- Home
- छत्तीसगढ़
-
किसानों को 29 हजार 318 करोड़ रूपए का भुगतान
कस्टम मीलिंग के लिए 93.44 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव
4 फरवरी तक की जाएगी धान खरीदी
धान खरीदी केन्द्रों में शनिवार और रविवार को होगी खरीदी
रायपुर/छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों की हित में बड़ा फैसला लेते हुए अब राज्य में 4 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी। शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 142.23 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान उपार्जन के एवज में किसानों को 29 हजार 318 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।
मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 51 हजार 28 किसानों से 31 जनवरी 2024 तक 142 लाख 23 हजार 702 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 102 लाख 74 हजार 132 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 93 लाख 44 हजार 627 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। -
रायपुर/ जनसंपर्क संचालनालय के उप संचालक श्री मनराखन मरकाम को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दी गई। 31 वर्षों तक विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद आज श्री मरकाम सेवानिवृत्त हुए। श्री मरकाम ने अपनी सेवाओं के 7 साल 8 महीने मध्यप्रदेश में एवं 23 साल छत्तीसगढ़ में बिताये। इस मौके पर अपने अनुभव साझा करते हुए श्री मरकाम ने कहा कि जनसंपर्क विभाग में बिताये गये 31 वर्ष बहुत यादगार अनुभव हैं। इन वर्षों में साथी अधिकारियों के साथ सभी विभागीय दायित्वों का मनोयोग से पालन किया। जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों से बहुत स्नेह मिला जो हमेशा यादगार रहेगा। इस मौके पर अपर संचालक श्री संजीव तिवारी ने कहा कि श्री मरकाम को सौंपे गये सभी दायित्व उन्होंने अच्छी तरह से पूरे किये। कार्य के प्रति उनकी सजगता और मेहनत सराहनीय है। अपर संचालक श्रीमती हर्षा पौराणिक ने इस मौके पर कहा कि श्री मरकाम ने तीन दशक विभाग को दिये और पूरी मेहनत से अपना कार्य अच्छी तरह संपादित कर सेवानिवृत्त हुए हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अपर संचालक श्री संतोष मौर्य ने कहा कि सरगुजा संभाग में अपनी पदस्थापना के दौरान मैंने श्री मरकाम का काम निकट से देखा। वे बहुत कर्मठ और सजग अधिकारी रहे हैं। इस दौरान संयुक्त संचालक सर्वश्री पंकज गुप्ता, धनंजय राठौर, डी.एस. कुशराम, सुरेंद्र ठाकुर एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
झुमका जल महोत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री करेंगे 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
रायपुर/ श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोरिया पहुंचेंगे। कोरिया जिले में जिला प्रशासन द्वारा 01 व 02 फरवरी को झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस अवसर पर लगभग 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें लगभग 58 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
झुमका जल महोत्सव में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसी प्रकार झुमका जल महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनहत श्रीमती लल्ली सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती नविता शिवहरे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिवपुर-चरचा श्रीमती लालमुनि यादव, ग्राम पंचायत ओड़गी की सरपंच श्रीमती बाबी अगरिया भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। झुमका जल महोत्सव का समापन 2 फरवरी को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में होगा। -
शनिवार एवं रविवार को भी होगी धान खरीदी
रायपुर/ राज्य के किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए समर्थन मूल्य पर नगद और लिंकिंग के आधार पर धान खरीदी अब 4 फरवरी रविवार तक की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य में रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धान बेचने से शेष रह गये किसान भी आसानी से अपना धान सोसायटी के धान उपार्जन केन्द्रों में बेच सकें, इसको ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर नगद और लिंकिंग के आधार पर धान खरीदी 4 फरवरी तक किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में शनिवार 03 फरवरी एवं रविवार 04 फरवरी को भी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सामान्य दिनों की तरह करने को कहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है ऐसा पहली बार होगा कि 03 फरवरी शनिवार और 04 फरवरी रविवार को भी किसान उपार्जन केन्द्रों में अपना धान बेच सकेंगे। राज्य के किसान प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री साय का यह संवेदनशील निर्णय से किसान उत्साहित हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य में 31 जनवरी तक 142.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में उन्हें 29 हजार 318 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। -
समय-सारिणी जारी
रायपुर/ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। इन जिलों में अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दन्तेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं मुंगेली के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई समय सारिणी के अनुसार यह परीक्षा 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक विषय सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) और द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक रुचि परीक्षा (एप्टीट्यूट टेस्ट) विषय की होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र व्यक्तिशः नहीं भेजा जायेगा। -
राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता
रायपुर /कोरबा जिले में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 के तहत आज बालक-बालिका 14 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बेसबॉल मैच में छत्तीसगढ़ ने सभी वर्गों में जीत हासिल कर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। छत्तीसगढ़ ने सभी वर्गों में दिल्ली को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। प्रतियोगिता में बालक, बालिका 14 एवं 19 आयु वर्ग में दिल्ली की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बालक 19 वर्ष में महाराष्ट्र तीसरे, मध्यप्रदेश चतुर्थ, बालिका 19 वर्ष आयु में महाराष्ट्र तीसरा, चंडीगढ़ चतुर्थ, बालक 14 वर्ष में सी.बी.एस.ई तीसरा, महाराष्ट्र चतुर्थ और बालिका 14 वर्ष में चंडीगढ़ तीसरा व महाराष्ट्र चौथे स्थान पर रहा। -
रायपुर। मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
00 मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के हित में एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब संग्रहण पारिश्रमिक 4000 रूपए प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा प्रदाय किया जाएगा।
00 मंत्रिपरिषद ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा हेतु नवीन योजना संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। इस नवीन योजना के संचालन के लिए शासन द्वारा 75 प्रतिशत एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि वित्तीय अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।
00 मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह अर्थात् साल में 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातें में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता, जागरूकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज में महिलाओं के विरूद्ध भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।
00 छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अगस्त 2023 में जारी अधिसूचना में किए गए संशोधन को निरस्त कर पूर्ववत् किए जाने का निर्णय लिया गया। अगस्त 2023 में उक्त नियम में यह संशोधन किया गया था कि विभागीय जांच उपरांत, शास्ति प्रभावशील होने अथवा अपराधिक प्रकरण में न्यायालय द्वारा दंडित होने पर संविदा नियुक्ति के लिए अपात्र होंगे। इस संशोधन से ऐसे सेवानिवृत्त शासकीय सेवक जिनके विरूद्ध विभागीय जांच या अभियोजन के प्रकरण विचाराधीन अथवा प्रचलित है उन्हें भी संविदा नियुक्ति की पात्रता बन रही थी। जिसे मंत्रिपरिषद ने उचित नही मानते हुए इसे निरस्त कर संविदा नियम 2012 के प्रावधान को यथावत करने का निर्णय लिया है।
00 मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा।
00 छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। -
निजी कार्यालय का किया उद्घाटन
रायपुर/ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सिविल लाइन माहुरबंदपारा में एक निजी कार्यालय का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश के गांव-गांव में हर वर्ग के लोगों तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुगम हुई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार की पहली केबिनेट की बैठक में प्रदेश के नागरिकों के हित में पक्का आवास बनाने का निर्णय लिया गया। जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंच रही है, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य कई योजनाओं की निचले स्तर तक पहुंच से पिछड़े एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, पूर्व विधायक अंतागढ़ श्री भोजराम नाग, पूर्व विधायक सिहावा श्री श्रवण मरकाम एवं श्रीमती पिंकी शाह सहित श्री सतीश लाटिया, श्री भरत मटियारा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाक़ात की और छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की।
-
बिलासपुर/संस्थान प्रबंधन समिति शासकीय महिला आईटीआई कोनी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार एवं स्वरोजगारमुखी शुल्क आधारित 6 माह की लघु अवधि के विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदिका एकाउण्ट असिस्टेंट यूजिंग टेली विथ जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन एवं फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक है। प्रवेश हेतु आवेदन फार्म एवं विस्तृत जानकारी हेतु संस्था कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
-
- विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
- दुर्ग जिले के 16 बच्चों एवं बेमेतरा जिले के 8 बच्चों को इंसपायर अवार्ड से किया गया सम्मानित
- दुर्ग और बेमेतरा जिले सेे प्राप्त हुए 288 माडल, 24 माडलों का हुआ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता में चयन
दुर्ग/ इंसपायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम जिला प्रशासन सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज खालसा स्कूल सभागार में किया गया। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री एम.के.वर्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय नवाचारी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री गजेन्द्र यादव एवं एनआईएफ के श्री सुदीप्तोे बैनर्जी उपस्थित थे। विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर नवाचारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा ऑटोमेटिक ब्लैक बोर्ड, स्ट्रा कलेक्शन मशीन, पैडी केयर मशीन, ऑटोमेटिक सिग्नल जैसे अनेक प्रकार के रोचक मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई है। श्री एम.के. वर्मा ने घूमकर छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए विभिन्न मॉडलों को देखा और छात्रों द्वारा दिए गए विवरणों का मूल्यांकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दुर्ग जिले के 16 बच्चों एवं बेमेतरा जिले के 8 बच्चों को इंसपायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में दुर्ग और बेमेतरा जिले से 288 माडल प्राप्त हुए थे, जिसमें से 24 माडलों का का राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता में चयन किया गया।
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री एम.के.वर्मा ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य के बाल वैज्ञानिक अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें बच्चों की प्रकृति के प्रति जुड़ाव देखा। आज जितने भी मॉडल बच्चों द्वारा बनाए गए हैं सभी आवश्यकता के अनुरूप बनाया गया है और यही भाव से वैज्ञानिक भी अविष्कार करते हैं। हमारे देश का अंतरिक्ष विज्ञान बहुत उन्नत है। बाल वैज्ञानिक ही कल के महान वैज्ञानिक बनेंगे। बच्चों में ऐसी बहुत सी प्रतिभा दिखी, जो उनके स्टार्टअप में सहायक होगी। उन्होंने कहा बच्चों में असीम संभावनाएं हैं जो कि अंदर है। इस अंदर की क्षमता को बाहर लाना है। आप में सारे गुण है जो एक महान व्यक्ति में होता है। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक आपने जो भी कार्य किए उसका रात में सोने से पहले स्वयं का विशलेषण करें। जितने भी सफल लोग हुए हैं सबको प्रकृति ने बराबर अवसर दिया है। इसका क्या कारण कुछ लोग आगे बढ़ जाते हैं कुछ पीछे हो जाते हैं। सभी आगे बढ़ सकते हैं बस जरूरत है कि वह अपनी क्षमताओं का उपयोग करें।
विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावान होते है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। इंसपायर अवार्ड से बच्चों ने अपनी जिज्ञासाओं को सामने लाया। उन्होंने कहा कि अपने अंदर इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कुछ भी कठिन नही अगर हम मन में ठान ले। विज्ञान को सिखाने और इसके प्रति रूचि विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। यह प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों, सूत्रों, प्रणालियों इत्यादि को सरल एवं व्यवहारिक तरीके से समझ पाने में योगदान प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों का आदान प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन विज्ञान के क्षेत्र में कर सके। प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जहां छात्र यह प्रदर्शित कर सकते हैं कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट/मॉडल के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों को कितना समझा है। यह छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करता है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि नीति आयोग की यह योजना जिसमें 6वीं से 10वीं तक छात्र-छात्राएं नवाचारी विचार अपलोड करते हैं। प्रत्येक विद्यालय के लिए अधिकतम 5 आइडिया अपलोड करने होते है। इनमें से 10 प्रतिशत आइडिया चयन किए जाते हैं जिनका जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इसमें से 10 प्रतिशत प्रादर्श का चयन राज्य एवं 10 प्रतिशत प्रादर्श राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर 60 प्रादर्शो का चयन किया जाता है। जिला स्तर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को प्रादर्श बनाने के लिए दस हजार रूपए अवार्ड स्वरूप सीधे उनके खाते में प्राप्त होते हैं। राशि विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग नई दिल्ली से दिए जाते हैं। जब से प्रतियोगिता आरंभ हुआ है दुर्ग जिला पंजीयन एवं चयन में राज्य अव्वल रहा है। जिले के तीन शासकीय एवं दो अशासकीय विद्यालयों से 5 छात्र-छात्राओं को साकुस कार्यक्रम के तहत जापान जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग के छात्र भरत साहू को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ तीन दिन रहने एवं प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिला। वर्तमान में जिले के 243 एवं बेमेतरा जिले के 131 प्रादर्श के साथ छात्र छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। इसमें से लगभग 38-40 प्रादर्शो का चयन राज्य स्तर के लिए किए जाएंगे। -
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बिलासपुर/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस‘ के अवसर पर जिला स्काउट संघ द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। शासकीय बहुउद्देशीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो का स्मरण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में जिला स्काउट संघ के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्काउट संघ के सदस्यों द्वारा गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई इसमें उपस्थित सभी धर्म के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
संस्था के प्राचार्य अरविंद कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती हैं। जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया की महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था और आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बताएं मार्ग पर चलना ही वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की रेंजर प्रभारी पार्वती कौशिक एवं रेखा विजयन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी.एल. चंद्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, स्काउट मास्टर राजेंद्र कौशिक, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, नवीन यादव, रोवर लीडर- डॉ. प्रदीप कुमार, महेंद्र बाबू टंडन, शशांक विश्वकर्मा, सूर्यकांत खूंटे, गाइड कैप्टन- पुष्पा शर्मा, किरण बाला पांडे, डॉ. भारती दुबे, रश्मि तिवारी व बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
-
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बस्तर जिले के करनपुर स्थित 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप पहुँचे....
.मुख्यमंत्री श्री साय कल 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा) नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों स्व.देवन सी, स्व.पवन कुमार और स्व. लांबधर सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी....उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन श्री विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुन्दरराज पी. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.... - बिलासपुर, / विधानसभा चुनाव 2023 के लिए यदि कोई प्रत्याशी उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर किए हों तो वे इसकी सूचना 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर को देवें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि यदि उनकी ओर से इस आशय की कोई सूचना नहीं मिलेगी तो 12 बजे के बाद स्ट्रांग रूम खोली जाएंगी और ईवीएम मशीनें वेयरहाउस में शिफ्ट की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मतगणना उपरांत ईवीएम मशीनें कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। इन मशीनों को लोकसभा चुनाव में उपयोग के मद्देनजर इनकी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जाएगी। राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोलकर मशीनों को जिला कार्यालय परिसर स्थित वेयर हाउस लाया जाएगा। वहां पर इसकी एफएलसी की जायेगी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव परिणाम की घोषणा के 45 दिनों तक प्रत्याशियों को उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की समयसीमा होती है। ये अवधि अब समाप्त हो चुकी है। जिले की छह विधानसभा क्षेत्र - कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी के चुनाव के लिए 108 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़े थे।
- -ग्राउंड पर काम करने में ज्यादा ध्यान दें अधिकारी-कलेक्टर डॉ. सिंह-अग्निवीर भर्ती हेतु तुरंत कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देशरायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में जन चौपाल, जन शिकायत व समय सीमा प्रकरणों पर कार्यवाही की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों से हर एक लंबित आवेदन के बारे में जानकारी ली और सभी का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।डॉ. गौरव सिंह ने बैठक की शुरुआत में ही अधिकारियों से विभागवार जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली. उन्होंने बैंक अधिकारियों से बैंक खातों की आधार सीडिंग की प्रगति के बारे में जानकारी ली, साथ ही जिन खाताधारकों के पास अब भी आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड बनवाकर आधार सीडिंग की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद सी.जी.एम.एस.सी के अधिकारी ने बताया की संजय नगर में उनके निर्माणाधीन भवन को बार-बार कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया जा रहा है. इस पर कलेक्टर ने पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुछ पीठासीन अधिकारियों को अब तक मानदेय प्राप्त न होने की शिकायत पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारी को तुरंत मानदेय प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर निराकृत करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले भर के केन्द्रों में धान खरीदी और उठाव निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने के निर्देश दिए और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वो स्वयं केन्द्रों में जाकर यह सुनिश्चित करें. उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी केंद्र में धान उठाव में दिक्कत आने पर विकासखंड के एस.डी.एम से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकाले।डॉ सिंह ने रोजगार अधिकारी से श्अग्निवीर योजनाश् हेतु कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक युवाओं की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं हेतु आवेदन करने से लेकर चयन तक की कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है. डॉ सिंह ने कहा कि आवेदनकर्ता युवाओं को सेवानिवृत आर्मी और एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा कोचिंग प्रदान करने और फिजिकल परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देने से अधिक संख्या में युवाओं का अग्निवीर में चयन सुनिश्चित किया जा सकता है।डॉ सिंह ने मध्यान्ह भोजन की मोनिटरिंग कड़ाई से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके अलावा महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण करने के निर्देश भी दिए. बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित सभी एडिशनल कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व विभाग प्रमुख शामिल रहें। file photo
- -नालंदा परिसर व सेंट्रल लाईब्रेरी से सम्पर्क कर जमा करें आवेदन-प्रतिभागियों का पंजीयन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर-दस रूपए शुल्क एवं आधार कार्ड के साथ कर सकेंगे पंजीयनरायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मंगलवार को नालंदा प्रबंधन सोसायटी के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक लेकर कहा है कि मोतीबाग में निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रूम की सदस्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी 2024 से प्रारंभ किया जायेगा। जो प्रतिभागी स्मार्ट रीडिंग रूम मोतीबाग में सदस्यता चाहते हैं वे नालंदा परिसर लाइब्रेरी एवं सेन्ट्रल लाइब्रेरी रायपुर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। नवनिर्मित लाइब्रेरी का संचालन जल्द ही शुरू होगा एवं “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर विद्यार्थीयों का पंजीयन किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।मोतीबाग के समीप स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट रीडिंग रूम बनाया जा रहा है जो युवाओं के लिये यथाशीघ्र प्रारंभ होगा। यह लाइब्रेरी भी नालंदा परिसर लाईब्रेरी जैसे 24X7 संचालित होगी। जी प्लस टू में निर्माणाधीन इस लाईब्रेरी में 600 युवाओं के लिये एक साथ बैठने की व्यवस्था है। पूर्णतः वातानुकूलित इस लाइब्रेरी में कम्प्यूटर सिस्टम, प्रतियोगी परीक्षा संबंधी किताबें, फी-वाई फाई के साथ-साथ अत्याधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। file photo
- -उपयोगी पुस्तक दान करने वाले दानदाताओं को मिलेगा प्रशस्ति पत्ररायपुर । डॉ. गौरव कुमार सिंह कलेक्टर सह अध्यक्ष नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी की अध्यक्षता में सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की 30 जनवरी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो गणमान्य नागरिक युवाओं के लिये उपयोगी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साहित्यक पुस्तकें दान करना चाहते हैं, वे कार्यालयीन समय में नालंदा परिसर व सेंट्रल लाइब्रेरी में पुस्तकें दान कर सकतें हैं। दान दाता जिसमें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें 02 वर्ष से अधिक पुरानी न हों तथा पुस्तकें अच्छी अवस्था में हो। पुस्तक दान दाताओं का नाम उनके द्वारा दान किये गये पुस्तकों में लिखा जायेगा तथा जिला प्रशासन रायपुर द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर रायपुर द्वारा गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक उपयोगी पुस्तकें दान करने का अपील किया है ताकि युवा इन पुस्तकों से लाभान्वित हो सके।
- -स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी-अधिकारियों को इन स्कूलों के लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश-स्कूल शिक्षा सचिव ने पीएम श्री योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कीरायपुर, छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के तहत संचालित किए जा रहे 211 स्कूलों के लिए बजट की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मंगलवार कोयोजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री योजना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है। पीएम श्री योजना के लिए चयनित शालाओं में सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। भवन निर्माण के लिए जिला स्तर पर निर्माण एजेंसी निर्धारित कर निर्माण एजेंसियों को राशि हस्तांतरित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को इन स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया) योजना के तहत चयनित स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसके तहत स्मार्ट क्लास, पुस्तकालए, खेल उपकरण, प्रयोगशाला आदि सुविधाएं विकसित की जाएगी। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के तहत 211 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें प्रारंभिक स्तर पर 193, सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी स्तर पर 18 शालाएं शामिल हैं। ये स्कूल आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे।स्कूल शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने कहा कि पीएम श्री योजना के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु 15 दिनों के भीतर आवश्यक राशि जारी करें और एक सप्ताह के भीतर प्राचार्यों की बैठक कर प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें। आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों का स्वयं मॉनिटरिंग करें। उन्होंने बालवाड़ी में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के मानदेय तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश भी दिए।स्कूल शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत शुरू किए गए स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, किशोरावस्था के कार्यक्रम, कैरियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योग, खेल शिक्षक प्रशिक्षण, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
-

'मलिसंध्या' सर्वश्रेष्ठ घोषित, 'कर्मा' द्वितीय और 'इदि कथा कादु' तृतीय- अभिनेता मुरली मोहन का आत्मीय अभिनंदन- जालारी लोक नृत्य ने किया मंत्रमुग्धटी सहदेवभिलाई नगर। एसएनजी विद्याभवन में आयोजित अखिल भारतीय तेलुगु नाट्योत्सव के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को नाटिका 'मलिसंध्या' को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया, जबकि 'कर्मा' को द्वितीय और 'इदि कथा कादु' को तृतीय स्थान हासिल हुआ। स्मरणीय है कि आंध्र प्रदेश के मंजे हुए रंगमंचीय कलाकारों ने नाटिकाओं 'केरटालु', 'कर्मा', 'मलिसंध्या', 'चौकीदार', 'इदि कथा कादु' तथा 'नेरस्तलु' का मंचन किया था। नाट्य प्रतियोगिता में जी कल्याणी नायडू तथा के सत्यप्रकाश ने जज की भूमिका निभाई।अभिनेता मुरली मोहन का आत्मीय अभिनंदनकलांजलि और पीएमकेएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नाट्योत्सव का रंगारंग समापन खचाखच भरे ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह के वो यादगार लम्हे भी आए, जब तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता, निर्माता, राजनीतिज्ञ एवं बिजनेस एक्जीक्यूटिव डॉ मुरली मोहन ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। इस मौके पर उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। उत्सव में रंगमंच के दिग्गज कलाकार, निर्देशक, लेखक और मेकअप मैन सीएच रामबाबू को सम्मान-पत्र, शॉल, श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान भी किया गया, वहीं उनकी धर्मपत्नी यशोदा अपने सम्मान से भावुक भी दिखीं। सम्मान-पत्र अकमु नायडू ने पढ़ा।'इदि कथा कादु' एवं 'नेरस्तुलु' का मंचन'इससे पहले दर्शकों की भारी भीड़ के बीच डेविड राजू के निर्देशन में बनी नाटिका 'इदि कथा कादु' (यह कहानी नहीं) को वैशाखी क्रिएशन्स के कलाकारों ने मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। इस नाटिका में यह दिखाया गया कि चिटफंड कंपनी के फरार होने के बाद परिवार किस तरह तबाह हो जाते हैं। वहीं टी बापन्ना शास्त्री के निर्देशन में एक और नाटिका 'नेरस्तुलु' (अपराधी) सहृदय आर्ट्स के कलाकारों ने अभिनीत की। जिसमें सास-बहू के दो पाटों के बीच पिसते व्यक्ति की व्यथा को दिखाया गया।जालारी लोक नृत्य ने किया मंत्रमुग्धसंगीतमय कार्यक्रम में भिलाई की तिरुमला महिला मंडली के कलाकारों एम रेखा राव, जी सरिता, के अन्नू, पी लक्ष्मी, बी पूजा तथा एम तारा ने फिल्मी गानों की धुन पर ग्रुप डान्स पेश किया, तो दूसरी ओर एम तरुणा ने शास्त्रीय नृत्य के जरिये अपना कौशल दिखाया। यह उत्सव छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय महिला सेवा समिति द्वारा प्रस्तुत अम्मावारु जालारी लोक नृत्य के लिए भी याद रखा जाएगा, जिसे पारंपरिक वेशभूषा में आर कलावती, आर कविता तथा एस प्रभावती ने बेहतरीन ढंग से पेश किया। - -हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र-सीजीपीएससी ने सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी जानकारीरायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है। सीजीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी करने के साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है। विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेण्डर जारी किया जाएगा।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने हेतु आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा।
- -रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “आरोहण-2024” के दूसरे दिन शामिल हुए खेल मंत्री-गायन, डांस आदि प्रतियोगिता के साथ 4000 प्रतिभागी विभिन्न खेल में लेंगे हिस्सा-खेल में हार, कमियों को पूरा करने का अवसर देता है: श्री वर्मारायपुर, /खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘आरोहण - 2024’ के दूसरे दिन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। शिक्षा में डिग्री लेने के साथ-साथ नैतिक,व्यवहारिक तथा खेल शिक्षा भी जरूरी है।उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत कीजिये बिना वक्त देखकर, वक्त भी इंतजार करेगा मेहनत देखकर। खेल केवल जीत या हार के लिए जरूरी नही है, अपितु खेलना जरूरी है। पढ़ाई के साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। खेल से हमें सीख मिलती है कि हार भी जरूरी है, हार से हमें अपनी कमियों को पूरा करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसम्पर्क विभाग के स्टूडियो का शुभारंभ किया। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागियों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।ज्ञात हो कि सात दिनों तक चलने वाले आरोहण 2024 में देश भर से करीब 4000 प्रतिभागी तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही गायन डांस आदि कंपटीशन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री खेमराज कोसले,श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उनके परिजन शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
- -आस-पास के पुरातत्व धरोहर को सहेजने आरंग में 25 लाख रुपए की लागत से बनेगा संग्रहालय-राजा मोरध्वज महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए हर वर्ष मिलेगी 5 लाख रूपए की राशिरायपुर /संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजा मोरध्वज महोत्सव के समापन अवसर पर घोषणा की कि आरंग को अब राजा मोरध्वज नगर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि आरंग और आस-पास के क्षेत्रों में बिखरे पुरातात्विक अवशेषों को सहेजने के लिए 25 लाख रूपए की लागत से आरंग में संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने राजा मोरध्वज महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राजा मोरध्वज का जीवन हमें बहुत कुछ सबक देता है। अगर हम धर्म के रास्ते पर चलेंगे और वादों के पक्के रहेंगे तो भगवान भी हमारा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि राजा मोरध्वज एक न्यायप्रिय और धर्मपरायण राजा थे। जिन्होंने अपना वचन निभाने के लिए अपने बेटे को आरी से कटवा दिया था, जिसके कारण इस शहर को आरंग नाम मिला।समापन अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नाटक का मंचन कर राजा मोरध्वज और भगवान कृष्ण के संवाद को जीवंत किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। महोत्सव का आयोजन विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री अनुज शर्मा, श्री कृष्ण कुमार भारद्वाज, श्री राजेंद्र चंद्राकर, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री नारंग, श्री किरण, पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- रायपुर / उपमुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारजनों को दुख की घड़ी में धैर्यता से दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे तथा प्रबंधन को घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज करने कहा। इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।
- -नाबार्ड के वार्षिक स्टेट फोकस पेपर रिलीज के लिए किया आमंत्रितरायपुर। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से आज उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ ज्ञानेंद्र मणि ने सौजन्य मुलाकात की।डॉ. मणि ने वित्त मंत्री से चर्चा करते हुए उन्हें राज्य में नाबार्ड के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की । नाबार्ड की तरफ से श्री चौधरी को 2024-25 के स्टेट फोकस पेपर रिलीज के लिए आमंत्रित किया गया। डॉ मणि ने जानकारी देते हुए कहा की नाबार्ड पहले जिला और फिर राज्य का क्रेडिट पोटेंशियल बताता है। इससे कृषि, लघु एवं मध्यम उद्योग समेत अन्य प्रायोरिटी सेक्टर के प्रयोजनों के लिए राज्य को नाबार्ड से ऋण मिलने में मदद मिलती है।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नाबार्ड के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वो विकसित भारत के संबंध में एक विस्तृत योजना बनाएं तथा उन्नत कृषि के लिए प्रत्येक जिले की ग्राउंड लेवल प्लानिंग करे ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके और युवाओं का कृषि के प्रति रुझान बढ़े ।
- - रायपुर के नारायणा एवं बालाजी अस्पताल में घायल जवानों का हो रहा इलाज-घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश-मुख्यमंत्री ने कहा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी, नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है-छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा करके रहेंगे-माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव से बौखलाए नक्सलीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने और उनका हाल जानने के लिए रायपुर के नारायणा और बालाजी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इन दोनों अस्पतालों में इलाजरत जवानों से मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, वनमंत्री श्री केदार कश्यप, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय श्री पी. दयानंद एवं श्री बसवराजू उनके साथ थे।गौरतलब है कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुई मुठभेड में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो गए, जब कि 14 जवान घायल हुए हैं। घायल हुए 8 जवानों को बेहतर चिकित्सा के लिए रायपुर लाया गया है और यहां के नारायणा और बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायल जवानों का इलाज मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में जारी है।मुख्यमंत्री ने बालाजी अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य मेें नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की ओर है। लड़ाई हम जीतेंगे। हम आने वाले समय में नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने सुदूर वनांचल में नये कैंप स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि नक्सली जिन इलाकों को अब तक अपना समझ रहे थे, उन इलाकों में माओवादी आतंकवाद के विरूद्ध सुरक्षाबलों की दखल और बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे। नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर कायराना हमला किया है। हमारे जवानों ने उनके इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके चलते नक्सली भाग खड़े हुए।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, नक्सलियों के विरूद्ध लड़ाई तेज हुई है। माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्यवाही और दखल के चलते नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस घटना में शहीद हुए तीन जवानों की शहादत को नमन किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।














.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)



