- Home
- छत्तीसगढ़
-
महिला स्वीप कार रैली से मतदान का संदेश
आकर्षण साज सज्जा पर मिलेंगे पुरस्कार
रजिस्ट्रेशन पर लकी कार नंबर, लकी ऑनर को भी मिलेगा पुरस्कार*
रायपुर/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल को कार रैली का आयोजन किया गया है। उपरोक्त महिला स्वीप कार रैली रायपुर शंकर नगर बी टी आई ग्राउंड से साइंस कॉलेज तक रखी गई है।ग़ौरतलब है कि महिला स्वीप कार रैली का आयोजन 21 अप्रैल को शाम 4 बजे किया गया है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षण पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रतिभागियों को अपने कार में आकर्षण साज सज्जा करना होगा साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन एवं संदेश चस्पा करने होंगे। पुरस्कार में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 21,000/- रुपये द्वितीय पुरस्कार 11,000/- रुपये, तृतीय पुरस्कार 51,00/- रुपये रखा गया है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के तहत दस लोगो को 21,00/- रुपये से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लकी ड्राइवर, लकी गाड़ी, लकी गाड़ी नंबर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। अगर आप हैं जागरूक और चाहते हैं औरों को जागरूक करना, तो देर ना कीजिए महिला स्वीप कार रैली में भाग लेने के लिए दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन कीजिए और अपना पंजीयन सुनिश्चित कीजिए।पहली बार पंजीयन के आधार पर लकी गाड़ी नंबर और लकी पंजीयन पुरस्कार भी रखे गए है। -
*होर्डिंग्स, फ्लैक्स एवं एलईडी के माध्यम से दिए जा रहे मतदाता जागरूकता संदेश*
बिलासपुर /लोकसभा निर्वाचन सहित सभी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को पूर्ण करने जिले में विभिन्न विभागों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वीप के अंतर्गत सत्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन, रेल्वे आवसीय परिक्षेत्र में लगातार मतदाता जागरूकता संबंधित होर्डिंग्स, फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त रेल्वे स्टेशन में रेल्वे एनाउन्समेंन्ट सिस्टम एवं स्टेशन में लगे एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियो एवं वीडियो संदेश प्रसारित किये जा रहे है। लोगों को 7 मई को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है। -
*मीडिया टीम को 21 रनों से शिकस्त देकर स्वीप इलेवन ने जीती चुनई क्रिकेट ट्राफी*
*मैच का किया गया लाइव प्रसारण***शत प्रतिशत वोटिंग करने एवं कराने लोगों ने लिया संकल्प**बिलासपुर /मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित 12 -12 ओवरों की सीमित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वीप की टीम ने मीडिया इलेवन को 21 रनों से हराया। स्वीप टीम की कप्तानी कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं मीडिया टीम की कप्तानी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री इरशाद अली ने की। मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया।कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं दर्शकों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सबने आगामी 07 मई को आयोजित लोकसभा चुनाव में स्वयं मतदान करने एवं शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्वीप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 104 रन का स्कोर बनाकर मीडिया टीम को जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य रखा। प्रतियोगिता के मेन ऑफ द मैच का खिताब स्वीप इलेवन के खिलाड़ी नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार को मिला।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए स्थानीय मीडिया टीम एवं नगर निगम बिलासपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच आयोजन से शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में अच्छा माहौल बना है। यही गति हमे चुनाव तिथि 7 मई तक बनाये रखनी है। -
बिलासपुर/लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मस्तूरी में शिक्षकों ने बाईक रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया।
मस्तूरी में शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, राजस्व, पंचायत विभाग, महाविद्यालय के 166 कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप रंगोली और मानव श्रृंखला के रूप मतदाता शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु आव्हान किया गया। बाईक रैली का आयोजन नवाडीह से तहसील बस स्टैंड सीपत, बाजार पारा सीपत बस्ती कन्या शाला तक रैली, स्लोगन के माध्यम से आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।एसडीएम मस्तूरी श्री अमित सिन्हा और तहसीलदार सीपत श्रीमती डॉ सिद्धि गवेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री शिवराम टंडन, स्वीप नोडल प्रभारी और एबीईओ श्री योगेश कुमार कौशिक, महिला बाल विकास विभाग श्रीमती पूनम कुर्रे, स्वास्थ्य विभाग श्रीमती डॉ. भावना, पंचायत विभाग से एडीईओ मिथलेश देवांगन, सचिव सीपत श्रीमती रेखा पाण्डेय के अगुवाई में इस रैली में मस्तूरी ब्लाक के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रैली के जरिए लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामबाबू कर्ष, रामप्रसाद साहू, रमेश पटेल, धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा, शिवनाथ यादव, महाविद्यालय से प्राध्यापक शत्रुहन धृतलहरे विकास खंड मस्तूरी के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
-हर अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
-जोन कमिश्नर , ई ई तथा अन्य अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन दौरा करने के निर्देशरायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज निगम कमिश्नर ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अच्छे काम करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं कार्य में लापरवाही करने वालों की जमकर क्लास लेकर फटकार लगाई।निगम मुख्यालय भवन व्हाइट हाउस में आज दोपहर घण्टे भर तक चली बैठक में अधिकारियों को हार्ड तथा साफ्ट कापी देकर कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें मुख्यालय के साथ जोनों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर आयुक्त विनोद पांडे,अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, उपायुक्त ए के हलदार, उपायुक्त उपायुक्त आर के डोंगरे, उपायुक्त देशलहरे और अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा को काम सौपकर उनके लिए टाईम लिमिट में काम करने के निर्देश दिए गए। अन्य अधिकारियों को भी काम सौपकर टाईम लिमिट भी दिया गया।बैठक के दौरान फील्ड में नहीं घूमने वालों पर कमिश्नर श्री मिश्रा जमकर भड़के। उन्हें नाम लेकर फटकार लगाई। श्री मिश्रा ने कहा कि जोन कमिश्नर तथा जोनों में तैनात कार्यपालन अभियंताओं को अधिक कार्य नहीं सौपा गया है। वे सप्ताह में तीन दिन सुबह और शाम फील्ड का निरीक्षण करें। कोई कमी रही तो तत्काल निराकरण करें। किसी भी प्रकार की शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। जलकार्य से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मई महीने के अंत तक वे ज्यादा से फील्ड पर रहकर कार्य करें।कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कार्यों की जो सूची बनाई गई है, उसमें एक - एक अधिकारी को काम सौंपने के अलावा कई कार्यों के सम्पादन के दूसरे अधिकारियों को भी उसमें जोड़ा गया है। ऐसे कार्य उन्होंने समन्वय कर सम्पादित करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे कारपोरेट क्षेत्र में काम कर चुके हैं। कारपोरेट क्षेत्र में समन्वय कर बड़े से बड़े कार्य किये जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को यहां भी उसी तरह से काम करने के निर्देश दिए।बैठक में विकास के कार्यों , जलप्रदाय के कार्यों सफाई आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि अब वह हर कार्य के लिए टाईम लिमिट तय करेंगे। इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी। बैठक के अंत में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। गुढ़ियारी आगजनी की घटना में जोरदार काम करने के लिए उपायुक्त श्री डोंगरे और जोन के ई ई जसप्रीत भामरा, डेढ़ सौ बसों की योजना बनाकर प्रस्ताव केंद्र को भेजने और डेढ़ सौ बसों की स्वीकृति मिल जाने पर कार्यपालन अभियंता प्रदीप यादव तथा अन्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। -
दुर्ग, / लोकसभा चुनाव 2024 तृतीय चरण निर्वाचन के नामांकन जमा करने के दूसरे दिन 15 अप्रैल को चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को जमा किये। जिसमें क्रमशः श्री विजय बघेल भा.ज.पा., श्री राजेन्द्र साहू इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री हरिश्चंद्र साहू निर्दलीय और श्रीमती सविता बंजारे शक्ति सेना (भारत देश) शामिल है। इसके अलावा पाँच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें श्री भानुप्रसाद चतुर्वेदी निर्दलीय, श्रीमती अंजुबेन केमे एकम सनातन भारत दल, श्री राकेश कुमार साहू न्याय धर्म सभा, श्री भागबली सिवारे निर्दलीय और श्री ए.एच. सिद्दकी (अली हुसैन सिद्दकी) निर्दलीय शामिल है। अब तक 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। 5 लोग नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।
-
दयानंद की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत समिति की बैठक
रायपुर। पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत समिति की 49 वीं बैठक इस समिति के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन के सचिव ऊर्जा व छत्तीसगढ़ पॉवर कम्पनीज़ के अध्यक्ष श्री पी.दयानंद की अध्यक्षता में दमन में संपन्न हुई। इस समिति के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अति उच्च दाब की अंतर्राष्ट्रीय पारेषण परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है,जिसका बड़ा लाभ छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों को मिलेगा।
श्री पी. दयानंद 1 अप्रैल 2024 से पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं। इस समिति में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , गोवा , दमन और दीव, दादरा एवं नगर हवेली की उत्पादन, पारेषण, वितरण पॉवर कम्पनीज़, एनटीपीसी , पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, इन राज्यों की निजी पॉवर उत्पादक कंपनियाँ, निजी पारेषण व ट्रेडिंग कंपनियाँ , राज्य एवं क्षेत्रीय भार प्रेषण केंद्र सम्मिलित हैं। देश के पश्चिम क्षेत्र में विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ बनाने में पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर तीन माह में समिति की बैठक आयोजित की जाती है।इसी कड़ी में केंद्र शासित राज्य दमन में समिति की 49 वीं बैठक 12-13 अप्रैल को दमन में संपन्न हुई।इस बैठक में पॉवर के अंतर्राज्यीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय हुये जैसे नयी अंतर्राज्यीय पारेषण लाइनों के निर्माण की स्वीकृति, डेटा के संचार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक समान सॉफ्टवेर बनाने, अंतर्राज्यीय पॉवर एक्सचेंज से संबंधित विभिन्न वाणिज्यिक व मीटरिंग व्यवस्था के आधुनिकीकरण जैसे मुद्दे सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपसी सहमति से निर्णय लिये गये।साथ ही पूर्व निर्णयों के त्वरित क्रियान्वयन ,समस्याओं के समाधान आदि विषयों पर भी चर्चा की गई ।
इसके पूर्व 12 अप्रैल को पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत समिति की तकनीकी समन्वय समिति की बैठक श्री राजेश कुमार शुक्ला, प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ पारेषण एवं वितरण कंपनी की अध्यक्षता में दमन में ही संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पाॅवर ग्रिड के धमधा स्थित 765 केवी उपकेंद्र से छत्तीसगढ़ राज्य के उपकेंद्रों में जुड़ने वाली 4 नग 220 केवी लाइनों,400 केवी धमधा पॉवर ग्रिड उपकेंद्र से सीएसपीटीसीएल के 400केवी कुरूद उपकेंद्र तक तथा 400 केवी जेपोर (ओडीशा) से सीएसपीटीसीएल के 400 केवी जगदलपुर उपकेंद्र तक 400 केवी की लाइनों की स्वीकृति प्रदान की गई है । इन पर कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं। इनके निर्माण से छत्तीसगढ़ को केंद्रीय पूल से मिलने वाली बिजली की मात्रा में वृद्धि होगी जिससे विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी। -
रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर में शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को मतदान के महत्व को बताते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेरा के सदस्य श्री धनंजय देवांगन ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक है। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने तथा कराने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री महादेव कावरे, विभागीय जांच आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर, अपर संचालक जनसंपर्क श्री आलोक देव, औद्योगिक न्यायालय के जज श्री एस एल मात्रे, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा, अपाक्स के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र देवांगन, सोजलीफ कोफाउंडर श्री अनिल बनज, विद्युत मंडल के अभियंता श्री राजकुमार सोनकर, विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री राम सागर कोसले, श्री संतोष कुमार वर्मा व शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री देवलाल भारती, सुश्री कांति सूर्यवंशी सचिव मंत्रालय संघ, सुश्री प्रीति चौरे, श्री वीरेंद्र मीरचे, राजेश हीरा, आर के पात्रे, शैलेन्द्र बोरकर, हरीश कंवर, शेंडे जी, टेम्बुरने जी, महेंद्र बागडे, बी एल साहू आदि अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
-परिवहन विभाग और यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सयुंक्त रूप से की गई जाँच
-13 शैक्षणिक संस्थान के 151 स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें 11 बसो में खामी पाई गई
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन एवं श्री एस.एल. लकड़ा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, श्री सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए रविवार 14 अप्रैल को यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस ग्राउण्ड सेक्टर 06 भिलाई में स्कूल बस का सप्राईज जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 13 स्कूलों के छात्र-छात्राओं में परिवहन करने वाले 151 बसों का जांच किया गया है। वाहन की जांच शिविर का उददेश्य छात्र छात्राओं का सुरक्षित परिवहन से है। जांच शिविर के दौरान सर्व प्रथम वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया तत्पश्चात परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन का रजिस्टेªशन, परमिट, फिटनेश, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लायसेंस चेक किया गया। इसके बाद वाहनांे का मैकनिकल फिटनेश जांच किया गया। जिसके अंतर्गत हेड लाईट, ब्रेक लाईट, पार्किंग लाईट, इन्डिकेटर लाईट, बैक लाईट, मीटर, स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, ऐक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न की स्थिति, वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं चेक किया गया। चेंकिग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, प्रेर्शर हार्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाईल नंबर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं चेक किया गया। जांच के दौरान परिवहन विभाग द्वारा बिना स्पीड गर्वनर 03, बिना अग्नि शमन 05, बिना वायपर 01, बिना इंडीकेटर 01, बिना कैमरा 01 कुल 11 स्कूली बसों पर चालान करते हुए 8500 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। चेकिंग के दौरान पायी गयी खामियों को पूर्ण कर पुनः चेक कराने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात श्री विष्णु ठाकुर, परिवहन निरीक्षक के द्वारा वाहन चालकों को यातायात संकेत, यातायात सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान लापरवाही न करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा ना रहने, स्कूल बच्चे को सुरक्षित उतारने चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ का सेवन ना करने हेतु समझाइश दी गयी।
उक्त वाहन परीक्षण के दौरान श्री विष्णु ठाकुर, श्रीमती अरूणा साहू, परिवहन निरीक्षक, श्री शशिकांत बंजोर, उप निरीक्षक परिवहन, श्री ज़मील चौहान, हितेश राव, महेन्द्र, कमलेष चंदेल, लोकेश पाटिल, सतेन्द्र सोनी परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग से श्री के.बी. नागे निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेन्टर, सुशील पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक, आरक्षक तिलक साहू, अनुपम शुक्ला, राकेश साहू, घनाराम निषाद यातायात द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार बसों को चेक किया गया। -
’उपशीर्षक’ छोटे बच्चों में कला और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का आयोजन
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन और युवोदय नोडल अजय शर्मा, जिला समन्वयक श्री शशांक शर्मा के निर्देशन में युवोदय दुर्ग दूत ने एक दिलचस्प पहल की। युवोदय दुर्ग के दूत से वालंटियर्स ने ग्राम करगड़ीह में बच्चों के लिए एक रोमांचक सत्र आयोजित किया, जिसमें खासतौर पर चित्रकला और हस्तशिल्प जैसी रचनात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित था। इस सार्वजनिकता का उद्देश्य न केवल बच्चों की कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना था बल्कि उन्हें पुनर्चक्रण और सृजनात्मकता के मूल्यों को समझाना था। सत्र के दौरान, बच्चे उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए और सीखने के लिए उत्सुकता दिखाई। उन्होंने पुनर्चक्रण के सामग्री का उपयोग करके शानदार कार्यकलाओं और हस्तशिल्पों को बनाया, जिससे उनका पुनर्चक्रण और सामग्री को पुनर्चक्रण करने की जरूरत को समझने की गहरी समझ प्रकट हुई। युवोदय के एक वालंटियर ने बच्चों के उत्साह और सृजनात्मकता पर खुशी व्यक्त की, कहा, ’’हमें खुशी है कि ये बच्चे कला और पुनर्चक्रण दोनों को कैसे ग्रहण करते हैं। उनकी नवाचारी विचारधारा और समर्पण ने हमें सहमति दिलाई है।’’बच्चे, विभिन्न आयु समूहों में अलग-अलग गतिविधियों में सक्रिय रहे, अपनी अद्वितीय कलाओं और कल्पनाओं का प्रदर्शन करते हुए। माता-पिता और समुदाय के सदस्य भी पहल की सराहना करते हुए, बच्चों के विकास और पर्यावरण सचेतना में सकारात्मक प्रभाव को पहचानते हैं।
इस तरह की पहलों के माध्यम से, युवोदय स्वयं सेवको द्वारा निरंतर समुदायों को सशक्त करते हैं और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं, सभी के लिए एक उज्जवल और अधिक सामर्थ्यवान भविष्य बनाते हैं। कुछ सप्ताह पहले करगाडीह गांव युवाोदय कार्यक्रम से लाभांवित हुआ, कुछ छात्रों ने इसमें रुचि दिखाई और स्वयंसेवक के रूप में इसमें शामिल हुए। स्वयंसेवकों ने गांव के सामने आने वाले सभी सामाजिक मुद्दों के लिए सत्र आयोजित करने के बारे में सोचा, उन्होंने अपना पहला कदम उठाया, बहुत ही अनुग्रह और उत्साह के साथ अपने गांव की बेहतरी के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया, वे बच्चों के साथ शुरुआत करना चाहते थे क्योंकि वे गांव का भविष्य हैं। करगाडीह गांव के सरपंच श्री घनश्याम गजपाल से अनुमति और सहायता लेकर उन्होंने बच्चों को पाठ्येतर गतिविधियां सिखाना शुरू किया, स्वयंसेवक हिमानी और तुमेश्वरी चंदेल ने 3-5 वर्ष की आयु के बच्चों को विभिन्न प्रकार की चित्रकारी के बारे में सिखाया, स्वयंसेवक साक्षी बांधे और आरती यादव ने 5-10 वर्ष की आयु के बच्चों को अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके शिल्प के बारे में सिखाया, स्वयंसेवक भूमिका और चंचल ने 10-15 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों को शिल्प के बारे में सिखाया, 50 से अधिक बच्चे उस सत्र में शामिल हुए जिनमें ज्यादातर 5-12 वर्ष की आयु के थे और हर बच्चे ने गतिविधियां करने में रुचि दिखाई। स्वयंसेवकों ने उनके साथ बातचीत की और प्रतिक्रिया के रूप में बच्चों ने उनसे हर हफ्ते नई चीजें सीखने के लिए आने का वादा किया और स्वयंसेवकों से शिल्प के लिए जो भी चीजें आवश्यक थीं, उनके बारे में पूछा, जब माता-पिता अपने बच्चे को लेने के लिए पहुंचे तो स्वयंसेवकों ने उन्हें कला और शिल्प के हर पहलू को दिखाया, माता-पिता ने सत्र के प्रति प्यार और रुचि दिखाई और स्वयंसेवकों का समर्थन किया, दादा-दादी में से एक ने स्वयंसेवकों से कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं बेटा और इसी ऊर्जा के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित किया। -
सेन्चुरी वोटिंग वन डे क्रिकेट मैच में कलेक्टर 11 ने नागरिक 11 से अंतिम ओवर में छीनी जीत
दुर्ग/ जिला प्रशासन दुर्ग ने नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए "सेंचुरी वोटिंग" मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यह मैच पद्मनाभपुर
मिनी स्टेडियम में खेला गया। इस एक-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मकसद दुर्ग की जनता को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था, विशेष रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान करने की अपील की गई।
मैच कलेक्टर एकादश और नागरिक एकादश टीमों के बीच खेला गया, जिसमें उत्साही भागीदारी देखने को मिली। शहर एकादश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कलेक्टर 11 ने एक बॉल शेष रहते 1 विकेट से इस उत्साहजनक प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। इस मैच की सबसे रोचक बात यह थी कि इस मैच में कुल तीन अर्धशतक और एक हैट्रिक भी लगी। आईजी दुर्ग श्री आर जी गर्ग ने इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया। बल्ले से छक्के, चौके जड़ते हुए उन्होंने 51 रनों की पारी खेली और तीन ओवर की किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट भी झटका। नागरिक एकादश की ओर से इस मैच में डॉक्टर अनीश और डॉक्टर नितिन वैद्य ने अर्धशतक जमाए। नागरिक एकादश की ओर से यूनिसेफ जिला समन्वयक श्री शशांक शर्मा ने आईजी गर्ग सहित चार कैच लपके। आखिरी ओवर तक खेले गए इस मैच में आखिरी पांच बॉल बेहद रोचक रहे। जिला प्रशासन के तीन विकेट भी गिरे और पांचवीं गेंद पर श्री उत्तम ध्रुव ने दौड़कर एक रन पूरा किया और टीम को जीत दिलाई।
यह पहल प्रशासन के लोकसभा चुनाव के आगामी चरण के दौरान समुदाय को मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल करने का हिस्सा है। खेल को नागरिक कर्तव्य के साथ मिलाकर, जिला प्रशासन का लक्ष्य मतदान प्रक्रिया में अधिक भागीदारी को प्रेरित करना और हर वोट की महत्वता को साक्षात्कार कराना है।
इस मैच में कलेक्टर 11 की ओर से संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी दुर्ग श्री आर जी गर्ग, एसपी दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, कमिश्नर दुर्ग नगर निगम श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम पाटन श्री दीपक मुकुंद, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव आदि अधिकारी गण शामिल हुए एवं नागरिक एकादश की ओर से श्री राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में जिले के नागरिकों ने शिरकत की। -
दुर्घटना में शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को दी गई श्रद्धांजलि
बिलासपुर/ जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन आज शहर में अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता रैली निकाली गई। रैली में नगर सेना, एसडीआरएफ और फायर विभाग के लगभग 200 जवान शामिल हुए। इसमें शामिल एक दर्जन दमकल वाहन भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। । मुंगेली नाका चौक पर नगरसेना एसडीआरएफ के डीआईजी एसके ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को भ्रमण के लिए रवाना किया।
रैली का नेतृत्व जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने किया। रैली बिलासपुर की मुख्य चौक चौराहे यथा मुंगेली नाका,नेहरू चौक,देवकी नंदन चौक, गोल बाजार,तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, मगर पारा, इंदु चौक,राजीव गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,रिंग रोड, मंगला चौक से मुंगेली नाका चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न अवसरों पर अग्नि दुर्घटना में बचाव का कार्य करते हुए शहीद अग्नि शमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली के जरिए बिलासपुर की जनता को अग्नि से सावधान रहने, अग्नि से बचाव एवं अग्नि दुर्घटना में क्या करें एवं क्या नहीं करें के सम्बंध में जानकारी से अवगत कराया गया।
गौरतलब है कि नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवायें तथा एसडीआरएफ मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 20 अप्रेल 2024 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी श्री नाथ ने बताया कि आज से 78 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉकयार्ड पर एक आयुध से भरे पानी जहाज में अग्निदुर्घटना हुई थी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी जिसमें लगभग 66 अग्निशमन के कर्मचारी भी शामिल थे। तब से प्रतिवर्ष अग्नि दुर्घटना में शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं आम जनता को अग्निदुर्घटना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह में अग्निशमन विभाग द्वारा रैली, बैनर, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, मॉकड्रिल आदि माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाता है। इस दौरान विविध कार्यक्रम भी होंगे। -
-कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं को मतदान करने की अपील की
-जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दुर्ग/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्पीप गतिविधियों के अंतर्गत आज दुर्ग जिले के खालसा स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा मातृशक्ति द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली, मेंहदी, सलाद, व्यंजन तैयार कर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्वीप के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाईजर द्वारा मतदाता जागरूकता तख्ती में लिखे स्लोगन के माध्यम से 07 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कल्याण कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बैंड के माध्यम से ’भारत हमे जान से प्यारा है’ गीत की प्रस्तुति दी गई।
संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी, सलाद, रेडी-टू-ईट द्वारा तैयार व्यंजन का अवलोकन किया तथा सराहना की। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ’वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम’ सेल्फी बूथ में सेल्फी भी खिंचाई। संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने मतदान के लिए जाना है, के नारे के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोटिंग कर अपना योगदान दे। मतदान करना अधिकार ही नही बल्कि कर्तव्य भी है। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है, इससे हमारा और देश का भविष्य निर्धारित होता है। मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, मतदाता इसकी ताकत को पहचानें और चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करें। युवाओं एवं मातृशक्ति ने एक स्वर में इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करने की सहमति दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले से शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप टीम द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने युवाओं को बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु सहयोग करने के लिए स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी मातृशक्ति आज यह प्रण लेकर जाएं कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों का भी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे। आधा घंटा 7 मई को हम देश के प्रति निकाले।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता, सुपरवाईजर को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में 51 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का संचालन मातृशक्ति करेगी। युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के साथ ही नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा गया। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम में युवाओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने का आव्हान किया।
स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ. विश्वनाथ पाणीग्रही दे रहे घर-घर जाकर मतदान का न्यौताः मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप के ब्रांड एंबेसडर डॉ. विश्वनाथ पाणीग्रही भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से वे लगातार प्रयास कर रहे है। इस कड़ी में उन्होंने लोगों को घर-घर जाकर मतदान का आमंत्रण पत्र देने का प्रण लिया। इस मुहिम के जरिए वे लगभग 1 लाख मतदाताओं तक यह संदेश पहुंचाना चाहते है। डॉ. विश्वनाथ पाणीग्रही के साथयुवोदय दुर्ग के दूतों ने भी मतदाता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
जिला प्रशासन के अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर और युवाओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक और अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना जिले में शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का एवं श्रीमती योेगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, आर्ब्जवर श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम श्री दीपक निकुंज, श्री मुकेश रावटे, श्री लवकेश धु्रव, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री अजय शर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
भिलाईनगर/ मेडिकल वेस्ट को अस्पताल के अन्य कचरो के साथ मिलकर खुले में फेंकने वाले अस्पताल से तथा किचन से निकलने कचरे को नाले में बहाने वाले होटल से आयुक्त के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने वसूल 23 हजार रुपए अर्थ दंड।
नगर पालिका निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर स्वास्थ विभाग द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नाली नाला में कचरा डाल कर जमा करने व नाली के उपर अवैध निर्माण करने वालो के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जोन एक नेहरू नगर के स्वास्थ्य अमला ने वार्ड 3 मॉडल टाउन में जांच के दौरान पाया कि हाईटेक अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल से निकलने वाले अन्य कचरा के साथ मिलकर मेडिकल वेस्ट को भी खुले में बेतरतीब फेंका गया है जबकि नियमानुसार मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंक जाना प्रतिबंधित है । अस्पताल प्रबंधन के उक्त कृत के लिए उनसे 20 हजार रूपये जुर्माना वसूलकर उन्हें भविष्य में मेडिकल वेस्ट को निर्धारित मापदंडों के अनुसार विनिष्ट करने की समझाइए दी है।
इस प्रकार स्मृति नगर वार्ड 2 में संचालित होटल इंपिरियल द्वारा स्मृति नगर के पीछे से बहने वाले मुख्य नाली में होटल के किचन से निकले कचरे को नाली में बहाया जा रहा जा रहा है जिसकी शिकायत नागरिकों द्वारा भी किया गया था जांच में शिकायत सही पाए जाने पर स्वास्थ्य अमले ने होटल प्रबंधक से 3 हजार रूपये वसूलकर कचरे को नाली में नहीं बहाने की समझाइए दी है। कार्रवाई में जोन स्वास्थ अधिकारी अंकित सक्सेना, शशिकांत साहू अमर सहित स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। -
सेकेंड राउड में सुपर ओव्हर में पुलिस विभाग ने शानदार जीत हासिल की
विजेता टीम के कौशल को चुना गया मैन आॅफ द मैच
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप ने सुभाष स्टेडियम में मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ
प्रत्येक ओव्हर का निर्वाचन से संबंधित नामकरण, महिला खिलाड़ियों को बोलिंग की अनिवार्यता
रायपुर । रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 13 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेकेंड राउड में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग। जिसमें पुलिस विभाग ने सुपर ओव्हर में शानदार जीत हासिल की। यह मैच कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य अतिथि और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप ने खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
आज के मैच में पुलिस विभाग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जोड़े। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 108 रन बनाकर सुपर ओव्हर का अवसर लाई। रोमांचक मुकाबले में स्वास्थ्य विभाग ने पहले सुपर ओव्हर में एक ओव्हर में 6 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को पुलिस विभाग की टीम ने बिना विकेट खोए ही दो बाॅल में ही जीत दर्ज कर ली। इस खेल में मैन आॅफ द मैच कौशल का चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी की। साथ ही बेस्ट बाॅलर की ट्राॅफी पुलिस विभाग की महिला खिलाड़ी रेमिन को दिया गया। वहीं बेस्ट बैस्ट्समैन अमन दास को चुना गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीम हिस्सा ले रही है। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बाॅलिग का मौका दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। -
मतदाताओं को जागरूक करने निकली बाइक रैली
शहर से शुरू हुई, रास्ते में 24 गांव में किया अधिक से अधिक मतदान का आग्रह
आरंग में महिलाओं ने बनाया मानव श्रृंखला, रास्ते में विद्यार्थियों ने किया उत्साहवर्धन
रायपुर /’जाबो संगी मतदान करे बर’ गीत की धुन के साथ आज सुबह रायपुर लोकसभा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप बाइक रैली कलेक्टोरेट से शुरू होकर आरंग पहुंची और वहां से अभनपुर होते हुए पुनः कलेक्टोरेट में पहुंची। इसके आगे-आगे स्वीप एक्सप्रेस चल रही थी। रैली में एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर श्री रणविजय, श्री आस्थानंद पाठक और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शामिल थे, जिसमें करीब हजार की संख्या में बाइक और स्कूटर सवार सहभागिता दी।
यह रैली कलेक्टोरेट से शुरू हुई जो मंदिर हसौद-आरंग से होकर पुनः कठिया-अभनपुर-माना से होकर बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर आकर समाप्त हुई। रैली को लोकसभा ऑब्ज़र्वर श्री पाठक, श्री रणविजय, श्री निलेश क्षीरसागर ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाई। साथ ही स्वीप एक्सप्रेस भी पूरे रैली में साथ चली। यह रैली सुबह करीब पौने नौ बजे प्रारंभ हुई, जो करीब सौ किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घण्टे में पूरी की। इस अवधि में राजधानी से होते हुए नगर पंचायत और हाइवे से जुड़े 24 गांव से गुजरी और वहां पर भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। यह रैली राजधानी के तेलीबांधा से होते हुए ग्राम जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर-हसौद, छतौना, नवागांव, उमरिया, गुजरा, लखौली, रशनी, बैहार, आरंग, ओड़का, भिलाई, चरौदा, तामासिवनी, तोरला, कठिया, थनौद, सुन्दरकेरा, अभनपुर, झांकी, केन्द्री, बेन्द्री, भटगांव, माना, टेमरी से गुजरी।
हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिला है अधिकार : श्री पाठक
ऑब्जर्वर श्री पाठक ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जिनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। इस अधिकार को पाने के लिए हमारे पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अनेक लड़ाइयाँ लड़ी हैं आंदोलन किए हैं तब जाकर हमे मताधिकार प्राप्त हुआ है। हम सभी को इसका बढ़ चढ़कर उपयोग करना चाहिए आइये 7 मई को अपने अपने घरों निकलियें और मताधिकार का उपयोग कीजिए। आरंग में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की जो अपील की जा रही है, वह सराहनीय हैं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी रैली का और इस समय आयोजन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना हैं । 07 मई को रायपुर लोकसभा मतदान का दिन है। इस दिन सभी मतदाता अपने घरों से निकले और धूप, गर्मी की परवाह ना करते हुए बूथों में जाकर मतदान करें। यह दिन पांच साल में एक बार आता है। अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।
रैली में चल रही सभी राइडर्स ने हेलमेट एवं स्वीप के टी-शर्ट पहन राख था जिसमें चुनाव का पर्व, देश का गर्व की लिखी हुई थी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप बुलेट पर सवार थे। आब्जर्वर श्री पाठक, आयुक्त श्री मिश्रा के साथ पीछे बैठे थे। वापसी में आब्जर्वर श्री पाठक एवं श्री रणविजय एक ही बाइक पर सवार थे। आरंग में प्रथम स्टॉपेज होने के पश्चात् छोटा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आरंग तहसील प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाकर भाग लिये। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा ऑब्ज़र्वर श्री रणविजय ने छत्तीसगढ़ी में मतदान करने की शपथ दिलायी।
गौरतलब है कि स्वीप एक्सप्रेस के चारो तरफ मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर और फोटोग्राफ्स लगे हुए थे, इसमें लोक कलाकार सवार थे। बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी के अलावा आम नागरिक भी बढ़ चढ़कर शामिल हुए जो मतदाता जागरूकता से जुड़ी हुई तख्तियां लिए हुए थे। इनमें हमारी जिम्मेदारी, मतदान करेंगे बारी-बारी, आगे-आगे लोकतंत्र के तिहार, वोट देवव बनव जिम्मेदार, दाई, भाई, दीदी जम्मो संगवारी, मतदान करना हमर जिम्मेवारी इत्यादि नारे लिखे हुए थे। यहीं नहीं कलेक्टर सहित अन्य बाइक सवारों के हेलमेट पर वोट फॉर बेटर इंडिया, चुनाव का पर्व, देश का पर्व का स्टीकर चिपका हुआ था। शहरी मतदाताओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज इतनी लंबी रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल, एडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह, श्रीमती निधि साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बन्दे, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, श्री प्रकाश टण्डन, श्री नवीन ठाकुर, श्री नन्दकुमार चौबे सहित रायपुर जिला प्रशासन के समस्त जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के पहल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर जिले ने रचा नया इतिहास, 100 प्रतिशत मतदान की अपील
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के पहल पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में इतिहास रच दिया है। एक ही दिन में 29 विभाग और संस्थान के सात लाख एक हजार आठ सौ इन्क्याबे लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। साथ ही जिले में 100 प्रतिशत मतदान की अपील की गई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि आज पूरे जिले के विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों ने मतदान की शपथ लेकर इतिहास बनाया है। मल्टीलेवल पार्किंग के छत पर बरसते पानी में अधिकारी व कर्मचारियों ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली। कलेक्टर ने कहा कि 7 मई को रायपुर जिले में मतदान है। उस दिन जाकर हर परिस्थिति में मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन, जनपद ग्राम पंचायत रायपुर, शासकीय विद्यालय, मत्स्य विभाग, नालंदा, सेंट्रल व तक्षशिला लाइब्रेरी, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग, तहसील कार्यालय रायपुर एवं धरसीवां, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, निर्माण विभाग, विधिक मापविज्ञान, महानदी जलाशय परियोजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मनरेगा पशु चिकित्सा विभाग, कलिंगा यूनिवर्सिटी, जिला सहकारिता विभाग, कार्यपालन अभियंता तिल्दा नेवरा, कृषि विभाग नगर पालिका मंदिरहसौद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इंडस्ट्रियल एरिया, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव, कार्मिक विभाग रायपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बैंक इत्यादि स्थानों पर सामूहिक तौर पर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। -
रायपुर लोकसभा के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू
रायपुर/ रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज सुबह 11 बजे जारी की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ गौरव सिंह द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । आज पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँचकर नामांकन फॉर्म लिये। इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा करा दी है। आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पाँच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने आज निर्दलीय श्री बोधन लाल फरीकार, श्री प्रवीण जैन, श्री रोहित कुमार पाटिल, श्री दिनेश ध्रुव, श्री राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए। इसी तरह राष्ट्रीय जन सभा पार्टी से श्री लखमु राम टंडन, सुदर समाज पार्टी के श्री पीला राम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के श्री बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के श्री विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के श्री नीरज सैनी, भारतीय शक्ति पार्टी के श्री दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के श्री मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की श्रीमती सविता बंजारे, अखिल भारतीय जन सेवा पार्टी के श्री रवि कुमार श्रीवास, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के श्री अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए है। श्री तिलक सोनकर और श्री दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई है। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार में आगजनी प्रकरण की जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा 15 कार्य दिवस बढ़ाने का निवेदन समिति द्वारा किया गया था , जिसे पाॅवर कंपनी प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है । वहीं आग से जनहानि रोकने एवं निकट बस्तियों के निवासियों की निजी संपत्तियों को बचाने में मिली सफलता की सराहना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई है।
क्षेत्रीय भंडार में 5 अप्रैल की दोपहर लगभग 1 बजे आग लगी थी, जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर और ड्रमों में रखे ऑयल के कारण जल्दी ही विकराल रूप ले लिया था। अवकाश दिवस होने के कारण वहाँ सुरक्षाकर्मी ही उपस्थित थे। सुरक्षाकर्मियों ने वहाँ उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों तथा ट्रेनिंग सेंटर से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जल्दी ही वहाँ पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद, एम.डी. श्री राजेश कुमार शुक्ला, ई.डी श्री भीम सिंह कंवर, श्री संदीप वर्मा, श्रीमती ज्योति नंनोरे, श्री नेताम तथा बड़ी संख्या में अधिकारीगण पहुँच गये। जिला कलेक्टर श्री गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा, राज्य आपदा मोचनबल प्रमुख आदि घटनास्थल पर पहुंच गये थे। उनके निर्देश पर नगर निगम रायपुर सहित विभिन्न संस्थाओं जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, माना विमानतल, अदानी, गोदावरी, हीरा आदि उद्योग समूहों का अग्निशमन बल पहुँच गया था।
132 केव्ही सब-स्टेशन का बचाव
घटनास्थल के निकट 132 केव्ही उपकेंद्र है, जहाँ आग पहुँचने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। इस उपकेंद्र के ध्वस्त होने पर शहर की बड़े हिस्से की विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती। अतः इसे बचाने की बड़ी प्राथमिकता भी सामने थी। फोम का उपयोग करते हुए आग को इस दिशा में आगे बढ़ने से रोका गया। इस तरह अग्नि दुर्घटना और उसके प्रभाव कोे सीमित क्षेत्र में रोकने में बड़ी सफलता मिली।
बस्ती में बचाव, जनहानि नहीं
अग्नि दुर्घटना के निकट आबादी बस्ती है। क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश मूणत ने जिला प्रशासन की मदद से यहाँ मोर्चा संभाला हुआ था। बस्ती के लोगों को हटाने उनके भोजन-पानी आदि की व्यवस्था करने में प्रशासन के साथ श्री मूणत की टीम लगी रही। इससे एक ओर लोगों की हिम्मत बढ़ाने में मदद मिली वहीं दूसरी ओर आग बुझाने के काम में एकाग्रता भी बनी रहीं। सही समय पर लोगों को घटनास्थल के पास से हटा देने से भी जनहानि से बचा जा सका। श्री मूणत ने इसके लिए प्रशासन की सराहना की है। वहीं बस्ती की दिशा में रखे ऑयल के ड्रमों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा काफी जोखिम लेकर हटवाया गया और उसका ढक्कन खोला गया अन्यथा यह खतरनाक बम विस्फोट जैसा रूप ले सकता था, जिससे जान-माल की हानि की आशंका थी।
रिकॉर्ड सुरक्षित
भंडार गृह लगभग 8 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला है। यहां पर खुले में नये, पुराने-कंडम हर तरह के ट्रंासफार्मर रखे जाते हैं। इसके साथ ही मीटर, केबल, ऑयल, कंडक्टर आदि सामान रहता है। भंडार में रखी सामग्री का रिकॉर्ड वहां स्थित कार्यालय भवन के अलावा सर्वर में भी रहता हैं। जांच समिति द्वारा घटना के पहले का रिकॉर्ड मंगवाया गया है। वहीं सर्वर के रिकॉर्ड से मिलान के बाद भौतिक मूल्यांकन करने की बात कही गई है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ कागजी दस्तावेज, कुछ रजिस्टर आदि जले है लेकिन उससे भंडार के भौतिक सत्यापन में कोई विशेष बाधा नहीं आई है। तेजी से बचाव के कारण 90 से अधिक ट्रंासफार्मर सहित बहुत सा महंगा सामान बच गया है, जिसे उपयोग में लाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस द्वारा भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह सब देखते हुए जांॅच समिति द्वारा 15 दिन के अतिरिक्त समय की मांग की गई है। घटना से हुये वास्तविक नुकसान का आकलन जांच समिति की रिपोर्ट के आने के बाद ही किया जा सकेगा।
उच्चस्तरीय जांच समिति
घटना के दिन ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा घटना की जांच के निर्देश दे दिये गये थे। दूसरे दिन 6 अप्रैल को ही छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जांच समिति गठित कर दी गई और आदेशानुसार तत्काल जांच प्रारंभ कर दी गई। जांच समिति को इन बिन्दुओं पर जांच करने का आदेश दिया गया है:- आग लगने के कारणों के संबंध में, उक्त दुर्घटना हेतु जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी/ऐजेंसी के संबंध में, उक्त दुर्घटना से कंपनी को वित्तीय एवं भौतिक रूप से हुई क्षति के संबंध में, भंडार गृह के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव, भविष्य में इस प्रकार की एवं अन्य दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सुझाव समिति को एक सप्ताह का समय दिया गया था लेकिन समिति ने 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है।
अफवाहों से बचना जरूरी - दयानंद
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव श्री पी.दयानंद ने कहा है कि दुर्घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जांच समिति ने तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना को लेकर कतिपय स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाये जाने की जानकारी मिल रही है जो उचित नहीं है। दुर्घटना के कारण और क्षति को जांच पश्चात् ही बताया जा सकता है लेकिन बचाव, पुनर्वास,प्रबंधन में कोई कोताही सामने नहीं आई है।
जनहानि तथा जनसंपत्ति हानि की रोकथाम सराहनीय - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 5 अप्रैल को घटना के दिन ही घटनास्थल का दौरा किया था और रोकथाम, बचाव, पुनर्वास आदि कार्यों का निरीक्षण किया था। जिस पैमाने पर आगजनी हुई थी उसे कुछ घण्टों में ही नियंत्रित कर लेने के लिए प्रशासन तथा अन्य संस्थाओं की मदद से मिली सफलता को उन्होंने सराहनीय निरूपित किया है। शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निजी क्षेत्र की संस्थानों द्वारा आग बुझाने के लिए जिस प्रकार फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराये गये, उसकी भी सराहना श्री साय ने की है। - 7 मई को सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदानबिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज सहायक रिटर्निंग अफसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं तय समय-सीमा पर सभी कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने बताया कि आयोग द्वारा जिले में 7 मई को मतदान का समय सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इस प्रकार मतदाताओं को मतदान के लिए कुल 11 घंटे का समय मिलेगा। नोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को अब तक किए गये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखों एवं कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। प्रशिक्षण के बारे में नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा। इस दफा और सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान दल एक साथ बैठेंगे। हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वीप की गतिविधियों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, संचार प्रबंधन, व्यय मॉनिटरिंग, यातायात व्यवस्था, मतपत्र छपाई, वेब कास्टिंग आदि की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
-
रिटर्निग ऑफिसर एवम् कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जारी की अधिसूचना
रायपुर / रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज सुबह 11 बजे रायपुर लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं में जारी की गई है और रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है । आज से ही निर्वाचन लड़ने के प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है।निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 19 अप्रैल तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 2 कलेक्टर न्यायालय , में जमा कर सकते है । शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा। प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक के द्वारा निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते है। नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से ही प्राप्त किए जा सकते है।
रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 20 अप्रैल को की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल और समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। -
जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन उपलब्ध
बिलासपुर/प्राधिकारपत्रधारी मीडिया कर्मियों को पोस्टल बैलेट की पात्रता है। पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन पत्र जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर में उपलब्ध है। पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक किया जा सकता है। इच्छुक लोग आवेदन के लिए जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 श्रीमती सुशीला राजगीर ( मो नंबर 8349442617) से ईपिक नंबर सहित संपर्क कर सकते हैं। पात्र कर्मियों की सूची इस ग्रुप में कुछ दिन पूर्व पोस्ट की गई है। -
0 अमृत मिशन की पाईप लाईन से पेयजल की सप्लाई प्रारंभ
रायपुर। रमण मन्दिर वार्ड के कुम्हार पारा और डबरा पारा के नलों में पानी की धार पतली आने की समस्या थी। जिसे आज अमृत मिशन की पाईप लाईन से जोड़कर दूर कर ली गई।
रायपुर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज सुबह अपर आयुक्त विनोद पांडे के साथ फिल्टर प्लांट तथा अमृत मिशन की टीम ने रमन मन्दिर वार्ड में पेयजल सप्लाई का घर - घर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान चुना भट्ठी के नाले वाले क्षेत्र के आसपास नलों में पानी की धार पर्याप्त पायी गई। पेयजल की कमी की समस्या यहां के कुम्हार पारा और डबरा पारा में थी। यहां बोरवेल से सप्लाई किया जा रहा था। इन क्षेत्रों में नलों की धार कम आने की शिकायत थी। इस क्षेत्र में अमृत मिशन की पाईप लाईन बिछा दी गई थी। इस पाईप लाईन को जलागार से जोड़कर पेयजल सप्लाई शुरू किया गया। दूसरे क्षेत्रों में सुबह और 6 से 7 बजे तक पानी की सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में अभी कुछ दिनों तक 8 से 9 बजे तक सुबह और शाम सप्लाई की जाएगी। -
रायपुर। रायपुर नगर निगम के अधिकारियों और कमर्चारियों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता करने की शपथ ली। निगम मुख्यालय भवन सहित निगम के सभी 10 जोनों, फिल्टर प्लांट और मोटर कर्मशाला में भी मतदान हेतु शपथ ली गई। साथ ही नागरिकों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। निगम मुख्यालय भवन में हुए कार्यक्रम में अपर आयुक्त द्वय राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विनोद पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही उपायुक्त कृष्णा खटीक समेत कर्मचारी शामिल हुए।
-
*रायपुर जिला की अभिनव पहल*
*निर्वाचन प्रशिक्षण गीत को ऑडियो सॉन्ग में ढाला गया, इससे निर्वाचन प्रक्रिया को सरल तरीके से याद रखने में मिल रही मदद*
*प्रशिक्षण में नवाचार करने का प्रयास किया गया जिससे प्रशिक्षण अधिक ग्राह्य हो सके : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह*
रायपुर। रायपुर जिले में लोकसभा चुनाव के तहत निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण के लिए नवाचार किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के पहल पर ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसे ग्राह्य कर प्रशिक्षणार्थी निर्वाचन कार्य के लिए दक्ष हो रहे है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण पूर्ण हो गए है, जल्द दूसरे चरण के प्रशिक्षण शुरू होंगे।
कलेक्टर डॉ सिंह के संदेश के साथ ही प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत होती है। जो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वीडियो दिखाया जाता है और इसकी बारीकियों के बारे में जिले के मास्टर ट्रेनर्स अवगत कराते हैं। ट्रेनिंग में परंपरागत पद्धति के साथ ही ऑडियो विजुअल कन्टेंट भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के मानदड के अनुसार फ्लो चार्ट, इंन्फो शीट, चेकलिस्ट उपलब्ध कराया जाता है। यहीं नही प्रशिक्षनार्थी स्वयं ईव्हीएम मशीन को हैंडल करना सीख रहे है ताकि बूथ में कोई गलती ना हो।
आखिर में एक लिंक दिया जाता है जिसे ओपन करने पर एक क्यूआर कोड दिखता है, जिसे ओपन करने पर ऑनलाइन टेस्ट खुलता है जो 25 प्रश्नों का होता है। इसपर बाद में विस्तार से चर्चा की जाती है और मास्टर ट्रेनर द्वारा शंका समाधान भी किया जाता है। मतदान कराने की प्रक्रिया को कविता के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसे गीत के रूप में कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया है। इसका उददेश्य यह है कि गीतों के माध्यम से प्रक्रिया को याद करना ज्यादा आसान होता है। कर्ण प्रिय गीतों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सहज ही मतदान दलों को याद हो रही है।
इसके साथ ही एक फीडबैक फॉर्म भी दिया जाता है। इसमें ट्रेनिंग को बेहतर करने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए जाते हैं। ऑडियो विजुअल तकनीक को जोड़ने तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित एक मिनट का गीत तैयार करने से बेसिक चीजें पूरी तरह से मतदान दलों आसानी से समझ मे आ रही है।
प्रशिक्षण सामग्री जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदशन में तैयार किया गया है। जिसमें आईटी नोडल श्री उज्ज्वल पोरवार, डी आईओ श्री पी.सी. वर्मा का योगदान है।*मतदान दलों के लिए प्रश्न पत्र श्री केदार पटेल रोजगार अधिकारी सह सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तैयार किया गया l
*प्रशिक्षण में नवाचार मे मिला प्रोत्साहन, जिला प्रशासन को धन्यवाद: प्रशिक्षनार्थी*प्रशिक्षण में आई डूमरतराई स्कूल की व्याख्याता डॉ ऋतु श्रीवास्तव कहती है कि इस बार की ट्रेनिंग में काफी बदलाव आया है। कलेक्टर डॉ सिंह के वीडियो संदेश से काफी प्रोत्साहन मिला। ऑडियो वीडियो कंटेन्ट के माध्यम से प्रक्रियाओं के बारे में बिल्कुल क्रमबद्ध तरीके से बताया गया। प्राथमिक शाला धरमपुरा की दुर्गा देवी निर्मलकर बताती है की वीडियो के द्वारा सारी चीजे बताई गई और साथ ही यह आव्हान किया गया कि इसे पर्व के रूप में मानना है जिससे हमारा डर भी खत्म हो गया इसके लिए हम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह का धन्यवाद करते हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी की सहायक शिक्षिका विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया की पहली बार लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है। ट्रेनिंग से पहले काफी घबराहट थी पर ट्रेनिंग के बाद वह डर खत्म हो गया है और हम अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरा की सहायक शिक्षिका सुश्री रूपांजलि सिन्हा ने बताया कि इस बार का प्रशिक्षण काफी अलग था। मल्टीमीडिया के माध्यम से इस बार ट्रेनिंग मिली जिससे हम चुनाव संबंधी चीज़ों को समझने में काफी सहायता मिली।



























