- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के सेवाभवन में विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों के संतुलन से संपूर्ण स्वास्थ्य के विकास हेतु ‘सिक्स डायमेंशन टू सक्सेस एंड 8 एटीट्यूड ऑफ इलेक्टिव लिविंग’ पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय, हैदराबाद से आई मोटिवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी राधिका दीदी द्वारा व्याख्यान दिया गया।इस शिविर में मानव जीवन को सरल व चिंतामुक्त बनाने के 36 मानव मूल्यों पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को विशेष परिस्थिति में इन 36 मूल्यों को अपनाने की सलाह दी गई, जिससे मनुष्य को बिना किसी तनाव के जीवनयापन करने में सहायता मिलेगी। उनके द्वारा उनके विभिन्न व्यक्तियों के जीवन संघर्ष की कहानियों का उदाहरण देते हुए बताया कि मानव जीवन जटिल है। जीवन को सरल बनाने, मन की सुख-शांति के लिए सत्संग, भजन व साधना अनिवार्य है। ध्यान योग से बढ़कर कोई योग नहीं है। साधना से ईश्वरीय प्रकाश को अपने मन के भीतर अपनाने से विभिन्न नकारात्मक भावनाओं को धीरे-धीरे दूर किया जा सकता है, जिससे कुछ समय बाद हम जीवन जीने की कला सीख जाते हैं।इस कार्यक्रम को अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री विनोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
-
*संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वेच्छानुदान से से डेढ़ करोड़ रूपए से ज्यादा सहायता राशि मंजूर की*
*28 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए तथा 23 घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि*
रायपुर /राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के विकास पंडरिया के ग्राम बाहपानी में 20 मई को हुई दुःखद सड़क दुर्घटना एवं बेमेतरा जिले की भिंभौरी तहसील के ग्राम पिरदा में 25 मई को स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 51 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल 01 करोड़ 51 लाख 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सड़क दुर्घटना में 19 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपए के मान से 95 लाख रूपए तथा इस घटना में 16 घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 8 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा स्वेच्छानुदान मद से मंजूर की गई है।
इसी प्रकार बेमेतरा जिले के ग्राम पिरदा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में 25 मई को हुए ब्लास्ट में एक मृतक एवं 8 लापता व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रूपए के मान से कुल 45 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा इसी घटना में 7 घायलों को 50 हजार रूपए के मान से कुल 3 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है।
मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सड़क दुर्घटना में मृतक श्रीमती प्यारी बाई, कुमारी सोनम बाई धुर्वे, श्रीमती धनैया बाई धुर्वे, श्री सिरदारी राम धुर्वे, कुमारी किरण, श्रीमती शांति बाई, श्रीमती तिको बाई, श्रीमती मीला बाई, श्रीमती जनिया बाई, श्रीमती मुंगिया बाई, श्रीमती झंगलो बाई धुर्वे, श्रीमती सियाबाई, श्रीमती पैंटोरिन बाई मेरावी, श्रीमती बिस्मत बाई मेरवी, श्रीमती लीला बाई, श्रीमती परसदिया देवी, श्रीमती भारती बाई, श्रीमती कुनती बाई, श्रीमती धानबाई धु्रर्वे के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राशि तथा 16 घायलों श्रीमती ममता, श्रीमती मुन्नी बाई, श्री गुलाब सिंह, श्री दयाराम, श्री शिवनाथ, श्री महावीर, श्री कार्तिक, श्रीमती धन्नू, श्रीमती इन्द्राणी, श्री जोधीराम, श्री अनिल, श्री फूलचंद, श्री मानसिंह, श्रीराम, श्री रम्हउ, श्री बजरू को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की है।
इसी तरह ग्राम पिरदा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट में मृतक श्री सेवक राम और 8 लापता व्यक्तियों श्री पुष्पराज देवदास, श्री विजय देवदास, श्री राजू धु्रव, श्री नीरज धु्रव, श्री लोकनाथ यादव, श्री शंकर यादव, श्री नरहर यादव, श्री भीष्म साहू के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राशि तथा 7 घायलों श्री इन्द्रकुमार रघुवंशी, श्री दिलीप धु्रव, श्री नीरज यादव, श्री चंदन कुमार, श्री मनोहर यादव, श्री रवि कुर्रे, श्री शेषनाथ निषाद को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा मंजूर की गई है। -
दुर्ग/ जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं एग्रिकॉन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से "आओ बात करें" सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत दुर्ग के सभागार मे हुआ। इस कार्यक्रम मे दुर्ग, पाटन एवं धमधा खंड से सचिव, रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बिहान, एनजीओ सहित 70 लोगों की भागीदारी रही।
कार्यशाला का उद्घाटन युवोदय कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री शशांक शर्मा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है, और हमें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है।कार्यक्रम मे एग्रीकान फाउंडेशन से मानसिक स्वास्थ्य राज्य समन्वयक दानिश के हुसैन, युवोदय एवं युवा कार्यक्रम राज्य स्तरीय समन्वयक जागृति गर्ग के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं युवोदय कार्यक्रम से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी दी गई। प्रारंभ में जागृति गर्ग के द्वारा स्वयंसेवा एवं स्वयंसेवको के भूमिका, युवोदय क्या है के विषय में चर्चा की गई। जिससे समाज मे युवाओं के द्वारा समुदाय में उचित बदलाव लाया जा सके, इसके साथ सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के द्वारा समाज में अच्छे व्यवहारों को अपनाने हेतु कैसे कार्य कर सकते है इस विषय मे चर्चा की गई। दानिश के. हुसैन के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषयों को लेकर चर्चा में भावनाये ’आप कैसा महसूस कर रहे है’, मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति के गुण, मानसिक स्वास्थ्य क्यो महत्वपूर्ण है, मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसके प्रभावों पर चर्चा की गई। तनाव प्रबंधन योग और ध्यान के माध्यम से तनाव को कैसे प्रबंधित किया जा सकता है, इस पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। सकारात्मक सोच और आत्म-सम्मान बढ़ाने और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रमुख अंश में विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियाँ कराई गईं, बायो मेडिकल मॉडल, मनो सामाजिक मॉडल, मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के उपाय के बारे मे बताया गया। गतिविधियों मे प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के लिए समूह चर्चा का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान कई इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित किए गए। जहां प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों ने उनके उत्तर दिए। इनमें अवसाद, चिंता, तनाव और मानसिक स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर दिए गए और उन्हें व्यक्तिगत परामर्श भी दिया गया। उपस्थितियों का अनुभव कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी और जानकारीपूर्ण बताया। संतोष कुमार खरे सचिव सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट ने कहा, ’इस कार्यशाला से मुझे अपनी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने की दिशा में बहुत मदद मिली। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पुस्तिकाएँ और अन्य संसाधन वितरित किए गए। इस कार्यशाला ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में इसे लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यशाला मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन होते रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने मे युवोदय कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक प्रगति मोहबे, मुकेश कुमार, रामशरण सेन एवं युवोदय स्वयंसेवको की विशेष भूमिका रही। -
रायपुर । मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी का व्याख्यान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के मुख्यालय डंगनिया में कल 7 जून को शाम 4 से 5.30 बजे तक होगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विश्व शान्ति भवन चौबे कॉलोनी के तत्वावधान में इसका आयोजन पॉवर कंपनी के सेवा भवन स्थित सभा कक्ष में किया गया है। इसमें शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों के संतुलन से संपूर्ण स्वास्थ्य का विकास के संबंध में " सिक्स डायमेंशन टू सक्सेस एंड 8 एटीट्यूट आफ इलेक्टिव लिविंग पर व्याख्यान होगा।
हैदराबाद की मोटिवेशन स्पीकर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजयोग शिक्षिका हैं। इन्होने मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की हैं एवं पिछले 26 वर्षों से हैदराबाद बंजारा हिल्स सेवाकेन्द्र में अपनी सेवाये दे रही हैं। इन्होने कई प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, जिसमें संघर्ष समाधान, आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता, जीवन शैली प्रबंधन आदि आदि शामिल हैं। इन्होने अब तक जी.न्यूज, अपोलो हॉस्पिटल, भारत पेट्रोलियम, एल. एण्ड टी, पारले प्रोडक्ट, रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, मिलिट्री हेडक्वॉर्टर ऑफ वॉर भारतीय नौसेना, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति सुजुकी आदि-आदि अनेक प्रतिष्ठानों में व्याख्यान दिये हैं। -
अधूरे कार्याें को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
कार्याें में ढ़िलाई नहीं बरती जाएं, पानी पहुंचाने का कार्य जल्द पूरा हो
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज रेडक्राॅस सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। इसके अंतर्गत सभी योजनाओं के कार्याें को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि अधूरे कार्याें को पूरा किया जाए। कार्याें में गति लाई जाए। साथ ही गांवों के सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जाए। टंकी से पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य भी पूरा किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्याें में किसी भी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जाए। इस समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री फिलिप एक्का सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
बालोद। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही द्वारा शुक्रवार 14 जून 2024 को सुबह 09 बजे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में जेबीएम ग्रुप पुणे द्वारा 400 पोस्ट के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई के सभी ट्रेड में उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं।
-
लोकसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को दिया धन्यवाद
मीडिया एवं सीआरपीएफ के जवानांे के साथ-साथ निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों की सराहना की गई
बालोद। बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के मीडिया प्रतिनिधियों एवं सीआरपीएफ के जवानों का जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा आज सम्मान किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक के विशेष उपस्थिति में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न भेंटकर तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में मीडिया एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संतोष साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक सेनानी श्री रवि शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन दास मानिकपुरी, श्री दीपक मित्तल, श्री टीकम पिपरिया, श्री जयकरण परिहार, श्री उत्तम साहू, श्री अखिल साहू, श्री रूपचंद जैन, श्री किशोर साहू, श्री रवि भूतड़ा, श्री अनिश राजपूत, श्री दीपक देवांगन, श्री शिव जायसवाल सहित मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से मिले सहयोग की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उनके कार्यों एवं दायित्वों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले में आयोजित स्वीप गतिविधियों के बेहतर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की है। जिसके फलस्वरूप जिले में सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से निर्वाचन का कार्य संपन्न हो सका है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि मीडिया के साथ-साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी भीषण गर्मी मंे भी पूरी प्रतिबद्धता एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महती भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक निर्वहन करने के अलावा अनेक जनकल्याण एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने मंे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। जो कि निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अतुलनीय है। श्री चन्द्रवाल ने मीडिया एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्य एवं दायित्व को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भी सराहना की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि यह पहला अवसर है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के दिशा-निर्देशन में आयोजित आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अभिनव एवं काबिले तारीफ है। उन्होंने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया प्रतिनिधियांे एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से मिले सहयोग की सराहना करते हुए इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने लोकसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मीडिया एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग के फलस्वरूप ही जिले में निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक सेनानी श्री रवि शर्मा ने निर्वाचन ड्यूटी के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पुलिस बल को जिला प्रशासन एवं जिले के लोगों से मिले सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को सजाने, संवारने तथा छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित करने में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री टीकम पिपरिया ने जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारो के सम्मान में जिले में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित भी किया। जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर ने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों को समाज के सामने सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने के लिए मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्य एवं दायित्व को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनके कार्य को सभी के लिए पे्ररणास्त्रोत बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर ने किया। -
महासमुंद / नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 23 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्र में संलग्न सहपत्रों के आधार पर आवेदकों के प्राप्तांकों की सूची तैयार की गई है। उक्त सूची वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा किया गया है। जिस भी अभ्यर्थी को उक्त सूची पर दावा आपत्ति हो तो, वे उपयुक्त व वैध प्रमाण के साथ लिखित में अपना आवेदन 14 जून 2024 २ाम 5ः00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर मान्य नहीं होगा।
- दंतेवाड़ा । कलेक्टोरेट कार्यालय के तृतीय तल सभा कक्ष में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण प्रगति एवं पूर्णता की गहन समीक्षा करते हुए तय लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के संबंध में जितने भी प्राथमिक निर्माण गतिविधियां है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यथा शीघ्र पूरा करें जिससे कि आवास हेतु निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सकें। इसके लिए निरंतर निगरानी एवं मैदानी कर्मचारियों के मध्य समन्वय बनाने की जरूरत है।मानसून सीजन में वृहद वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए पूर्व से ही तैयारियां आवश्यक है। इसके तहत रोपण हेतु स्थानों का चयन, गड्ढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता इत्यादि तथ्यों को प्रमुखता देवें जिसे कि समय पर सफल वृक्षारोपण हो सकें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून अवधि में कार्य योजनाओं एवं प्रस्तावों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि आगे के कार्यशील महीनों में बिना विलम्ब के इसका तीव्र गति से क्रियान्वयन हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना‘‘नियद नेल्लानार‘‘ योजना के तहत चयनित ग्रामों में समस्त योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अभी से रणनीति तैयार करें। इसी आधार पर इन ग्रामों में शत-प्रतिशत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं केवाईसी प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। इसी प्रकार की रणनीति मानसून अवधि में एफआरए क्लस्टर ग्रामों के लिए भी बनाए जाएं। इसके तहत संबंधित विभाग आपसी समन्वय और सम्पर्क से क्रियान्वयन को गति देवें।इसके साथ ही कलेक्टर ने सुविधा शिविरों में हितग्राहियों के आवेदनों का शत प्रतिशत संतृप्ति करण, निविदा स्वीकृत निर्माण कार्य, प्रतिक्षित निविदा निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी चाही। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सागर जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जयंत नाहटा अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
- -नागरिक अब ‘‘कयाकिंग‘‘, ‘‘वॉटर रोलर‘‘ एवं ‘‘बंजी ट्रेम्पोलिन‘‘ का उठा सकते है आनंददंतेवाड़ा । मुख्यालय दंतेवाड़ा के मध्य स्थित मां दंतेश्वरी सरोवर का स्वरूप अब तक महज एक सामान्य तालाब ही था। जहां इर्द-गिर्द के वाटिका में अकसर लोग प्रातः एवं सांध्य भ्रमण करने के साथ साथ बच्चे भी इसी वाटिका में खेल कुद करके अपना समय व्यतीत किया करते है। परन्तु प्रशासन द्वारा इस सरोवर को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इसके लिए इस सरोवर में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इसके अंतर्गत रोमांचक कयाकिंग, वॉटर रोलर एवं बंजी ट्रैम्पोलिन की सुविधाएं शामिल है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार मेरिया ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी अपने नियमित निरीक्षण भ्रमण में तालाब प्रांगण आये हुए थे इसी भ्रमण के दौरान उन्होने पाया कि नगरवासी गार्डन तो आ रहे हैं, परन्तु संभावना होते हुए भी यहां बच्चों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है, इस पर उन्होंने तत्काल ही उन्हें बुलाकर विभिन्न मनोरंजन के प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने को कहा। तत्पश्चात् वाटर स्पोर्ट्स संबंधित प्लान तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 15 दिवस के भीतर मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध कराये गये। इस प्रकार यहां अब मां दंतेश्वरी एडवेंचर पार्क में बच्चों, बड़ों एवं किशोरों के लिए कयाकिंग, वॉटर रोलर एवं बंजी ट्रैम्पोलिन की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है और यह बेहद ही कम दर पर हैं और अब यहां के लोगों को इन सुविधाओं का आनंद लेने के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है।वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा होने पर विशेष तौर पर स्कूली बच्चे बेहद रोमांचित एवं प्रसन्न है। चूंकि अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है तो मां दंतेश्वरी सरोवर में यह सब सुविधाएं होने से बच्चों की खुशियां दुगुनी हो गई है। और वे शाम होते ही अपने पालकों के साथ एडवेंचर पार्क में आ जाते है, और गर्मी की छुट्टियों का पूरा लुत्फ उठा रहे है। नगर पालिका अधिकारी ने आगे बताया कि इस वाटर स्पोर्ट्स पार्क में रोमांच के साथ-साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी किये गये है, लगभग 10 वॉलेंटियर्स का ग्रुप नगर पालिका की निगरानी में पूरे प्रबंधन को संभालते है। इससे तैराकी में निपुण मुख्यालय के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए है। जिन्हें लगभग प्रतिदिन 2 से 3 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। इसी वालंटियर ग्रुप के एक साथी प्रदीप ने इस संबंध में बताया की वे बचपन में मछली पकड़ने के लिए इसी तालाब में गोते लगाते थे, और उन्हें पता ही नहीं था कि इसी तैराकी के हुनर से उन्हें रोजगार भी मिल सकता है। कुल मिलाकर ऐसा काम मिलने से प्रदीप और उनके साथी बेहद खुश है, कि उन्होने अपने हुनर के दम पे जीविकोपार्जन के लिए रोजगार हासिल किया है। ज्ञात हो कि उक्त वाटर स्पोर्ट्स में टिकट की दरों एवं समय संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए श्री अर्जुन भण्डारी मो.न. 7587800645 से सम्पर्क किया जा सकता है।
- -दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों वितरित किये जायेंगे व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्रदंतेवाड़ा, । कार्यालय उप संचालक सामाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में दिनांक 14 जून 2024 से 16 जून 2024 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए जयपुर फूट कॅम्प का आयोजन इंडोर स्टेडियम दन्तेवाडा (हाई स्कूल ग्राउंड के पास) में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 890 हितग्राहियों का मापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण जयपुर टीम तथा चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर कृत्रिम हाथ पैर कैलिपर्स निर्माण, व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, वैशाखी, श्रवण यंत्र वितरण किया जावेगा। शिविर के प्रथम दिवस 14 जून को जनपद गीदम, कटेकल्याण, नगर पंचायत गीदम एवं बारसूर के 408 हितग्राही, द्वितीय दिवस 15 जून को जनपद दन्तेवाड़ा एवं नगर पालिका दंतेवाड़ा के 204 हितग्राही तथा अंतिम दिवस 16 जून को जनपद कुआंकोण्डा, नगर पालिका किरंदुल, बचेली, जिला बीजापुर, सुकमा के कुल 272 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जायेंगे। चिन्हांकित हितग्राहियों को शिविर स्थल तक सुरक्षित लाने एवं वापस घर तक ले जाने की व्यवस्था सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों के समन्वय से वाहन रूट चार्ट बनाकर ग्राम पंचायत सचिवों को वाहन प्रभारी नियुक्त करते हुए किया जायेगा। शिविर में सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
- -दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों वितरित किये जायेंगे व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्रदंतेवाड़ा, । कार्यालय उप संचालक सामाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में दिनांक 14 जून 2024 से 16 जून 2024 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए जयपुर फूट कॅम्प का आयोजन इंडोर स्टेडियम दन्तेवाडा (हाई स्कूल ग्राउंड के पास) में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 890 हितग्राहियों का मापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण जयपुर टीम तथा चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर कृत्रिम हाथ पैर कैलिपर्स निर्माण, व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, वैशाखी, श्रवण यंत्र वितरण किया जावेगा। शिविर के प्रथम दिवस 14 जून को जनपद गीदम, कटेकल्याण, नगर पंचायत गीदम एवं बारसूर के 408 हितग्राही, द्वितीय दिवस 15 जून को जनपद दन्तेवाड़ा एवं नगर पालिका दंतेवाड़ा के 204 हितग्राही तथा अंतिम दिवस 16 जून को जनपद कुआंकोण्डा, नगर पालिका किरंदुल, बचेली, जिला बीजापुर, सुकमा के कुल 272 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जायेंगे। चिन्हांकित हितग्राहियों को शिविर स्थल तक सुरक्षित लाने एवं वापस घर तक ले जाने की व्यवस्था सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों के समन्वय से वाहन रूट चार्ट बनाकर ग्राम पंचायत सचिवों को वाहन प्रभारी नियुक्त करते हुए किया जायेगा। शिविर में सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
- -नीट 2024 में 42 छात्रों को मिली सफलतादंतेवाड़ा । छू लो आसमान संस्था ने इस वर्ष परीक्षा ‘‘नीट‘‘ 2024 में एक शानदार उपलब्धि हांसिल किया है। इस परीक्षा में संस्था के 42 छात्रों ने उत्साह जनक प्रदर्शन किया है, जिसमें से 8 छात्रों को सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस और 9 छात्रों को ‘‘बीएएमएस‘‘, ‘‘बीडीएस‘‘ और वेटरनरी कोर्स में प्रवेश मिलने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के मददेनजन जिला प्रशासन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी सफल छात्रों और उनके पालकों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छू लो आसमान संस्था की इस शानदार सफलता के लिए सभी छात्र, उनके पालक और संस्था के शिक्षक बधाई के पात्र है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सफलताएँ प्राप्त करते रहेंगे। समारोह के बाद सभी अतिथियों के लिए एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों, उनके पालकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, एसडीम श्री जयंत नाहटा, डीईओ श्री एस के अम्बस्ट सहित छु लो आसमान संस्था से प्रभारी अधिकारी श्री वीएस ताटी, अधीक्षिका श्रीमती शैनी रविन्द्र, अधीक्षक श्री राजा पाल, श्री मधुसूदन राव उपस्थित थे।
-
बिलासपुर /कोनी स्थित महिला आईटीआई में लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स के लिए 15 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि लघु अवधि का यह प्रशिक्षण 6 महीने का होगा । उन्होंने बताया कि संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा अकाउंट असिस्टेंट यूजिंग टैली विद जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन और फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा । रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़े इस प्रशिक्षण के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ 17 जून से शुरू हो जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला आईटीआई कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
- रायपुर / मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। प्रकरणों का भौतिक सत्यापन जिला न्यायालय बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग में, पदस्थ, 40 न्यायिक अधिकारियों एवं उच्च न्यायालय स्थापना में पदस्थ लगभग 36 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य के 21 वें दिन आज गुरूवार को मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपरोक्त कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके दौरान मुख्य न्यायाधीश द्वारा उच्च न्यायालय में चल रहें उच्च न्यायालय के भवन के आधारभूत संरचना के नवीनीकरण के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में 13 मई से 07 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है, इस दौरान मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) का भौतिक सत्यापन, निराकृत प्रकरणों का डिजीटल माध्यम अर्थात् स्केंनिग उपरान्त भौतिक सत्यापन, एवं उच्च न्यायालय के भवन के आधारभूत संरचना के नवीनीकरण के कार्यों को किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि माननीय उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया गया है ताकि ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।
- -सीएम साय की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशरायपुर। आज वट सावित्री व्रत के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय की अगुवाई में दर्जन भर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सुहागन महिलाओं ने बरगद के पेड़ की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए वटवृक्ष की परिक्रमा की और अपने-अपने पति की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पूजा के दौरान महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा भी सुनी।पूजा-अर्चना के बाद श्रीमती कौशल्या साय ने सभी सुहागन महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म की महिलाओं का, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है। यह प्रकृति पूजा का भी पर्व है। इस पर्व में हम सब पेड़ों की पूजा, मिट्टी की पूजा भी करते हैं। इस व्रत को सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं। इस अवसर पर मैं देश और प्रदेश की सभी सुहागन महिलाओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर पेड़ों के संरक्षण की दिशा में काम करना है।
- -मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर बस्तर की जनता ने जताया पूरा भरोसारायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश की ग्यारह में से दस सीटों पर शानदार जीत हासिल की। कोरबा सीट में मामूली अंतर से हुई हार को छोड़ दें तो बस्तर से लेकर सरगुजा तक भाजपा का परचम लहराया और पांच साल बाद बस्तर की सीट फिर से भाजपा के कब्जे में आई। बस्तर संभाग के बस्तर और कांकेर में हुई जीत विष्णु देव साय के सुशासन ही नहीं बल्कि नक्सलवाद के विरुद्ध उनके महाभियान पर भी मुहर लगाती है। जनता का संदेश भी स्पष्ट है कि वो इस लड़ाई में साय सरकार के साथ है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी यहाँ के मतदाताओं ने भाजपा पर अपना पूरा भरोसा जताया और दोनों सीटें भाजपा की झोली में डाली।आइये जानते हैं बस्तर लोकसभा में हुए परिवर्तन और भाजपा की प्रचंड जीत के मायने :-नक्सलवाद पर करारा प्रहार - छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन पर लगातार रूचि दिखाई। जिसका परिणाम है कि पिछले पांच महीनों में लगभग 120 नक्सली मारे गए, 400 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और लगभग 200 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई से बस्तर की जनता का सरकार के प्रति गहरा विश्वास बढ़ा और यहाँ भाजपा की जीत पर उसकी मुहर लगी है। बस्तर वासियों को पूरा भरोसा है कि सीएम साय की अगुवाई में यह संभाग नक्सलमुक्त होकर रहेगा।मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर बस्तर की जनता ने लगाई मुहर - मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटियों पर काम करना शुरू किया। किसानों को धान का बकाया बोनस, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, महतारी वंदन योजना के तहत महतारियों के खाते में हर महीने एक-एक हजार की राशि जारी करना, 3100 रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, 5500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी, रामलला दर्शन योजना की शुरुआत सभी कार्यों को मात्र सौ दिनों में पूरा किया। जिससे कि बस्तर की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और विष्णु सरकार पर बढ़ा और आज बस्तर में भाजपा के पक्ष में परिणाम यहाँ के जनता की भाजपा के प्रति विश्वास पर मुहर है। श्री साय ने बस्तर की अपनी हर सभाओं में चुनाव के बाद चरण पादुका योजना को शुरू करने की भी बात कही।नियद नेल्लानार योजना ने दिलाई निर्णायक बढ़त - मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही विष्णु देव साय ने कहा था कि - बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विकास पर हमारी उनका विशेष ध्यान होगा। जिस पर तत्काल अमल करते हुए श्री साय ने बस्तर के विकास के लिए "नियद नेल्लानार योजना" शुरू की। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में सड़क, नाली, पानी, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, राशन दूकान बनाने का काम हुआ। गांव के विकास के लिए सरकार के इस महती कार्य को देखते हुए ग्रामीणों का, आदिवासियों का सरकार पर और विश्वास बढ़ा। इसके साथ ही बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा कैंप खोले गए, जो ग्रामीणों के लिए सहायता केंद्र के रूप में काम कर रहे हैं। सीएम साय के इस कार्य पर ही जनता की मुहर लगी और भाजपा ने जीत हासिल की।मतांतरण पर सीएम साय का कड़ा रिएक्शन - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मतांतरण पर कड़ा रिएक्शन रहा है। वे शुरू से कहते आ रहे हैं कि आदिवासियों का मतांतरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं। आदिवासी सबसे बड़े हिन्दू हैं अगर किसी ने इनकी एकता पर खलल डालने की कोशिश की तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री साय ने मतांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की भी बात कही। इसका सकारात्मक असर बस्तर संभाग के आदिवासियों पर हुआ और उन्होंने सीएम साय की बातों पर विश्वास कर भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया।सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य ने दिलाई जीत - छत्तीसगढ़ में भाजपा के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष रहे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सत्ता और संगठन के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने में महारथ है। बिना संगठन के किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता ये उनको भलीभांति पता है। श्री साय ने बस्तर संभाग से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष, सभी मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और खुद भी कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसभा और रोड शो कर जमकर पसीना बहाया। उन्होंने अपनी हर सभा में बस्तर में परिवर्तन की बात कही, जिसने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी जोश भरा। जिसका परिणाम है कि सत्ता और संगठन के बीच आपसी तालमेल से बस्तर में परिवर्तन हुआ और भाजपा ने जीत हासिल की।महतारी वंदन योजना से महतारियों का मिला साथ - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की गारंटी के अनुरूप महतारी वंदन योजना लागू की और हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार की राशि दी। इससे बस्तर की महिलाओं का विष्णु सरकार पर विश्वास और बढ़ा, विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी यहाँ की महिलाओं ने भाजपा का साथ दिया।पीएम मोदी ने बस्तर की जनसभा में की मोदी की तारीफ - लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर में चुनावी सभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी सरकार के कार्यों की जम कर तारीफ की। जिसका बस्तर की जनता पर सकारात्मक असर हुआ और सीएम साय पर भी उनका विश्वास बढ़ा।निश्चित ही बस्तर में परिवर्तन के लिए सीएम साय ने खूब पसीना बहाया और भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया। जिसका परिणाम है कि बस्तर में अब भाजपा का सांसद है और श्री साय यहाँ द्रुत गति से विकास करने की बात कर रहे हैं। बस्तर की जीत से केंद्रीय भाजपा संगठन भी उत्साहित है। सबको पता है कि प्रदेश की सत्ता की चाबी बस्तर संभाग में है।
- -छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने सुशासन पर गठित वर्किंग ग्रुप की बैठकरायपुर /छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 को लेकर राज्य नीति आयोग में बैठकों और विचार-विमर्श का सिलसिला लगातार जारी है। नवा रायपुर स्थित आयोग के कार्यालय में सुशासन और पारदर्शिता को लेकर हुई बैठक में सुशासन पर गठित वर्किंग समूह के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सुशासन पर गठित वर्किंग समूह की इस पहली बैठक में रोजगार, जनभागीदारी, पारदर्शिता और टेक्नालॉजी को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में राज्य नीति आयोग के सदस्य डॉ. के. सुब्रमण्यम, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत मौजूद थे।नीति आयोग के सदस्य श्री डॉ. के. सुब्रमण्यम ने राज्य नीति आयोग द्वारा अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु गठित कार्य समूहों से शीघ्र जरूरी जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करने कहा। सुशासन और अभिशरण विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर विकसित छत्तीसगढ़ और सुशासन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने देश के जाने-माने विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विचार-विमर्श किया। आईआईएम रायपुर में हुए इस बौद्धिक विचार-विमर्श में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विशेषज्ञों ने अपने विचारों को साझा किया। इस चर्चा में गुड गवर्नेंस की महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।नीति आयोग में आयोजित बैठक में सुशासन के लिए निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों, प्रमुख चुनौतियों तथा विभागीय विजन संबंधी प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने भी विजन डाक्यूमेंट के संबंध में सुशासन के लिए महत्वपूर्ण तथ्य रखे। विधि विभाग के सचिव श्री रजनीश श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में सुशासन के लिए काननू व्यवस्था, विधि-विधायी संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. ने विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योजना एवं आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद ने भी छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट के लिए विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रस्तुत किया। इसी तरह से नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने विजन डाक्यूमेंट के संबंध में विभागीय जानकारी प्रस्तुत की।वर्किंग गु्रप की बैठक में नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक डॉ. नीतू गौरडिया, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विधि विधायी कार्य विभाग, चिप्स के अधिकारी, राज्य नीति आयोग के सलाहकार संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित नीति आयोग के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में जिलों के कलेक्टर और एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि वर्चुअल रूप से शामिल हुए। सदस्यों के बीच सुशासन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण, प्रमाणीकरण एवं विशिष्ट पहचान पत्र बनाने एवं पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन तथा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 19 जून से 31 जुलाई 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 19 जून 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 26 जून 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 29 जून 2024 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 3 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुज्जी, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 10 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगोंदी, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 20 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबहादुर नगर, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 24 जुलाई 2024 को 24 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 31 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिवों को शिविर का प्रचार-प्रसार करने तथा दिव्यांगजनों को निकट के शिविर स्थल पर लाने व ले जाने के निर्देश दिए हैं। -
राजनांदगांव । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन नामांकन व आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक www.award.gov.in में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त देश के बच्चों को बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवाओं, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति और नवाचार में उनकी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अंतर्गत प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता बच्चे को एक पदक, 1 लाख रूपए राशि, 10 हजार रूपए मूल्य के पुस्तक वाउचर तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के लिए बच्चे की आयु 5 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम होना चाहिए। घटना या उपलब्धि आवेदन व नामांकन हेतु जारी तिथि के 2 वर्ष के भीतर होना चाहिए। आवेदक को पहले किसी भी श्रेणी में उसी पुरस्कार को प्राप्त नहीं किया हाना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट www.wcd.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। -
राजनांदगांव । स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ द्वारा जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टेडियम रोड बसंतपुर राजनांदगांव का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पंजीयन तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टेडियम रोड बसंतपुर राजनांदगांव विरूद्ध कैलाश नगर निवासी श्री हिरालाल साहू द्वारा माताजी मरीज श्रीमती टोमन बाई साहू को अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कर आईसीयू वार्ड का पैसा आयुष्मान कार्ड से निकालने एवं मरीज का आयुष्मान कार्ड से ईलाज होने के बाद भी नगद राशि लिए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने शिकायत की जांच के लिए जिला नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत) डॉ. बीएल तुलावी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा मामले की जांच की गई। टीम द्वारा शिकायतकर्ता श्री हिरालाल साहू एवं अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव का बयान लिया गया। प्राप्त साक्ष्यों की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव द्वारा मरीज श्रीमती टोमन बाई साहू को अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कर आईसीयू वार्ड का पैसा मरीज के आयुष्मान कार्ड से ब्लॉकिंग किया गया हैं। साथ ही मरीज के परिजन द्वारा दो यूनिट ब्लड बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव से स्वयं के व्यय पर लाया गया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के आयुष्मान कार्ड से दो यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन किये जाने हेतु योजनांतर्गत ब्लॉकिंग किया गया हैं। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजन से जांच हेतु नगद राशि भी लिया गया हैं, जो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत शासन द्वारा निर्धारित नियम के विरूद्ध हैं।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ रायपुर को जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पंजीयन 3 माह हेतु निलंबित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया था। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिला स्तरीय गठित जांच समिति द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन के आधार पर अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टेडियम रोड बसंतपुर राजनांदगांव को पत्र जारी कर योजना के दिशा-निर्देशानुसार मरीज के परिजनों से ली गई अतिरिक्त नगद राशि वापस करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही अस्पताल का योजनांतर्गत पंजीयन आगामी 3 माह के लिए निलंबित किया गया हैं। अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव को निलंबन अवधि के दौरान अस्पताल में उपयोग की जाने वाली योजना संबंधी समस्त प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने एवं योजनांतर्गत नये क्लेम प्रकरण पंजीकृत नहीं करने हेतु भी निर्देशित किया गया हैं। -
राजनांदगांव । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। जिले के योग्य एवं पात्र व्यक्तियों से पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 20 अगस्त 2024 तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 94 में आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन नामांकन व सिफारिश की क्रमवार प्रक्रिया पोर्टल https://awards.gov.in पर बताई गई है। पद्म पुरस्कारों से संबंधित विधान एवं नियमावली वेबसाईट https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है।
-
-मस्तुरी का ओखर अस्पताल बंद पाया गया
बिलासपुर, / ग्रामीण इलाके की शासकीय अस्पताल में ताला बंद पाए जाने पर एक डॉक्टर सहित कुल 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। मस्तुरी ब्लॉक के पीएचसी ओखर में 25 मई को ऑफिस टाइम में अस्पताल तालाबंद पाया गया। बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर को जानकारी मिलने पर नाराज़गी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएमओ मस्तुरी द्वारा 28 मई को उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया। उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने की सजा सुनाई गई है। उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है। जिन डॉक्टर और कर्मचारियों के वेतन काटा जा रहा है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पाण्डेय तथा सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं। - -जनता के भरोसे ने जिम्मेदारी और बढ़ाई-छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री साय ने की शिरकतरायपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े सूरमा को हमारे प्रत्याशियों ने चूरमा बना दिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को पटखनी देकर और चार-चार पूर्व मंत्रियों को हराकर हमारे प्रत्याशी आए हैं। मैं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। चुनाव में जनता के आशीर्वाद से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जिस पर हम सबको खरा उतरना है।प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उक्त बातें कही और छत्तीसगढ़ के सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली और केंद्र में भी एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता की मुहर है। इस ऐतिहासिक परिणाम के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद, बधाई एवं शुभकामनाएं।श्री साय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि तपती गर्मी में पार्टी के कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं सदस्यों के कठिन परिश्रम की बदौलत हमें ऐतिहासिक परिणाम प्राप्त हुए हैं। इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ। पड़ोसी राज्य झारखंड और ओडिशा की जीत का श्रेय राज्य के मंत्रियों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्होंने कहा कि सबके अथक मेहनत से हमनें दोनों राज्यों में भाजपा का परचम लहराया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 54 सीटों के साथ 46 प्रतिशत वोट प्राप्त किये थे और अब लोकसभा चुनाव में 6 प्रतिशत वोटों की वृद्धि हुई है, जिससे कि 68 विधानसभा सीटों में हमें जीत प्राप्त हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है और अब लोकसभा में जनता ने प्रचंड जीत दिलाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में आयोजित जनसभा के दौरान मुझे मंच में आधे से ज्यादा हमारे छत्तीसगढ़ के नेताओं की मौजूदगी नजर आती थी। सबके प्रयासों से दोनों राज्यों में भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है।विष्णु देव साय ने कहा कि ओडिशा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ हमारी सरकार बन रही है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा के ऐतिहासिक जनादेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मुहर लगायी है। वहां 25 साल सत्ता में रहे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दोनों सीट में हराने में भारतीय जनता पार्टी कामयाब हुई है। जहाँ-जहाँ हमारे छत्तीसगढ़ के नेता, मंत्री, कार्यकर्ता प्रचार के लिए गए थे वहां-वहां भारतीय जनता पार्टी को अच्छी सफलता मिली है।अब हमें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है : देवभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुआ था तो उस समय के एक्जिट पोल में भाजपा को कम सीटे मिलती बताई जा रही थी, लेकिन प्रदेश की जनता ने भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देते हुए प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ में एक मजबूत सरकार बनाने का जनादेश दिया। श्री देव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान किए अपने सभी वादों को प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेजी के साथ पूरा कर रही है। अब हमें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मिल सके। श्री देव ने कहा कि पहले मिथक बन चुका था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का गढ़ बन गया है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम और छत्तीसगढ़ की जनता ने उस मिथक को तोड़ दिया और भाजपा अब पंचायत, नगरीय निकाय सहित विधानसभा एवं लोकसभा मैं भी अपना परचम लहरा रही है। श्री देव ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी लोगों को कुशल चुनाव प्रबंधन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार देश को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी : जम्वालक्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने चुनाव प्रबंधन समिति को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को अर्जित सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने चुनाव में जो अनथक परिश्रम किया है, यह सब उसी का प्रतिफल है। आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सब एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनाने में सफल हुए हैं। श्री जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए देश विरोधी ताकतों ने तो जी-तोड़ कोशिशें खूब की लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के आगे वे ताकतें सफल नहीं हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देश तेजी से विकास करेगा और एनडीए की मजबूत सरकार देश को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।हमने 51 प्रतिशत वोट पाने के लक्ष्य के मुकाबले कार्यकर्ताओं की मेहनत से 52.5 प्रतिशत वोट प्राप्त किया : शर्माभाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव की सफलता के लिए 38 प्रकार की समितियाँ बनाई थीं और चुनाव में उन समितियों ने पूरे समर्पण के साथ काम करके प्रदेश की 11 में से 10 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित की। श्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिया गया लक्ष्य लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्राप्त किया है। हमें 51 प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य दिया गया था और आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने छत्तीसगढ़ में 52.5 प्रतिशत वोट प्राप्त किया यानी कि विधानसभा चुनाव से 6 प्रतिशत ज्यादा वोट भाजपा को प्राप्त हुआ। कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी 2018-23 के बीच मंत्री रहे, वे भी लोकसभा चुनाव में पराजित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके साथ सरकार में मंत्री रहे अन्य लोग भी बुरी तरह पराजित हुए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक्सीडेंटल जीत हासिल की थी जिसे प्रदेश की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बेदखल कर नकार दिया। श्री शर्मा ने कहा कि 2024 के कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें प्राप्त हुई हैं और अब 10 निर्दलीय सांसदों ने भी अपना समर्थन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी एक समय 415 सीटों पर होती थी जो आज 99 सीटों में ही सिमटकर रह गई है। 1984 में भारतीय जनता पार्टी में 6 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे जो आज बढ़कर 2024 में 36 प्रतिशत हो गया है और 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाने वाली कांग्रेस पार्टी आज 21 प्रतिशत वोट पाकर सिमट गई है।ये रहे मौजूदकार्यक्रम का संचालन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया ने किया। इस दौरान बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश सरकार के मंत्री रामविचार नेताम, नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप, भोजराज नाग, चिंतामणि महाराज, श्रीमती कमलेश जांगड़े, राधेश्याम राठिया, तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरतलाल वर्मा व रामजी भारती सहित लोकसभा प्रबंध समिति के सभी 38 समितियों के संयोजक-सहसंयोजक एवं सदस्य मौजूद रहे।
- रायपुर ।मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी का व्याख्यान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के मुख्यालय डंगनिया में कल 7 जून को शाम 4 से 5.30 बजे तक होगा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विश्व शान्ति भवन चौबे कॉलोनी के तत्वावधान में इसका आयोजन पॉवर कंपनी के सेवा भवन स्थित सभा कक्ष में किया गया है। इसमें शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों के संतुलन से संपूर्ण स्वास्थ्य का विकास के संबंध में " सिक्स डायमेंशन टू सक्सेस एंड 8 एटीट्यूट आफ इलेक्टिव लिविंग पर व्याख्यान होगा।हैदराबाद की मोटिवेशन स्पीकर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजयोग शिक्षिका हैं। इन्होने मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की हैं एवं पिछले 26 वर्षों से हैदराबाद बंजारा हिल्स सेवाकेन्द्र में अपनी सेवाये दे रही हैं। इन्होने कई प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, जिसमें संघर्ष समाधान, आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता, जीवन शैली प्रबंधन आदि आदि शामिल हैं। इन्होने अब तक जी.न्यूज, अपोलो हॉस्पिटल, भारत पेट्रोलियम, एल. एण्ड टी, पारले प्रोडक्ट, रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, मिलिट्री हेडक्वॉर्टर ऑफ वॉर भारतीय नौसेना, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति सुजुकी आदि-आदि अनेक प्रतिष्ठानों में व्याख्यान दिये हैं।








.jpg)










.jpg)
.jpg)

.jpg)




