- Home
- छत्तीसगढ़
-
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात
रायपुर। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ट्राम्बे ,मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर राज्य में नाभकीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने तथा परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए इसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्राम्बे, मुंबई की श्रीमती अर्चना शर्मा डायरेक्टर, बीम टेक्नोलॉजी और श्रीमति ज्योति दीवान,साइंटिफिक ऑफिसर बी ए आर सी ने मुख्यमंत्री श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य में परमाणु ऊर्जा की कृषि, बिजली और अन्य उपयोग की संभावनाओं के बारे में बताया l
वैज्ञानिकों ने बताया कि नाभकीय ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करना, जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पाने के लिए आज के समय की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में परमाणु ऊर्जा विभाग की कोई भी इकाई नहीं है। छत्तीसगढ़ में संयंत्र लगाने पर इसका राज्य को अच्छा लाभ मिलेगा और रोजगार की संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे l उच्च तकनीक पर आधारित नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के स्थापित होने से छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का भी उत्थान होगा ।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ वनोपज सहित खनिज संसाधनों से भरपूर है। इसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।उन्होंने वैज्ञानिकों से चर्चा के दौरान राज्य में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रस्ताव पर अपनी रुचि दिखाई और इस दिशा में सरकार की ओर से समुचित रूप से प्रयास करने का आश्वासन दिया l इस मौके पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष अनुवांशिकी एवम पौध प्रजनन विभाग के डॉक्टर दीपक शर्मा भी मौजूद थे। -
मुख्यमंत्री श्री साय ने बाल विवाह रोकने महिलाओं को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री ने बाल विवाह रोकथाम संकल्प पत्र पर किए हस्ताक्षर
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं बाल विवाह रोकथाम संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किये। अभियान का संचालन प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के ब्रोशर का अनावरण किया और महिलाओं को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने, बाल विवाह नहीं करवाने, समाज में बाल विवाह के रूप में व्याप्त बुराई का सदा विरोध करने और बाल विवाह रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 12.1 प्रतिशत बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में हो जाता है। इसमें सूरजपुर जिले में सर्वाधिक 34.28 प्रतिशत, बलरामपुर में 24.60 प्रतिशत, कोरिया जिले में 22.89 प्रतिशत और जशपुर जिले में 21.90 प्रतिशत बाल विवाह होता है। बाल विवाह के इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से जन भागीदारी को मूल मंत्र मानते हुए समुदाय में बाल विवाह के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पंचायत राज संस्थानों व नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, स्वयंसेवी संगठनों, महिला समूहों, युवा संगठनों, शासकीय विभागों, गौर शासकीय संस्थाओं और आमजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समाज की सहभागिता से आगामी तीन वर्षों में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक जागरूकता एवं गतिशीलता, किशोर सशक्तिकरण, मीडिया संवेदीकरण के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के विषय में जनजागरूकता लाई जाएगी। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से अधिवक्ता संघ रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री साय को इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री हितेंद्र तिवारी ,किशोर ताम्रकार (उपाध्यक्ष) ,ऋतु बुंदेला ( उपाध्यक्ष ), श्रीकांत मिश्रा, अपूर्व सेन, गायत्री साहू, परसराम कश्यप, भंजन जांगड़े, सागर पांडे, अंकित फूलझेले, अजय कुमार बलानी, शिव शंकर महिलांग, राजीव दिवेदी, नवरत्न यादव, सावित्री नायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। -
13 राज्यों के 130 हस्तशिल्पियों ने लगाए है स्टाल
मुख्यमंत्री ने पांच सिद्धहस्त शिल्पियों को प्रदान किया राज्य स्तरीय पुरस्कार
छत्तीसगढ़ हाट परिसर प्रदर्शनी का 19 मार्च तक
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आज जगार-2024 ’हस्तशिल्प एवं हाथकरघा’ प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित किए जा रहे है इस प्रदर्शनी में देश भर के 13 राज्यों के 130 हुनरमंद हस्तशिल्पियों ने स्टॉल लगाए है। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विभिन्न कलात्मक वस्तुओं, हथकरघा वस्त्र सहित घरेलू उपयोग की वस्तुओं की स्टॉल लगाए गए है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे। अतिथियों ने स्टॉलों का अवलोकन कर शिल्पियों को प्रोत्साहित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जगार-2024 के शुभारंभ समारोह में राज्य के पांच सिद्धहस्त शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2021-22 से सम्मानित किया। इनमें बेलमेटल शिल्पी श्री सुंदरलाल झारा ग्राम एकताल पोस्ट नेतनगर, विकासखण्ड पुसौर जिला रायगढ़, श्री समीप विश्वकर्मा लौह शिल्पी ग्राम किड़ईछेपड़ा (ड़ोगरीगुड़ा) पोस्ट पलारी जिला कोण्डागांव-बस्तर, श्री मन्धर कश्यप काष्ठ शिल्पी ग्राम भोण्ड (पाण्डूपारा) पोस्ट लामकेर जिला बस्तर, श्रीमती बृहस्पति जायसवाल गोदना शिल्पी ग्राम मुनगाडीह पोस्ट पाली जिला कोरबा और श्रीमती बाबी सोनवानी भित्तीचित्र शिल्पी ग्राम सिरकोतंगा पोस्ट लहपटरा विकासखण्ड लखनपुर जिला सरगुजा को साल, श्रीफल, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और 25-25 हजार रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सिद्धहस्त शिल्पियों को प्रदान किए गए राज्य स्तरीय पुरस्कार की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जगार-2024 शुभारंभ समारोह में शामिल होने वाले सभी शिल्पकारों और राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जगार मेले का शिल्पकारों को इंतजार रहता है। शिल्पियों के उत्पादों को यहां बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वें रायगढ़ के ग्राम एकताल कई बार गए है, इस ग्राम के शिल्पकारों की जीविका का साधन बेलमेटल शिल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बेलमेटल, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, भित्ति चित्र के हुनरमंद शिल्पकार हैं और यही इनकी आजीविका का साधन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हस्तशिल्पों का विकास हो और इनके उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध हो इसके लिए हमारी सरकार प्रयास करेगी। शिल्पकारों के उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश में स्थान चिन्हित कर बाजार की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी में शिल्पकारों को अपने उत्पादों को दिखाने का और बिक्री करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री आमजनों से आग्रह किया है कि मेलें में आकर शिल्पकारों की कला को देखे और इनके उत्पादों की खरीदी भी करें।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि प्राचीन समय से ही छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति गौरवशाली और समृद्धशाली रही है। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति विश्व स्तर पर पहुंचे इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी। संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे वर्ष 2002 से जगार मेले में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सुदूर क्षेत्रों में हस्तशिल्प वहां के शिल्पकारों की आजीविका का साधन है। इन शिल्पकारों के उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य और राज्य के बाहर के शो-रूम और एंजेसियों से यह तय किया जाए कि उत्पाद के साथ शिल्पी का नाम और कोड नंबर का भी उल्लेख हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में वनवासियों की आजीविका का साधन बांस शिल्प भी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश का बेलमेटल शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है इसे हमें और आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी और विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार भी उपस्थित थे।
प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी-
यह प्रदर्शनी 19 मार्च तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी, रायपुर में प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प (ढोकरा), लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, शिशल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छींद-कांसा शिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों में कोसा साड़ियां, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, चादरें, ड्रेस मटेरियल, सर्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की खादी रेडीमेड वस्त्रों आदि प्रमुख है, इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश लखनऊ की चिकनकारी, बनारसी साड़ी, ड्रेस मटेरियल, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी साड़ियां एवं बाघ प्रिंट की ड्रेस मटेरियल एवं टीकमगढ़ की पीतल की मूर्तियाँ, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथा वर्क तथा बंगाली साड़ियां सहित, पंजाब की फुलकारी एवं पंजाबी जूतियां, राजस्थान की चर्मशिल्प की मोजरी एवं एम्ब्राईडरी के सलवार सूट, दिल्ली की ज्वेलरी, हरियाणा पानीपत के बेडशीट, महाराष्ट्र के कोल्हापुरी चप्पल, बिहार के भागलपुरी ड्रेस मटेरियल, जम्मू कश्मीर के शॉल एवं साड़ियाँ इस प्रकार कुल 13 राज्यों के विभिन्न शिल्पकलाओं एवं हाथकरघा सामग्री का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा,जिसमें स्वयं शिल्पकार अपनी उन्नत शिल्पकला के हुनर का प्रदर्शन-सह-विक्रय करेंगे। -
कलाकारों को बेहतर अवसर मिलेगा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
बच्चों और युवाओं को मिलेगा कला की 12 विधाओं का प्रशिक्षण
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कला केन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे कलाकारों को एक नया मंच मिलेगा। उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस कला केन्द्र में बच्चों से लेकर युवाओं को कला की 12 विधाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपना संदेश भी रिकॉर्ड कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवन को एक सुन्दर कला केन्द्र भवन के रूप में विकसित किया गया है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन रायपुर के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने की। वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में मौजूद विधायक श्री अनुज शर्मा ने इस मौके पर गीत कुछ की लाईनें भी गाकर रिकॉर्ड कराईं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कला की विभिन्न विधाओं के लिए निर्मित कक्ष का अवलोकन किया और कलाकारों एवं प्रशिक्षकों से मुलाकात कर उनके साथ गु्रप फोटो भी खिचाया। क्ले-आर्ट के बाल कलाकार मास्टर आदित्य वर्मा से भी मुलाकात की। आदित्य के द्वारा क्ले से तैयार की गई बैगन की कलाकृति की सराहना की और इस आर्ट के बारे में जानकारी ली।
राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल लायब्रेरी के पीछे बनाए गए इस कला केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार किए गए है, जहां ड्राइंग, मूर्तिकला, गायन, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, तबला, हारमोनियम, ड्रम, की-बोर्ड इत्यादि वाद्य यंत्र का तथा अन्य कलाओं का प्रशिक्षण मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि कला केंद्र में परिसर में खुला मंच भी तैयार किया गया है जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय-समय पर प्रस्तुति की सुविधा भी रहेगी। लोकार्पण अवसर पर खुले मंच से विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। -
परीक्षार्थियों के लिए रायपुर शहर मे एक और लाईब्ररी बनेगी
पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच पर मुख्यमंत्री का प्रतियोगियों ने जताया आभार
रायपुर। शहर के बैजनाथ पारा में नव निर्मित तक्षशिला लाईब्रेरी और डिजिटल रीडिंग जोन का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश-प्रदेश के युवाओं का भविष्य संवारना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। पढ़-लिखकर ही युवा डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और अधिकारी बन सकते हैं। पढ-लिख कर ही देश की सेवा कर सकते हैं और देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति युवाओं के उत्साह और तैयारियों की लगन को देखते हुए रायपुर शहर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और सुसज्जित लाईब्रेरी स्थापित करने की भी घोषणा की।
परीक्षार्थियों के लिए रायपुर शहर मे एक और लाईब्ररी बनेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित भारत के रूप में संवारने का संकल्प लिया है और हमें छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाकर इस अभियान में भागीदारी करनी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने, मेहनत करने की समझाईश भी दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, वित मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसींवा विधानसभा के विधायक श्री अनुज शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढ़ेबर, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे सहित कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा भी मौजूद रहे।
पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने पर प्रतियोगियों ने जताया आभार -
राज्य सरकार द्वारा पीएससी परीक्षा की गड़बड़ियों की जांच केन्द्रीय जांच एजंेसी सीबीआई को सौंपने के सरकार के फैसले पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया। तक्षशिला लाईब्ररी के शुभारंभ अवसर पर पहंुचे श्री साय ने जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की तो परीक्षार्थी सुश्री खुशबू चौहान और सुश्री तान्या चंद्राकर ने सभी प्रतिभागियों की ओर से मुख्यमंत्री को पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच के लिए धन्यवाद दिया। जिसका उपस्थित अन्य प्रतिभागियों ने जोरदार तालियां बजाकर समर्थन किया। सुश्री तान्या चन्द्राकर ने सीबीआई जांच से पीएससी परीक्षा में हुई धांधलियों का पर्दाफाश होने की बात कही और योग्य प्रतिभागियों के चयन की संभावना जताई। खुशबू चौहान ने कहा कि इससे आने वाले एग्जाम में गड़बड़ियां करने से अधिकारियों में भय होगा और वे निष्पक्ष परीक्षाएं कर केवल योग्य प्रतियोगियों का ही चयन कर पाएंगे। दोनो प्रतिभागियों से श्री साय ने लाईब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री ने चखा मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद-
तक्षशिला लाईब्रेरी परिसर में विद्यार्थियों के लिए नाश्ते, चाय-पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था सशुल्क रखी गई है। आज उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रूफटॉप पर मातृकुटीर स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित कैंटीन में मिलेट्स के बने स्वादिष्ट और स्वास्थ्य वर्धक नाश्ते का भी स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने रागी के सैंडविच, फरा, लड्डू, जौ के लड्डू, रागी का पीडिया, कोदो की खीर के साथ गुड की चाय भी पी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह लाईब्रेरी 24 घण्टे खुली रहेगी, ऐसे में यहां पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों के लिए चाय-नाश्ते पानी की भी व्यवस्था जिला प्रशासन ने कराई है। मातृकुटीर स्व-सहायता समूह द्वारा विद्यार्थियों को हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ता तथा चाय सशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। -
रायपुर। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर आज छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर अंतरित की गई। इस योजना के तहत अब छत्तीसगढ़ में विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए और प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए नियमित रूप से मिलेंगे।
-
रायपुरl मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया कॉफी टेबल पिक्टोरियल बुक 'मय महतारी हंव' का विमोचन किया l इस काफी टेबल बुक में खुशियों के नोटिफिकेशन की 36 कहानियां शामिल हैं l
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने तुलसी का पौधा भेंटकर कार्यक्रम स्थल पर स्वागत किया । -
रायपुर। साइंस कालेज मैदान में जुटी मातृशक्ति अद्भुत आत्मविश्वास और उत्साह से भरी हैं। यह आत्मविश्वास और उत्साह उन्होंने कड़ी मेहनत से अर्जित किया है। छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने की दिशा में उन्होंने बड़ी भागीदारी निभाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें एक हजार रुपए महीने की गारंटी दी थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने सभी वर्गों के लिए मोदी जी की गारंटियों को पूरा करने के साथ ही महिलाओं से किया वायदा भी पूरा किया है और आज महिलाओं के लिए मोदी जी की गारंटी का सपना पूरा हो रहा है।
-
आम नागरिक ,सरकार की योजनाओं की कर रहे है मुक्तकंठ से सराहना
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज प्रदेश सरकार की फ़्लैगशिप योजना महतारी वन्दन योजना के राशि अन्तरण सम्मेलन के अवसर पर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमो पर आधारित जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है । इनमें मोदी की गारन्टी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा है सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व जतन महतरियो का वन्दन, रामो विग्रहवान धर्मह, सचित्र केलेण्डर सुशासन के दो माह पुस्तक सहित मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के नए अंक का वितरण किया जा रहा है।
प्रचार सामग्री प्राप्त करने के लिए माताओं और बहनो का विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा । बड़ी तादात में आये जनसमुदाय ने पुस्तको का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि विष्णु देव सरकार ने अल्प समय मे ही जनहित कारी फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। इससे आम लोगो के जीवन मे बदलाव आ रहा है। राज्य सरकार ने शपथ के दूसरे दिन ही प्रदेश के 18 लाख गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये है। अटल जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन के 2 साल के अन्तर की राशि किसानों के खाते में अंतरित की है। -
रायपुर / 9 मार्च दिन शनिवार को जय हरीतिमा महिला समिति द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर सोनिया परियल मनोचिकित्सक के द्वारा समिति के सदस्यों एवं अन्य महिलाओं को आज के आधुनिक एवं व्यस्त जीवन में आ रही मानसिक तनाव एवं परेशानियां के कारण एवं निदान के उपायों पर विस्तृत विचार विमर्श किया।
डॉक्टर सोनिया ने बताया कि सामान्य तौर पर महिलाओं के दैनिक कार्यों में अनियमितता ही मानसिक तनाव का कारण बनती है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन के उद्देश्य से स्क्रीन टाइम बढ़ रहा है जो कि प्रतिदिन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है। महिला दिवस के अवसर पर आपने बताया कि आज के आधुनिक दौर में बच्चों में भी तरह-तरह के बदलाव आ रहे हैं जिसके लिए आज की महिलाओं को सजक एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है संयुक्त परिवार में महिलाओं की जवाबदारी और भी अहम हो जाती है उनके स्वस्थ मानसिकता एवं जिम्मेदार रवैया से बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं पारस्परिक पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित जय हरितीमा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता चंदेल ने बच्चों एवं परिवार के साथ दोस्ताना रवैया रखने पर जोर दिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष ने नारी शक्ति पर अपने विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन में श्रीमती तृप्ति शर्मा, श्रीमती डॉक्टर ज्योति भट्ट, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती कनक खोखर एवं श्रीमती प्रकृति श्रीवास्तव का सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान समिति के 30 सदस्यों ने भाग लिया अंत में समिति द्वारा क्विज एवं खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया क्विज एवं खेलों में प्रथम वह द्वितीय इनाम बांटे गए।
- -दृष्टिबाधित बच्चों डिजिटल शिक्षा के लिए एनी स्मार्ट डिवाइस बहुत उपयोगी-दृष्टिबाधित बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने 41 एनी स्मार्ट डिवाइस का वितरणरायपुर / राजनांदगांव जिले में सोलर एनर्जी कॉर्पाेरेशन लिमिटेड इंडिया द्वारा सीएसआर मद अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों की डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए शासकीय स्कूल एवं अभिलाषा स्कूल को 38 लाख 13 हजार रूपए की लागत के थिंकरबेल लैब द्वारा निर्मित 41 एनी स्मार्ट डिवाइस प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ठाकुर प्यारे लाल सिंह विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया।उल्लेखनीय है कि एनी स्मार्ट क्लास एक सेल्फ लर्निंग डिवाइस है, जो दृष्टिबाधित छात्रों को शिक्षित होने में सहायता करती है। इस डिवाइस के जरिए छात्र हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं। स्मार्ट क्लास में टेलर फ्रेम, अबाकस, टाइप्स, इंटर प्वाइंट, वुडेन स्लेट, नंबर प्लेट व अन्य मशीनी उपकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बच्चों के लिए गेम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद उठा सकेंगे।पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसी तरह से आगे बढऩे के लिए दृष्टिबाधित बच्चों के लिए यह डिवाईस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिससे बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षण देते समय शिक्षकों के साथ पालकों को भी प्रशिक्षण देने कहा। श्री यादव ने कहा कि इस डिवाइस का उपयोग करने से दुनिया समझ में आने लगेगी कि दुनिया किस तरफ आगे बढ़ रही है। दुनिया जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उसी तरीके से आगे बढऩा है। इसका बहुत अच्छा लाभ बच्चों को मिलेगा। उन्होंने शिक्षक और पालकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए जिम्मेदारी के साथ इस डिवाईस का उपयोग करने में सहयोग करें।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों कीे डिजिटल शिक्षा के लिए यह डिवाईस बहुत उपयोगी है। इससे बच्चे ब्रेल लिपि को अच्छे से सीख पाएंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस डिवाईस में ज्ञान का पूरा भण्डार है, जिसका नियमित उपयोग करें। इस डिवाईस से बच्चे शिक्षा के खेल भी खेल सकते हैं। इसके उपयोग से बच्चों में पढ़ाई का स्तर बढ़ेगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे। स्मार्ट शिक्षण से बच्चों में पढऩे की और अधिक रूचि उत्पन्न होगी, क्योंकि अब तक दृष्टिबाधित बच्चों को परम्परागत तरीके से पढ़ाया जाता था। लेकिन इस डिवाइस से आसानी से दृष्टिबाधित बच्चे पढ़ सकेंगे।
- -उच्च न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में 96 प्रकरणों का निराकरण-मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल निरीक्षणरायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर तथा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय में आयोजित लोक अदालत का निरीक्षण करते हुए संबंधित खण्डपीठों के न्यायाधीश, न्यायाधिपति श्री सचिन सिंह राजपूत, न्यायाधिपति श्री रविन्द्र कुमार अग्रवाल और न्यायाधिपति श्री अरविंद कुमार वर्मा से चर्चा कर प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उच्च न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में 96 प्रकरणों का निराकरण किया गया।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया गया तथा संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से उनके जिले में आयोजित लोक अदालतों में विचाराधीन प्रकरणों एवं निराकृत प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया।जिला न्यायालय, धमतरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश श्री के. एल.चरयाणी ने जानकारी दी कि उनके न्यायालय में विद्युत चोरी का एक प्रकरण 05 वर्ष से अधिक समय से लंबित था, जिसमें अभियुक्त को नोटिस तामिल नहीं हो पा रहा था। प्रकरण राजीनामा योग्य होने के कारण इस प्रकरण में विशेष रूचि लेते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त किसी अन्य अपराध में केन्द्रीय जेल रायपुर में सजा भुगत रही है तथा उसके परिवार में कोई अन्य जीवित सदस्य नहीं है। केन्द्रीय जेल, रायपुर के सहयोग से अभियुक्त से सहमति लेकर जेल में मिलने वाले पारिश्रमिक से उससे अर्थदण्ड व राजीनामा शुल्क प्राप्त करते हुए प्रकरण का निराकरण किया गया।यह प्रथम अवसर है जब एक ही दिन में राज्य के समस्त जिला एवं सत्र न्यायालयों का एक साथ निरीक्षण किया गया है।उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा नियमित रूप से जिला न्यायालयों ं का भौतिक और वर्चुअल निरीक्षण करते रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के न्यायिक कार्य-व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहे हैं।
- -10 दिवसीय प्रदर्शनी रहेगा राजधानीवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्ररायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में रविवार 10 मार्च को जगार - 2024 ‘हस्तशिल्प एवं हाथकरघा’ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जगार-2024 ‘हस्तशिल्प एवं हाथकरघा’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 10 दिनों तक राजधानीवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रहेगी। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित अन्य 14 राज्यों के 120 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ संध्या 7 बजे उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री सुनील सोनी और विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा विशिष्ट अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प (ढोकरा), लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, शिशल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छींद-कांसा शिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों में कोसा साड़ियां, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, चादरें, ड्रेस मटेरियल, सर्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की खादी रेडीमेड वस्त्रों आदि प्रमुख है, इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश लखनऊ की चिकनकारी, बनारसी साड़ी, ड्रेस मटेरियल, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी साड़ियां एवं बाघ प्रिंट की ड्रेस मटेरियल एवं टीकमगढ़ की पीतल की मूर्तियाँ, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथा वर्क तथा बंगाली साड़ियां सहित, पंजाब की फुलकारी एवं पंजाबी जूतियां, राजस्थान की चर्मशिल्प की मोजरी एवं एम्ब्राईडरी के सलवार सूट, दिल्ली की ज्वेलरी, हरियाणा पानीपत के बेडशीट, महाराष्ट्र के कोल्हापुरी चप्पल, बिहार के भागलपुरी ड्रेस मटेरियल, जम्मू कश्मीर के शॉल एवं साड़ियाँ इस प्रकार कुल 14 राज्यों के विभिन्न शिल्पकलाओं एवं हाथकरघा सामग्री का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा, जिसमें स्वयं शिल्पकार अपनी उन्नत शिल्पकला के हुनर का प्रदर्शन-सह-विक्रय करेंगे।10 दिवसीय जगार - 2024 ‘हस्तशिल्प एवं हाथकरघा’ प्रदर्शनी का आयोजन 19 मार्च तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी, रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी।
- -असंग साहेब और संतों का आशीर्वाद प्रदेशवासियों को मिलता रहे- धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख तथा साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा कीरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शनिवार शाम यहां असंग आश्रम सोनपैरी में सुखद सत्संग समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संतों का आशीर्वाद हमारे प्रदेशवासियों को मिलता रहे। उन्होंने असंग साहेब का आशीर्वाद लिया तथा सत्संग भी सुना।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं है ,यदि उन्हें खुश रखे तो इसमें सभी की खुशी है। हम सब भगवान के बनाए हुए हैं और भगवान को केवल भाव चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम बखूबी कर रहे हैं। हम पूरी निष्ठा से राज्य की जनता की सेवा करेंगे तथा उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य हैं ।यहां कोयला, लोहा ,खनिज, वन ,सोना ,हीरा, तीन सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यहां की धरती उर्वरा शक्ति से भरपूर है ।छत्तीसगढ़ बहुत आगे बढ़ने वाला प्रदेश है। बस यहां खेवन हार के नीति साफ होना चाहिए ।इस अवसर पर उन्होंने असंग आश्रम में धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए तथा साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 10 लख रुपए की घोषणा की।असंग साहब ने कहा कि साधु स्वभाव के मुख्यमंत्री राज्य को मिला है ।मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि शांति संपत्ति से नहीं मिलती, शांति का रास्ता केवल सत्संग है। हमें नशा और आडंबर से दूर रहना चाहिए।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा की 13 दिसंबर को हमारी सरकार शपथ लेते ही 14 दिसंबर को प्रथम कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। 2 साल के धान का बकाया बोनस की राशि 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 लाख से अधिक किसानों को 3700 करोड रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई।उन्होंने कहा राज्य की विवाहित माताओ के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि दी कल दी जाएगी ।मोदी की गारंटी की जो भी वादा है उसे पूरा किया जाएगा।राज्य सरकार द्वारा रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलाल के दर्शन हेतु अयोध्या ले जाया जाएगा ।
- -छत्तीसगढ़ के अंदर एक अद्भुत सामर्थ्य है - रक्षा मंत्री राजनाथ-हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ धान का कटोरा एवं किसानों का गढ़ कहा जाता है - रक्षा मंत्री राजनाथ-श्री सिंह ने कहा - भाजपा की प्रतिबद्धता रही है गांव, गरीब और किसान, झुग्गी झोपड़ी का इंसान, बेरोजगार नौजवान और देश की माता और बहनों का सम्मान-मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट को 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड रुपए कर दिया गया-भाजपा का संकल्प है भारत को विकसित भारत बनाना-विधानसभा एवं लोकसभा में 33% आरक्षण देकर चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया हैरायपुर। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान महासम्मेलन में कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही यहां पर 100 दिन में ही, जो विकास पटरी से उतर चुका था, वह विकास अब फिर से पटरी पर लौट आया है। छत्तीसगढ़ राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और विकास करने का काम भाजपा की सरकार ने किया था। लेकिन पिछले 5 वर्षों में यहां विकास के काम पूरी तरह से ठप हो गया था। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटाले का बोलबाला था। छत्तीसगढ़ को पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के लोगों ने बर्बाद किया है। छत्तीसगढ़ को सँवारने का सामर्थ्य भाजपा में है। रक्षा मंत्री श्री सिंह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान पर अहूत किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है और छत्तीसगढ़ के में लंबे अरसे के बाद आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री मिला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास करेगा। छत्तीसगढ़ को हिंदुस्तान में धान के कटोरा के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ के अंदर एक अद्भुत सामर्थ्य है। छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ है। हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ को किसानों का गढ़ माना जाता है। छत्तीसगढ़ का भाग्य हमें बनाना है तो हमें छत्तीसगढ़ के किसानों के भाग्य को बनाना पड़ेगा, तब जाकर छत्तीसगढ़ विकास की ऊँचाइयों को छू पाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता मेहनतकश जनता है। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चप्पे-चप्पे से वह परिचित हैं। छत्तीसगढ़ी संस्कृति से वह अच्छी तरह से परिचित हैं। किसान भाइयों की मेहनत से यह भारत धनवान होगा छत्तीसगढ़ की जनता के सामर्थ्य पर उन्हें भरोसा है। विकास को आप सबके सहयोग से भाजपा की सरकार फिर से आगे बढ़ाएगी। किसानों में वह सामर्थ्य है कि मिट्टी से सोना निकाल सकता है। भाजपा की सरकार कंधे से कंधे मिलाकर देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है। श्री सिंह ने कहा कि 2014 से पहले भाजपा की प्रतिबद्धता रही है- गांव गरीब और किसान, झुग्गी झोपड़ी का इंसान, बेरोजगार नौजवान और देश की माता और बहनों का सम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान भाइयों के लिए काम हो रहे हैं और आज हालात पूरी तरह से बदलते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिस प्रकार से योजनाएँ बनाई हैं, उसके चलते हिंदुस्तान की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर आ गई है। भारत के इतिहास में आज तक ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, यह रिपोर्ट नीति आयोग की है। श्री सिंह ने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार बनाएँ, एक भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वादा किया था कि देश में एक भी झोपड़ी रहने नहीं देंगे, सब लोगों को पक्का मकान मुहैया कराएंगे, हर घर में नल के द्वारा स्वच्छ जल मिलेगा। छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने इन सब योजनाओं को रोक कर रखा था। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से कुछ नहीं किया और चुनाव नजदीक आते देख छत्तीसगढ़ की जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए दिखावे के रूप में काम करने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ की जनता अब जागरुक हो गई है। सॉइल हेल्थ कार्ड देने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। हम 1 साल के भीतर प्रदेश के सभी किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड देंगे ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके खेत की मिट्टी की हेल्थ कैसी है, मिट्टी में किस चीज की कमी है।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देशभर में भाजपा की सरकार ने 23 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए हैं। देश के किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने का काम भाजपा की सरकार ही कर रही है। दुनिया में यूरिया की खाद 3000 रूपए प्रति बोरी मिलती है जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के किसान भाइयों को 300 रूपए मं प्रतिबोरी यूरिया देने का काम किया है। देश की महंगाई को रोकने का काम किसान भाइयों के खाद और बीज की कीमतों में कमी करने का काम मोदी सरकार ने किया है। श्री सिंह ने जी-20 सम्मेलन में आए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने, जो किसान भाई मोटा अनाज खाते हैं, वह राष्ट्राध्यक्षों को खिलाकर एक नई शुरुआत की। पहले कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए केवल 25 हजार करोड रुपए का बजट रखती थी, वही आज किसानों के लिए बजट को 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड रुपए कर दिया गया है। फसल बीमा योजना लागू की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया है। धान की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 2183 रुपए है तो वही छत्तीसगढ़ की सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की है। कांग्रेस पार्टी गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 1000 रुपए दे रही थी, जिसे भाजपा की सरकार ने 2150 रुपए कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मोटा अनाज की खरीदी केंद्र की सरकार करेगी और दुनिया के दूसरे देशों में मोटे अनाज का निर्यात भी करेगी। जानवरों को खुरहा-चपका का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। किसान समृद्धि केंद्र भी खोले जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि बिना किसान और गाँव के विकास के भारत के समुचित विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। देश में मेडिकल कॉलेज को बढ़ाया गया है ताकि गांव के लोगों का इलाज वहीं हो सके। आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय भी खोले गए हैं और यह सब काम कांग्रेस पार्टी के समय में नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सभी काम करने वाले मजदूरों को कर्ज देने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार कर रही है। हमारे महापुरुष बिरसा मुंडा का सम्मान किसी ने नहीं किया, तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के रूप में मनाने का काम किया। जहां सारी उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी का सिलसिला शुरू होता है। देश के किसानों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी। आपने डबल इंजन की सरकार बना दी है। जितने वादे हमने किए हैं उन सभी वादों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए देश की माता एवं बहनों के लिए शौचालय बनाकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए कल 10 मार्च से ही मिलना प्रारंभ हो जाएगी। भाजपा नए भारत का निर्माण कर रही है। पहले मोबाइल दूसरे देशों में बनता था लेकिन अब भारत में 92% मोबाइल बनाया जा रहा है और भारतवासियों के हाथों से बन रहा है। छत्तीसगढ़ के नौजवान अब मोबाइल बनाते हैं, सड़कें बना रहे हैं, रेलवे लाइन्स बना रहे हैं, तरह-तरह के विकास के काम हो रहे हैं। भाजपा का संकल्प है भारत को विकसित भारत बनाना और भाजपा ने जो कहा है वह किया है। श्री सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला अयोध्या में फिर से विराजमान हुए हैं, अब हिंदुस्तान में राम राज्य का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आज भारत नए युग में प्रवेश कर रहा है। पहले जब अंतरराष्ट्रीय बैठकें होती थीं तो दुनिया भारत की बातों को कभी गंभीरता से नहीं सुनती थी। लेकिन आज भारत जब बोलता है तब पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है। यह दुनिया में भारत की हैसियत बनी है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत देश की होने वाली है। रूस और यूक्रेन के युद्ध से भारतीय लोगों को सुरक्षित भारत वापस लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कांग्रेस शासन में प्रतिदिन 8 से 9 किलोमीटर हाईवे बनती थी आज 30 किलोमीटर प्रतिदिन हाईवे बन रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के लोगों को 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज मुहैया करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में कई भ्रष्टाचार के दाग कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के ऊपर लगे हैं, लेकिन देश में पिछले 10 वर्षों से मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे हैं। भारत की महिलाओं के सम्मान के लिए विधानसभा एवं लोकसभा में 33% आरक्षण देकर चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई है। भारत आज चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। भारत आज तकनीकी क्षेत्र में भी इतना उन्नत हो गया है कि वह सूर्य तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। सूर्य यान के माध्यम से 15 लाख किलोमीटर तक की दूरी भारत के वैज्ञानिकों ने पूरी कर ली है। केंद्र सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।भाजपा की प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करना प्रारंभ कर दिया है : सायभाजपा किसान मोर्चा के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा किसानों की पार्टी है और भाजपा हमेशा किसानों के हित में फैसला लेने वाली पार्टी है। देश में कई वर्षों से कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों के हित के लिए कोई काम नहीं किया। अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री बनते ही किसानों के हित के लिए फैसले लिए। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषक योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को उन्नत करने का काम अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार ने किया जिसे आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार कर रही है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने अभी ढाई महीने ही हुए हैं, इन ढाई महीनों में भाजपा की प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी की बड़ी-बड़ी घोषणाओं को पूरा करना प्रारंभ कर दिया है 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों को बनाने की स्वीकृति दे दी है, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के दिन प्रदेश के 12 लाख किसानों को पिछले 2 वर्षों के धान का बकाया बोनस का भुगतान भी कर दिया है। इस वर्ष प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से की गई है। किसानों को धान के अंतर की राशि 12 मार्च को दी जाएगी। प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के खातों में धान के अंतर की राशि दे दी जाएगी। महतारी वंदन योजना का शुभारंभ भी 10 मार्च को होने वाला है जिसके तहत छत्तीसगढ़ की 70.14 लाख महिलाओं को प्रतिमा ₹1000 भाजपा की सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप देने जा रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन की योजना का भी शुभारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान राम लाल के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जा रहा है। मोदी की गारंटी में जितने भी वादे हैं, उन सभी वादों को जल्दी पूरा कर दिया जाएगा।मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों के समग्र विकास एवं न्याय के लिए काम करेगी : देवभाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि आज का यह छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं का महासम्मेलन है। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार ने किसानों से झूठा वादा करके किसानों को परेशान करने का काम किया। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों के समग्र विकास एवं न्याय के लिए काम करेगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के कल्याण की दिशा में काम करेगी। भाजपा जो कहती है उसे करके दिखाती भी है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश के किसानों के खाते में 3,712 करोड रुपए का भुगतान जमा हुआ, 3100रुपए प्रति क्विंटन की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी पर भरोसा करते हुए प्रदेश की जनता-जनार्दन ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाई है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही भाजपा के वादों पर तेजी से काम शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएँ गाँव-गरीब, किसान, समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए लागू की हैं। प्रजातंत्र में जनता ही सर्वोपरि है इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि भाजपा में सरकार की योजनाओं के विषय में एक सुझाव मिस्ड कॉल करके देशभर से ले रहे हैं। 9090902024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्रदेशवासी अपना सुझाव दे सकते हैं।अब देश के किसान संकल्प कर चुके हैं कि केंद्र में मोदी की सरकार बनाएंगे : चाहरभाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का विराट स्वरूप इस महासम्मेलन में दिखाई दे रहा है। जबसे उत्तरप्रदेश में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा हुई है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। आज दुनिया में हर तरफ भगवान श्री राम के नाम की जय हो रही है। श्री चाहर ने कहा कि आज पूरे देश की जनता छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद दे रही है कि 5 वर्षों में ही पुन: भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है। यह किसान मोर्चा का महाकुंभ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए केंद्र की सरकार काम कर रही है और उन्हीं किसानों के लिए रायपुर में यह महाकुंभ आयोजित किया गया है जिसमें किसानों की उपस्थिति यह बता रही है कि फिर एक बार भाजपा की सरकार मोदी की सरकार बनने वाली है। अब देश के किसान और देश के अन्नदाता संकल्प कर चुके हैं कि केंद्र में मोदी की सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज देश के किसान खुशहाल हैं। किसान सम्मन निधि के तहत किसानों को सम्मान देने का काम केंद्र सरकार कर कही है। किसानों को अन्नदाता से ऊर्जा दाता बनाने का कम प्रधानमंत्री मोदी सरकार कर रही है। पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ कुछ नहीं किया। उनका हमेशा शोषण किया है, भ्रष्टाचार किया है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के किसानों को अवसर देने के लिए नई-नई योजनाएँ लेकर आ रहे हैं, उनको सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को समृद्ध करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। देश के किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया। यह सम्मान सभी किसान भाइयों का सम्मान है। श्री चाहर ने अपील की कि यहां इस महाकुंभ में यह संकल्प करके जाएँ किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है, छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर केंद्र में मोदीजी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनानी है।कांग्रेस पार्टी ने कभी गाँव-गरीब और किसानों की चिंता नहीं की : सावप्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के गाँव-गरीब, किसान जिस प्रकार से नए उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के बेहतरीन विकास का रास्ता देख रहे हैं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार गाँव-गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। देश में 70 वर्षों से कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी गाँव-गरीब और किसानों की चिंता नहीं की। 1990 से पहले न तो कोई गांव में विकास होता था, ना ही कोई गरीब के लिए कोई योजना बनाई जाती थी और ना ही किसानों का की कोई चिंता कोई सरकार करती थी। जब केंद्र में भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तब देश के गाँव-गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए काम शुरू हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लाकर गाँव का विकास किया।भाजपा की सरकार किसानों की सरकार होती है : शर्माउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसान महासम्मेलन में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की सरकार होती है। भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार होती है और जब-जब भाजपा की सरकार बनती है, तब तक काम किया जाता है। पहले देश के किसान साहूकारों के चक्कर में पड़े रहते थे। जब अटलबिहारी वाजपेयी ने देश की बागडोर संभाली. तब किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को मजबूत करने का काम किया। यह सौगात किसानों को अटलजी की सरकार ने दी। फसल का आकलन अब गाँव में होता है, यह काम भाजपा की सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ में किसानों की ब्याज दर को शून्य करने का काम भाजपा की सरकार ने ही किया था। वर्तमान में विष्णुदेव साय की सरकार है जिसने किसानों का प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदना शुरू कर दिया है और उसका पूरा भुगतान एकमुश्त कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कहीं कोई चूक ना हो जाए, इसलिए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए तन-मन से जुट जाएँ।'मोदी की गारंटी' सभी वादों को जल्द-से-जल्द साय सरकार पूरा करने वाली है : नेतामप्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान का नारा देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हम सबका उत्साहवर्धन के लिए और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आज उपहार देने के लिए आए हैं। वे हम किसानों को बोनस का पैसा देंगे, दो साल का पिछला बकाया बोनस का पैसा हम लोगों ने दिया। अभी और उनके खाते में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा होने वाला है। 'मोदी की गारंटी' में जो-जो वादे हमने किए हैं उन सभी वादों को जल्द-से-जल्द मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पूरा करने वाली है।किसान महासम्मेलन में मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, लखनलाल देवांगन, दयालदास बघेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, संतोष पांडेय, विजय बघेल, तोखन साहू, महेश कश्यप, भोजराज नाग, कमलेश जांगड़े, राधेश्याम राठिया, चिंतामणि महाराज, लता उसेण्डी, सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक शिवरतन शर्मा ,सह संयोजक भूपेंद्र सव्वनी, , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव जगदीश रामू रोहरा, , रामजी भारती, भरतलाल वर्मा,सौरव सिंह ,अनुराग सिंहदेव पिंकी शिवराज शाह, सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
- -श्रीमती सुहावन की अपने पोता-पोती के उज्जवल भविष्य की चिंता हुई दूररायपुर /हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े। एक अच्छे वातावरण में जीवनयापन करे, शिक्षक, डॉक्टर-इंजीनियर बने, लेकिन कई बार आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है। यह सपना है मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही की 65 वर्षीय श्रीमती सुहावन साहू का। वह अपने पोता-पोती को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती थी और उनके भविष्य को संवारना चाहती थी। लेकिन वह अपने आर्थिक परेशानी के चलते यह सपना पूरा नहीं कर पा रही थीं। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के शुरू होने से श्रीमती सुहावन जैसी कई महिलाओं के छोटे-छोटे सपने अब पूरे हो सकेंगे। योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग श्रीमती सुहावन अब अपने पोता-पोती की बेहतर शिक्षा के लिए कर सकेंगी।श्रीमती साहू ने बताया कि उनका सपना अपने पोता-पोती को डॉक्टर- इंजीनियर बनाने का है। उनके घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पाई थी, लेकिन अब वह अपने पोता-पोती को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी पर अमल करते हुए महतारी वंदन योजना की शुरूआत करने का स्वागत किया है।गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1000 रूपए की राशि प्रतिमाह अंतरित की जाएगी। प्रथम किश्त की राशि मार्च महीने में जारी होगी। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। वहीं इससे मिलने वाली राशि से उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होंगी। महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा और परिवार के निर्णयों में महिलाओं की भूमिका बढ़ेगी।
- - बच्चे के कुपोषण को दूर करने राशि का करेगी उपयोगरायपुर, / महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना बड़ी मिसाल बनने जा रही है। इस योजना का लाभ मिलने से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनेंगी। वह खुद की और अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों के लिए अब दूसरों के भरोसे नहीं रहेंगी। इसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार इसी माह योजना की पहली किस्त प्रदेश की महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेगी।महतारी वंदन योजना की राशि के मिलने से पहले ही महिलाओं ने पैसों का उपयोग कहां करेंगी ये सोच रखा है। नारायणपुर जिले के ग्राम पुसवाल की निवासी 35 वर्षीय श्रीमती रजनी कचलाम बताती हैं कि उनके दो बेटे (अविनाश और मानस) हैं। वह योजना के तहत् मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई और उनके स्वास्थ्य के लिए करेंगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके बच्चों 8वीं कक्षा के बाद ही उनको अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। अब वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं।श्रीमती रजनी ने कहा कि यह योजना मेरे लिए वरदान बनकर आई है, अब इस योजना से उनके अंदर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए नई आस जागी है। श्रीमती रजनी ने बताया कि योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग वह अपने बच्चों को पढ़ाई कराकर उनका भविष्य संवारने और उनके सपने पूरे करने में करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनका छोटा बेटा मानस (2 साल 6 माह) मध्यम गंभीर कुपोषित है, अब योजना में तहत् मिलने वाली राशि के माध्यम से वह मानस को पौष्टिक पोषण आहार खिला कर उसके स्वास्थ्य में सुधार करेंगी। उन्होंने महतारी वंदन योजना को कल्याणकारी बताते हुए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।
- - महतारी वंदन योजना के पैसे को उमा बच्चों के भविष्य के लिए करेंगी बैंक में निवेशबिलासपुर / महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। अपनी छोटी-छोटी खुशियों और जरूरतों के लिए अब वे किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी। योजना से मिलने वाली राशि उन महिलाओं के लिए भी काफी उपयोगी है जो अकेले ही अपने परिवार का निर्वाह कर रही हैं। इस योजना से मिलने वाली सहायता उनके बजट को राहत पहुंचा रही है। ऐसा ही उदाहरण चांटीडीह में किराये के मकान में रहने वाली श्रीमती श्यामा देवांगन का है। इनके साथ उनकी माँ भी रहती है। श्रीमती श्यामा शनिचरी में फल बेच कर अपना गुजर बसर करती हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में इतने दुखों का सामना किया, लेकिन इन सभी दुखों का सामना करते हुए भी उन्होंने हार नहीं मानी। श्रीमती श्यामा बताती हैं कि मेरी आमदनी केवल मेरे घर खर्च और मेरे माँ की देखभाल तक सीमित है लेकिन महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को मैं अपने अनुसार अपनी ख्वाहिशों में खर्च करूंगी। महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि बेशक छोटी है लेकिन मुझ जैसे अनेक महिलाएं हैं जिनके जीवन में यह बहुत बड़ी ख़ुशियाँ लेकर आयेंगी। मैं शासन को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ।चांटीडीह की ही श्रीमती उमा साहू भी योजना से मिलने वाली रकम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके पति रोजी मजदूरी करते हैं उनके दो बच्चे हैं। मजदूरी के पैसों से घर का गुजर बसर बस हो पाता है। वे कहती हैं कि योजना से मिलने वाली राशि को बैंक में बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करूंगी।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है और इसके लिए राज्य में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज रहा है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से उसी परम्परा का निर्वहन शासन कर रही है। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है। महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी।जिले में महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के प्रथम चरण में लगभग सवा चार लाख महिला हितग्राहियों की सूची जारी की जा चुकी है । 10 मार्च को इन महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए राशि का अंतरण किया जाएगा।
- भिलाईनगर/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे भिलाई निगम के डां. बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बैकुंठधाम संतोषीपारा में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे।सम्मेलन मे ही महतारी वंदन योजना में आवेदन प्रस्तुत किये पात्र महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक वैशालीनगर रिकेश सेन, विधायक भिलाईनगर देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल ,सभापति गिरवर बंटी साहू, भिलाई भा.ज.पा.अध्यक्ष महेश वर्मा, नेता प्रतिपक्ष भोजराज उपनेता दया सिंह महापौर परिषद के सदस्य, समस्त जोन अध्यक्ष, पार्षदगण जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहेंगी।राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। भिलाई परियोजना अधिकारी शिल्प तिवारी ने बताया किमहतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री शामिल होंगेरायपुर राज्य शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी सहयोग से 11 एवं 12 मार्च, 2024 को राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अंबिकापुर में दो दिवसीय किसान मेला, नवाचार मेला तथा कृषि प्रदर्शनी ‘‘अंकुरण’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव तथा कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा अंबिकापुर एवं भटगांव विधायक भी मौजूद रहेंगे। इस किसान मेले में कृषि महाविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित विभिन्न कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा अन्य इकाईयां द्वारा किसानों के लिए किये जा रहे नवीन अनुसंधान, प्रौद्योगिकी तथा नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनके अलावा राज्य शासन के कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी विभागों द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कृषि उत्पादक समूहों तथा महिला स्वा-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों एवं तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी प्रौन्नत सोसायटी द्वारा किसानों को वर्मिकम्पोस्ट तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में उपयोगी एजोस्पाइरीलम, पी.एस.बी. राइजोबियम एवं जेड.एस.बी. तरल जैव उर्वरकों को निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। शुभारंभ समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा एक कृषि उत्पाद विक्रय केन्द्र का लोकार्पण भी किया जाएगा जहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा उत्पादित विभिन्न् किसानोपयोगी उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे जिनमें विभिन्न फसलों के बीज, पौध सामग्री, कृषि यंत्र, बायो फर्टिलाइजर, बायो इन्सेक्टिसाइड, पेस्टिसाइड एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं। इस दो दिवसीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के लगभग 15 सौ किसानों के शामिल होने की संभावना है।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तथा छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गिरीश चंदेल ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों में कृषि नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए नवाचार एवं किसान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 और 6 मार्च, 2024 को जगदलपुर में दो दिवसीय नवाचार मेले का आयोजन किया गया था। अब अंबिकापुर में 11 एवं 12 मार्च को नवाचार एवं किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान आयोजित कृषक संगोष्ठी में कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों किसानों को कृषि एवं संबंधित विषयों पर किये जा रहे नवीन अनुसंधानों, प्रौद्योगिकी तथा नवाचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मेले में आने वाले कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण करवाकर उन्नत फसल उत्पादन तकनीक से अवगत कराया जाएगा। डॉ. चंदेल ने आशा व्यक्त की कि ये दो दिवसीय किसान मेला सरगुजा संभाग के किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
- जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व नगरीय निकायों में महतारी वंदन सम्मेलन का होगा आयोजनबालोद । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर संबोधित करेंगे तथा हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ ही बालोद जिले के 02 लाख 52 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये तथा सालाना 12 हजार रूपये आएंगे।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले में महतारी जतन योजना के कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 10 मार्च को जिला मुख्यालय बालोद के स्व.जालम सिंह पटेल मांगलिक भवन (टाउन हाॅल) बालोद में आयोजित होगा। इसके साथ ही सामुदायिक भवन नगर पंचायत गुण्डरदेही, जनपद सभाागार डौण्डी, संसाधन केन्द्र जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, साहू सदन गुरूर, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के सभाकक्ष, नगर पंचायत अर्जुन्दा के सभाकक्ष और नगर पंचायत चिखलाकसा में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
- बालोद । राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने संचालित की जा रही महतारी वंदन योजना को लेकर बालोद जिले की महिलाओं अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत मिलनी वाली राशि से वे अपने सपनों को नई उड़ान देने में लगी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए तथा सालाना 12 हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।बालोद की रूपा बाई ने बताया कि वह महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन की थी, जिसमें उसका नाम पात्र सूची में आया है। उनके पति रोजी-मजदूरी कर घर चलाते हैं, उनकी एक बिटिया है, जिसकी तबियत ठीक नहीं रहती है, उसके देखभाल के लिए घर पर ही रहती हूॅ। महतारी वंदन योजना के तहत उसे 01 हजार मिलेगा, तो उसे पैसे का उपयोग मैं अपनी बिटिया के स्वास्थ्य व ईलाज के लिए करूंगी। सरकार हम जैसे लोगों के लिए यह योजना संचालित कर बहुत अच्छा काम कर रही है। बालोद के आमापारा निवासी वृद्ध महिला फुलबती सोनी और टिकरापारा निवासी वृद्ध महिला बुधियारिन बाई ने बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ उन्हें भी मिलने वाला है, योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग वे अपने स्वास्थ्य व दवाई पर करेंगी। बुढ़ापे के दिनों में यह राशि उनके लिए बहुत बड़ा उपहार, जो कि उन्हें हर माह प्राप्त होगा। इससे उनके आगे का जीवन बेहतर होगा। बालोद के वार्ड क्र.12 की निवासी केजई बाई ने बताया कि वह लगभग 65 वर्ष की है, उसे परित्यक्ता पेंशन मिलता है। उसके परिवार का कोई नहीं है जो उसकी बेहतर देखभाल कर सके। उसे स्वास्थ्यगत समस्याओं से दैनिक जीवन में काफी सारी समस्याएं आ रही है। ऐसे कठिन समय में जब उसे पता चला कि महतारी वंदन योजना का लाभ उसे मिलेगा, तो उसकी आंखों में खुशी की आंसु आ गए। केजई बाई ने बताया कि इस राशि से वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकेगी। उसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के संचालन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए, इसी तरह जनता के हित में कार्य करने के लिए आर्शीवाद प्रदान किया।
- -जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी,बच्चो को परोसा अपने हाथों से भोजनबिलासपुर/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन कोटा विकाखंड के सिलदहा माध्यमिक स्कूल किया गया l न्योता भोज में स्कूली बच्चो ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत माध्य. विद्यालय सिलदहा में आयोजित न्योता भोज में बच्चों को दाल ,चावल,खीर, पूड़ी, सलाद, चटनी और फल परोसा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, श्री तम्बोली सहित शिक्षकगण , विद्यालय के प्रधानपाठक और जनप्रतिनिधियों ने नन्हें बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पौष्टिक और स्वादिष्ट न्योता भोज का आनंद भी लिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानपाठक एस.के.छत्रवाणी की सुपुत्री रजनी छत्रवाणी के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी ओर से आयोजित था।विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत तंबोली ने इस अवसर पर मौजूद थे उन्होंने कहा कि न्योता भोज में पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन मिलने से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे। इस योजना के तहत लोगों और संगठनों से विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन कराने की अपील की गई है। इस न्योता भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत तंबोली ,ग्राम सरपंच श्री पुरुषोत्तम बिरको, उप सरपंच श्री बिरसवा राम बिरको , श्रीमति अनिता बिरको ,शाला प्रबंधन समिति के श्रीमति भुवनेश्वरी श्यामले, श्रीमति सरजू , विद्यालय के प्रधान पाठक श्री शिव कुमार छत्रवाणी , शिक्षकगण श्री राजेंद्र गंधर्व , श्री सुरेश राज , श्री राजेश्वर गहवई,कुमारी नीतू श्यामले, श्रीमति करुणा श्यामले,श्री चंद्रकांत मांडवा , श्री हरीश जायसवाल, शैक्षिक समन्वयक श्री विजय सोनी, रमेश साहू, श्री भागीरथी श्यामले ,पत्रकार श्री महेश सूर्यवंशी,सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अपील पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है। जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी जिले वासियों से विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज कराने की अपील की है।





















.jpg)





