जी राम जी योजना विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम : नेताम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि विकसित भारत जी राम जी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत-2047 की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। श्री नेताम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित रोजगार मिले, इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए यह योजना लाई गई है।
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषक सभागार में आयोजित वीबी-जी-राम-जी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में मनरेगा के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ और रोजगार के नाम पर लोगों से छलावा किया गया। जिन लोगों ने मनरेगा में काम किया, उनका भुगतान भी समय पर नहीं किया गया। विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 125 दिन की रोजगार के साथ ही 7 दिनों में भुगतान की सुविधा की गई है। भारत के समग्र विकास और देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया है।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है, जो देश के गाँवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि यह अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने वाला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में जहाँ 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। मजदूरी भुगतान अब सात दिनों के भीतर किया जाएगा। इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा और भुगतान में देरी जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा - जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन। इस अधिनियम के माध्यम से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास जैसी गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2047 विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए लाया है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है। कांग्रेस को इस योजना से इसीलिए पीड़ा हो रही है क्योंकि इस योजना में भगवान राम जी का नाम जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विकसित गाँव से विकसित भारत की शुरुआत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार को रोजगार मिले और उनका विकास हो, इस दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया। लोगों से काम लेने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं किया।
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, गुरु खुशवंत साहेब, प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, अमित साहू, अशोक बजाज, श्याम नारंग, शताब्दी पांडेय, किरण बघेल, निरंजन सिन्हा, चंद्रहास चंद्राकर, शालिनी राजपूत, लक्ष्मी वर्मा, सुरेन्द्र पटनी, लक्ष्मी बघेल, नवीन अग्रवाल, श्याम नारंग, आलोक सिंह ठाकुर, राकेश तिवारी, ओमप्रकाश देवांगन वैभव वैष्णव, धीरज मिश्रा, देवेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश साहू, मलिक नारायण साहू, महेश कौशल, प्रशांत सिंह ठाकुर, टीकाराम पटेल, देवेंद्र ठाकुर, अनिल अग्रवाल, रवीश गुप्ता, गोविंद साहू, विनय साहू, ओम प्रकाश साहू, सौरभ दुबे मौजूद रहे।





.jpg)




Leave A Comment