मां दंतेश्वरी सरोवर में अब वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध
-नागरिक अब ‘‘कयाकिंग‘‘, ‘‘वॉटर रोलर‘‘ एवं ‘‘बंजी ट्रेम्पोलिन‘‘ का उठा सकते है आनंद
दंतेवाड़ा । मुख्यालय दंतेवाड़ा के मध्य स्थित मां दंतेश्वरी सरोवर का स्वरूप अब तक महज एक सामान्य तालाब ही था। जहां इर्द-गिर्द के वाटिका में अकसर लोग प्रातः एवं सांध्य भ्रमण करने के साथ साथ बच्चे भी इसी वाटिका में खेल कुद करके अपना समय व्यतीत किया करते है। परन्तु प्रशासन द्वारा इस सरोवर को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इसके लिए इस सरोवर में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इसके अंतर्गत रोमांचक कयाकिंग, वॉटर रोलर एवं बंजी ट्रैम्पोलिन की सुविधाएं शामिल है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार मेरिया ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी अपने नियमित निरीक्षण भ्रमण में तालाब प्रांगण आये हुए थे इसी भ्रमण के दौरान उन्होने पाया कि नगरवासी गार्डन तो आ रहे हैं, परन्तु संभावना होते हुए भी यहां बच्चों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है, इस पर उन्होंने तत्काल ही उन्हें बुलाकर विभिन्न मनोरंजन के प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने को कहा। तत्पश्चात् वाटर स्पोर्ट्स संबंधित प्लान तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 15 दिवस के भीतर मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध कराये गये। इस प्रकार यहां अब मां दंतेश्वरी एडवेंचर पार्क में बच्चों, बड़ों एवं किशोरों के लिए कयाकिंग, वॉटर रोलर एवं बंजी ट्रैम्पोलिन की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है और यह बेहद ही कम दर पर हैं और अब यहां के लोगों को इन सुविधाओं का आनंद लेने के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा होने पर विशेष तौर पर स्कूली बच्चे बेहद रोमांचित एवं प्रसन्न है। चूंकि अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है तो मां दंतेश्वरी सरोवर में यह सब सुविधाएं होने से बच्चों की खुशियां दुगुनी हो गई है। और वे शाम होते ही अपने पालकों के साथ एडवेंचर पार्क में आ जाते है, और गर्मी की छुट्टियों का पूरा लुत्फ उठा रहे है। नगर पालिका अधिकारी ने आगे बताया कि इस वाटर स्पोर्ट्स पार्क में रोमांच के साथ-साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी किये गये है, लगभग 10 वॉलेंटियर्स का ग्रुप नगर पालिका की निगरानी में पूरे प्रबंधन को संभालते है। इससे तैराकी में निपुण मुख्यालय के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए है। जिन्हें लगभग प्रतिदिन 2 से 3 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। इसी वालंटियर ग्रुप के एक साथी प्रदीप ने इस संबंध में बताया की वे बचपन में मछली पकड़ने के लिए इसी तालाब में गोते लगाते थे, और उन्हें पता ही नहीं था कि इसी तैराकी के हुनर से उन्हें रोजगार भी मिल सकता है। कुल मिलाकर ऐसा काम मिलने से प्रदीप और उनके साथी बेहद खुश है, कि उन्होने अपने हुनर के दम पे जीविकोपार्जन के लिए रोजगार हासिल किया है। ज्ञात हो कि उक्त वाटर स्पोर्ट्स में टिकट की दरों एवं समय संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए श्री अर्जुन भण्डारी मो.न. 7587800645 से सम्पर्क किया जा सकता है।














Leave A Comment