- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में लोककला ‘नाचा‘ के जनक माने जाने वाले स्वर्गीय दाऊ दुलार सिंह मंदराजी की 24 सितंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि दाऊ मंदराजी ने ‘नाचा‘ को पुनर्जीवित करने और उसे बचाए रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने गांवों के लोक कलाकारों को संगठित कर ’नाचा’ को एक नये मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने नाचा को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनचेतना जगाने के माध्यम के रूप में बखूबी उपयोग किया। श्री साय ने कहा कि दाऊ मंदराजी ने नाचा के जरिए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को जीवंत रखा और उसे संरक्षित करने के लिए आजीवन लगे रहे। राज्य सरकार द्वारा कला के ऐसे सच्चे साधक के सम्मान और नाचा कला को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लोक कला और शिल्प के क्षेत्र में दाऊ दुलार सिंह मंदराजी सम्मान दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी लोककला के संरक्षण में दाऊ जी के अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज भी उनका व्यक्तित्व और कृतित्व नई पीढ़ी को प्रेरणा देता है।
- कोंडागांव। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर को खेल विभाग द्वारा राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिये जाने वाले गुण्डाधूर सम्मान व तीरंदाजी खिलाड़ियों हेतु महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान के लिए वर्ष 2024-25 में अनुशंसा आमंत्रित की गई है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि गुण्डाधूर सम्मान हेतु ऐसे खिलाड़ी पात्र होंगे जो वर्ष 2023-24 में सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुये पदक प्राप्त किया हो या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।इसी प्रकार महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान हेतु ऐसे खिलाड़ी पात्र होंगे जो वर्ष 2023-24 में तीरंदाजी की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सीनियर वर्ग या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर भाग लेते हुये पदक प्राप्त किया हो या अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।सम्मान के लिए उन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर विचार किया जाएगा जो छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हैं। अनुशंसा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2024 है। अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईटhttp://sportsyw.cg.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।
- परखा भोजन की गुणवत्ता...परिसर की नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देशकोरिया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बालक आश्रम काशीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शयनकक्ष, शौचालय, किचन, स्टोर रूम तथा परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक से परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किचन कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच पर भोजन का स्तर ठीक पाया। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को मेन्यू के अनुरूप भोजन व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराये।उन्होंने आश्रम के बच्चो से मुलाकात कर आश्रम में होने वाले पढ़ाई और उनके खाने के बारे मं जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु लक्ष्य लेकर अच्छी पढ़ाई करने को कहा। आश्रम के अध्यापक द्वारा आश्रम में पानी की उचित व्यवस्था कराने मांग किया गया। कलेक्टर ने क्रेडा के अधिकारी से सोलर पैनल और सोलर पंप तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला अधिकारियों द्वारा आश्रम/छात्रावास में रात्रिकालीन दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है।
- 31 अक्टूबर के पूर्व तमाम कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*केन्द्र एवं राज्य सहयोग से 200 करोड़ में बन रहा 10 मंजिला अत्याधुनिक अस्पताल*बिलासपुर/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 तक तमाम निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने अस्पताल भवन एवं अब तक उपलब्ध की गई सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। छह गंभीर रोगों के मरीजों के इलाज के लिए इसमें 240 बेड की सुविधा है। विधायक श्री सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर सहित 10 मंजिलों में बना है। मंत्री ने सभी मंजिलों में बने सुविधाओं और मशीन उपकरणों का निरीक्षण किया। सिम्स के इस विस्तारित अस्पताल भवन में छह विशेषज्ञ वाले विभाग- नेफोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीव्हीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। भवन का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और उपकरणों की खरीदी केन्द्र सरकार की एजेन्सी हाईट्स द्वारा की जा रही है। श्री जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फॉयर ऑडिट और लिफ्ट की ऑडिट कराने लेने के निर्देश दिए। मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्राउण्ड फ्लोर में रेडियोलॉजी एवं केजुअल्टी की व्यवस्था है। पहले और दूसरे मंजिल में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक भवन, चौथी मंजिल में ऑपरेशन थियेटर और कैथलैब, पांचवी मंजिल में सर्विसेस के साथ छठवें से दसवें तक मेडिकल वार्ड होंगे। उन्होंने अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा सके। उन्होंने समीप में ही बन रहे कैंसर इंस्टीट्यूट भवन की भी जानकारी ली और मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिम्स का नया भवन भी इसी परिसर में बनेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 700 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किरण कौशल, संचालक स्वास्थ्य ऋतुराज रघुवंशी, एमडी सीजीएमएससी पद्मिनी भोई, एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर , नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार सहित श्री रामदेव कुमावत और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
रायपुर। ब्राह्मणपारा रायपुर स्थित श्री राधाकृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सुहागा मंदिर प्रांगण में बन रहे धर्मशाला में सभाकक्ष निर्माण हेतु सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे अंचल के विख्यात अधिवक्ता कमलनारायण शर्मा ग्राम परतेवा वाले की स्मृति में उनकी सुपुत्री श्रीमती सविता पाठक पत्नी डाक्टर विजय प्रकाश पाठक सुंदर नगर रायपुर ने शर्मा परिवार की ओर से पंद्रह लाख रुपए की दानराशि चेक द्वारा मंदिर जाकर ट्रस्ट कमेटी को प्रदान की।
मंदिर ट्रस्ट कमेटी श्रीमती सविता पाठक एवं डाक्टर विजय प्रकाश पाठक को उनके उदारता पूर्वक दिए गए इस अनुकरणीय सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ खुशहाल एवं सुखमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती है। उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा प्रदत्त यह दान सामाजिक कार्यों के लिए दी गई अब तक की सबसे बड़ी सहयोग राशि है। इस अवसर पर स्वर्गीय शर्मा के अनुज एडवोकेट श्री चंद्रप्रकाश शर्मा, दामाद डाक्टर विजय प्रकाश पाठक, स्व.शर्मा की पुत्रियां अरुणा चौबे, पद्मजा तिवारी, नाती प्रांशुल तिवारी एवं परिवार जन सतीश शर्मा , मुख्य अभियंता राजेश शर्मा, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ट्रस्ट कमेटी के सदस्यगण प्रदीपनारायण तिवारी, हरीश मिश्रा, संजय दीवान एवं चंद्रकांत पांडेय उपस्थित थे।
- रायपुर, /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1105.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 23 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2320.1 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 575.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 591.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 941.2 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 917.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1142.9 मिमी, गरियाबंद में 1040.0 मिमी, महासमुंद में 873.5 मिमी, धमतरी में 990.2 मिमी, बिलासपुर में 950.5 मिमी, मुंगेली में 1068.9 मिमी, रायगढ़ में 997.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 636.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1164.5 मिमी, सक्ती 984.9 मिमी, कोरबा में 1340.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी, दुर्ग में 636.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 860.2 मिमी, राजनांदगांव में 1090.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1199.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 820.5 मिमी, बालोद में 1147.1 मिमी, बस्तर में 1229.2 मिमी, कोण्डागांव में 1122.9 मिमी, कांकेर में 1371.2 मिमी, नारायणपुर में 1368.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1483.1 मिमी और सुकमा जिले में 1640.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -15 घंटे के भीतर 6 महिलाओं की हुई सफल डिलीवरी-सभी 6 नवजात स्वस्थ, शिशुओं का स्वास्थ्य जांच कर किया गया आवश्यक टीकाकरण-गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही सुदृढ़, सेवाओं का हो रहा विस्ताररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष रूप से रूचि रखने और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में जनहित कार्यों और जन-सुविधाओं के पर्यवेक्षण रखने के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। अब लोगों को दूर जाए बिना ही घर के आसपास ही शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच एवं इलाज की सभी सुविधाएं मिल रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इसका सुखद परिणाम भी सामने आ रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में 6 महिलाओं की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई गई। मेडिकल टीम की सकुशल मेहनत और प्रयास से 6 नन्हे फरिश्तों ने जन्म लिया। सभी नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। शिशुओं की आवश्यक स्वास्थ्य जांच कर सभी का प्रारंभिक टीकाकरण किया गया है।दरअसल देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 सितंबर दोपहर 1.30 बजे से 22 सितंबर के दोपहर 3 बजे तक 15 घंटे में 6 सुरक्षित प्रसव कराया गया। शुरू के डेढ़ घंटे में ही 4 प्रसव करा लिए गए थे। 15 घंटे के भीतर 6 महिलाओं की सफल डिलीवरी जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के डॉक्टरों की टीम ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। साथ ही एक दूसरे का हौसला अफजाई भी किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉक्टरों की टीम ने विशेष रणनीति बनाकर महिलाओं की सफल डिलीवरी करने में विशेष भूमिका निभाई। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की टीम को बधाई देते हुए जिले में निरंतर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही गंभीरता एवं सक्रियता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल टीम की प्रशंसा भी की।उल्लेखनीय है कि राज्य के मैदानी सहित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में भी सक्रियता के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। गांवों में स्थित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की गई हैं। साथ ही आवश्यक मेडिकल जांच एवं निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध की गई है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही डॉक्टर एवं मेडिकल टीम भी सक्रिय होकर काम कर रही हैं। जिससे लोग शासकीय अस्पतालों में उम्मीदों एवं विश्वास के साथ इलाज कराने आ रहे हैं। इसके फलस्वरूप लोगों को अपने गांव के आसपास ही शासकीय अस्पतालों में आसानी से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर भी वनांचल गांवों में लोगों का आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं इलाज किया जा रहा है।गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच तथा समय-समय पर टीकाकरण भी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। साथ ही शिशुवती माताओं को आवश्यक पूरक पोषण आहार भी प्रदान किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप संस्थागत प्रसव को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। साथ ही लक्ष्य पूरा करने में सफलता मिल रही है। प्रति माह 9 व 24 तारीख को गर्भवती दिवस मनाया जाता है। जिसमे गर्भवती माताओं की पूरी जांच के अलावा उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है।
- रायपुर / महासमुंद जिला के ग्राम पंचायत कांपा की जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की अनोखी मिसाल पेश की समूह की महिलाओं ने मेहनत और हौसले से फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण का व्यवसाय स्थापित किया है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या साहू और सचिव श्रीमती कल्याणी दुबे ने बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए बिहान योजना के तहत आर्थिक मदद प्राप्त की। उनके समूह में 10 महिलाएं और उन्होंने एक ऑपरेटर भी रखा है।बिहान योजना से मिली आर्थिक सहायता का सही उपयोग करते हुए, कल्याणी और उनके समूह ने व्यवसाय को मजबूती से खड़ा किया। इस समूह के द्वारा अब तक लगभग तीन लाख फ्लाई ऐश ब्रिक्स (ईंट) का निर्माण कर लिया गया है, जिसको सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में विक्रय कर चुकी है। इस व्यवसाय की शुरुआत में समूह को 1,50,000 रुपये की शुद्ध आय हुई। यह आय न केवल समूह के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक संबल बनी, बल्कि इसे महिलाओं के लिए एक नया मार्गदर्शन भी दिया कि वे भी अपने व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने दृढ़ निश्चय से यह साबित कर दिया कि कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती, यदि उसमें मेहनत और हौसला हो। फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण जैसे मर्दों के व्यवसाय में कदम रखकर उन्होंने यह दिखाया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं। उनका यह कार्य अन्य स्व सहायता समूहों के लिए प्रेरणा बन चुकी है, और जिले में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई हैं। जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह ने इस सफलता के साथ यह संदेश दिया है कि सही दिशा में मेहनत, हिम्मत, और आर्थिक सहयोग से महिलाएं भी किसी भी व्यवसाय में ऊँचाइयों को छू सकती हैं। ये महिलाएं विभिन्न काम करके अपने परिवारों को पालने और अपने जीवनस्तर में सुधार करने का संघर्ष कर अपनी क़िस्मत बदल रही है और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
- -गांव गांव में होगा विशेष शिविरों का आयोजन-छूटे हुए हितग्राहियों पर रहेगा विशेष ध्यान-शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देशरायपुर / प्रदेश में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। इस सम्बंध में लगातर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए रहे हैं। पूर्व में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर घर-घर जा कर कार्ड बनाये जाने का अभियान क्रियान्वित किया गया था। उसी दौरान छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे भी किया गया। अब एक बार पुनः जिले में 30 सितंबर तक छूटे हुए परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया है।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए परिवारों का शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड न केवल बनाएं जाए बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बने हुए कार्ड संबंधित हितग्राहियों को समय पर प्राप्त हों। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की इस हेतु मितानिन,एम टी ,स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं तथा घर-घर जा कर कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य मे पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। योजना के लाभ और उसकी आवश्यकता का भी प्रचार-प्रसार मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसके लिए गांव गांव में दीवार लेखन एवं मुनादी भी कराया जा रहा है। यह कार्ड जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,जिला अस्पतालों में भी बन रहे हैं।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत परिवार की पात्रता अनुसार अंत्योदय कार्ड और प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवार को पाँच लाख तक रुपए तक के इलाज की सालाना सुविधा इन कार्डाे से मिलेगी,जबकि शेष राशन कार्ड धारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हज़ार रुपये तक का निरूशुल्क इलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मिलेगा। ऐसे ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों हेतु अधिकतम 25 लाख तक की सहायता मरीज को दी जाती है।अब मोबाइल के माध्यम से भी कार्ड बना सकते हैंभारत सरकार ने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से घर पर ही कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। इसके लिए सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें । आयुष्मान लॉगिन पर जाएं । विकल्प चुनें मोबाईल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करे। इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट राशन कार्ड फैमिली आईडी जिला राशन नंबर दर्ज करें।यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें। यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें। यदि फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें और प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद कैप्चर फोटो का विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें पश्चात मोबाइल नंबर व एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाए। अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें। अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या टोल फ्री नं.104 या 14555 में संपर्क करें।
- - सोमनी पुलिस व साइबर टीम की की संयुक्त कार्रवाईराजनांदगांव। सोमनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन ठग को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी है। आनलाइन ठगी के लिए आरोपित पहले रुपये का लालच देकर लोगों का बैंक खाता व एटीएम जुटाते थे। फिर इन्हीं बैंक खातों में ठगी की राशि जमाकर बाद में अपने साथियों को ट्रांसफर कर रहे थे। ऐसे तीन ठग को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके पास से पुलिस ने 15 एटीएम कार्ड, आठ चेक बुक, पांच पासबुक व सात मोबाइल सिम के साथ पैन कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में एसपी मोहित गर्ग ने साइबर ठगी के मामले को राजफाश किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से ठगी के एक लाख चार हजार 910 रुपये जप्त किया गया है। आरोपितों ने कई राज्यों में लाखों रुपये की साइबर ठगी है। भिलाई में रहकर ठगी की रकम को एटीएम के माध्यम से निकालकर अपने साथियों के खातों में सीडीएम मशीन के माध्यम से ट्रांसफर करते थे। आरोपित पंजकी कानपुर हाल निवास शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई निवासी दीपांशु श्रीवास्तव 24 वर्षीय और जगन्नाथ मांझागढ़ बिहार के पवन कुमार 19 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया है।पुलिस अधीक्षक गर्ग ने बताया कि भिलाई शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार निवासी बेबी सिंह ने सोमनी थाना में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि उसके परिचित बिहार निवासी दीपांशु श्रीवास्तव जो करीब दस दिन पहले ग्राम मनगटा में मिलकर बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम कार्ड, मांगकर उसके एवज में 15000 रुपये देने का प्रलोभन दिया। सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया, जिसमें पता चला कि दिपांशु अपने साथियों के साथ मिलकर कई भोले भाले लोगों को रुपये का लालच देकर बैंक खातों, मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड को अपने पास रख कर उन खातों का फर्जी तरीके से उपयोग कर कई राज्यों में ठगी की रकम प्राप्त कर रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर आरोपित दीपांशु सहित उसके साथी पवन कुमार व अपचारी बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों ने ठगी करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपितों को जेल भेजा गया है और अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया है।
- दंतेवाड़ा। जिले में तीन महिला नक्सलियों और एक पुरुष नक्सली ने समर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही जून 2020 में शुरू किए गए 'लोन वर्राटू' (स्थानीय गोंडी बोली में बोले जाने वाला शब्द जिसका अर्थ है अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा में 872 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि एक दंपति समेत चार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष समर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि इनमें से हुंगा तामो उर्फ तामो सूर्या (37) और उसकी पत्नी आयती ताती (35) माओवादियों की क्षेत्रीय कंपनी नंबर 2 में सक्रिय थे और दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। राय ने बताया कि वे 2018 में छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा पर पामडे (बीजापुर) के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले में कथित रूप से संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि दो महिला नक्सलियों देवे उर्फ विज्जे (25) और माडवी पर क्रमश: तीन लाख रुपये और एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। राय ने बताया कि पड़ोसी सुकमा जिले के रहने वाले इन चारों लोगों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।
- भिलाई । राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा दुर्ग जिले के भिलाई 3 स्थित मंगल भवन में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन रंगोली, भाषण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला और बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती किरण मघाड़े ने बड़े ही रोचक अंदाज में कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं और महिलाओं को पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और ब्लड शुगर आदि जांच की जा रही है। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएँ और स्कूल व कॉलेज की छात्राएं इस कार्यक्रम का लाभ उठा रही हैं ।*
- -उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायपुर संभाग बना ऑल ओवर चैंपियन-24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापनरायपुर, / 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का समापन आज रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक मार्चपास्ट भी किया।लोक सभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि हर्ष की बात है रायगढ़ में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और आप सभी को यहां खेलने का अवसर मिला। श्री राठिया ने जीतने वाली टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का एक अंग होता है, हारने वाली टीम को निराश न होकर खूब मेहनत करना चाहिए, जिससे अगली जीत आपकी होगी। आप सभी को खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आप सभी छत्तीसगढ़ का नाम जरूर रोशन करेंगे। श्री राठिया ने कहा कि रायगढ़ को जोन बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अंचल के खिलाडिय़ों को एक अच्छा अवसर मिलने के साथ सुविधाओं में वृद्धि हो सके।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न संभाग से आए बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।ऑल ओवर चैंपियन बना रायपुरराज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में रायपुर संभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चौम्पियन बना। इसी प्रकार व्हालीबॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बस्तर संभाग तथा तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम, द्वितीय बस्तर तथा बिलासपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर बस्तर, दुर्ग संभाग द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहा। टेबल टेनिस 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय बस्तर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा। टेबल टेनिस 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय रायपुर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा।
- -आम जनता को न्यायपालिका से शीघ्र व निष्पक्ष न्याय की उम्मीद-न्यायाधीशगण अपने न्यायिक कर्तव्य का निर्वहन न्यायपूर्ण तरीके से निडरता के साथ करें-कानून उत्पीड़न का साधन नहीं बल्कि न्याय प्रदान करने का उपकरण है माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हारायपुर /रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के सभागार में 22 सितम्बर को रायपुर संभाग के जिले रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार एवं महासमुंद के न्यायिक अधिकारियों का डिवीजनल सेमीनार छ.ग.राज्य न्यायिक अकादमी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस डिवीजनल सेमीनार का उद्घाटन छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन में न्यायिक कार्य के महत्व व चुनौती के बारे में बताते हुए कहा कि न केवल हाईकोर्ट बल्कि जिला न्यायपालिका में विविध प्रकार के समसामयिक महत्व के विवाद आते रहते हैं जो न्यायाधीशगण को न्याय प्रशासन में अपना अवदान देने व स्वयं को साबित करने का अवसर होते हैं।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायिक अधिकारियों को उनके कर्तव्य की महत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि ’’न्यायाधीश उन कुछ भाग्यशाली लोगों में हैं जिन्हें लोगों को न्याय प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है। न्यायिक सेवा अन्य सामान्य शासकीय सेवा की तरह नहीं हैं बल्कि न्यायाधीशगण लोक विश्वास का पद धारित करते हैं और न्यायिक व्यवस्था की विश्वसनीयता न्यायाधीश का पद धारित करने वाले व्यक्तियों पर निर्भर है। इसलिए न्यायाधीश को सीजर की पत्नी की तरह सभी संदेहों से ऊपर होना चाहिए।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने साधारण व्यक्ति की न्यायपालिका से क्या अपेक्षाएं हैं इस संबंध में बताया कि एक साधारण व्यक्ति न्यायपालिका से निष्पक्ष व त्वरित न्याय की उम्मीद करता है और इसके लिए न्यायाधीश को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सत्यनिष्ठा , निष्पक्षता , ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने कहा कि जिस समाज में हम रहते हैं वह समाज गतिशील है व समय के साथ बदलता रहता है और जो विधि समाज के साथ व्यवहरित करती है वह भी बदलती रहती है। ऐसी दशा में न्यायपालिका समाज को स्फूर्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने समय के साथ विधि के क्षेत्र में आने वाले बदलाव पर भी ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, फारेंसिक साईंस आदि के संबंध में न्यायाधीशगणों को अद्यतन रहने को कहा और यह भी व्यक्त किया कि इस तरीके के सेमीनार न्यायिक अधिकारियों को सामूहिक विचार-विमर्श व अनुभवों का आदान प्रदान का अवसर प्रदान करते हैं।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने बलात्कार पीड़िता के गर्भ समापन को एक जटिल व संवेदनशील विषय बताया और कहा कि जिन मामलों में न्यायालय की अनुमति की आवश्यकता नहीं है, उन मामलों में भी रेप पीड़िताओं को गर्भ समापन के लिए उच्च न्यायालय आना पड़ रहा है जबकि चिकित्सकीय गर्भ समापन अधिनियम में बलात्कार पीड़िताओं के संबंध में विधि के प्रावधान स्पष्ट हैं। माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने विश्वास व्यक्त किया कि आज का सेमीनार उक्त के संबंध में विधि की समझ को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने प्रकरणों के निराकरण में होने वाले विलंब पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पक्षकार शीघ्र न्याय चाहता है और कई बार प्रकरण के निराकरण में में विलंब कारित करने के लिए कुछ पक्षकार विलंबकारी युक्तियंा अपनाते हैं , ऐसे युक्तियों से निपटने में न्यायिक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है और त्वरित व साहसी निर्णय तथा उदारतापूर्व स्थगन प्रदान करने से बचकर ऐसे विलंबकारी युक्तियों को हतोत्साहित किया जा सकता है।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने न्यायिक कर्तव्यों का निर्वहन न्यायपूर्ण तरीके से निर्भीकता के साथ करें और विधि को उत्पीड़न का साधन नहीं बनने देना चाहिए बल्कि विधि को न्याय प्रदान करने के उपकरण के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायाधीशगण को आश्वस्त किया कि शीघ्र व निष्पक्ष न्याय प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों को उच्च न्यायालय का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।इस संभागीय सेमीनार में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के माननीय श्री न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू द्वारा संबोधित किया गया । डिवीजनल सेमीनार में स्वागत भाषण प्रधान जिला न्यायाधीश रायपुर श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के द्वारा और परिचयात्मक उद्बोधन श्री सिराजुद्दीन कुरैशी डायरेक्टर छत्तीसगढ ज्यूडिशियल एकेडमी के द्वारा दिया गया। इस डिवीजनल सेमीनार में रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार एवं महासमुंद जिले के कुल 111 न्यायाधीशगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। इस सेमीनार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, सिविल ला, फारेंसिक साईंस, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आदि विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
- -जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षारायपुर. ।. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 23 सितम्बर को अपने कांकेर और चारामा प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगें। वे कांकेर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव 23 सितम्बर को सवेरे नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा कांकेर के लिए रवाना होंगे। वे कांकेर में सवेरे 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर तीन बजे कांकेर के नरहरदेव स्कूल में बंसल न्यूज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम चार बजे कांकेर से चारामा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे चारामा में शाम साढ़े चार बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण के बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर जल' प्रमाणित योजनाओं तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। श्री साव शाम साढ़े पांच बजे चारामा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षाविद और राज्यसभा सांसद पद्म भूषण रामधारी सिंह दिनकर की 23 सितम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिनकर जी ऐसे लेखक थे, जिनमें राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक चेतना के साथ साथ सांस्कृतिक चेतना भी गहरे रूप से मौजूद थी। उन्होनें भारत की स्वतंत्रता से पहले अपनी प्रेरक कविताओं के माध्यम से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की। दिनकर जी ओज, विद्रोह, आक्रोश के साथ ही कोमल श्रृंगारिक भावनाओं के कवि थे। उनकी प्रेरक देशभक्ति की रचनाओं के कारण उन्हें राष्ट्रकवि भी कहा जाता है।श्री साय ने कहा कि दिनकर जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को पहचान दिलाई। उन्होंने संसद में आम आदमी से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाया। उनकी रचना ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और ‘उर्वशी’ के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिनकर जी का साहित्य और समाज के लिए योगदान विशेषकर हिन्दी को प्रतिष्ठा दिलाने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जायेगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
- तिल्दा-नेवरा। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तिल्दा नेवरा के प्रेरणास्रोत संरक्षक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वरिष्ठ जनसंघी, सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा नेवरा के प्रथम व्यवस्थापक, मीसाबंदी वरिष्ठ पत्रकार पंडित मालूराम शर्मा हम सब के बीच नहीं रहे। 86 वर्ष की आयु में बीते 12 सितंबर को प्रभु श्रीचरणों में उनका देवलोक गमन हो गया।स्वर्गीय पंडित मालूराम शर्मा आपात काल में करीब 19 महीने जेल में थे। उन्होंने जब तक जीवन जिया सादगी पूर्ण तरीके से समाज एवं राजनीति जीवन में संगठन को लेकर कार्य किया। बाल्य काल उम्र से ही अपने जीवन में अनेक अभावों में अपने परिवार को एकजुट तो किया ही सात ही बच्चों में भी हिम्मत दी।स्वर्गीय शर्मा ने तेरह वर्ष की उम्र में तिल्दा नेवरा में आकर अपनी जिंदगी की शुरुआत की। संघर्ष के साथ ज्योतिष विद्या में महारत हासिल कर पंडित बने और समाज में लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे। संघ में उनको पालक के रूप में जाना जाता था। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, सरस्वती शिशु मंदिर और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की स्थापना के साथ सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहे। धीरे-धीरे बेटे बेटियों की शादी कर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी भी निभाई। भारतीय जनता पार्टी से वे जन संघ के वक्त से जुड़े रहे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ- साथ प्रदेश के नेताओं के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने और उनके पूरे परिवार ने सदैव भाजपा का झंडा बुलंद किया है। नगरीय निकाय चुनाव, विधान सभा चुनाव एवं लोकसभा सहित अन्य चुनावों में उन्होंने महती भूमिका निभाई। वे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मालू महराज रूप में जाने जाते थे। .भाजपा संगठन मंत्री स्व गोविंद सारंग, कैलाश सारंग, रामाराव नायडू, विहिप के स्व रामजी बैस, पंद्रीराव जी, अशोक बजाज, श्याम बैस, रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, राजेंद्र दुबे, देवजी पटेल सहित प्रदेश के अनेक नेताओं से उनके मधुर संबंध थे। इसके अलावा वीरेंद्र पांडे , सच्चिदानंद उपासने, जगदीश उपासने, सोमप्रकाश गिरी , रमेश जलान, महस्शके जी, रूपनारायण सिन्हा, झूमक लाल टावरी, मुरलीधर जी, रामदत्त जी जैसे अनेक लोगों के साथ उनके अच्छे संबंध रहे। पत्रकार होने के नाते कांग्रेस के नेताओं से भी उनका सदैव मधुर संबंध रहा।नवागढ़ स्थित गणेश मंदिर, ग्राम ओटगन में राम मंदिर सहित प्रांत के वरिष्ठ शांता राम सर्राफ जी और गोपाल व्यास जी सहित संघ के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में उन्होंने धार्मिक कार्यों में अपनी भूमिका दर्ज की। स्वर्गीय शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख स्व श्री सुदर्शन जी और माननीय मोहन भागवत जी से पालक के रूप में मिले। जीवन के आखिरी समय तक वे धार्मिक पूजन, दुर्गा सप्तपी के साथ ही अन्य पाठ निरंतर करते रहे। उन्होंने अपने जीवन में 21 बार श्री मद भागवत के पाठ प्रतिदिन घर पर नियमित किया।पत्रकारिता जगत में पंडित मालूराम शर्मा युगधर्म, स्वदेश, तरुण छत्तीसगढ़, चेरेवती सहित अन्य पत्र पत्रिकाओं से जुड़े रहे । पत्रकार रहते हुए वरिष्ठ पत्रकार बबन प्रसाद मिश्रा, तरुण छत्तीसगढ़ के कौशल किशोर मिश्रा के साथ उनका परिवार की भांति रिश्ता रहा। साथ ही अंतिम समय तक वे प्रेस में अपनी सेवाएं भी देते रहे। पत्रकारिता क्षेत्र में उन्होंने अपने पुत्र नरेंद्र शर्मा मार्गदर्शन दिया। तो वहीं छोटे सुपुत्र विष्णु शर्मा को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। विष्णु शर्मा तिल्दा नेवरा के मंडल अध्यक्ष रहे। इसी दौरान उनका निधन हो गया।पंडित मालूराम शर्मा अपने रिश्तेदारों के बीच सदैव आदर्श बने रहे। उनका परिवार में समय के अनुसार पोता- पोतियों से दोस्त जैसे संवाद करना और संस्कार देना आखिरी समय तक जारी रहा। वे पत्रकार नरेंद्र, महेंद्र, ओमप्रकाश, सुरेंद्र, श्याम, पवन, स्वर्गीय विष्णु के पिता तथा निशांत, शुभम, प्रिंस, सुजल, रुद्राक्ष के दादा थे।
-
रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा आज तुलसी भवन संजय नगर में स्वास्थ शिविर, सुरक्षा एवम के वाय सी मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा एवम अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार रामवतार तिवारी ने की। समाज के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में विधायक पुरंदर मिश्रा का स्वागत कैलाश तिवारी , आर एल द्विवेदी, संजय तिवारी द्वारा एवम युवाओं की ओर से बैजनाथ मिश्रा ,अंकुश शुक्ला ,शिवम त्रिपाठी संजय मिश्रा ने किया ,, अपने संबोधन में पुरंदर मिश्रा ने सबको भगवान जगन्नाथ का कार्यकर्ता बनने की सलाह देते हुए कहा कि श्री जगन्नाथ अपने कार्यकर्ताओं की गलतियों को माफ कर देते है , उन्होंने समाज के लिए सात दिन चौबीस घंटे उपलब्ध होने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया ।विशेष अतिथि के रूप में ऊपस्थित रामावतार तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ने समाज के युवाओं को समाजहित में कार्य करने की बात कही इस अवसर पर उनका सम्मान भी किया गया।
समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने विधायक मिश्रा जी को समाज में किये कार्यों व भवन विस्तार से अवगत कराया।विधायक श्री मिश्रा ने आज स्वास्थ शिविर का शुभारंभ करते हुए डा पीयूष भार्गव , डा देवेश द्विवेदी डा महामाया प्रताप , डा ओ ईश्वरचंद से अपना शुगर ,बी पी जांच करा कर स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया,, श्री तिवारी ने बताया कि आज 173 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उपचार किया गया,,समाज की ओर से आज महिला एवम बच्चो के लिए सुरक्षा टिप्स विजयकांत शर्मा द्वारा दिया गया, श्री शर्मा एस पी जी कमांडो एवम सोनिया गांधी के सुरक्षा अधिकारी रह चुके है इन्होंने 47 महिलाओं ,बच्चियों को मार्गदर्शन देते हुए मोबाइल , कड़ा,चूड़ी ,हेयर क्लिप से खुद के रक्षा की जानकारी दी,वही आज समाज के हर्ष मिश्रा ,शशि द्विवेदी ,वंदना मिश्रा द्वारा 213 लोगो की के वाय सी बनाई गई तथा अपडेट की गई ,,समाज की ओर से सुपर संडे के आयोजन में साउथ इंडियन एवम छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लिया गया, विधायक श्री मिश्रा को स्मृति चिन्ह दे कर राजेंद्र शर्मा ,राम मूर्ति तिवारी ने सम्मानित किया गया, । प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि आज समाज के ,युवक युवतियों महिला एवम पुरुषो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,रंजना मिश्रा ,वंदना मिश्रा, पुष्पा मिश्रा शशि मिश्रा कलावती मिश्रा , तृषि मिश्रा ,अपर्णा तिवारी,, युवजन राजेश त्रिपाठी ,बैजनाथ, संजय मिश्रा, हर्ष ,सतेंद्र उमाकांत पांडे आलोक मिश्रा, अंकुश, अभिषेक पांडे ,वरिष्ठ जन संगम लाल त्रिपाठी, इन्द्रनारायण त्रिपाठी, अजय तिवारी, राजकुमार पांडे, लक्ष्मण मिश्रा, शैलेश शर्मा ,दिनेश दुबे ,शिव मूर्ति ,शंभू प्रसाद पांडेय ,प्रवीण चौबे ,रामलोटन द्विवेदी,,विजय शंकर पांडेय, गौतम ओझा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे । - - परिक्षेत्र स्तरीय साहू समाज का आयोजनदुर्ग / छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज दुर्ग जिले के ग्राम बोराई में स्व. दाऊ उत्तम साव की पुण्यतिथि के संस्मरण में आयोजित तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने अमेरिका यात्रा वृतांत से अवगत कराया कि साहू समाज के नवयुवक अपने प्रतिभा से वहाँ समाज को गौरान्वित कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज और देश को अपने पूर्वज के बताए मार्ग पर चल कर आगे बढ़ना चाहिए। आयोजकों ने पुरखा के बताए मार्ग को नई पीढ़ी को बताने का बेहतर कार्य किये है। समाज को समय के साथ परिवर्तन करना चाहिए। जो समाज समय के साथ चलेगा विकास में वो आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर आगे चलने वाला समाज है। हम सभी को संगठित प्रयास से अपने पुरखों के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा बहुत से मांगे रखी गई है, समाज की मांग को क्रमशः पूरा करने का भरोसा दिलाया।मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाज के कला, शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अपने कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह को पूर्व मंत्री श्री जागेश्वर साहू, श्रीमती रमशीला साहू ने भी सम्बोधित किया। श्री जगमोहन साहू ने समाज रत्न स्व. दाऊ उत्तम साव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री नन्दलाल साहू, तहसील अध्यक्ष श्री पूसऊ साहू एवं अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
- भिलाई ।नगर निगम भिलाई क्षेत्र में करुणा अस्पताल से लेकर छावनी थाने तक सड़क एवं सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया था। जिसका निरीक्षण करने के कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई आयुक्त बजरंग दुबे पहुंचे, किस प्रकार से स्थल को व्यवस्थित किया जाए। इस संबंध में जोन आयुक्त बीके वर्मा से चर्चा किये। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पूर्व में की बेदखली की कार्रवाई स्थल का एक अच्छा लेआउट बनाकर डायग्राम के साथ प्रस्तुत किया जावे। जिसमें पेवर ब्लॉक हो, वृक्षारोपण हो, वृक्ष ऐसे हो जो घने हो, ज्यादा बड़े ना हो, सुंदर दिखे, लाइटिंग व्यवस्थित हो। प्लानिंग इस प्रकार किया जाए की आगामी लंबे अवधि तक व्यवस्थित रहे। जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले, बाजार में आने-जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वृक्षारोपण का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जावे। पुनः अतिक्रमण न हो अवस्थित रहे इसलिए बोलाड्र रूप दिया जाए।आयुक्त बजरंग दुबे ने चर्चा के दौरान निर्देश दिया कि हम निगम की कार्य प्रणाली ऐसी बनाएं जिससे यहां पर काम कराने आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उनको पूरी जानकारी मिले, जो भी व्यक्ति निगम में आए निगम के कार्य से संतुष्ट होकर जाएं। उसे पूरी जानकारी मिले, कहां पर किस विभाग में काम होना है। उसे विभाग में जाने पर उसका काम होना चाहिए। उसे भटकना न पड़े। हमारी प्राथमिकता होगी नागरिकों की संतुष्टि।
- बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बालोद जिले के सभी न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिनमें राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी आफेंस के प्रकरणों को निराकृत किया गया। इस सिलसिले में माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, चीफ जस्टिस, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने इस संपूर्ण लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु निरंतर प्रयास करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी लगातार अधिक से अधिक मामलों को निराकृत किये जाने हेतु प्रेरित किया। इसी तारतम्य में प्रधान जिला व सत्र न्यायालय बालोद एवं व्यवहार न्यायालय स्तर पर डौण्डीलोहारा, दल्लीराजहरा, गुण्डरदेही में तथा बालोद जिले के राजस्व न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न बालोद के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए न्यायालयों में कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया। जिसमे कुल लंबित प्रकरण 2410 रखे गये थे, जिसमें कुल 2142 लंबित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस लोक अदालत में, लंबित सिविल एवं दांडिक प्रकरण, प्री-लिटिगेशन के बैंक, विद्युत, जलकर, बीएसएनएल के तथा राजस्व न्यायालयों की खंडपीठ के समक्ष कुल 28912 प्रकरण रखा गया, जिसमें 25739 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में आपसी सहमति व सुलह समझौता करने वालों पक्षकारों को प्रोत्साहन स्वरूप पौधा वितरण भी किया गया। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में आये पक्षकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस नेशनल लोक अदालत में बालोद बाजार के द्वारा स्टॉल भी रखा गया, जिसमें गांव के महिला समूह के द्वारा घरेलू उद्योगों का प्रदर्शनी लगाया गया। इस अवसर पर बिहान समूह के द्वारा हाथ करघा कपड़े, आचार, पापड़ आदि का स्टाल लगाया गया था तथा विधि महाविद्यालय बालोद के छात्राओं को लोक अदालत का भ्रमण कराया गया।
- -प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बैंक खाते में आवास निर्माण हेतु आया प्रथम किश्त का 40 हजार रूपये-सपने को हकीकत में बदलने के लिए चोवाराम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभारबालोद। कच्चे दीवारों और शेड लगे घर में रहने वाला चोवाराम अब अपने पक्का आवास निर्माण के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् साकार करेगा। बालोद जिले के ग्राम कांडे़ निवासी श्री चोवाराम निर्मलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास निर्माण हेतु उसके बैंक खाते में उसे प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रूपये मिला है। आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि आने पर उसने खुशी-खुशी बताया कि अब वह अपने पक्का आवास निर्माण का सपना बहुत ही शीघ्रता से पूरा कर सकेगा। उसने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शासन में ही संभव हो पाया है, जो उसका वर्षों पुराना सपना साकार होने वाला है।पेशे से कपड़ा बुनाई का कार्य करने वाले श्री चोवाराम निर्मलकर ने बताया कि बुनकर का काम और रोजी-मजदूरी ही उसके आय का साधन है। जिससे वह घर की जरूरतें पूरी कर पाता है, लेकिन पक्का आवास निर्माण करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आने से उसका सपना साकार होने की उम्मीद जगी है और अब वह सपना साकार होने वाला है। चोवाराम ने बताया कि वह काफी वर्षों से अपने कच्चे मकान रहता आ रहा है, जिसमें सभी मौसम में रह पाना काफी कठिन था, लेकिन अब उसके कठिन समय निकल गए हैं। वह अपने पक्का आवास को बनाने और उसे पूरा करने के लिए काफी उत्साहित है, जिसकी शुरूआत उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रथम किस्त की राशि आते ही कर दी है। चोवाराम ने अपने पक्का आवास निर्माण के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
- -सरकार का जताया आभारबिलासपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी से मंगला धुरीपारा की रहने वाली महेत्रीन बाई का पक्के आवास का सपना साकार हो गया है, उम्र के इस पड़ाव पर सरकार की इस योजना से पक्का घर मिलने से महेत्रिन बाई ने सरकार को ध्यान्यवाद दिया है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवासहीन परिवारों के लिए संवेदनशील योजना प्रधानमंत्री आवास योजना उन परिवारों के लिए वरदान बनी है जो अपने पक्के घर का सपना देख रहे थे। मंगला धुरी पारा निवासी महेत्रिन बाई को योजना के तहत पक्का घर मिला है वे कहती हैं कि उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय कच्चे आवास में बिताया है,और उससे होने वाली दिक्कतों को झेला है, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर मिलने से उन जैसे गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। महेत्रिन बाई ने पक्का आवास देने के लिए सरकार का आभार जताया है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों का का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है,और उनका जीवन संवर रहा है। जरूरतमंद परिवारों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से मिल रही मदद से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
- रायपुर, /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1099.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2314.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 591.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 940.2 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 914.0 मिमी, बलौदाबाजार में 1137.6 मिमी, गरियाबंद में 1024.2 मिमी, महासमुंद में 864.2 मिमी, धमतरी में 979.9 मिमी, बिलासपुर में 945.1 मिमी, मुंगेली में 1054.8 मिमी, रायगढ़ में 992.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 632.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1146.0 मिमी, सक्ती 976.1 मिमी, कोरबा में 1333.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी, दुर्ग में 631.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 854.1 मिमी, राजनांदगांव में 1090.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1198.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 819.4 मिमी, बालोद में 1136.3 मिमी, बस्तर में 1225.7 मिमी, कोण्डागांव में 1116.5 मिमी, कांकेर में 1363.1 मिमी, नारायणपुर में 1343.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1477.0 मिमी और सुकमा जिले में 1636.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।






.jpg)




.jpg)



.jpg)









.jpg)
.jpg)
