14 जून से 16 जून तक इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में होगा जयपुर फूट कैंप का आयोजन
-दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों वितरित किये जायेंगे व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र
दंतेवाड़ा, । कार्यालय उप संचालक सामाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में दिनांक 14 जून 2024 से 16 जून 2024 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए जयपुर फूट कॅम्प का आयोजन इंडोर स्टेडियम दन्तेवाडा (हाई स्कूल ग्राउंड के पास) में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 890 हितग्राहियों का मापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण जयपुर टीम तथा चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर कृत्रिम हाथ पैर कैलिपर्स निर्माण, व्हीलचेयर, सामान्य ट्रायसायकल, वैशाखी, श्रवण यंत्र वितरण किया जावेगा। शिविर के प्रथम दिवस 14 जून को जनपद गीदम, कटेकल्याण, नगर पंचायत गीदम एवं बारसूर के 408 हितग्राही, द्वितीय दिवस 15 जून को जनपद दन्तेवाड़ा एवं नगर पालिका दंतेवाड़ा के 204 हितग्राही तथा अंतिम दिवस 16 जून को जनपद कुआंकोण्डा, नगर पालिका किरंदुल, बचेली, जिला बीजापुर, सुकमा के कुल 272 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जायेंगे। चिन्हांकित हितग्राहियों को शिविर स्थल तक सुरक्षित लाने एवं वापस घर तक ले जाने की व्यवस्था सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों के समन्वय से वाहन रूट चार्ट बनाकर ग्राम पंचायत सचिवों को वाहन प्रभारी नियुक्त करते हुए किया जायेगा। शिविर में सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होंगी।














Leave A Comment