- Home
- छत्तीसगढ़
- -सफाई कर्मियों से चर्चा कर जानी उनकी समस्याएंबिलासपुर, / राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन (केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) ने आज बैठक लेकर सफाई कर्मियों की सुरक्षा और समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याएं विस्तार से जानी। बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।प्रार्थना सभा भवन में आयोजित बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री वेंकटेशन ने एजेंसियों को निर्देश दिए की सफाई कर्मचारियों का वेतन हर हाल में 10 तारीख तक देना ही है। राष्ट्रीय अवकाश दिवस में कर्मचारी यदि काम करते हैं तो उन्हें उस दिन का दोगुना वेतन भी दिया जाना है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की सफाई कर्मचारियों को एजेंसियों द्वारा एग्रीमेन्ट के तहत सभी सुविधाएं प्रदान की जानी है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वेतन, यूनिफॉर्म, पीएफ, बीमा आदि की जानकारी ली। उन्होंने वेतन भुगतान की तिथि भी सफाई कर्मचारियों से जानी। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की नियमित बैठक आयोजित की जाए। इस समिति के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी भी दी जाए।दूरभाष नंबर पर किया जा सकता है संपर्क-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में सफाई कर्मचारियों को किसी प्रकार की शिकायत होने पर आयोग की वेबसाईट और दूरभाष नंबर 011-24648924 पर संपर्क करने कहा है।
- दुर्ग / जिले में 01 जून से 13 जुलाई तक 137.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 262.8 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 80.4 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 103.0 मिमी, तहसील धमधा में 86.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 114.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 11 जुलाई को तहसील दुर्ग में 0.4 मिमी, तहसील धमधा में 12.1 मिमी, तहसील पाटन में 14.2 मिमी, तहसील बोरी में 0.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 6.4 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- -जिले के 6 केंद्रों में होगा परीक्षा का आयोजनदुर्ग / बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 को जिले के 6 परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।
- -पक्के मकान में एकल बत्ती कनेक्शन की दी गई सुविधारायपुर, / अपने खुद के घर का सपना सभी देखते हैं। स्वयं का एक पक्का मकान हो, जिसमें वह परिवार के साथ सुख से जीवन यापन करें। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में इस दिशा में बेहतर कार्य करते हुए सुकमा जिले में जरुरतमंदों के लिए पीएम आवास योजना के तहत पहली प्राथमिकता के साथ आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसके परिणामस्वरुप पूरे सुकमा जिले में तेजी से पीएम आवास योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। पीएम आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के तहत हजारों लाभार्थियों को बकाया किश्त जारी होने के बाद अब अधिकांश लोगों का मकान पूर्ण हो गया है।सुकमा जिले के जनपद पंचायत छिन्दगढ़ के ग्राम पंचायत किन्दरवाड़ा निवासी लाभान्वित हितग्राही श्री जयसिंह उर्फ राजूराम ने बताया कि पहले अपने परिवार में पत्नी श्रीमती श्यामबती नाग और पुत्र अमित नाग के साथ पुराने कच्ची छत और मिट्टी की दीवार वाले झोपड़ी में रहते थे। जिसमें रहने के लिए परिवार के साथ काफी कठिनाई का सामना करना पडता था, कच्ची छत होने के कारण हमेशा बारिश के समय छत से पानी टपकने के कारण हम पूरे परिवार कई रात ठीक से सो भी नहीं पाते थे। उन्होंने बताया कि हमारी आय खेती एवं गांव में ही मजदूरी पर निर्भर है। साीमित आय होने के कारण आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि हम पक्का बना पाये। उन्होंने बताया कि गांव में ही ब्लॉक कोर्डिनेटर सुश्री नेहा मंडावी ने पीएम आवास के बारे में जानकारी दी।हितग्राही श्री जयसिंह ने बताया कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास की स्वीकृति पश्चात् देखते ही देखते पूरी किश्त मिलने से हमारे बरसों का घर बनाने का सपना पूरा हुआ। अपने पक्के आवास का निर्माण कर लिया एवं अपने पक्के मकान में मनरेगा से मजदूरी भुगतान पाए साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत एकलबत्ती कनेक्शन से बिजली सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मिली है। पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन यापन करते हैं। श्री जयसिंह ने स्वयं के पक्के आवास में निवास कर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद व्यक्त किया।
- रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान चलाकर प्रतिदिन निरन्तर जारी है।इस क्रम में आज अभियान चलाकर नगर निगम जोन 6 की काउकेचर टीम द्वारा जोन के क्षेत्र के तहत भाठागांव अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड मार्ग से संतोषी नगर मार्ग तक 16 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काऊकैचर वाहन एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गई। इसी प्रकार जोन 10 की काउकेचर टीम द्वारा बोरियाखुर्द क्षेत्र के मार्गो में 15 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काउकेचर वाहन और विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गई और निदान 1100 में प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गए दिशा - निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त के निर्देशा पर राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मार्गो में काउकेचर वाहन की सहायता से विशेष टीमों के श्रमवीरों के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़ का कार्य अभियान पूर्वक प्रतिदिन निरंतरता से जारी रहेगा।
- रायपुर। डेंगू के प्रति रहवासियों को जागरूक बनाने रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया। इसके तहतनिगम ने कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार विभिन्न जोनों के भिन्न वार्डो में ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया और नागरिकों को मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जागरूक बनाया। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन 3 के काली माता वार्ड क्षेत्र की बस्तियों में वार्ड पार्षद श्री अमितेष भारद्वाज के नेतृत्व एवं जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में नागरिकों को डेंगू के प्रति जागरूक बनाया।घर - घर जाकर लोगों से विडो कूलरों का पानी खाली करवाया गया और उसमें एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया। बस्तियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया. नागरिकों से आव्हान किया गया कि अपने घरों और आसपास कहीं भी जल का जमाव नहीं होने देवें, इस हेतु साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें. ठहरे हुए साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं/। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। नालियों में समय - समय पर मोबिल ऑइल अथवा दिये का जला हुआ तेल छिडक़ देवें, जिससे नाली में मच्छरों का लार्वा पनपने ना पाए।स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुखार होने पर तत्काल निकट स्थित शासकीय चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की।
- भिलाई ,। जुलाई महीने में मच्छरों के प्रजनन की संख्या बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए नगर निगम भिलाई द्वारा महा अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को दिन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी लोग सफाई करेंगे। निगम भिलाई क्षेत्र के विधायक, महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधि, व्यापारी खिलाड़ी सभी अधिकारी कर्मचारी छात्र सभी नागरिक अपने घर की सफाई करेंगे । अपने घरों के कुलर, गमला, पानी का नाद, डब्बा, फ्रिज के नीचे ट्रे। पानी जहां भरता है, आदि जगह का सफाई करके ड्राई डे मनाएंगे । आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी अनुरोध किया है कि सफाई का काम करते हुए फोटो सेल्फी ले निगम के फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम में पोस्ट करें। अपने शहर को डेंगू मलेरिया से बचाना है नंबर वन बनाना है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं।डेंगू से बचने के लिए अपनाऐ इन आसान उपायों को, 1, मच्छरदानी का उपयोग करें। 2,पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें।3, पानी की सभी टंकियां एवं पत्रों को ढक कारक रखें।4, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें, ताकि उनमें जल भराव ना हो। 5, पूरे बाजू वाले कपड़े पहने । इन उपायों को करने से हम डेंगू के मच्छरों के काटने से बच सकते हैं।जनसंपर्क विभाग, नगर पाली निगम भिलाई।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह बालिका हेतु नवनिर्मित भवन में आज सत्य नारायण भगवान की कथा,पूजन हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि उक्त भवन के निर्माण हेतु श्री सुनील सोनी ने सांसद निधि से 7 लाख रुपए , श्री सत्यनारायण शर्मा ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए का योगदान दिया है। अतिशीघ्र भवन का विधिवत उद्घाटन सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी , पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू जी पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी नगर पंचायत माना कैम्प के अध्यक्ष श्री संजय यादव जी के आतिथ्य और गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में किया जाएगा ।श्री निगम ने बताया कि माना कैम्प नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय यादव द्वारा परिसर में नाली निर्माण, ओपन जिम की स्थापना करने हेतु अपनी सहमति भी प्रदान किए हैं।इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम, प्रीति निगम ने विधि विधान से पूजा हवन किया । इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी, महासचिव चंद्रेश शाह कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन, संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसन्त हुददार, धर्मेंद्र महोबिया , परिषद के कर्मचारी पूजा मिसालवर, श्वेता सिंह, संगीता जग्गी, जितेन्द्र मिश्रा , प्रभा शेंद्रे के अतिरिक्त सभी कर्मचारी बाल गृह और खुला आश्रय के बच्चे उपस्थित रहे। - -शहर के बीच बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनेगी लाइब्रेरी-शहर प्रवेश के लिए प्रस्तावित अमेरी - तिफरा वैकल्पिक मार्ग का किया निरीक्षण-गोकुलनगर में सड़क सहित अन्य विकास के लिए निगम को प्रस्ताव भेजने कहा-शासकीय योजनाओं के लिए निगम को आवंटित भूमि से अवैध कब्जा हटाने निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। उन्होंने नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बृहस्पति बाजार में सब्जी मार्केट, जूना बिलासपुर में पशु चिकित्सा अस्पताल के एक हिस्से में लाइब्रेरी, अमेरी से तिफरा तक शहर प्रवेश के लिए वैकल्पिक सड़क चौड़ीकरण और गोकुल नगर जायज़ा लिया। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना भी साथ थे।कलेक्टर अवनीश ने जूना बिलासपुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय के एक हिस्से में लाइब्रेरी निर्माण के लिए स्थल चिन्हांकित किया। स्मार्ट सिटी और डीएमएफ मिलाकर लगभग 6 करोड़ में इसका निर्माण किया जायेगा। मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाइब्रेरी सह वाचनालय का विकास किया जाएगा। लगभग 80 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी। कलेक्टर ने बृहस्पति बाजार में प्रस्तावित सब्जी मार्केट का भी अवलोकन किया। नक्शा और स्थल का मिलान कर परियोजना को समझी। डीएमएफ और नगर निगम की संयुक्त राशि से इसे बनाया जा रहा है। 218 चबूतरा और 37 दुकान इसमें शामिल होंगे। पार्किंग, इमरजेंसी एक्जिट और वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था इसमें रखी गई है। कलेक्टर ने तेज़ी से काम आगे बढ़ाने को कहा है।कलेक्टर इसके बाद शहर आने के लिए वैकल्पिक प्रवेश मार्ग के रूप में चिन्हांकित तिफरा से अमेरी मार्ग का निरीक्षण किया। लगभग 16 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। इसमें सड़क निर्माण के साथ मुआवजा भी शामिल हैं। सड़क की लंबाई 3.50 किलोमीटर और चौड़ाई 10 मीटर की होगी। कलेक्टर ने सड़क के अलाइनमेंट को देखा और पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए।कलेक्टर इसके बाद घुरू में गोकुल नगर की व्यवस्था देखी। उन्होंने नगर में सड़क रिनोवेट करने के प्रस्ताव देने को कहा। कुछ लोग गोकुल नगर में स्थल आबंटन के बाद भी शहर के भीतर डेयरी संचालित कर रहे हैं, उन्हें गोकुल नगर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। यहां स्थित वेटेरिनरी हॉस्पिटल में नियमित रूप से पशु चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। गोकुल नगर के विस्तार सहित अन्य शासकीय योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए नगर निगम को घुरू में ही लगभग 66 एकड़ जमीन शासन द्वारा आबंटित की गई है। इस जमीन के हिस्से में कुछ लोग संघटित रूप से कब्जा कर लिए हैं। कलेक्टर ने इस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश निगम को दिए।
- -कम प्रीमियम से प्रतिकूल मौसम में मिलती है आर्थिक सुरक्षाबिलासपुर, /प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई हैं। योजना में धान सिंचित, धान असिंचित, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी, मक्का, अरहर /तुअर, रागी एवं सोयाबीन फसलों को शामिल किया गया है। इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 अंतर्गत जिले में अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया गया हैं।उप संचालक कृषि पी डी हथेस्वर ने किसानों से अनुरोध किया है कि वो अपना आधार कार्ड खरीफ वर्ष के लिए दिनांक 31 जुलाई 2024 से पूर्व बैंक में अपडेट करा लें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणिकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। अऋणी किसान को निम्न दस्तावेज देने होंगे। फसल लगाने वाले सभी अऋणी किसानों को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण-पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट , आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने का आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर एवं बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिये फसल साझा, कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।धान सिंचित के लिए बीमा राशि 60 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 1200 रुपए तथा असिंचित के लिए बीमा राशि 43 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 860, उड़द व मूंग के लिए बीमा राशि 22 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 460 रुपए, मूंगफली की बीमा राशि 42 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 840 रुपए, कोदो की बीमा राशि 16 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 3200 रुपए, कुटकी की बीमा राशि 17 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 340 रुपए, मक्का की बीमा राशि 36 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 720 रुपए,अरहर की बीमा राशि 35 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 700 रुपए, रही की बीमा राशि 15 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 300 रुपए तथा सोयाबीन की बीमा राशि 41 हजार और प्रीमियम 820 रुपए निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी आधिकारिकवेबसाइट https://pmfby.gov.in/farmer से प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर / वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया तथा आयोग के अन्य सदस्यों को नई दिल्ली रवाना होने के पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर बिदाई दी गई। इस अवसर पर वित्त सचिव श्री मुकेश बंसल, एनआरडीए के सीईओ श्री सौरभ कुमार, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगरीय विकास विभाग के संचालक श्री कुंदन कुमार, वित्त कोष लेखा विभाग के संचालक श्री महादेव कावरे सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।
-
रायपुर। रायपुर में दिनदहाड़े गोली चलने से सनसनी मच गई है। घटना उद्योग भवन, तेलीबांधा की है, जहां बाइक में सवार 2 युवकों ने पीआर कांस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक की गाड़ी पर गोली चलाई है। दो बार फायरिंग की गई, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है जो कार के शीशे पर लगी। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की वारदात को कारोबारी को डराने के लिए किया गया है। हालांकि वारदात किन लोगों ने और क्यों की है फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वारदात शनिवार सुबह 11 बजे हुई है। कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है। बाइक सवारों ने चलाई गोली जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। फिलहाल नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
-
तीर्थ यात्रा पर गए फौजी परिवार के सूने मकान से 1 लाख के गहने पार
अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज
रायपुर। अब शहरों में नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी चोरों की धमक बढ़ गयी है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में तीर्थ यात्रा पर गये एक फौजी परिवार के सूने मकान का ताला तोड़ पुलिसिया मुल्याकन के अनुसार करीबन एक लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने पार कर दिया गया है । यात्रा से लौटने के बाद चोरी की जानकारी मिलने व पतासाजी के असफल प्रयास के बाद मृत फौजी के पत्नी ने बीते 12 जुलाई को प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी है। स्वर्गवासी किशन वर्मा की पत्नी विक्टोरिया द्वारा दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना पत्र के अनुसार वह अपने अविवाहित पुत्र के साथ ग्राम टेकारी (कुंडा) में निवास करती है। बीते 2 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे वह परिवार के साथ उज्जैन तीर्थ यात्रा करने निकली व 10 जुलाई को दोपहर जब अपने पुत्र पवन के साथ टेकारी वापस लौटी तब चोरी का पता चला। चारदीवारी के गेट का ताला तो यथावत लगा था पर कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद मुख्य द्वार का ताला तोड़ घुस अंदर के कमरों सहित आलमारी का ताला तोड़ आलमारी में रखे सोना-चांदी के विभिन्न गहनों सहित साडिय़ां चोरी कर ले गया था। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सोने के गहनों सहित 10नग साड़ी की चोरी हुई है। प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। इधर, ग्राम में छुटपुट चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं, जिसकी रिपोर्ट थाने में नहीं हो रही है। बीते 3 जुलाई को ही शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने घर में अकेले निवास करने वाली भानुमती पुरैना पड़ोसी ग्राम कुंडा गयी थी तभी घर का ताला तोड़ 15 सौ रुपये व गैस का कार्ड कोई चोरी कर ले गया, दो आलमारियों का ताला भी तोड़ा गया है पर इसकी रिपोर्ट थाने में नहीं की गयी है। ग्राम में चर्चा होने पर जब ग्राम के निवासी किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों के साथ जा संपर्क साधा तो इसकी पुष्टि हुयी। इधर, बीते 2-3 साल के भीतर हुयी चोरी के घटनाओं में से कुछ का रिपोर्ट होने के बाद भी आरोपियों को धर दबोचने में पुलिस प्रशासन को मिली असफलता से चोरियों को अंजाम देने वाले तत्वों के हौसले बुलंद है व ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना है। ग्रामीण अपने स्तर पर भी पतासाजी में जुटे हैं व पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि हर हाल में आरोपियों को धर दबोचने गंभीर प्रयास करें।
- बिलासपुर /बिरहोर के भाई के नाम से प्रसिद्ध पदमश्री जागेश्वर यादव का कार्यालय उपसंचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, क्षेत्रीय इकाई, बिलासपुर में आगमन हुआ। संस्थान द्वारा इस अवसर पर उनका शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख डॉ. रूपेन्द्र कवि (उपसंचालक), श्री सूरजदास मानिकपुरी (सहायक संचालक), श्री चन्द्रभुषण मिश्रा (विधी सहायक), श्री रूपेश्वर सिंह (अनुसंधान सहायक), श्री शेख हासिम शरीफ (सहा. ग्रेड-02), एस. तिर्की (सहा.ग्रेड-02) उपस्थित रहे। ध्यातव्य है कि राज्य में बिरहोर आदिवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति रंक्षण, सामाजिक जागरूपता, जीवन की गुणवत्ता में सुधार जैसे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। बिरहोर आदिवासी और संस्थान के बीच विभिन्न सर्वेक्षण वस्तुस्थिति का आकलन के लिए समन्वय का कार्य किया। उनके इन उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 के लिए इन्हे पदमश्री अलंकरण से अंलकृत किया गया।
- बिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विभागीय संस्था किशोर न्याय बोर्ड में एक वृक्ष माँ के नाम तथा जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जहां एक ही दिवस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, पर्यवेक्षकों, विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से सभी वार्ड पार्षदों ,जनप्रतिनिधियों ,स्व सहायता समूह के माताओं के समन्वय से 1370 फलदार ,छायादार आदि पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की महतारी हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ लिया गया। साथ ही समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व जल शक्ति से नारी शक्ति का संदेश प्रसारित किया गया।कार्यक्रम में विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी तारकेश्वर सिन्हा , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उमाशंकर गुप्ता , बाल विकास परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल साहू, अधिक्षिका बाल सम्प्रेक्षण गृह अर्चना चौहान, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
- -आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने भी वृहद तौर पर रोपे पौधेबिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक वृक्ष माँ के नाम, जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान का आंगनबाड़ी केन्द्र फरहदा क्रमांक 1 से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया। एक ही दिवस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, पर्यवेक्षको, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में 1402 फलदार एवं छायादार पौधे रोपे ।कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को श्री शुक्ला द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं जल सरंक्षण पर शपथ दिलाई गई। विधायक श्री शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को दिये जाने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने हितग्राहियों से शासन की योजना का लाभ लेने तथा उसका सदुपयोग संबंधी जानकारी ली गई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फरहदा के सरपंच श्री रघु पटेल, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन श्री उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक श्रीमती संजू तिवारी, सुश्री कमला राय, आ.बा.कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे।
- दुर्ग, / दुर्ग जिले में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा दुर्ग ग्रामीण परियोजना के ग्राम अंजोरा से किया गया जिसमें जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलायी गई। कलेक्टर के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण सेल्फी विथ लाडो व सेल्फी विथ मां का आयोजन भी किया गया। अभियान अंतर्गत दुर्ग जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषेण वाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता लोन के लिए जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।इस अभियान में ग्राम की महिला समूहों, महिला मण्डल, ग्राम पंचायत स्तर की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी के महत्ता जैसे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय में जानकारी दिया गया और फलदार पौधे जैसे- आम, अमरूद, आंवला, मुनगा, पपीता, केला, कटहल, अनार इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत अंजोरा से आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों को स्वच्छ पेयजल अंतर्गत वाटर बॉटल प्रदाय किया गया एवं 02 बच्चों का अन्नप्रासन, 05 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व सुपोषण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बालभोज की शुरूआत भी की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दुर्ग सुश्री शैल ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री मुकेश रावेट, जनपद सदस्य श्री हरेन्द्र, श्री रूपेश कुमार पाण्डेय, जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उषा झा, परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण, संरपंच अंजोरा श्रीमती संगीता माखन साहू, वार्ड पंच श्री हरि सिंदूर एवं श्रीमती शांति साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना सक्रिय योगदान दिया।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर के द्वारा परियोजना भिलाई 01 के आंगनबाड़ी केन्द्र मिनीमाता मरोदा वार्ड 21 में वृक्षारोपण किया गया। विधायक श्री ललित चन्द्राकर के द्वारा महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलाया गया। वृक्षरोपण अभियान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक/फलदार वृक्षों के साथ ही कुपोषित व गर्भवती धात्री माताओं के घरों में भी वृक्षारोपण का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही महतारी वंदन के लाभार्थी महिलाओं से भी एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि आज दुर्ग जिले के 1506 आंगनबाड़ी केन्द्रो में जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन की टीम एवं विभागीय अमले के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगभग 8115 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सुपोषण की बात महतारी के साथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया व सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील भी की गई।
-
- बेमेतरा जिले में गर्मी में हुई थी लो-वोल्टेज की समस्या
- 2.38 करोड़ रूपए की लागत से ईएचटी ट्रांसफार्मर स्थापित
रायपुर ।आगामी धान की फसल में सिंचाई के लिए किसानों को समस्या न हो इसके लिये ट्रांसमिशन कंपनी ने बेमेतरा के 220/132 केव्ही अतिउच्चदाब (ईएचटी) सब-स्टेशन में रिकार्ड समय में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है । आमतौर पर इस कार्य में कई महीने लग जाते हैं।
कृषक हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देश पर अधिकारियों ने इस कार्य को महज दो महीने में पूरा करके 63 एमवीए के विशाल ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं अध्यक्ष श्री दयानंद ने ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आरके शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते रबी सीजन में बेमेतरा के कुछ क्षेत्र में कृषि पंपों में लो-वोल्टेज की समस्या ध्यान में लाई गई थी, जिसके बाद राज्य शासन ने त्वरित गति से स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसमिशन कंपनी ने विद्युत आपूर्ति को प्रभावित किये बिना बेमेतरा के 220/132/33 केवी सब-स्टेशन में 63 एमव्हीए की क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसकी लागत 2.38 करोड़ रूपए है। इससे वहां की क्षमता बढ़कर अब 126 एमव्हीए हो गई है। इससे जहां पहले इस सब-स्टेशन से 50 मेगावाट क्षमता तक विद्युत आपूर्ति होती थी, वह बढ़कर अब 110 मेगावाट तक हो सकेगी। इससे बेमतरा, नवागढ़ व बेरला क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसका सीधा लाभ 134 गांवों को मिलेगा, जहां लगभग 12 हजार कृषि पंप कनेक्शन हैं।
इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) श्री एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर के तिवारी,श्री सुनील भुआर्य , श्री आर के राठौर एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस लोन्हारे, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री जेएस भटनागर, श्री एमके शुक्ला, श्रीमती रूबी सारिका एवं सहायक अभियंतागण तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। -
*स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जनजागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश*
*कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने स्वास्थ्य अमला की ली बैठक
रायपुर । रायपुर जिले में डायरिया के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य अमला की बैठक लेकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही ए.एन.एम व मितानिनों के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों को ओ.आर.एस काॅर्नर बनाने, पानी की टंकियों एवं हैंड पंपों की सफाई एवं क्लोरीनेशन करने के लिए निर्देशित किया है। जिला स्तरीय डायरिया रोकथाम के लिए अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, सीएमएचओ डाॅ. मिथिलेश चैधरी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डायरिया अभियान के तहत जनजागरूकता, ओ.आर.एस. की जानकारी, डायरिया से पीडित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर अस्पताल में रिफरल के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे की समय रहते डायरिया प्रभावितों को उपचार मिल सके एवं 0 से 5 वर्ष के शिशु मृत्यु को कम किया जा सके। दो माह तक चलने वाले कैपेंन में प्रत्येक बच्चों को 2 ओ.आर.एस. का पैकेट और 14 जिंक की गोली डायरिया की रोकथाम के लिए दी जायेगी। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओ.आर.टी. कार्नर बनायें जायेंगे। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्लान ए, बी और प्लान सी, पदर्शित रहने के निर्देश दिया गया। यह कैंपेन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिक विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से मलीन बस्तियों में शुद्ध पानी पीने, जीवन रक्षक घोल बनाने की विधी, पानी उबालकर पीने और स्कूल एवं आंगनबाडी में हांथ धुलाई जैसे गतिविधियाँ आर.एच.ओ. एवं आंगनबाडी द्वारा किया जायेगा। माता एवं पालकों को डायरिया के खतरे के बारे में शिक्षित किया जायेगा। - रायपुर । मानसून की बेरुखी के चलते किसान सांसत् में हैं । बरसाती पानी के भरोसे खेती करने वाले किसान तो आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं पर जिन किसानों के पास स्वयं के सिंचाई साधन है वे विद्युत अवरोध की वजह से परेशान हैं । शाम ढले से देर रात तक अघोषित विद्युत अवरोध की वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है । ऐसे किसानों की समस्या व आक्रोश को लेकर किसान नेता पारस नाथ साहू ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आरंग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंप विद्युत अवरोध बंद न किये जाने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने की चेतावनी दी है । इस अवसर पर आरंग पहुंचे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण श्री साहू द्वारा कराये जाने पर श्री शर्मा ने भी साथ जा अनुविभागीय अधिकारी से किसानों के इस जायज मांग से विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अविलंब सूचित कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रबंध कराने का आग्रह किया है ।

- -अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को किया जा रहा वितरितरायपुर, / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राज्य के उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आगामी 5 वर्षों तक निःशुल्क चावल का वितरण जाएगा। हितग्राहियों में एनीमिया एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी को दूर करने हेतु पोषक तत्वों से युक्त (आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12) फोर्टिफाइड चावल लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है। अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवार, मध्याह्न भोजन योजना एवं पूरक पोषण आहार योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।खाद्य विभाग ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिकता राशनकार्डो की खाद्यानन पात्रता 1 सदस्यीय परिवार के लिए 10 किलो, 2 सदस्यीय परिवार के लिए 20 किलो खाद्यान्न 3 से 5 सदस्यीय परिवार के लिए 35 किलो तथा 5 से अधिक सदस्य वाले परिवार के लिए 7 किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह चावल 1 रूपए प्रति किलो निर्धारित की गई है। अन्त्योदय राशनकार्डधारियों को 35 किलो प्रति माह चावल दिया जाता है। प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लगभग 67 लाख 72 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना के तहत पीडीएस के हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा के साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश में फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना लागू की गई है। इस योजना के जरिए पीडीएस मध्याह्न भोजन योजना एवं पूरक पोषण योजना के हितग्राहियों में एनीमिया एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के समस्त जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है।
- रायपुर / बिलासपुर हाई कोर्ट में लगातार अवमानना मामलों की पेंडेंसी में कमी आई है। मार्च 2023 में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के प्रभार संभालने के बाद से ही अभी तक 1143 मामलों का निराकरण किया जा चुका है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। वर्तमान में 10 जुलाई की स्थिति में 944 मामले ही लंबित है। खास बात है कि यह पहली बार हुआ है कि अवमाननों मामलों की सुनवाई और निराकरण के लिए चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने पहल करते हुए अलग से रोस्टर जारी किया है। इससे अब अवमानना मामलों की सुनवाई दो से अधिक कोर्ट में हो रही है, जिससे प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है।गौरतलब है कि नवंबर 2022 में हाई कोर्ट में 2299 मामले अवमानना के लंबित थे। इसके बाद मार्च 2023 में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने ज्वाइन करने के साथ ही इसके लिए अलग से व्यवस्था की। पिछले करीब एक सालों में 720 और मामले अवमानना के दायर हुए। उसके बाद भी लंबित प्रकरणों की संख्या नहीं बढ़ी और तेजी से निराकरण किया गया।वर्ष 2015 में 611 केस का रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसमें 814 डिस्पोजल केस, 324 पेंडिंग केस है। इसी तरह वर्ष 2016 में 650 रजिस्ट्रेशन, जिसमें 597 डिस्पोजल केस, 377 पेंडिंग केस, वर्ष 2017 में 792 रजिस्ट्रेशन, 736 डिस्पोजल केस, 433 पेंडिंग केस, वर्ष 2018 में 1329 रजिस्ट्रेशन, 1019 डिस्पोजल केस, 743 पेंडिंग केस, वर्ष 2019 में 1209 रजिस्ट्रेशन, 958 डिस्पोजल केस, 994 पेंडिंग केस, वर्ष 2020 में 1023 रजिस्ट्रेशन, 507 डिस्पोजल केस, 1510 पेंडिंग केस, वर्ष 2021 में 1016 रजिस्ट्रेशन, 538 डिस्पोजल केस, 1988 पेंडिंग केस, वर्ष 2022 में 1282 रजिस्ट्रेशन, 946 डिस्पोजल केस, 2324 पेंडिंग केस, वर्ष 2023 में 1194 रजिस्ट्रेशन, 2623 डिस्पोजल केस, 895 पेंडिंग केस और वर्ष 2024 में 720 रजिस्ट्रेशन, जिसमें से 649 केस का निराकरण किया जा चुका है और 966 केस बाकी है, जो पूर्व के पेंडिंग केस से काफी कम है।
- -राजधानी रायपुर में आयोजित “नवा सौगात” कार्यक्रम में मिला सम्मान-9 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में निभाई अहम भूमिकारायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है । इसी बीच साय सरकार ने मितानिनों के हित में एक पहल की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने आज मितानिनों के खाते में प्रोत्साहन राशि आनलाइन ट्रांसफर की है। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “नवा सौगात” कार्यक्रम में मुख्मंत्री श्री साय ने उपस्थित होकर प्रदेश की लगभग 73 हजार 831 मितानिनों, प्रशिक्षकों और समन्वयकों के खाते में कुल 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपये की मितानिन प्रोत्साहन राशि का अंतरित किया। सीधे खाते में पैसे पाकर मितानिनों में खुशी की लहर है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सीएम ने किया सम्मानित“नवा सौगात” कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई हुई मितानिन बहनों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वाली मितानिनों में जशपुर जिले के ग्राम बगिया की मितानिन दीदी माधुरी पैंकरा भी शामिल हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री ने “मितानिन पासबुक” के साथ शाल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कई मितानिन बहनों से बातचीत की। इसी बीच जशपुर जिले के तहसील कुनकुरी के ग्राम पंचायत बेहराखार (रेंगारी) निवासी मितानिन दीदी श्रीमती मुलिका बाई से मुख्यमंत्री जी ने सीधा संवाद किया।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी मितानिन बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और वो राज्य में सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में राज्य भर में काम कर रही 70 हजार से अधिक मितानिन बहनों का भी अमूल्य योगदान है जिनके दम पर राज्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व सुधार हासिल करने मे कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार हैं जो सुदूर क्षेत्रों में जाकर भी इमानदारी से काम करती हैं।माधुरी पैकरा ने 9 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में निभाई अहम भूमिकाकुनकुरी के ग्राम बगिया की मितानिन दीदी माधुरी पैकरा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित भी किया है । श्रीमती माधुरी पैकरा ने बेहतर सेवा भाव से कार्य कर 9 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। वह अपने क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रही हैं और कुपोषण मुक्ति, मातृत्व सुरक्षा सहित स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पूरी इमानदारी से काम कर रही हैं।
- -परेशानियों को दूर करने के साथ रिश्तों को भी मजबूत बना रहा पुल-समय के साथ होगी पैसे की बचतरायपुर / बारिश के साथ ही उफान पर रहने वाले मदवानी के इस छिंदई नदी को पार कर पाना आसपास के ग्रामीणों के लिए कितना जोखिम भरा होता था, यह तो ग्रामीण ही जानते हैं। उन्हें एक गांव से दूसरे गांव जाना हो या फिर अपने किसी परिचित के घर जाना हो, लंबे समय तक पुल नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ता था। बारिश आते ही महीनों तक बहुत से लोगों की या तो भेंट मुलाकात बंद हो जाती थी, या फिर लंबी दूरी तय कर एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता था। इस लंबी दूरी को तय करने के लिए उन्हें अतिरिक्त पैसे तो खर्च करने ही पड़ते थे, इसके साथ ही बहृत ज्यादा समय भी देना पड़ता था। अब जबकि इस छिंदई नदी में पुल बन गया है, ग्रामीणों का आवागमन आसान बन गया है। वे आसानी से घंटों की दूरी मिनटों में तय कर पहुंच जाते हैं।कोरबा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम मदवानी-कछार-तराईमार-कुदमुरा मार्ग में छिंदई नदी में लगभग 17 करोड़ 17 लाख की राशि से बने उच्च स्तरीय पुल का हाल ही में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने लोकार्पण किया था। रामपुर, मदवानी सहित आसपास के अनेक गांव को कुदमुरा, हाटी सहित प्रमुख मार्गों से जोड़ने में यह पुल ग्रामीणों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। इस पुल के बन जाने से विकास के नए द्वार खुल गए हैं। वर्षों से इस नदी में पुल की मांग थी जो अब पूरी हो गई है। इससे आसपास के अनेक गाँव जुड़ गए हैं। एक दूसरे से सम्पर्क भी बढ़ गया है। यह पुल आवागमन का पुल होने के साथ ही विकास का भी पुल बन गया है।इस पुल को पार करते हुए ग्रामीण कमल सिंह चौहान ने बताया कि पहले उन्हें लंबी दूरी तय करके एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता था। उन्हें पांच से 10 किलोमीटर अतिरिक्त वाहन बाइक घुमाना पड़ता था। इससे उनके अतिरक्त रूपये और समय का नुकसान होता था। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में नदी में पानी कास्तर कम होने पर बहुत से ग्रामीण जोखिम उठाकर नदी पार कर लेते थे। बारिश में नदी का स्तर बढ़ने पर पुल पार करना खतरनाक बन जाता था। अब जबकि पुल बन गया है। आवागमन में आसानी होने के साथ ग्रामीणों को बहुत सहूलियत होने लगी है। ग्राम मदवानी के किसान श्री भुनेश्वर राठिया का कहना है कि गांव में रहने वाले लोगों का दूसरे गांव तक रिश्तेदारों के पास सुख-दुख में आना-जाना रहता है। पुल नहीं होने से विपरीत परिस्थितियों को सहते हुए कुछ लोग जोखिम उठाकर पुल पार करने की कोशिश करते थे, वहीं कुछ लोग अपना बहुत समय बर्बाद कर दूसरे रास्तों से आवागमन करते थे।इस पुल से मदवानी, कछार, महराजगंज, चारमार, रामपुर, कुदमुरा, करतला, चांपा सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि आसपास के गांव में लड़के-लड़कियों की शादी तय होती है और रिश्ते बनते हैं। ग्राम मदवानी-कछार-तराईमार-कुदमुरा मार्ग के छिंदई नदी में पुल सिर्फ आवगमन का पुल ही नहीं है। यह पुल हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने वाले और हमारी परेशानियों को दूर करते हुए खर्च को कम कर खुशियां देने वाला पुल भी है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में कोरबा जिले में दूरस्थ एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में तथा आवश्यकतानुसार नदी नालों में आवागमन हेतु पुल निर्माण हेतु कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने भी आवागमन हेतु ऐसे स्थानों को चिन्हित करने और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं, जहां पुल निर्माण की आवश्यकता है।
- रायपुर / केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्यकांति घोष का शुक्रवार को जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने आत्मीय स्वागत किया।एयर पोर्ट से 16वें वित्त आयोग की टीम बस्तर (जगदलपुर) के सर्किट हाउस पहुंची, जहां पर संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े और आईजी बस्तर श्री पी सुंदरराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई।










.jpg)











.jpg)




