- Home
- छत्तीसगढ़
-
*बाइक रैली में गुब्बारे, हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर निकले*
*स्वीप के नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ*
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत धरसींवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व में बाइक रैली धरसींवा से कुरा नगर पंचायत होते हुए जनपद पंचायत धरसींवा में समाप्त हुई। इस रैली में अधिकारी व कर्मचारी बाइक में मतदाता जागरूकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले। साथ ही मतदाता जागरूका का संदेश देने रंगीन गुब्बारे भी खुले आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम के तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली भी बनाई गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर श्री नंदकुमार चैबे, तहसीलदार धरसीवा श्री जयेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ धरसीवा श्रीमती अनीता जैन एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
-
ट्रांसजेंडर के सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित वार्षिक कैलेंडर और अधिकारों पर राष्ट्रीय स्तर पर परिचर्चा*
*रायपुर।* ट्रांसजेंडर के अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परिचर्चा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह श्री सुरेश भैयाजी जोशी, एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव राधिका चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के कला एवं मानविकी अध्ययनशाला, हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया की पुस्तक ‘आई एम रवीना’ का विमोचन किया।
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति तथा विद्या देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 9 अप्रैल 2024 को नई दिल्ली के हिन्दी भवन में ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर राष्ट्रीय स्तर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति में बहुलैंगिक अभिव्यक्ति को दर्शाने वाले देश के पहले वार्षिक कैलेंडर और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के जीवन पर आधारित दो पुस्तक ‘आई एम रवीना’ व ‘मन पाखी तन कारा’ का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह श्री सुरेश भैयाजी जोशी सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया द्वारा लिखित पुस्तक ‘आई एम रवीना’ भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर की सदस्य और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की संस्थापक रवीना बरिहा के जीवन संघर्ष और उनकी आध्यात्मिक यात्रा का जीवंत दस्तावेज है। इस पुस्तक में रवीना के जीवन के संघर्षों और उनके आध्यात्मिक अनुभवों के अनेक अनछुए पहलुओं को सहज और सरल शब्दों के साथ उद्घाटित किया गया है। यह पुस्तक दो भागों में विभाजित है जिसके प्रथम भाग का प्रकाशन उपरांत विमोचन किया गया। इस समारोह में डॉ. कमलेश गोगिया को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए किये गये लेखन कार्य के लिए जय श्री महाकाल किन्नर आखाड़े की महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर और रवीना बरिहा द्वारा शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव राधिका चक्रवर्ती, राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ दिल्ली प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल, समाजसेवी और उद्योगपति श्री रोहित वर्मा, श्री राकेश गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. कृष्ण मुरारी, महामंडलेश्वर शोभा ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा भारती के महामंत्री श्री ऋषिपाल सिंह डडवाल, भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर की सदस्य विद्या राजपूत, रवीना बरिहा, मीरा परेडा, रेशमा प्रसाद सहित अनेक गणान्य नागरिकगण और देश के विभिन्न राज्यों के ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। परिचर्चा में देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने समुदाय के विभिन्न मु्द्दों पर अपने–अपने विचार रखे तथा समस्याओं के संभावित समाधान भी सुझाए। परिचर्चा में सम्मिलित अन्य बुद्धिजीवियों ने भी ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखे। इसके पूर्व नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर की सदस्य रवीना बरिहा ने वैदिक युग से लेकर काल के विविध आयामों में ट्रांसजेंडर के इतिहास तथा विविध संदर्भों और कानून पर विस्तार से प्रकाश डाला। संगोष्ठी के अंत में ट्रांसजेंडरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने नृत्य नाटिका के माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। डॉ. कमलेश गोगिया की पुस्तक के विमोचन पर मैट्स विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएँ दी हैं।.jpg)
-
*मीडिया कर्मियों के लिए भी पहली बार डाक मतपत्र की सुविधा*
बिलासपुर/ लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों का दायित्व संभाल रहे अधिकारी कर्मचारी भी डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे कर्मचारी ड्यूटी आदेश और एपिक कार्ड के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के डाक मतपत्र शाखा में आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल डाक मतपत्र शाखा मंथन सभाकक्ष के ऊपर हाल में संचालित किया जा रहा है। शाखा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर प्रवेश पैकरा ने बताया कि मतदान दल के अलावा भी बहुत से कर्मचारी चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों को अंजाम देते हैं। इनमें माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, एसएसटी, एफएसटी आदि शामिल हैं। वे डाक मतपत्र अथवा ईडीसी के जरिए अपना मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बतायाकि चुनाव आयोग द्वारा पहली दफा मीडिया कर्मियों के लिए भी डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी इसके लिए पात्र हैं। जनसंपर्क विभाग को इसके लिए नोडल बनाया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। मतपत्र शाखा में जरूरी मार्गदर्शन के लिए सहायक नोडल अधिकारी झील जायसवाल सतत रूप से उपलब्ध रहेंगे।
-
*मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक*
बिलासपुर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले एवं मतदान दिवस यानि 6 मई और 7 मई को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।
-
रायपुर ।राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कुम्हारी थाना अंतर्गत रायपुर-दुर्ग मार्ग पर कल निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ाजनक बताया और गहरा दुख व्यक्त किया.
राज्यपाल ने कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें. साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. -
मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बाइक रैली एवं स्वीप एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी
मतदाता जागरूकता का संदेश देने सैकड़ों लोग हुए बाइक रैली में शामिल
रायपुर /लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने हेतु रायपुर जिले में आज आयोजित बाइक रैली एवं स्वीप एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदान तिथि को सभी मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पहले से बेहतर करना हमारे लिए एक चुनौती है और इस कार्य को सफल करने में हमें अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी इस बात का निश्चय करें कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की जो अपील की जा रही है, वह सराहनीय हैं। उन्होंने विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आगामी चुनाव के दौरान भी महिला कर्मी बढ़-चढ़ कर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वीप रैली का आयोजन करने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर श्रीमती कंगाले द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आकाशवाणी चौक होते हुए व्हाइट हाउस, श्याम टॉकीज, लिली चौक, पुरानी बस्ती विवेकानन्द आश्रम, एनआईटी कैम्पस, नालन्दा परिसर में समाप्त हुई। श्रीमती कंगाले स्वयं हेलमेट पहने हुए ई-स्कूटर आई क्यूब पर सवार थी, जिसमें चुनाव का पर्व, देश का पर्व की तख्ती लगी हुई थी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह हेलमेट पहने हुए बुलेट पर सवार थे उनके पीछे नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा बैठे थे। नालंदा परिसर में रैली समाप्त होने के पश्चात् आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में एआईजी श्री संजय शर्मा और उनकी टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित जुंबा प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्री तेजराम साहू ने लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर जुम्बा एवं लोक कलापथक दल के कलाकारों को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई।
स्वीप एक्सप्रेस के चारो तरफ मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर और फोटोग्राफ्स लगे हुए थे, इसमें लोक कलाकार सवार थे। बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए जो मतदाता जागरूकता से जुड़ी हुई तख्तियां लिए हुए थे। इनमें हमारी जिम्मेदारी, मतदान करेंगे बारी-बारी, आगे-आगे लोकतंत्र के तिहार, वोट देवव बनव जिम्मेदार, दाई, भाई, दीदी जम्मो संगवारी, मतदान करना हमर जिम्मेवारी इत्यादि नारे लिखे हुए थे। रैली में महिलाएं और पुरूष छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा धारण किए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होगा। तृतीय चरण अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 7 मई है। -
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने दिखाई हरी झण्डी, किया रैली का नेतृत्व
हेलमेट पहन श्रीमती कंगाले ई-स्कूटर और कलेक्टर डॉ. सिंह ने बुलेट पर सवार होकर रैली में शामिल और मतदान करने की अपील
महिला-पुरूष छत्तीसगढ़ी परिधान में, हेलमेट में लगे थे मतदाता जागरूकता के स्टीकर
रायपुर /लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में आज रायपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज दोपहर को बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसे छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने हरी झण्डी दिखाई। इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर एसएसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप शामिल हुए। साथ ही स्वीप एक्सप्रेस भी निकाली गई जिसका फीता काटकर श्रीमती कंगाले ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जो बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की जो अपील की जा रही है, वह सराहनीय हैं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी रैली का और इस समय आयोजन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना हैं । 07 मई को रायपुर लोकसभा मतदान का दिन है। इस दिन सभी मतदाता अपने घरों से निकले और धूप, गर्मी की परवाह ना करते हुए बूथों में जाकर मतदान करें। यह दिन पांच साल में एक बार आता है। अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आकाशवाणी चौक होते हुए व्हाइट हाउस, श्याम टॉकीज, लिली चौक, पुरानी बस्ती विवेकानन्द आश्रम, एनआईटी कैम्पस, नालन्दा परिसर में समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया। श्रीमती कंगाले स्वंय हेलमेट पहने हुए ई-स्कूटर आई क्यूब पर सवार थी, जिसमें चुनाव का पर्व, देश का पर्व की तख्ती लगी हुई थी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह हेलमेट पहने हुए बुलेट पर सवार थे उनके पीछे नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा बैठे थे। नालंदा परिसर में समाप्त होने के पश्चात् छोटा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एआईजी श्री संजय शर्मा और उनकी टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित जुम्बा प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्री तेजराम साहू ने लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर श्रीमती कंगाले ने मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जुम्बा एवं लोक कलापथक दल के कलाकारों को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई।
गौरतलब है कि स्वीप एक्सप्रेस के चारो तरफ मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर और फोटोग्राफ्स लगे हुए थे, इसमें लोक कलाकार सवार थे। रैली में महिलाएं और पुरूष छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा धारण किए हुए थे। बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए जो मतदाता जागरूकता से जुड़ी हुई तख्तियां लिए हुए थे। इनमें हमारी जिम्मेदारी, मतदान करेंगे बारी-बारी, आगे-आगे लोकतंत्र के तिहार, वोट देवव बनव जिम्मेदार, दाई, भाई, दीदी जम्मो संगवारी, मतदान करना हमर जिम्मेवारी इत्यादि नारे लिखे हुए थे। यहीं नहीं कलेक्टर सहित अन्य बाइक सवारों के हेलमेट पर वोट फॉर बेटर इंडिया, चुनाव का पर्व, देश का पर्व का स्टीकर चिपका हुआ था। -
कंपनी अध्यक्ष के तीखे तेवर, कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनियों के अध्यक्ष एवं ऊर्जा विभाग के सचिव पी.दयानंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुखों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। ऐसा कोई भी कार्य जनता को विश्वास में लेकर किया जाए।
प्रदेश के कुछ स्थानों से बिजली की ऑंख -मिचौली की खबरों को गंभीरता से लेते हुए श्री दयानंद ने आज विद्युत सेवा भवन , डंगनिया रायपुर में एम डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें क्षेत्रीय ईडी एवं मुख्य अभियंताओं को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। श्री दयानंद ने क्षेत्रीय प्रमुखों से उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली । कुछ क्षेत्रों में अधिक शिकायतें पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ,वहीं जहां न्यूनतम समय में रेस्पांस और सुधार की जानकारी मिली ,उसकी उन्होंने तारीफ की। श्री दयानंद ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड में लगातार दौरा करें, उपभोक्ताओं और फील्ड स्टाफ के नियमित संपर्क में रहें । नियमित रखरखाव की निगरानी करते रहें और ब्रेक डाउन की स्थिति में फौरन सुधार सुनिश्चित करें। गर्मी की पीक डिमांड आना अभी शेष है अत: उसके लिए पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें। इन दिनों लोड बढ़ना,आंधी-तूफान आना आम बात है पर उसका सही प्रबंधन करना हमारा कर्तव्य है,इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री दयानंद निर्देश दिये कि दफ्तर और फील्ड में सामंजस्य का पूरा ध्यान रहे । उपभोक्ताओं की बिजली दफ्तरों में पूरी संजीदगी के साथ सुनवाई हो और समाधान मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यालय में एम डी पारेषण एवं वितरण श्री आर.के.शुक्ला,ईडी श्री भीमसिंह,श्री संदीप वर्मा, श्री आर.सी.अग्रवाल एववं सीई श्रीआनंद राव आदि उपस्थित थे।
जनता से अपील
दयानंद ने आम जनता से अपील की है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संबंधित निकटस्थ कार्यालय में शिकायत अवश्य करें लेकिन तोड़ -फोड़ जैसी हिंसक कार्रवाई नहीं करें। बिजली का अधिकतर वितरण- तंत्र खुले में होने के कारण मौसम से प्रभावित होता है । ब्रेक - डाउन की स्थिति में फाल्ट खोजने और सुधार का काम सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण में ही संभव होता है। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। -
-घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
-दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को मिलेगी आर्थिक सहायता
दुर्ग/ दुर्ग जिले के कुम्हारी में विगत रात्रि हुई बस वाहन दुर्घटना की खबर लगते ही कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में जिला/पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर बचाव हेतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर घायलों को उपचार हेतु रायपुर पहुंचाया गया। इस घटना में घायल श्री रमेश यादव, श्री गुरूमुख सिंग, श्री निर्मल सिंग, श्री देवेन्द्र सिंग, श्रीतमी मोनिका वर्मा, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती हस्तिना सिक्का, श्रीमती कुंती यादव, श्रीमती उर्मिला कौशल, सरजीत कौर को एम्स में भर्ती किया गया है। श्री बिहारी लाल दुबे को मेकाहारा में एवं कविता चौधरी, श्री प्रदीप वाधी को ओम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
उक्त दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें श्रीमती शांति बाई देवांगन पति स्व.बिहारी लाल देवांगन उम्र 60 वर्ष पता महमायापारा वार्ड 03 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग, श्रीमती सत्या बाई निषाद पति अभय निषाद उम्र 60 वर्ष पता-रामनगर कुम्हारी, श्री राजू राम पिता रामवृक्ष नाई उम्र 49 वर्ष निवासी सेवा समिति कैम्प 02 मिलाई, श्रीमती पुष्पा देवी पटेल पति फूलचंद पटेल उम्र 50 वर्ष पता जोन 03 खुर्सीपारा रामचंद्र होटल के पास थाना खुर्सीपारा जिला दुर्ग, श्री कमलेश देशलहरा पिता तुलसी राम देशलहरे उम्र 35 वर्ष पता सेक्टर 04 सड़क 28 म.नं. 26 भिलाई, श्री निखु भाई पटेल पिता मदन भाई पटेल उम्र 63 वर्ष पता सेक्टर 02 मिलाई थाना भिलाई नगर, श्री परमानंद तिवारी पिता स्व. वासुदेव तिवारी उम्र 55 वर्ष पता हाउसिंग बोर्ड दादर रोड चरोदा थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग, श्री त्रिभुवन पाण्डेय पिता स्व. जय किसन पाण्डेय उम्र 55 वर्ष पता प्रगति नगर रिसाली भिलाई थाना नेवई, श्री बिहारी यादव पिता भूखन यादव उम्र 60 वर्ष पता शास्त्री नगर भिलाई, श्री मनोज कुमार ध्रुव पिता मनाराम ध्रुव उम्र 43 वर्ष पत्ता म.नं. 858/4 ड्रीम सिटी वार्ड 07 भिलाई उमदा रोड थाना भिलाई 03, श्री अमित सिन्हा पिता मोहन लाल सिन्हा उम्र 40 वर्ष पता शंकर नगर वार्ड 11 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, श्री कृष्णा साहू पिता टोंका साहू उम्र 45 वर्ष पता-केनाल रोड जोन 02 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार दुर्ग शामिल है।
सार्वजनिक महत्व की घटना होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा उक्त घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बिन्दु निर्धारित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश कुमार राजपूत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम श्री राजपूत निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर 30 दिवस के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजन एवं घायलों को शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन में निहित प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। -
दुर्ग/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान दिवस 07 मई 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक वर्ग के मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर इन मतदाताओं के द्वारा मांग किए जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किया जाएगा। उक्त वाहन को ’’मतदाता रथ’’ का नाम दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने मतदान के लिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को मतदाता रथ संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही एआरओ से मतदाता रथ के लाभार्थियों की केन्द्रवार जानकारी एकत्रित करने। रूट व समय अनुसार वाहनों की मांग आरटीओ को प्रेषित करने। मतदाता रथ की संख्या अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय से फ्लैक्स सूची मांग करने व आरटीओ से समन्वय कर वाहनों की प्राप्ति एवं संपूर्ण मतदान दिवस के दिन दिशा-निर्देशन एवं संचालन करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार समस्त एआरओ को बीएलओ तथा सुपरवाइजर द्वारा मतदाता रथ का लाभ उठाने वाले मतदाताओं का बुथवार चिन्हांकन (केवल मांगे जाने पर)। चिन्हित मतदाता/लाभार्थियों की बुथवार जानकारी मतदाता रथ नोडल को प्रेषित कर रूट अनुसार वाहन की मांग नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने और आवश्यकता के अनुरूप मतदाता रथ प्राप्त करने निर्देशित किया है। आरटीओ को मतदाता रथ नोडल अधिकारी की मांग अनुसार वाहन उपलब्ध कराने एवं उप संचालक जनसंपर्क को मतदाता रथ का प्रसार-प्रचार करने हेतु निर्देश दिए गये हैं। मतदाता रथ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित किया जाएगा। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए इस दौरान उपयुक्त वाहन को मतदाता रथ के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा। मतदाता रथ में व्हील चेयर तथा बैसाखी इत्यादि सहायक उपकरण भी आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए उनके मांग किये जाने पर मतदाता रथ के रूप में उपयुक्त वाहन का प्रयोग कर उन्हें निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। -
दुर्ग/ जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर संशोधित आदेश जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 02 एवं सेक्टर क्रमांक 21 को 2-2 भागों में विभक्त किया गया है। सेक्टर 2 के 11 मतदान केंद्रों हेतु श्री संजय सिंह श्रम अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जिला दुर्ग को एवं सेक्टर 2ए के 8 मतदान केंद्रों हेतु श्री हृदेश शर्मा मार्केटिंग ऑफिसर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर 21 के 6 मतदान केंद्रों हेतु श्री राजेश कुमार शर्मा सहायक जिला आबकारी अधिकारी को एवं सेक्टर 21ए के 12 मतदान केंद्रों के लिए श्री ईश्वरी लाल देशमुख उप अभियंता अ.वि.अ. लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
- 15 दिवस के भीतर एसडीएम कार्यालय में जानकारी या लिखित सूचना आमंत्रित
दुर्ग/ जिले के महामाया केडिया रोड पत्थर खदान कुम्हारी में सड़क दुर्घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ हो गई है। विगत 09 अप्रैल 2024 को समय 20़.10 बजे महामाया पारा केडिया पत्थर खदान कुम्हारी में केडिया डिस्टलरी कंपनी के बस क्रमांक सीजी 07 सी 7783 के पत्थर खदान में गिरने से बस में बैठे लोगों को चोटे आई तथा 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त घटना के कारणों की दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश सिंह राजपूत द्वारा घटना की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ कर दी गई है।
जांच के बिन्दु इस प्रकार है- सड़क दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई?, क्या घटना के तत्काल बाद मृतकों एवं घायलों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था/सुविधा उपलब्ध करायी गई?, सड़क दुर्घटना के इस घटना के लिए कोई जिम्मेदार तो नहीं है?, अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे? तथा इस दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, के संबंध में आवश्यक सुझाव? उक्त घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को जानकारी या लिखित सूचना देनी हो तो वे समाचार प्रकाशन के दिनांक से 15 दिवस के भीतर अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय भिलाई-3 में उपस्थित होकर जानकारी या लिखित सूचना दे सकते हैं। -
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग हेतु आम नागरिकों के लिए सी-विजिल मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाता है। इस प्रकार सी-विजिल एप्प आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतो के त्वरित निराकरण का एक सशक्त माध्यम है। इस सी-विजिल मोबाईल एप्प के माध्यम से आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग अधिक से अधिक कर सकेंगे।
-
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु मतदान दिवस 26 अपै्रल को 02-02 में घण्टे मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रविष्ट करने हेतु विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी को नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री ओमप्रकाश साहू एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए जिला पंचायत की सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री दीप्ति मण्डावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु मतदान दिवस 26 अपैल को 02-02 घण्टे में मतदान प्रतिशत की जानकारी हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 13 अपै्रल 2024 को सुबह 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के सभाकक्ष में रखी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर प्रशिक्षण में सर्व संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होने को कहा है। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत की जानकारी हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान दिवस 26 अप्रैल को समय सुबह 07 बजे लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट में उपस्थिति होने के निर्देश दिए है।
-
रायपुर। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी-करही वाले 62 वर्षीय प्रमोद कुमार शर्मा (उपाध्याय) का अस्थि संचय आज उनके गृहग्राम टेकारी में किया गया।
उल्लेखनीय है कि रविवार 7 अप्रैल को उनका आकस्मिक निधन हो गया था। वे दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिसरत थे। वे सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिसरत अधिवक्ता श्रीमती रश्मि शर्मा के पति तथा ईशान शर्मा के पिता तथा स्व. दुर्गाप्रसाद उपाध्याय-श्रीमती चंद्रमुखी शर्मा के पुत्र, रायपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी रहे व किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा, एनटीपीसी से सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक व छत्तीसगढ़ नियामक आयोग के सेवानिवृत्त सदस्य अरुण शर्मा, भौतिकी एवं खनिकर्म विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ रसायनज्ञ विनोद शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा व आईटीआई हथबंद में पदस्थ प्रवीण शर्मा के भाई तथा धमधा वाले सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र पांडे के दामाद थे। श्री प्रमोद कुमार शर्मा के निधन पर लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके निधन पर शत्रुघ्न उपाध्याय, भारती उपाध्याय, शशांक उपाध्याय, डॉ. स्मिता उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, विजय शर्मा, रविशंकर उपाध्याय, नीरज चौबे, विकास शर्मा, बिसौहा वर्मा, कृष्णा वर्मा, रामस्नेही वर्मा, ललित उपाध्याय, लता उपाध्याय, द्रोण चंद्राकर, रौशन शर्मा, विमलकांता चौबे, राकेश चौबे, चित्रा चौबे, योगेश शर्मा, रीता शर्मा, रेखा दीवान, वत्सला शर्मा, नारायण चंद्राकर, कमलेश पांडेय, साधना पांडेय, प्रांजल पांडेय, उषा तिवारी, विनोद दुबे, प्रकाश उपाध्याय, रमा उपाध्याय, युगल उपाध्याय, लता उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, दीप्ति उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, आशा उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, अजीत शुक्ला, स्वाति (मिनी शुक्ला), सोनल तिवारी, समीर उपाध्याय, गौस मोहम्मद, शाहीन बेगम, कल्याणी, बल्ला तिवारी, बब्बू दीवान, ज्ञानेश्वर तिवारी (पर्थरा), ओंकार उपाध्याय, नेहरू उपाध्याय, गया प्रसाद शर्मा, पुष्पेंद्र डहरवाल, सनत तिवारी (कल्लू), नीलमणी पांडेय, महेश पांडेय, मुकेश दुबे, संगीता तिवारी, समीर पांडेय, सीमा पांडेय, मनोज उपाध्याय, नीरा दुबे, नारायण तिवारी, नीलिमा तिवारी, राहुल उपाध्याय, इशांक शर्मा (लोहारा), शांतनु उपाध्याय, राजेश्वरी उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, अजय शर्मा, उत्तम शर्मा, पदम्मा पांडेय, प्रभा पांडेय, किरण तिवारी, योगी शर्मा, विनय शर्मा, आकाश उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय (गुड्डू), प्रदीप उपाध्याय, संजय उपाध्याय (बड़कू), दीपेंद्र उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, जागेश्वर उपाध्याय, सुरेश चंद्र तिवारी, बीना तिवारी, जितेंद्र तिवारी, चंद्रकांता चौबे, शकुन मिश्रा, त्रिराज साहू, दिवाकर मुक्तिबोध, चैतन्य कुमार दानी, संतोष उपाध्याय, वंदना उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, श्रद्धा उपाध्याय, देवी प्रसाद शर्मा, यामिनी शर्मा, रविंद्र मिश्रा, मीना मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मीन उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, नेहा उपाध्याय, रीता मिश्रा, सरस्वती देवी झा, सचिन मिश्रा, नीता शुक्ला, यश शुक्ला, सुरेश शर्मा (लालू महाराज), प्रदीप दुबे, प्रीति दुबे, शीला मिश्रा, परिवेश मिश्रा, प्रीति मिश्रा, प्रणीता शर्मा, हर्षित मिश्रा, संतोष दीवान, विनोद मिश्रा, केके निगम, राजेंद्र निगम, प्रीति निगम, कृष्ण कुमार शुक्ला, विपिन शर्मा, राजश्री शर्मा, राजेश शर्मा, पद्मिनी शर्मा, विनीत दीवान, विरेंद्र शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, दिनेश दुबे, अनिल तिवारी सेमरा वाले, संजय दीवान, अमरजीत सिंह, छाया तिवारी, विवेका त्रिपाठी, अजय तिवारी, दुष्यंत तिवारी, भरत तिवारी, पृथ्वी सारंग, मणीमूर्ति अग्रवाल, सुभाष राव, अशोक दीवान, नवीन जैन, सत्येंद्र शर्मा, प्रीतोष शर्मा, अविनाश शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, सुनील उपाध्याय, प्रमोद शुक्ला, मृदुला शुक्ला, चारूचंद्र दीवान, दिनेश शर्मा, अश्वनी उपाध्याय, जितेंद्र तिवारी, आशीष तिवारी, अजय सोनी, अशोक खरियार, पुष्पा तिवारी, संध्या पांडेय, सत्यनारायण तिवारी, दीपक, अमर अग्रवाल, गोविंद शर्मा, संजय दुबे, सुषमा दुबे, हरगोविंद शर्मा, दुर्गेश ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, राजेंद्र तिवारी, सुशील शर्मा, संजय शर्मा, योगेश शर्मा, राकेश मिश्रा, पुन्नीराम वर्मा, विश्वनाथ पटेल, गिरवर वर्मा, उल्लास वर्मा, अनिल रूद्रदेव शर्मा, भावेश दुबे, अशोक नायक, केशव वर्मा, नरेंश वर्मा, गणेश लहरे, रामधीन साहू, भोला प्रसाद चंद्राकर, अनिल दुबे, केशव सेन, सतीश रंगारी, हेमसागर पटेल, संतोष तिवारी, चोबीस राम तिवारी, हर्ष तिवारी, रविशंकर तिवारी, राजेश दुबे, मिंटू दुबे, हेमंत चंद्राकर, रामनाथ वर्मा, चिंताराम वर्मा, शिवकुमार चंद्राकर, अमन वर्मा, हीरालाल पटेल, सुरेश शर्मा, जितेंद्र गौराहा, उचालू, यूनूस भाई, श्यामलाल यादव, उमेश शर्मा, गणेश तिवारी दुर्ग, प्रसन्न तिवारी, अरुणिमा तिवारी, सुशील शर्मा, प्रेम पटेल, रवि तिवारी, राजेंद्र तिवारी, डॉ. ललिता शर्मा, प्रमोद तिवारी, प्रवीण तिवारी, सुयश शुक्ला, मिनाक्षी मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, एसके संध्या, सुषमा तिवारी, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, संजय मिश्रा, अनिता शर्मा, सरिता शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सुधांशु दीवान, ब्रजेश शर्मा, प्रीति, संध्या, वसुधा पांडेय, रश्मि शुक्ला, सत्यम शुक्ला, संदीप तिवारी, डॉ. मेघेश तिवारी, अनिल तिवारी, कैलाश मिश्रा, रविंद्र, प्रदीप कुमार शुक्ला, शेखर दुबे, डॉ. हरिंद्रमोहन शुक्ला, आनंद पांडेय, दीपक दीवान, विनय तिवारी, विनय दीवान, पदम्मा दीवान, आस्था संजय शर्मा, ममता चौबे, आनंद उपाध्याय, प्रशांत जितेंद्र शर्मा, किरण उपाध्याय, भारती तिवारी, प्रभा उपाध्याय, सोनल तिवारी, कल्पना पांडेय, अमिता शर्मा, डॉ. अन्नू, संगीता राजेश उपाध्याय, सीमा अनिल शर्मा, प्रतिमा शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, शचि शर्मा, खुशबू शर्मा, ज्योति, वीणा, सुनीता दुबे, सरिता उपाध्याय, राजेश उपाध्याय (बिट्टी), पायल शर्मा, सिप्पी, असीम पांडेय, विजयलक्ष्मी (रानू) शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुनील उपाध्याय, नीलिमा, रितु, रेखा उपाध्याय, दीपक शर्मा, कमल उपाध्याय, डॉ. अग्रवाल, राजेश मिश्रा, सुरेश दीवान, भागवत शर्मा, योगेश शर्मा एडव्होकेट, अनिल पुसदकर, मोहन तिवारी, डॉ. वैभव बेमेतरिहा, बृजेश चौबे, शिखा शर्मा, मलय झा, सुष्मिता मिश्रा, आरती झा, शिवानी झा, रीता मिश्रा, सुमित मिश्रा, मनीषा झा, यागेश्वर वैष्णव, अनिल पुरोहित, उमा शंकर व्यास, डॉ. सुरेश शुक्ला, अरुण मिश्रा, अनिल रतेरिया, मनीष वोरा, डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे, नगेंद्र वर्मा, सुकांत राजपूत, नंदकुमार कंसारी, परेश राव, टी. सहदेव, कमलेश पांडेय, दीपक दीवान धुसेरा, प्रमोद शर्मा आरंग, दिनेश यदु, राजेश दुबे, डॉ. सुधीर गांगेय, संजीव वर्मा, पंकज झा मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री, उमेश गोतमारे, राजेश जोशी, रूपेंद्र वर्मा, मुकेश साहू, गिरीश पंकज, अनुराग दीवान, प्रकाश शर्मा, भरत योगी, डॉ. दिनेश मिश्र, गोकुल सोनी, ठाकुर राम साहू, शशांक दुबे, कन्हैया अग्रवाल, ममता शर्मा, शिवमंगल उपाध्याय, डॉ. सुधीर शर्मा, सुबोध, सुरेश महापात्र, धनंजय त्रिपाठी, ब्रह्मवीर सिंह, नीलकंठ साहू, अनिल तिवारी नवभारत, संजय नैयर, मनीष सिंह, शंकर चंद्राकर, कमलेश गोगिया, कनकलता, अशोक शर्मा बाराडेरा, सत्येंद्र कर, अभिषेक डड़सेना, अनिल पवार, गौरव शर्मा, दीपक दुबे, संतोष साहू, चंदन साहू, डी. मिश्रा, शुभम वर्मा, राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, यासीन मेमन, राजेश शर्मा यूटीडी, हितेश कन्नौजे, प्रमोद वर्मा, जीएल साहू, देव यादव, हरिशचंद्र, हेमप्रकाश साहू, योगेश वर्मा, विपिन, ओमप्रकाश, भारत कुमार यादव, अशोक नायक, रोहित साहू, तिलेश नायर, संतोष वर्मा, आईडी मानिकपुरी, अशोक तिवारी, आर के सिंह, दुर्गेश मिश्रा राजेंद्र तिवारी, संजीव ठाकुर, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलेश्वर बैस, नरेंद्र वर्मा, संजीव भंसाली, शोभा यादव, समीर कुमार चौबे, शास्वतधर दीवान, प्रतिभा शुक्ला, रिचा, अर्चना दुबे, किरण शर्मा, एकता गौरहा, धीरेंद्र गौरहा, जयश्री दीवान, संदीप पांडेय, अनुभा शर्मा, बिटटू, निकिता तिवारी, दीक्षा चौबे, ममता शर्मा, अंजुलि गौराहा, नितिन तिवारी, नीतू, हरनारायण शुक्ला, हरिहर शर्मा, शशांक पांडेय, अनुभव मिश्रा, प्रसन्न तिवारी, अरूणिमा तिवारी ने श्रद्धांजलि दी है। - *कामों में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने दिए निर्देशबिलासपुर/लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव कमलप्रीत सिंह एवं वित्त सचिव मुकेश बंसल ने आज बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर अवनीश शरण, एयरपोर्ट के नोडल एवं निगम आयुक्त अमित कुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर एन बीरेन सिंह एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के इएनसी भी साथ थे। उन्होंने एयरपोर्ट में 3 सी आईएफआर के संबंध में चल रहे कार्यों को देखा। कामों की गति में तेजी लाकर इन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इनमें प्रमुख रूप से रनवे स्ट्रीप, आइसोलेशन वे, फायर एप्रोच रोड, नव निर्मित बाउण्ड्री वाल, रनवे लाईट, एप्रोच लाईट,एप्रान हाईमास्ट, सेफ्टी वॉच टॉवर का बारीकी से अवलोकन किया।प्रमुख सचिव श्री सिंह ने निरीक्षण उपरांत एयरपोर्ट में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में एयरपोर्ट में अग्नि सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गरमी का मौसम है। इसलिए अग्निसुरक्षा के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल किया जाये। सेना की जमीन एयरपोर्ट को ट्रांसफर के लिए सीमांकन का कार्य चल रहा है। इसकी प्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। संपूर्ण नक्शा का अवलोकन किया। बजट के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा किया। एयरपोर्ट को 4 सी कैटेगरी में उन्नयन के बारे में भी विचार-विमर्श किया। 4 सी की कैटेगरी में शामिल होने से बड़े विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा। एयरपोर्ट की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श करने की सलाह दी। इस अवसर पर एसडीएम बजरंग वर्मा सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के सीई, एसई, ईई एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित थे।
- दुर्ग/ महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस आज दुर्ग जिले के नगपुरा स्थित श्री उवसग्गहंर पार्श्व तीर्थ पहुंचे। उन्होंने यहां पर सहपरिवार भगवान श्री पार्श्वनाथ का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और मंदिर भ्रमण किया। यहां पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राज्यपाल श्री बैस को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। राज्यपाल श्री बैस मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित गौ-शाला का भी भ्रमण किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।ज्ञात हो कि प्राकृतिक दृश्यों के मध्य शिवनाथ नदी के किनारे स्थित 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का यह मंदिर लगभग 3000 साल पहले उनके श्रमण काल में इस क्षेत्र में श्रमैन (त्याग के माध्यम से आत्म-प्राप्ति के लिए समर्पित एक भम्रणशील भिक्षुक) के रूप में उनकी पवित्र यात्रा का स्मृति दिलाता है। बिखरे हुए जैन मूर्तिकला के अवशेष, भक्तों की बड़ी संख्या और भगवान के चरण चिन्हों के साथ प्राचीन मंदिर ऐतिहासिक रूप से इस क्षेत्र के लिए भगवान की यात्रा को साबित करते है। इस प्राचीन मूर्ति के मिलने से लेकर पुनः स्थापित होने तक चमत्कारीक तरीका भी स्पष्ट रूप से, उनकी दिव्य कृपा साबित करता है। यह मंदिर पत्थरों पर उत्कीर्ण जैन-भक्ति दर्शन का एक महाकाव्य है। इस तीर्थस्थान की यात्रा, यात्रियों को उदार आचरण, आत्म-अनुशासन, तपस्या और समानता को प्रेरित करती है।यह 1995 में नागपुरा में स्थापित एक जैन मंदिर है। परिसर में मंदिर, गेस्ट हाउस, एक बगीचा और प्राकृतिक चिकित्सा व योग केंद्र स्थित हैं। संगमरमर से बने भगवान श्री पार्श्वनाथ के इस मंदिर का प्रवेश द्वार 30 फीट गेट के माध्यम से है, जिसमें चार स्तंभो (जो आध्यात्मिक जीवन के चार आवश्यक तत्वों यथा ज्ञान, आत्मनिरीक्षण, अच्छा आचरण, तपस्या का प्रतिनिधित्व करती है) पर स्थित भगवान श्री पार्श्वनाथ की मूर्ति है, जिसकी दो हाथियों द्वारा पूजा की जा रही है। मूर्ति से पवित्र जल, अमीया, रसता है। सैकड़ों तीर्थयात्री इस मंदिर को पूर्णिमा के दिन दर्शन करने आते हैं।
-
*- टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 से प्राप्त शिकायत पर हो रही कार्यवाही*
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब विक्रय तथा धारण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वृत्त भिलाई 03 के अन्तर्गत प्रातः ग्राम धनोरा के डोंगिया तालाब के पास आरोपी कुमेन्द्र कुमार के कब्जे से 105 पाव कांच शीशियों में भरी कुल जप्त मदिरा मसाला, मात्रा 18.9 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 11550 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धीरज कन्नौजिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। एक अन्य प्रकरण में रात्रि गश्त के दौरान वृत्त-धमधा के अन्तर्गत ग्राम नंदिनी सेमरिया मार्ग पर में अवैध शराब के विक्रय/धारण/परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 39 नग देशी मदिरा पाव, मात्रा 7.02 बल्क लीटर मसाला जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 4290 रूपए है। साथ ही एक दो पहिया सीजी 09 जेबी 3756 कीमत 20 हजार रुपए जब्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी मिथलेश श्रीवास पिता रामजी श्रीवास के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक श्री अरविन्द साहू के द्वारा विवेचना में लिया गया है। जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण एवं परिवहन के नियंत्रण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24x7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। उक्त प्रकरणों में मुख्य आरक्षक श्री फागुराम टंडन, आबकारी आरक्षक श्री त्रिलोक नाथ इन्दोरिया, श्री देव प्रसाद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- भिलाईनगर/ग्राम कुरूद में चन्दुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल काॅलेज रोड़ में तीन खसरे के 7 एकड़ भूमि पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर निगम प्रशासन की टीम ने कार्यवाही कर मार्ग संरचना को ध्वस्त कर भूमि को मूल स्वरूप प्रदान किया।भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन-2 के राजस्व अमला तथा भवन शाखा की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम कुरूद के मेडिकल काॅलेज के पास 7 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग के लिए बनाये गये मार्ग संरचना को जे.सी.बी. से खोद कर ध्वस्त किया गया, वही गढ़ाए गये पोल को उखाड़ा गया। निगम को शिकायत प्राप्त हुआ था कि मेडिकल काॅलेज के पास ग्राम कुरूद के खसरा नं. 172/1 एवं 2 के 1 एकड़ तथा खसरा नं. 47/1 के 6 एकड़ लगानी भूमि में बिना अनुमति के प्लाटिंग किया जा रहा है। सूचना पर आयुक्त ने भवन शाखा तथा जोन-2 को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और वहां मुरूम डालकर बनाये गये मार्ग संरचना तथा लगाये गये पोल को जे.सी.बी. से उखाड़ कर मुरूम सड़क को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, भवन शाखा के उपअभियंता शहबाज अहमद, तोड़ फोड़ दस्ता के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।लोकसभा चुनाव के प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के आड़ में कुछ लोग अवैध प्लाटिंग तथा अवैध कब्जे की कोशिश में लगे हुए है। जिस पर निगरानी रख शक्ति से कार्यवाही के निर्देश आयुक्त ध्रुव ने अधिकारियों को दिए है।
-
रोमांचक मुकाबले में अनुविभागीय अधिकारी रायपुर की टीम बनी विजेता*
*4 विकेट लेने वाले ईलू बने मैन आॅफ द मैच*
*कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन*
*एनआरएलएम की एमडी श्रीमती नम्रता जैन ने सुभाष स्टेडियम में दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ*
*प्रत्येक ओव्हर का निर्वाचन से संबंधित नामकरण, महिला खिलाड़ियों को बोलिंग की अनिवार्यता*
रायपुर। रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 9 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुविभागीय अधिकारी रायपुर, राजस्व और जनपद पंचायत आरंग के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में अनुविभागीय अधिकारी रायपुर, राजस्व ने जीत हासिल की। यह मैच कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में एनआरएलएम की एमडी श्रीमती नम्रता जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
जनपद पंचायत आरंग ने टाॅस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और अनुविभागीय अधिकारी रायपुर, राजस्व ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाई। जनपद पंचायत आरंग ने इस रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन पर ही सिमट गई। इस प्रतियोगिता में शानदान गेंदबाजी करते हुए ईलू ने 4 विकेट झटके। जिसकी वजह से उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। वहीं बेस्ट बैटसमैन सचिन को बनाया गया। शानदार चैके-छक्के मारते हुए 36 रन बटोरे। साथ ही बेस्ट बाॅलर का खिताब अश्वनी को दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीम हिस्सा ले रही है। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बाॅलिग का मौका दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।*श्रम विभाग ने जनपद पंचायत अभनपुर को हराया*
8 अप्रैल को बारिश की वजह से रूके श्रम विभाग और जनपद पंचायत अभनपुर का मैच 9 अप्रैल की शाम को खेला गया। इस मैच में श्रम विभाग की टीम ने 139 रन बटोरे थे। आज इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनपद पंचायत अभनपुर की टीम ने 130 रन ही बटोर पाई। प्रतियोगिता में मैन आॅफ द मैच निखिल थापा को चुना गया। 36 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी तरह बेस्ट बैस्टसमैन अरूण और बेस्ट बाॅलर रामेश्वर को चुना गया। -
-ग्राम टेकारी (कुंडा) में किया गया अंतिम संस्कार
-सभी समाज ने दी विनम्र श्रद्धांजलिरायपुर। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी-करही वाले 62 वर्षीय प्रमोद कुमार शर्मा (उपाध्याय) का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम टेकारी में 8 अप्रैल को किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र ईशान शर्मा ने दी। अंतिम संस्कार के बाद शोकसभा में मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर परिजन, स्वजन, ईष्टमित्र समेत सैकड़ों की संख्या मेें ग्रामीण जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रविवार 7 अप्रैल को उनका आकस्मिक निधन हो गया था। वे दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिसरत थे। वे सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिसरत अधिवक्ता श्रीमती रश्मि शर्मा के पति तथा ईशान शर्मा के पिता तथा स्व. दुर्गाप्रसाद उपाध्याय-श्रीमती चंद्रमुखी शर्मा के पुत्र, रायपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी रहे व किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा, एनटीपीसी से सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक व छत्तीसगढ़ नियामक आयोग के सेवानिवृत्त सदस्य अरुण शर्मा, भौतिकी एवं खनिकर्म विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ रसायनज्ञ विनोद शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा व आईटीआई हथबंद में पदस्थ प्रवीण शर्मा के भाई तथा धमधा वाले सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र पांडे के दामाद थे। श्री प्रमोद कुमार शर्मा के निधन पर लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके निधन पर शत्रुघ्न उपाध्याय, भारती उपाध्याय, शशांक उपाध्याय, डॉ. स्मिता उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, विजय शर्मा, रविशंकर उपाध्याय, नीरज चौबे, विकास शर्मा, बिसौहा वर्मा, कृष्णा वर्मा, रामस्नेही वर्मा, ललित उपाध्याय, लता उपाध्याय, द्रोण चंद्राकर, रौशन शर्मा, विमलकांता चौबे, राकेश चौबे, चित्रा चौबे, योगेश शर्मा, रीता शर्मा, रेखा दीवान, वत्सला शर्मा, नारायण चंद्राकर, कमलेश पांडेय, साधना पांडेय, प्रांजल पांडेय, उषा तिवारी, विनोद दुबे, प्रकाश उपाध्याय, रमा उपाध्याय, युगल उपाध्याय, लता उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, दीप्ति उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, आशा उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, अजीत शुक्ला, स्वाति (मिनी शुक्ला), सोनल तिवारी, समीर उपाध्याय, गौस मोहम्मद, शाहीन बेगम, कल्याणी, बल्ला तिवारी, बब्बू दीवान, ज्ञानेश्वर तिवारी (पर्थरा), ओंकार उपाध्याय, नेहरू उपाध्याय, गया प्रसाद शर्मा, पुष्पेंद्र डहरवाल, सनत तिवारी (कल्लू), नीलमणी पांडेय, महेश पांडेय, मुकेश दुबे, संगीता तिवारी, समीर पांडेय, सीमा पांडेय, मनोज उपाध्याय, नीरा दुबे, नारायण तिवारी, नीलिमा तिवारी, राहुल उपाध्याय, इशांक शर्मा (लोहारा), शांतनु उपाध्याय, राजेश्वरी उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, अजय शर्मा, उत्तम शर्मा, पदम्मा पांडेय, प्रभा पांडेय, किरण तिवारी, योगी शर्मा, विनय शर्मा, आकाश उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय (गुड्डू), प्रदीप उपाध्याय, संजय उपाध्याय (बड़कू), दीपेंद्र उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, जागेश्वर उपाध्याय, सुरेश चंद्र तिवारी, बीना तिवारी, जितेंद्र तिवारी, चंद्रकांता चौबे, शकुन मिश्रा, त्रिराज साहू, दिवाकर मुक्तिबोध, चैतन्य कुमार दानी, संतोष उपाध्याय, वंदना उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, श्रद्धा उपाध्याय, देवी प्रसाद शर्मा, यामिनी शर्मा, रविंद्र मिश्रा, मीना मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मीन उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, नेहा उपाध्याय, रीता मिश्रा, सरस्वती देवी झा, सचिन मिश्रा, नीता शुक्ला, यश शुक्ला, सुरेश शर्मा (लालू महाराज), प्रदीप दुबे, प्रीति दुबे, शीला मिश्रा, परिवेश मिश्रा, प्रीति मिश्रा, प्रणीता शर्मा, हर्षित मिश्रा, संतोष दीवान, विनोद मिश्रा, केके निगम, राजेंद्र निगम, प्रीति निगम, कृष्ण कुमार शुक्ला, विपिन शर्मा, राजश्री शर्मा, राजेश शर्मा, पद्मिनी शर्मा, विनीत दीवान, विरेंद्र शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, दिनेश दुबे, अनिल तिवारी सेमरा वाले, संजय दीवान, अमरजीत सिंह, छाया तिवारी, विवेका त्रिपाठी, अजय तिवारी, दुष्यंत तिवारी, भरत तिवारी, पृथ्वी सारंग, मणीमूर्ति अग्रवाल, सुभाष राव, अशोक दीवान, नवीन जैन, सत्येंद्र शर्मा, प्रीतोष शर्मा, अविनाश शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, सुनील उपाध्याय, प्रमोद शुक्ला, मृदुला शुक्ला, चारूचंद्र दीवान, दिनेश शर्मा, अश्वनी उपाध्याय, जितेंद्र तिवारी, आशीष तिवारी, अजय सोनी, अशोक खरियार, पुष्पा तिवारी, संध्या पांडेय, सत्यनारायण तिवारी, दीपक, अमर अग्रवाल, गोविंद शर्मा, संजय दुबे, सुषमा दुबे, हरगोविंद शर्मा, दुर्गेश ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, राजेंद्र तिवारी, सुशील शर्मा, संजय शर्मा, योगेश शर्मा, राकेश मिश्रा, पुन्नीराम वर्मा, विश्वनाथ पटेल, गिरवर वर्मा, उल्लास वर्मा, अनिल रूद्रदेव शर्मा, भावेश दुबे, अशोक नायक, केशव वर्मा, नरेंश वर्मा, गणेश लहरे, रामधीन साहू, भोला प्रसाद चंद्राकर, अनिल दुबे, केशव सेन, सतीश रंगारी, हेमसागर पटेल, संतोष तिवारी, चोबीस राम तिवारी, हर्ष तिवारी, रविशंकर तिवारी, राजेश दुबे, मिंटू दुबे, हेमंत चंद्राकर, रामनाथ वर्मा, चिंताराम वर्मा, शिवकुमार चंद्राकर, अमन वर्मा, हीरालाल पटेल, सुरेश शर्मा, जितेंद्र गौराहा, उचालू, यूनूस भाई, श्यामलाल यादव, उमेश शर्मा, गणेश तिवारी दुर्ग, प्रसन्न तिवारी, अरुणिमा तिवारी, सुशील शर्मा, प्रेम पटेल, रवि तिवारी, राजेंद्र तिवारी, डॉ. ललिता शर्मा, प्रमोद तिवारी, प्रवीण तिवारी, सुयश शुक्ला, मिनाक्षी मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, एसके संध्या, सुषमा तिवारी, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, संजय मिश्रा, अनिता शर्मा, सरिता शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सुधांशु दीवान, ब्रजेश शर्मा, प्रीति, संध्या, वसुधा पांडेय, रश्मि शुक्ला, सत्यम शुक्ला, संदीप तिवारी, डॉ. मेघेश तिवारी, अनिल तिवारी, कैलाश मिश्रा, रविंद्र, प्रदीप कुमार शुक्ला, शेखर दुबे, डॉ. हरिंद्रमोहन शुक्ला, आनंद पांडेय, दीपक दीवान, विनय तिवारी, विनय दीवान, पदम्मा दीवान, आस्था संजय शर्मा, ममता चौबे, आनंद उपाध्याय, प्रशांत जितेंद्र शर्मा, किरण उपाध्याय, भारती तिवारी, प्रभा उपाध्याय, सोनल तिवारी, कल्पना पांडेय, अमिता शर्मा, डॉ. अन्नू, संगीता राजेश उपाध्याय, सीमा अनिल शर्मा, प्रतिमा शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, शचि शर्मा, खुशबू शर्मा, ज्योति, वीणा, सुनीता दुबे, सरिता उपाध्याय, राजेश उपाध्याय (बिट्टी), पायल शर्मा, सिप्पी, असीम पांडेय, विजयलक्ष्मी (रानू) शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुनील उपाध्याय, नीलिमा, रितु, रेखा उपाध्याय, दीपक शर्मा, कमल उपाध्याय, डॉ. अग्रवाल, राजेश मिश्रा, सुरेश दीवान, भागवत शर्मा, योगेश शर्मा एडव्होकेट, अनिल पुसदकर, मोहन तिवारी, डॉ. वैभव बेमेतरिहा, बृजेश चौबे, शिखा शर्मा, मलय झा, सुष्मिता मिश्रा, आरती झा, शिवानी झा, रीता मिश्रा, सुमित मिश्रा, मनीषा झा, यागेश्वर वैष्णव, अनिल पुरोहित, उमा शंकर व्यास, डॉ. सुरेश शुक्ला, अरुण मिश्रा, अनिल रतेरिया, मनीष वोरा, डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे, नगेंद्र वर्मा, सुकांत राजपूत, नंदकुमार कंसारी, परेश राव, टी. सहदेव, कमलेश पांडेय, दीपक दीवान धुसेरा, प्रमोद शर्मा आरंग, दिनेश यदु, राजेश दुबे, डॉ. सुधीर गांगेय, संजीव वर्मा, पंकज झा मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री, उमेश गोतमारे, राजेश जोशी, रूपेंद्र वर्मा, मुकेश साहू, गिरीश पंकज, अनुराग दीवान, प्रकाश शर्मा, भरत योगी, डॉ. दिनेश मिश्र, गोकुल सोनी, ठाकुर राम साहू, शशांक दुबे, कन्हैया अग्रवाल, ममता शर्मा, शिवमंगल उपाध्याय, डॉ. सुधीर शर्मा, सुबोध, सुरेश महापात्र, धनंजय त्रिपाठी, ब्रह्मवीर सिंह, नीलकंठ साहू, अनिल तिवारी नवभारत, संजय नैयर, मनीष सिंह, शंकर चंद्राकर, कमलेश गोगिया, कनकलता, अशोक शर्मा बाराडेरा, सत्येंद्र कर, अभिषेक डड़सेना, अनिल पवार, गौरव शर्मा, दीपक दुबे, संतोष साहू, चंदन साहू, डी. मिश्रा, शुभम वर्मा, राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, यासीन मेमन, राजेश शर्मा यूटीडी, हितेश कन्नौजे, प्रमोद वर्मा, जीएल साहू, देव यादव, हरिशचंद्र, हेमप्रकाश साहू, योगेश वर्मा, विपिन, ओमप्रकाश, भारत कुमार यादव, अशोक नायक, रोहित साहू, तिलेश नायर, संतोष वर्मा, आईडी मानिकपुरी, अशोक तिवारी, आर के सिंह, दुर्गेश मिश्रा राजेंद्र तिवारी, संजीव ठाकुर, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलेश्वर बैस, नरेंद्र वर्मा, संजीव भंसाली, शोभा यादव, समीर कुमार चौबे, शास्वतधर दीवान, प्रतिभा शुक्ला, रिचा, अर्चना दुबे, किरण शर्मा, एकता गौरहा, धीरेंद्र गौरहा, जयश्री दीवान, संदीप पांडेय, अनुभा शर्मा, बिटटू, निकिता तिवारी, दीक्षा चौबे, ममता शर्मा, अंजुलि गौराहा, नितिन तिवारी, नीतू, हरनारायण शुक्ला, हरिहर शर्मा, शशांक पांडेय, अनुभव मिश्रा, प्रसन्न तिवारी, अरूणिमा तिवारी ने श्रद्धांजलि दी है।
-
बलरामपुर |जिले के राजपुर थाना अंर्तगत कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा में पिकअप वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस में यूपी से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से पिकअप व टवेरा वाहन ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुसमी मार्ग ग्राम बूढ़ाबगीचा निवासी दीपेश कुमार गर्ग पिता अनिल गर्ग ने चार अप्रैल को पुलिस थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि घर के सामने पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3058 को खड़ी कर सोने चला गया था सुबह उठकर देखा तो पिकअप वाहन खड़ी नही थी अज्ञात चोरों ने चोरी कर फ़रार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर चोरो को तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय व कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने चोरो की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के दिन एक सफेद रंग का टवेरा वाहन घटना स्थल के आसपास घुमते दिख रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर टवेरा वाहन का डिटेल निकाला टवेरा वाहन कमांक यूपी 63 क्यू 8990 वाहन स्वामी पर परशुराम बिंदू पिता शंभूनाथ बिंदू केवट निवासी चुनार जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पहुंचकर परशुराम बिंदू (49), को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने सहयोगी पुनित ठाकुर उर्फ छोटू (28), के साथ पिकअप वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी वाहन चालक का काम करते हैं छत्तीसगढ़ आना जाना करते थे। पुलिस ने चोरो के कब्जे से चोरी का पिकअप व प्रयुक्त वाहन टवेरा को जब्त किया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पुनित ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर थाना जिगना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है इसके विरूद्ध चोरी व मारपीट के दर्जनो केस दर्ज हैं व आरोपी परशुराम बिंदू के विरूद्ध थाना मांडा एवं उत्तर प्रदेश के अन्य थानो में कई केस दर्ज है। पुलिस ने दोनो आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। -
पेंड्रा। जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में पेण्ड्रा मनेन्द्रगढ़ मुख्यमार्ग के किनारे बैठा हुआ तेंदुआ देखा गया था। जिसका वीडियो राहगीर ने बनाया है हालांकि ये पूरा इलाका भालुओं की मोजुदगी के लिए प्रदेश में जाना जाता है। दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल क्षेत्र का है। जहां मरवाही वन परिक्षेत्र में पेण्ड्रा से मनेंद्रगढ़ की ओर जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे एक तेंदुआ देखा गया था। जब एक कार सवार व्यक्ति पेण्ड्रा से मरवाही की ओर जा रहा था तभी उसकी कार मरवाही वन परिक्षेत्र के माड़ाकोट गांव के पास पहुंचा ही था की तभी कार चालक की नजर मुख्यमार्ग में सड़क के किनारे पड़ी तो वहां पर एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उस कार सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल फ़ोन से उस तेंदुआ का वीडियो भी बनाया है। जिसके बाद 5 से 7 सेकेंड के बाद वो तेंदुआ जंगल के अंदर चला गया। वहीं मामले में जिले के मरवाही वन मण्डल में नव पदस्थ डीएफओ रौनक गोयल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी इस सम्बंध में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वो वीडियो की तस्दीक कराने के बाद ही इस सम्बंध में कुछ बता पाएंगे। वहीं बता दें कि जिले के मरवाही का जंगल भालू के लिए मशहूर हैं क्योंकि यहां बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद यहां तेंदुआ भी देखा गया है। साथ ही आपको बता दें कि विभिन्न तरह के जानवर आए दिन दिखाई दे देते रहते हैं। इसके अलावा सफेद भालू के शावक भी कुछ महीनो पहले ही देखे गए थे। जो कि खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब तो इससे यह साबित होता है कि अब इन जानवरों की संरक्षण की आवश्यकता है।
-
*विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सम्मेलन में बोले भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश*
*कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगो की गरीबी से बाहर निकाला**पहले केवल सुनाई आता था अनजान चीज को हाथ न लगाए बम हो सकता है अब किसी की हिम्मत नही**विधि प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री साव सहित सभी प्रमुख भाजपा नेता रहे मौजूद**रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा है कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया पर 25 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में गरीबी रेखा के बाहर आए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएँ बनाईं हैं। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि 10 वर्षों में देश बहुत बदल गया है। एयरपोर्ट, रेलवे, सड़कें सबमें कमाल काम हुआ है। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। श्री शिव प्रकाश रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी, सहसंयोजक त्रय संजीव पांडे, बृजेश नाथ पांडेय व गोपाल दीक्षित, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषि राज पिठवा, जिला संयोजक (रायपुर) भुवनलाल साहू, चुनाव आयोग संपर्क समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. विजयशंकर मिश्रा और सहसंयोजक मोहन पवार सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी घोषणा पत्र को कांग्रेस ने न्याय पत्र नाम दिया है। वस्तुत: यह कांग्रेस का अन्याय पत्र है। कांग्रेस आज संविधान की बात कर रही है। जिस कांग्रेस ने बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का विरोध किया, उन्हें संसद में जाने से रोका, उन्हें जीतने नहीं दिया, उन्हें भारत रत्न नहीं दिया, वह कांग्रेस आज संविधान बचाने की बात कर रही है। वह संविधान के खतरे में आने की बात कर रही है। दरअसल कांग्रेस और उसका भ्रष्टचार खतरे में है, संविधान नहींl श्री शिवप्रकाश ने कहा कि प्रभु श्रीराम के एक-एक कदम आगे बढ़ने से जैसे रावण चिंतित होता था, कृष्ण के जीवित रहने की खबर सुनकर जैसे कंस रोज चिंतित होता था, वैसे ही भ्रष्टाचारी आज मोदी जी को देखकर डरते हैं कि न जाने कब उनका भ्रष्टचार पकड़ा जाए, न जाने कब उन्हें जेल की हवा खानी पड़े। यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं, इतिहास बनाने का है।भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि सन 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पहले बार-बार यही सुनने को मिलता था कि अनजान चीज को हाथ न लगाएँ, बम हो सकता है। हर शहर के अंदर आतंकियों के अड्डे बने थे। लेकिन अब ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। किसी की बारुदी धमाके करने की हिम्मत नहीं। अब देश आंतरिक सुरक्षा से पूरी तरह मजबूत है। भारत पर हमला करने वाला व्यक्ति अब कहीं भी रहे, सुरक्षित नहीं रह सकता। यह क्रांतिकारी परिवर्तन हमने करके दिखाया है। अब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी कहा है कि हम गुलामी के हर चिह्न को मिटा देंगे। मंदिर, योग, आयुर्वेद, भाषा, सभी क्षेत्रों में काम हुआ है। ये 10 वर्ष गरीब कल्याण और विकास के साथ भारत का स्वाभिमान जगाने वाले रहे हैं। आज विश्व के सभी देश भारत की ओर आशा और विश्वास भरी निगाहों से देख रहे हैं, यही क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक की राजनीतिक यात्रा की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 6 अप्रैल, 1980 को भाजपा ने जो राजनीतिक यात्रा शुरू की, वह जनसंघ के नाम से 1952 में शुरू हो गई थी। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि आज विपक्ष के लोग लोकतंत्र और संविधान की बात करते हैं, भाजपा की यात्रा उसी को बचाने शुरू हुई थी। डॉ. श्यामाप्रसाद जी और पं. दीनदयाल जी ने कहा था, "हम इस राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने का काम करेंगे और गरीब का उत्थान हमारा लक्ष्य होगा। भारत माता की जय हमारे लिए महज नारा नहीं, बल्कि हमारी आस्था है।" जनसंघ ने कहा था, "हम भारत का विकास भारतीय चिंतन के आधार पर करेंगे, किसी दूसरे देश की नकल नहीं करेंगे। हर भारतीय अपने जीवन में एक ही लक्ष्य लेकर चलेगा- भारत माता की जय।"*अधिवक्ता गण ने हमेशा से जनमत बनाने का काम किया है : साव*छत्तीसगढ़ के उप मुखयमंत्री अरुण साव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में एक ही नारा चल रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। अब कांग्रेस को शून्य पर आउट करना है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 9 सीटें जीती थीं। इस बार हम पूरी 11 लोकसभा सीटे जीतें, इसके लिए विधि प्रकोष्ठ की पूरी ताकत लगनी चाहिए। बुद्धिजीवी वर्ग के बीच जाकर अधिकवक्तागण प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपलब्धियों की चर्चा करें।उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि अधिवक्ता समुदाय आजादी की लड़ाई से जनमत निर्माण का कार्य करता आया है। आजादी के दीवानों के जो सपने थे, आज मोदी सरकार उसे पूरा कर रही है।10 साल पहले देश में नकारात्मक माहौल था। चारों तरफ निराशा थी, ऐसे में प्रधानमंत्री श्री मोदी सभी की आशा और विश्वास के केंद्र बने। हमारी 4 पीढ़ियों ने जिन बातों के लिए संघर्ष किया, उसे श्री मोदी ने पूरा किया। श्री साव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने एक नारा लगाया था, वह नारा बच्चे-बच्चे तक पहुंचा था- अऊ नई सहिबो, बदल के रहिबो। पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले तक लोग कहते थे कि भाजपा लड़ाई में नहीं है। सारे राजनीतिक पंडितों के अनुमान को गलत साबित करते हुए जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा ने इतिहास कायम किया। कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थिति में संघर्ष करके नारे को सफल बनाया।*संगठन महामंत्री साय व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी किया मार्गदर्शन*भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जिलावार जानकारी ली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीतिगत बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह और अनिल सोनी रायपुर आए थे जिन्होंने निर्वाचन से जुड़ी हुई बारीकियों से अधिवक्ताओं को अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन किया।श्री सिंह और श्री सोनी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्मेलन में आए अधिवक्ताओं को निर्वाचन और विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी।*भाजपा प्रवेश का सिलसिला जारी, 500 अधिवक्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों व भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता लेने का सिलसिला चल रहा है। रविवार को विधि प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन में प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री व रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रदेशभर के 500 अधिवक्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।



.jpeg)























