- Home
- छत्तीसगढ़
- -मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने शॉल, श्रीफल भेंटकर किया सम्मानितरायपुर /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय के अर्दली श्री अनंत राम गौतम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।अर्दली श्री गौतम की 31 मार्च को सेवानिवृत्ति पर उच्च न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि श्री गौतम ने वर्ष 1995 में म.प्र. उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ से अपनी सेवा प्रांरभ की तथा राज्य विभाजन के पश्चात् छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम व प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आर.एस. नेगी सहित उच्च न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- -सप्ताह में चार दिन रायपुर जबकि हैदराबाद-जगदलपुर सातों दिन उडेंगे विमानजगदलपुर । आज इंडिगो विमानसेवा की नियमित उड़ान से जगदलपुर से जुड़ गया है। यह विमान हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। आज पहेली दिन इंडिगो विमान के हैदराबाद से जगदलपुर स्थित मां दन्तेश्वरी विमानतल पहुंचने पर वाटर केनन से जोरदार स्वागत किया गया।आज पहले दिन विमान में हैदराबाद से 70 यात्री जगदलपुर पहुँचे और जगदलपुर से 73 यात्रियों ने रायपुर के लिए उड़ान भरे।इंडिगो का यह विमान हैदराबाद से सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगी जो दोपहर 12:30 बजे मां दन्तेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेगी और 12:50 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी जो 1:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। उसके बाद दोपहर 2:10 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 3:10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। 3:30 बजे जगदलपुर से रवाना होगी और शाम को 5:05 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।उल्लेखनीय है कि यह विमान सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार को निर्धारित समय पर रायपुर तक जाएगी और शेष तीन दिना रविवार, बुधवार और शनिवार को जगदलपुर से वापस हैदराबाद तक चलेगी।
- -जोर-शोर से चल रही नवरात्र की तैयारियां-9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नवरात्र महोत्सवबिलासपुर /आगामी 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक नवरात्रि का पर्व मां महामाया मंदिर रतनपुर में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा बड़ी जोर-शोर से की जा रही है,जिसके तहत आज महामाया मंदिर अतिथि निवास में पब्लिक मीटिंग व उसके तत्काल बाद मन्दिर कार्यालय में एडीएम आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई।गौरतलब है कि 51 शक्तिपीठों में से एक विश्वविख्यात आदिशक्ति मां महामाया मंदिर रतनपुर में आने वाले वासंती चैत्र नवरात्रि की तैयारी तेजी से चल रही है, जहां इस वर्ष वासंती चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिसके तहत व्यवस्था को लेकर महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा रतनपुर के आम जनता के साथ मन्दिर अतिथि निवास में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ सुझाव और मार्गदर्शन को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। जहां उपस्थित नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर के द्वारा उन सुझावों को नोट किया गया, जिसके तहत इन सुझाव में आने वाले दर्शनार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की बात शामिल थी।मंदिर ट्रस्ट द्वारा पब्लिक मीटिंग के तत्काल बाद महामाया मंदिर कार्यालय में एडीएम आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में एक प्रशासनिक बैठक भी ली गई। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे, जिनमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग नगर पालिका परिषद आदि के अधिकारियों को अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था व सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत आवश्यक आपातकालीन प्राथमिक उपचार, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व पुलिस बल सहायता आदि पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नवरात्रि पर्व के दौरान सप्तमी तिथि को माता रानी की दर्शन के लिए भारी संख्या में पदयात्री यहां पहुंचते हैं और उन्हें वापस लौटने में असुविधा होती है जिसके लिए अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा यातायात विभाग को अतिरिक्त बसें चलवाने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि महामाया मंदिर ट्रस्ट की परंपरा के अनुसार जब से ट्रस्ट बनी है तब से लेकर हर नवरात्रि में नगर के आम पब्लिक के अलावा एक प्रशासनिक बैठक भी आयोजित की जाती है जहां उनके द्वारा दिए गए सुझाव को अमल में लाया जाता है जिसके तहत बीते वर्ष की व्यवस्था में कुछ कमी रह जाती थी उसे पूरी की जाती है। साथ ही एडिशनल एस पी अर्चना झा के द्वारा मंदिर परिसर के अलावा चौक चौराहों मे सी सी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गये,जिससे होने वाले अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।
- -तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए नागरिकरायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। सभी नागरिकों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर रायपुर के तहसीलदार श्री कोसमा और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर ग्रामीण विधानसभा के एआरओ श्री नंदलाल चौबे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र सड्डू, उरला, अछोली, में बुनियादी सुविधाओं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप की व्यवस्था की जाएं। साथ ही मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी समय-समय पर की जाएं। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
- रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश एआरओ श्री प्रकाश टंडन ने धरसींवा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एआरओ ने कपसदा, तिवरैया, चरोदा, सिलतरा, परसतराई आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुविधाओं के लिए दिशा-निर्देश दिए।एआरओ श्री टंडन ने मतदान केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और मतदान केंद्रों की साफ-सफाई के साथ पेयजल और बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र में पृथक-पृथक शौचालय तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खरोरा तहसील, उप तहसील सारागांव व तहसील धरसींवा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार धरसीवां जयेंद्र सिंह तथा नायब तहसीलदार संदीप सिंह राजपूत के साथ विधानसभा धरसीवां अंतर्गत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।4 मतदान केंद्रों का आज किया गया निरीक्षणविधानसभा धरसीवा अंतर्गत चार मतदान केंद्रों का नायब तहसीलदार श्री अमन चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया। वे ग्राम दोदेखुर्द, लालपुर, मटिया, जरौदा के मतदान केंद्र में पहुंचे। उन्होंने बुनियादी व्यवस्थाओं की यथा स्थिति का जायजा लिया।
- रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आरंग विधानसभा के एआरओ श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र नरहदा में चार मतदान केंद्र, चंदखुरी, मुनगेसर, भानसोल में तीन मतदान केंद्र, कोसरंगी में तीन मतदान केंद्र, कागदेही में तीन मतदान केंद्र, कूसमंद, गुल्लू में चार मतदान केंद्र, जरौद में दो, संडी में दो, कुक़दा में दो, सिवनी में दो मतदान केंद्र, मंदिर हसौद में आठ मतदान केंद्र, परसादा में दो, पलौद में चार मतदान केंद्र, रसनी और बोडरा में दो, परागांव में दो तथा आरंग के चार मतदान केंद्रमें बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप की व्यवस्था की जाएं। चूँकि मतदान तेज तापमान वाले समय मई माह में है इसलिए गर्मी को ध्यान रखते हुए छाँव के लिए पंडाल की व्यवस्था रखें। साथ ही मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी समय-समय पर की जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एसडीओ आर ई एस, सीएमओ, थाना प्रभारी और राजस्व तथा नगर पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
- महासमुंद। जिले की पिरदा सहकारी समिति में किसानों से खरीदे धान, बारदाना के रखरखाव व भंडारण में 4 करोड़ 44 लाख 65 हजार 510 रुपए का घोटाला मामले में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।इस समिति में खरीदी से 17 हजार 210 क्विंटल धान का स्टॉक कम मिला था। साथ ही धान की 65 हजार 467 बोरियां कम पाई गई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ करीब 3 साल बाद बसना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि न्यायालय के आदेश पर बसना पुलिस ने पिरदा सहकारी समिति में साल 2021 को हुई गड़बड़ी की शिकायत पर धारा 153, 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।ऑडिटर्स की जांच में यह पाया गया कि पिरदा सहकारी समिति में 2021 में कुल 68539.20 क्विंटल धान खरीदी गई थी। जिसमें 17 हजार 210 क्विंटल धान की कमी पाई गई। तब राज्य सरकार 2500 रुपए के समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल धान खरीद रही थी। लिहाजा धान खरीदी, रखरखाव और परिवहन में ही 4 करोड़ 30 लाख 26 हजार 800 रुपए की अनियमितता बरती गई। वहीं समिति में जांच के दौरान 65 हजार 467 बारदाने की कमी पाई गई। इस बारदाने की कीमत 14 लाख 38 हजार 710 रुपए है। यानी धान खरीदी और बारदाने में 4 करोड़ 44 लाख 65 हजार 510 रुपए का घपला किया गया।
- राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2204 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 26 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में बिहान योजना अंतर्गत समूह की महिलाएं अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकासखंड अंतर्गत अब तक लगभग 650 ग्राम संगठनों से जुड़े लगभग 1 लाख से अधिक स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया है और आगे भी ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर, हांथों में मेंहदी लगाकर, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए जागरूकता किया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर समूह की महिलाओं से मतदान वचन का शपथ भी दिलाया जा रहा है। साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को मतदान करने प्रेरित करने कहा जा रहा है। इस प्रकार से ग्रामीण अंचल में बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अभिनव प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
-
निगम का बारिश पूर्व नाला सफाई अभियान : जोन 3 क्षेत्र के 5 बड़े नालों की विगत एक सप्ताह से जारी नाला सफाई में अब तक लगभग 16 डम्पर कचरा बाहर निकाला गया
रायपुर - रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार बारिश पूर्व बड़े नालों की सफाई के अभियान में तहत जोन नम्बर 3 के क्षेत्र में शक्ति नगर नाले की मैनुअल सफाई के साथ -साथ छोटी पोकलेन मशीन से विगत एक सप्ताह से नाला सफाई कार्य निरन्तर जारी है अब तक शक्ति नगर नाले से लगभग 10 डम्पर कचरा निकाला जा चुका है आगे भी कई चरणों मे नाला सफाई का अभियान जोन के सभी नालों एवं नालियों में सतत जारी रहेगा.प्रथम चरण के तहत नालों की सफाई का अभियान निरन्तर प्रगति पर है. इसमें नगर निगम जोन नम्बर 3 क्षेत्र के प्रमुख नालो तिवारी नाला, . जेठवा नाला, .दुर्गा मैदान नाला, .खादी ग्रामोद्योग के पीछे नाला, शक्ति नगर नाला में सफाई सतत जारी है. उक्त सभी नालों से अब तक लगभग 16 डम्पर से अधिक कचरा निकाला जा चुका है.नाला सफाई अभियान का सतत निरीक्षण आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में किया जा रहा है. - पेंड्रा / गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में चलती ट्रेन से टकराने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। रेलवे जीआरपीएफ की टीम मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और तत्काल कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे दफना दिया है।पूरा मामला जिले के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन का है। जहां पेंड्रारोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 03 में बुजुर्ग का शव रेलवे पटरी के पास मिला है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रीवा ट्रेन से टकरा जाने से बुजुर्ग की मौत हो गई । मृतक बुजुर्ग की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- -आबकारी विभाग ने 2 प्रकरणों में 56 लीटर कच्ची महुआ शराब और 585 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कियापेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वाले व्यक्तियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के ने 2 प्रकरणों में 56 लीटर कच्ची महुआ शराब और 585 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गया है।पूरा मामला जिले के पेण्ड्रा से सटे गांव बंधी का है। इस गांव में आबकारी विभाग को कच्ची अवैध महुआ शराब बनाने और उसके विक्री करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर को मुखबिरों से सूचना मिली कि पेण्ड्रा के बंधी गांव में रहने वाले आरोपी रमेश साहू और सुजीत साहू के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से देशी महुआ शराब बनाई गई है । इस सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बंधी गांव में आरोपियों रमेश साहू और सुजीत साहू के ठिकाने में दबिश दी और वहां से भारी मात्रा में देशी कच्ची महुआ शराब और महुआ का लाहन को जप्त कर लिया। मामले में आबकारी विभाग के द्वारा 2 प्रकरणों में 56 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब के साथ ही 585 किलो महुआ का लाहन भी आबकारी विभाग के द्वारा जप्त किया है।टीम ने इस मामले में आरोपी रमेश साहू,सुजीत साहू को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा -34(1)(क,ख,च), 34(2) , 59(क) का अपराध दर्ज किया है।
-
रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा उन 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने शनिवार को स्टार प्रचारकों की सूची साझा की, जिसमें पार्टी के राज्य प्रभारी सचिन पायलट, रजनी पाटिल और तीन मुख्यमंत्रियों सिद्धरमैया (कर्नाटक), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश) और रेवंत रेड्डी (तेलंगाना) के नाम भी शामिल हैं। राज्य की 11 लोकसभा सीट के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी। सूची में अन्य प्रमुख नेताओं कुमारी शैलजा, राज बब्बर, भक्त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार के नाम भी शामिल हैं। स्टार प्रचारकों के रूप में राज्य के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विपक्ष के नेता डॉक्टर चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और राज्य के छह पूर्व मंत्री शामिल हैं। राज्य में पिछले वर्ष हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस से सत्ता छीन ली थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 सीट में से 54 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस 35 सीट और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही। राज्य में लोकसभा की 11 सीट हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सभी 11 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जहां सभी सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (राजनांदगांव लोकसभा सीट), पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू (महासमुंद), कवासी लखमा (बस्तर), शिव कुमार डहरिया (जांजगीर-चांपा) और विधायक देवेन्द्र यादव (बिलासपुर) का चुनाव मैदान में उतारा है। राज्य में नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा, जबकि तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर (एसटी) में 26 अप्रैल को मतदान होगा। शेष सात सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ (एसटी), कोरबा, जांजगीर-चांपा (एससी) और सरगुजा (एसटी) पर सात मई को अंतिम चरण में मतदान होगा। साल 2000 में राज्य निर्माण के बाद हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने तीन बार 2004, 2009 और 2014 में 11 में से 10 लोकसभा सीट जीती थीं। साल 2019 में भाजपा नौ सीट जीतने में कामयाब रही।
- -एफएसटी एवं एसएसटी टीम के कार्यो का किया अवलोकनबालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के पुरूर, मरकाटोला एवं कंकालीन चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर इन चेकपोस्ट में तैनात एफएसटी एवं एसएसटी टीम के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन किए जा रहे रिर्पोटिंग कार्य आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा किए जा रहे वाहनों के जाँच के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरे समय चैकन्ना रहकर मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। जिससे की जिले में स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम भी सुनिश्चित की जा सके। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी जाँच प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम गुरूर श्रीमती पूजा बंसल, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम, नायब तहसीलदार श्री रमेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शामिल होकर मताधिकार के महत्व की दी जानकारीबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बालोद में घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए आकर्षक एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर तथा प्रश्न मंच का आयोजन कर जिले के मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस दौरान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक परिपक्व एवं सशक्त बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने विद्यार्थियों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी शपथ दिलाई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
- बिलासपुर /बाल विवाह के रोकथाम के संबंध में एडीएम श्री आर. ए. कुरूवंशी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों, बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ली । बैठक में रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के समय पर बाल विवाह के मामले को देखते हुये बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनाया गया। सभी प्रिटिंग प्रेस संचालक, टेंट प्रदाता, शादी भवन के प्रबंधकों, कैटरर्स, बैंड वाले एवं डेकोरेटर को वर वधु के उम्र के सत्यापन उपरांत ही विवाह कार्यक्रम में अपनी सेवा प्रदान किये जाने कहा। समस्त परियोजना अधिकारी का संपर्क नंबर समस्त थानों को सूची प्रेषित किये जाने, प्रिंट मिडिया के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम हेतु समय समय पर आवश्यक सूचना/जागरूकता का प्रसारण किये जाने, कोटवारो के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु मुनादी कराने भी कहा। एडीएम ने ऐसे बच्चे जिन्होंने पढाई छोड़ दी है, स्कूल से बाहर है या जिनकी उपस्थिति में अनियमिता है की सूची तैयार कर बाल विवाह हेतु जोखिम बच्चों की पहचान उपरांत चिन्हित बच्चों की गहन पूछताछ कर बाल विवाह की रोकथाम हेतु परिवार परामर्श किये जाने के निर्देश दिए। बाल विवाह रोकथाम हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को बाल विवाह के मामले प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधान अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
- -मतदान दल के ठहरने और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, कर्मचारी कल्याण हित में प्रशासन सजग : कलेक्टर-संकुल में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां सुनिश्चित की जाएंरायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने आज कालीबाड़ी स्थित जेआर दानी स्कूल में संकुल समन्वयकों की बैठक ली। कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि कर्मचारी कल्याण हित में प्रशासन सजग है। मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। मतदान दल को किसी भी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए। मतदान केंद्र की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, पंखा, शौचालय इत्यादि की सुविधाएं होनी चाहिए। साथ ही संकुल समन्यवक मतदाता जागरूकता की गतिविधियों पर ध्यान दें। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि कहा कि मतदाता संकुलो में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएं।कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के लिए सेजबहार इंजीनियरिंग काॅलेज स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए अधिक से अधिक बस सुविधा रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि इस बार सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त पेयजल और भोजन की व्यवस्था की गई है। स्थायी शौचालय का निर्माण भी किया गया है।बैठक को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती निधि साहू ने कहा कि रायपुर क्षेत्र में अधिकतर केंद्रों में महिलाओं की ड्यूटी होती है। ऐसे में पृथक-पृथक टायलेट की व्यवस्था की जाएं। मतदान दलों के ठहरने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन कर कमी को दूर किया जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से भी कार्य करें। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग, रंगोली, मानव श्रृंखला, रैली का आयोजन किया जाएं। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एबीओ, प्राचार्य और व्याख्यता उपस्थित थे।
-
-प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन , उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया विमोचन
-नितिन नबीन ने कहा- कोई भी कांग्रेस का नेता इन आंकड़ों पर बात नही कर सकता-छत्तीसगढ़ को 10 वर्षो में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 83 हजार करोड़ तो मोदी सरकार ने 3 लाख 80 हजार करोड़ दिए:अरुण साव-दोनो सरकारों के आकड़ों की तुलना करेंगे तो पाएंगे मोदी सरकार का काम किसी चमत्कार से कम नहीं इसीलिए किताब का नाम मोदी मैजिक है:अमित चिमनानीरायपुर। बीजेपी छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी एवं बिहार सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री नितिन नवीन ने प्रेस वार्ता कर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी की किताब 'मोदी मैजिक' का विमोचन किया और किताब में दिए यूपीए सरकार के 10 वर्ष एवं मोदी सरकार के 10 वर्षों के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े मीडिया के सामने प्रस्तुत किए,नितिन नवीन ने कहा आंकड़ों से स्पष्ट है मोदी सरकार के 10 वर्षों में कांग्रेस के 55 वर्षों से ज्यादा का काम हुआ है भारत तेज रफ्तार से विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।श्री नवीन ने कहा -कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता इन आंकड़ों पर चर्चा करने की हिम्मत नही दिखा सकता।नितिन नबीन ने कहा मोदी सरकार गरीबों की सरकार है नितिन ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि केवल 10 वर्षो में 2.86 करोड़ बिजली कलेक्शन,4 करोड़ लोगो को आवास,10 करोड़ लोगो को मुफ्त गैस,14 करोड़ लोगो को नल से जल,31 करोड़ से ज्यादा लोगो को 5 लाख का मुफ्त इलाज, 50 करोड़ लोगो को बैंक खाता,81 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मिला है देश ने वाकई विकास की दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है और सरकार ने गरीबों के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है।श्री नबीन ने कहा मोदी मैजिक किताब कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगो के लिए एक आइना है इस कार्य के लिए मै अमित चिमनानी जी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।छत्तीसगढ़ को मनमोहन सरकार ने दिए केवल 83 हजार करोड़ वही मोदी ने दिए 3 लाख 80 हजार करोड़:अरुण सावश्री अरुण साव ने कहा मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को वर्ष 2014 से 2024 तक कुल 3 लाख 80 हजार करोड़ रूपए दिये गये हैं जबकि कांग्रेस की 2004 से 2014 तक सरकार ने छत्तीसगढ़ को केवल 83 हजार करोड़ रूपए ही दिये।मोदी सरकार ने 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ को लगभग▶ 52 हजार जीएसटी के मद में> 55 हजार करोड़ कार्पोरेट टैक्स के मद में▶ 53 हजार करोड़ इंकम टैक्स के मद में▶ 10 हजार करोड़ कस्टम ड्यूटी के मद में> 5 हजार 2 सौ करोड़ एक्साइज के मद में> 12 हजार 500 करोड़ जीएसटी कंपनशेसन के मद में> वित्त आयोग 2013, 2014, 2015 में 15 हजार करोड़विभिन्न योजनाओं एवं अन्य मदों में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है ।छत्तीसगढ़ राज्य को मोदी सरकार ने जो मदद दी है वो कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा है।अमित चिमनानी ने किए तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुतमोदी मैजिक किताब के लेखक भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि★ यूपीए सरकार में 10 वर्षों में कुल कर संग्रह लगभग 68 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग 215 लाख करोड़। मोदी सरकार में 215% की वृद्धि।★ यूपीए सरकार के 10 वर्षों में औसत मंहगाई दर 8 प्रतिशत, मोदी सरकार के कोविड की चुनौती के बावजूद 5 प्रतिशत ।★ यूपीए सरकार में धान की एमएसपी 1310 रु प्रति क्विंटल, मोदी सरकार में 2183 प्रति क्विंटल ।★ कांग्रेस सरकार में एमएसपी पर दालों की खरीद 1.52 एमएलटी, मोदी सरकार में 82.21 एमएलटी 54 गुना वृद्धि।★ यूपीए सरकार के अंतिम बजट का आकार 16 लाख करोड़, मोदी सरकार के अंतिम बजट का आकार 48 लाख करोड़, तीन गुना की वृद्धि।★ यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में राज्यों को दिए 33 लाख करोड़, मोदी सरकार ने दिए 129 लाख करोड़, मोदी सरकार में 300 प्रतिशत की वृद्धि।(छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के 10 वर्षो में 85 हजार करोड़ ,मोदी सरकार के 10 वर्षो मे 3 लाख करोड़ से ज्यादा)★ यूपीए सरकार में किसानों को धान खरीदी पर कुल भुगतान 4.4 लाख करोड़, मोदी सरकार में 12.18 लाख करोड़।★ कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में औसत जीडीपी 6.81 प्रतिशत, मोदी सरकार में 7.13 प्रतिशत कोविड के वर्ष को छोड़कर।★ यूपीए सरकार में 10 वर्षों के कुल पूंजीगत व्यय 12 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 44 लाख करोड़ लगभग तीन गुना की वृद्धि।★ यूपीए सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 99 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 235 लाख करोड़।★ यूपीए सरकार में एमएसपी पर गेहूं खरीद पर किसानों को कुल भुगतान 2.2 लाख करोड़, मोदी सरकार में 5.4 लाख करोड़ ।★ यूपीए के 55 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग 91,287 किमी, मोदी सरकार के 10 वर्षों में पहुंचा 146,145 किमी 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54,858 किमी की वृद्धि।★ कॉग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में सड़क निर्माण की गति 12 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़कर 42.03 किमी हुई।★ कांग्रेस सरकार की तुलना में विदेशी निवेश 304 बिलियन डॉलर से बढ़कर 629 डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा।★ कांग्रेस सरकार की तुलना में हवाई अड्डे मोदी सरकार में 74 से 148 हुए।कांग्रेस सरकार में रक्षा निर्यात जो शून्य के स्तर पर था मोदी सरकार में वर्ष 22- 23 में रक्षा निर्यात ने 16 हजार करोड़ रूपए के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।★ मोदी सरकार में रेलवे लाइन निर्माण 1900 किमी से 9000 किलोमीटर एवं रेलवे लाइन विद्युतीकरण की 3 हजार किमी से 28 हजार किलोमीटर हुआ।★ कांग्रेस सरकार में 7 लाख रु की आय पर लगने वाला लगभग 70 हजार का टैक्स मोदी सरकार में शून्य हुआ।इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा ,प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव,प्रदेश मंत्री विकास महतो,विकास मरकाम माजूद रहे। - -भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुँचकर शानदार जीत का इतिहास रचकर बूथ विजय संकल्प अभियान में पूरे मनोयोग के साथ जुट जाएँ : सायरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने हर बूथ में 370 वोटों की बढ़त हासिल करके भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान को सफल करने का गुरुतर दायित्व है। श्री साय ने आह्वान किया कि भाजपा के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुँचकर भाजपा की शानदार जीत का इतिहास रचकर बूथ विजय संकल्प अभियान में पूरे मनोयोग के साथ जुट जाएँ। श्री साय रायपुर ग्रामीण मंडल के ग्राम कांदुल में आयोजित बूथ विजय संकल्प अभियान के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में बूथ विजय संकल्प अभियान का शुभारंभ हो रहा है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में संपन्न होना है। हमें कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने और श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ हर बूथ में भाजपा को रिकॉर्ड बढ़त के साथ जिताने का संकल्प लेकर चुनावी रण में जाना है। श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सबके विकास के लिए, गाँव-गरीब, किसान, युवा, महिला, सबके उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ कार्य कर रही है। कांग्रेस और उसकी पिछली प्रदेश सरकार पर जनता के साथ धोखाधड़ी और छलावा करने का आरोप लगाते हुए श्री साय ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराना है । सन 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से झूठे वादे करके कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन प्रदेश की जनता से किए 36 वादों में से एक भी वादे को पूरा नहीं किया। कांग्रेस के झूठे वादों पर पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने रत्तीभर भरोसा नहीं किया और अब आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस के झूठे वादों पर जनता कतई ऐतबार नहीं करेगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आगामी 7 मई को रायपुर लोकसभा के लिए मतदान होना है और सभी कार्यकर्ताओं की यह महती जिम्मेदारी है कि शत-प्रतिशत मतदान कराके इस चुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जिताना है और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी की सशक्त सरकार तीसरी बार बनानी है। रायपुर से भाजपा ने एक ऐसा प्रत्याशी उतारा है जो सबके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। श्री अग्रवाल लगातार कार्यकर्ताओं के हर सुख-दु:ख में जनता के सभी कार्यों में शामिल होते हैं। तीन माह के अत्यल्प कार्यकाल में ही मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों पर हुए काम और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा भी मुख्यमंत्री श्री साय ने की और कहा कि भाजपा ने अपने मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है और इन 100 दिनों में मोदी जी की बड़ी-बड़ी गारंटियों को पूरा कर दिया है और बाकी सभी गारंटी को आने वाले समय में जल्द ही पूरा करेंगे। श्री साय ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और उपलब्धियों पर विश्वास करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा से जुड़े रहे हैं। जगह-जगह भाजपा की सभाओं में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। आज कांग्रेस की हालत यह है कि वहाँ कोई नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहता है, इसलिए जबर्दस्ती कांग्रेस के बड़े नेताओं को टिकट देकर चुनाव में उतारा गया है। कवासी लखमा अपने बेटे के लिए टिकट मांगने के लिए गए थे और उन्हें ही बस्तर का प्रत्याशी बनाया दिया गया, ठीक उसी तरह भूपेश बघेल सहित कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने कहा था कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान उन्हें लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है।इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र धुरंधर, यशवंत लहरे, विकास आदि बड़ी संख्या में भाजपाजन उपस्थित थे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने फाफाडीह रायपुर में लगाया झंडाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत फाफाडीह में झंडा लगाया उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर हम 11 की 11 सीटे जीतने जा रहे है।रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत माना कैंप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान बूथ विजय संकल्प अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लगातार पार्टी द्वारा दी जा रही कार्यक्रमों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी है। उन्होंने कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाने का आह्वान किया।बूथ विजय संकल्प अभियान में फाफाडीह मंडल किरण देव, नंदन जैन, सुर्यकांत राठोड़, जयंती पटेल, सदर बाजार मंडल प्रवीण देवड़ा, मोहन एंटी, वर्धमान सुराना, रश्मि शर्मा, अवधेश जैन, डॉ जयप्रकाश शर्मा। पुरानी बस्ती मंडल सालिक सिंह ठाकुर, अमित साहू , सुभाष तिवारी, संजू नारायण सिंह, डा. सलीम राज, मिर्ज़ा एजाज बेग। सिविल लाइन मंडल मुकेश पंजवानी, नरेश गुप्ता, केदार नाथ गुप्ता, ललित जयसिघ, सुनील कुमार सोनी, रामकृष्ण धीवर। लाखेनगर मंडल महेश शर्मा, रमेश ठाकुर, श्रीमती मीनल चौबे, मनीषा चंद्राकर, मृत्युंजय दुबे, अनुराग अग्रवाल। तेलीबांधा मंडल सुनील कुकरेजा, हरीश सिंह ठाकुर, श्रीचंद सुंदरानी, सीमा साहू, अमरजीत छाबड़ा, सोनू सलूजा, शंकर नगर मंडल अनूप खेलकर, पुरंदर मिश्रा, नलनीश ठोकने, किशोर महानंद, संजय श्रीवास्तव, गुंजन प्रजापति, राजीव अग्रवाल। फाफाडीह मंडल कमलेश शर्मा, गोरेलाल नायक, जवाहर नगर मंडल संतोष साहू, अकबर अली, सुभाष अग्रवाल, राजीव मिश्रा, छगन मुंदड़ा, लोकेश कांवड़िया, रामसागर पारा मंडल प्रीतम ठाकुर , गोवर्धन खण्डेलवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रभा दुबे, अशोक पांडे, प्रीतम ठाकुर। डी डी नगर मंडल अनिल सोनकर, आशु चंद्रवंशी, राजीव पांडे, अमित मैशरी, गोपी साहू। तात्यापारा मंडल भूपेंद्र ठाकुर, सत्यम दुआ, कमलेश बसंत वर्मा, ओंकार बैंस, सुनील चंद्राकर, बजरंग खंडेलवाल, दीपक जायसवाल, नवीन शर्मा, अमर बंसल।गुढियारी मंडल बी श्रीनिवास राव, राजेश मूणत, गज्जू साहू, बल्लाराम साहू, रामखिलावन साहू, आत्माराम बंजारे, चन्नी वर्मा, योगेश शेडे। बीरगांव मंडल होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, संजय तिवारी, ओमप्रकाश साहू , श्रीमती अंबिका यदु, रायपुर ग्रामीण मंडल विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मोतीलाल साहू, जीतेन्द्र धुरंधर, नंद कुमार साहू, सचिदानंद उपासने, गोविंदा गुप्ता, प्रकाश बजाज। भनपुरी मंडल ओमप्रकाश साहू , अशोक बजाज, खेम कुमार सेन, संदीप शर्मा, विक्रम सिंह ठाकुर, जयप्रकाश चंद्रवंशी, । माना मंडल रविन्द्र सिंह ठाकुर, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती , संजय यादव, अमित चिमनानी, जीतेन्द्र गोलछा मौजूद रहे।
- -लोकसभा चुनाव की बनाएंगे रणनीति, प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में होंगे शामिलरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन आगामी 4 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। श्री शनिवार 30 मार्च को राजधानी पहुँचेंगे। लोकसभा क्षेत्रों का प्रवास करके श्री नबीन लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 30 मार्च को शाम रायपुर पहुँच रहे हैं। यहाँ पहुँचने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बूथ विजय अभियान समिति, विशेष सम्पर्क (सामाजिक टोली), विशेष सम्पर्क (व्यावसायिक टोली), विधायक प्रवास, लाभार्थी सम्पर्क अभियान आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक महामंत्री एवं संभाग प्रभारी के साथ बैठक करेंगे। रात 9 बजे से 10 बजे तक क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सहसंयोजक व महामंत्री व अपेक्षित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 31 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे महासमुंद पहुँचेंगे। यहां दोपहर 12 बजे तक महासमुंद लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे महासमुंद जिले के जामगांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5 बजे काँकेर के लिए रवाना होकर साढ़े 7 बजे काँकेर पहुँचेंगे। यहाँ रात 8 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक काँकेर लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक लेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 1 अप्रैल को श्री नबीन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक काँकेर, भानुप्रतापपुर, सिहावा, अंतागढ़, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे धमतरी पहुँचेंगे। दोपहर 2 बजे से 5 शाम बजे तक धमतरी, कुरुद, राजिम, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की बैठक लेंगे। शाम 6 बजे धमतरी से कार द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर पहुँचेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 2 अप्रैल को हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे काँकेर पहुँचेंगे और भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद काँकेर से गुरूर के रास्ते कार द्वारा शाम 4 बजे राजनांदगाँव पहुँचेंगे जहां शाम 7 बजे तक डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मानपुर-मोहला विधानसभा की बैठक लेने के बाद वे रात रायपुर पहुँचेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 3 अप्रैल को कार द्वारा सुबह 11 बजे महासमुंद पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी की नामाकंन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद श्री नबीन दोपहर ढाई बजे रवाना होकर शाम 4 बजे दुर्ग पहुँचेंगे और दुर्ग लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद 7 बजे दुर्ग, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर, भिलाई नगर विधानसभा की बैठक करेंगे।भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नबीन 4 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे दुर्ग से कार द्वारा रवाना होकर साढ़े 11 बजे राजनांदगाँव पहुँचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद राजनांदगाँव से रवाना होकर श्री नबीन अपराह्न 4 बजे रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुँचेंगे और तत्पश्चात वे शाम साढ़े 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
- -राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 अप्रैल तक लिए जाएंगे नामांकन-प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में-प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान तिथि 19 अप्रैल कोरायपुर /लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ हो गई है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी के रूप में श्री सोनसिंह ने आज अपना नामनिर्देशनपत्र जमा किया।लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र सार्वजनिक अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जमा कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के निर्वाचन अंतर्गत कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 19 अप्रैल है।
- रायपुर। प्रदेश में शनिवार को को दुर्ग जिले से 10 और बालोद जिले से एक कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14 हो गई है। प्रदेश में 30 मार्च को हुए कोविड-19 के कुल टेस्ट की संख्या 241 है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी।


- दुर्ग, /लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए स्थैतिक निगरानी दल की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए स्थैतिक निगरानी दल के साथ वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार दुर्ग जिले के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए 51 स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के एसएसटी पाईंट महादेव घाट नदी के पास थाना क्षेत्र अमलेश्वर के लिए दल प्रभारी उप अभियंता नगर पंचायत पाटन श्री थानेश्वर वर्मा एवं सहायक श्रमायुक्त श्रम निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम को नियुक्त किया गया है। इनके साथ वीडियोग्राफर श्री मनीष की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक श्रमायुक्त श्रम निरीक्षक श्री महेन्द्र पाल के साथ वीडियोग्राफर श्री खिलेश की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट कुम्हारी टोल प्लाजा के लिए कार्यपालन अभियंता नगर निगम भिलाई जोन-4 के दल प्रभारी श्री अखिलेश चंद्राकर के साथ वीडियोग्राफर श्री मिथलेश कुमार, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उप अभियंता कार्यपालन अभियंता दल प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार कसेर के साथ वीडियोग्राफर श्री सत्यम कुमार, सेठ रतन चंद्र सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ.उमेश वैद्य के साथ वीडियोग्राफर श्री रूपेन्द्र कुमार। एसएसटी पाईंट बेल्हारी पाटन चौक थाना क्षेत्र जामगांव आर के लिए अनुभाग अधिकारी श्री श्रीधर जोशी के साथ वीडियोग्राफर श्री शुभम ठाकुर, स्टेशन अधिकारी श्री सुगंध चौधरी के साथ वीडियोग्राफर श्री मनीष कुमार, अनुभाग अधिकारी श्री रोमन कुमार सिन्हा के वीडियोग्राफर श्री सोहम साहू की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63-दुर्ग ग्रामीण के एसएसटी पाईंट कौही (नदी के आगे भखारा जिला धमतरी मार्ग की तरफ) थाना क्षेत्र रानीतराई के लिए कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के सहायक प्राध्यापक श्री पंकज कुमार जैन को एसएसटी दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री हेमंत रहेंगे। जिला कार्यालय खनिज शाखा खनिज सुपरवाईजर श्री अशोक कुमार गुप्ता के वीडियोग्राफर श्री प्रवीण ठाकुर, वाणिज्यकर अधिकारी दुर्ग वृत्त श्री ओम प्रकाश साहू के वीडियोग्राफर श्री हेमंत की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट तरीघाट (नदी के पास) अभनपुर जिला रायपुर मार्ग की ओर थाना क्षेत्र पाटन के लिए शासकीय महाविद्यालय जामुल के सहायक प्राध्यापक डॉ.संजय परगनिहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री राकेश रंजन रहेंगे। उप निरीक्षक नगर पालिक निगम रिसाली श्री किशोर कुमार रामटेके के वीडियोग्राफर श्री कान्हा देवांगन, शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के सहायक प्राध्यापक श्री जितेन्द्र कुमार के वीडियोग्राफर श्री राकेश रंजन की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट अण्डा बालोद मार्ग (नागनदाई मंदिर के पास) थाना क्षेत्र अण्डा के लिए सेक्शन अधिकारी श्री राजेश्वर डी एवं अनुभाग अधिकारी श्री रियाज अख्तर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री सौरभ साहू रहेंगे। अनुभाग अधिकारी श्री विजय कुमार सिंह के वीडियोग्राफर श्री राहूल कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64-दुर्ग शहर के एसएसटी पाईंट इंदिरा नगर उतई (उतई धनोरा मार्ग) थाना क्षेत्र उतई के लिए शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रावन के सहायक प्राध्यापक श्री अनिल कुमार देवांगन एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क व सेवाकर प्रभाग-2 भिलाई कार्यकारी सहायक कार्यालय सहायक श्री रौनक गजेन्द्र को नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री नमन रहेंगे। लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग उप अभियंता कार्यपालन अभियंता श्री मनीष तिवारी के वीडियोग्राफर श्री कुलदीप कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट अंजोरा बाईपास तिराहा थाना क्षेत्र चौकी अंजोरा के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री क्षीरसागर पटेल के वीडियोग्राफर श्री महेश यादव, शासकीय महाविद्यालय रिसाली के सहायक प्राध्यापक श्री लिनेन्द्र कुमार वर्मा के वीडियोग्राफर श्री ऋषि राज निर्मलकर, वाणिज्य कर निरीक्षक वाणिज्यकर अधिकारी श्री गोशिवेंद्र टांडे के वीडियोग्राफर श्री जय देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट जालबांधा तिराहा थाना क्षेत्र बोरी के लिए अनुभाग अधिकारी श्री शकील अहमद एवं वरिष्ठ संचालक श्री चंद्र शेखर नामदेव को नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री आशुतोष रहेंगे। निरीक्षक एस्टेट श्री अजय बनर्जी के वीडियोग्राफर श्री समीर चिमोटे की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के एसएसटी पाईंट उमदा जरवाय मार्ग थाना क्षेत्र पुरानी भिलाई के लिए शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर सहायक प्राध्यापक श्री ऐश्वर्य सिंह ठाकुर एवं ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उप अभियंता अधीक्षण अभियंता श्री बी.चंद्रशेखर राव के वीडियोग्राफर श्री मीत वाजपेयी, शासकीय महाविद्यालय रिसाली के सहायक प्राध्यापक श्री वेदप्रकाश सिंह के वीडियोग्राफर श्री यशस्वी यदू। एसएसटी पाईंट अंजोरा ढाबा के पास थाना क्षेत्र चौकी नगपुरा के लिए वाणिज्यक कर वाणिज्य कर अधिकारी श्री सतीश विनायक एवं सेठ रतन चंद्र सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री नीलेश कुमार तिवारी के वीडियोग्राफर श्री प्रताप कुंभकार, कार्यालय सहायक आयुक्त कार्यकारी सहायक श्री अमित कुमार के वीडियोग्राफर श्री धरम ढीमर की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट लिटिया सेमरिया मोहंदी चौकी थाना क्षेत्र चौकी लिटिया के लिए वरिष्ठ संचालक श्री संजय कुमार वर्मा एवं श्रम कल्याण अधिकारी श्री सुखचंद के वीडियोग्राफर श्री दीपक नागवंशी, सहायक प्रबंधक श्री विवेक मिश्रा के वीडियोग्राफर मोहित ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर के एसएसटी पाईंट ठेलका चौक थाना क्षेत्र धमधा के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रमेश कुमार वर्मा एवं आई आर विभाग बीएसपी श्री प्रवीण शर्मा के वीडियोग्राफर श्री संजय प्रसाद, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर सहायक प्राध्यापक श्री विनय शर्मा के वीडियोग्राफर श्री नंदलाल की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट धमधा बेमेतरा गंडई तिराहा थाना क्षेत्र धमधा के लिए संभागीय उपायुक्त वाणिज्यक कर निरीक्षक श्री मिथलेश पार्कर एवं नगर पालिक निगम उप अभियंता श्री करण यादव के वीडियोग्राफर श्री वैभव यादव, सहायक अभियंता श्री शुभम मिश्रा के वीडियोग्राफर श्री चित्रांश की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट दारगांव धौराभाठा चौक थाना क्षेत्र धमधा के लिए श्रम कल्याण अधिकारी श्री कालीदास बघेल एवं राजेश कुमार मौर्य के वीडियोग्राफर श्री जतिन्द्र सोनटके, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री रूहेल सिंह के वीडियोग्राफर श्री प्रणय चंद्राकर की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के एसएसटी पाईंट मोहरेंगा चौक थाना क्षेत्र नंदनी के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री गणेश रामनायक के वीडियोग्राफर श्री गुलशन वर्मा, उप अभियंता सहायक अभियंता श्री हरीश श्रीवास्तव के वीडियोग्राफर श्री लाल राम साहू, शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी नगर के सहायक प्राध्यापक श्री देवेश कुुमार गजपाल के वीडियोग्राफर श्री टिकेश्वर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट मलपुरी कलाचौक थाना क्षेत्र नंदनी के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शोएब मोहम्मद एवं उप अभियंता श्री यशवंत कुमार प्रीतम के वीडियोग्राफर श्री विक्की साहू, उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक श्री बृजराज सिंह औषधि को नियुक्त किया गया है, वीडियोग्राफर श्री डोपेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है।
- दुर्ग / विगत 28 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के मध्य एमओयू किया गया। जिसमें सीएसवीटीयू भिलाई के कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा एवं आयुष विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. पी.के. पात्रा उपस्थित रहे। इस अनुबंध का उद्देश्य अनुसंधान एवं अकादमिक गतिविधियों के विकास पर दोनों संस्थानों द्वारा सयुंक्त प्रयास करना है। इस एमओयू के तहत फैकल्टी एवं छात्र दोनों संस्थानों में रिसर्च एक्टिविटी हेतु आवागमन कर शैक्षणिक एवं शोध कार्य कर सकते है। इस अनुबंध का उद्देश्य दोनां संस्थान एक दूसरे के साथ मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता में इम्प्रूवमेंट, नये टेक्नोलॉजी आईडिया फॉर इनोवेशन एवं स्टार्ट-अप सेल की स्थापना कर छात्रों को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना है। प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना करना एवं एक दूसरे के लिये इनोवेटिव रिसर्च को बढ़ावा देना भी इसका अहम उद्देश्य है, साथ ही अल्पकालिक शैक्षणिक गतिविधि और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। दोनां संस्थान संयुक्त रूप से कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन करा सकते है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो संजय अग्रवाल, प्रभारी कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशीकर, उपकुलसचिव डॉ. एस.के. चटर्जी एवं सहायक कुलसचिव डॉ. मनीष राठोड़ उपस्थित थे।
- -घायलों की हालत खतरे से बाहरजगदलपुर । सीआरपीएफ 188 बटालियन कैंप पुसपाल घाटी (रतेंगा) के जवान आज चुनाव ड्यूटी हेतु शासकीय एंबुलेंस से मुख्यालय कोंडागांव जा रहे थे तभी कैंप से 3 किलोमीटर दूरी पर मोड में अचानक मोटरसायकिल के आ जाने से एंबुलेंस नियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एम्बुलेंस मेंं सवार 11 जवान घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में भर्ती किया गया था। एसडीआपी लोहण्डीगुड़ा ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद आठ जवानों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है। तीन जवान को थोड़ी ज्यादा चोट आयी है शेष अन्य जवानों को हल्की चोट आयी है किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है। डाक्टर सभी जवानों को खतरे से बाहर बताए हैं। एंबुलेंस चालक सुरक्षित है उसी कोई चोट नहीं आई है।








.jpg)


















