- Home
- छत्तीसगढ़
- मोहला । नक्सल प्रभावित मोहला- मानपुर जिले में कलेक्टर जनदर्शन आयोजित हुआ। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित उक्त जनदर्शन में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने विभागीय जिलाधिकारीयों की मौजूदगी में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आमजनों से भेंटकर उनकी समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना।जनदर्शन के दौरान कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कहा कि दूर दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें। साथ ही साथ उनकी समस्या से उन्हें निजात दिलाने में गंभीरता का परिचय भी दें। कलेक्टर जनदर्शन दरमियान कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की गई है।कलेक्टर जनदर्शन में आये अं.चौकी वार्ड नं. 06 की निवासी कुमारी अदिति खिलाड़ी ने अपने उच्च शिक्षा हेतु अनुदान प्रदाय करने संबंधित आवेदन प्रेषित किया है। कु.अदिति ने आवेदन देते हुए बताया की मेरे माता-पिता मजदुर हैं, मजदुरी करके हमारे परिवार का गुजर बसर चलता है, मैं आगे नर्सिग की पढ़ाई करना चाहती हूं, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मेरे पढ़ाई का खर्च वहन नही कर सकते हैं। इसी प्रकार औंधी निवासी महिला लक्ष्मन्तीन बाई ठाकुर ने अपने समस्या से निजात पाने पेंशन प्रकरण संबंधित आवेदन प्रेषित किया। अलावा इसके ग्राम गोटाटोला निवासी ओमप्रकाश कुंभकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमा क्लेम का पैसा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया गया। यही नहीं मानपुर वि.ख के ग्राम पंचायत - टोहे, तुमड़ीकसा, परालझर्री के समस्त ग्रामवासीयों ने पटवारी प्रशांत धुर्वे का स्थानांतरण रोकने के संबंध में आवेदन दिया है। इसी तरह ग्राम विचारपुर केे समस्त ग्रामवासीयों द्वारा स्थानीय सेजेस इंग्लिश मिडियम स्कुल में शिक्षकों/प्रचार्य की समस्या का निराकरण करने के संबंध में आवेदन दिया गया साथ ही ग्रामवासियों द्वारा जल्द निराकरण की मांग भी की गई हैं। इसी तरह से जिले के सभी क्षेत्रों से आये आवेदनकर्ताओं ने अपने समस्याओं व जरूरतों को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रेषित किया है। दूसरी ओर कलेक्टर ने संबंधित अफसर को जन सामान्य से मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण करने का दिशा निर्देश दिया है।
- - स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देशदुर्ग। .कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में शिशु मृत्यु अंकेक्षण सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुई चिन्हांकित शिशु मृत्यु के प्रकरण, प्रत्येक प्रसव प्रकरणों का पार्टोग्राफ भरते हुए आवश्यक होने पर समय पर उच्च संस्था में रिफरल करने हेतु भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध शक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत समस्त गर्भवती महिलाओं की तथा स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी संख्या का 5 प्रतिशत एवं 01 दिन की भी खांसी/बुखार होने पर स्पूटम जांच सुनिश्चित करने कहा। ताकि यथाशीघ्र टीबी प्रकरणों का चिन्हांकन कर त्वरित उपचार प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गर्भवती का शीघ्र पंजीयन करने हेतु मैदानी स्तर पर निगरानी बढ़ायी जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही घर पर हुए प्रसव को तुरंत रोक लगाने हेतु कठोर कदम उठाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में जिला अस्पताल आईसीयु के निर्बाध संचालन, गंभीर गर्भवती महिला हेतु 01 आईसीयु बिस्तर आरक्षित रखने एवं हेतु आवश्यक मानव संसाधन एवं चिकित्सकीय उपकरण की तुरंत उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंधित नोडल अधिकारी एवं कंसल्टेंट को सतत् निगरानी एवं उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमन्त कुमार साहू, डॉ. के. एस. संघा डीएमएस चंदुलाल चन्द्राकर शास. मेडिकल कॉलेज कचांदुर, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव जिला टीकाकरण अधिकारी एवं नोडल शिशु स्वास्थ्य, डॉ. आर. के. खण्डेलवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे जिला नोडल अधिकारी आईडीएसपी, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला जिला क्षय अधिकारी, श्री संदीप ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. अर्चना चौहान जिला नोडल अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य, डॉ. वाय. किरण कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनिता धु्रवे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल सिन्हा आईसीयु विशेषज्ञ एवं समस्त सीपीएम, कंसल्टेंट व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
- दंतेवाड़ा । एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्र घोटपाल बट्टीनामा में आंगनबाड़ी सहायिका की 01 पद रिक्त है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 9 जुलाई से 23 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी, एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने के संबंध में इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।
- -पहली से आठवीं तक के छात्रों को भाषा और गणित विषयों में निपुण करने के लिए उपचारात्मक शिक्षादंतेवाड़ा, । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार विश्वरंजन के मार्गदर्शन में ’’पुनः पढ़े दंतेवाड़ा लिखे दंतेवाड़ा’’ योजना की शुरुआत मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में स्थानीय विधायक श्री चैतराम अटामी के द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा देश के 115 आकांक्षी जिलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। ’’पढ़े दंतेवाड़ा लिखे दंतेवाडा’’ कार्यक्रम के संचालन से, जिले में, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में ’’बचपन बनाओ, विनोबा प्रथम फाउंडेशन एवं अन्य स्वयं सेवकों का भी मदद लिया जाएगा। इसके जरिये बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षता हासिल हो पायेगी, जिससे कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे पाठ्यपुस्तक को बेहतर ढंग से समझ बनाते हुए, अध्ययन कर पाएंगे। साथ ही बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की भी व्यवस्था किया जाएगा, जिससे जो बच्चे एफएलएन के तहत भाषा एवं गणित में लक्ष्य प्राप्ति कर सकेंगें।’’पढ़े दंतेवाड़ा लिखे दंतेवाडा’’ कार्यक्रम में भाषा एवं गणित में क्रमशः व्र अक्षर, शब्द, अनुच्छेद कहानी तथा अंक, संख्या, जोड़ एवं घटाओ को बेहतर ढंग से परिभाषित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में बेसलाइन, मिडलाइन एवं एण्डलाइन आंकलन आयोजित होगें। और बेसलाइन टेस्ट का आयोजन माह जुलाई में लिया जाएगा, जिसका आंकलन दूसरे संकुल के शिक्षकों के द्वारा करवाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही इस आधार पर जिन बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता होगी, उन्हें समूह में विभाजित करते हुए उपचारात्मक शिक्षा प्रदान किया जाएगा और आवश्यकता होने पर, शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से दो रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित होगें। इसके लिए डाइट का भी सहयोग लिया जावेगा।
-
दंतेवाड़ा । महिला एवं बाल विकास विभाग के जारी विज्ञप्ति विभाग के अंतर्गत ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ को प्रोत्साहित किए जाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 12 जुलाई 2024 को ’’जल शक्ति से नारी शक्ति’’ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरो में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 12 जुलाई 2024 को पांच फलदार वृक्ष का रोपण भी किया जायेगा और आंगनबाड़ियों के वृक्षारोपण में समुदाय एवं पालकों के सहयोग ’’एक वृक्ष माँ के नाम’’ शीर्षक से एक पौधे का रोपण कार्यक्रम होगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय से भी आवश्यक सहयोग की अपील भी की गई है।
-
- नगरीय निकायों के अधिकारियों को वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था देखने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने की नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के शक्तिकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश का समय है ऐसे समय में नालियों की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए। जिससे बारिश का पानी नालियों से सही तरीके से निकासी हो। शहर के तालाबों में गंदा पानी न जाये इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में होने वाली सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की सफाई अच्छे से होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को वार्डों में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखने निरीक्षण करने के लिए कहा। स्वच्छता के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में व्यवसायिक परिसर एवं दुकान निर्माण के साथ-साथ पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था बनाने कहा। उन्होंने कहा कि खाली जगहों पर वृक्षारोपण करने कहा। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तभी होता है जब विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से हो। सभी अधिकारी को जिम्मेदारीपूर्वक अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में कर वसूली की कार्रवाई कम होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में राजस्व वसूली महत्वपूर्ण कार्य है। सभी नगरीय निकाय में निर्धारित राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने शहरवासियों को निगम के सभी प्रकार के कर भुगतान के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति जानकारी, राजस्व वसूली विभिन्न मदों की जानकारी, शहरी क्षेत्र में रिक्त पड़े भूमि में वृक्षारोपण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नाली-नालों की सफाई, पेयजल, बिजली एवं साफ-सफाई की स्थिति एवं आवास आबंटन की स्थिति की प्रगति जानकारी, अप्रारंभ कार्य, हेण्ड ओवर के लंबित कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता ने नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्य की कलेक्टर को जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यूके रामटेके, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ सहित नगर पालिक निगम के अधिकारी उपस्थित थे। -
- कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे
- विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर समय पर देने के निर्देश दिए- पौधरोपण एवं जल संरक्षण की दिशा में उद्योग अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगेमवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना की स्थिति नहीं होनी चाहिए- बीपीओ कॉल सेंटर का विस्तार करने के लिए कहामत्स्य विभाग द्वारा बंद पड़ी खदानों में किए जा रहे मत्स्य पालन की प्रशंसा कीसाप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजितराजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यालय में नहीं रहने के कारण कानून व्यवस्था एवं अन्य दिक्कत होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने डीजे के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण होने पर कड़ी कार्रवाई करने तथा अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने कहा। उन्होंने विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर समय पर देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण एवं जल संरक्षण की दिशा में उद्योग अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके लिए सीएसआर मद का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने रेलवे के तहत डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में भू-अर्जन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए कहा। जिले में जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे मिशन जल रक्षा अंतर्गत नारी शक्ति से जल शक्ति के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर ग्राम में जल स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी का कार्य जारी रहे तथा किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। स्कूल एवं आंगनबाड़ी तथा अस्पताल में भवन के मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने के कार्य में गति लाएं। ऐसे स्थान जहां मवेशी बैठते हंै, उन स्थानों का चिन्हांकन करते हुए हटाने की कार्रवाई करें। मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय करते हुए मवेशियों को रखने के लिए एक निश्चित स्थान तथा आवश्यक व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन ञ्च 2047 अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अधोसंरचना सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले को अग्रणी बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने बीपीओ कॉल सेंटर का विस्तार करने के लिए कहा। इसी तरह उन्होंने प्लग टाईप सीडलिंग यूनिट, पंप हाऊस एवं कृषि लैब के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा बंद पड़ी खदानों में किए जा रहे मत्स्य पालन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के माध्यम से 300 परिवारों को रोजगार मिला है, यह एक अच्छा कार्य है। श्रीरामलला दर्शन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार करने तथा सहमति प्रदान करने कहा। तीर्थयात्रा पर जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा। क्रेडा अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम एवं हॉस्पिटल में लगाए जा रहे सोलर पैनल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पोट्ठ लईका अभियान, आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन, जैव विविधता पार्क, स्कूलों में पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत कुलाधिपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्राचार्य संवर्ग से विप्र महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य एवं एनइपी कोर कमेटी के सदस्य डॉ.मेघेश तिवारी को कार्य परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। कार्य परिषद सदस्य के रूप में डॉ.मेघेश तिवारी के मनोनयन पर कुलाधिपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि निजी महाविद्यालय की ओर से कार्य परिषद सदस्य के रूप में अवसर प्रदान करने के लिए विप्र महाविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है । सन 1996 से शिक्षा के क्षेत्र में नवीन मापदंड स्थापित करने वाले विप्र महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है।विप्र कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने भी आभार प्रकट करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व निर्वाहन की बात की । शा. नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीसी चौबे को भी कार्य परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है।
- कांकेर । कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में महिला नक्सली रीता मड़ियाम (30) को मार गिराया है। एलेसेला ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था तथा दल जब बीनागुंडा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली का शव, एक .303 की राइफल, एक .315 बोर की राइफल और भारी मात्रा में हथियार तथा नक्सली सामान बरामद किया। एलेसेला ने बताया कि महिला नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर पांच की सदस्य रीता मड़ियाम के रूप में हुई है और उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2024 में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत अब तक कुल 137 माओवादियों के शव, 498 माओवादियों को गिरफ्तार, 461 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया है कि संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर डीआरजी एवं बीएसएफ 30 & 94 वीं वाहिनी का बल शामिल रहे।
-
- प्रोफाइल पिक्चर फ़्रेम अभियान में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को करें जागरूक-"एक पेड़ मां के नाम" अभियान में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा भरा बनाने में दें अपना योगदानरायपुर ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी माता जी के सम्मान में राजधानी रायपुर में दहीमन और गृह ग्राम बगिया में रुद्राक्ष का पौधा रोपा है।श्री साय ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें।राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया पर एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ़्रेम अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत आप अपने घर आँगन ,खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें। इसके बाद अपनी तस्वीर के साथ एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेमलगाने के लिए दिए गये लिंक को क्लिक करें।????????https://twb.nz/plantation इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप/एक्स/फ़ेसबुक/इंस्टाग्राम/स्नैपचैट इत्यादि पर डिस्प्ले के रूप में लगायें। आप अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोफाइल फ्रेम लगाकर इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मंगलवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने केन्द्रीय मंत्री श्री खट्टर को शाल, श्रीफल और बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक श्री किरण देव सिंह मौजूद थे।
- मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने 15 टन अवैध कबाड़ जप्त किया है। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस को क्षेत्र में छोटे छोटे लोहे के सामानों की चोरियों की शिकायत मिल रही थी। वहीं दानीकुंडी स्थित कबाड़ के गोदाम के बारे में जानकारी मिल रही थी जिस पर एसपी जीपीएम आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी मरवाही उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे के द्वारा अपनी टीम के साथ मां दुर्गा ट्रेडर्स पर जाकर तलाशी ली। जहां भारी मात्रा में अवैध कबाड़ का जखीरा मिल। सुपरवाईजर सुखपाल सिंह से उक्त कबाड़ के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब न देने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर बेईमानी और चोरी से प्राप्त वस्तु के धारक होने के कारण बीएनएसए की धारा 35 (1 ड)/317 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है । मौके पर से लगभग 15 टन अवैध कबाड़ अनुमानित मूल्य तीन लाख रुपए जप्त किया गया। जप्त शुदा अवैध कबाड़ में बहुत संख्या में ट्रकों के डिस्क और कटे हुए साइकिल के हिस्से भी मिले हैं। फिलहाल मरवाही पुलिस बाइक चोरी के प्रकरणों के संबंध में भी कबाड़ को टटोल रही है। मामले में गोदाम संचालक छोटे लाल परासर पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में फेरीवालों और दीगर राज्य से आकर रुकने वालों की भी तस्दीकी की जा रही है। इसी क्रम में तडक़े सुबह पुलिस टीम द्वारा फेरी वालों को पकडक़र थाना ले जाया गया जहां उनके नाम पते की जानकारी मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज कर उनके निवास के इलाकों में संपर्क कर तस्दीक की जा रही है।
- -शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जरा सी बात पर पांच लोगों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या; नाले में फेंका शवराजनांदगांव। बैगाटोला गांव में रहने वाले दिनेश आडिल की हत्या के मामले को सोमनी पुलिस ने मंगलवार को राजफाश किया। हत्या के चार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं एक अपचारी बालक को सुधार गृह भेज गया है। घटना बीते 17 जून की है। जब आरोपितों के साथ दिनेश का सोमनी जंबुरी शराब दुकान के पास चखना खाने के नाम पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने दिनेश के साथ मारपीट की, बाद में उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर इंदावानी गांव के पास ले गए। वहां भी मारपीट की। दिनेश के बेहोश होने पर आरोपितों ने उसे बोरे में पत्थर से बांधकर पुलगांव स्थित नाले में फेंक दिया था। बीते शनिवार को पुलगांव पुलिस ने नाले से शव बरामद किया। उसके पकड़े से शव की पहचान दिनेश आडिल के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने विवचेना में आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने धारा 364, 302, 201, 147 व 149 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो मोटर साइकिल, दो मोबाइल और घटना में उपयोग दो बेल्ट, एक कैंची बरामद किया है।सोमनी थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 जून को ज्योति आडिल ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मृतक की तलाश में जुटी थी। मृतक के साथ अंतिम शराब भट्टी में कुछ लड़कों के साथ वाद-विवाद की जानकारी लगी। इसके बाद उन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हत्या कर शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकना बताया। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव की खोजबीन कर बाहर निकला। सोमानी पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें तीन मानपुर मोहला और दो राजनांदगांव के बताए जा रहे हैं।
- - डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग करीब आठ घंटे तक जामराजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम सुखरी के आश्रित गांव झींका स्थित एक फैक्ट्री की पार्किंग में रिवर्स करते ट्रक की चपेट में आने से युवक ग्राम बरसनटोला निवासी अंशुल निषाद (17 वर्षीय) की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर हंगामा किया, पर जब वहां उनकी बातें नहीं सुनी गई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण देर शाम सड़क पर बैठकर बांस-बल्ली रखकर रोड जाम कर रखा था, जो सोमवार रात नौ बजे अधिकारियों की समझाइश के बाद खत्म हुआ। करीब आठ घंटे तक रोड जाम रहा। गुस्साएं ग्रामीणों को समझाइश देने डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिंह सिसोदिया, निरीक्षक उपेंद्र शाह और एसडीएम मनोज मरकाम, तहसीलदार प्यारेलाल नाग, नायब तहसीलदार झरना सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश भी दी, पर ग्रामीण अड़े रहे। देर शाम को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। रात करीब नौ बजे ट्रक मालिक और प्रशासन से मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया।पुलिस ने बताया कि ग्राम बरसन टोला निवासी अंशुल निषाद (17 वर्षीय) अपने बड़े पिता के झींका में होटल पर रहकर काम करता था। सुबह अंशुल होटल के लिए पानी लेकर आ रहा था, तभी पार्किंग में ट्रक चालक फैक्ट्री में जाने के लिए गाड़ी रिवर्स ले रहा था उसी बीच ट्रक के पीछे चपेट में आने से अंशुल की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। देर शाम को आक्राेशित ग्रामीणों को समझाने के लिए भाजपा नेता दिनेश गांधी, रामकुमार गुप्ता, जनपद सदस्य रोहित सोनकर, सिद्धिक बड़गुजर व अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।गुस्साएं ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे से डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग को जाम किया था। इसके कारण दोनों रूट की गाड़ियों को डायवर्ट कराया गया। ग्रामीण सड़क पर बांस-बल्ली रखकर जमे थे। मोटर साइकिल चालकों को भी आने-जाने नहीं दिया। चक्काजाम के दौरान यात्री बस चालक पर भी ग्रामीणों ने गुस्सा उतारा जब बस चालक किनारे से जाने की तैयारी कर रहा था। बस को रूकवाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने एंबुलेंस व स्कूली वाहनों को ही आने-जाने दिया।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंशुल घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत पर ग्रामीणों ने मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजे देने की मांग की। रात करीब नौ बजे ग्रामीणों को समझाइश देकर मनाया गया। मृतक परिवार को ट्रक मालिक की ओर से 50 हजार रुपये और प्रशासन से 25 हजार रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। मुख्य मार्ग होने के कारण डोंगरगांव से राजनांदगांव की ओन आने-जाने वाली गाड़ियों को पुलिस ने अर्जुनी और बगदई के पास से डायवर्ट किया था। प्रदर्शन खत्म होने के बाद रोड को क्लीयर कराकर यातायात व्यवस्था बनाई।
- -एक पेड़ मॉं के नाम: उपमुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपणरायपुर । -प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत कबीरधाम जिले में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्काऊट गाईड के सदस्य, हरितिमा ग्रुप के सदस्य सहित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर कवर्धा वन मंडल में एक-पेड़-माँ-के-नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने निःशुल्क पौधा वितरण के लिए स्ट्राईक फोर्स वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक-पेड़ मॉं-के-नाम प्रारंभ किया गया है। जो मूलतः वृक्षारोपण अभियान है।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि कि निःशुल्क पौधा प्राप्त करने के लिए विभाग द्वार क्यू.आर. कोड जारी किए गए है। जिससे स्कैन करके पौधा प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही 03 सम्पर्क नंबर भी जारी किया है। जिसमें सोमवार से शुक्रवार तक पौधा के लिए मांग किया जाएगा तथा शनिवार एवं रविवार को पौधा वितरण किया जाएगा।
- रायपुर /कमार जनजाति मुख्य रूप से गरियाबंद जिले के छुरा, और धमतरी जिले के नगरी और मगरलोड विकासखण्डों में पाई जाती है। भारत सरकार द्वारा इन्हें विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सरकार में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक उत्थान के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कमार परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की महिलाओं की आजीविका का मुख्य साधन बांस की कारीगरी और पारंपरिक खेती करना है। महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लॉक से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, गाँव सोनासिल्ली अब समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है।बिहान योजना के तहत, ग्राम सोनासिल्ली में तकेश्वरी कमार और सचिव गीता कमार के नेतृत्व में महिला विकास और सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू हुआ। कमार महिलाओं ने स्व सहायता समूह का गठन किया गया। इस समूह ने 15,000 रुपये के अनुदान के साथ आत्मनिर्भरता की नई शुरूआत की है। अपने कौशल और संसाधनों का उपयोग करते हुए, उन्होंने बांस की कारीगरी में हाथ आजमाया और आज बांस से सुन्दर सजावटी सामग्री बनाकर दुकानों में भी विक्रय कर रही है। बांस की सामग्रियों को बेहतरीन कला कृतियों में बदल दिया।
-
-विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान और समझ से भारत की एकता और अखंडता होगी मजबूत-राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन’
रायपुर । राजभवन में आज बिहार, ओडिशा, गुजरात, तेलंगाना और सिक्किम राज्यों का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान और समझ से भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी।केन्द्र सरकार के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य एक दूसरे का स्थापना दिवस मनाएगें। इसी कड़ी में राजभवन में यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले गुजराती, बिहारी, उड़िया, तेलुगू समाज और सिक्किम के लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। राज्यपाल ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व विषय है कि आज हमारे बीच बिहार, ओडिशा, गुजरात, सिक्किम और तेलंगाना राज्यों के लोग हैं, जो हमारे जीवन को समृद्ध बना रहे हैं और छत्तीसगढ़ के उत्थान और विकास में योगदान दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने और इसकी प्रगति को आगे बढ़ाने में इन राज्यों के नागरिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनकी उपस्थिति से न केवल विविधता आई है बल्कि नए विचारों और दृष्टिकोणों का भी संचार हुआ है।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने इन विभिन्न राज्यों की विशेषताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बुद्ध और महावीर की भूमि बिहार ने मानव जाति को शांति और अहिंसा का संदेश दिया। शिक्षा के केंद्र नालंदा ने हमारे ज्ञान और संस्कृति को एक नया आयाम दिया है। छत्तीसगढ़िया और उड़िया भाई-भाई हैं और दोनों राज्यों की संस्कृति एक-दूसरे से मिलती-जुलती हैै। पश्चिमी ओडिशा का छत्तीसगढ़ के साथ सांस्कृतिक जुड़ाव और सामाजिक सद्भाव है। संबलपुरी कपड़ा और संगीत छत्तीसगढ़ के जीवन का हिस्सा बन गया है और लगभग 30 लाख उड़िया लोग छत्तीसगढ़ में रहते हैं तथा राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं।राज्यपाल ने कहा कि गुजरात पश्चिमी भारत का गहना है। यह व्यापार और वाणिज्य का सबसे बड़ा केन्द्र है। राज्य ने सदियों से अपने प्राचीन इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखा है। अपने त्योहारों, पहनावे और भाषा से लेकर उनके उत्सवों और स्वादिष्ट भोजन तक, गुजरात आश्चर्यजनक रूप से अपनी जीवंत संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है। तेलंगाना अपने विविध इतिहास और विरासत के साथ नवाचार का संगम है। भारत का सबसे युवा यह राज्य, दक्षिण और उत्तर की दो संस्कृतियों का मिश्रण है। सिक्किम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और संपदा के साथ-साथ शांति और सद्भाव का प्रतीक है।राज्यपाल ने कहा कि सभी राज्य एक-दूसरे से सीखने और भारत को अधिक शक्तिशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस अवसर पर उड़िया समाज के प्रतिनिधि, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, गुजराती समाज की प्रतिनिधि श्रीमती चार्मी दावड़ा, बिहारी समाज के प्रतिनिधि आचार्य श्री रमेन्द्र नाथ मिश्र और तेलंगाना समाज के प्रतिनिधि श्री जी. स्वामी ने अपने-अपने समाज की गतिविधियों और छत्तीसगढ़ के विकास में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभिन्न विश्वविद्यालयों की छात्राओं ने इन राज्यों के लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तृति दी। जिसमें ओडिशा कीे जनजाति समाज का डालखाई नृत्य, बिहार का कजरी लोकनृत्य, गुजरात का गरबा, तेलंगाना का लंबाडी पिल्ला और सिक्किम के लोकनृत्य ने सभी का मन मोह लिया।बिहारी समाज के प्रतिनिधि और इतिहासकार आचार्य श्री रमेन्द्र नाथ मिश्र ने राज्यपाल को इस विशेष अवसर पर ऐतिहासिक ताम्रपत्र की अनुकृति भेंट की साथ ही गुजराती समाज के लोगों ने पारंपरिक वस्त्र भेंट किया। राज्यपाल ने सभी को राजकीय गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री हरिचंदन को भी इन राज्यों के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राज्यपाल की उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। - बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति, जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक 10 जुलाई को शाम 5 बजे जिला चिकित्सालय के सभागृह में होगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-
बिलासपुर, /आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में साईबर क्राईम जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में साईबर प्रभारी सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल एवं कोनी थाना प्रभारी श्री नवीन देवांगन के द्वारा विद्यार्थियों को साईबर अपराध के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षण अधीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी, श्री मधुसूदन पराये, छात्रावास अधीक्षिका सुश्री चांदनी बंजारे, प्रशिक्षण अधिकारी श्री सत्यप्रकाश जांगड़े एवं संस्था के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
-
बिलासपुर /मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत असिस्टेंट मैन्यूल मेटल आर्क वेल्डर, टैक्सी ड्राईवर, डोमेस्टिक इलेक्ट्रिशयन सोल्यूशन कोर्स में कौशल प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 23 जुलाई 2024 तक 8वीं, 10वीं, 12वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज फोटो, आधार एवं पेन कार्ड लिंक के साथ आईटीआई कोनी बिलासपुर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
- -राजस्व संबंधित समस्याओं का होगा त्वरित निराकरणदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु 06 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक जिले के सभी ग्रामों में कार्य योजना के साथ राजस्व पखवाड़ा (शिविरों) का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व पखवाड़ा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की दैनिक प्रगति प्रारूप (गूगल शीट) में नियमित रूप से प्रविष्टि कर जानकारी अपडेट की जायेगी।कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में राजस्व न्यायालय संबंधी मामलों के अंतर्गत विवादित एवं अविवादित नामांतरण/खाता विभाजन के समय सीमा के बाहर प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई से संबंधित समय सीमा से बाहर के प्रकरण का शत प्रतिशत निराकरण, अनुविभागीय अधिकारी (रा.)/तहसीलदार के न्यायालय में धारा 115 अंतर्गत अभिलेख त्रुटि सुधार के प्रकरणों में पटवारी द्वारा पंचनामा एवं प्रतिवेदन प्राप्त कर शत-प्रतिशत निराकरण, सभी राजस्व न्यायालय में शून्य आदेश पत्र वाले प्रकरणों में शत-प्रतिशत आदेश की प्रविष्टि करना, सभी राजस्व न्यायालय में दर्ज ऐसे प्रकरण जिनकी पेशी तिथि अद्यतन नहीं है, शत-प्रतिशत पेशी तिथि अद्यतन करना एवं जनहानि, पशुहानि, फसलक्षति से संबंधित आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करना इत्यादि मामले शामिल है।इसी प्रकार भू-अभिलेख संबंधी मामलों के अंतर्गत कोटवारों द्वारा विक्रय की गई कोटवारी/सेवा भूमि के विरुद्ध समुचित कार्यवाही, वार्षिक कृषि सांख्यिकी सारणी तथा ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 का शत-प्रतिशत जानकारी उपलब्ध कराना, अभिलेख शुद्धता (संकलन हेतु शेष खसरे, विलोपन हेतु संदिग्ध खसरा, शून्य रकबा वाले खसरा, भूमि स्वामी विहीन खसरा, भूमि स्वामी के विवरण में स्पेशल कैरेक्टर युक्त खसरा, संयुक्त खातेदार का नाम पृथक-पृथक न होकर एक साथ दर्ज होने, त्रुटिपूर्ण खसरा, भूमि स्वामी क्रमांक निर्धारण हेतु शेष बसरों की संख्या) अंतर्गत शत-प्रतिशत निराकरण, नक्शा बटांकन अंतर्गत जुलाई माह में प्रत्येक तहसील में प्रगति, भूमि स्वामी के खातों में आधार, मोबाईल नंबर, किसान किताब एवं जेंडर की प्रविष्टि करना इत्यादि मामले शामिल है।
- दुर्ग, / जिले के अंतर्गत जिला कार्यालय दुर्ग एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के उपयोग के लिए स्थानीय बाजार से कम्प्यूटर व फोटोकापी सामग्री तथा लेखन एवं स्टेशनरी सामग्री क्रय किये जाने के लिए बाजार दर का निर्धारण हेतु मोहरबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर दुर्ग के प्रपत्र शाखा से 29 जुलाई 2024 शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन अवधि में प्राप्त की जा सकती है। निविदा 30 जुलाई 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय में जमा होगी एवं इसी तिथि को शाम 4 बजे खोली जायेगी।
- दुर्ग / जिले में 01 जून से 09 जुलाई तक 129.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 245.5 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 74.4 मिमी. धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 92.6 मिमी, तहसील बोरी में 77.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 106.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 09 जुलाई को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, तहसील धमधा में 1.0 मिमी, तहसील पाटन में 1.4 मिमी, तहसील बोरी में 6.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 2.0 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- -बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के नव मनोनित सदस्यगण का पदभार ग्रहणरायपुर /बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के संचालन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि अब बांकीमोंगरा नगर पालिका में विकास का नया सूर्याेदय होने जा रहा है। बांकीमोंगरा की जनता बहुत भाग्यशाली है कि उनको पहला अध्यक्ष शैल राठौर नारी शक्ति के रूप में कर्ता मिला है। बांकीमोंगरा की जनता लंबे समय से विकास नहीं होने का मलाल झेल रही थी। अब बांकीमोंगरा की जनता को विकास के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। केंद्र और राज्य दोनों से नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए राशि मिलेगी। विष्णुदेव सरकार में निकाय को न तो सेटअप की न ही फंड की कमी नहीं होगी।इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, संचालन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैल राठौर, उपाध्यक्ष कमला बरेठ, सदस्य प्रभावती चौहान, सतीश झा, लखपत शर्मा, अश्विनी मिश्रा, संतोष राठौर, मेलू पटेल, ज्योतिदास महंत पूर्व महापौर जोगेश लांबा, प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भागवत विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ 10 जुलाई 2024 शाम 5 बजे करेंगेे एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश बिहारी घोरे एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की रजिस्ट्रार श्रीमती हिमांशु जैन भी उपस्थित रहेंगी।





.jpg)













.jpg)


.jpg)
.jpg)



