- Home
- छत्तीसगढ़
- -बिना पूर्व सूचना दिए प्रशिक्षण पर अनुपस्थित रहे कुल 53 लोगो को चेतावनी पत्र जारी किया गयारायपुर / ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार आज एन आई टी एवं पंडित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय परिसर में पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण सत्र रखा गया, प्रशिक्षण दो-दो पाली में दी गई। दोनो केंद्र के दोनों पाली में मतदान कर्मियों की कुल 96.34 % उपस्थिति रही। बिना पूर्व सूचना दिए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कुल 53 लोगो को चेतावनी पत्र जारी किया गया। जिसमे क्रमशः एन आई टी में 27 एवंपंडित रवि शंकर शुक्ला में बिना कारण अनुपस्थित 26 लोगों को मिलकर कुल 53 लोगो को चेतावनी पत्र जारी किया गया।
- -मेडिकल किट, शौचालय,, पेयजल, पार्किंग की गई व्यवस्था-25 सीटर के बस मतदान कर्मियों को आने-जाने लगाएंगे फेरेरायपुर । जिला प्रशासन द्वारा इस लोकसभा चुनाव में मतदान में लगेl अधिकारियों व कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा वह सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे निर्वाचन कर्मियों की ड्यूटी आसान हो और वे उत्साह के साथ अपनी कर्तव्य निर्वहन कर सके।उन्होंने बताया कि इस बार हमारे द्वारा सारे मतदान केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। जिल में 1907 मतदान केंद्र है, जिसमें मेरे द्वारा स्वयं करीब 100 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और बाकी अन्य मतदान केंद्रों का संबंधित एआरओ द्वारा निरीक्षण किया गया और आवश्यक मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जा रही है।इस बार सेजबहार स्ट्रांग रूम के लिए महिला और पुरूष के लिए पृथक-पृथक 15-15 स्थायी शौचालय एवं यूरिनल बनाए गए है। जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई है, जो सफाई के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही वहां एक नया बोर भी कराया गया है, ताकि पानी की कोई समस्या न हो। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में भी इसका विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी विशेष कर महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए इंडोर स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गत निर्वाचन के अनुभव के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से 25 सीटर वाले उचित संख्या में बस की व्यवस्था की गई है, और आटो की व्यवस्था की गई है. जो मतदान कर्मियों को आने-जाने के उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रांग रूम सहित मतदान केंद्र में बिजली, पानी और पेयजल की उचित व्यवस्था रहेगी। डाॅ. सिंह ने कहा कि इस बार विशेष रूप से मेडिकल किट तैयार किए गए है, जिसमें ग्लोकोज, ओआरएस, बेंडेड तथा अन्य आवश्यक दवाईयां रखी गई है।
- - हैप्पी स्ट्रीट में हुआ स्वीप संध्या का रंगारंग आयोजन- सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए दिया गया मतदान का संदेश,दिलाई गई शपथ- इंडियन रोलर ग्रुप ने बांधा समा,देर शाम तक झूमते रहें शहरवासी- जिला प्रशासन,बिलासपुर स्मार्ट सिटी और खेल विभाग का आयोजनबिलासपुर /"मैं भारत हूं,भारत है मुझमें,मैं ताकत हूं,ताकत हैं मुझमें,हम भारत भाग्य विधाता है,हम भारत के मतदाता हैं। "लहरा दो,लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो" ऐसे और कई गानों के जरिए हैप्पी स्ट्रीट में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शनिवार की शाम हैप्पी स्ट्रीट में "स्वीप संध्या एक शाम,लोकतंत्र के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरण अभियान स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अधिक से अधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने विशेष रुप से रायपुर से आएं इंडियन रोलर ग्रुप की प्रस्तुति ने शहरवासियों का मन मोह लिया। देशभक्ति और अनेक प्रकार के गानों पर देर शाम तक शहरवासी झूमते रहें। इस अवसर पर प्रमुख रुप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह,निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, जिपं सीईओ श्री आरपी चौहान, सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार,सीएसपी श्री उमेश गुप्ता,आईएफएस श्री अभिनव कुमार,निगम अपर कमिश्नर श्री खजांची कुम्हार समेत स्मार्ट सिटी,नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहें।राॅक बैंड ने इन गानों से बांधा समाहैप्पी स्ट्रीट में आयोजित स्वीप संध्या कार्यक्रम में विशेष रुप से रायपुर से आएं इंडियन रोलर ग्रुप ने राक बैंड और गानों के जरिए शनिवार की शाम को खास बना दिया। "वंदे मातरम वंदे मातरम,सुनों गौर से दुनियां वालों बुरी नजर ना हम पे डालों सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,तेरी मिट्टी में मिल जावां और चक दें इंडिया" जैसे देशभक्ति गानों से लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। वहीं "तेरी दीवानी, सांसों की माला में,रमता जोगी,तू माने या ना माने दिलदारा और मेरे रश्क ए कमर" जैसी गीतों से शहरवासियों में उमंग भर दिए। रात 9.30 बजे तक चलें कार्यक्रम में शहरवासी उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहें।इसके अलावा अंध मूक बधिर शाला के छात्र लव सिंह राजपूत एवं साथियों द्वारा स्वीप के ऊपर बनाए गए उनके खुद के गीत को गाया।मतदान की दिलाई गई शपथकार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने उपस्थित जनसमूह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन बिलासपुर का ध्येय वाक्य है शत प्रतिशत मतदान,बिलासपुर का अभिमान इसे पूरा करने कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील की।हैप्पी स्ट्रीट हो रहा सार्थक
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अरपा नदी के किनारें पचरीघाट के पास हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया हैं। लोगों को मनोरंजन और घूमने फिरने के लिए सर्वसुविधायुक्त स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया हैप्पी स्ट्रीट शहर के नागरिक और शहर के लिए काफी उपयोगी और सार्थक सिद्ध हो रहा हैं। यहां स्थाई रुप से बनाएं गए ओपन थियेटर और स्थान पर आसानी से अलग अलग प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के फाऊंटेन,वाकिंग ट्रैक,साईकिल ट्रैक आकर्षक लाइटिंग आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।
- रायपुर। सेन्ट्रल डेपुटेशन से हाल ही में वापस लौटेे 1999 बैच के आईएएस सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी है। सरकार ने उन्हें आदिम जाति ,अनुसूचित जाति विकास विभाग , पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।छत्तीसगढ़ केडर के आईएएस सोनमणि बोरा 2019 से लैंड मैनेजमेंट ज्वाइन सेक्रेटरी थे।आईएएस सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ कैडर के 1999 आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः असम के रहने वाले है। सोनमणि बोरा का जन्म माजुली द्वीप में हुआ जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है।
- -बहतराई स्टेडियम में विशाल जनसभा में योगी आदित्य नाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलाबिलासपुर/ बिलासपुर लोकसभा अंतर्गत बेलतरा विधानसभा के बहतराइ स्टेडियम में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा -छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया । ननिहाल किसे अच्छा नहीं लगता । 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीरामलला विराजमान हुए हैं । उत्तरप्रदेश में जितना उत्साह और उमंग है उससे ज्यादा उत्साह छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। ये काम कांग्रेस क्या कर पाती ? कांग्रेस के लोग हमारी विरासत पर ही सवाल उठाते हैं । यहां तक कि कांग्रेस ने तो भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया । भगवान श्रीराम मंदिर बन गया, तो कांग्रेसी कहते है राम तो सबके हैं ।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जब भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा था तब वे आए थे। उस समय भी एक ही संकल्प था। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पूछा था कि आप तो अयोध्या से पहले ही रायपुर में श्रीराम मंदिर बनवा दिये ? हां बनवा दिया । इससे यह बात साबित होती है कि अगले तीन वर्षों में अयोध्या में भी भगवान श्रीराम लला का मंदिर बनेगा। अयोध्या में मंदिर बनने के बाद डॉ. रमनसिंह ने उनसे पूछा कि कैसे अनुमान लगा लिया? मैंने कहा कि बच्चा पहले ननिहाल में ही आता है और उसके बाद ही अपने धाम में विराजमान होता है ।योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कांग्रेस को कोई भी काम अच्छा नहीं लगता। कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो कांग्रेस उसे अव्यवस्था आराजकता का शिकार बना देती है । देश आजाद हुआ 1947 में और देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो देश को समद्धि की ओर ले जाने के बदले देश को अव्यवस्था, आराजकता, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की ढकेल दिया । जानबूझ कर देश के संविधान में ऐसे ऐसे संशोधन करने के प्रयास कर बाबा साहेब आंबेडकर की भी अपमानित कर रहे थे । देश के अंदर आतंकवाद, अलगाववाद को बढ़ावा देते रहे। उसी में धारा 370 का जोड़ा गया जो भारत के मूल संविधान में नहीं बल्कि 1952 के संशोधन के माध्यम से कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान कर दिया गया । उसी के खिलाफ भारतीय जनसंघ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आंदोलन करना पड़ा था जिसमें नारा दिया गया था कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता यह नारा लगाता था। 65 वर्ष तक कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाए । जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने और अमित शाह गृहमंत्री बने तब धारा 370 समाप्त हुई । कश्मीर भारत की मूल धारा से जुड़कर विकास की ओर गतिशील हुआ और कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा हो गया। देश में कहीं भी जोर से पटाखा भी फूटता हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है, मैंने नहीं किया। पाकिस्तान जानता है कि भारत में अगर कोई आंतकवाद फैला कर पकिस्तान में छुपा होगा तो भारत उसे घर में घुसकर मारेगा। क्योंकि भय के बिना प्रीति नहीं होती।योगी आदित्य नाथ ने कहा कि 1947 के बाद जब पाकिस्तान बड़ी अकड़ के साथ भारत से अलग हुआ था आज वहां की 20 करोड़ आबादी के पास अनाज का संकट है और मोदी जी करीब साढ़े चार वर्ष से 80 करोड़ जनता को अनाज दे रहे हैं वो भी मुफ्त। ये आगामी 5 साल तक जारी रहेगा। भारत को विकसित और आत्मनिभर्र भारत बनान में कोई श्री हनुमान जी , जाम्बवंत तो कोई गिलहरी के रूप में सहयोग दिया है । अब 2047 तक विकसित भारत और देश की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने की संकल्पना को पूरा करने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीतकर देने का संकल्प लेना होगा। श्री योगी ने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं महिलाएं सुरक्षित हैं विकास के नये नये कार्य हो रहे हैं ये सब मोदी जी की ही देन है। ये नया भारत हैं जो देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। आज देश में हर घर नल जल है, हर घर शौचालय हैं, स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग हैं , एम्स हैं ये सब भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन चुकें हैं। हैं। 11 करोड़ शौचालय का निर्माण हो चुका है। 10 करोड़ रसोई गैस 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास 11 , करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला। उत्तर प्रदेश में 56 लाख प्रधानमंत्री आवास बन चुकें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया परंतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी हैं। आज देश में 2.5 करोड़ गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन है।बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि युवाओं, महिलाओं,किसान, गरीब मजदूरों के बेहतरी और खुशहाली के लिए मोदी जो को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है । सात मई को सबको मोदी जी को राम राम कहना है और यह दिखाना भी है कि हम अयोध्या में भगवान श्रीराम लला को कितना प्यार करते है।बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज मंच पर योगी आदित्यनाथ के उपस्थिति मात्र से पूरे बिलासपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं में एक आलौकिक ऊर्जा का संचार हो गया है और इसकी परिणीति फलस्वरूप 7 मई के होने वाले चुनाव में बिलासपुर की जनता एक नया इतिहास लिखने जा रही है । मंच में मंत्री दयाल दास बघेल, लखन लाल देवांगन,विधायक अमर अग्रवाल विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू पूर्व सांसद लखन लाल साहू हर्षिता पाण्डे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अरुण सिंह चौहान रामदेव कुमावत, महामंत्री मोहित जायसवाल घनश्याम कौशिक गुलशन ऋषि शंकर दयाल शुक्ला उमेश गौराहा आदि उपस्थित थे
- सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश व खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम द्वारा भटगांव क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त 03 ट्रैक्टर को जप्त कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा सरिया क्षेत्र में जांच के दौरान ग्राम पंचायत बोंदा के आश्रित ग्राम जोतपुर में उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर ही 03 जेसीबी, 01 पोकलेन मशीन सहित 02 ट्रैक्टर वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक के लिए सरपंच ग्राम पंचायत कटंगपाली के सुपुर्दगी में रखा गया है। यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई है।
- वन, पुलिस व एसईसीएल की संयुक्त टीम ने की कार्यवाहीजान को दांव में लगाकर कर रहे थे कोयला का अवैध उत्खननकोरिया। जिले के दूरस्थ व वन क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए अवैध सुरंगों का निर्माण की जानकारी मिलने पर पूरे अमले कार्यवाही में जुटे थे।जानकारी के मुताबिक वनमंडल कोरिया परिक्षेत्र, बैकुंठपुर के ग्राम दामुज, पुटा, मुरमा व देवखोल में अवैध कोयला उत्खनन के लिए सुरंग बनाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग, एसईसीएल व पुलिस की संयुक्त टीम गठन कर कार्यवाही की गई और सुरंगों तत्काल बंद कराया गया।वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो ने बताया कि विगत चार माह में 24 सुरंगों को बंद करने की कार्यवाही की गई है।उन्होंने ग्रामीणों व आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुरंग बनाना पूर्णतः खतरनाक है, इससे जानमाल की नुकसान होने आशंका बनी होती है, ऐसे में इस तरह अवैध कोयला उत्खनन न करे न ही सुरंग बनाए।इस कार्यवाही में वन विभाग, एसईसीएल, पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम से मंगल साय, कमल सिंह, मानसिंह, सरदार अमोल सिंह, आदित्य कुमार, सुधाकर पुरी व हेड पुलिस कांस्टेबल बृजेश सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रहा।
- -स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम के कार्यों की लगातार मानिटरिंग करने के दिए निर्देश-अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें - कलेक्टरजांजगीर-चांपा. । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, रैम्प, साफ-सफाई सहित अन्य सभी मुलभूत सुविधाएं सुनिश्चत करने कहा। साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट (डाकमत पत्र) के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं से कोई मतदाता वंचित न रहे और होम वोटिंग के आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने एवं वीडियोग्राफी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित हो और गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें।कलेक्टर ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम के दल के कार्यों की लगातार मानिटरिंग करें। उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सी-विजिल, निर्वाचन के दौरान कंट्रोल रूम, चिकित्सकीय दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए अवाश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- पर्यावरण संरक्षण और मतदान का दिया संदेशबिलासपुर /स्वीप के तहत आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बिलासा ताल में पौधारोपण करते हुए कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी के लिए हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑक्सीजन के लिए एक-एक पौधे जरूरी है उसी प्रकार लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाने के लिए एक-एक मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 7 मई को होने वाले लोकसभा मतदान के लिए सभी अपनी सहभागिता निभाएं। तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने करंज का पौधा लगाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील लोगों से की। वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन मंडल अधिकारी संजय यादव, निगम आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त खजांची कुमार, एसडीएम पीयूष तिवारी के द्वारा भी यहां पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे 23 अप्रैल को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस सिलसिले में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री हरिचंदन ने राजभवन में प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम के लिए की गई तैयारियों का भी स्वयं जायजा लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - - 29 अप्रैल से 06 मई तक कर सकतें है मतदानजांजगीर-चांपा। लोकसभा सामान्य निवाचन-2024 निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारिया एवं अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा के निर्वाचक के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारी, कर्मचारी के लिए 29 अप्रैल से 3 मई प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन ऑडिटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जांजगीर, जिले के मतदान कर्मी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर, अनिवार्य सेवा के मतदाता कर्मचारियों पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में 01 मई से 3 मई तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक एवं जिले के छुटे हुए अन्य मतदाता 04 मई से 06 मई तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
-
शत प्रतिशत मतदान की ली गई शपथ
*गनियारी के नारी शक्ति गारमेंट फैक्टरी में हुआ आयोजन
बिलासपुर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के सुनिश्चित करने करने में हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। स्वीप के तहत प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करने कई आयोजन किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में कोटा ब्लॉक के गनियारी के नारी शक्ति गारमेंट फैक्टरी के परिसर में नवमतदाताओं और वृद्धजनों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्व समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आरपी चौहान ने शिरकत कर मतदाताओं का सम्मान शॉल और श्री फल भेंटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान अवश्य दें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी,कर्मचारी और बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि स्वीप के तहत जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें हर वर्ग अपनी भूमिका निभा रहा है,सभी को 7 मई मतदान के लिए प्रेरित करने अनेक आयोजन किये जा रहे हैं। -
कलेक्टर ने सही जवाब देने वाले कर्मचारियों को दिए पुरस्कार*
बिलासपुर/लोकसभा चुनाव के लिए संगवारी महिला मतदान केंद्र में ड्यूटी वाले महिला कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान की पूरी प्रक्रिया रोचक तरीके से समझाई। उन्होंने ईवीएम और वीवीपेट मशीन के बारे से सरलता से बताया और रोचक सवाल जवाब भी किए।
कलेक्टर ने कहा कि हर कर्मचारी में कुछ कमियां कुछ खूबियां रहती हैं। हमें टीमवर्क के रूप में सबको साथ लेकर काम करना है। सब अपना बेस्ट एफर्ट दें, कहीं कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका को अच्छे तरीके से पढ़ लें। चुनाव संबंधी हर चीज के बारे में स्पष्ट मार्गदर्शन दिया हुआ है। उन्होंने ईवीएम मशीन की कमिश्निंग की जानकारी देते हुए बताया कि मशीन की तैयारी कैसे की जाए। कलेक्टर ने मशीनों के संबंध में महिला अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। कलेक्टर ने महिला अधिकारियों से चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण टर्म जैसे ईवीएम, स्वीप, वीवीपेट का फुल फॉर्म क्या होता है, जैसे प्रश्न किए। सही जवाब देने वालों को कलेक्टर ने पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है की जिले में 96 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हर विधानसभा क्षेत्र में 10 केंद्र केवल महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होगा। इस प्रकार जिले की छह विधानसभा मिलाकर 60 संगवारी महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम पीयूष तिवारी, तहसीलदार शशि भूषण सोनी, नायब तहसीलदार, नेहा विश्वकर्मा सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। -
मतदताओं को दिया हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान जागरूकता अभियान की कड़ी मे निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के दिशा निर्देश में नगर निगम दुर्ग की स्वच्छता दीदियां भी जागरूकता के लिए कदम बढ़ा रही हैं। पौ फटते ही सूर्य की प्रथम किरणों के साथ नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर एवं स्वीप वॉलंटियर डॉ पाणिग्राही ने वार्ड नंबर 43 के स्वच्छता दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता का एक नवाचारी कार्यक्रम शुरू किया। स्वच्छता दीदियों ने "एक हाथ में सफाई के लिए झाड़ू तो दूसरे हाथ में मतदान जरूर करें " लिखी तख्ती थामें "सबसे पहले मतदान, उसके बाद दूसरा काम" के नारे लगाए। डॉ पाणिग्राही ने बताया यह ऐसा समय होता है जब लोग बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा, वरिष्ठ जन सभी मॉर्निंग वॉक के लिए जाते रहते हैं तो कुछ लोग मॉर्निग वॉक से लौटते रहते हैं। ऐसे समय में मतदान जागरूकता संदेश बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा जा सकता है। कुछ लोग तो नारे सुनकर व तख्तियां देखकर कौतूहल वश आ पहुंचे और शामिल हुए। स्वच्छता सुपरवाइजर अनिल रत्नाकर, आलोक हेला की सहभागिता के साथ मतदान संकल्प एवं नारे लगाते हुए मतदान की अपील का एक अच्छा संदेश लोगों के बीच पहुंचाया गया। स्वच्छता दीदी एवं आने जाने वाले लोगों को हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र दिए गए। डॉ. पाणिग्राही ने बताया मतदाता जागरूकता का यह क्रम अन्य वार्डों में भी किया जायेगा। -
होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग का माना आभार
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा के फलस्वरूप अपने शारीरिक असमर्थता तथा अति वृद्धावस्था के कारण शारीरिक अस्वस्थता का सामना कर रहे जिले के 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं का अपने मताधिकार का प्रयोग करने का सपना साकार हुआ है। निर्वाचन आयोग के इस अभिनव एवं अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवस्था के फलस्वरूप जिले के सभी मतदाता आज बहुत ही आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए होम वोटिंग की सुविधा वास्तव में जिला मुख्यालय बालोद के पाण्डे पारा निवासी 92 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता भैय्या राम साहू के लिए अपने गंभीर शारीरिक असमर्थता के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के सपने को साकार करने का कारगर माध्यम साबित हुआ। शारीरिक अस्वस्थता एवं वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ होने के उपरांत भी बुजुर्ग भैय्या राम साहू को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग की सुविधा मिलना इसके लिए किसी मन वांछित कामना की पूर्ति जैसा था। भारत निर्वाचन आयोग के इस अत्यंत महत्वपूर्ण एवं कारगर व्यवस्था के फलस्वरूप अपने उम्र के इस अंतिम पड़ाव में विपरित परिस्थितियों के बावजूद भी आज उसे होम वोटिंग की सुविधा मिलने से बुजुर्ग भैय्या राम साहू ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति विनम्र आभार माना है। उन्होंने कहा कि आज से कुछ समय पहले तक उन्होंने कभी कल्पना भी नही की थी, की मैं अपने गंभीर शारीरिक असमर्थता के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकूँगा। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग के इस नवीन, अभिनव एवं अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवस्था के फलस्वरूप विपरीत हालात में भी आज उसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह नवीन व्यवस्था उनके जैसे अनेक चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए अत्यंत कारगर साबित होगा। -
बिलासपुर/ व्यय प्रेक्षक श्री श्रीकान्त नामदेव द्वारा आज ज़िला पंचायत में स्थित व्यय अनुवीक्षण कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 5-बिलासपुर के व्यय मॉनिटरिंग हेतु निमित्त नोडल अधिकारी,एसएसटी,एफ़एसटी वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी अकाउंट टीम के नोडल सभी एईओ निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग तथा वीवीटी हेतु निमित्त अधिकारियों की बैठक ली गई।अद्यतन किए गये गतिविधियों की जानकारी लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कर्तव्य निर्वहन तथा पंजियों के समुचित संधारण विषयक जानकारी दी गई। व्यय वीक्षण टीम द्वारा रिकॉर्डिंग किए गए वीडीओ का अवलोकन कर प्रेक्षक महोदय द्वारा वीएसटी एवम् एफ़एसटी टीम को निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन किए जाने हेतु आगाह किया गया।
-
हनुमान जयंती के अवसर पर स्वीप सचच्छता कार्यक्रम
बिलासपुर/ आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृषिटगत रखते हुए जिले में मतदाता जागरुकता हेतु विविध कार्यक्रम कराये जा रहे है। जिला प्रशासन विभिन्न उत्सव ओर त्यौहार के अवसर पर विशेष कार्यक्रम करा रहा है ताकि माइग्रेंट मतदाता भी इसमें शामिल हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। माइग्रेंट मतदाता त्यौहार और विशेष अवसरों पर अपने घर आते है इसलिए प्रशासन उनको मतदान हेतु जागरूक करने के लिए इन उत्सवों का उपयोग कर रहा है। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को बिलासपुर जिले के समस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हनुमान जयंती के अवसर पर स्वीप स्वच्छता कार्यक्रम किया जाएगा।।इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों मंदिर प्रांगण की साफ सफाई ,मतदान संकल्प शपथ आदि कार्यक्रम कराये जाएंगे।।जिला स्तरीय कार्यक्रम बाजार ग्राउंड महमंद ग्राम में सुबह 8 बजे से आयोजित है जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर निगम, सीईओ ज़िला पंचायत एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।k -
बिलासपुर/ राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की 23 अप्रैल को बैठक आहूत की गई है। बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। उन्हें निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण नियम कायदों की जानकारी दी जायेगी। निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत कल 22 तारीख को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या निश्चित हो जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधि को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा है।
-
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर प्रतिबंध 19 अप्रैल 2024 से लागू हो गया है, जो 01 जून 2024 तक प्रतिबंध रहेगा। आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
-
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग दुर्ग का जाँच एवं गश्त अभियान लगातार जारी
दुर्ग/ आबकारी आयुक्त श्रीमती आर शंगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग दुर्ग एवं रेलवे पुलिस बल दुर्ग की संयुक्त टीम द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन दुर्ग में यात्रियों की जाँच तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोंदिया-बिलासपुर लोकल ट्रेन के यात्रियों के सामान की तलाशी मुस्तैदी से की गई एवं यात्रियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति एवम् गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम के नंबर पर करें।
जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण एवं परिवहन के नियंत्रण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24x7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
इस संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, सुप्रिया तिवारी, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सेंगर, हरीश पटेल, अरविंद साहू, भूपेन्द्र नेताम, प्रियांक ठाकुर, अनामिका टोप्पो, आर. पी. एफ के निरीक्षक संजीव सिन्हा उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/आबकारी आरक्षक, आर. पी एफ के प्रधान आरक्षक् / आरक्षक तथा डॉग स्क्वाड टीम द्वारा संपादित किया। -
मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कोरबा/ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए कोरबा के झगरहा स्थित आईटी कॉलेज एवं कटघोरा के मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय में निर्मित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे जाने वाले ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, मतगणना कक्ष, मतपत्र मतगणना कक्ष सहित पूरे परिसर की समुचित व्यवस्था की जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेडिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने सामान्य प्रेक्षक श्री मीणा को दोनों स्थानों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान 02 विधानसभाओं कोरबा एवं रामपुर हेतु मतदान सामग्री का वितरण आईटी कॉलेज झगरहा स्थित स्ट्रांग रूम से किया जाएगा एवं शेष विधानसभा कटघोरा व पाली तानाखार के लिए सामग्री वितरण कटघोरा के मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही सुरक्षा की भी पूर्ण इंतजाम किए जा रहे है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
- मतदान केन्द्र में छांव की व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर टेंट के साथ ही पत्तियों से बने इकोफ्रेंडली मंडप बनवाएं - कलेक्टर
- मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, रैम्प, प्रकाश, फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था करने कहा
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान दिवस में मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, रैम्प, प्रकाश, फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में विशेष तौर पर व्यवस्था करने की जरूरत है, इसके लिए प्रसास करें। मतदान केन्द्र में छांव की व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर टेंट के साथ ही पत्तियों से बने इकोफ्रेंडली मंडप बनवाएं। मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारी पहले से ही मानिटरिंग करें और सभी तैयारी रखें। कलेक्टर ने कहा कि शिशुवती माताओं, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़े, इसके लिए उनके लिए अलग से ग्रीन कॉरिडोर बनाएं। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प होना चाहिए तथा व्हील चेयर की व्यवस्था होनी चाहिए। दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों की मदद के लिए एनसीसी, स्काउट गाईड, एनआरएलएम की महिलाएं मतदान केन्द्र में उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने मतदान दलों के लिए वाहन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग के संबंध में सभी को अवगत होने के लिए कहा। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयों का किट भी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने मतदान दलों के भोजन के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान दलों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिन ग्रामों में दिव्यांगजन है, वहां दिव्यांग रथ होना चाहिए तथा ई-रिक्शा की व्यवस्था होनी चाहिए। हर गांव में प्रकाश की समुचित एवं वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में ओआरएस घोल उपलब्ध रहे। अधिकारियों के पास मितानिनों का नंबर होना चाहिए। आदर्श मतदान केन्द्र थीम के अनुसार बनाएं जाएंगे। संगवारी एवं युवा मतदान केन्द्र अच्छे से सजाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेल्फी जोन बनाएं तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वस्तुओं का भी उपयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वीप कार्यक्रम एवं स्वीप संगोष्ठी के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थिरत रहे। -
निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थी बने प्रतिभागी
कोरबा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्राचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा के मार्गदर्शन में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04 गोपालपुर में सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वीप प्रभारी श्री अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालय में 09 अप्रैल से 24 अप्रैल तक विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज संपन्न हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टैगोर सदन व द्वितीय स्थान पर रमन सदन रहा। इसी प्रकार ’लोकतंत्र की मजबूती मतदान जरूरी’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मयंक खोसले, द्वितीय स्थान पर भूमि वर्मा एवं तृतीय स्थान पर शुभम पाटले रहे। विगत दिवसों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया गया।
शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी में आज स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉक्टर फरहाना अली के मार्ग दर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार मतदाताओं के शत- प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित व जागृत करने के उद्देश्य से 9 से 25 अप्रैल तक स्वीप मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके अंतर्गत आज विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता रखी गई, निबंध का विषय मतदान आवश्यक क्यों ? अथवा स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्या ने बताया कि देश के विकास के लिए सभी भारतीय नागरिक को अपने वोट का निष्पक्ष इस्तेमाल करना चाहिए। स्वीप प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, पर हमें मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए, किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं लालसा से हमें बचना चाहिए। निबंध प्रतियोगिता में कुल 10 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी आरती, द्वितीय स्थान पर पीयूष तथा तृतीय कुमारी लक्ष्मी रही। -
200 से अधिक प्रतिभागियों ने करा चुके हैं अब तक पंजीयन
महिला स्वीप कार रैली से मतदान का संदेश
रायपुर / ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल को कार रैली का आयोजन किया गया है। उपरोक्त महिला स्वीप कार रैली रायपुर शंकर नगर बी टी आई ग्राउंड से प्रस्थान कर साइंस कॉलेज आगमन होकर संपन्न होगी। ग़ौरतलब है कि महिला स्वीप कार रैली का आयोजन 21 अप्रैल को शाम 4 बजे किया गया है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षण पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रतिभागियों को अपने कार में आकर्षण साज सज्जा करना होगा साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन एवं संदेश चस्पा करने होंगे। पुरस्कार में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 21,000/- रुपये द्वितीय पुरस्कार 11,000/- रुपये, तृतीय पुरस्कार 51,00/- रुपये रखा गया है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के तहत दस लोगो को 21,00/- रुपये से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लकी ड्राइवर, लकी गाड़ी, लकी गाड़ी नंबर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। 200 से अधिक प्रतिभागियों ने करा चुके हैं अब तक पंजीयन आप कही चूक ना जाएँ तो देर ना कीजिए महिला स्वीप कार रैली में भाग लेने के लिए दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन कीजिए और अपना पंजीयन सुनिश्चित कीजिए। - फाइनल को 7 विकेट से जीती पुलिस विभाग की टीम*रायपुर लोकसभा प्रेक्षक श्री रोहन चंद ठाकुर ने टॉस कराकर सभी खिलाड़ियों का लिया परिचयरायपुर। रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 20 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में स्मार्ट सिटी और पुलिस विभाग के मध्य खेला गया।रायपुर लोकसभा प्रेक्षक श्री रोहन चंद ठाकुर ने टॉस कराकर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच में पुलिस विभाग ने शानदार जीत हासिल की। यह टूर्नामेंट कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। हर मैच के पश्चात सभी खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।फाइनल मैच में स्मार्ट सिटी ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। खिलाड़ियों ने जमकर चैके-छक्के लगाए और 10 ओव्हर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस विभाग की टीम आख़िरी ओवर तक संघर्ष करते हुए 7 विकेट से जीत अपने नाम किया। रनरअप टीम रही स्मार्ट सिटी के कप्तान रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री आबिनाश मिश्रा शानदार खेल प्रदर्शन करते दिखे उन्होंने फ़ील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में शानदार कैच पकड़कर ओपनर को पवेलियन भेजा। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच 38 रन बनाने वाले श्री सौरभ चंद्राकर को चुना गया। इसी तरह बेस्ट बैट्समैन मोहन निषाद को बनाया गया। साथ ही 2 विकेट झटकने वाले मुकेश ध्रुव को बेस्ट बॉलर चुना गया। ज़िला पंचायत के सी ई वो श्री विश्वदीप ने पूरे टूर्नामेंट के हर मैच को क़रीब से ऑब्सर्व किया एवं मार्गदर्शन करते दिखे। साथ ही ज़िला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी सक्रिय रहे। आज फ़ाइनल मैच में एडी एम श्री देवेन्द्र पटेल, श्रीमती निधि साहू, अपर कलेक्टर श्री उज्ज्वल परवाल,उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे रा अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) श्री नंदकुमार चौबे सहित ज़िला प्रशासन समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।यहाँ बनी मित्रता चलती है काफ़ी लंबेसमय तक- ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अंतर्विभागीय टीम की सफल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव me शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए जागरूकता लाना। उन्होंने कहा कि हम मैदान se मतदान का संदेश देने के उद्देश्य से यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किए जिसपर सभी विभागों आपनी खिलाड़ी उतार बहुत ही सक्रियता से खेल का प्रदर्शन किए मैं इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूँ। ऐसे आयोजनों ने आपस में मित्रता एवं अपनत्व बढ़ती है जो लंबे समय तक चलती है। डॉ. सिंह कहा कि आप सभी मैदान पर बहुत पसीने बहायें हैं अब बारी चुनावी कर्तव्य पर पसीने बहाने की उम्मीद है हम सभी मुलकर चुनाव पर्व को अच्छे मनायेंगे।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से प्रारंभ हुए 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीमों में हिस्सा लिया। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बॉलिंग का मौका दिया जाना अनिवार्य रखा गया थ। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना रहा। रायपुर लोकसभा प्रेक्षक श्री संजय कुमार फाइनल मैच के विजयी टीम के कप्तान वैभव मिश्रा एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया एवं मतदाता शपथ दिलाया। पूरे टूर्नामेंट के लिये मैन ऑफ़ द सीरिज़ स्मार्ट सिटी से मुकेश ध्रुव को चयन किया गया जिन्होंने पूरे सीसीज़ के दौरान 176 रनों की महत्वपूर्ण बैटिंग की साथ ही सीरिज़ में इन्होंने 7 विकेट भी लिये।




.jpg)





.jpg)
.jpg)















