- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर . अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न अन्धविश्वासों, भूत प्रेत, टोनही प्रताडऩा, झाड़ फूँक, बलि प्रथा, नरबलि, जादू टोना,डायन प्रताडऩा, छुआछूत, दहेज प्रथा, सती प्रथा, मद्यपान, सामाजिक बहिष्कार आदि कुरीतियो के प्रतीकात्मक दहन होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया , अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का प्रतीकात्मक दहन दिनांक 24 मार्च संध्या 6 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर नगर घड़ी चौक रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें डॉ दिनेश मिश्र , डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ शैलेश जाधव, ,उमेश मिश्र,ज्ञानचंद विश्वकर्मा, गोपाल उरकुरकर,कमलेश गोगिया नरेश दिक्सित,सुनील तिवारी राजीव पांडे,,सिद्धांत , शिखर शर्मा, सामवेद शर्मा, प्रमोद शर्मा,डॉ प्रांजल मिश्र, कुंजकिहारी शर्मा,अजय मिश्र , घनश्याम शर्मा, मलकीत सिंह सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे..
-
दिव्यांग छात्रों ने रंगोली, पेंटिंग बनाकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। छात्राओं ने रंगोली बनाकर वोट के महत्व को बताया। यहां बनाए गए सेल्फी जोन में विद्यार्थियों ने सेल्फी भी ली। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्व सहायता समूह की दीदियों ने सामूहिक रूप से लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। दीदियों ने सुवा नृत्य एवं मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। सभी ने स्वीप होली मनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नव मतदाता एवं वृद्ध मतदाता का सम्मान किया। - सक्ती । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के तहत शिक्षा जिला सक्ती में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसके तहत जिले में ओपन स्कूल की परिक्षाए नियंत्रित और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। ओपन स्कूल परीक्षा अंतर्गत विकासखण्ड मालखरौदा के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपोरा और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुड़पार में परीक्षा आयोजन संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने प्राप्त शिकायत के जाँच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मालखरौदा के नेतृत्व में 03 सदस्यीय जांच दल का गठन करते हुए छपोरा केन्द्र के सतत निरीक्षण हेतु स्थैतिक निगरानी दल बनाया है। जाँच दल द्वारा शिकायत की जाँच के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में गठित निरीक्षण दल एवं जांच दल के सदस्य 21 मार्च 2024 को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपोरा के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण दल द्वारा पाया गया कि उक्त दिवस कक्षा बारहवीं अंतर्गत रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में दर्ज 184 परीक्षार्थियों में से 175 परीक्षार्थी उपस्थित और 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। गठित दल ने केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षको को आवश्यक निर्देश दिये एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने हेतु उपस्थित पालको को समझाइस दिया कि पालक अपने परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रतिदिवस परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाए एवं परीक्षा समाप्ति के 10 मिनट बाद परीक्षा केन्द्र पर लेने उपस्थित होवे। केन्द्र के बाहर अनावश्यक रूप से उपस्थित ना रहे अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सतत रूप से सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे है एवं पालको को आवश्यक समझाइस के साथ परीक्षा संचालन में सहयोग की अपील कर रहे है। कलेक्टर के दिशानिर्देशन में परीक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अंतर्गत परिक्षाए शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है।
- मोहला-मानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोहला-मानपुर जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने जिले में असामाजिक तत्वों के प्रवेश व गैरकानूनी सामानों के परिवहन को रोकने के लिए कमर कस ली है। मानपुर ब्लॉक अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित ग्राम कोहका स्थित छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में एसएसटी यानी स्थैतिक निगरानी दल की तैनाती की गई है। औंधी व सांवरगांव रूट से होने वाले अंतर्राज्यीय अवागमन पर एसएसटी की पैनी निगाह है। वहीं पुलिस जवानों की मदद से प्रशासन न केवल वाहनों की सघन जाँच सुनिश्चित कर रहा है बल्कि अवागमन करने वाले लोगों से संबंधित तमाम जरूरी जानकारियां भी ले रहा है। .बता दें कि कोहका स्थित मानपुर-औंधी-साँवरगाँव तिराहे में एसएसटी दल की 24 घंटे तैनाती की गई हैं। जहाँ पालियों मे बंटकर प्रशासनिक कर्मचारी व पुलिस जवान निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महाराष्ट्र की ओर अवाजाही करने वाले वाहनों सहित विभिन्न मार्गों से बॉर्डर स्थित इस तिराहे में जो भी वाहन पहुँच रहे हैं, उन्हें रोककर वाहनों, वाहन सवारों व संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। एसएसटी के अंतर्गत बॉर्डर में तैनात जनपद पंचायत मानपुर के कर्मचारी एस. आर. नेताम ने बताया कि यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच के साथ- साथ, वाहनो के नंबर, चालकों के मोबाइल नंबर तथा वाहन में क्या लोड है, कहाँ से आ रहे हैं , कहाँ जा रहे हैं, इस तरह की आवश्यक जानकारियों की एंट्री की जा रही है।बहरहाल इस नक्सल प्रभावित नवीन जिले में शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने जिला प्रशासन व पुलिस महकमा जुटा हुआ है। जिला निर्माण के बाद पहला विधानसभा चुनाव यहाँ शांति पूर्ण संपन्न हो जाने के उपरांत अब इस नक्सलगढ़ में ंआगामी आम चुनाव का भी शांति पूर्ण संपादन सुनिश्चित होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
-
मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणजनो को मतदान का महत्व बताते हुए निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया जा रहा है।
जिले के ग्राम सोढ़ार, खुर्सी, लालाकापा, बोदा, चातरखार, खैरा, बगबुढ़वा, पैजनिया सहित विभिन्न ग्रामों में आज जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मनरेगा कार्यस्थल में श्रमिको को लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित किया गया। - भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई का राजस्व अमला शहर के बाजार क्षेत्र का त्यौहार में व्यवस्था को सुगम बनाने पुलिस के साथ निरीक्षण किया इसी दौरान जोन 3 का राजस्व विभाग शीतला काम्पलेक्स पावरहाउस नंदिनी रोड पहुँचा तो देखा कि एक व्यवसायी द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर को घेरकर रंग गुलाल की दुकान अवैध तरीके से लगा रखा है। जिसकी शिकायत भी मिला थी टीम ने विद्युत ट्रांसफार्मर को मुक्त कराते हुए अवैध दुकान हटवा। इस अवसर पर राजस्व विभाग जोन 3 की टीम एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
- रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में नियोजित बस्तर फाइटर्स के दो जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सल वारदात में घायल होने पर छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 15-15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन पूर्व बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं सीआरपीएफ सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। 22 मार्च 2024 को थाना अरनपुर एवं सरहदी जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा तथा जिला बीजापुर के थाना गंगालुर क्षेत्र में संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 2 आरक्षक घायल हुए हैं। दोनों आरक्षकों को जगरगुण्डा में प्राथमिक उपचार के पश्चात् बेहतर चिकित्सा हेतु हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर किया गया है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाबल के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली वारदात में बस्तर फाइटर्स के दो घायल जवानों को नियमानुसार 15 -15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।
- -इंटरनेट कनेक्शन के साथ कम्प्यूटर लैब वाले स्कूलों में आयोजित होगी परीक्षा-स्कूलों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए कराना होगा पंजीयन-कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र दे सकेंगे परीक्षा-भागीदारी करने वाले सभी छात्रों को मिलेगा ई-प्रमाण पत्ररायपुर, / स्कूली बच्चों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र कक्षा 6वीं से 12वीं के स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा (एनएफएलएटी) आयोजित की जाती है, ताकि छात्रों को बुनियादी वित्तीय साक्षरता कौशल के बारे में जागरूक किया जा सके। स्कूलों के परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीयन 27 मई 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा 31 मई तक आयोजित होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों का राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में स्कूल पंजीकरण करवाने के निर्देश जारी करें। स्कूलों के कम्प्यूटर लैब में परीक्षा पंजीयन के बाद प्राप्त तारीख पर परीक्षा आयोजित करवाने के प्रबंधन के लिए प्राध्यापकों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा का विवरण और संदर्भ सामग्री https://ncfe.org.in/NFLAT पर देखा जा सकता है।राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा स्कूलों का पंजीयन अभी खुला हुआ है। परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र को अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए। वर्तमान में पंजीकरण केवल उन स्कूलों के लिए उपलब्ध है, जो अपने परिसर कम्प्यूटर आधारित में ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करना चाहते हैं। पहले चरण में स्कूलों को राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 2023-24 के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण के बाद स्कूल को यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। दूसरे चरण में यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर स्कूलों को परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्रों का विवरण अपलोड करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों को पृष्ठ पर उपलब्ध सूची से अपने पसंद का तिथि और समय का चयन करके छात्रों का नामांकन करना होगा। प्रत्येक नामांकित छात्र को एक विशिष्ट यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसके आधार पर छात्र परीक्षा में उपस्थित होगा।भागीदारी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी ऑनलाइन टेस्ट कम्प्यूटर आधारित होगा। यह परीक्षण अवकाश दिवस को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से 5 बजे के बीच उपलब्ध है। जिन स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ कम्प्यूटर लैब है, वे अपने परिसर में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। साथ ही स्कूल छात्र को अपने घर से भाग लेने की अनुमति दे सकते हैं, बशर्तें पीसी, लैपटॉप की उपलब्ध हो।ओईसीडी की सिफारिश के अनुरूप राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता आकलन परीक्षा कक्षा 6वीं से 12वीं के स्कूली छात्रों को अपने जीवन के प्रत्येक चरण में सुचित और प्रभावी वित्तीय निर्णय लेने के लिए आवश्यक बुनियादी वित्तीय कौशल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। विश्व स्तर पर यह स्कूली छात्रों के लिए सबसे बड़ी मुफ्त वार्षिक वित्तीय साक्षरता परीक्षा में से एक है।राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा कक्षा 6वीं से 12वीं के स्कूली छात्रों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में होगी। जूनियर वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं, इंटरमीडिएट में कक्षा 9वीं से 10वीं और सीनियर वर्ग में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी।बुनियादी वित्तीय कौशल प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रत्येक भाग लेने वाले छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एक ई-प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे छात्रा जो 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें मेरिट और 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दो स्तरों पर विजेताओं को ई-गिफ्ट कार्ड दिए जाएंगे।
- राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत डोंगरगांव में स्वीप मतदाता जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थित में होली के रंग मतदान के संग नारे के साथ चुनावी फाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सचिवों को मतदाता शपथ दिलाई एवं सभी को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने अपील की। उन्होंने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 3 से 9 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित स्वीप संगोष्ठी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने, लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताने तथा ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वोटर अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रैली, दीवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला, मशाल व कैंडिल मार्च जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान करने हेतु संकल्पित व प्रेरित करने निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री नवीन कुमार, एबीईओ डोंगरगांव सुश्री रश्मि ठाकुर, एपीओ श्री भगवती साहू, श्री होरीलाल, श्री देवेंद्र गोस्वामी, करारोपण अधिकारी श्री वीरेंद्र तिवारी, श्री ओपी जैन, संकुल समन्वयक कोकपुर श्री राहुल जैन सहित सचिव उपस्थित थे।
- - अपर कलेक्टर ने बैठक में मतदान सुविधा के संबंध में दी जानकारी- कर्मियों को प्रारूप 12 घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष करना होगा आवेदन प्रस्तुत- द्वितीय चरण में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 28 मार्च एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैलराजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने आज कलेक्टोरेट के अपर कलेक्टर कक्ष में अनिवार्य सेवाओं के रूप में अधिसूचित स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, प्राधिकार प्राप्त मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, बीएसएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवाओं के रूप में 10 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी हुआ है, रेल परिवहन, बीएसएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भारतीय खाद्य निगम को अनिवार्य सेवाओं के रूप में अधिसूचित किया गया है। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से ऐसे कर्मचारी जो शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान की तिथि को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते हैं, केवल उनके लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12 घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 20 मार्च 2024 एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 है। द्वितीय चरण में राजनांदगांव, कांकेर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 28 मार्च 2024 एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 है। तृतीय चरण में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-जांपा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 12 अप्रैल एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। प्रारूप 12घ में आवेदन के दौरान संबंधित कर्मचारी का मोबाईल नंबर, वोटर आईडी नंबर एवं निर्वाचक नामावली की भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही दर्ज करना अनिवार्य है। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी का अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाईन एप्प का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। प्रारूप 12घ के भाग 1 के साथ-साथ जिला स्तर पर नियुक्त विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा इस आवेदन को भाग 2 में सत्यापित किया जाएगा। आवेदन के साथ कर्मचारी का वोटर आईडी कार्ड का छायाप्रति भी संलग्न करना होगा। नियत तिथि तक प्राप्त होने वाले सभी पात्र आवेदनों के आधार पर जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर इनका डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान, मतदान दिवस के पूर्व ही करवाया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किये गये तीन दिन लगातार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित किया जाएगा।अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि सभी कर्मचारी जो प्रारूप 12घ में आवेदन करेंगे एवं पात्र पाये जायेंगे, वह केवल डाक मतपत्र के माध्यम से पोस्टल वोटिंग सेंटर में ही मतदान कर सकेंगे। उन्हें किसी भी परिस्थिति में मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर वोटिंग की पात्रता नहीं होगी। जो भी व्यक्ति प्रारूप 12घ में आवेदन करेंगे, उन्हें जिले में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर ही मतदान की व्यवस्था से अवगत कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर में मतदान हेतु नहीं जा सकने पर वे अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो जायेंगे। उन्हें मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस को अपना मत दर्ज करने की पात्रता नहीं होगी। इसलिए जो व्यक्ति मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट डालने हेतु सक्षम होंगे, उनसे प्रारूप 12घ नहीं भरवाये जायेंगे। जिला स्तर पर अधिसूचित अनिवार्य सेवाओं के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी एवं यथा शीघ्र पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त कर इसे जिले में डाक मतपत्र हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रदाय की जाएगी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. तुलावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
-विजय बहादुर बेस्ट बॉडी बिल्डर , राज वासनिक बने बेस्ट पॉवर लिफ्टर-पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय शक्तित्तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता संपन्नरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में आयोजित दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रायपुर और दुर्ग क्षेत्रों ने टीम स्पर्धा का खिताब अपने – अपने नाम करने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर रायपुर सेन्ट्रल के विजय बहादुर बेस्ट बॉडी बिल्डर तथा दुर्ग के राज वासनिक को बेस्ट पॉवर लिफ्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन शक्तित्तोलन तथा शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (संचारण एवं संधारण) श्री भीम सिंह कंवर , क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद रायपुर रीजन के अध्यक्ष श्री जे एस नेताम तथा कार्यपालक निदेशक एवं रायपुर सेन्ट्रल के अध्यक्ष श्री के एस मनोठिया ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग में उपलब्धिपूर्ण सेवा के लिए कंपनी के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री लखपति सिंदुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री विनय चंद्राकर ने बताया कि 21 और 22 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता के शक्तित्तोलन (पॉवर लिफ्टिंग) में सात वर्गों में विजेता घोषित किए गए। 59 किलोग्राम वर्ग में कोरबा पश्चिम के आर के पाटकर, 66 किलोग्राम वर्ग में मड़वा क्षेत्र के बलराम वस्त्रकार , 74 किलोग्राम वर्ग में रायपुर रीजन के तीजूराम नेताम, 83 किलोग्राम वर्ग में दुर्ग के राकेश नायक , 93 किलोग्राम वर्ग में कोरबा पश्चिम के संजय कुमार राठौर,105 किलोग्राम वर्ग में दुर्ग के राज वासनिक तथा 120 किलोग्राम वर्ग में रायपुर रीजन के महेन्द्र साहू विजेता रहे।श्री चंद्राकर ने आगे बताया कि शरीर सौष्ठव ( बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता में चार वर्गों में विजेता घोषित किए गए। इसमें 5.2 फीट वर्ग में जगदलपुर के दिनेश कुमार नाग , 5 .5 फीट वर्ग में रायपुर सेंट्रल के विजय बहादुर सिंह , 5.7 फीट वर्ग में दुर्ग के टीकेश कुमार साहू एवं 5.7 फीट से अधिक के वर्ग में कोरबा पश्चिम एड्रिन रॉड्रिक्स को विजेता घोषित किया गया।इस अवसर पर मैच के निर्णायक श्री राकेश साहू, श्री अमित बंछोर , श्री वैद्य मैत्री, श्री मनीष जंघेल, एवं श्री संजय साहू को भी सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में 8 क्षेत्रीय टीमों के 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन शक्तित्तोलन ( पॉवर लिफ्टिंग) की सात वर्गों में प्रतिस्पर्धा हुई वहीं दूसरे और अंतिम दिन शरीर सौष्ठव ( बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र, रायपुर सेन्ट्रल, दुर्ग , बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा और जगदलपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। -
- हॉस्पिटल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं बोतलें जब्त होने की सूचना पर नोडल अधिकारी ने दिया नोटिस , कहा - "तीन दिन के भीतर हॉस्पिटल मैनेजमेंट दे जवाब"
दुर्ग, । नेहरू नगर चौक स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी ने आज कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उल्लेख है कि स्वास्थ्य विभाग को एक वायरल पत्र सोशल मिडिया के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है, कि हास्पिटल की केजुअल्टी (ड्रेसिंग रूम) में भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं उनकी खाली बोतलें जब्त की गई हैं।चिकित्सकीय संस्थान में किया जा रहा उक्त कृत्य मरीजों के जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर लापरवाही एवं खिलवाड़ है एवं नर्सिंग होम एक्ट-2013 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए प्राप्त शिकायत की जांच हेतु 3 दिवस के भीतर अपना लिखित स्पष्ट दें अन्यथा नर्सिंग होम एक्ट के अध्याय तीन की कंडिका 12 (क) (1) के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल द्वारा इस शिकायत पर केजुअल्टी के आठ कर्मचारियों झग्गर देशमुख, ओमप्रकाश साहू, धनराज लहरे, राजू कोसरे, देवानंद देशमुख, धनेश्वर देशलहरे, चुन्नीलाल देशमुख, अमरदास भारती को शोकाज नोटिस जारी कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने निर्देशित किया है। - -कोरिया पुलिस की अपील : आपसी भाईचारा एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये त्यौहारों कोबैकुंठपुर ।कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज जिला अंतर्गत कोरिया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। होली, रमजान एवं गुड फ्राइडे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस दिन-रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। इस हेतु शनिवार को पुलिस ने जिले के प्रमुख शहरो बैकुंठपुर, पटना, चरचा एवं सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला है।फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस देकर ब्रीफ किया, जहां कलेक्टर कोरिया भी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की मंशा से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।फ्लैग मार्च से पहले एसपी कोरिया समेत जिले के सभी अधिकारी / कर्मचारी रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में एकत्र हुए इसके पश्चात बैकुंठपुर के प्रमुख स्थान फव्वारा चौक, SECL तिराहा, कुमार चौक, बाजापारा, महलपारा, चिरमिरी चौक, धौराटिकुरा होते हुए मेन रोड पहुंचे। फ्लैग मार्च मेन रोड से चरचा के लिए रवाना हुई जहां चरचा मेन सिटी, मस्जिद चौक से होकर SECL रेस्ट हॉउस से वापस मेन रोड होते हुए पटना की ओर रवाना हुए। इसके पश्चात पटना में शहर भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च मस्जिद चौक तक गई फिर वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भाड़ी के रास्ते वापस रक्षित केंद्र में फ्लैग मार्च सम्पन्न हुई है।इसके अतिरिक्त थाना सोनहत क्षेत्र अंतर्गत उक्त फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार सोनहत परमानंद कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री नेल्सन कुजूर के नेतृत्व में सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो कि थाना सोनहत से ग्राम रजौली, पोड़ी, विक्रमपुर, बोडार, पुसला होते हुए ग्राम कुशहा, कटगोड़ी, पहाड़पारा, नौगई, मंधोरा, सोनारी, केशगवा, ओरगई, कैलाशपुर होते हुए वापस थाना सोनहत पहुंची।उक्त फ्लैग मार्च में तहसीलदार बैकुंठपुर श्रीमती अमृता सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, नायब तहसीलदार मोनल साय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक समेत जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण मौजूद रहे।
- -शिविर में 11, 12 व 13 वर्ष की बालिका खिलाड़ी ले सकेंगी भागराजनांदगांव । दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, दिग्विजय स्टेडियम और सर्वज्ञ राव बास्केटबाल एकेड़मी के सहयोग से 2011, 2012 व 2013 जन्म वर्ष वाली रा-टेलेंटेड बालिका खिलाड़ियों की खोज के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में यह शिविर 27 मार्च से 10 अप्रेल तक चलेगा। इसके लिए कोर्ट को तैयार किया जा रहा है।यह शिविर स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में 27 मार्च से 10 अप्रेल तक सायं पांच से सात बजे तक आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में किसी भी स्कूल की बालिका खिलाडी भाग ले सकतीं हैं। इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस केंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाल एकेड़मी के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस तरह के केंप लगातार लगाया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के बालक बालिका खिलाडी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें है। इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक कालवा राधा राव, अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी गीता यादव, बबीता तिग्गा, प्रिया गोस्वामी अरविंद रजक, पूर्णिमा मंडावी व सुनयना निषाद द्वारा प्रशिक्षित किया जावेगा।
- राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने जिले व राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। जांच के बिना किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जा रही है। ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध चीजें आ-जा न सके। जांच नाकों में 24 घंटे पहरा दिया जा रहा है।कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने चुनाव के मद्देनजर जिले अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बार्डर स्थित कल्लूबंजारी एवं दामाबंजारी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन के समय अवैध शराब, राशि तथा अन्य सामग्री के परिवहन के मामले सामने आते हैं। उन्होंने सर्तकतापूर्वक वाहनों की जांच करने के बाद ही जिले में प्रवेश देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चेकपोस्ट में की जा रही कार्रवाई एवं गाडिय़ों की जांच के लिए रजिस्टर पंजी संधारित करने तथा संदिग्ध वाहन पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचना देने कहा।
- -कोतवाली थाना परिसर में ली गई शांति समिति की बैठकराजनांदगांव । शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने के लिए कोतवाली पुलिस ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने होली त्योहार को निर्विघ्न व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी तरह का हुड़दंग ना करें। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। अगर शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी एमन ने कहा कि होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की टीम लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं बेसिक पुलिसिंग अंतर्गत शांति व्यवस्था के लिए लगातार ऐतिहातन कार्रवाई कर अपराध नियंत्रण की कार्रवाई और शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। ताकि होलिकात्सव में किसी भी तरह की अपराधिक घटनाएं ना हो। बैठक में शहर के लोगों के साथ पार्षद भी उपस्थित थे। जिनके साथ पुलिस की टीम ने शांति पूर्वक होली पर्व मनाने संबंधी चर्चा की। साथ ही बीते साल हुई परेशानियों के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
- राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन संचालकों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 26 अप्रैल को मतदान किया जाना है। मतदान कराने मतदान दलों के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत होती है। जिससे मतदान दलों को आने जाने में सहुलियत हो सके। उन्होंने सभी वाहन संचालकों को बताये गये निर्धारित स्थान एवं समय पर वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी जरूरत नहीं पडऩी चाहिए कि वाहन अधिग्रहण करने की जरूरत पड़े। उन्होंने कहा कि वाहन सही एवं चालू हालत में होना चाहिए। निर्वाचन के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी वाहन संचालकों को वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं ड्रायवरों के लायसेंस अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वाहन के जरूरी दस्तावेज भी अपडेट करने कहा। जिससे निर्वाचन के दौरान परिवहन की व्यवस्था सुचारू संचालित हो सके। उन्होंने वाहन संचालकों को सभी ड्राईवर एवं अन्य कर्मचारियों का मतदान कराने डाकमत पत्र के लिए आवेदन करने कहा, जिससे उनका मतदान हो सके।
- राजनांदगांव । संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने लोकसभा चुनाव लिए कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल उपस्थित थे। संभागायुक्त ने इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक करेंगे और ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने मीडिया सेंटर में संधारित पंजी का अवलोकन किया।इसके बाद संभागायुक्त राठौर ने कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सी-विजिल शिल्पा देवांगन ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
- - विशाल मानव श्रृंखला बनाकर और खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश-जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथगौरेला। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूकुल खेल मैदान गौरेला में होली त्यौहार के अवसर पर ’’चुनाव के रंग-देश के संग’’ का जिला स्तरीय होली मिलन स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत माता के नक्शे में विशाल आकार में मानव श्रृंखला बनाकर और खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।इस अवसर पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्र एवम निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी।जिला स्तरीय समारोह में संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, प्रिया गोयल, देलेराम डाहिरे, स्वीप के जिला नोडल के.पी.तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ.ललित शुक्ला,सीएमएचओ डॉ .आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. शास्त्री, महिला एवम बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, सीईओ जनपद गौरेला एच.एन.खुटेल पेंड्रा, डॉ. संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, स्कूली छात्र-छात्राऐं, स्वसहायता समूह की महिलाऐं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव, गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई और आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
-
रायगढ़,। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लागू आचार संहिता के बीच रायगढ़ जिले में एसडीओपी खरसिया, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल एवम उनकी टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान करीब 11 लाख 54 हजार रुपए धनराशि जप्त की गई है। एसडीओपी खरसिया से प्राप्त जानकारी अनुसार जांच के दौरान 3 अलग अलग वाहनों से ये धनराशि जप्त की गई है। इसमें एक गाड़ी से 5 लाख रुपए, अन्य दूसरी गाड़ी से 3 लाख 50 हजार रुपए जप्त किए गए। वहीं एक अन्य गाड़ी से 3 लाख 4 हजार 693 रुपए मिले। वाहन चालकों से जब धनराशि के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वे इसके संबंध में कोई दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नही कर सके। जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा राशि को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
- बेमेतरा। सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा, ने बताया कि सिटी कोतवाली में शहर के चॉइस सेंटर चलाने वाले दो लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई की फोन-पे व क्यूआर कोड के माध्यम से उनके साथ 32 हजार व 46 हजार रुपए की ठगी की गई है। इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों मोहम्मद रिजवान जमशेदपुर व मुजम्मिल जफर (शेखपुरा बिहार)को शहर के पुराना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।गौरतलब है कि आरोपी रिजवान के भाई को 2 महीने पहले बेरला के एक व्यापारी से एक लाख 25 हजार रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी जमानत के लिए आरोपी रिजवान अपने दोस्त आरोपी मुजबिल जफर के साथ बेमेतरा आया हुआ था। यहां उसने चॉइस सेंटर के माध्यम से ठगी की।
- राजनांदगांव। कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दी है कि चुनाव के दौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बांटे जाने वाले चावल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले बैग में भरकर बांटा जा रहा है। शिकायत के बाद प्रशासन ने उक्त दुकान को निलंबित कर दिया है ।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व राजनांदगांव लोकसभा में संगठन के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे, भर्रेगांव के पूर्व सरपंच दिलीप चंद्राकर व राजकुमार ने फोटोयुक्त बैग सौंपकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष यह शिकायत की। पूरे संसदीय क्षेत्र के पीडीएस की दुकानों में ऐसे थैलों में खाद्यान्न वितरण रोकने व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।बताया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय राशन दुकान क्रमांक-75 में प्रधानमंत्री मोदी के फोटो युक्त थैलों का बंडल ले जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम से थैलों में चावल देने दिया जा रहा था। इसकी वीडियो क्लिपिंग के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत की गई। रूपेश ने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग व शासकीय राशन दुकान में इस प्रकार से किया जाने वाला कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में भी आता है, क्योंकि भर्रेगांव में भाजपा समर्थित सरपंच होने के कारण यह कार्य पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग ही है। रूपेश का आरोप है कि भाजपाई सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में आने से भाजपा बौखलाहट में है।
- पेंड्रा ।गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज अपना जन्मदिन प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने मरवाही विकासखंड के दूरस्थ शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेकोटा के बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें अपने हाथों से खिलाया। कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और स्नेह पूर्वक उनसे बातें की। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर खूब पढ़ाई करने कहा।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही दिलेराम डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शास्त्री, साक्षरता के जिला नोडल मुकेश कोरी, समग्र शिक्षा के जिला नोडल संजय वर्मा, एबीओ लखन लाल जटवार, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक पटेल, तहसीलदार शेषनारायण जयसवाल ,माध्यमिक और प्प्राथमिक शाला साल्हेकोटा के शिक्षकगण ,बच्चे उपस्थित थे।
- रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी और टिकरा पारा रायपुर निवासी श्री रामावतार शर्मा (तुमगांव-कुसमी) का 22 मार्च को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे डॉक्टर रामानुज शर्मा के बड़े भाई तथा प्रखर शर्मा और श्रीमती प्रगति शर्मा के पिताश्री थे। उनका अंतिम संस्कार आज रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया।
-
स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हमर लैब में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी
विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य पर क्षय रोग के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने की दिलाई शपथ
रायपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पालिसी) श्रीमती अनुराधा पटनायक ने आज रायपुर के जिला चिकित्सालय में संचालित हमर लैब और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल और हमर लैब में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने लैब सहित वहां के कार्यप्रणाली के बारे में प्रभारी अधिकारियों से पूछा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ जगदीश सोनकर मौजूद रहे।
श्रीमती पटनायक ने हमर लैब के भ्रमण के दौरान पंजीयन, सैंपल कलेक्शन काउंटर, आयुष्मान कक्ष, कियोस्क एवं सहायता केंद्र, बैक्टिरियोलॉजी लैब, हिमैटोलॉजी लैब, कल्चर कक्ष और कोल्ड कक्ष का अवलोकन किया। संयुक्त सचिव को हमर लैब के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अभ्युदय शक्ति तिवारी ने बताया कि लैब में 120 तरह के जांच की सुविधा है। गौरतलब है कि वर्ष-2023 में 90 लाख 57 हजार 888 मरीजों के टेस्ट किए गए हैं । वहीं वर्ष-2022 में 51 लाख 85 हजार 309 मरीजों के टेस्ट किए गए थे। संयुक्त सचिव श्रीमती पटनायक ने हमर लैब बेहतर सुविधा और सेवाओं के लिए की डॉ. माधुरी वानखेड़े एवं पूरी टीम की सराहना की।
संयुक्त सचिव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए प्रचलित टोकन सिस्टम के बारे में पूछा। उन्होंने खुद टोकन डिस्पेंसर से टोकन निकालकर देखा और रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। टीकाकरण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, महिला वॉर्ड, लेबर रूम और फॉर्मेसी का अवलोकन किया । हमर लैब एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. पामभोई, रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, सिविल सर्जन एस.के. भंडारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद साहू भी मौजूद थे।
श्रीमति अनुराधा पटनायक ने नवीन स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को टीबी रोग के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया व हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की।












.jpg)








.jpg)





