपायों की जानकारी सफाई मित्र कर्मचारियों द्वारा रहवासियों को दी गयी.
-
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे का इजरायल की अध्ययन यात्रा से वापस रायपुर शहर लौटने पर रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन के महापौर कक्ष में नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद श्री अजय साहू ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे का बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया।
- रायपुर/ सीएमएचओ सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर (SMO), डब्लू.एच.ओ रायपुर डॉ. नितीन पाटिल के द्वारा एक दिवसीय VPD सर्विलेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में खंड/शहरी चिकित्सा अधिकारी, शहरी/विकासखंड नोडल अधिकारी, बीपीएम, सी पी एम, बीईटीओ, सुपर वाइजर एवं जिला कार्यालय से जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री दिलीप बंजारे जी उपस्थित रहें।वैक्सीन प्रिवेंशन डिजीज अंतर्गत SMO के द्वारा, मिजिल्स रुबेला सर्विलेंस,AFP, गलघोंटू, कुकुर खांसी, काली खासी, नवजात टेटनस, धनुषटंकार इत्यादि बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सर्विलेंस के महत्व को समझाया गया। साथ ही टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए एनाफिलेक्सिस और इसके किट के बारे में समझाया गया।वर्क शाप में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने प्री एवं पोस्ट पेपर को हल किया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत उपरोक्त सभी डिजीज के लिए सर्विलेंस में तेजी आएगी। टीकाकरण कार्यकम की विगत 3 माह की उपलब्धि की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी द्वारा की गई गया। सभी विकासखंड के बीएमओ को आनुपातिक लक्ष्य के अनुरूप आगामी महीनों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु सीएमएचओ डॉ चौधरी जी द्वारा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ श्वेता सोनवानी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
- बिलासपुर/ नियंत्रक खाद्य एवम औषधि प्रशासन दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला बिलासपुर मे सोमवार को नया बस स्टैंड पहुच कर सघन जाँच पड़ताल करते हुए बाहरी राज्यो से आने वाले खोवा, कुंदा एवं पनीर की जांच की गई। रेलवे परिसर में भी इसी प्रकार जांच अभियान चलाया गया।चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा खोवा मंडी गोलबाजार बिलासपुर के विभिन्न फार्मों से 18 खाद्य नमुना संकलन कर जाँच किया गया । जिसमें 02 नमूने अवमानक पाये गये । बिलासपुर से कुल 3 लीगल एवं 01 सर्विलांस नमूना लेकर जाँच मे संदेह के आधार पर 660 किलो खोवा एवं 35 किलो पनीर को जप्त किया गया एवं विक्रय करने से रोक गया।
- 0- कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देशबिलासपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। समारोह की तैयारियों और कार्य योजना के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली गई। रजत जयंती समारोह के लिए राज्य शासन द्वारा संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। वर्चुअल बैठक में जिला, जनपद और ग्राम स्तर पर सभी विभागों को उपलब्धियों पर आधारित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल बैठक में मौजूद रहे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशों का पालन करते हुए तैयारियों के निर्देश दिए।
- 0- कॉस्मेटिक दुकान में मिला मेडिसिन का जखीरा, जब्त कर मामला दर्ज0- नकली होने के संदेह में जांच हेतु लिए गए कॉस्मेटिक के 5 सैंपलबिलासपुर/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में आधा दर्जन कॉस्मेटिक्स दुकानों का औचक निरीक्षण किया। तेलीपारा स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में मेडिसिन जब्त की गई। बगैर लाइसेंस के वे लगभग 4 साल से औषधि विक्रय का कारोबार चला रहे थे। उनके विरुद्ध औषधि नियमावली 1945 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं नकली कॉस्मेटिक्स होने के आशंका में 5 दुकानों से नमूना लेकर जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजी गई है।औषधि निरीक्षक सुनील पंडा ने बताया कि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर बिलासपुर के तेलीपारा, व्यापार विहार एवं मंगला क्षेत्र में आधा दर्जन कॉस्मेटिक दुकानों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान मेसर्स संतोष जनरल स्टोर्स, व्यापार विहार, मेसर्स नरेश ट्रेडर्स, व्यापार विहार में कॉस्मेटिक का सैंपल जांच हेतु लिया गया । इसी प्रकार मेसर्स मां कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर, मंगला, मेसर्स मनोज फैंसी एंड स्टेशनरी, मंगला बस्ती एवं मेसर्स आदित्य ट्रेडिंग, तेलीपारा, बिलासपुर में कॉस्मेटिक सैंपल गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए ।आकाश बैंगल्स एवं कॉस्मेटिक, तेलीपारा में बिना औषधि लाइसेंस के औषधियों का भंडारण प्राप्त हुआ ।अनुमानित 30 हजार की औषधि जप्त की गई ।आठ तरह की औषधि प्राप्त हुई जो की दो कार्टून के बराबर थी । उनके द्वारा औषधीय का भंडारण पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधि अधिनियम नियमावली 1945 की धारा 18 सी एवं 18 ए का उल्लंघन होता है जिसमें 3 साल की सजा एवं एक लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान शामिल है । बाजार में नकली कॉस्मेटिक का भी प्रचलन होने की सूचना होने पर आकस्मिक जांच की गई। सहायक औषधि नियंत्रक श्री भीष्म देव सिंह कंवर एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का उक्त कार्यवाही में प्रमुख मार्गदर्शन एवं योगदान रहा । जांच टीम में औषधि निरीक्षक सुनील पंडा,श्रीमती सोनम जैन, अश्विनी कुमार , श्री आशीष कुमार पांडे, कामेश्वरी पटेल एवं श्रीमती नीलिमा साहू शामिल थीं।
-
बहादुर बालक ओम उपाध्याय को मिला गोल्ड और ब्रांज
26 स्वर्ण, 26 रजत और 47 कांस्य पदक जीते
फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप में भागीदारी9 कराटे एकेडमी से पहुंचे 175 से ज्यादा खिलाड़ीछत्तीसगढ़ का वीर बालक ओम उपाध्याय ने फिर जीता स्वर्ण पदकभिलाई। फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा के सेमिनार हाल में किया गया। इस बार भी कोहका भिलाई के एलीट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चैंपियन रहा। एलीट कराटे के खिलाड़ियों ने कुल 26 स्वर्ण, 26 रजत और 47 कांस्य पदक जीतकर एकेडमी के साथ जिले को गौरवान्वित किया है।एलीट कराटे एकेडमी के प्रेसिडेंट एनके कुशवाहा ने जानकारी दी कि कृष्णा पब्लिक स्कूल, कुटेलाभाटा भिलाई और एलीट मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के अनेक कराटे एकेडमी से 175 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भागीदारी दी। इस चैंपियनशिप मे दुर्ग जिले के 9 कराटे एकेडमी से आए खिलाड़ियों ने अपने क्लब का प्रतिनिधित्व किया। एलीट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने ओवर आल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। ये खिलाड़ी मनसा कॉलेज कैम्पस में कोच एनके कुशवाहा के मार्गदर्शन में कराटे की बारीकियां सीखते हैं।कॉलेज स्टाफ ने कहा खिलाड़ियों पर गर्व हैकराटे खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सेक्रेटरी अमल तालुकदार, फाऊंडर एलीट मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी दीपक गुप्ता, डायरेक्टर मनसा शिक्षा महाविद्यालय संजीव सक्सेना, प्रिंसिपल मनसा शिक्षा महाविद्यालय डॉ. स्मिता सक्सेना ने खुशी जाहिर की है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।एलीट कराटे एकेडमी के इन बच्चों को मिला मैडलप्रतियोगिता में अनुष्का दुबे 2 स्वर्ण, अविशी भट्ट 2 स्वर्ण, काशिका देवांगन 1 स्वर्ण 1 रजत, वेदांता साहू 1 स्वर्ण 1 रजत, निधि साहू 2 कांस्य, आस्था कुशवाह 1 रजत 1 कांस्य, मानवी साहू 2 स्वर्ण, आद्या मिश्रा 2 स्वर्ण, आरिज़ फैसल अहमद 2 रजत, आयुषी अरकरे 2 रजत, आरूश फैसल अहमद 1 रजत 1 कांस्य, त्रिशला टंडन 1 कांस्य, पल्लवी साहू 2 कांस्य, आद्या भट्टाचार्य 1 स्वर्ण 1 रजत, पलक सिंह 1 रजत 1 कांस्य, उर्वी साहू 2 कांस्य, मैथिली साहू 1 रजत, पूर्वी देवांगन 1 रजत 1 कांस्य, चेतना साहू 1 स्वर्ण, जी राजवी 1 स्वर्ण 1 रजत, स्वरा गुप्ता 1 स्वर्ण 1 रजत, कितिशा वर्मा 1 रजत 1 कांस्य, गरिमा नेताम 1 रजत, पलक वर्मा 2 कांस्य, अक्षिता शर्मा 1 स्वर्ण 1 रजत, दुवा खान 1 कांस्य, हिब्बा खान 1 कांस्य, वेद केशरी 2 कांस्य, ओम उपाध्याय 1 स्वर्ण 1 कांस्य, आरव प्रसाद 2 रजत, सोमनाथ तिवारी 2 कांस्य, लक्ष्य यादव 1 कांस्य, आदित्य यादव 1 कांस्य, आशीष शुक्ला 1 स्वर्ण 1 कांस्य, सिद्धांत चौधरी 1 स्वर्ण 1 रजत, अयांश मिश्रा 1 कांस्य, वंश थोर 2 कांस्य, पलाश सिंह 1 स्वर्ण 1 रजत, त्रिशान टंडन 1 स्वर्ण, आराध्या पटले 1 स्वर्ण 1 रजत, अंकन पटले 2 कांस्य, प्रत्यूष शर्मा 2 कांस्य, जयश साहू 1 रजत 1 कांस्य, मेधांश साहू 1 स्वर्ण 1 कांस्य, तन्मय साहू 1 स्वर्ण 1 रजत, नैतिक यादव 1 स्वर्ण 1 कांस्य, मनजोत सिंह 2 कांस्य, लियांशु 1 रजत, तक्ष कुमार सिंह 1 रजत 1 कांस्य, उत्कर्ष देवांगन 1 कांस्य, अंश शुक्ला 1 स्वर्ण 1 कांस्य, रेयांश झा 1 कांस्य, गणेश शर्मा 1 स्वर्ण 1 कांस्य, यतिन साहू 2 कांस्य, हर्ष शर्मा 1 कांस्य शामिल है।बहादुर बालक ओम उपाध्याय को मिला गोल्ड और ब्रांजछत्तीसगढ़ का बहादुर बालक ओम उपाध्याय के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दिव्यांग ओम ने नेशनल स्पर्धा के बाद भिलाई में हुई जिला स्तरीय कराटे में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक के साथ कांस्य पदक हासिल किया है। एलिट कराटे एकेडमी के मार्गदर्शन में उनकी टीम चैंपियन रही। बता दें कि बच्चों की जान बचाने के लिए ओम उपाध्याय को पिछले साल राज्यपाल से राज्य वीरता अवार्ड मिला था। उनका चयन जुलाई में होने वाले इंटरनेशनल कराटे स्पर्धा कोलकाता के लिए हुआ है। - दुर्ग / राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि शाखा द्वारा 21 जुलाई को जिले में संचालित अम्बे मेडिकल, रिसाली भिलाई से प्रसाधन सामग्री के 02 नमूने, मेसर्स गुरुकृपा कास्मेटिक्स सुपेला भिलाई से 01 नमूना, मेसर्स जलाराम ब्यूटी वर्ल्ड, मोतीपारा, दुर्ग से 01 नमूना, मेसर्स सिल्की फैशन जोन, मरोदा रिसाली से 01 नमूना। ऐसे कुल प्रसाधन सामग्री के 05 नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त 04 फर्मों के अलावा मेसर्स गुलाब श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स मनोज श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स नूतन श्रृंगार सदन, दुर्ग, मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी, स्टेशन रोड, दुर्ग, मेसर्स श्रृंगारिका गिफ्ट एण्ड टॉयज़, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, मेसर्स दुल्हन श्रृंगार सदन, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, ऐसे कुल 10 फर्मों का निरीक्षण किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक श्री संजय सिंह झड़ेकर के अनुसार जिले में स्थित मेडिकल डिवाईस एवं औषधि के निर्माता फर्म मेसर्स ग्लोबल बायोसाईंस, बोरसी, दुर्ग एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री के निर्माता फर्म स्वर्णा होमकेयर प्रोडक्ट्स, इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई का निरीक्षण किया गया, लिए गए नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।इसी प्रकार खाद्य शाखा द्वारा जिले में संचालित मेसर्स आदिनाथ एजेंसी दुर्ग से कृष्णा बर्फी, मां दुर्गा डेयरी, पावर हाउस से पनीर, मेसर्स जलाराम स्वीट्स रिसाली से मथूरा पेड़ा, मेसर्स शुभम डेयरी एण्ड स्वीट्स रिसाली से पनीर, मेसर्स न्यू कलकत्ता स्वीट्स, बोरसी से कुंदा, मेसर्स बिकानेर स्वीट्स सुपेला से नमकीन का नमूना जांच हेतु लेते हुए निरीक्षण कार्य किया गया एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए उचित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
- 0- विधायक और कलेक्टर ने स्थल का किया मुआयनादुर्ग/ जिला मुख्यालय दुर्ग में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप आईटी पार्क की स्थापना जल्द मूर्तरूप लेगा। दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और निगम महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ आईटी पार्क हेतु केनाल रोड स्थित नवनिर्मित काम-काजी महिला छात्रावास का अवलोकन किया। विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को खाली पड़े नवनिर्मित भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने आईटी कंपनियों हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रस्ताव तैयार करने आईआईटी भिलाई के अधिकारियों को निर्देशित किये। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के संचालक श्री राजीव प्रकाश, दुर्ग निगम कमिश्नर श्री सुमीत अग्रवाल के अलावा निगम एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं दुर्ग निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
दुर्ग/ जिले में 1 जून 2025 से 22 जुलाई 2025 तक 373.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 474.0 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 307.4 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 311.0 मिमी, तहसील पाटन में 462.5 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 310.2 मिमी और तहसील दुर्ग में 374.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 22 जुलाई 2025 को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 6.0 मिमी, तहसील पाटन में 18.4 मिमी, तहसील बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 2.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- 0- नौ अगस्त को राखी त्योहार होने के कारण प्रतिभागियों ने किया था विशेष अनुरोधरायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर से रविवार, 10 अगस्त को आयोजित नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा अब रविवार, 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। मंडल की खेलकूद समिति और कला व संस्कृति समिति की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता इस बार एक दिवसीय होगी। बताते चलें कि नौ अगस्त को राखी पर्व होने के कारण बहुत से प्रतिभागियों व टीमों ने आयोजन में भाग लेने में अपनी असमर्थता जताई थी। साथ ही आग्रह किया था कि अंताक्षरी एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाए, तो यह सभी के लिए सुविधाजनक होगा।मंडल की उपाध्यक्ष और खेलकूद समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि एक दिवसीय अंताक्षरी स्पर्धा में 30 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। अंताक्षरी में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों के पास यदि टीम नहीं है, तो भी वे अपने नाम का पंजीयन करवाकर स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे। आयोजन समिति ऐसे अन्य प्रतिभागियों को मिलाकर टीम बनाएगी।आयोजन समिति की सह संयोजिका मालती मिश्रा के मुताबिक 30 टीमों के बीच पांच राउंड के मैच होंगे। सभी राउंड में छह टीमें होंगी। हर राउंड में छह स्लाट के माध्यम से स्पर्धा होगी और उस पर आधारित नंबरिंग होगी। सर्वाधिक नंबर वाली टीम उस राउंड का विजेता होगा। स्पर्धा की मजेदार और मनोरंजक बात यह भी होगी कि प्रत्ये्क राउंड के स्लाट भी अलग- अलग होंगे। किसी भी राउंड का स्लाट अन्य किसी राउंड की स्पर्धा के स्लाट के मेल नहीं खाएगा। अत: सभागृह में उपस्थित भावी राउंड के खिलाड़ी इस बात का अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि उनके राउंड में किस तरह के स्लाट होंगे।कला संस्कृति समिति प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि अंताक्षरी स्पर्धा की आयोजन समिति पहले से ही लगभग 40 स्लाट की तकनीक और स्क्रिप्ट के साथ तैयारी के साथ प्रतियोगिता का आगाज करेगी। इन स्लाट्स में दम शराज, धुन पहचानो, शब्द पर आधारित, सिचुएशन पर आधारित, अंतरा पहचानो, मुखड़ा पहचानो, खेलो अंताक्षरी जैसी अनेकानेक राउंड हो सकते हैं। स्पर्धा में पांच राउंड के पांच विजेताओं के बीच शाम छह बजे फाइनल मुकाबला होगा। इसमें विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान वाली टीम को नकद पुरस्कार, शील्ड- कप, प्रमाण पत्र के साथ व्यक्तिगत स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे। हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी के लिए भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र की व्यवस्था की गई है।





.jpg)





















