- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह की अध्यक्षता मे रेडक्रास भवन में महतारी वंदन योजना की बैठक सह कार्यशाला आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) द्वारा योजना एवं इसके क्रियान्वयन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित/विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला को प्रत्येक माह 1000 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी। योजना संचालन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करेगा।योजना के लिए ग्राम पंचायत/आंगनबाड़ी केन्द्र/नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर के साथ ही परियोजना कार्यालय (मबावि) में फार्म उपलब्ध होगा। फार्म आॅनलाईन एवं आफलाईन दोनों तरह से भरे जा सकेंगे। इसके लिए शासन स्तर Portal-https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप्प जारी किया गया है। जिस पर हितग्राही स्वयं आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना हेतु आवेदन दिनांक 05 फरवरी 2024 से प्राप्त किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु हेल्प डेस्क नं. 724775312 जारी किया गया है।बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर एवं बीरगांव के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, बृजेश सिंह श्रत्रिय, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सिंह जिले के सभी अनुविभागीय अधिकार (रा.) सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिले के सभी तहसीलदार, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिक/नगर पंचायत के साथ ही महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमलों के लोग उपस्थित थे।
- -नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पणदुर्ग / प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम बोरिद में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये। उन्होंने यहाँ पर 50 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, कुर्मी भवन और पंचायत भवन का लोकार्पण किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हक छिनने की बात महाभारत में तो सम्पत्ति वितरण की बात रामायण में है। कथा सुनने की बजाय कथा की बाते को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को संस्कारवान बनाये। घर में राम को अवतरित करना हो तो माताओं को कौशिल्या बनना पड़ेगा। मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने रामायण में बताए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करने लोगों का आह्वान किया। उन्होंने सुमधुर स्वर में रामायण की पंक्तियों को उद्घृत किया। मंत्री जी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह को जितेन्द्र वर्मा ने भी सम्बोधित किया। समारोह में पंचायत प्रतिनिधि और मानस प्रेमी जनता उपस्थित थे।
- रायपुर / स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र ही न रहें बल्कि समर्पण और संस्कार के केंद्र भी बने। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की शिक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए राज्य में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से स्कूलों में पहले पीरियड में योग और प्राणायाम के साथ ही नैतिक शिक्षा भी प्रारंभ करने की योजना है। श्री अग्रवाल आज अंबिकापुर में एक निजी स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक सभी कौशल प्रदान करना भी है। वर्तमान समय में शिक्षा के साथ हमें व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान में दक्ष होना भी जरूरी है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक संस्कारों को सीखते हैं, जो उन्हें बेहतर नागरिक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का व्यावसायीकरण करने के बजाय हमें प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने स्कूली बच्चों को शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन और शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
-
*विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ी हुए सम्मानित*
बिलासपुर / खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने एक निजी होटल में आयोजित उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों का सम्मान किया।खेल मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा जरूरी है खेल खेलना। प्रयास महत्वपूर्ण है न कि परिणाम। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेल के माध्यम से प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है।आयोजकों ने बताया कि समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल संघ द्वारा उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर की गई अनुशंसा के आधार पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत के साथ हुआ। सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियो ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ ही शहर के स्कुल शिक्षा से जुड़े प्राध्यापकों, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, प्राचार्या और खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।डीपी विप्र महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर अंजू शुक्ला द्वारा सभी खिलाड़ियों को बेहतर शिक्षा के साथ खेल के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने की बात कही । इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, उज्ज्वला कराड़े, नेटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद जैन, सेंट ज़ेवियर स्कुल की प्राचार्या सुप्रिया, हॉली क्रॉस और भारत माता स्कुल की प्राध्यापक, स्टैण्ड बॉल खेल के महासचिव जाविद अली, डॉ शाज़िया अली खान, अजय सिंह, डॉ अजय यादव, हेमंत परिहार, अमरनाथ सिंह, अविनाश शेट्टी, जीतेन्द्र सोनी, अमिताभ मानिकपुरी, डॉ मार्टिना जॉन एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभिभावक व कोच उपस्थित थे। - -शिविर में बी वन पाठन सहित राजस्व प्रकरणों का होगा निराकरणमहासमुंद/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सभी अनुभागीय अधिकारियों एवम तहसीलादारों को हल्का पटवारी स्तर पर ग्रामवार शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवो में मुनादी कराकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू ने महासुमन्द अंतर्गत बी.1 पठन पाठन / अन्य कार्य हेतु 5 फरवरी से शिविर आयोजन करने ग्राम तिथिवार सूची जारी की है। उन्होंने समस्त हल्का पटवारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिनस्थ ग्रामों के कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर निर्धारित तिथी में आयोजित शिविर में बी.1 पठन पाठन एवं अपने दायित्व से संबंधित कार्य कराएं। साथ ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के मामलो की ऑनलाईन भूईया में दर्ज करना,नवीन ऋणपुस्तिका बना कर प्रदाय करना, भू-अभिलेखो की नकल प्रदाय करना,नक्शा बटांकन एवं सीमांकन हेतु आवेदन प्राप्त कर निराकरण करना,जाति प्रमाण हेतु वशांवली तैयार कर प्रदाय करना एवम राजस्व से संबंधित अन्य कार्य संपादित करना सुनिश्चित करे। महासमुंद अनुविभाग में जारी सूची के अनुसार 5 फरवरी को निम्न ग्रामों में शिविर लगाया जाएगा। बडगांव, मचेवा, बरोण्डाबाजार, पिटियाझर, बिरकोनी, परसदा, झारा, नायकबांधा ,झालखम्हरिया, कौदकरा, खैरझिटी, मालीडीह, अछरीडीह, अछोली, नांदगांव, बम्हनी, बेमचा, बेलसोण्डा, भलेसर, लभराखुर्द, मोगरा, बकमा, खटटी, डुमरपाली, ढाक, दुरीडीह, तुरंगा, छिन्दौली, छिन्दपान, मुनगासेर, पचरी, नरतोरा, भटगांव, अचानकपुर, कछारडीह, रायतुम, सिनोधा, बरेकेल, नवागांव, तोरला, खट्टा, रामखेडा, बावनकेरा, पासीद, सिरपुर, गढसिवनी, गोपालपुर, खडसा में लगाया जाएगा। इसी तरह 6 फरवरी को भी शिविर लगाया जाएगा। हल्का पटवारी स्तर पर 9 फरवरी तक शिविर लगाएं जायेंगे। इसी तरह ग्राम स्तर पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण पश्चात तहसीलदारों द्वारा ग्राम पंचायतो में 1 मार्च से शिविर लगाए जायेंगे। शिविर में समस्याओं के निराकरण एवम जाति प्रमाण पत्र वितरण की करवाई की जायेगी। अन्य अनुभाग में 6 फरवरी से शिविर लगाए जायेंगे।
- महासमुंद / कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में 03 फरवरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सस्थाओं के व्यक्तियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया की शैक्षणिक भ्रमण के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय महासमुन्द, आशियाना वृद्ध आश्रम महासमुन्द के वृद्धजन एवं आशा मनो विकास केन्द्र (घरौंदा) से दिव्यांग बालक-बालिकाए, संस्था के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 110 व्यक्तियों को बस के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण के तहत दक्षिण कौशल सिरपुर के गंधेश्वर महादेव का दर्शन एवं लक्ष्मण मंदिर परिसर का भ्रमण कराते हुए वहां के ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण एवं मूर्तिकला के दर्शन तथा विभिन्न मूर्तियों के बारे में गाईड श्री भुवनेश्वर ध्रुव जी द्वारा अवगत कराया गया। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ कर भाग लिया।दर्शन पश्चात सभी दिव्यांगजनों एवं निराश्रित वृद्धजनो के साथ अधिकारी/कर्मचारी ने सिरपुर के विश्राम गृह में जलपान किया जलपान करते हुए कई वृद्धजनों की आंखे नम थी। पुछने पर कहां गया कि आपके द्वारा यह मान-सम्मान पाकर मन गदगद हो गया। भ्रमण से दिव्यांगजन एवं निराश्रित वृद्धजन अत्यंत प्रसन्न, रोमांचित एवं भावुक हुए एवं कलेक्टर का धन्यवाद करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहने हेतु उप संचालक समाज कल्याण से अनुरोध किये।इस दौरान समाज कल्याण विभाग, आशियाना वृद्धाश्रम एवं आशा मनो विकास केन्द्र (घरौंदा) के समस्त अधिकारी/कर्मचारी का दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के प्रति सहयोग सराहनीय रहा
- -केंद्रीय फ्लाइंग स्क्वॉड व जिला स्तरीय टीम द्वारा 34 वाहनों पर कार्रवाई*बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज अमला बिलासपुर, राजस्व अमला मस्तूरी और बिल्हा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दिनांक 03 फरवरी 2024 को मस्तूरी एवं बिल्हा क्रशरों, कोयला एवं डोलामाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तियों पर जांच कर पाये गये अनियमितताओं के आधार पर कठोर कार्रवाई की गई।जिला बिलासपुर अंतर्गत मस्तूरी तहसील में ग्राम मस्तूरी, मोहतरा, एवं जयरामनगर में 7 निम्न श्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालकों कमशः श्री दौलत राम विधानी, श्री कौशल सिंह, श्री संजय अग्रवाल, श्री अरूण जायसवाल, श्रीमति सुरईया बानो, श्री सांई स्टोन क्रशर प्रो. श्री कपिल खनुजा एवं जय नहरिया बाबा क्रशर प्रो. श्री दीपक अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के द्वारा मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।इसके अतिरिक्त बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम हिरीं स्थित डोलोमाईट के अस्थाई भण्डारण में स्थापित क्रशर संचालक बिलासपुर माईनिंग इंडिया प्रो. श्री नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।*पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने पर 5 को नोटिस*बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम धौराभांटा एवं हिरी में स्वीकृत 4 कोयला अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी क्रमशः खालसा कोल ट्रेडिंग कंपनी, राधास्वामी कोल कंपनी, जेआरआर मिनरल्स प्रा. लिमि., एवं मेसर्स रायल एनर्जी तथा 1 डोलोमाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी गुप्ता स्टोन माईन्स के द्वारा पर्यावरण शर्तो का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के द्वारा कारवाई कर नोटिस थमाया गया।*बिना तारपोलिंग ढके परिवहन करने वाले 17 वाहनों पर कार्यवाही*कच्चे माल एवं उत्पाद यथा कोल, गिट्टी एवं फ्लाईएश, स्लैग आदि का परिवहन बिना तारपोलिंग से ढके वाहनों के परिवहन की जांच पर्यावरण विभाग, राजस्व, खनिज, परिवहन, पुलिस विभागों के कर्मचारीयों के द्वारा पेन्ड्रीडीह बाईपास से कोनी एवं मस्तूरी बाईपास पर की गई। जिसमें 70 ट्रकों की जांच की गई। उक्त जांच में 17 ट्रकों के द्वारा बिना तारपोलिंग एवं ग्रीननेट के परिवहन करना पाए जाने पर 7 ट्रकों को परिवहन विभाग, 8 ट्रकों को कोनी थाना एवं 2 ट्रकों को चकरभाटा थाने में जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।*राज्य स्तरीय खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा बिना रायल्टी परिवहन पर 17 मामले दर्ज किए गए*जिले में केन्द्रीय खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी जिले अंतर्गत मस्तूरी, लाल खदान, मंगला, कोनी, सेंदरी, लोफन्दी, कछार एवं रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण 2 फरवरी एवं 3 फरवरी 2024 को किया गया। जिसमें निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 6 हाईवा, खनिज रेत के 7 हाईवा, ईट परिवहन करते 3 माजदा एवं 1 ट्रेक्टर जप्त कर थाना कोनी, थाना सरकंडा, थाना सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर में अभिरक्षा में रखा गया है। जांच में सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
- बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार अवैध खनिज व रेत घाटों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोटा अनुविभाग के एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा बीती रात छापामार कार्रवाई कर सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर रेत भरते हुए 7 वाहन पकड़े गए। इनमें मौके पर ही 2 जेसीबी,3 हाइवा और 2 ट्रैक्टर शामिल हैं । इससे पूर्व पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण तथा 2 ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा चुका है । कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- -थाने में खड़ी कर की जा रही कार्रवाई*बिलासपुर / खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर गठित जिला स्तरीय टीम अवकाश के दिन भी लगातार कार्रवाई की गई। टीम ने रायपुर रोड पर भोजपुरी टॉल नाका और रतनपुर मार्ग पर बीती रात वाहनों की जांच की। आधी रात तक टीम ने लगभग 85 वाहनों को रोककर पड़ताल की। इनमें 29 ट्रक बिना ढके खुले में कोयला और क्लिंकर परिवहन करते पाए गए। इसमें 27 वाहन एसईसीएल कोरबा एवं एक- एक वाहन ग्लोबल मिनरल्स अमसेना व श्री सीमेंट खपराडीह सिमगा के हैं। जो की प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। इन पकड़े गए वाहनों को हिर्री और चकरभांठा थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ी की गई है। आगे कार्रवाई जारी है। कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम की कारवाई सतत जारी रहेगी। टीम में पर्यावरण मण्डल, खनिकर्म, आरटीओ, पुलिस, निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
- -*फॉर्म से लेकर इसकी स्वीकृति तक संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क*-*कलेक्टर ने अफसरों की आकस्मिक बैठक लेकर तैयारी के दिए निर्देश*-*प्रथम चरण में 20 फरवरी तक लिए जायेंगे आवेदन,आगे भी जारी रहेगी योजना*-*पंचायत व वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे संलग्न किए जाने वाले प्रमाण पत्र*-*निगम आयुक्त अमित कुमार व जिला सीईओ अजय अग्रवाल नोडल अफसर नियुक्त*बिलासपुर / महतारी वंदन योजना के तहत कल 5 फरवरी से फॉर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा। शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने वीसी के जरिए संबंधित अफसरों की बैठक लेकर योजना के सफल क्रियान्वन को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में निगम आयुक्त श्री अमित कुमार और ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि केवल सरकारी एजेंसी द्वारा निर्धारित फॉर्म उपलब्ध कराई जायेगी। भरने के बाद वहीं जमा भी किए जाएंगे। किसी निजी अथवा अन्य एजेंसी का इस योजना में कोई रोल नहीं है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण तरीके से और निःशुल्क रूप से होगी। किसी भी स्तर पर शुल्क अथवा लेन देन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना 1 मार्च से शुरू होगी। चयनित महिला को हर महीने 1 हजार के हिसाब से साल में 12 हजार रुपए की राशि डीबीटी के जरिए उनके खाते में अंतरित की जायेगी। महिलाओं को सशक्त करने के साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बढ़ावा देना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों के लिए तहसील अथवा जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सभी प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा और शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद/ सीएमओ द्वारा उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ को इस संबंध में साफ समझाइश दे दी है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि योजना के प्रथम चरण में 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके आगे भी योजना चालू रहेगी और आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
- -*निजात को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : श्री अरुण साव*-*विधायक सुशांत शुक्ला ने निजात कक्ष के लिए 5 लाख देने की घोषणा कीबिलासपुर /उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित निजात अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर स्थानीय कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। बेलतरा विधायक श्री शुक्ला ने अभियान अंतर्गत कोनी थाना परिसर में निजात कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।श्री अरूण साव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने संबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे परिवार तबाह होते हैं, दुर्घटनाएं होती है। बहुत सी समस्याएं जन्म लेती है। जरूरत है इस नशे के विरुद्ध जारी इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की।बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने अभियान की सराहना की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से हमेशा दूर रहें। अभियान को सहगोग देते हुए श्री शुक्ला ने विधायक निधि से कोनी थाने में निजात कक्ष के लिए 5 लाख की सहायता प्रदान की स्वीकृति दी।अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति श्री अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा कि विभाग का यह प्रयास सामाजिक जन चेतना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।कार्यकम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने निजात अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण ये अभियान सफल हुआ। श्री सिंह ने कहा कि नशा अपराध की जड़ है और विभाग का ये प्रयास नशे के साथ अपराध की रोकथाम की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। ब्रम्हकुमारी मंजू दीदी, एएसपी श्रीमती अर्चना झा,कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आरकेएस तिवारी इस अवसर पर मंचस्थ थे।कार्यकम में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि थे जिनकी भूमिका कार्यकम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रही। संस्था प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने की सीख दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल संघ के सदस्य,छात्र छात्राएं और एनएसएस के स्वयं सेवक के साथ नागरिकों की उपस्थिति रही।
- -*पिछले तीन दिनों में 18 क्रशर उद्योग सील किए गए*बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जांच अभियान अवकाश के दिन भी जारी रहा। खनिज अमला बिलासपुर एवं राजस्व अमला तखतपुर एवं बिल्हा द्वारा 4 फरवरी को तखतपुर के चूना पत्थर खदानों की जांच की गई। जांच में पाये गये अनियमितताओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 क्रशर सील किया गया। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में अवैध रूप से संचालित 18 क्रशर उद्योग सील किए जा चुके हैं।खनिकर्म विभाग के उप संचालक श्री दिनेश मिश्रा ने बताया कि जिला बिलासपुर अंतर्गत तखतपुर तहसील में ग्राम दर्री, घोरामार एवं बेलसरा में 06 निम्नश्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालकों कमशः श्री शत्रुघन चंद्राकर, श्री सुनील कुमार अग्रवाल, श्री विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स लैण्डमार्क इंजीनियरिंग, श्रीमति पुष्पा दुबे एवं श्री रामकुमार खुसरो द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।*पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने पर 07 को थमाया नोटिस*बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम धौराभांटा एवं हरदी में स्वीकृत 4 कोयला के अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी क्रमशःगंगा ट्रेडर्स, सत्यभामा ट्रेडर्स, लक्ष्मी एजेंसी एवं हनुमान कोल ट्रेडर्स एवं 03 डोलोमाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी कमशः शाह स्टोन सप्लायर पार्टनर श्री गिरिश कुमार शाह, शाह स्टोन स्प्लायर प्रो. हरीश कुमार शाह एवं सिंह स्टोन माईन्स प्रो. रघुराज सिंह के द्वारा पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर नोटिस थमाया गया।*बिना रायल्टी परिवहन पर 06 मामले दर्ज किए गए*खनिज अमला दल द्वारा आज जिले अंतर्गत दर्री, काठाकोनी एवं सकरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 2 ट्रेक्टरों, खनिज रेत के 1 ट्रेक्टर, 2 हाईवा तथा मुरूम परिवहन करते 1 हाईवा जप्त कर थाना सकरी एवं जुनापारा चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जांच में सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
-
भिलाईनगर। भिलाई निगम ने शासन स्तर पर लंबित अपनी राशि की मांग के लिए आयुक्त ने पत्र लिखा है और निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए क्षेत्र के बडे बकायादारो के विरुद्ध कार्रवाई के दिए है निर्देश निगम प्रशासन मोबाइल टावर को सील बंद करने को तैयार है वही सम्पत्तिकर के 33 बकायादारों के विरुद्ध कुर्की वारंट भी जारी कर रहा है
निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने शासन स्तर पर लंबित मुद्रांक शुल्क , बार लाइसेंस राशिचुँगी क्षतिपूर्ति की राशि के मांग के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है तथा शासन के सक्षम प्राधिकारी से इस विषय में चर्चा कर शीघ्र आवंटन का अनुरोध भी किये है । शासन से राशि प्राप्त होते ही स्थापन मद वेतन-भत्ते , प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगा।बता दे कि आयुक्त श्री ध्रुव निगम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने निगम क्षेत्र के भवनों का पुनर्मुल्यांकन कर संपत्ति का निर्धारण करते हुए शत् प्रतिशत टेक्स की वसूली का निर्देश निगम के कर वसूली ठेका प्राप्त एजेंसी एस पी एस को दिए हैं । लोग समय पर सम्पत्तिकर का भुगतान करे इस हेतु संपूर्ण क्षेत्र में मुनादी करवाया जा रहा है।निगम प्रशासन ने 46 मोबाइल टावर की लंबित राशि की वसुली के लिए सील बंद करने हेतु विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित किया । - अंबिकापुर / शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं आदिम जाति कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम रविवार को अंबिकापुर स्थित निजी स्कूल के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे जहां उन्होंने फीता काटकर स्कूल का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं, परिजनों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर शासन की शिक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता जाहिर की और कहा कि शिक्षा के केंद्र समर्पण और संस्कार के केंद्र बने। पहली कक्षा से 12वीं तक बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर ना भेंजे, उन्हें परिवार के साथ रखें। इस उम्र में ही बच्चे माता-पिता और परिवार से नैतिक मूल्यों और सामाजिक संस्कारों को ग्रहण करते हैं, जो उन्हें बेहतर नागरिक बनाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इन सभी बिंदुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है। स्कूलों में पहले पीरियड में नैतिक शिक्षा, योगा सहित महापुरुषों को जीवनी की शिक्षा बच्चों को दी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के केंद्र व्यवसाय नहीं बल्कि प्रतिभाओं को सामने लाने की पहल करें। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था से ही काम में संतुष्टि मिलेगी।इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर शिक्षा एवं सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन और शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
- -अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक पात्र युवाओं का कराएं पंजीयन -कलेक्टरजांजगीर चांपा । कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अग्निवीर भर्ती के संबंध में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व कॉलेज के प्राचार्यों को अधिक से अधिक संख्या में पात्र युवाओं को पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा जिले के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। प्रत्येक संस्थान में विद्यार्थियों को पंजीयन के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय , अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत , संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार सहित कॉलेज,पॉलीटेक्निक,आईटीआई के प्राचार्य , भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश वर्ष 2025 के लिए चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 6 फरवरी तक किए जा सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्य डॉट अग्निपथवायुडॉट सीडैक डॉट आईएन पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होनी चाहिए। विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय, राज्य, सरकार की और से अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स ( इंटरमीडिएट या मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण, यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण। file photo
- -पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगारायपुर / राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा।महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी। प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी, यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगरीय क्षेत्रों हेतु तहसीलदार, सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी की समिति होगी। नगर निगम क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर निगम अथवा उनके प्रतिनिधि व परियोजना अधिकारी, शहरी विकास प्राधिकरण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की समिति होगी। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। हितग्राही को राशि का भुगतान पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा।राज्य स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में राज्य निगरानी एवं क्रियान्वयन प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर समीक्षा एवं निगरानी के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अथवा उनके प्रतिनिधि तथा जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर सदस्य होंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य सचिव रहेंगे, योजना के सघन क्रियान्वयन हेतु सतत समीक्षा करेगी। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगी। जिला में जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों के लिए आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय निकायों के सहयोग से किया जाएगा। हितग्राहियों के चिन्हांकन, सत्यापन एवं भुगतान की स्वीकृति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम तथा नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र हेतु संबंधित सीएमओ नगरीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से सक्षम अधिकारी होंगे।
-
रायपुर/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज प्रदेश के पांच संभागीय मुख्यालयों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) पूर्वान्ह 10.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में लगभग 53.74 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
व्यापम अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए व्यापम के अधिकारियों-कर्मचारियों, परीक्षा कार्य में लगे हुए समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
जांजगीर । सिटी कोतवाली पुलिस ने बिक्री के लिए नशीली कफ सिरप का परिवहन कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 115 नग Winecerex कफ सिरप और बाइक को जब्त किया है।. NDPS एक्ट की धारा 21 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है.। आरोपी नितिन सारवे, जांजगीर के आईबी रेस्ट हाउस, आरोपी राकेश गबेल, सक्ती जिले के आडिल गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को सूचना मिली कि पेंड्री गांव से जांजगीर की ओर 2 व्यक्ति नशीली कफ सिरप खपाने आ रहे हैं.। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और बाइक सवारों को रुकवाया । जब दोनों की तलाशी ली गई तो कार्टून में रखे नशीली कफ सिरप पुलिस के हाथ लगी । मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन सारवे और राकेश गबेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.। - राजनांदगांव । खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अवैध परिवहन करते हुए 150 कट्टा धान जब्त किया गया है। प्रशासन की टीम ने झूरानदी मार्ग में मालवाहक को रोककर धान के संबंध में जानकारी ली। वहीं धान से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन मालवाहक का चालक किसी भी प्रकार से दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मंडी अधिनियम के तहत मालवाहक और धान को जब्त कर लिया गया है। जांच दल की इस कार्रवाई के बाद कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पहले भी बड़ी मात्रा में अवैधन परिवहन करते हुए धान और अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई थी।प्रशासनिक जांच दल ने वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0784 से 150 कट्टा धान की जब्ती बनाई है। जिसका अनुमानित वजन 60 क्विंटल है। जांच के दौरान वाहन चालक ने परिवहन कर रहे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद जांच दल ने मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई कर थाना छुईखदान के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल एवं खाद्य निरीक्षक़ गरिमा सोरी उपस्थित थे।
- रायपुर / समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में कल रविवार 4 फरवरी को भी किसानों से धान खरीदी की जाएगी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का 4 फरवरी को अंतिम दिन है। इस दिन रविवार होने के बावजूद भी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सामान्य दिनों की तरह होगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के किसानों के हित में धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 144.67 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है। धान उपार्जन के एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 70 हजार 612 किसानों से 03 फरवरी 2024 तक 144 लाख 67 हजार 644 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 104 लाख 68 हजार 668 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 96 लाख 98 हजार 715 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ व मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज कोरबा के घंटाघर में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का सम्मान और अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के साथ साथ कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, पूर्व एल्डरमैन राधे यादव, रामकुमार राठौर उपस्थित रहे।
- -सामाजिक विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा-मुख्यमंत्री शामिल हुए संत श्री गुरु रविदास महासभा के राज्य स्तरीय सम्मेलन मेंरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कहा है कि संत गुरू रविदास के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके आदर्शो का अनुशरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए संगठित होने के साथ-साथ शिक्षित होना भी जरूरी है। वे आज महासमुंद जिले के झलप में संत शिरोमणि श्री रविदास महासभा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर सामाजिक विकास कार्यो और युवाओं की प्रतिभा को निखारने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि वे रविदास समाज के सम्मेलन में शामिल होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह समाज महान संतो का पूर्वज है। संत श्री रविदास जी के अटूट श्रद्धा के कारण गंगा मैया को उनकी कठौती में आना पड़ा था। कबीर दास, मीराबाई, गुरूनानक देव भी के मन में रविदास जी के प्रति बहुत सम्मान था। ये सभी संत-महात्मा उस युग में अपने-अपने तरीके से सामाजिक कुरूतियों से लड़ रहे थे और समाज को आध्यात्म का सच्चा मार्ग दिखा रहे थे। गुरू रविदास जी ने हमे बताया कि मन की पवित्रता ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम एवं वन मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार को अभी दो माह ही हुए हैं। मोदी की गारंटी को पूरा करने में चल पड़े हैं। 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। किसानों से 04 फरवरी तक समर्थन मूल्य हम 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीद रहे हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित कर दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। इसके लिए हमने हाल ही में कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लगा दी है। इस योजना से अब विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए सीधे उनके खातों में दिया जाएगा। यह राशि बहुत जल्द हितग्राहियों के खाते में आएगी।कार्यक्रम को कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, सासंद श्री चुन्नी लाल साहू, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ,गुजरात से पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री आत्माराम जी परमार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती रूप कुमारी चौधरी प्रशांत श्रीवास्तव, धु्रव कुमार मिर्धा, बुद्धेश्वर सोनवानी,देवेंद्र रौटिया सहित समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गुरु रविदास महासभा के सदस्य मौजूद थे।
- -उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के वार्षिक उत्सव में हुए शिक्षा मंत्री शामिल-स्कूल के विकास कार्यों के लिए 25 लाख देने की घोषणारायपुर /शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि स्कूल केवल शिक्षा की ही नहीं संस्कारों के भी केंद्र होते है। जहां से उज्ज्वल देश और समाज का निर्माण करते है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों में अच्छे संस्कारों का भी विकास करना भी है। वे आज राजिम के शासकीय पंडित राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के वार्षिकोत्सव “अभ्युदय“ का शुभारंभ करते हुऐ कहा कि स्कूलों में छात्रों को अनुशासन, नैतिकता, देशभक्ति, सामाजिक भावना जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों का शिक्षण दिया जाना चाहिए। जब छात्रों में अच्छे संस्कार होगें, तो वे देश और समाज के लिए एक मूल्यवान मानव संसाधन बन जाते हैं।शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा जीवन का आधार है, लेकिन संस्कार जीवन का सार हैं। शिक्षा से हमें ज्ञान प्राप्त होता है, लेकिन संस्कारों से हमें सही और गलत का ज्ञान होता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों में अनुशासन भी जरूरी हैं उनको समय का पाबंद होना, नियमों का पालन करना, और दूसरों के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करना सिखाया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को सच बोलना, दूसरों के साथ सहानुभूति रखना, और दूसरों की मदद करना सिखाया जाना चाहिए। उनको देश से प्यार करना, देश के प्रति समर्पित रहना, और देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, तब एक व्यक्ति बेहतर इंसान बनता है।शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक श्री रोहित साहू, श्रीमती रेखा सोनकर, श्री लोकेश पाण्डेय प्राचार्य श्री संजय कुमार एक्का समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और पालकगण उपस्थित थे।
- -नक्सलियों के मांद सिलगेर पहुंचे गृहमंत्री श्री शर्मा-बस्तर में विकास को बाधित करने वाले सभी ताकतों को नेस्तनाबूद करेंगे - विजय शर्मा-गृहमंत्री ने सिलगेर कैम्प पहुँचकर जवानों की हौसला अफजाई की-सुरक्षा बलों के जवानो का जोश देख गदगद हुए गृहमंत्री-बस्तर के बच्चे भी बनना चाहते हैं डॉक्टर और कलेक्टररायपुर / गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज सुबह अचानक नक्सलियों की मांद सिलगेर पहुँचे जहां उन्होंने कैम्प के जवानों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से बातचीत की। गृहमंत्री श्री शर्मा एक दिवसीय बस्तर प्रवास में आज दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले के सिलगेर कैम्प पहुँचे एवं जवानों से मुलाकात की।गृहमंत्री श्री शर्मा जवानों से रूबरू हुए और उनका जोश देखकर गदगद हो गए। गृहमंत्री श्री शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल और नवीन कैंप बनाने में लगे सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया । गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने, क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु हमारे सुरक्षा बलो के जवान संकल्पित हैं। घटना के बाद भी हमारे जवानों के हौसले नही टूटे हैं। वे दुगुने जोश से सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने में लग गए हैं। बस्तर प्रवास के दौरान प्रमुख सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ और प्रमुख सचिव पंचायत श्रीमती निहारिका बारीक़ उपस्थित थीं।गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों के हौसले बुलंद है। हम नई योजना के साथ इस क्षेत्र में विकास के कैम्प स्थापित करने जा रहे हैं। इस कैंप के माध्यम से हम क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुचायेंगे। हम सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, खेतो में स्थाई पम्प कनेक्शन, आंगनबाड़ी, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल, सड़क, अधोसंरचना, मोबाइल टावर, हर बसाहट में टीवी सेट और डीटीएच दिया जाएगा। यहां स्थापित होने वाला कैम्प विकास का कैम्प साबित होगा, इस कैम्प के माध्यम से निश्चित रूप से सभी शासकीय योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का विकास चाहती है, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों का भी विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के कैंप किसी के रोके नहीं रुकेंगे।गृह मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर में विकास को बाधित करने वाले सभी ताकतों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।बस्तर के बच्चे भी डॉक्टर और कलेक्टर बनना चाहते हैं- गृहमंत्री श्री शर्माबस्तर प्रवास पर नक्सलियों के मांद सिलगेर पहुँचे गृहमंत्री श्री विजय शर्मा का सिलगेर के ग्रामीणों एवं बच्चों ने स्वागत किया। बच्चों ने श्री शर्मा के लिये सुंदर स्वागत गीत भी गाये। गृहमंत्री श्री शर्मा ने स्कूली बच्चों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया और बच्चों से बातचीत करते हुए कहा आप सभी हमारे देश के और बस्तर के भविष्य हैं। आप सभी पढ़ लिखकर उच्चे पदों पर पहुँचे। गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर के बच्चे भी डॉक्टर और कलेक्टर बनना चाहते हैं। हम चाहते है कि बच्चे पढ़ लिख कर ऊंचे पदों पर पहुचें जिससे बस्तर में नक्सलवाद खत्म होगा।
- -स्नातकोत्तर और बीएससी कंप्यूटर साइंस कक्षाओं को दी मंजूरी-वार्षिकोत्सव में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्रीरायपुर /महाविद्यालय की पढाई जीवन बनाने और कैरियर निर्माण के लिए है। करियर बनाने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी है जो हमें विद्यार्थी जीवन में तनाव को दूर करती है इस आशय के विचार उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को राजिम में शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किया। उन्होंने इस मौक पर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स को भी मंजूरी दी।उच्च शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने महाविद्यालय प्रबंधन से शिक्षकों की एक टीम बनाने को कहा जो विद्यार्थियों की उचित गाइडेंस एंड काउंसलिंग कर सकें। जिससे उनको भविष्य के लिए सही राह मिल सके। काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थियों को उनके रुचि के अनुरूप शिक्षा मिले और उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही कॉलेज में शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए ई क्लास रूम की व्यवस्था की जायेगी और छात्राओं के लिए 10 लाख रूपय लागत की गर्ल्स कॉमन रूम और 1 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, सभी विद्यार्थियों को साल भर वार्षिकोत्सव का इंतजार रहता है। जिसको देखते हुए शासन की तरफ से वार्षिक उत्सव और खेलकूद आयोजन 2 से 3 दिन तक कराने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री रोहित साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, श्रीमती रेखा, पूर्व विधायक श्री गंगाधर, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मोहन लाल वर्मा, बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके पालकगण उपस्थित थे।















.jpg)

.jpg)
.jpg)








