- Home
- छत्तीसगढ़
- -स्वरा सिद्धी हॉस्पिटल में ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी में 50 प्रतिशत की छूटदुर्ग / जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने में कई निजी स्वास्थ्य संस्थानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। विगत दिनों में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा मतदाताओं को छूट की पेशकश की घोषणा की गई। इसी कड़ी में एक और स्वास्थ्य संस्थान स्वरा सिद्धी हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा इस मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने की पहल की गई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाता जागरूकता में उनके योगदान हेतु संस्थान के निर्देशक एवं सभी चिकित्सकों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वरा सिद्धी हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्देशक ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने मतदाताओं को ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी एवं भर्ती में 50 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है। नागरिकों को उंगली पर मतदान की अमिट स्याही दिखाने पर 07 एवं 08 मई को छूट मिलेगी।
- -कॉलोनी रहवासियों ने कहा हम तो मतदान करेंगें, आप भी अवश्य मतदान करेंदुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा अमर हाइट्स कॉलोनी में मतदान जागरूकता संदेश और समुदाय में बैनर व फ्लैक्स के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया।अधिकारियों ने कहा कि वोट डालने का अधिकार हमें संविधान से मिला है।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान तथा निर्वाचन संबंधी जागरूकता जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को नगर निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए अमर हाइट्स कालोनी के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए शहर के मतदाताओं को भी लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, आपका एक वोट अमूल्य है। इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर सभी को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को मतदान होना है। आप सभी को इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है।मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने अमर हाइट्स के रहवासियों को शपथ दिलाई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर नोडल अधिकारी श्री मोहेंद्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, राजस्व अधिकारी श्री दुर्गेश गुप्ता, श्री थानसिंह यादव, श्री नारायण यादव, श्री मुक्तेश कान्हे, श्री संतोष कसार, सत्यनारायण शर्मा, ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्राही, कुणाल, रोशनी हिरवानी एनयूएलएम के पदाधिकारी, जिला समनव्यक युवोदय दुर्ग के दूत कार्यक्रम के श्री शशांक शर्मा, विधि प्रसाद, पूनम साकार, प्रबधि गुप्ता, ज़िन्द सिंद्दीक्वि, अदिति सिंह, राखी प्रसाद, साहिल प्रसाद, सहित नगर निगम अमला और अमर हाइट्स के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान अमर हाइट्स के रहवासियों ने कहा हम तो मतदान करेंगें, आप भी अवश्य मतदान करें, साथ ही दुर्ग लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 7 मई मतदान तिथि को अधिक से अधिक लोगों से अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने की अपील की है।स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ पाणिग्राही द्वारा विशेष रूप से तैयार हल्दी, चावल युक्त मतदान करो नेवता पत्र का वितरण किया गया। डॉ पाणिग्राही अमर हाइट्स से अपनी एक्टिवा जो मतदाता स्लोगन से सुसज्जित है उसमे रोड शो के लिए निकले। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व राजस्व अधिकारी श्री दुर्गेश गुप्ता ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया।
- -सीमावर्ती जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक रहेंगे बाहरदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आदतन पांच शातिर बदमाशों संजय सिंह राजपूत, मोहम्मद शकीफ, विजय मेनन, तारकेश्वर एवं नियाज़ अहमद के अपराधिक आचरण एवं प्रवृत्ति पर नियंत्रण किए जाने तथा आम जनता में अमन-चैन, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार संजय सिंह राजपूत आत्मज वीरबहादुर सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष (लगभग) निवासी दीपक नगर दुर्ग, मोहम्मद शकीफ आत्मज मोहम्मद गुफरान उम्र 33 वर्ष निवासी एसीसी चौक के पास जामुल दुर्ग, विजय मेनन आत्मज बालकृष्ण मेनन उम्र 39 निवासी ब्लॉक नंबर 1 क्वार्टर नंबर 16 हाउसिंग बोर्ड भिलाई दुर्ग, तारकेश्वर आत्मज श्री हीरालाल हरिजन उम्र 42 निवासी इंदिरा नगर सुपेला दुर्ग एवं नियाज़ अहमद आत्मज जलील अहमद उम्र 34 वर्ष (लगभग) निवासी अहमद नगर कैंप 2 भिलाई, दुर्ग को राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद एवं धमतरी जिलों की सीमाओं से आदेश पारित की तिथि से एक सप्ताह के भीतर हटने अथवा बाहर चले जाने कहा गया है। साथ ही पांचों बदमाशों संजय, मोहम्मद शकीफ, विजय, तारकेश्वर और नियाज़ को इस तिथि से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में जिला दण्डाधिकारी के बिना अनुमति के प्रवेश निषिद्ध होगा। ज्ञात हो कि बदमाश संजय, मोहम्मद शकीफ, विजय, तारकेश्वर और नियाज़ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोपी के विरूद्ध थाना दुर्ग में मार-पीट, लोगों को गंदी-गंदी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देना, मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं सट्टा के संबंध में कई अपराध पंजीबद्ध है। उक्त पांचों आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, फिर भी उसके अपराध में कोई कमी नहीं आई है। आरोपियों को न्यायालय द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने पर भी उसके द्वारा कोई जवाब पेश नहीं किया गया है। पांचों आरोपियों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही कर उनका पक्ष समर्थन का अवसर समाप्त किया गया है। प्रतिवेदन की विवेचना पश्चात् जिला दण्डाधिकारी सुश्री चौधरी ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एकपक्षीय कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की है।
- -मांदर की थाप पर कलेक्टर और बिरहोर आदिवासियों ने मनाया मतदाता जागरूकता का उत्सव-कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ, वोटरों का किया सम्मानबिलासपुर / लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होने शहरों में नहीं अपितु सूदूर वनांचलों में भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी जा रही है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के सुदूर गांव उमरिया दादर में बिरहोर जनजाति द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मांदर की थाप पर सधे कदमों द्वारा किए जा रहे नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर. पी. चौहान,बिरहोर समाज के मसीहा कहलाने वाले पदमश्री श्री जागेश्वर यादव, बिरहोर समाज प्रमुख श्री आनंद राम बिरहोर, श्री बुधराम बिरहोर, बैगा समाज प्रमुख श्री मिलन सिंह बैगा, श्री राम सिंह बैगा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पांडे, जनपद सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने सभी को छत्तीसगढ़ी में मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, नए मतदाता और नववधू बिरहोर वोटरों का सम्मान करते हुए 7 मई को सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में कलेक्टर ने भी बिरहोर आदिवासियों के साथ मांदर बजाया। उन्होंने मतदाता जागरूकता संदेश के गुब्बारे भीआसमान में छोड़े।कार्यक्रम में 22 पंचायतों से पहुंचे बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिला-पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए नृत्य ने समा बांध दिया। पंचायत भवन के पास कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था। उल्लेखनीय है कि कोटा जनपद पंचायत में बिरहोर जनजाति के 104 परिवार के 336 सदस्य निवासरत हैं। बिरहोर जनजाति का यह नृत्य लोगों की बीच एकजुटता की भावना पैदा करता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों से खुमरी एवं महुए के हार से कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने बांस से बने कई सामग्री भी कलेक्टर को भेंट में दी। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सुदूर वनांचल में मतदाता जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है, यह सुखद क्षण हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मतदान कर अपना फर्ज निभाना है। मतदान केंद्र में आना आपकी जिम्मेदारी है और मतदान अच्छे से करवाना हमारी अर्थात प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर ने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान की अपील की। कलेक्टर ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया।सीईओ जिला पंचायत श्री आर. पी. चौहान ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं है यह हमारा कर्तव्य भी है। आज आप लोगो का जो उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसा ही उत्साह 07 मई मतदान के दिन तक बनाए। शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का अभिमान बढ़ाए। पदमश्री श्री जागेश्वर यादव ने बिरहोर समाज के लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान एक उत्सव है इसमें हमें अपनी शत प्रतिशत सहभागिता निभानी है। उन्होंने कहा कि 07 मई के दिन सबसे पहले मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान को अपना ध्येय वाक्य बना लें।
-
- निगम ने फिर से बनाया, एनएचएआई वालों को भी समझाया
रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा चन्दनडीह के घरों में निगम का पेयजल पहुंचाने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग बिभाग द्वारा यहां मार्ग बनाने के दौरान पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को फिर से मरम्मत कर लिया गया है।
निगम के अमृत मिशन विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि चन्दनडीह के हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए टाटीबंध से चन्दनडीह तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसी जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एनएचएआई द्वारा सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। तब निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर एनएचएआई को समझाइश भी दी गई थी। किन्तु इस विभाग द्वारा करीब 700 मीटर पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तब श्री मिश्रा के निर्देश पर फिर से एनएचएआई की अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें समझाइश दी गई। इसके बाद क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को सुधारने का कार्य प्रारंभ कर पूर्ण किया गया। अब आगे की पाईप लाईन बनाकर चन्दनडीह में पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बहुत जल्द वहां पेयजल पहुंचने लगेगा। -
0 सड़क हो गई थी , डामरीकरण किया गया
रायपुर। रायपुर नगर निगम के द्वारा गौरवपथ के क्षतिग्रस्त मार्ग को सुधारने के लिए डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा। ये काम आज रात खत्म हो गया।
निगम के कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा ने बताया कि गौरवपथ में कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग अम्बेडकर चौक से लेकर तेलीबांधा तक का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी शिकायत आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मिल रही थी। कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर इस मार्ग के सुधार के लिए मार्च महीने से कार्य प्रारंभ किया गया। व्यस्त मार्ग होने के कारण इस मार्ग में दिन में कार्य कराना सम्भव नहीं होता। इस वजह से यहां रात में ही काम किया गया। पहले इस मार्ग के एक ओर मार्ग का डामरीकरण किया गया। वहीं दूसरा मार्ग आवाजाही के के लिए खुला रखा गया। एक ओर का काम खत्म होने के बाद इसके दूसरे मार्ग का डामरीकरण का कार्य किया गया। आज ये कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। सड़क क्षतिग्रस्त नहीं होने से अब गाड़ियां यहां से सरपट निकल सकेंगी। -
भिलाईनगर/ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिविक सेंटर भिलाई में फ्लैश लाईट मार्च निकल कर अधिकारी कर्मचारियों ने सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट का नारा बुलंद किये।
निगम भिलाई द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार की शाम सिविक सेंटर में एकत्र हुए अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संस्था तथा आम नागरिकों ने अपने मोबाईल का फ्लैश लाईट जला कर रैली निकाला और लोगो को आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 7 मई को अपने घर से निकल कर मतदान करने की अपील किये।
रैली में शामिल लोगो ने अपने हाथ में मतदान करना हेतु विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे। रैली सिविक सेंटर का भ्रमण कर पार्किंग स्थल के पास गोल घेरे में खडे होकर सभी ने बिना भेदभाव,जाति,पंथ से उपर उठ कर निर्भिक होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का शपथ लिए ।
डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्राही द्वारा उपस्थित लोगों को हल्दी पीला चावल युक्त ''मतदान जरूर करें" का नेवता पत्र वितरण किया इसके अतिरिक्त उनके द्वारा 16 भाषाओं में विशेष रूप से डिजाइन किया मतदान करने प्रेरित करने लिखित तख्तीयों का प्रदर्शन भी किया गया।
रैली में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा,सुशील चौधरी, विनिता वर्मा, रीता चतुर्वेदी, अजय शुक्ला,संजय शर्मा, पुरूषोत्तम अठभैया, अशोक कश्यप,दीपक देवांगन, अमन पटले गुरमीत कौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, समुदायिक संगठिका, आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक,तथा आम नागरिक शामिल हुए। -
मुख्य सचिव अमिताभ जैन और उनकी पत्नी को कलेक्टर ने आमंत्रण पत्र व पीला चावल देकर किया मतदान का आग्रह
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले के घर पहुंचे कलेक्टर, आमंत्रण पत्र व पीला चावल देकर मतदान का किया आग्रह
रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर की पाती अभियान की शुरुआत की है। कलेक्टर ने सर्वप्रथम अपने ही काॅलोनी से ही कलेक्टर की पाती अभियान की शुरूआत की। उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएफएस श्री उपाध्याय के निवास पर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए आमंत्रण पत्र व पीला चावल दिया। इसके बाद कलेक्टर के निवास पर ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टोली पहुंच गई और उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह को आमंत्रण पत्र और पीला चावल देकर मतदान के लिए आग्रह किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का समूह हाथ में तख्तियां लिए हुए जिसमे मतदान के आग्रह का स्लोगन लिखा हुआ था। साथ में मतदान अपील के नारे लगा रहे थे।
इसी अभियान के तहत कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर ने मुख्य सचिव को और महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा ने मुख्य सचिव श्री जैन की पत्नी श्रीमती रितु जैन को टिका लगाकर, पीला चावल और आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने की अपील की। मुख्य सचिव ने कलेक्टर और जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले के निवास पर भी कलेक्टर ने पहुंचकर आमंत्रण पत्र देते हुए पीला चावल देकर मतदान करने का आग्रह किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन के इस कार्य की सराहाना की और कहा कि निश्चित ही इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इस पहल से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी और घरों से निकलकर लोग मतदान करने जरूर पहुंचेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद व श्री एस. बसवराजू को भी आमंत्रण पत्र उनके निवास पर कलेक्टर ने दिया। कलेक्टर ने उन्हें भी पीला चावल भेंटकर मतदान करने का आग्रह किया। लोकायुक्त श्री टी.पी. शर्मा के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर ने पाती सौंपी और मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, डीपीओ श्री अमित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मतदान के आग्रह करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए आमंत्रण भी दे रही है।
-
रायपुर / लोकसभा निर्वाचन में आदर्श अचार सहिता में लॉ एंड ऑर्डर के परिपालन के मद्दे नज़र आज सिविल लाईन और विधानसभा अनुभाग क्षेत्र के फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं एस एस पी श्री संतोष कुमार सिंह साथ में ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप शामिल हुए। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर पीडब्लूडी चौक, नेटानी चौक, नगर जिव चौक, होमाचार्य पब्लिक स्कूल चौक, केनाल रोड, धौक श्याम नगर रोड गुरुद्वारा चौक, तेलीबांया बौक, गायत्री नगर, द्यष्कारडीह थाना बौक, अनुपम नगर चौक, नारायणा सस्पिटल, पारस नगर विधता, देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम, संतराम चौक, राजेंद्र अगतीबीड भौक, कटोरा तालाब आवति विहार ब्रिन के नीचे, लोधीपारा भौक, मंदी नेट, धौक, रात्री चौक, बंजारी चौक, महिला थाना चौक, देवेन्द्र नगर चौक, मेकाहारा पुलिस लाईन पर संपन्न हुई। फ्लैग मार्च के प्रभारी रहे श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रायपुर, एवं समस्त संबंधित थाना का बल तथा 06 सीएपीएफ कंपनी का बल।कोतवाली और पुरानीबस्ती अनुभाग क्षेत्र जो पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर, चपतरी गेट, सिद्धार्थ चौक, संतोषी नगर नीलकंठेश्वर मंदिर, भगत सिंह चौक, कैलाशपुरी बाल, मठपारा मठ, महाराजबंध तालाब किनारे से कुशालपुर मार्ग, दंतेश्वरी मंदिर, अंडर ब्रिज, चंगोराभाठा, चंगौराभाठा बाजार चौक, रायपुरा चौक, नगर चौक, पुरानीबस्ती थाना के सामने, तात्यापारा चौक, राठौर मौदहापारा मजिस्जद, के.के. रोड, जयत्तम्भ चौक, मालवीय रोड, चौक, धमतरी गेट, पुलिस लाईन चौक, भाठागांव चौक, बजरंग चौक, दूषापारी संतोषी चौफ, कुकालपुर सुंदर नगर चौक, ताखे चौक, गुरुनानक चौक, कोतवाली चौक, कालीबाड़ी पर संपन्न हुआ। जिसके प्रभारी रहे श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रायपुर।
इसके अलावा आजाद चौक और उरला अनुभाग क्षेत्र जो पुलिस लाईन आर आई गेट से प्रारम्भ होकर -महिला थाना चौक-शास्त्री चौक-फाफाडीह चौक-भनपुरी बौक ब्यासतालाब तिराह्य-बुधवारी बाजार-सिधानिंया चौक-रिंग रोड नंबर 02 रिलायंस पेट्रोल पंप, झाबक पेट्रोल पंप, गोंदवारा गार्ग, भारतमाता चौक, गुड़ियारी थाना, पहाड़ी चौक, रामनगर, कोटा, जगन्नाथ चौक, महोबा बाजार चौक, सरस्वती नगर थाना एनआईटी के सामने, आयुर्वेदिक कालेज के सामने गीतानगर टर्निंग, चौबे कालोनी, समता कालोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, आजाद चौक, कंकाली पारा, सदर बाजार कोतवाली, कालीबाड़ी, धमतरी गेट, पुलिस लाईन पर सम्पन हुआ। जिसके प्रभारी रहे श्री दौलतराम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रायपुर। - -डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एंड सप्लाई यूनियन के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविररायपुर. । डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन सप्लाई यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को रायपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन सप्लाई यूनियन की तरफ से रायपुर कैंप का कार्यभार श्री मनीष और मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर की तरफ से डॉ. अविरल मिश्रा की निगरानी में संपन्न हुआ।रायपुर रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. स्नेहा , डॉ. शुभम, डॉ. शुभम मत्स्यपाल, डॉ. श्रुति , मनोज दास, जितेन्द्र यादव,हेमा कश्यप, भूमिका यादव, राकेश बंजारे, ज्योति प्रकाश सिन्हा और राकेश शर्मा थे।सभी के विशेष सहयोग से यह रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
- -मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता मित्र बनकर सेवा देने वाले रेड क्राॅस के बच्चों का किया जाएगा सम्मानबालोद। रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद द्वारा 08 मई 2024 को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नया बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा में सुबह 08 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान व मतदाता मित्र बनकर सेवा देने वाले रेडक्रास के बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के श्री चन्द्रशेखर पवार ने दी है।
- -स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाल विवाह विषय पर चर्चा एवं नारा लेखन कार्य किया गयादुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियाँ समाप्त करने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देशन तथा जिला समन्वयक शशांक शर्मा के नेतृत्व में युवोदय दुर्ग के दूत स्वयं सेवकों के द्वारा ब्लॉक धमधा के ग्राम धौराभाटा, ग्राम तरपोरी में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत तरकोरी में स्वयंसेवक निरंजन के द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में पोस्टर चिपकने का कार्य किया गया। ग्राम बोरीगारका में स्वयंसेवकों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन दीदी एवं युवोदय वालंटियर से बाल विवाह से संबंधित चर्चा की गई एवं नारा लेखन का कार्य किया गया।स्वयं सेवको के द्वारा बाल विवाह रोकथाम जागरुकता से संबंधित पोस्टर सार्वजनिक स्थानों मे चस्पा करके समुदाय के लोगों को बाल विवाह से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय मे जानकारी दिया गया। बाल विवाह एक गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है जो दुनिया भर में प्रतिवर्ष लाखों लड़कियों को प्रभावित करता है, जो उनके बचपन, शिक्षा और भविष्य के अवसरों को छीन लेता है। भारत में, कानूनी प्रावधानों के बावजूद, बाल विवाह एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है, खासकर ग्रामीण और समाज से वंचित समुदायों में। बाल विवाह को समाप्त करने में एक मुख्य चुनौती यह है कि इस अभिवादन के पीछे छिपी सामाजिक मान्यताएं और विश्वास हैं जो इसे प्रथा बनाती हैं। गरीबी, शिक्षा की कमी और लिंग असमानता भी इस समस्या को और अधिक बिगाड़ती हैं, जिससे लड़कियाँ अपने बचपन से ही शादी के लिए मजबूर होती हैं।बाल विवाह के कारण लड़कियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, और सम्पूर्ण कल्याण प्रभावित होता है। शीघ्र गर्भावस्था मातृत्व मृत्यु और मृत्यु के जोखिम को बढ़ाती है और यह लड़कियों को उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित कर देती है, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए अवसरों की सीमा को कम करता है। भारत में बाल विवाह अधिनियम 2006 (निषेध और उसकी रोकथाम) 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी को निषेधित करता है। इस कानून के बावजूद, प्रवर्तन एक चुनौती है, और कई मामले अर्जित नहीं होते हैं या समाधान के लिए अर्जित नहीं होते हैं।बाल विवाह को खत्म करने के लिए सरकारी एजेंसियों, सिविल सोसायटी आर्गेनाइजेशन्स और समुदायों की भागीदारी सहित कई पहलुओं का सम्मिलित दृष्टिकोण आवश्यक है। जागरूकता अभियान लड़कियों की शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण में उच्चस्तरीय परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है और उनके सतत विकास के लिए एक बाधा है। यह महत्वपूर्ण है कि इस हानिकारक प्रथा की समाप्ति सुनिश्चित करने हेतु हम मिलकर काम करें। युवोदय दुर्ग के दूत स्वयं सेवकों के द्वारा आगामी दिनों मे भी बाल विवाह रोकथाम हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे जागरूकता गतिविधियां की जायेंगी।
- -300 से अधिक संख्या में मतदाता जागरूकता के नारों के साथ निकाली रैली एवं शत्-प्रतिशत मतदान की ली शपथदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में आज 1 मई, अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत श्रमिकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को शपथ एवं रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत पाटन में मनरेगा अन्तर्गत 104 ग्राम पंचायतों में 311 निर्माण कार्यों मंे 23,697 श्रमिक कार्यरत् हैं। वहीं जनपद पंचायत धमधा में 119 ग्राम पंचायतों में 376 निर्माण कार्यों में 22,629 श्रमिक कार्यरत हैं एवं जनपद पंचायत दुर्ग में 73 ग्राम पंचायतों में 281 निर्माण कार्यों में 17,472 श्रमिक कार्यरत हैं। इस प्रकार जिले में कुल 63,798 श्रमिक प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं। मतदान जन जागरूकता अभियान के तहत श्रमिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत छावनी जनपद पंचायत पाटन में लगभग 150 श्रमिकों को अजय सिंह राठौर, विजय राठौर, नयना ,ममता, योगिता, श्रेया, अर्नव, सरपंच चौती बाई यादव सचिव दिनेश साहू के विशेष सहयोग से गरम-गरम भोजन परोसा गया। जिसमें खीर, पुड़ी दो सब्जी चांवल का भोजन आहार देकर श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं मतदान के लिए जन-जागरूकता अभियान एवं रैली तथा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजगार सहायक भूपेन्द्र मेट देवेश वर्मा, पूर्णिमा धीवर, अन्य मजदूर कामेश्वरी, पूर्णिमा, देव कुंवर, विप्लव, टेकराम, जानकी, हेमा, शशि, सुमन, इंद्राणी, दुर्गा, बिशेशर, जितेश, मनीराम, गंगाराम, देवकी, दुर्गा, साहिल, सुरेश, दुष्यंत, नंदनी आदि श्रमिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा डालिमलता नाग, सरपंच दुलारी बाई यादव, पूर्व सरपंच रोशनी मिश्रा, सचिव प्रदीप कुमार चंद्राकर, रोजगार सहायक निशांत सोनबोईर, चंपालाल यादव, आशा साहू, सनूत कुर्रे, शिव कुमार साहू, केशव साहू, तिलेश्वरी साहू सहित 300 से अधिक मनरेगा मजदूर उपस्थित थे।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए मतदान दिवस के दिन हीट वेव के संदर्भ में उचित प्रबंधन एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के संबंध में लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में 2 मई 2024 को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई चरोदा, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सेक्टर अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गये हैं।
- कलेक्टर एवं एसपी भी हुए फ्लैग मार्च में शामिलबिलासपुर / शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आज शहर में सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में जवानों के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, एसपी श्री राजनेश सिंह भी साथ-साथ चले। फ्लैग मार्च पुलिस परेड ग्राउण्ड से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। इस फ्लैग मार्च में सुरक्षा बलों की विभिन्न टुकड़ियों के सैकड़ो जवान शामिल हुए।कलेक्टर ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आप पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु जागरूक करते हुए स्वतंत्र, सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहर के मध्य स्थित घनी आबादी वाले इन इलाकों में पुलिस और प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च निर्वाचन के प्रति मतदाताओं के विश्वास को बढ़ाएगा, साथ ही चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को सुरक्षा बलों की तैनाती से साफ संदेश देने का प्रयास किया गया है। एसपी श्री राजनेश सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सुरक्षाबलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 07 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न कराई जाएगी।शहर के इन मार्गो में हुआ फ्लैग मार्चफ्लैग मार्च पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होकर ईदगाह चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार, कोतवाली चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद नारियल कोठी, जगमल चौक, गुरूनानक चौक, तोरवा थाना होकर रेलवे स्टेशन इंदिरा चौक, टैगोर चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सीएमडी चौक, गायत्री मंदिर, मैग्नेटो मॉल, महिमा तिराहा, भारतीय नगर चौक, तैयबा नगर चौक, मगरपारा चौक, राजीव गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरा।प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हुए शामिलनगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, एडिशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, सीएसपी आईपीएस पूजा कुमार, बिलासपुर एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहें।
- -परिजनों ने दिया निर्वाचन आयोग को धन्यवादरायपुर / लोकसभा चुनाव-2024 में निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कांदुल साहूपारा निवासी श्री कन्हैया राम बंछोड की उम्र 105 वर्ष की उम्र में लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने का जज्बा दिखा। आज उनके घर मतदान दल जब पहंुचा तो वे और उनके परिजन खुशी से खिल उठे।मतदान दल में तहसीलदार श्रीमती तुलसी राठौर सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने सबसे पहले जाकर उनके परिजनों को श्री कन्हैया राम को बुलाने का आग्रह किया। उस समय क्षण भर के ही भीतर श्री कन्हैया लाल वोटिंग टीम के पास पहुंच गए। दल के सदस्यों ने प्रक्रिया शुरू की और श्री कन्हैया ने अंगुठा लगाकर प्रक्रिया पूर्ण की। उनकी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई गई उसके बाद उन्होंने मतदान किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।श्री कन्हैया राम बंछोर के सुपुत्र हृदय सिंह बंछोर ने बताया कि उनके पिता का जन्म वर्ष 1919 में हुआ। वे हमेश निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेते रहे मतदान करते रहे। उनके सुपुत्र ने कहा कि उनकी स्वयं की उम्र 60 वर्ष है। उन्होंने हमेशा अपने पिता को मतदान करते देखा है। मगर आज इस उम्र में आने के बाद उन्हें मतदान केन्द्र जाने में तकलीफ हो रही है। पिछले कुछ चुनाव में उनकी ईच्छा को देखते हुए हम उन्हें सहारे से मतदान के लिए ले जाते थे। मगर अब उन्हें मतदान केन्द्र जाने में तकलीफ हो रही थी। होम वोटिंग की सुविधा से यह आसान हो गया है। इस पर श्री बंछोर ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।बंछोर परिवार की तीन पीढ़ियां करती हैं मतदान-श्री कन्हैया राम बंछोर उनके सारे सुपुत्र और उनके पोते मतदान करते हैं। इस तरह उनके तीन पीढ़ियां इस प्रक्रिया में हिस्सा लेती है। उन्होंने 07 मई को मतदान करने की अपील की है।
- -2 से 5 मई तक चलेगा विशेष अभियान, 3 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचेंगे घर-घर-7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक करेंगे मतदान करने का आग्रहरायपुर /लोकसभा चुनाव-2024 में शत्-प्रतिषत मतदान के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण पहल किए जा रहें हैं। 2 से 5 मई तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह की पाती घर-घर पहुंचेगी। तीन हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका घर-घर जाएंगे और यह पाती पहुंचाएंगे, जिसमें महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक सहयोग करेंगे। साथ ही यह अपील करेंगे कि 07 मई सुबह 7 से शाम 6 बजे की अवधि में अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अवश्य करें और अपने परिवार के सदस्यों, आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अभियान का नोडल महिला एवं बाल विकास विभाग को बनाया गया है।कलेक्टर की इस पाती में पोस्ट कार्ड में डॉ. गौरव सिंह की अपील लिखी हुई है। जिसमें कहा गया है कि ’’आगामी 07 मई को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है। वोट देना आपका नैतिक दायित्व ही नहीं वरन राष्ट्रीय कर्तव्य भी है’’इस पाती अर्थात् पोस्टकार्ड में कलेक्टर ने आम मतदाताओं से राष्ट्र को सशक्त बनाने हेतु 7 मई को मतदान अवश्य की अपील करते हुए कहा है कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है उन सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वोट आपकी ताकत है’’, बिना किसी भय के निःसंकोच मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें तथा चुनाव के इस पर्व को देश का गर्व बनाएं’’पोस्ट कार्ड के दूसरे तरफ 7 मई 2024, रायपुर करेगा मतदान अंकित करते हुए अपील की गई है।
- -अपने ही हाथों से हस्ताक्षर कर मतपेटी में मतपत्र डाल किया मतदान-चेहरें में आई खिलखिलाहट, माता श्रीमती इंदिरा ने धन्यवाद देते हुए सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपीलरायपुर / टवेल्थ फेल फिल्म में एक दृश्य इंटरव्यू का है। फिल्म के नायक यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू दिलाने बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होते हैं। बोर्ड उनसे कहता है कि जब हमारे पास आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों से पढ़े लोग हैं तो हम एक टवेल्थ फेल कैंडीडेट को क्यों चुने। फिल्म का नायक कहता है कि क्योंकि मैंने कठिन परिस्थितियों का सामना कर यह मुकाम हासिल किया है। आप एवरेस्ट में आक्सीजन सपोर्ट से चढ़ने वाले पर्वतारोही की प्रेरणा को बड़ा मानेंगे या उस पर्वतारोही को जो बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के चढ़ा।ऐसा ही जज़बा लोकतंत्र के इस पर्व में देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा 85 साल से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। हमारे दिव्यांगजन अपने हौसले के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण ग्राम कांदुल में रहने वाली दिव्यांग बिटिया सुश्री शबनम यादव का है। उसने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पहले की तरह इस बार भी मतदान के अधिकार का उपयोग करने से उनके चेहरे में खिलखिलाहट थी लेकिन एक अंतर था। इस बार मशक्कत काफी कम हो गई थी इसलिए उसकी खुशी कई गुना बढ़ गई।लोकतंत्र में मताधिकार का उपयोग जागरूक नागरिक के लिए बहुत मायने रखता है। पहले शबनम को अपने हाथों से गोद में उठाकर उनकी माँ श्रीमती इंदिरा बाई मतदान केंद्र ले जाती थीं। युवा बिटिया को उठाकर ले जाने में उन्हें जाहिर तौर पर कष्ट हुआ होगा, बिटिया को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने और वोट डालने में दिक्कत भी आई होगी, लेकिन इनका जज्बा बहुत ऊंचा था। इस बार होम वोटिंग की सुविधा होने से मतदान शबनम के लिए काफी सरल हो गया। उनके घर मतदान दल पहुंचा काफी संक्षिप्त औपचारिता पूर्ण की। इस दौरान शबनम का हौसला दिखा। सुश्री शबनम ने अपने ही हाथों से हस्ताक्षर किया और अंगुली पर इंक लगवाई। फिर उनके लिए इंक्लोजर लगाया गया उसने अपने पसंद के प्रत्याशी को गोपनीय रूप से चयन किया। यहीं नही शबनम ने मतपेटी में अपने हाथों से बंद लिफाफा अंदर डाल मतदान किया। मतदान की खुशी उनके चेहरे पर छलक रही थी। उन्होंने अपनी ऊंगलियों का इशारा कर विक्ट्री साइन बनाया। शबनम की खुशी उन करोड़ों लोगों की खुशी है जो लोकतंत्र में मिले मतदान के अधिकार से हर्षित हैं और पूरी खुशी के साथ अपने इस अधिकार का उपयोग कर रहे हैं।शबनम ने कहा कि पहले मुझे आज घर पर ही वोट देकर अच्छा लगा। इसके लिए मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देती हूं। उनकी मां ने श्रीमती इंदिरा बाई ने कहा कि मै अपनी खुशी बयां नही कर सकती। मेरी बेटी ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया वह भी घर में इतनी आसानी से, मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हुं कि 07 मई को सभी अपने घरों से निकलें और सबसे पहले मतदान करें।
- - बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।- बम विस्फोट से फार्म में काम करने वाले मजदूर की हुई थी मौत।.राजनांदगांव । विगत 28 अप्रैल को ग्राम जामसरार में मोटर सिंचाई पंप को चालू करते समय हुए विस्फोट और इस हादसे में एक मजदूर की हुई मौत का मामला डोंगरगांव पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इस मामला का खुलासा किया और पूरी घटना की जानकारी दी। 28 अप्रैल को सुबह लगभग 06.30 बजे से 07.00 बजे के बीच ग्राम जामसरार कला में सिंचाई मोटर पंप को चालू करते के दौरान उसमें विस्फोट हो गया और इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर नरेश कुमार ओटी की मौके पर मृत्यु हो गई थी । घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन पर दुर्ग एफएसएल की टीम, सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरी. जितेन्द्र वर्मा की टीम एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई।. इस पूरे षडयंत्र का आरोपी गांव का ही एक युवक कुमान कंवर निकला जो बिजली मिस्त्री का काम करता है। पुलिस को आरोपी के खिलाफ पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला।पुलिस के अनुसार आरोपी ने गांव के ही सुनील वैष्णव से बदला लेने के लिए ही उसके फार्म हाउस में बोर पंप के साथ एक बम को कनेक्ट कर दिया। आरोपी ने बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर दिया था।पुलिस के अनुसार आरोपी की सुनील वैष्णव के परिवार के साथ पुरानी रंजिश थी। घटना के दिन सुबह फार्म में काम करने वाले एक मजदूर नरेश कुमार ओटी जो ग्राम मनेरी का रहने वाला था, ने जैसे ही सिंचाई पंप का बटन चालू किया, उसमें कनेक्ट बम में विस्फोट हो गया और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बम लगाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
- -घर-घर किये जा रहे मतदाता पर्ची वितरण की ली जानकारीजांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान बुधवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे ने बम्हनीडीह के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं को दी जा रही मतदाता पर्ची का वितरण की जानकारी भी ली। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।जिला पंचायत सीईओ जनपद बम्हनीडीह के (आंशिक सक्ति, जैजैपुर विधानसभा) ग्राम पंचायत अफ़रीद, बम्हनीडीह, पौड़ीशंकर, करनौद, बिर्रा के एक ही कैम्पस में 2 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत खपरीडीह के निवासी बिरन साहू से मतदाता पर्ची के बारे में जानकारी ली। बिरन साहू ने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है और उनके द्वारा अपने पलायन दोनों बेटों को फ़ोन करके बुलाया भी गया है। ग्राम पंचायत बिर्रा में स्व सहायता समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत घर घर जाकर मतदान हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है ।
- राजनांदगांव। राजनांदगाांव संसदीय क्षेत्र में चुनाव भले ही संपन्न हो गया है, लेकिन पड़ोसी जिलों में तीसरे चरण में मतदान होना है। शराब, संदिग्ध सामग्री व अन्य वस्तुओं के अवैध परिवहन को रोकने प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है। सीमावर्ती जिलों में होने जा रहे मतदान के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव के सीमावर्ती जिलों में होने वाले तीसरे चरण के मतदान दिवस सात मई तक निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन किया है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ अंतर्गत लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण राजनांदगांव के उप अभियंता संतोष बिनवार की दल क्रमांक एक में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र बोरतलाव निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव में पदस्थ सहायक विस्तार विकास अधिकारी बलवीर सिंह की दल क्रमांक दो में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र सोमनी निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता कौशल कुमार जत्ती की दल क्रमांक तीन में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र बागनदी निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र खुज्जी अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग छुरिया के अनुविभागीय अधिकारी गिरधर प्रसाद लारिया की दल क्रमांक 4 में ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्य क्षेत्र कल्लूबंजारी निर्धारित किया गया है। सभी उडऩदस्ता दलों के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी साथ रहेंगे।निगरानी दल निर्धारित कार्य क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण कर निगरानी करेंगे। उडऩदस्ता दल द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन में अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब या सामाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखेगी। जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने दल में आवश्यकतानुसार सुरक्षाबल के साथ रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण सेल, नोडल अधिकारी से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
- रायपुर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत मंगलवार को मंडल टास्क टीम रायपुर एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर के साथ सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एस.के. दत्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.बी.गुप्ता, सउनि डी सी एच एस बाबू, स उप नि.डी.के.वर्मा, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, प्र.आ.पी.के.मेश्राम,आ.देवेश सिंह, आर.पी.एफ. टीम द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 05 बिलासपुर छोर एफ ओ बी सीढ़ी के पास मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर 02 संदिग्ध व्यक्ति को दिनांक 30.04.2024 को समय 22.15 बजे 02 व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़े दोनों के पास रखे एक एक पिठ्ठू बैग को चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम पता (1) दिनेश कुमार पिता राम चंद्र चौहान उम्र. 25 वर्ष निवासी- ग्राम कनीना , थाना-कनीना जिला- महेंद्र गढ़ (हरियाणा)(2) सतीश कुमार वल्द रमेश चंद उम्र. 44 वर्ष ,निवासी- ग्राम नांगल मोहनपुर पोस्ट- रसूलपुर थाना- रसूलपुर कनीना जिला- महेंद्रगढ़ (हरियाणा) का दोनो रहने वाला बताया दोनों के पास रखे एक एक पिठ्ठू बैग में 04-04 पैकेट मादक पदार्थ मिला, बैगों को चेक करने पर कुल 08 पैकेट गांजा होना पाया गया जिसका कुल वजन 20 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका कीमती 400000/( चार लाख रुपया) ,उक्त दोनों आरोपियो को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को उडिसा से खरीदकर सड़क मार्ग से रायपुर आना और रेल मार्ग से दिल्ली जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि पकडा गयाकार्यवाही में पकड़े गए उक्त दोनों आरोपीयो व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक - 61/2024 धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 01/05/24 का मामला पंजीबद्ध कर उक्त आरोपीयो को माननीय विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।
- -सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने दिखायी हरी झंडीबिलासपुर / अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज मतदाताओं को जागरूक करने शहर में श्रमवीरों की रैली निकली। सीईओ जिला पंचायत और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर.पी. चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली इमलीपारा से होते हुए नेहरू चौक में समाप्त हुई। रैली के पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने सभी श्रमिकों को लोकसभा चुनाव सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के पीओ श्री ओम पाण्डेय, सहायक श्रमायुक्त श्री आर.के. प्रधान सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।
- बिलासपुर शहर में स्वीप वॉकबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के नेतृत्व में आज मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप वॉक का आयोजन किया गया। इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल चलकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। यह वॉकथान रेलवे वीआईपी गेट से शुरू होकर तितली चौक, भारत माता स्कूल रोड, बंगला यार्ड चौक, सोलापुरी माता चौक, साई मंदिर रोड से होकर रेलवे वीआईपी गेट में समाप्त हुई। कार्यक्रम में एसपी श्री रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान एवं रेलवे के वरिष्ठ मंडल एवं कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमन मिश्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेकर शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। मतदान हम सभी का अधिकारी ही नही कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि जिले में 07 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ अपने परिवारजनों के अलावा आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि रेलवे में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करें।
- -ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2024दुर्ग / सहायक आयुक्त आदवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं सत्र (2024-25) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-detail पर 23 अप्रैल से प्रारंभ हो गया हैं।ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित किया गया है। 18 से 20 मई तक ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार किया जाएगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 9 जून 2024 रविवार को आयोजित की जाएगी।विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु दुर्ग जिले के विद्यार्थी एवं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत अन्य जिले के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं। दुर्ग जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए पाटन में तथा अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जिला बिलासपुर एवं रायपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है।उक्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है।उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-detail से एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

.jpg)



















.jpg)



.jpg)

