पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी मुख्यालय डंगनिया परिसर के खेल मैदान में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन एवं जनरेशन कम्पनी के अध्यक्ष डॉ. श्री रोहित यादव (आईएएस.) प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह में पावर कम्पनीज के प्रबंध निदेशकगण श्री राजेश कुमार शुक्ला, श्री एस.के.कटियार, श्री भीमसिंह कंवर एवं निदेशक श्री आर.ए.पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री ए.एम.परियल ने विद्युत कंपनियों के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्यक्रम में प्रातः 7.15 बजे उपस्थिति का अनुरोध किया है।

.jpg)








Leave A Comment