- Home
- छत्तीसगढ़
-
बजट को हर वर्ग ने सराहा.. बताया जन कल्याणकारी और राज्य के विकास को नया आयाम देने वाला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पहले पेपरलेस बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और किसानों ,महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं। बिलासपुर वासियों ने बजट को लेकर खुशी जताई है और इसे कल्याणकारी बताते हुए इसे विकास के नए आयाम देने वाला बजट कहा।
बजट में युवाओं के कौशल विकास और उच्च शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य ,पोषण और जनजाति कल्याण के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा बजट में की गई है। भूमिहीन, कृषकों, श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना की घोषणा बजट में की गई है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों के लिए विशेष कार्य योजना के साथ ही बजट में अनेक ऐसे प्रावधान हैं जिससे हर तबके को लाभ मिले।
बिलासपुर वासियों ने बजट को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है।बिलासपुर के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल अभिजीत त्रिपाठी ने कहा कि रायपुर में IT हब बनने से इस क्षेत्र में लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और विकास की संभावनाएं बढ़ेगी। छात्रा खुशी भानुशाली ने कृषि के क्षेत्र में सरकार की बजट घोषणा को लेकर कहा कि निश्चित रूप से ये किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
गृहिणी नसरीन अली और नम्रता वाजपेई ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए बजट में कई प्रावधान किए है जिससे जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति पोषण व स्वास्थ्य में सुधार होगा। शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों के लिए छात्रों ने कहा कहा कि सरकार के इस बजट से राज्य उन्नति की ओर अग्रसर होगा और समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। -
- दुर्ग, धमधा, पाटन, भिलाई-3, बोरी, अहिवारा तहसील मुख्यालय परिसर में
- विकासखण्ड स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
- विभाग संबंधी आवेदनों का करेंगे निराकरण
दुर्ग/ राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान हेतु प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देश के तहत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में द्वितीय शनिवार 10 फरवरी को तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दुर्ग, धमधा, पाटन, भिलाई-3, बोरी, अहिवारा तहसील ऑफिस परिसर में आयोजित किया गया है। जिसमें अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डुप्लीकेट किसान किताब, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार सहित अन्य राजस्व के मामले सुलझाए जाएंगे। साथ ही इस शिविर में विकासखण्ड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहकर अपने-अपने विभागों को प्राप्त आवेदनों का समाधान करेंगे। लोगों से अपील की गई है कि वे इस तहसील स्तरीय शिविर में आकर राजस्व संबंधी अपनी समस्या रखकर समाधान पाए। साथ ही खातेदारों से यह भी अपील की गई है कि वे अपने भूमि के खाते को शुद्ध रखने, उसमें किसी भी लेकर की अद्यतन जानकारी पा सके उसके लिए शिविर में आकर, अपने क्षेत्र के पटवारियों के माध्यम से अपने राजस्व अभिलेख में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जेंडर, किसान किताब की प्रविष्टि अनिवार्यतः करावे। उक्त प्रविष्टि खाते में हो जाने के बाद राजस्व अभिलेखों में होने वाली प्रत्येक परिवर्तनों की जानकारी उनके मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भविष्य में मिलने लग जाएगी। -
- दुर्ग-भिलाई नगर में 42 परीक्षा केन्द्र
- प्रारंभिक परीक्षा में 17 हजार 268 परीक्षार्थी होंगे शामिल
- कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। जिले में परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी और पन्द्रह जिला अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त की गई है। उक्त परीक्षा हेतु 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपादित कराने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज परीक्षा के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्हांने केन्द्र प्रभारियों से परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों का भली-भांति पालन सुनिश्चित करने कहा। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था आदि अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चत कर ले कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक, नाम व कोड क्रमांक से संबंधित फ्लैक्स परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर लगायी जाए। परीक्षा केन्द्र के कमरों में लाईट एवं पंखा की व्यवस्था के साथ पेयजल आदि का पुख्ता प्रबंध हो। परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करायी जाए। प्रश्न पत्र सील बंद हो, सभी केन्द्रों में निर्धारित समय पर ही प्रश्न पत्र खोली जाए तथा केन्द्र प्रभारी द्वारा आवश्यक प्रक्रिया संपन्न कर पूर्वान्ह 9.30 बजे तक परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायी जाए। प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा समाप्ति उपरांत केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित सील बंद पार्सल प्राप्त कर जिला कोषालय दुर्ग में जमा किये जाने हेतु नोडल अधिकारी को सौंपेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु हर संभव सहयोग के साथ केन्द्राध्यक्षों को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग मोबाईल नंबर 94791-92099 और 112 पर संपर्क करने कहा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए दुर्ग-भिलाई नगर में 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 0501 शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नाताकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, 0502 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग, 0503 बीआईटी दुर्ग, 0504 उदय प्रसाद उदय शासकीय पालिटेक्निक दुर्ग, 0505 खालसा पाब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग, 0506 विद्यापीठ श्री लक्ष्मीनारायण महाराज किल्ला मंदिर उ.मा.शाला मालवीय नगर दुर्ग, 0507 सन साईन हायर सेकेण्डरी स्कूल दुर्ग, 0508 शासकीय डॉ. वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय केन्द्रीय विद्यालय के पास जेल रोड दुर्ग, 0509 जे.आर.डी. शासकीय बहु.उ.मा. विद्यालय दुर्ग, 0510 शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.शाला दुर्ग, 0511 सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रविशंकर स्टेडियम के पास केलाबाड़ी दुर्ग, 0512 सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग रविशंकर स्टेडियम के सामने गौरव पथ दुर्ग, 0513 सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय रविशंकर स्टेडियम के सामने गौरव पथ दुर्ग, 0514 विश्वदीप सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल पद्मनाभपुर दुर्ग, 0515 शा.उ.मा.विद्यालय तकिया पारा दुर्ग, 0516 मारवाड़ी उ.मा.विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0517 श्री महावीर जैन उ.मा.विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0518 शासकीय तिलक कन्या उ.मा. विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0519 महर्षि दयानंद आर्य उ.मा. विद्यालय मठपारा दुर्ग, 0520 महर्षि दयानंद आर्य उ.मा.वि. गयानगर दुर्ग शामिल है। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 0521 डी.ए.व्ही. मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल आर्य नगर दुर्ग, 0522 घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय आर्य नगर दुर्ग, 0523 तुलाराम आर्य कन्या उ.मा.विद्यालय दुर्ग, 0524 फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी भारती विश्वविद्यालय दुर्ग, 0525 भारतीय कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर पुलगांव चौक दुर्ग, 0526 छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी शिवाजी नगर कोलिहापुरी पोस्ट पीसेगांव बालोद रोड दुर्ग, 0527 स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुड़को भिलाई, 0528 भिलाई महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई नगर, 0529 आमदी नगर विद्या निकेतन उ.मा.वि हुड़को भिलाई, 0530 डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल आमदी नगर हुड़को भिलाई, 0531 मां शारदा पब्लिक स्कूल स्ट्रीट 4 सेक्टर 09 भिलाई, 0532 शासकीय उ.मा.विद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर 09 भिलाई, 0533 बी.एस.पी. सीनियर सेकण्ड्री स्कूल वृत ख.-10 भिलाई, 0534 श्री शंकरा विद्यालय सड़क 02 सेक्टर 10 भिलाई, 0535 बी.एस.पी. सीनियर सेकण्ड्री स्कूल सेक्टर 07 भिलाई, 0536 भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 भिलाई, 0537 सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. वि. सड़क 03 सेक्टर 04 भिलाई, 0538 विवेकानंद विद्यापीठ उ.मा. सड़क 03 सेक्टर 04 भिलाई, 0539 गुरूनानक इंगलिश सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 06 भिलाई, 0540 एम.जी.एम. सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 06 भिलाई, 0541 कल्याण पी.जी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 07 भिलाई नगर दुर्ग तथा 0542 शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर भिलाई दुर्ग परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। -
- जनसामान्य को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने एवं हेलमेट पहनने का दिया संदेश
- जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलाया जाएगा
- गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को किया गया सम्मानित
दुर्ग/ सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के चेयरमेन माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे ने आज बीआईटी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से परिचर्चा की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकां को वीडियो के माध्यम से बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे ने सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप बीमारी से बच सकते हैं, लेकिन सड़क दुर्घटना से नही बच सकते हैं। देश में एक्सीडेंट से मौत की संख्या बढ़ी है, जिसे हम सब को मिलकर कम करना है। बीमारी बता के आती है, लेकिन एक्सीडेंट बता के नही आती है। एक्सीडेंट से 100 में से 50 प्रतिशत मौते बच्चों एवं युवाओं की हो रही है। सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार से वाहन चलाने और नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने से होती है। इसे विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गाड़ी चलाते समय अपने और दूसरों के परिवार के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटना से होनी वाली मृत्यु से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की स्कूली बसों, यात्री वाहन, व्यावसायिक वाहनों के मालिक, वाहन चालक व परिचालको से परिचर्चा की गई। चर्चा के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा। इसके साथ साथ सड़क दुर्घटना होने पर नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार हेतु पहुंचने व थाने में सूचित करने को कहा। स्कूली वाहनों के चालक एवं परिचालक को संवेदनशील होकर सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना से बचने के उपायो को अपने मित्रों, रिश्तेदारों, परिवार, पड़ोसियों को बतायें और फिर उन्हें किसी अन्य लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की बात कही। धीरे-धीरे सभी लोगों तक यातायात नियमों और सड़क दुर्घटना के बचाव के संबंध में जागरूक होंगे, जिससे सड़क दुर्घटना से होनी वाली मृत्यु में कमी आ सकेगी। उन्होंने कहा कि हमें हेलमेट पहनने को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। किसी परिवार का कोई सदस्य सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसका पूरा परिवार का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। जान है तो जहान है। आज सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु में नवयुवकों की संख्या ज्यादा है इसका कारण है तेज वाहन, सिगनल नही देखना, शराब पीकर ड्राईविंग करना, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलना इत्यादि। उन्होंने कहा कि वाहन धीरे चलाना चाहिए और हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से शपथ लेकर जाएं कि यातायात नियमों का पालन एवं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करेंगे। साथ ही घर में सभी सदस्यों और आस-पास के लोगों को इसके संबंध में जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। जिसके तहत स्कूलों और महाविद्यालयों में विविध कार्यक्रम कर जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है, जिससे बच्चे अपने घर में जाकर माता-पिता, भाई, बहन सहित परिवार के सभी सदस्यों को इसके संबंध में जानकारी दे सकें, जिससे वे सड़क दुर्घटना से बच सकें। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संवेदनशील और जागरूक होने की आवश्यकता है। रोड पर यात्रा करते हैं तो थोड़ी से लापरवाही जानलेवा हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने सहित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। यातायात नियमों की पूरी जानकारी नही होने के कारण लोग जहां तहां कही से भी टर्न हो जाते है जिसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
आईजी श्री रामगोपाल गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने लिए शुरू किया जा रहा है। 2016 में सुप्रीम कोर्ट कमेटी फॉर रोड सेफ्टी गठन किया गया। हमारा उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराना और उससे बचने के उपाय बताना। प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, रोड मार्किंग व गति नियंत्रक बोर्ड लगाने से एक्सीडेंट में कमी आई है। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं दूसरों की गलती से होती जिसके लिए हमें हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रह सके। हमारा प्रयास रहेगा कि जिले में शत प्रतिशत लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर सके। उन्होंने माता-पिता, भाई-बहनों, मित्रों को प्रेरित करने को कहा कि वे नशे में गाड़ी ना चलाए, सीट बेल्ट पहने व यातायात नियमों का पालन करें। गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) ऐसे व्यक्ति जो सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को अपने वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया हो या नॉन मेडिकल मदद किया हो। ऐसे व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) कहा जाता है। इस दौरान गुड सेमेरिटन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे ने श्रीमती सुभद्रा देवी एवं श्री अश्वनी टंडन को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में स्पीडोमीटर, ध्वनि मापक यंत्र, डीएसएलआर कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा, ब्रीथ एनालाईजर, बेटन लाईट, सेफ्टी जैकेट, चालान डिवाईस मशीन, लेक्सो मीटर, हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, व्हीकल इमोब्लाईजर सहित यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में मॉडल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सही तरीके से दुपहिया और चारपहिया वाहन चलाने के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके साथ ही रोड सिंग्नल को भी प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी श्री संजय शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शैलाभ साहू, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण, यूनियन अध्यक्ष एवं श्री प्रकाश देशलहरा व अन्य पदाधिकारीगण सहित स्कूली बच्चे व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
भिलाईनगर। निगम क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के 229 आवासो का आबंटन लाॅटरी निकालकर किया गया। हितग्राही अपने स्वंय का मकान पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने शासन प्रशासन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। नगर पालिक निगम भिलाई के खम्हरिया क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (ए.एच.पी.) मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को शुक्रवार को आवास आबंटन के लिए महापौर नीरज पाल, आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर उत्तर ध्रुव की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। इसमें 229 हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया, जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ। मोर मकान मोर आस के अंतर्गत सूर्या विहार के पीछे खम्हरिया में 218 इसी प्रकार मोर आस मोर चिन्हारी के अंतर्गत सूर्या विहार में 4 तथा माइल स्टोन में 7 हितग्राहियों को लाॅटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लॉटरी में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में निगम में उपस्थित हो गए थे। जिन्होंने अंशदान की राशि जमा की थी, उन्हें ही लॉटरी में शामिल किया गया था।
महापौर व आयुक्त ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतल में आवास पाने के लिए दिव्यांग आवेदक एवं वरिष्ठजन को प्रमाण पत्र लॉटरी में शामिल होने के लिए अनिवार्य दस्तावेज के रूप में चिन्हित था। जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर भूतल की लाॅटरी में शामिल किया गया। आवास आबंटन के दौरान पार्षद हरिओम तिवारी, अधीक्षण अभियंता डी.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता बी.के.वर्मा, सहायक अभियंता अजय गौर, योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, उपअभियंता दीपक देवांगन, सहित लाॅटरी में शामिल होने आये हितग्राही शामिल थे। - -राज्य में इस बार स्वास्थ्य के बजट में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी-मेडिकल कॉलेज रायपुर का 1200 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन-मुख्यमंत्री श्री साय ने हेल्थ अवार्ड में चिकित्सकों को किया सम्मानितरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नेआज शाम राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल को हेल्थ अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अवार्ड से सम्मानित सभी चिकित्सकों को बधाई दी और सेवा कार्य के लिए उनकी सराहना की।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य का बेहतरीन ढांचा तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को इलाज की सुगम सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टरी का पेशा सेवा का कार्य है। इसलिए हम डॉक्टरों को धरती में भगवान का रूप भी कहते हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे प्राथमिकता का सेक्टर है। अनेक प्रावधानों से हम छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुके हैं। हमने इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में 37 प्रतिशत की वृद्धि की है। पिछले बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तत्कालीन सरकार ने 5497 करोड़ रूपए की राशि रखी थी । हमने इस बार 7552 करोड़ रूपए का बजट स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए रखा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना भी संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 01 हजार 526 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज रायपुर का 1200 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा एवं 776 करोड़ रूपए की लागत से 700 बिस्तर अस्पताल का भवन निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सिम्स बिलासपुर में 700 करोड़ रूपए की लागत से नवीन भवन का निर्माण और अंबिकापुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना आरंभ कर स्वास्थ्य सुविधा सबके लिए सुलभ कर दी है। अब गरीब आदमी भी आसानी से इलाज करा सकता है । उन्होंने कहा कि अभी डॉक्टरों का एक दल अयोध्या धाम भी गया है। वे अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आये लोगों की सेवा का कार्य कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर पदम श्री डॉ.पुखराज बाफना, डॉ. संदीप दवे, डॉ. सुनील खेमका सहित चिकित्सका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
-
--12 और 13 फरवरी को शहर की राशन दुकानों में बनाए जाएंगे राशन कार्ड
-कलेक्टर ने की कार्ड बनवाने की अपील
-शहर के दो लाख से ज्यादा लोगों का नहीं बना है आयुष्मान कार्ड
बिलासपुर /प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बिलासपुर निगम क्षेत्र की राशन दुकानों में 12 और 13 फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर बचे लोगों का कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। अभियान अभियान के पहले दिन 12 फरवरी को निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 35 तक और दूसरे दिन 13 फरवरी कोवार्ड 36 से 70 तक बनाया जायेगा। सवेरे 10 बजे से शाम 6 बजे तक यहां कार्ड बनाए जायेंगे। गौरतलब है कि शहर में रहने वाले करीब 2 लाख 14 हजार लोगों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। कार्ड के इस्तेमाल से 5 लाख रुपए तक की इलाज सुविधा पंजीकृत अस्पतालों में मुफ्त मिलती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम और राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी इस अभियान में लगाई गई है। उन्हें मोबाइल एप से कार्ड बनाने गहन रूप से प्रशिक्षित किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केवल राशनकार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है। परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग कार्ड बनाया जायेगा। जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अपील की है कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्यकम को सफल बनायें। आम जनता की सुविधा के लिए राशन दुकानों में शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम को सभी वार्डों में व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए वार्ड वार राशन दुकानों में शिविर लगाए गए हैं। लेकिन व्यक्ति किसी भी वार्ड में अपना कार्ड बनवा सकता है। बैठक में निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव, डीईओ टीआर साहू, डीपीएम पियुली मजूमदार सहित एसडीएम, तहसीलदार, जोन कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
- लंबे समय से अपराध से दूर रहने पर शासकीय योजनाओं से जुडने का अवसर
रायपुर /कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं एसपी श्री संतोष सिंह ने शहर के गुंडे बदमाशों को सिटी कोतवाली बुलाकर क्लास ली। उन्होंने सभी गुंडो बदमाशों से पूछा की उन्होंने कितने अपराध किए हैं और कितने समय पहले अपराध किए। डॉ गौरव सिंह ने कहा जो अभी भी अपराध में लिप्त है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लंबे समय से अपराध दूर हैं उन्हे चिन्हांकित किए जाएंगे, इनमें जो खुद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत योजना का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सकें और अन्य को श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा और प्रशिक्षण प्रदान कर विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़े रहें। एसपी श्री सिंह ने कहा कि सभी गुंडे बदमाश सुधर जाएं और अपराध से दूर रहें। साथ ही अच्छा नागरिक बनकर परिवार के साथ खुशहाली का जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। - -नया भवन लगभग 12 करोड़ रूपए की लागत से बन कर होगा तैयाररायपुर / ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में अधिवक्ताओं और पक्षकारों की और बेहतर सुविधा और न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए आज मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री रमेश कुमार सिन्हा ने नवीन भवन का वर्चुअल भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उनकी वर्चुअल उपस्थिति एवं अनुमति से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी ने भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया।यह नवीन न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। भवन के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। भूमि पूजन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी, जो कि जिला न्यायालय बेमेतरा के पोर्टफोलियों न्यायाधीश है, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िला न्यायाधीश श्री बृजेंद्र शास्त्री, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणिश चौबे सहित अधिवक्ता,न्यायालय के कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह ने इस नवीन भवन निर्माण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि तक़रीबन 12 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होगा। निर्माण कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा यह राशि स्वीकृत कर दी गयी है। नवीन जिला न्यायालय भवन में अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा। यह भवन कलेक्ट्रेट के समीप 15 महीने में बनकर तैयार होगा।न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी ने कहा कि नये भवन बन जाने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जब यहां आये तो नये न्यायालय भवन की उन्होंने आवश्यकता महसूस की और कहा कि जल्द ही भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। आप लोग देख सकते है नये भवन का जो नक्शा है वह बहुत ही सुन्दर है। कोई भी निर्माण कार्य एक दिन में नहीं बनती है। इसे बनने में काफी समय लगता है सालों-साल लग जाते है, पर यहां मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के प्रयास से आज ये शुभ दिन आया। उन्होंने इसके लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
- -कथा प्रवक्ता श्री ब्रजनंदन जी महराज से लिया आशीर्वाद-प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की-धान की अंतर की राशि का शीघ्र किया जायेगा भुगतान : मुख्यमंत्री श्री साय-ग्राम छिरहा से झलियापुर तक सड़क मार्ग की घोषणा कीरायपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज मुंगेली जिले के ग्राम झलियापुर में आयोजित श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। उन्होंने 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ शाला का परिक्रमा कर व्यासपीठ पर विराजमान कथा प्रवक्ता श्री ब्रजनंदन जी महाराज का शाल व श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री साय का गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव भोले और अभयदानी है, वे सच्ची भाव भक्ति में दुश्मनों को भी वरदान दे देते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी कथा होने से न केवल उस क्षेत्र को, बल्कि दूर-दूर तक इसका पुण्य लाभ मिलता है। इस महायज्ञ का फायदा यहां के लोगों के साथ ही हमारी सरकार को भी मिलेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है, भगवान राम हमारे भांचा है। 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम ने छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य के जंगल में 10 साल बिताए हैं। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि राजिम में माता सीता द्वारा स्थापित शिवलिंग है, तो निश्चित रूप से हमें आशीर्वाद मिलेगा, आज हमने 01 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बड़ा बजट पास किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही घोषणा के अनुरूप सबसे पहले हमने 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया, किसानों के खाते में 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गई। शीघ्र ही किसानों के खाते में धान के अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा, वनोपज से समृद्ध राज्य है। मोदी की जिस गारंटी को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता ने विश्वास के साथ हमारी सरकार बनाई है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ग्राम छिरहा से झलियापुर तक 03 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि हमारे वेद में यज्ञ का बहुत बड़ा प्रभाव और महत्व बताया गया है। यह व्यक्ति के जीवन में खुशहाली तरक्की लाने का बहुत बड़ा माध्यम है। ग्राम झलियापुर में 11 कुंडीय यज्ञ निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। खाद्यमंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि यहां हर साल भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाता है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके उपलक्ष्य में जगह-जगह कार्यकम आयोजित किए जा रहे है। इससे अब लग रहा है कि निश्चित रूप से राम राज्य स्थापित हो रहा है। मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि रूद्र भगवान की कृपा सब पर बनी रहे। उन्होंने समाज में आपसी प्रेम, शांति, भाईचारा, मानवता, समानता आदि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, आयोजक श्रीमती लक्ष्मी देवी-श्री रामशरण सिंह, सरपंच श्री परमानंद सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
- रायपुर, / छत्तीसगढ़ के शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला तथा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने दो महीने में ही प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। इस बजट के जरिए छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के साथ कदम ताल मिला कर चलेगा। यह 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के सपना को पंख देने वाला बजट है। हमारी सरकार की नजरिया विकास है। जिसमें गरीबों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं का बहुमुखी विकास हो।इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी सड़क सभी के लिए प्राप्त व्यवस्था की गई है। इस बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी बेहतर प्रावधान है। पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय, नई बिल्डिंग खोलने के लिए, नए स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग में पारदर्शिता के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति और व्यय आदि दूसरी जानकारी दर्ज की जाएगी। जिससे कर्मचारी की जवाबदेही तय होगी और सरकारी खजाने की लूट पर रोक लगेगी। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में पर्यटन के विकास के लिए बजट में ईको टूरिज्म, वॉटर टूरिज्म और पांचों शक्ति पीठों को जोड़ने के लिए प्रावधान किया गया है। साथ ही अयोध्या राम लला दर्शन योजना के लिए भी प्रावधान है किया है।मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी खजाने को खाली कर दिया था। हमारी सरकार एक बार फिर सुशासन और पारदर्शिता से काम करेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी, जिससे जनता को अहसास होगा की उनके जीवन स्तर में सुधार आया है भ्रष्टाचार पर लगाम लगने के साथ ही विकास की गति तेज हुई। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की ही तरह राज्य में आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया जा रहा है। यह परिषद राज्य सरकार की योजनाओं पर सुझाव, उनका इंप्लीमेंटेशन और मॉनिटरिंग का काम करेगा। जिससे पारदर्शिता के साथ विकास की गति तेज होगी और भविष्य के खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।
- रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इनोवेशन सेल (आई सेल) द्वारा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एकदिवसीय मुख्य कार्यक्रम ‘अविन्या’ का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2024 को दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के अंर्तगत शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों का आकर्षक वक्ता सत्र, विभिन्न प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने वाला एक इनोवेशन एक्सपो, नवचारों के लिए एक मंच प्रदान करने वाला एक रोमांचक पिचिंग इवेंट और ज्ञानवर्धक पैनल सत्र सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (chips)के सीईओ आईएएस रितेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एनआईटी की निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी और यूनिसेफ के सीईओ श्री जॉब जचरिया थे। अविन्या’24 का आयोजन प्रमुख, करियर डिवेलपमेंट सेंटर, डॉ. समीर बाजपई और आई-सेल के फैकल्टी इन इंचार्ज डॉ. सौरभ गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।इवेंट की शुरुआत उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डॉ. समीर बाजपई ने अविन्या का शाब्दिक अर्थ बताते हुए संस्थान में संचालित विभिन्न क्लब्स के बारे में बताया जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. ए. बी. सोनी ने इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इनोवेशन, विकास और अस्तित्व के लिए आवश्यक है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाए और समस्याओं का समाधान हो सके। इसी क्रम में श्री जॉब जचरिया ने देश की जीडीपी को प्रभावित करने वाले विभिन्न पहलुओं एवं स्टार्टअप्स और इनक्यूबेशन हब की आवश्यकता और महत्व बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। आईएएस रितेश अग्रवाल ने थॉमस अल्वा एडिसन का उदाहरण देते हुए इनोवेशन के महत्व और जीवन में सदैव कोशिश करते रहने के लिए छात्रों को प्रेरणा दी। उन्होंने “इनोवेशन इज ड्रीमिंग एंड डेयरिंग” कथन पर अपने विचार साझा करते हुए सरकार द्वारा स्टार्टअप कल्चर को बड़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। अंत में डॉ. सौरभ गुप्ता ने इनोवेशन सेल को अविन्या के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए उद्घाटन समारोह का समापन किया।स्पीकर सेशन के दौरान जॉफ-फूड्स के फाउंडर आकाश अग्रवाल ने स्टार्टअप संबंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान दिया और बताया कि यदि आपके पास अच्छे आइडियाज हैं तो फंडिंग के लिए कई इन्वेस्टर्स आपके सामने आएंगे। छात्रों को सिर्फ अपने आइडियाज को अच्छी तरह से प्रस्तुत करना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपको आज से ही मेहनत शुरू करनी होगी और सबसे पहले अपने आपको जानना होगा। अविन्या जैसे इवेंट में भाग लेने से आप कुछ न कुछ सीख कर ही जायेंगे और वही जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। अंत में आकाश ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपने स्टार्टअप को शुरू करने में आई समस्याओं और उनके द्वारा किए गए समाधानों के बारे में बताया। इसी क्रम में डीबीओआई के डायरेक्टर अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सफल होने का मतलब जीवन में खुश रहना है, छात्रों को कॉम्पिटिशन की धारणा न रखते हुए स्वयं में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ सुधार लाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ाना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली जॉब रिलेटेड किसी भी चुनौती का सामना कर सकें।स्पीकर सेशन के बाद कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक ज्ञानवर्धक पैनल सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें आइसबर्ग क्रिएशन के को-फाउंडर दीपक पारीक, कैटानेट के सीटीओ समीर रंजन और क्लाइमेंटजा सोलर के फाउंडर पैनलिस्ट थे। दीपक ने अपने आइडिया पर काम करने, अच्छी संगति में रहने, बेहतर बनने के लिए अपने प्रतियोगियों के काम का विश्लेषण करने और अनुकूल परिस्थितियों एवं स्पष्ट विचारों का इंतजार करने के बजाय उसी समय काम शुरू करने की सलाह दी। अक्षय ने सभी से सीखने के लिए उत्साहित रहने की अपील की और स्टार्ट-अप आइडिया के लिए स्वयं की समस्या का समाधान करने का सुझाव दिया। समीर ने टेक्निकल स्किल्स के साथ सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डाला और समझाया की अच्छे आइडिया के लिए एक्सपोजर के बजाय समस्या का समाधान ढूंढने की ललक अधिक आवश्यक है। इसके साथ ही सभी ने नेटवर्किंग, ड्रॉपशिपिंग, मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।इन सभी के अलावा अविन्या में इनोवेशन एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट इनफैंट इनक्यूबेटर, सोलर इनफैंट इनक्यूबेटर और मल्टीफंक्शनल रोबोटिक आर्म जैसे अपने आइडिया का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में ड्रामाटिक्स क्लब अभिनय ने नाटक, म्यूजिक क्लब रागा ने प्रस्तुति दी|
- -बजट को उपमुख्यमंत्री ने बताया छत्तीसगढ़ की उन्नति का बजटरायपुर /आज छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। मोदी की गारंटी को पूरा करने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा आज घोषित किया गया यह बजट एकमात्र आय-व्यय का सिर्फ लेखा-जोखा नही बल्कि यह बजट छत्तीसगढ़ की उन्नति का बजट है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में जनता से कोई नए कर का प्रावधान नही किया गया है, आज के बजट में किसी कर के दर में वृद्धि किये बैगर बजट का आकार बढ़ना सच मे चमत्कार है। हमारी सरकार द्वारा लीकेज रोककर और टेक्नोलॉजी उपयोग करके बजट के आकार को बढ़ाया गया है। हमारे प्रदेश के लिए यह बहुत ही अच्छा बजट है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए, हरेक आयाम को छूता हुआ और विशेष रूप से मोदी जी की गारंटी को पूरा करता हुआ यह बजट है। बजट रुपये के लेखा जोखा का बजट नही होता, यह भविष्य का आधारशिला होता है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक जीएसडीपी को 10 लाख करोड़ रखने का। यह बजट छत्तीसगढ़ के उन्नति का आधारशिला है। मैं इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और हमारी सरकार के पूरी टीम को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया कि इस बजट में गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार आने वाले एक साल में कई महत्वपूर्ण कार्य करेगी इसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8,369 करोड़, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के लिये 2,788 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 561 करोड़, ग्राम पंचायत में बिजली भुगतान के लिए अनुदान 500 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 94 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के लिए 50 करोड़,स्वच्छ भारत मिशन के लिए 400 करोड़, पीएम जन-मन योजना के लिए 300 करोड़ के लिए प्रावधान किया गया है।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रूपए के छत्तीसगढ़ के अमृत काल के नींव का बजट पेश किया। यह बजट GYAN अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की समृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं को रोजगार एवं आजीविका बढ़ाने पर केन्द्रित है। यह बजट मोदी की गारंटी के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
- -आरटीओ द्वारा वाहनों की, की जा रही जांच-कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दिए गए थे निर्देशरायपुर /कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा कल गुरूवार को अभनपुर के दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया था और आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसी परिपालन में संबंधित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। रायपुर, जगदलपुर मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। इसी मार्ग पर दोंनो स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जिससे तेज चलने वाले वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण होगा। साथ ही सिग्नल का समय भी बढ़ाया गया है, ताकि पैदल चलने वालों की आसानी से आवा-जाही हो सके। इसी तरह अभनपुर राजिम मार्ग पर तीन स्पीड ब्रेकर बना दिए गए है। इस मार्ग पर आरटीओ टीम द्वारा वाहनों की जांच भी की जा रही है।
- रायपुर। राजधानी शहर रायपुर के रिंगरोड चौक तेलीबांधा के समीपस्थ स्थित एकात्म मानववाद के प्रणेता महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने उनकी पुण्यतिथि दिनांक 11 फरवरी 2024 रविवार को सुबह 10ः30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय से संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण और प्रतिमा सहित उसके आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई, प्रतिमा की पुष्पसज्जा सहित आवश्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के माध्यम से की जायेगी।
- दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-5, क्वा. 3/ए, सड़क नं. 33, भिलाई नगर, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी श्रीमती उर्मिला ओझा पति श्री बृज बिहारी ओझा की विगत 05 अप्रैल 2019 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ मोटर दुर्घटना होने से उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटे आयी व दाहिंने भाग की कंधे की पसली फ्रेक्चर होनेे की पुष्टि की गई। घायल के प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा श्रीमती उर्मिला ओझा को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- -पीएम जनमन योजना की गहन समीक्षाबिलासपुर। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज कोटा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जिला और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम जनमन योजना की विस्तार से गहन समीक्षा की। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पीव्हीटीजी को योजना से जोड़कर सेचुरेशन लेवल हासिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरी तन्मयता से काम करें। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी बसाहट के आस-पास शिविर लगाकर हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं शत-प्रतिशत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों और उनकी बसाहटों का संपूर्ण विकास करना ही इस योजना का लक्ष्य है। बैठक में बताया गया कि योजना के तहत 1278 पक्का घर बनाने का लक्ष्य हैं इनमें से 291 घर बना लिए गए है। कलेक्टर ने स्वीकृत सभी कामों को तत्काल शुरू करवाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 482 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए किया जा चुका है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर बसाहट में हर पखवाड़े मोबाइल मेडिकल यूनिट जाए। कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की सुविधा से एक भी परिवार वंचित न रहे। कौशल विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए 200 हितग्राही लक्षित है। 20 हितग्राहियों को महूआ लडडू बनाने का प्रशिक्षण विगत दिनों दिया गया है। 6 हजार 384 हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया जाना था, इनमें से 5 हजार 875 हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है। कलेक्टर ने शेष छूटे हितग्राहियों का तत्काल आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने कहा। गौरतलब है कि जिले में पीव्हीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आदिवासी आबाद है। इनकी 54 बसाहटें कोटा, मस्तूरी एवं तखतपूर ब्लाॅक में है। लगभग साढ़े 6 हजार आबादी 1808 परिवार के रूप में मौजूद है। योजना के तहत उनकी बसाहटों की आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्तर का उन्नयन किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों से एक भी बसाहट एवं हितग्राही वंचित न रहे। बैठक में एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -भाजपा नेताओं ने कहा : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के विश्वास को एक नया आयाम प्रदान किया हैरायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के 1,47,500 करोड़ रुपए के आर्थिक प्रस्तावों से भरपूर पहले बजट को चहुँमुखी विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति के संकल्प का दस्तावेज़ बताया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने 'मोदी की गारंटी' देकर जो संकल्प विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता के समक्ष व्यक्त किया था, प्रदेश सरकार अब तेजी से उस पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के भाजपा के प्रति व्यक्त विश्वास को इस बजट के जरिए एक नया आयाम प्रदान किया है।भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने प्रदेश सरकार की इस बात के लिए सराहना की है कि उसके पहले ही बजट में डबल इंजन सरकार का भाजपा का संकल्प साकार होता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार के बजट प्रावधानों का स्वागत करते हुए डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखने को मिल रही है। प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 22,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है।भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने बजट में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास से जोड़ने के साथ-साथ डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी फोकस किए जाने पर प्रदेश सरकार को बधाई दी और कहा कि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्मार्ट सिटी के लिए भी बजट 2024 में बड़ी घोषणाएं की है। रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ करने के साथ ही प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़ रु.का प्रावधान किया जाना स्वगतेय है।भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती व जगदीश रामू रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के इस बजट में प्रदेश की 3 करोड़ जनता के हितों और विकास का पूरा ध्यान रखा गया है। विधानसभा में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट की थीम अमृतकाल की नींव और ग्रेट सीजी पर है, जो छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकासशील से विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट हैं। यह साय सरकार की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 529 करोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2788 करोड़ और सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने आधारभूत संरचना को विकसित करने पर फोकस किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बधाई के पात्र हैं।भाजपा प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने बजट प्रस्ताव के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। ऑनलाइन रायल्टी को हटाकर लालफीताशाही वाले ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया। लेकिन प्रदेश सरकार ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएगी। विभिन्न विभागों को तकनीकी तौर पर समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने तकनीक आधारित विकास की अवधारमा को धरातल पर उतारने का स्तुत्य कार्य अपने हाथों में लिया है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बजट प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प की पूर्ति करते हुए युवाओं पर फोकस करके उन्हें अपने सर्वतोमुखी विकास का धरातल प्रदान किया गया है। श्री भगत ने कहा कि इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में स्टार्ट-अप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। व्यवसायमूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया जाना स्वागतेय है।भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कृषि जगत के उन्नयन का संकल्प व्यक्त कर प्रदेश सरकार ने अपने बजट प्रावधानों से किसानों का विश्वास जीता है और उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का अभिनंदनीय कार्य किया है। श्री शर्मा ने कहा कि 6.96 लाख कृषि पम्पों को लाभ दिलाने के लिए योजना बनाने, बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ रु. और एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ रु. का प्रावधान करना प्रदेश सरकार के संवेदनशील होने का प्रमाण है। बजट 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु 643 करोड़,एकीकृत बागवानी योजना हेतु 205 करोड़,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना हेतु 200 करोड़ ,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना हेतु 183 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है।भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश सरकार के बजट को छत्तीसगढ़ की महतारी को समर्पित बजट बताते हुए कहा कि मातृशक्ति एवं नौनिहालों का विकास के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 12 हजार रूपये वार्षिक डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाएंगे। श्रीमती राजपूत ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी। बजट में सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पूरक पोषण आहार हेतु 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पूर्व से संचालित समान उद्देश्य वाली योजनाओं को समायोजित करते हुए 10 नवीन अम्ब्रेला योजना प्रारंभ की जायेगी। इसके लिए 628 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लिए 117 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायतों में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए महिला सदन का निर्माण किया जाएगा। इस हेतु 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरगुजा एवं बस्तर को फोकस करके यह साबित कर दिया है कि आदिवासियों का भला भाजपा की सरकार ही कर सकती है। प्रदेश सरकार के इस आदिवासी हितैषी बजट में जिसमें बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लोगों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्गों का विकास एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थियों हेतु संचालित आवासीय विद्यालयों के लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जशपुर नगर के भवन निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है। गोंडी भाषा के विकास के लिए 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है। चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह बजट सर्वसमावेशी बजट है। बजट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत रायगढ़ में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना हेतु 75 लाख का प्रावधान किया गया है इसके साथ ही 05 संभाग मुख्यालयों में नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास की स्थापना हेतु कुल 02 करोड़ 40 लाख का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मिलेगा जिससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा। जिला मुख्यालय बलरामपुर में 100 सीटर आदिवासी क्रीड़ा परिसर की स्थापना एवं भवन निर्माण हेतु 03 करोड़ 10 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु पूर्व स्वीकृत 65 सीट्स को बढ़ाकर 200 सीट्स किये जाएंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने भी प्रदेश सरकार के बजट का स्वागत किया।
- रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत हुए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने कहा यह बजट छत्तीसगढ़ की महिलाओ,युवाओं,किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट होगा।यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प लेकर निश्चित लक्ष्य बता रहा है जिसमे राज्य की जीएसडीपी को 5 साल में दोगुना किया जाना है।श्री कौशिक ने कहा यह बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है इस बजट में महतारी वंदन,किसानों को भुगतान,प्रधानमंत्री आवास,जल जीवन मिशन,श्री राम लला दर्शन,मुफ्त इलाज,भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटीयों को पूरा करने प्रावधान किया गया है।श्री कौशिक ने कहा यह बजट हर चुनौती को चुनौती दे रहा है।राज्य की आय बिना किसी पर कर का बोझ डाले 22 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है प्रदेश के हर क्षेत्र हर विभाग हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं जिससे छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली आएगी। यह बजट सही मायने में छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनने के सपने को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
- -प्रदेश की जनता ने जिस आशा व विश्वास के साथ भाजपा सरकार को चुना था उस विश्वास को पूर्ण करने वाला बजट : श्री देवरायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव ने प्रदेश सरकार की बजट को विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर बजट बताया है। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलु को ध्यान दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी, पेयजल अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा व पूरे छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास की दस्तावेज का प्रस्तुतिकरण विधानसभा के पटल में रखा गया है। हम भरोसा दिलाते हैं कि विकास के माध्यम से हर क्षेत्र में तस्वीर व तकदीर बदलेंगे। श्री देव ने कहा सर्वहारा सर्वसेहमत वाला बजट है , यही मोदी जी की गारंटी है। जिसके लिए हम सब तनम्यता से जुटे हुए हैं। इस बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है। इस परिकल्पना के साथ हम विकास की हर संभावाओं के लिए जुटेंगे। यह बजट तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित कराने वाला होगा, जिससे हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आयामों को छू पाएंगे। बुनियादी ढांचे के विकास के साथ जनता पर किसी प्रकार का कोई भार नहीं होगा ।भाजपा अध्यक्ष के श्री देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में बजट तैयार किया गया है व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रखरता से प्रस्तुत किया है। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बजट में बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है बस्तर के महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में 20 नये विभाग व 33 नवीन स्नातक व स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम की गई है। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- =मातृ शक्ति को स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भरता देना सरकार का पहला लक्ष्य=स्व-सहायता समूहों के नवाचारों से मिल रही है पूरे परिवार को नई दिशारायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्श में आज “शक्ति वंदन अभियान“ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को उन्होंने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में रायपुर (उत्तर) विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विश्वदीप सहित नगर निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन, नगर निगम, पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मातृ शक्तियों के कल्याण हेतु संचालित की जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में शक्ति वंदन के साथ सरकार हर घर को समृद्ध, सुशिक्षित, सुविकसित करने के संकल्पों के साथ हर परिवार के आधार माताओं एवं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन, लखपति दीदी जैसी, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा जैसी कई योजनाएं इस समय संचालित है, जिससे पूरे परिवार को अब आर्थिक संबल मिल रहा है। समारोह को विधायक श्री मिश्रा, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, श्री संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही महिला शक्तियों को सम्मानित करने के साथ ही स्वनिधि हितग्राहियों को उपमुख्यमंत्री श्री साव के हाथों चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सोना वर्मा, पार्षद श्री भोलाराम साहू, श्री रोहित साहू, श्री पुरुषोत्तम बेहरा, श्री किशोर महानंद, श्री सत्यम दुआ, प्रभा दुबे, श्री अनिल अग्रवाल सहित महिला एवं बाल विकास, श्रम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, शहरी और ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक व स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भूमकाल स्मृति दिवस पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का आगाज करने वाले नायक गुंडाधुर का बलिदान इतिहास में हमेशा अमर रहेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है 10 फरवरी को 1910 में बस्तर के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था। इस विरोध को बुलंद करने में आदिवासी जननायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन्हीं जननायकों में से अमर शहीद गुंडाधुर के नेतृत्व में भूमकाल विद्रोह में आदिवासियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ डटकर संघर्ष किया। उनकी याद में छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से प्राचीन दंडकारण्य क्षेत्र के स्थानीय लोग हर साल भूमकाल दिवस मनाते हैं। श्री साय ने कहा कि आदिवासी चेतना के प्रतीक के रूप में शहीद गुंडाधुर जनमानस में हमेशा जीवित रहेंगे। उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला भूमकाल दिवस सदा हमें शोषण के विरूद्ध आवाज बुलंद करने का साहस देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद गुंडाधुर ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आदिवासी जनमानस में जो अलख जगाई है, वह हमेशा प्रज्ज्वलित रहेगी।
- -ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यस्थल का दौरा कर पीएचई के अधिकारियों को जल्द काम पूर्ण करने के दिए थे निर्देश-देवरहट के 437 घरों में शीघ्र पहुंचेगा नल से पानीरायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम देवरहट में पानी टंकी (उच्च स्तरीय जलागार) के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो गया है। विगत दिनों एक कार्यक्रम में शामिल होने देवरहट पहुंचे उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री साव से ग्रामीणों ने पानी टंकी के निर्माण में लेट-लतीफी की शिकायत की थी। श्री साव ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यस्थल का निरीक्षण कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पानी टंकी का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद विभाग ने तुरंत ही पानी टंकी का निर्माण पूर्ण करने तेजी से काम प्रारंभ कर दिया है।देवरहट के 437 घरों में शीघ्र पहुंचेगा नल से पानीउप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से कहा था कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है। इसका काम शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।कार्यपालन अभियंता ने बताया कि देवरहट में हर घर तक शुद्ध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने के लिए करीब एक करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय जलागार बनाया जा रहा है। इसके निर्माण से गांव के 437 परिवारों को स्वच्छ पेयजल का लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव के निर्देश पर तेजी से इसका निर्माण पूर्ण किया जा रहा है।
- दुर्ग / जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत महिला स्व-सहायता समूह की दीदीयों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया। कार्यशाला में सामाजिक कार्य में अहम भागीदारी करने वाले स्वयंसेवी संगठन एवं स्व-सहायता समूह की बहनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 50 स्व-सहायता की दीदीयों उपस्थित रहीं। कार्यशाला में 12 क्लस्टरों से आए पदाधिकारी को सम्मानित किया गया और साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, आवास योजना, मनरेगा, मातृत्व वंदना योजना एवं शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां दी गई।स्व-सहायता समूह से ब्लाक मथुरा कलस्टर संगठन बोरी, झॉंसी की रानी कलस्टर संगठन पेण्ड्रावन, उजाला कलस्टर संगठन मुरमुंदा, ब्लॉक पाटन अराधना महिला कलस्टर संगठन दरबारमोखली, जय भवानी, कलस्टर संगठन जामगांव एम, श्रेष्ठ महिला कलस्टर संगठन जामगांव आर, उन्नति महिला कलस्टर संगठन सेलूद, ब्लॉक दुर्ग नारी शाक्ति महिला कलस्टर संगठन अण्डा, सुरभि महिला कलस्टर संगठन जेवरा, संस्कृति महिला कलस्टर नगपुरा, उन्नति कलस्टर संगठन एवं स्व-सहायता समूह दीदीयों सम्मान किया गया।
- -बजट को मंत्री देवांगन ने बताया ऐतिहासिक नई औद्योगिक नीति से निवेश बढ़ाने और रोजगार ज्यादा से ज्यादा देने पर रहेगा जोररायपुर /आज छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अथक ऊर्जा और सरल सहज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार द्वारा आज घोषित किया गया यह बजट एकमात्र आय-व्यय का सिर्फ लेखा-जोखा नही बल्कि 10 आधारभूत रणनीतिक स्तंभ के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग तक लाभ पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। वित्त मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के अमृतकाल के नींव का बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। मोदी जी के 2047 तक निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।इस बजट में उद्योग और श्रम के क्षेत्र में प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार आने वाले एक साल में कई महत्वपूर्ण कार्य करेगी इसका लाभ हजारों मजदूरों को मिलेगा। नई उद्योग नीति जल्द ही लागू की जायेगी। भूमिहीन कृषि मजदूरों की सहायता के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना प्रारंभ की जाएगी। इससे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।असंगठित श्रमिकों, असंगठित सफाई कर्मकारों, ठेका मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं एवं हमालों के कल्याण के लिए अटल श्रम सशक्तिकरण योजना प्रारंभ होगी। इसके लिए 123 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी तरह श्रमिकों की योजनाआंे के ऑनलाइन मानिटरिंग के लिए श्रमेव जयते पोर्टल शुरू किया जाएगा। नये औद्योगिक पार्कों की स्थापना के लिए 60 करोड़, फूड पार्कों के लिए 50 करोड़, लागत पूंजी अनुदानों के लिए 200 करोड़ एवं ब्याज अनुदान हेतु 50 करोड़ प्रावधान किया गया है। राजधानी में बनेगा यूनिटी मॉल, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा।उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि प्रदेश के हैंडलूम हस्तशिल्प व अन्य स्थानीय उत्पादों के बिक्री एवं प्रचार प्रसार के लिए मार्केट प्लेस उपलब्ध कराने कि लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 80 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के माध्यम से देश-विदेश से बडे़ उद्योगपति छत्तीसगढ़ आयेंगे। इन्वेस्ट इंडिया के तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इसके लिए बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टार्टअप हब और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग इकाईयां स्थापित करने के लिए स्टार्टअप समिट का आयोजन किया जाएगा।



















.jpg)
.jpg)






