- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) निवासी 77 वर्षीय रामानंद पटेल का आज गुरूवार को अपराह्न समय आकस्मिक निधन हो गया । वे श्रीमती रंभा बाई पटेल के पति व सुरेंद्र , राजेन्द्र, गोपी व गुलशन के पिता थे । सामाजिक कार्यकर्ता रहे श्री पटेल ग्राम पंचायत टेकारी के सरपंच , ग्रामीण सभा अध्यक्ष व जल उपभोक्ता संस्था टेकारी के सदस्य भी रहे । अंतिम संस्कार टेकारी स्थित मुक्तिधाम में परिजनों, ग्रामवासियों व आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया ।
-
रायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिला कोषालय का वार्षिक निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम का सत्यापन किया गया। जिला कोषालय के नोडल डिपो, स्ट्रांग रूम, निर्वाचन तथा परीक्षा कार्य हेतु निर्धारित स्ट्रांग रूम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, ए.डी.एम. श्री देवेन्द्र पटेल, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा एवं कोषालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । -
कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश हेमंत श्राफ़ ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई
हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट में मतदाता जागरूकता का संदेश
रैली में महिलाएं बुलेट, स्कूटी लेकर निकली, जागरूकता संदेश के लगाए नारे
रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता की रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर व्हया शंकरनगर, टर्निंग पॉइंट, खम्हारडीह थाना चौक, अवन्तिबाई चौक, मत्स्य आउटलेट पॉइंट, तेलीबांधा रविग्राम चौक होते हुए तेलीबांधा तालाब पर समाप्त हुई। बाइक रैली को कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश श्री हेमंत श्राफ ने हरी झंडी दिखाई।तेलीबांधा तालाब में कलेक्टर डॉ.सिंह नागरिकों को शपथ दिलाकर सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की त्योहार में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान हम सभी का अधिकार है जिसपर मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है। कलेक्टर ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ अपने परिवारजनों के अलावा आस पड़ोस के लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम दौरान प्रसिद्ध कवि श्री अभय निर्भीक द्वारा भारत यात्रा पर काव्य पाठ कर देश प्रेम को जीवंत करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के महापर्व का मान जरूरी है, सौ प्रतिशत मतदाता का मतदान जरूरी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और जिला प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाइक से निकली। रैली राइडर्स पीछे एक साथी तख्ती लेकर निकले जिसपर वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महान जैसे कई संदेश मतदाता जागरूक के दिए गए।तेलीबांधा तालाब में कलेक्टर ने बाइक रैली में शामिल राइडर्स के अलावा गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के तहत ए आई जी श्री संजय शर्मा की टीम के द्वारा जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
तेलीबांधा तालाब में कार्यक्रम पश्चात मतदाता जागरूकता के तहत किया स्वीप वॉक
कार्यक्रम के पश्चात तेलीबांधा तालाब में मतदाता जागरूकता के तहत किया स्वीप वॉक जिसमे सभी अधिकारी कर्मचारी साथ चलें। वाक का अगुवाई नन्ही बच्ची कुमारी ओजस्वी त्यागी ने की। जुंबा टीम में भी ओजस्वी की माँ श्रीमती अल्का त्यागी एवं पिता श्री लव त्यागी ने भी नुक्कड़ माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिए। -
पुलिस विभाग की टीम रही विजेता, मैन आॅफ मैच बने श्री कौशल
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को दी ट्राॅफी
एसएसपी डाॅ सिंह ने अपनी टीम को जीत के लिए दी शुभमकामनाएं
रायपुर। रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन 2 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग और आदिम जाति विकास विभाग के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह भी शामिल हुए। प्रतियोगिता के अंतिम में फैमिली कोर्ट के मजिस्ट्रेट श्री मानवेंद्र सिंह ने उपस्थित नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने पुलिस विभाग और आदिम जाति विकास विभाग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टाॅस में आदिम जाति विकास विभाग ने जीत हासिल करते हुए पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसके बाद आदिम जाति विकास विभाग ने 103 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन ही बना पाई। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की ओर से श्री कौशल ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैच आॅफ द मैच से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट बल्लेबाजी श्री सत्य मिश्रा को खिताब दिया और बेस्ट बाॅलर में पुलिस विभाग की बेस्ट बाॅलर रामिन को सम्मानित किया गया। एसएसपी श्री संतोष सिंह ने अपनी टीम की हौंसला अफजाई करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीम हिस्सा ले रही है। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बाॅलिग का मौका दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। -
मतदान केंद्रों और मतदान संबंधी दी गई जानकारी
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री नवीन कुमार ठाकुर ने सेक्टर अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर की संयुक्त बैठक ली। श्री ठाकुर ने बैठक में दिव्यांग मतदाता और 85 से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने के संबंध में जानकारी दी। इसके लिए सूची समय सीमा के भीतर बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वोटर हेल्पलाइन के संबंधी में जानकारी दी गई। सरकारी कर्मचारी को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और मतदान केंद्र का पुनः निरीक्षण कर आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर श्री राकेश देवांगन और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। -
मेडिकल विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में असंतुलित एवं अव्यवहारिक परिवर्तन का विरोध
रायपुर/छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी राज्य के प्रोफेशनल्स(डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट इत्यादि) की एक प्रतिष्ठित संस्था है.छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी देश एवं प्रदेश में होने वाली घटनाओं का समाज पर होने वाले प्रभाव का अध्ययन कर संबंधित संस्थान/विभाग को उससे संबंधित सुझाव भी देती है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी को विगत दिनों मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों से संबंधित एक काफी गंभीर समस्या ध्यान में आई. इसे लेकर आज छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों के पाठ्यक्रम में अचानक एक अंसतुलित एवं अव्यवहारिक परिर्वतन कर दिया गया है. एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) एमबीबीएस छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। इसमें 2 क्लिनिकल विषयों यानी ophthalmology और ENT को MBBS फाइनल भाग 1 (चरण 3) से MBBS FINAL भाग 2 (चरण 4) में स्थानांतरित करना शामिल है। एक अच्छे डॉक्टर की ट्रेनिंग में एवं भविष्य के मेडिको को आकार देने के लिए ये विषय बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पाठ्यक्रम में बदलाव से मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है क्योंकि इससे एमबीबीएस फाइनल भाग 2 (चरण IV) में 11 विषय जमा हो जाएंगे और अंतिम भाग 1 (चरण III) में केवल 2 विषय ही बचेंगे।
इस निर्णय से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के मेडिकल छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है.
इसलिए छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने छात्र हित मे राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को पाठ्यक्रम में प्रस्तावित परिवर्तनों को वापस लेने और चरण 3 में चार विषयों और चरण 4 में नौ विषयों की पिछली प्रणाली को निरंतर रखने हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
महामहिम राज्यपाल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नेशनल मेडिकल कौंसिल से उक्त संबंध में जानकारी मांगे जाने का विश्वास दिलाया. साथ ही राज्यपाल जी ने माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह विषय लाने उन्हें पत्र प्रेषित करने का भी आश्वासन दिया. - भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचनाबालोद..भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
- बिलासपुर / अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इस सिलसिले में मस्तुरी ब्लॉक के पचपेड़ी में बिना रायल्टी पटाये रेत परिवहन करते हुए 4 हाईवा वाहन पकड़े गए। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। वाहनों को जब्त कर पचपेड़ी थाना परिसर में खड़ी की गई है। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- संयुक्त कलेक्टर देंगे वाहनों एवं विमान उतरने की अनुमतिबिलासपुर /लोकसभा चुनाव के अंतर्गत रैली, सभा, रोड शो, प्रचार वाहनों में लाउडस्पीकरों के उपयोग की अनुमति के लिए अब जिले के सभी एसडीएम सह सहायक रिटर्निंग आफिसरों को अधिकृत किया गया है। सहायक रिटर्निंग आफिसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुमति जारी करेंगे। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अनुपालन में चुनाव प्रचार सभाओं एवं प्रचार वाहनों में लाउडस्पीकरों के उपयोग, चुनाव सभाओं के आयोजन, जुलूस, रैली, रोड शो आदि निकालने के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुमति जारी करेंगे। इसके साथ ही पूर्ववत वाहनों, विमान और हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति जारी करने हुए संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष साहू को अधिकृत किया गया है।
- -इच्छुक मतदाता को 12 से 17 अप्रैल तक देना होगा आवेदनबिलासपुर /लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित करते हुए इनके कर्मचारियों को पहली बार डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा 10 अनिवार्य सेवाएं जैसे कि स्वास्थ्य, विद्युत, ऐसे मीडिया कर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी होगा, रेल परिवहन, बीएसएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, छ.ग. राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे। मतदाता कर्मचारी-अधिकारी को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा सामान्य निवार्चन 3 चरणों में होना है। जिले में लोकसभा निर्वाचन तीसरे चरण में होगी, जिसके लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तक है। प्रारूप 12घ में आवेदन के दौरान संबंधित कर्मचारी का मोबाईल नं., वोटर आईडी नं. एवं निर्वाचक नामावली की भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना अनिवार्य होगा। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी का अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाईन एप्प का उपयोग किया जाए, जिसमें वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। प्रारूप 12घ के भाग 1 के साथ-साथ जिला स्तर पर नियुक्त विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा इस आवेदन को भाग 2 में सत्यापित किया जाए। आवेदन के साथ कर्मचारी का वोटर आईडी कार्ड का छायाप्रति भी संलग्न किया जाए। नियत तिथि तक प्राप्त होने वाले सभी पात्र आवेदनों के आधार पर जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर इनका डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान, मतदान दिवस के पूर्व ही कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किये गये तीन दिन लगातार प्रातः 09 से 05 बजे तक संचालित किया जाएगा। वे सभी कर्मचारी जो प्रारूप 12 घ में आवेदन करेंगे एवं पात्र पाये जायेंगे वे केवल डाक मतपत्र के माध्यम से पोस्टल वोटिंग सेंटर में ही मतदान कर सकेंगे। उन्हें किसी भी परिस्थिति में मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर वोटिंग की पात्रता नही होगी। अतः जो भी व्यक्ति प्रारूप 12घ में आवेदन करें, उन्हें जिले में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर ही मतदान की व्यवस्था से अवगत कराया जाए। पोस्टल वोटिंग सेंटर में मतदान हेतु नहीं जा सकने पर वे अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। उन्हें मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस को अपना मत दर्ज करने की पात्रता नहीं होगी। इसलिए जो व्यक्ति मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट डालने हेतु सक्षम होंगे उनसे प्रारूप 12घ नहीं भरवाये जाए। जिला स्तर पर उपरोक्त अधिसूचित अनिवार्य सेवाओं के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी एवं यथा-शीघ्र पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त कर इसे जिले में डाक मतपत्र हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों (सूची संलग्न) को प्रदान करना होगा।
- -भिलाई निगम आयुक्त ने दिलाई मतदान की शपथदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत् में वृद्धि हेतु निरंतर आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी के निर्देशानुसार भिलाई के सेक्टर 9 चौक से ’भिलाई रन्स फॉर वोट’ मैराथान का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर 9 हॉस्पिटल चौक से शुरू होकर ग्लोब चौक में समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में भिलाई निगम आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में जिले के नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम भिलाई के आयुक्त, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, बीएसपी के अधिकारीगण एवं जिले के अन्य गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहें।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 (क) (ख) के तहत दिनांक 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 7 बजे से 01 जून 2024 (शनिवार) को संध्या 6.30 बजे के बीच की अवधि को निर्गम मत सर्वेक्षण हेतु प्रतिबंध अधिसूचित किया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति, उपरोक्त निर्धारित कालावधि के दौरान कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का, ऐसी अवधि के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा, ना ही इसके माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति में प्रसार नहीं करेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन निर्वाचनों में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
- -सीएचसी रिसाली का अचानक निरीक्षण करने पंहुची कलेक्टर, अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारीदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने रिसाली नगर निगम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। समय का ध्यान न रखने और देरी से काम पर आने वाले कर्मचारियों पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जो चिकित्सक समय पर नहीं आते उन्हे नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होेंने दवाईयों तथा अन्य उपकरणों का अवलोकन किया, जिन दवाईयों की समयावधि समाप्त हो गई है उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए।इसी क्रम में उन्होंने उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जांच की। जांच के दौरान बहुत से चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केंद्र में होने वाली विभिन्न जांचों सहित सिकल सेल टेस्ट युनिट की जानकारी ली। सीएमएचओ श्री जेपी मेश्राम ने बताया कि जांच के उपरांत मरीज को जिला अस्पताल भेजा जाता है। कलेक्टर स्वास्थ्य केंद्र में नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए।स्कूलों में करे पौधा रोपण: कलेक्टररिसाली के आत्मानंद स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर सीधे नेवई स्कूल पहुंची। मतदान केंद्र देखने के बाद परिसर को देखी। इस दौरान उन्होंने निगम आयुक्त मोनिका वर्मा को निर्देश दिए कि स्कूल परिसर को हरा भरा बनाएं।मतदान केंद्रों का परीक्षणःलोकसभा निर्वाचन को लेकर रिसाली नगर निगम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान करने के लिये तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नेवई में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। जिसे लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान के लिये चिन्हांकित किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बगीचा तैयार कर पौधा रोपण करने के निर्देश दिये।केंद्रों में हो समुचित व्यवस्थामतदान के समय तेज गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सभी समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था के साथ पेय जल, प्रसाधन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की बात कही।इसी प्रकार पाटन विकासखण्ड के अंतर्गत पतोरा ग्राम पंचायत में शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में चर्चा की। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शाला पतोरा के कक्षा 8वीं के 8 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। कलेक्टर ने इस पर सभी शैक्षणिक एवं अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान नगर निगम रिसाली की आयुक्त सुश्री मोनिका वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेपी मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश रावटेे, पाटन विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक निकुंज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
-
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर हमेशा से ही नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसी तर्ज पर, संस्थान ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हार्नेसिंग इनोवेशन (निधि) - टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप्स को समर्थन और सलाह देने के लिए 'एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप' (NITRRFIE) नाम से एक गैर-लाभकारी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर कंपनी की स्थापना की है।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने भी नवाचार, उद्यमिता विकास, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, बौद्धिक संपदा प्रबंधन, उद्योग सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए ‘पीआरएसयू इनोवेशन टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन’ (PITEF) के नाम से कंपनी अधिनियम 2013 की धारा-8 द्वारा शाषित एक गैर-लाभकारी कंपनी की स्थापना की है।NITRRFIE ने PITEF के साथ 2-अप्रैल को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसका प्राथमिक उद्देश्य सह-इन्क्यूबेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और सलाह आदि प्रदान करके इन्क्यूबेशन संबंधी गतिविधियों और प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्टअप्स की पहचान कर उनका समर्थन करना है।निष्पादित समझौता ज्ञापन के नियमों और शर्तों के तहत, दोनों इन्क्यूबेशन केंद्र सूचना के आदान-प्रदान एवं स्टार्टअप कंपनियों के लिए सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाओं के संयुक्त संगठन के माध्यम से अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता और इन्क्यूबेशन गतिविधियों के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नवाचार, उद्यमिता, अनुसंधान और उद्योग सहयोग में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों संस्थानों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह रणनीतिक साझेदारी निस्संदेह इन इन्क्यूबेशन केंद्रों की वृद्धि और विकास में योगदान देगी और बड़े पैमाने पर स्टार्टअप्स, छात्रों, संकायों और उद्योगों को लाभान्वित करेगी।NITRRFIE की ओर से समझौता ज्ञापन पर माननीय निदेशक एनआईटी रायपुर, प्रो. एन.वी. रमना राव तथा PITEF की ओर से माननीय कुलपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर के दौरान कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) के प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी, एनआईटी रायपुर के इनक्यूबेशन सेल के संकाय प्रभारी एवं NITRRFIE के अंतरिम सीईओ डॉ. अनुज कुमार शुक्ला तथा एनआईटी रायपुर के सहायक कुलसचिव एवं NITRRFIE के अंतरिम प्रबंधक श्री पवन कटारिया, साथ में डॉ. कविता ठाकुर, प्रोफेसर, रविवि और निदेशक PITEF, डॉ. अंबर व्यास, एसोसिएट प्रोफेसर रविवि एवं सदस्य PITEF तथा डॉ. दीपेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर रविवि एवं सदस्य PITEF मौजूद रहे। - महासमुंद / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में आज स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता दीदीयो ने स्थानीय मोती उद्यान, एवं लोहिया चौक में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने दर्शकों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी के लोभ लालच में आए बिना 26 अप्रैल को ईमानदारी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ममता बग्गा, रमा महानंद, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, भूमिका अहम रही।
- -आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन से हुआ चयनबिलासपुर / लोकसभा चुनाव में मतदान कराने वाले कर्मचारियों का आज चयन किया गया। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में रेण्डमाईजेशन के जरिए चुनाव कराने वाले कर्मचारी चयनित किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में प्रक्रिया पूर्ण की गई। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 1524 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इन केन्द्रों में ड्यूटी के साथ ही 20 प्रतिशत रिजर्व कर्मचारी सहित लगभग साढ़े 5 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मतदान दल का गठन अभी नहीं हुआ है। अगले चरण मेें रैण्डमाईजेशन के जरिए ही मतदान दल का गठन किया जायेगा। आदर्श मतदान केन्द्रों के लिए मेन्यूअल तरीके से ड्यूटी लगाई जायेगी। जिले की छहों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 96 आदर्श मतदान शामिल हैं। जिनमें संगवारी मतदान केन्द्र, युवा मतदान केन्द्र एवं दिव्यांग मतदान केन्द्र आते हैं। एनआईसी के तकनीकी निदेशक अरविन्द यादव द्वारा निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में प्रथम चरण के रैण्डमाईजेशन की गई। इसके तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक एवं दो का चयन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान एवं संयुक्त कलेक्टर प्रवेश पैकरा भी उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस श्री टी.पी शर्मा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई-शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और प्रेरित करने की अपील-मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की नहीं रहेगी कोई कमी : कलेक्टर डाॅ. सिंह-हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट में मतदाता जागरूकता का संदेश-रैली में महिलाएं बुलेट, स्कूटी लेकर निकली, जागरूकता संदेश के लगाए नारे-अनुपम गार्डन में कलेक्टर ने नागरिकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथरायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के नेतृत्व में आज मतदाता जागरूकता की रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई और अनुपम गार्डन में समाप्त हुई। बाइक रैली को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस श्री टी.पी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। अनुपम गार्डन में कलेक्टर डाॅ. सिंह नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान नागरिकों का अधिकार है और निर्वाचन के पर्व में मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है। कलेक्टर ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ आसपास के लोग, पड़ोसी और अपने परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और जिला प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाइक से निकली। बाइक रैली घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, फूल चौक, तात्यापारा चौक, आमापारा, आजाद चौक, आश्रम से होकर अनुपम गार्डन पहुंची। अनुपम गार्डन में कलेक्टर ने बाइक रैली में शामिल लोगों और गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकताअनुपम गार्डन में एआईजी श्री संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। साथ ही जुंबा का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता के लिए महिलाएं बुलेट और स्कूटी में निकली। तख्ती लेकर निकले वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महान जैसे कई संदेश मतदाता जागरूक के दिए गए।
- बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल की बैठक में चुनाव तैयारियां सहित विभागीय लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संबंधी प्रत्येक काम को बड़ी संजीदगी के साथ और समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गरमी बढ़ने के साथ आग लगने की संभावित घटना के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने को कहा है। श्री शरण ने आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए, इस बाबत आम जनता में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस बार 16 विशेष मतदान केन्द्र होंगे। इनमें महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित 10 संगवारी मतदान केन्द्र (पिंक बूथ), 5 युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित बूथ और 1 दिव्यांग मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने संबंधित एआरओ को इनका चयन कर आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में जरूरी आवश्यक व्यवस्था बनाकर इसकी रिपोर्ट देने को भी कहा है। मतदान केन्द्रों कीे दीवारों पर सुस्पष्ट अक्षरों में मतदान संबंधी बुनियादी जानकारी लिखा होना चाहिए ताकि मतदाता को अपना केन्द्र पहचानने में दिक्कत न हो। मतदान कराने वाले कर्मचारियों का चयन भी रैण्डमाईजेशन के जरिए कल 2 अप्रैल को किया जायेगा। इसके बाद 8 से 10 अप्रैल तक विधानसभा वार प्रथम प्रशिक्षण भी स्थानीय स्तर पर दिया जायेगा। कलेक्टर ने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को भी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री शरण ने प्राकृतिक आपदा में हुई मौत के कुछ मामलों में अत्यधिक विलंब किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और इन पर टीएल में समीक्षा के लिए प्रकरण दर्ज करने को कहा है। व्यापार बिहार स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार एवं इलाज की जांच कर रिपोर्ट देने को भी कहा है।
- -13 जून को होगी प्रवेश परीक्षा, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में मिलेगा प्रवेश-अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर 07 अप्रैल तक ऑनलाईन कर सकेंगे आवेदनरायपुर /छत्तीसगढ़ में शासकीय और निजी कॉलेजों में वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र में स्नातक नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 07 अप्रैल 2024 निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर ऑनलाईन 07 अप्रैल तक भर सकते है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 13 जून 2024 को आयोजित होगी।व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के संयुक्त नियंत्रक श्री जे. सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन कोई परीक्षा शुल्क अभ्यर्थियों से नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थिंयों को ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार की सुविधा भी रहेगी। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर प्राप्त की जा सकती है।
- भिलाईनगर/तांदुला जलाशय से छोड़े गये पानी को नहर के माध्यम से तालाबो में पहुॅचाने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र के नहर नालो की सफाई युद्व स्तर पर किया जा रहा है।निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम क्षेत्र के तालाबो को भरने के लिए जलाशय से छोड़े जाने वाले पानी बिना कचरे के साफ-सुथरा तालाब में पहुॅचे इसके लिए सभी जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये थे। जोन का अमला युद्व स्तर पर नहर नालो की सफाई में जुटा हुआ हैं स्मृति नगर बोगदा पुलिया से सड़क के समान्तर चलने वाले नहर, खम्हरिया जुनवानी पेट्रोल पम्प के पीछे नहर, घासीदास नगर, खुर्सीपार, हुड़को , सेक्टर 8 सहित सम्पूर्ण निगम क्षेत्र से गुजरने वाले नहर तथा बड़े नाला की सफाई किया जा रहा है। घासीदास नगर के नहर नाली में किये अतिक्रमण हो हटाया भी गया है।जोन आयुक्त के साथ जोन स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक राजस्व अधिकारी की संयुक्त टीम सफाई कार्य में लगा है, ताकि सफाई में बाधा बन रहे अतिक्रमण की जाॅच कर तत्काल हटाया जा सके और तालाब तक पानी बिना व्यवधान के पहुॅच सके। तालाबो में पानी भरने से क्षेत्र के भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी के साथ नागरिको केनिस्तारी के लिए भी उपयोग में आता है।
- बिलासपुर /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2024 हेतु व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) के पदों पर पदोन्नति हेतु 35 रिक्त पदों से संबंधित एवं जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के पदों संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है, उक्त अधिसूचना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highourt.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
- भिलाईनगर/निगम भिलाई ने अपने क्षेत्र के करदाताओ को सुविधा प्रदान करते हुए आनलाईन भुगतान हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी में वेबसाईट लाॅच किया था, जिसका अच्छा प्रतिसाद रहा। लोगो ने घर बैठे संपत्तिकर सहित अन्य करो का भुगतान कर आनलाईन रसीद प्राप्त किये है। वेबसाईट के आवश्यक संधारण कार्य तथा संपत्तिकर करदाताओ के मोबाईल नम्बर को अबडेट करने के लिए 1 से 7 अप्रेल तक आनलाईन भुगतान को बंद रखा गया है। इस दौरान वेबसाईट का संधारण किया जायेगा।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री मनोज खरे को मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पाॅवर जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एस.के.कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी श्री राजेश शुक्ला ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रबंध निदेशकगणों ने सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे की सेवाओं को अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य तक प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश मिश्रा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला।
- रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर धरसिवा विधानसभा के एआरओ श्री नंदकुमार चौबे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद स्कूल गोगाव, शासकीय प्रा शाला गोंदवारा,शासकीय प्रा शाला उद्योग नगरी बिरगांव, आदर्श स्कूल रावाभाठा, शासकीय प्रा शाला बंजारी नगर रावाभाठा, शासकीय नवीन प्रा शाला रावाभाठा, ज्ञानप्रकाश विद्या मंदिर रावाभाठा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्र गोगाव का भी निरीक्षण किया गया जहां वाटर फ़िल्टर की आवश्यकता बताई गई जिसपर ARO श्री नंदकुमार चौबे ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप की व्यवस्था की जाएं। चूँकि मतदान तेज तापमान वाले समय मई माह में है इसलिए गर्मी को ध्यान रखते हुए छाँव के लिए पंडाल की व्यवस्था रखें। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एसडीओ आर ई एस, सीएमओ तथा राजस्व के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् वापस उसके आवास स्थल तक निःशुल्क वाहन व्यवस्था रहेगी। उक्त वाहन को मतदाता रथ का नाम दिया जाएगा। इस पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर चस्पा रहेगा। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान दिवस पर दिये जाने वाली निःशुल्क वाहन व्यवस्था हेतु उप संचालक समाज कल्याण विभाग प्रभारी अधिकारी होंगे।










.jpg)








.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)

