- Home
- छत्तीसगढ़
- -चार स्थलों पर 150 घन मीटर रेत का अवैध भण्डारण जब्त-खनिज के अवैध परिवहन करते छह हाईवा पर कार्रवाई-खनिज एवं राजस्व विभाग की खदानों पर दबिशरायपुर / खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज एक साथ कई खदानों पर दबिश दी। टीम द्वारा बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित निम्न श्रेणी चूना पत्थर की कुल 4 खदानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मेसर्स जीएस मिनरल्स, प्रो संजय पवार ग्राम कोसमडीह मस्तूरी, दौलतराम बिधानी ग्राम मस्तूरी, मेसर्स बिलासादाई मिनरल्स, प्रो. संजय छापरिया ग्राम मस्तूरी, मेसर्स कन्हैया मिनरल्स प्रो. प्रकाश चनानी ग्राम मोहतरा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा इन चारों खदान मालिकों से पर्यावरण स्वीकृति तथा आवक-जावक से संबंधित पंजी तथा अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, जिसके कारण इन चारों खदानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।खनिज विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के लच्छनपुर तथा पेण्डरवा स्थित खनिज रेत के 4 स्थलों पर रेत का अवैध भण्डारण मात्रा 150 घन मीटर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी क्रम में राज्य स्तरीय खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी बिलासपुर जिले की विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए कुल छह हाईवा वाहनों को जब्त किया गया। उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जिले की विभिन्न थानों की अभिरक्षा में वाहनों को रखा गया है।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 03 फरवरी को नारायणपुर और महासमुंद जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 03 फरवरी को सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से सुबह 10.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड नारायणपुर (कुम्हारपारा) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम खेल परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित ‘किसान मेला-2024’ में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 12.35 बजे नारायणपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे हाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप जिला महासमुंद पहुंचेंगे और वहां ‘श्री गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय कार्यक्रम पश्चात झलप से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे रायपुर लौट आएंगे।
-
*जिला प्रशासन द्वारा वृद्धजनों के लिए किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*
रायपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल पर आज कलेक्टोरेट परिसर में सीनियर सिटीजन्स के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वृद्धजनों का हेल्थ चैकअप किया गया। उनका शुगर, ब्लड प्रेशर तथा अन्य जांच किए गए। इसके बाद कलेक्टर ने वृद्धजनों के साथ बैठकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि वृद्धजनों के पास अनुभव का भण्डार होता है। हम उनके विभिन्न कार्यों में मार्गदर्शन प्राप्त कर अनुभव का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन्स के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें। जिनमें उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाए यह भी ध्यान रखें कि जिला अस्पताल में उन्हें लंबी लाईन ना लगाना पड़े प्राथमिकता के आधार पर पंजीयन कर ईलाज करें। गांधी उद्यान ऑक्सजोन सहित शहर के अन्य उद्यानों में शौचालय और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उद्यानों में स्थित बापू के कुटिया का सुव्यवस्थित संचालन की व्यवस्था की जाए सुबह और शाम निर्धारित अवधि में खोला जाए। यदि कोई संस्था संचालित करती है, तो उनसे शुल्क ना लिया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बैठक लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि उनके द्वारा बनाए गए एनजीओ को नियमानुसार विभागीय मान्यता प्रदान करें। साथ ही बुजुर्गों के लिए बनाए गए नेशनल पोर्टल में सीनियर सिटीजन्स का विवरण का एंट्री करें, जिससे उनका वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र जनरेट होगा। इससे, उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
वृद्धजनों की संस्था सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फोरम ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से कलेक्टोरेट परिसर में ही एक बड़ा कमरा आबंटित करने की व्यवस्था करने, फोरम के कार्यालय के लिए सरकारी खाली भूखण्ड आबंटित करने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, पुरूष महिला वरिष्ठ नागरिकों को वृद्ध पेंशन योजना इत्यादि मुद्दों पर आग्रह किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम बी.बी.पंचभाई सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे।
-
रायपुर/भारतीय सैन्य बलों में वायु एवं थल सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए 10वीं एवं 12वीं, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी आयु दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 17 वर्ष 06 माह से 21 वर्ष के मध्य है, अपना आवेदन रोजगार कार्यालय रायपुर में अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in एवं थलसेना अग्निवीर के लिए ऑनलाईन आवेदन 8 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक वेबसाईट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से होगा। आवेदक निःशुल्क प्रशिक्षण एवं भर्ती संबंधी अन्य जानकारी रोजगार कार्यालय रायपुर में स्थापित हेल्प डेस्क से भी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
-
रायपुर । राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने संबंधी दिये गये निर्देश व इसके परिप्रेक्ष्य में राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार शर्मा द्वारा परिपत्र के पालन में कल 3 फरवरी शनिवार को मंदिर हसौद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व निरीक्षक मंडल क्षेत्र मुख्यालय ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया है । मंदिर हसौद तहसीलदार ने तहसील कार्यालय , नगर पंचायत चंदखुरी व पंचायत भवन पलौद में यह शिविर आयोजित होने की जानकारी देते हुये तहसील क्षेत्र के सभी कोटवारों को मुनादी करने व संबंधित पटवारियों को इसकी सुनिश्चित व्यवस्था बनाने का आदेश दिया है ।
विभागीय सचिव द्वारा बीते 01 फरवरी को समस्त जिलाधीशों के नाम जारी परिपत्र में विभागीय मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुये लिखा गया है कि माह फरवरी के प्रथम शनिवार दिनांक 03 को प्रदेश में राजस्व निरीक्षक मंडल स्तरीय , द्वितीय शनिवार दिनांक 10 फरवरी को प्रदेश में तहसील स्तरीय व तृतीय शनिवार 17 फरवरी को प्रदेश के जिलों में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया जावे व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे । -
*नेशनल ताइक्वांडो का किया शुभारंभ*
रायपुर/खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंग जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। मंत्री श्री वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने दो दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 800 खिलाड़ी शामिल हो रहे है। विभिन्न राज्यों से आए ताइक्वांडो के नन्हें-नन्हें 14 बालक और 14 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।
- रायपुर..निदेशालय खरपतवार अनुसंधान जबलपुर के निदेशक डॉं. जे. एस. मिश्रा द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में चल रहें अखिल भारतीय समन्वित परियोजना खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न अनुसंधान का निरीक्षण किया गया परियोजना में पदस्थ वरिष्ट वैज्ञानिक डॅा. श्रीकांत चितले, एवं वैज्ञानिक डॉ. नितीश तिवारी ने परियोजना में चल रहें अनुसंधान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उन्हे विस्तार से अवगत कराया गया। डॉ. जे. एस. मिश्रा ने वैज्ञानिकों से तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की एवं विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा की । उन्होंने जैविक कृषि में खरपतवार प्रबंधन के अनुसंधानों पर सकरात्मक काम करने की सलाह दी जिससे बिना रासायनिक दवाओं के खरपतवार प्रबंधन की चुनौतियों का हल निकल सके। इसके अतिरिक्त अधिक रासायनिक दवाओं के प्रयोग से खरपतवारों में उत्पन्न हो रही प्रतिरोधक क्षमता के लिये चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि भविष्य में खरपतवारों की पहचान आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा करके रासायनिक दवाओं का प्रयोग केवल निश्चित खरपतवार पर किया जा सकेगा जिससे दवा के उपयोग में कमी एवं समय की बचत के साथ उचित समाधान मिल सकेगा। विश्वविद्यालय में चल रहे प्रयोगों में खरपतवारनाशी का ड्रोन द्वारा छिड़काव विषय पर मार्गदर्शन किया एवं उचित सावधानियों का ध्यान रखने की सलाह दी। डॉ. मिश्रा द्वारा खरपतवारों के जैविक नियंत्रण हेतु निर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया।
-
कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकायों की ली समीक्षा बैठक
बालोद। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के नगरीय निकायों में सफाई व पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाये रखना सुनिश्चित करें। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, अपशिष्ट प्रबंधन नियमित रूप से हो। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज सयुंक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक लेकर उक्ताशय के सम्बंध में दिशानिर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायवार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, गीला व सूखा कचरा के निष्पादन के सम्बंध में जानकारी ली। नगरीय निकायों के अधिकारियों ने बताया कि स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के माध्यम से घर-घर जाकर प्रतिदिन गीला व सूखा कचरा लिया जाता है। उक्त कचरे का सेरिगेशन एसएलआरएम सेंटर में समूह की महिलाओ के द्वारा किया जाता है। जहां पर गीले कचरे का कम्पोस्ट बनाया जाता है वही सूखे कचरे प्लास्टिक आदि का विक्रय कर महिलाओं द्वारा अतिरिक्त आमदनी अर्जित की जाती है। इसके साथ ही शहर में सड़कों, चैक चैराहों, नालियों की नियमित रूप से सफाई की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के 8 नगरीय निकायों में नियमित रूप से सफ़ाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए।
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिले के नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यो के पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, अप्रारम्भ कार्यो की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने नगरीय निकायो में पेयजल आपूर्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायो में जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की तथा नगरीय निकायों के घर-घर में वाटर हार्वेसिं्टग सिस्टम स्थापित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने नगर यातायात व्यवस्था दुरस्त करने हेतु सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों की व्यवस्थित ढंग से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की तथा निर्माणाधीन आवास को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन प्रकरण, राशनकार्ड नवीनीकरण आदि की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे। -
*मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत*
रायगढ़. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का रायगढ़ जिले के पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के तुरंगा (पुसौर) में आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन और रायगढ़ शहर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण समारोह में शामिल होंगे।हेलीपेड में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। -
बालोद। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुजगहन के समीप पीपरछेड़ी से लिमोरा रोड के बीच बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी से पुल निर्माण की वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर बताया कि यह पुल क्षेत्र वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पुल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके तहत निर्माण कार्य निरंतर जारी है। यह पुल 40 मीटर लम्बा होगा। साथ ही एप्रोच रोड बनाया जाएगा। इससे आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि पुल का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूर्व पूरा कराना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री योगेंद्र श्रीवास, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
-
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की माता श्रीमती आशा त्रिपाठी व पिता श्री सुभाष त्रिपाठी इस दौरान रहे साथ
रायगढ़। 13 नवंबर 2021 को मणिपुर में आतंकवादी हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी श्रीमती अनुजा त्रिपाठी और 6 वर्षीय पुत्र अबीर त्रिपाठी शहीद हुए थे । भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों द्वारा सलामी दी गई।
रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम के बाहर स्थापित की गई है प्रतिमा
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के अमर शहादत को नमन करने परिवारजनों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहर के नागरिक व आमजन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी ने 13 नवंबर 2021 को म्यांमार सीमा से लगे विहाँग में अलगाववादी समूह द्वारा घात लगाकर किए हमले में अपने जवानों को बचाते हुए अंतिम गोली तक मुकाबला किया और सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपनी पत्नी श्रीमती अनुजा, बेटे अबीर के साथ वीरगति को प्राप्त हुए
सेना की ओर से ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, ब्रिगेडियर आशीष दास मंच पर उपस्थित हैं -
धान बेचने आए किसानों से की चर्चा, पूछा धान बेचने में कोई तकलीफ तो नही, मुख्यमंत्री ने कहा अंतर की राशि जल्द मिलेगी किसानों को
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले के प्रवास के दौरान पुसौर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा की। वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी इस दौरान साथ रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धान बेचने आए किसानों से चर्चा की। उन्होंने पूछा धान बेचने में कोई तकलीफ तो नही हो रही है। किसान पार्थिव केदार ने बताया कि हाल के कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते धान नही बेच पाए थे। लेकिन आपके द्वारा खरीदी की तारीख बढ़ाने के फैसले से हमारी चिंता दूर हो गई। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसान हित में शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी खरीदी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अंतर की राशि का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। धान के दो वर्ष का बकाया बोनस जारी करने को लेकर भी किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। किसानों ने कहा कि एक मुश्त राशि मिलने से आर्थिक राहत मिली है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान समिति में हो रही खरीदी को देखा और धान बेचने आए दूसरे किसानों से भी चर्चा की। उन्होंने अपने सामने धान का तौल करवाया और मॉइश्चर मीटर से नमी मपवायी। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से व्यवस्थित रूप से खरीदी पूर्ण कर ली जाए
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील निर्णय से धान खरीदी की अंतिम तारीख 4 तारीख तक बढ़ाई गई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार शनिवार और रविवार को अवकाश के दिनों में भी खरीदी होगी। -
माओवादी आतंक का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए जवानों की सराहना
रायपुर /राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा सुकमा जिले के टेकलगुड़ेेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य जानकारी लेने राजधानी रायपुर के मोवा स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने घायल जवानों का हाल चाल जाना और चिकित्सकों से उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने जवानों के द्वारा अपनी जान का परवाह न करते हुए माओवादी आतंक का मुकाबला करने के लिए उनकी सराहना की।
ज्ञातव्य है कि 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान शहीद हो गए थे। जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक श्री देवेन सी. और आरक्षक श्री पवन कुमार तथा 150 वीं बटालियन के आरक्षक श्री लम्बाधर सिंघा शहीद को गए थे। इस घटना में 16 जवान घायल हो गए थे जिसमें से 8 जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर के निजी चिकित्सालय में बेहतर उपचार के लिए लाया गया है। -
निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने समीक्षा बैठक में सीवर चेंबर ढंकने के दिए निर्देश
भिलाईनगर/ निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में सफाई कार्य से लेकर प्रगतिरत सभी निर्माण कार्यों की बारी बारी से अभियंताओं से जानकारी लेते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जोन आयुक्त द्वारा किए जा रहे माॅर्निंग विजिट की समीक्षा करते हुए सफाई के साथ निर्माण कार्य का माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
सभागार में आयोजित बैठक में निगम क्षेत्र के सीवर चेंबर खुला होने पर चर्चा की गई जिस पर आयुक्त ने सभी खुले चेंबर को ढंकने के निर्देश दिए है। जोन 02 के जोन आयुक्त ने बताया कि उनके क्षेत्र में 600 जगह खुला सीवर चेंबर चिन्हांकित किए गए है जिसके लिए ढक्कन तैयार कराया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य सभी जोन को भी निर्देश दिए गए। बैठक में सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी को डेंगू/मलेरिया/पीलिया जैसी संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जनजागरूकता लाने हेतु निरंतर कार्य करने कहा। उन्होंने नाली में जला आयल, टेमिफाॅस का वितरण, पानी टंकी, कूलर, टायर व अनुपयोगी पात्र सहित जलजमाव वाले स्थानों की सघन जांच करने कहा है ताकि ऐसे बीमारियों से निगम क्षेत्र के नागरिकों को बचाया जा सके। उन्होंने शिविर के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड एवं आधार अपडेशन शिविर को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिले इस हेतु प्रचार प्रसार किया जावे ।
बैठक में उपायुक्त रमाकांत साहू, नरेन्द्र बंजारे, अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, डी के वर्मा, संजय बागड़े, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, एआरओ एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
*आयुक्त ने वार्ड 02 एवं 04 में देखी सफाई व्यवस्था* -
सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निगम आयुक्त देवेश ध्रुव माॅर्निंग विजिट में वार्ड पहुंच रहे है, उन्होंने जोन स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नेहरू नगर जोन के वार्ड 02 में दीनदयाल काॅलोनी एवं वार्ड 04 में व्यवसायिक क्षेत्र में सफाई कार्य को देखे और रूट चार्ट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक क्षेत्र में अनिवार्य रूप से टवीनबीन रखने और वहां से कचरे की सफाई करने कहा उन्होंने सफाई की समस्या वाले स्थल को चिन्हांकित कर नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। वार्ड के नागरिकों से सफाई कार्य का फीडबैक भी लिए जिसमें बैकलाइन में सफाई की समस्या बताने पर उन्होंने प्रतिदिन वार्ड की सफाई के लिए रूट चार्ट तैयार सफाई करने कहा। -
*निगम आयुक्त ने बिजली विभाग को टाॅवर से बिजली काटने लिखा पत्र*
भिलाईनगर। भिलाई निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने कमर कस ली है निगम मे देय करो की राशि को पटाने मे हिलहवाला करने वालो के विरूद्ध बडी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है । सम्पत्तिकर वसुली हेतु मुनादी करवाया जा रहा है बडे बकायादारों से सम्पर्क कर राजस्व अमला उन्हे नोटिस दे रहे ताकि समय मे राशि जमा कर दे और कुर्की जैसे कार्रवाई से बचे ।
इसी कडी मे निगम क्षेत्र में संचालित मोबाइल टाॅवर कम्पनी द्वारा अनुज्ञा शुल्क,नवनीकरण शुल्क तथा अनुज्ञा शुल्क के अंतर की राशि जमा नहीं किया जा रहा है। अब इनके विरूद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए मोबाइल टाॅवर को सीलबंद करने की कार्यवाही करेगा। भिलाई निगम क्षेत्र में अलग अलग नेटवर्क कंपनी के टाॅवर है, इनमें 07 कंपनी के 43 टाॅवर का राशि जमा नहीं हुआ है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को टाॅवर से बिजली काटने पत्र लिखा है। भिलाई में संचालित मोबाइल टाॅवर के एजेंसी द्वारा निगम को देय राशि जमा नहीं किया जा रहा है, शुल्क जमा कराये जाने हेतु समय समय पर नोटिस / डिमांड प्रेषित किया गया है, किन्तु अद्यतन तक राशि जमा नहीं कराया गया है। अब निगम 15 ,16 एवं 19 फरवरी को मोबाइल टाॅवर की बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने सहित उक्त स्थल पर लगे टाॅवरों को हटाने /सीलबंद करने की कार्यवाही की जाएगी और इस पर होने वाले व्यय राशि की वसुली उक्त कम्पनी से किया जाएगा।*07 कंपनी से 83 लाख बकाया राशि* -
भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि भिलाई के 7 टाॅवर कंपनी द्वारा निगम को देय राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ऐसे 43 टाॅवर है, जिनका बकाया राशि 83,86,856रू है। आयुक्त के निर्देशानुसार बिजली कनेक्शन विच्छेदन सहित टाॅवर स्थल को सीलबंद की कार्रवाई किया जाना है। -
दुर्ग/ 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2023-24 गतका बालक-बालिका 17, 19 वर्ष का आयोजन 4 फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक दुर्ग/भिलाई में किया जाएगा। शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 4 फरवरी को 11 बजे एवं समापन समारोह 7 फरवरी को 12 बजे भिलाई विद्यालय सेक्टर-2, भिलाई में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों/शिक्षा संगठन से लगभग 229 खिलाड़ी एवं 100 ऑफिशियल्स भाग लेंगे।
-
धान का उठाव शीघ्रता से करे-कलेक्टर
दर्ग /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने धमधा विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत नारधा, मुरमंुदा तथा अहिवारा में धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री महेश राजपूत, खाद्य अधिकारी श्री सी.पी. दिपांकर के साथ विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान उपार्जन संबंधी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम पंचायत नारधा में सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक शेखर सिंह कश्यप ने बताया कि कुल 1619 किसान पंजीकृत है जिसमें कुल किसान 1491 किसान लाभान्वित हो रहे। मोटा, पतला तथा सरना मिलाकर कुल 76882.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिसमें 59980 क्विंटल धान उठाव हो चुका है शेष धान 16902.40 क्विंटल का डीओ जारी किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुरमुंदा में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को समिति प्रबंधक प्रमोद रामटेके ने बताया कि कुल पंजीकृत किसान 699 में से 663 किसानों ने धान बेचा है। शेष 36 किसानों का टोकन जारी किया जा चुका है। उक्त धान खरीदी केन्द्र में कुल 34529.20 क्विंटल धान बेचा गया शेष 9859.20 क्विंटल धाान का डीओ जारी किया गया है। अहिवारा स्थित धान उपार्जन केंद्र में कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि इस केन्द्र मे 1108 पंजीकृत किसान है जिसमें 1033 किसानों का धान उठाव हो चुका है। शेष 75 किसानों का डीओ जारी किया गया है। कुल 64542 क्विंटल धान खरीदा गया। जिसमें 51980 क्विंटल उठाव हो चुका है। तथा शेष 12562.40 क्विंटल धान का डीओ जारी किया गया है। 1-2 दिन के भीतर धान उठ जाएगा। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्री महेश राजपूत को कहा कि डीओ जारी करने के उपरांत जांच करे तत्पश्चात् धान उठाव का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।
-
दुर्ग/जिला अस्पताल के नवजात गहन शिशु चिकित्सा इकाई वार्ड में मिलने लगी है मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू जैसी सुविधा। जिला अस्पताल में हाल ही में 2 अति गंभीर नवजात शिशु का इलाज कर डिस्चार्ज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. ए.के. साहू से मिली जानकारी अनुसार श्रीमती मेनका साहू के बेटे का जन्म 7 दिसम्बर 2023 को हुआ था। जन्म के समय बच्चें का वजन 800 ग्राम था। बच्चे की स्थिति देख लगा बच्चा शायद ही जीवित रहेगा किन्तु यहाँ के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर. के. मल्होत्रा, डॉक्टर हेमंत साहू, डॉक्टर सीमा जैन, डॉक्टर वाय किरण कुमार एवं चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्टाफ नर्स ने कठिन मेहनत कर बच्चे के संकमण को ठीक कर एवं बच्चे का वजन बढ़ाया गया।
इसी प्रकार श्रीमती निशा टंडन की बेटी का जन्म 08 जनवरी 2024 को हुआ था। जन्म के बाद बच्चा रोया नही व गंदा पानी पी लिया था जिससे सॉस लेने में तकलीफ हो रहा था। जिसके वजह से फेफड़े सिकुड़ गया एवं सॉस की तकलीफ बढ़ गई बच्चे को तुरंत वेंटिलेटर में रखा गया, एक्सरे से पता चला कि फेफड़े में निमोनिया का संकमण चालु हो गया है। बच्चे को जीवन रक्षक दवाई देकर (सरफेक्टेट) वेंटिलेटर में रखा गया। 6 दिन तक वेंटिलेटर में रखने के बाद, बच्चा स्वयं सॉस लेना शुरू कर दिया व स्वस्थ बच्चे एसएनसीयू से डिस्चार्ज किया गया। साथ ही पिछले एक साल में जिला अस्पताल एसएनसीयू में रिफर रेट एवम डेथ रेट में कमी हुई है। नवजात शिशुओं के सफल इलाज हेतु डॉक्टर अरुण कुमार साहू सिविल सर्जन ने नवजात गहन शिशु चिकित्सा इकाई के विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ नर्स को शुभकामनाएं दी। -
*- समय-सारिणी जारी*
दुर्ग/ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। इन जिलों में अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दन्तेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं मुंगेली के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई समय सारिणी के अनुसार यह परीक्षा 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक विषय सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) और द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक रूचि परीक्षा (एप्टीटयूट टेस्ट) विषय की होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र नही भेजा जाएगा।
- शिविर लगाकर यूडीआईडी पंजीयन कराने और दिव्यांग प्रमाण-पत्र देने के निर्देशरायपुर / छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास के साथ-साथ उन्हें रोजगार मूलक कार्यो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाकर यूडीआईडी पंजीयन कराने और मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर बेघर, बेसहारा, घुमंतू, दिव्यांग, बच्चों और महिलाएं मिलने पर उन्हें पुर्नवास केन्द्र में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक पर संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित अनुदान प्राप्त संस्थाओं और पुनर्वास केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हुनरमंद बनाकर स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं। उनकी रूचि के अनुसार मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण दिलाया जाए। तृतीय लिंग का भी पंजीयन कराने और राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।श्री एस. प्रकाश ने कहा कि जिला पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद बच्चे, महिलाओं, युवा, बुजुर्ग जिनको फिजियोथेरिपी, कृत्रिम उपकरण, वैशाखी, श्रवण यंत्र, ट्राईसायकल एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाए। विभिन्न पेंशन प्रकरणों का भौतिक सत्यापन करके पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से पेंशन का लाभ दिलाए। विभाग के हेल्प लाइन नंबर का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। समीक्षा बैठक में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदाय योजना, सामर्थ्य विकास योजना, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय निःशक्तजन पुनर्वास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूलों को तेजी से अपग्रेड किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशा-निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा 83 पीएम श्री स्कूलों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्वीकृति दी गई है।‘पीएम श्री स्कूल’ योजना के तहत प्रदेश के ऐसे अविद्युतिकृत स्कूल भवनों में नियमित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए विभिन्न क्षमता के ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांटों की स्थापना की जा रही है, जिससे विद्यालयीन समय में बढ़ोत्तरी, शिक्षा संबंधी आधुनिक उपकरणों के संचालन तथा रात्रिकालीन सुरक्षा में भी सहायक सिद्ध हो रही है। ‘पीएम श्री स्कूल’ में सोलर पावर प्लांट से आधुनिक शिक्षा जैसे - स्मार्ट क्लासेस, कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण एवं हरित ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए जागरूकता उत्पन्न हो रही है।क्रेडा द्वारा प्रदेश में अब तक 1152 स्कूलों में 1504 किलोवाट क्षमता के ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांटों की स्थापना की जा चुकी है। साथ ही 39 समग्र शिक्षा अंतर्गत स्कूलों में सौर विद्युतिकरण के कार्य प्रगतिरत है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के सभी स्कूलों में स्थापित संयंत्रों की उच्च गुणवत्ता एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर नियमित आंकलन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में विद्युति आवश्यकतानुसार नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है।
- -झुमका जल महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की घोषणा, घुनघुट्टा जलाशय भी बनेगा पर्यटन क्षेत्र कोरिया में नालंदा परिसर बनाने की भी घोषणा-74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन-लोकार्पणरायपुर / कोरिया जिले में झुमका जल महोत्सव में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर यहां 500 एकड़ क्षेत्र में फैले झुमका जलाशय की शिकारा बोट पर बैठकर बोटिंग की। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने झुमका तथा घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कोरिया में भी नालंदा परिसर बनाने की घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े भी मौजूद रहे।झुमका जल महोत्सव में नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झुमका जलाशय को देखकर मैंने अधिकारियों से पूछा कि क्या यह मानव निर्मित है अथवा प्राकृतिक। अधिकारियों ने बताया कि यह प्राकृतिक है। मुझे महसूस हुआ कि हमारे पुरखों ने तालाबों के रूप में कितनी सुंदर धरोहर हमें सौंपी है। इतना विशाल जलाशय उन्होंने निर्मित किया है इससे बड़े क्षेत्र में सिंचाई भी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुराणों में भी तालाब निर्माण को पुण्य का कार्य माना गया है। छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में हमारे पुरखों ने तालाब बनवाये हैं। आज कोरिया जिले में जिस तरह से झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया है वो जलसंरक्षण की हमारी पुरखों की परंपरा को बढ़ाने का सुंदर उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर है और पर्यटन संभावनाओं को निखारने से यहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद आज आपके जिले में मेरा पहला आगमन हुआ है। आप सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करके हमारी सरकार बनाई है, इसके लिए आप सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं इसलिए कहा गया है- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां आया हूँ तो माताओं-बहनों के लिए खुशखबरी भी लाया हूँ, बुधवार (31 जनवरी 2024) को हमने कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना के संबंध में निर्णय लिया। इसके अंतर्गत विवाहित माताओं-बहनों के खाते में जल्द ही 12000 रुपए प्रतिवर्ष आएगा। आप सभी के लिए दूसरी खुशखबरी है कि अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान किया जाएगा। तीसरी खुशखबरी है कि आज यहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपुजन हुआ है इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूँ। मोदी जी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में हम सब लगातार काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने सरकार बनने के दूसरे दिन ही 14 दिसंबर 2023 की कैबिनेट की बैठक में 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को मकान की स्वीकृति दी। पीएससी 2021 की शिकायतों के संबंध में जांच हमने सीबीआई को सौंप दी है। किसानों के आग्रह पर हमने धान खरीदी का समय चार दिन अतिरिक्त बढ़ाकर 4 फरवरी तक कर दिया है। हमने धान खरीदी के लिए 48 घंटे में भुगतान करने की व्यवस्था की है, हम धान खरीदी की अंतर की राशि का भुगतान भी जल्द करेंगे। हम सबका सौभाग्य है कि 22 जनवरी को रामलला भी आ गए हैं। हम जल्द ही अयोध्या धाम तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को जब रामजी अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हुए, पूरे देश ने उसका उत्सव मनाया, आज अयोध्या पर्यटन उद्योग का हब बन गया, लाखों लोगों के जीविकोपार्जन का आधार बन गया। आज झुमका महोत्सव भी लोगों के लिए एक बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है, यह आने वाले समय में रोजगार, पर्यटन और मनोरंजन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन कोरिया द्वारा मुख्यमंत्री को भगवान श्रीराम का छायाचित्र एवं झुमका महोत्सव का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सेजल अग्रहरी ने मुख्यमंत्री को उनकी पेंटिंग भेंट की।स्टॉल का किया निरीक्षण -पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण होने पर हितग्राहियों को आवास की चाबी मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदाय की। श्री साय ने आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो के हितग्राहियों गुलाब, सूरज, दशरथ कलावती एवं मनमती को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय कर उनके हालचाल की जानकारी ली। इसके साथ सक्षम योजना अंतर्गत श्रीमती अर्चना यादव, उर्मिला राजवाड़े, सोनकुंवर, पूजा राठौर को चेक प्रदाय किया। कृषक श्री भरत, श्रीमती मानकुंवर, डिगावन सिंह को मृदा हेल्थ कार्ड एवं विद्युत पम्प का वितरण किया।स्वास्थ्य विभाग के हितग्राहियों को पीएमजेवाय योजना के तहत ग्राम ओड़गी के सुखमनिया, चंद्रकली, सूती, रामनारायण तथा टारजन कुमार राजवाड़े को 5-5 लाख रूपए का चेक प्रदाय किया। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से श्रीमती बेलाबाई पति वैसाखु को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदाय किया।जिस कार्य में रुचि हो उस काम में डूब जाओ -मुख्यमंत्री ने रामायण आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर अनावरण किया। प्रदर्शनी में कक्षा 5 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के 6 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राओं ने राम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान के मनभावन चित्र अपने-अपने अनुभव के आधार पर तैयार कर प्रदर्शनी में लगाये। मुख्यमंत्री ने बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर गदगद हुए और बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा जिस कार्य में रुचि हो उस कार्य में डूब जाओ और खूब मेहनत करो, तब-तक करो जब-तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो। इस तरह की पेंटिग, चित्रकारी या कलाकारी भावनाओं को व्यक्त करने का उचित माध्यम भी है और अपने शौक को पूरा करने का एक हुनर भी है।विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन-मुख्यमंत्री श्री साय ने कोरिया जिले में करीब 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन हुआ, इनमें 58 करोड़ रुपए की भूमिपूजन तथा 16 करोड़ रुपए के लोकार्पण कार्य शामिल हैं। करीब 47 करोड़ रूपए की लागत से बरदिया समूह जल प्रदाय योजना, करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से तामडांड़ जलाशय योजना के तहत लाइनिंग कार्य, दो करोड़ रुपए की लागत से जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का निर्माण आदि का भूमिपूजन किया गया। इसी तरह करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से डकईपारा में एकल ग्राम योजना के तहत कार्य, सोरगा रेट्रो योजना, डोहड़ा से टेंगनी मार्ग, स्कूल भवन निर्माण, नहर मरमम्तीकरण एवं सी.सी. चैनल निर्माण, विद्युत वितरण केन्द्र, चेकडेम निर्माण, ग्राम दुधनिया में आर.सी.सी. पुलिया निर्माण, बैकुण्ठपुर स्थित प्रेस क्लब भवन आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया, शामिल है।इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने झुमका जलाशय के बारे में तथा महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनहत श्रीमती लल्ली सिंह, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिवपुर-चरचा श्रीमती लालमुनि यादव मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर जनसम्पर्क आयुक्त श्री मंयक श्रीवास्तव, सरगुजा संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ श्री आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
- -अब कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर में किया गया शामिल, पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत थाना खड़गवां में था शामिलराजस्व जिला अलग होने की वजह से नागरिकों को हो रही थी दिक्कत, इसके चलते लिया गया निर्णयरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कोरिया जिले के दौरे के दौरान पुलिस सहायता केंद्र पोड़ी(बचरा) का शुभारंभ किया। पहले यह पुलिस सहायता केंद्र पोड़ी थाना खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के क्षेत्राधिकार में था। अब इसे कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में सम्मिलित किया गया है।नवीन पुलिस चौकी पोड़ी(बचरा) के अंतर्गत आने वाले 36 ग्राम पूर्व से ही जिला कोरिया के अंतर्गत शामिल रहे हैं परंतु पुलिस का क्षेत्राधिकार थाना खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत रहा, जिसके कारण आम जनता को काफी समस्यायें होती थी। इस समस्या के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए छ.ग. शासन के द्वारा कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी पोड़ी (बचरा) को शामिल किया गया।
- -वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी की पहल पर जीएसटी भवन में शुरू हुआ इज ऑफ डूइंग कक्ष-उद्योग, व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण, सेमीनार भी होंगे आयोजितरायपुर /छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के निर्देश पर राज्य कर मुख्यालय रायपुर में उद्यमियों, व्यवसायियों और करदाताओं की सुविधा की दृष्टि से इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष बनाया गया है।राज्य कर मुख्यालय में आने वाले व्यवसाइयों तथा करदाताओं को इस कक्ष में कई सहूलियतें मिलेगी। नए व्यवसाइयों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें आती हैं उसके भी निराकरण का काम यह कक्ष करेगा। इस कक्ष का प्रभार संयुक्त आयुक्त राज्य कर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सौंपा गया है।इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष में मुख्य रूप से व्यवसायियों, करदाताओं, व्यवसायिक संगठनों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण, सेमीनार, कार्यशालाएं आयोजित होगी। नया उद्योग व्यवसाय प्रारंभ करने, करो के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर एवं विभिन्न अनुमतियां आदि से संबंधित कार्य भी होंगे।इसी तरह इज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यों में चिन्हित बड़े कर दाताओं, कंपोजिशन करदाताओं आदि के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर‘ परियोजना की रूप रेखा तैयार करना और विभाग द्वारा उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रचार-प्रसार एवं करदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। इसके अलावा विभाग के सोशल मीडिया पर उपस्थिति हेतु वेब पेज, एप्लीकेशन तैयार करना व उसे अद्यतन रखना है।
- रायपुर । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम बेल्दार सिवनी स्थित अर्द्ध नारीश्वर शिव लिंग की पूजा अर्चना कर राज्य के लोगों के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।ज्ञात हो मंदिर स्थित इस शिव लिंग का वर्ष में तीन बार रंग परिवर्तन होता है,जिसे ग्रामीणजन ईश्वर की विशेष वरदान मानते है। मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर राज्य के निवासियों से अपील की है कि अपने आस-पास के मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
















.jpeg)

.jpg)




.jpg)
.jpg)


