बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालिका गृह के नवनिर्मित भवन में हुआ हवन-पूजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह बालिका हेतु नवनिर्मित भवन में आज सत्य नारायण भगवान की कथा,पूजन हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि उक्त भवन के निर्माण हेतु श्री सुनील सोनी ने सांसद निधि से 7 लाख रुपए , श्री सत्यनारायण शर्मा ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए का योगदान दिया है। अतिशीघ्र भवन का विधिवत उद्घाटन सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी , पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू जी पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी नगर पंचायत माना कैम्प के अध्यक्ष श्री संजय यादव जी के आतिथ्य और गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में किया जाएगा ।
श्री निगम ने बताया कि माना कैम्प नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय यादव द्वारा परिसर में नाली निर्माण, ओपन जिम की स्थापना करने हेतु अपनी सहमति भी प्रदान किए हैं।
इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम, प्रीति निगम ने विधि विधान से पूजा हवन किया । इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी, महासचिव चंद्रेश शाह कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन, संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसन्त हुददार, धर्मेंद्र महोबिया , परिषद के कर्मचारी पूजा मिसालवर, श्वेता सिंह, संगीता जग्गी, जितेन्द्र मिश्रा , प्रभा शेंद्रे के अतिरिक्त सभी कर्मचारी बाल गृह और खुला आश्रय के बच्चे उपस्थित रहे।











Leave A Comment