- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद ।जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का सफल एवं गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने हेतु आज अंतिम अभ्यास सम्पन्न किया गया। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में समारोह का अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, एस.डी. ओ.पी. श्री प्रतीक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
- -भारतीय सेना में जाना हर युवा का सपना : कलेक्टर-400 से ज्यादा युवा हुए शामिल-कार्यशाला में तैयारियों के संबंध में दी गई विस्तार से जानकारीबिलासपुर /भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती में संभाग के युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया। यह कार्यशाला जिला प्रशासन, सैनिक कल्याण बोर्ड एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यशाला में आईटीआई, पॉलीटेक्निक, महाविद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित अन्य युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। भारतीय सेना के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन पंजीयन करने यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 400 से ज्यादा युवा शामिल हुए।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस अवसर पर युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कलेक्टर ने कहा कि भारतीय सेना में जाना हर युवा का सपना होता है। देश सेवा करना बड़े गर्व की बात होती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला निश्चित रूप से युवाओं के लिए उपयोगी होगी। सेना में युवाओं की सहभागिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अब सेना में भर्ती का प्रारूप बदल गया है। पहले शारीरिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा होती थीं, लेकिन अब लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक परीक्षा होती है। उन्होंने युवाओं को आईक्यू बढ़ाने पर जोर दिया। परीक्षा के पैटर्न को समझते हुए अपनी पुख्ता तैयारी करने कहा। विषय विशेषज्ञों से आग्रह किया कि युवाओं के प्रश्नों को इत्मीनान से सुनकर उनकी शंकाओं का समाधान करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए अभी से जुट जाए और अपने सपने पूरे करें। कार्यशाला में आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों को सेना के तकनीकी पदों पर भर्ती हेतु प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है कि अग्निवीर भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन लिए जा रहे है। वायु सेना में भर्ती के लिए 17 जनवरी से 6 फरवरी एवं थल सेना में भर्ती के लिए 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन किये जा सकते है। कार्यशाला में ऑनलाईन पंजीयन भर्ती के लिए आवश्यक मापदण्ड एवं तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में भारतीय वायु सेना भोपाल से वारंट अधिकारी श्री रामनिवास यादव और भारतीय सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से मेजर पीके माथुर ने सेना में अग्निवीर की पंजीयन और भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रुप कैप्टन श्री निवास ने बताया कि हमें इस सेवा में क्यो जाना चाहिए और इसके क्या फायदे है।कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के उप संचालक श्री वीके केडिया, बिलासपुर संभाग के सभी आईटीआई के प्राचार्य, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, आईटीआई कोनी के संयुक्त संचालक श्री एके सोनी, श्री पीएस तिग्गा, जिला रोजगार अधिकारी श्री एसी पहारे मौजूद थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने आभार प्रकट किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
- बिलासपुर, /स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं डेªसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जारी सूची पर 28 जनवरी शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के लिए दावा-आपत्ति [email protected] एवं ड्रेसर के लिए दावा-आपत्ति [email protected] के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से तथा निर्धारित तिथि समय सीमा पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पात्र-अपात्र सूची पर दावा-आपत्ति मंगाये जाने की जानकारी जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in/ एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
-
भिलाईनगर/ निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने आज विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक निगम सभागार में ली। प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने सभी जोन आयुक्त को सप्ताह में तीन दिन माॅर्निंग विजिट करने निर्देशित किया। विजिट के दौरान जोन आयुक्त जोन क्षेत्र में सफाई, निर्माण कार्य हो या अतिक्रमण जैसे मेजर समस्याओं का निराकरण के लिए उचित कार्यवाही करेंगे। गर्मी के सीजन में पेयजल की समस्या न आए जिसे देखते हुए अभी से टैंकर, पावर पंप व अन्य तैयारियों के लिए पेयजल विभाग के ईई को निर्देशित किए, वार्डों में सफाई की समस्या वाले स्थलों को चिन्हाकित करे और रूटचार्ट अनुसार कार्य करने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि सफाई कर्मी समय पर अपना कार्य प्रारंभ करे इसके लिए उनके आने जाने का निष्ठा टाईम की माॅनिटरिंग करें। एसएलआरएम सेंटर में कचरों के निष्पादन प्रक्रिया को निरंतर रखने कहा। जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए कि बैकलाइन, सड़क, नाली की सफाई रूट चार्ट बनाकर कार्य करें। पेयजल विभाग के अधिकारियों को निगम क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसके लिए कहीं भी लिकेज की समस्या आने पर संधारण कार्य त्वरित करे और चार्ट बनाकर प्रतिदिन पानी सैम्पल एवं जांच करने के निर्देश दिए। जोन आयुक्त द्वारा माॅर्निंग विजिट के दौरान क्या कार्य किए इसकी रिर्पोट तैयार करेंगे जिसकी आयुक्त देवेश ध्रुव द्वारा साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले जिसके लिए शिविर का आयोजित किया जा रहा जिसमें आयुष्मान, आधार कार्ड बनाने व अपडेशन की सुविधा दी जा रही ।बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त रमाकांत साहू, नरेन्द्र बंजारे, अधीक्षण अभियंता डी के वर्मा, संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता व उप अभियंता आदि मौजूद रहे। - इस बार तेलंगाना राज्य की स्पेशल फोर्स की प्लाटून भी परेड में होंगी शामिलरायपुर 24 जनवरी 2024/राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आज पुलिस परेड ग्राउण्ड में फूल डेªस फायनल रिहर्सल हुई। इस अवसर पर डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।इसमें 09 सशक्त सुरक्षा बल, नगर सेना पुलिस एवं महिला, एनसीसी गर्ल्स एवं बॉय्ज, घुड़सवार बल, बैंण्ड प्लाटून पुलिस और महिला बैग पाईपर बैंड दस्ता शामिल हैं। इस बार तेलंगाना पुलिस का प्लाटून विशेष रूप से शामिल हैं। संपूर्ण परेड आयोजन के प्रभारी-श्री विवेकानंद सिन्हा हैं।रिहर्सल में आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ पदक अलंकरण समारोह और अन्य कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों को परखा गया। राज्यपाल के सुरक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार ने रिहर्सल में राज्यपाल की भूमिका निभाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार समारोह की गतिविधियां संचालित की गई। आकर्षक परेड के साथ सशस्त्र बलों की टुकड़ियो द्वारा रिहर्सल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई।रिहर्सल में परेड कमाण्डर श्री अक्षय साबद्रा परीवक्षाधीन आईपीएस के नेतृत्व में, सुरक्षा बलों की 18 प्लाटूनों के साथ बैंड प्लाटून ने भी कदम से कदम मिलाकर गणतंत्र के महोत्सव में मार्च-पास्ट किया। कार्यक्रम में तीन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का की अभ्यास प्रस्तुति दी गई।गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे पुलिस के अधिकारी-जवानगणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह में राज्य के पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न पदकों और पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के विरूद्ध अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति का ‘पुलिस वीरता पदक‘ से अलंकृत किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट सेवा लिए राष्ट्रपति का ‘विशिष्ट सेवा पदक‘ से भी पुलिस अधिकारियों और जावानों को सम्मानित किया जाएगा। आपदा राहत एवं बचाव कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सैनिकों को नागरिक सुरक्षा पदक से अलंकृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे साथ ही शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित झाकियों का भी प्रदर्शन होगा। चार बच्चों राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें अरनव सिंह अंबिकापुर जिला सरगुजा, ओम उपाध्याय भिलाई जिला-दुर्ग, प्रेमचन्द्र साहु अभनपुर जिला-रायपुर और लोकेश कुमार साहु अभनपुर जिला-रायपुर शामिल हैं।
- -संभागायुक्त ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जानकारीरायपुर, / संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की ध्वनि प्रदूषण के संबंध में वीडियोकांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। डॉ अलंग ने कहा कि थानेवार सूची बनाई जाये जिसमें वाहन मालिक का विवरण, प्रेशर हॉर्न-सायलेंसर की जानकारी हो। साथ ही नियम विरूद्ध प्रेशर हार्न उपयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाए। साथ ही थानावार दल का भी गठन किया जाए, जिसमें थानेदार एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और पयार्वरण विभाग के अधिकारी शामिल हों। साथ ही इसकी सूचना संभागायुक्त कार्यालय को दी जाए। यह दल ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 का उल्लंघन करने वाले को चिन्हांकित कर कार्रवाई करेंगे।डॉ अलंग ने कहा कि बिना अनुमति के मॉडिफाइड वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। यदि वाहन में मॉडिफिकेशन की अनुमति प्राप्त हो और उससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा हो, तो उस पर भी कार्रवाई की जाए। जिला प्रशासन को शांत क्षेत्र में कार्यवाही के संबंध में एस. ओ. पी. तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिसमें चिन्हांकित शांत क्षेत्र में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं, अस्पताल, न्यायालय आदि के नोडल अधिकारी, शिकायत हेतु समन्वय अधिकारी की नियुक्ति, ध्वनि प्रदूषण शिकायत हेतु फोन नंबर जारी करने, उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित करने हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं सक्षम साक्ष्यों (इलेक्ट्रानिक एविडेंस) सहित सभी किये जाने वाले आवश्यक कार्यवाहियों का विस्तृत एवं स्पष्ट उल्लेख हो।उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही में प्राथमिक जवाबदारी यह है कि न्यायालय मान्य साक्ष्य एकत्रित किये जायें, जिससे चालान प्रस्तुत करने में माननीय न्यायालय में प्रकरण मजबूती से रखा जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन/पुलिस अधीक्षक और नगरीय निकाय की टीम गठित की जाए एवं ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी, एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।
- दुर्ग / दुर्ग जिले में सभी आईल कंपनियों के गैस वितरकों द्वारा गैस उपभोक्ताओं को घर पहुंच सेवा दी जा रही हैं। शासन के संज्ञान में यह बात आई है कि कतिपय गैस वितरक / डिलीवरी ब्वाय द्वारा घरेलू गैस रिफिल डिलीवरी के समय निर्धारित दर से अधिक राशि ली जा रही है। खाद्य नियंत्रक श्री सी. पी. दिपांकर ने जिले के सभी गैस उपभोक्तओं से अपील की है कि वे गैस रिफिल प्राप्त करते समय गैस वितरक द्वारा जारी बिल / पर्ची अवश्य लें तथा उसमें उल्लेखित राशि के अतिरिक्त राशि का भुगतान न करें। अधिक राशि की मांग करने वाले गैस डीलर / डिलीवरी ब्वाय के विरूद्ध संबंधित गैस एंजेसी के सेल्स ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं। इन्डेन गैस हेतु मोबाईल नंबर 9425013764, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए 9934300040, भारत पेट्रोलियम कंपनी संबंधी उपभोक्ता 9032016564 पर अपनी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा घरेलू गैस संबंधी काल सेंटर नबर 1906 का भी उपयोग घरेलू गैस संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए किया जा सकता है।
- - ’’एक दौड़ बेटियों के नाम’’दुर्ग / बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेक्टर 09 चौक भिलाई में समय प्रातः 8 बजे से ’’एक दौड़ बेटियों के नाम’’ आयोजित किया गया। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं की हौसला बढ़ाने मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल, नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, नगर निगम रिसाली के महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती ईश्वरी साहू, आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग, नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश कुमार ध्रुव, एडीएम श्री अरविंद कुमार एक्का, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारीग एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (लोगो) का हाइड्रोजन बैलून उड़ाकर एवं रथ व दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ’’एक दौड़ बेटियों के नाम’’ कार्यक्रम में प्रतिभागी स्कूल शिक्षा विभाग की बालिकाएं, युवोदय दुर्ग के दूत, महाविद्यालय की छात्राएं एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिकगण सहित लगभग 1350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।’’एक दौड़ बेटियों के नाम’’ कार्यक्रम में पुरस्कार के रूप में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी डुलेश्वरी साहू को 5,001/- रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी तुलसी देवांगन को 3,001/- रूपये का चेक, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रतिमा को 2,001/- रूपये का चेक, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बेमिन को 1001/- रूपये व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सुनीता मण्डावी को 1001/- रूपये एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी महावीर को 5,001/- रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अमित को 3,001/- रूपये का चेक, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी गौरव साहू को 2,001/- रूपये का चेक तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50 प्रतिभागियों को ट्राफी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (लोगो) का प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन में वैशालीनगर विधायक श्री रिकेश सेन ने अपने कर कमलो से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्ग श्री अजय शर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
- दुर्ग /राज्य शासन के मार्गदर्शन में वृत्त स्तर पर जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के महत्व एवं विषय पर वन वृत्त में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री प्रभात मिश्रा (वन संरक्षक) एवं श्री व्ही.श्रीनिवास प्रधान मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति में 23 जनवरी को वन वृत्त कार्यालय दुर्ग में किया गया।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री व्ही.निवास ने कहा कि प्रदेश में जैविक कृषि की अपार संभावनाये है। जिसमें कृषि उत्पाद, बागवानी उत्पाद, लघुवनोपज उत्पाद, आदि सम्मिलित है। जैविक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए जैविक खेती एवं उसके प्रमाणीकरण को बढ़ावा देना अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रमाणीकरण से जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु व्यापार का रास्ता सुलभ हो जाता है। श्री प्रभात मिश्रा (वन संरक्षक) दुर्ग ने जैविक उत्पादों के वर्तमान में बढ़ती माँग एवं छ.ग. प्रदेश में जैविक खेती के अवसर पर प्रकाश डाला।जैविक खेती में प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जैविक खेती मानक की आवश्यकता एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर चरणबद्ध तरीके से व्याख्यान श्री राजेन्द्र कुमार यादव (क्वालिटी मैनेजर) एवं श्री शिरीष सिंह (प्रक्षेत्र निरीक्षक) द्वारा उपस्थित कृषकों एवं लघुवनोपज संग्राहकों को दिया गया। कार्यशाला में दुर्ग वृत्त के राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कवर्धा, खैरागढ़, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा जिलों के कृषकों एवं लघुवनोपज संग्राहकों ने भाग लिया। कार्यशाला में संयुक्त वनमण्डलाधिकारी दुर्ग श्री डी.के. सिंह भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर / कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी एवं आईजी श्री अजय यादव ने संभाग के सभी कलेक्टर-एसपी की वीसी के जरिए बैठक लेकर ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोरगुल पर कड़ी निगरानी रखते हुए उल्लंघन किये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के राजसात किये जाने पर जोर दिया। परिवर्तित किये गये वाहनों एवं साईलेंसरों के प्रकरणों में भारी जुर्माने के साथ सीआरपीसी 133 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि थानेवार डीजे वालों की सम्पूर्ण जानकारी रखा जाये। जिसमें मालिक का विवरण, प्रेशर हार्न, साइलेंसर विक्रेता मेकेनिक आदि की जानकारी रहे। ध्वनि मापक यंत्रों एवं वीडियोग्राफी से कार्रवाई के लिए साक्ष्य एकत्र किया जाये। विभिन्न स्थलों पर आयोजित उत्सवों, साईलेंस जोन आदि का चिन्हांकन किया जाये। संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर मजबूत साक्ष्य के साथ सक्षम न्यायालय में तत्काल चालान प्रस्तुत की जाये। जुलूस, रैली, उत्सव, वैवाहिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल अथवा पीस टाईम में मजबूती के साथ कार्रवाई किया जाना चाहिए।
-
- रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता परखी, डीएमएफ मद से कम्प्यूटर सेट की दी स्वीकृति
बालिका गृह भवन के तत्काल मरम्मत के दिए निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सरकंडा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह, प्लेस आफ सेफ्टी, विशेष गृह, बालिका गृह और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इन संस्थाओं में निवासरत बच्चों से चर्चा कर रहन-सहन, खान-पान की जानकारी ली। रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने बच्चों के अनुरोध पर डीएमएफ मद से कम्प्यूटर सेट की स्वीकृति भी दी।कलेक्टर ने सबसे पहले बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां 29 बच्चे निवासरत है। कलेक्टर ने इत्मीनान से बच्चों से चर्चा की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उनके अनुरोध पर 5 कम्पयूटर सेट प्रिंटर सहित एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उनसे चर्चा के दौरान कहा कि अपने भविष्य के लिए कुछ मकसद बनाएं और उसे पूरा करने में जुट जाएं। बच्चों ने इस दौरान देश भक्ति से ओत-प्रोत गानों पर प्रस्तुति भी दी। कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कलेक्टर ने यहां बच्चों के शयन कक्ष, भोजन कक्ष, भंडार कक्ष, रसोई कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता भी परखी। मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जा रहा है अथवा नहीं इसकी भी कलेक्टर ने जांच की। अधीक्षिका श्रीमती अर्चना चौहान ने बताया कि नाश्ते में पूरी और छोले की सब्जी दी गयी और दोपहर को खाने में दाल, चावल और आलू बैगन, सलाद दिया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने प्लेस ऑफ सेफ्टी और विशेष गृह का जायजा लिया। इस संस्थान में 15 बच्चे निवासरत है। यहां बच्चों ने अपने हाथों से बनाया बुके और अन्य सामग्रियां कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने इन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने इन किशोरों को भी 5 कम्प्यूटर सेट डीएमएफ मद से दिलाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय बालिका संप्रेक्षण गृह का जायजा लिया। यहां 6 से 18 वर्ष की 35 बालिकाएं है। ये बालिकाएं मुंगेली, बेमेतरा, गौरेला पेंड्रा और बिलासपुर जिले की हैं। कलेक्टर ने अधीक्षिका श्रीमती ज्योति तिवारी से बच्चों को दी रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों को किसी भी हाल में प्रवेश न दिया जाए। बिल्डिंग की मरम्मत के लिए तत्काल प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। 5 कम्प्यूटर सेट प्रिंटर सहित एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण -कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला सहायता केन्द्र सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। सखी केन्द्र में महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, मेडिकल सुविधा के साथ अल्पकालीन आश्रय की सुविधा है। केंद्र का उद्देश्य घरेलू हिंसाओं से पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करना है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सखी वन स्टॉप सेंटर में परामर्श से जुड़े दस्तावेजों के उचित संधारण के निर्देश दिए। सखी केंद्र में सभी कर्मचारी महिलाएं है, जो पीड़ित महिला को केंद्र में आवश्यक सहायता प्रदान करती है। केंद्र में विगत वर्ष कुल 160 प्रकरण आए जिनमें 149 का निराकरण किया गया। 28 महिलाओं को आश्रय प्रदान किया गया। सखी केंद्र प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय ने बताया कि केंद्र में आने वाले अधिकतर प्रकरण घरेलू हिंसा के होते है, जिनमें परामर्श के माध्यम से सुलह का प्रयास किया जाता है।निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री तारकेश्वर सिन्हा व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। - -कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजाबिलासपुर /जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल आज कलेक्टर श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में सवेरे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उल्लेखनीय है उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस श्री अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- -पंजीयन पत्रक पर अब अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहींदुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में पंजीयन एवं नवीनीकरण करने हेतु इच्छुक आवेदकों के लिये विभाग द्वारा ऑन लाईन पंजीयन हेतु नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री राजकुमार कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार जो आवेदक पंजीयन कराने हेतु इच्छुक है, वे रोजगार विभाग के वेबसाइट पर erojgar.cg.gov.in पर स्वयं ऑन लाईन पंजीयन कर सकते है अथवा अपने समीप के चॉइस सेंटर में उपस्थित होकर ऑन लाईन पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन के उपरान्त आवेदक को पहचान पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा। पंजीयन पत्रक पर अब अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नही होगी। इस प्रिंट आउट को आवेदक रिक्त पदों के लिये मांगे जाने पर उपयोग कर सकता है।
- -मॉप अप दिवस 15 फरवरी को आयोजितदुर्ग / जिले में आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान 10 फरवरी को जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा अल्बेंडाजॉल खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को दवा सेवन से छूटे हुए बच्चों व किशोरों को 15 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ियों, शासकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में बच्चों को कृमि की दवा का सेवन कराया जाएगा। एक वर्ष से दो वर्ष के बच्चों को अलबेंडाजॉल की आधी गोली खिलाई जाएगी। दो वर्ष से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली, तीन वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों के लिए एक गोली, पंाच से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों के लिए एक गोली अल्बेंडाजाल खिलाई जाएगी। 1 से 19 साल के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी।बच्चों व किशोरों के अच्छे स्वास्थ्य, अनीमिया पर नियंत्रण, एकाग्रता में वृद्धि, रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि, शरीर में पौष्टिक तत्वों में वृद्धि के लिए कृमिनाशक दवा देना आवश्यक है। मॉप अप दिवस 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाएगा, जिससे की बच्चों, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके।
- -सिकलिंग-थैलेसिमिया व जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुःल्क रक्तदान शिविरदुर्ग 2 / जिला चिकित्सालय दुर्ग (ब्लड बैंक) में 25 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रक्तदान शिविर व रक्तदान उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय दुर्ग में निःशुल्क वाहन पार्किंग सुविधा एवं प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा। ब्लड बैंक मंे रक्त की निरंतर उपलब्धता विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरो के अधिक से अधिक आयोजन से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। दुर्घटना व आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों के हित हेतु रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा मे जनसमान्य द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया जा सकता है। वजन के अनुसार स्वस्थ्य शरीर में 05 से 06 लीटर रक्त होता है, जिसमें से शरीर रक्तदाता को एक बार में केवल 350 मि.ली. ही रक्तदान करना होता है। रक्तदान के समय वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप, मलेरिया, एचआईवी, हेपेटाइटिस, वी.डी.आर.एल. की निःशुल्क जाँच होती है। व्यस्क लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो, वजन 45 कि.ग्राम से उपर हो, वह रक्तदान कर सकते है। हर तीन माह (90 दिन) के अंतराल पर पुरूष तथा हर 4 माह (120 दिन) के अंतराल पर महिला रक्तदान कर सकती है। हर बालिक व स्वस्थ्य व्यक्ति का कर्तव्य व दायित्व है कि जरूरतमंद मरीजों के लिये रक्तदान करें। जनसामान्य से अपील की गई है कि इस मानवीय कार्य मे 25 जनवरी को सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करें एवं रक्तदान शिविर तक लाने में मदद करें ताकि रक्तदान से ब्लड बैंक में सभी ग्रुव्स के रक्त युनिट उपलब्ध हो पायें।
-
दुर्ग /जिला मुख्यालय में गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए आज कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग की मौजूदगी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम श्री अरविंद एक्का ने पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। मंच पर मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण का अभ्यास के साथ ही कलेक्टर और एसएसपी के साथ परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खूले आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल सहित पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे-जिले में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग ने सभी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। - -निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने कहा-प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश-सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन टीम के साथ वार्डों का दौरा कर निर्माण और सफाई कार्यों का निरीक्षण करने कहारायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अभियंता को भविष्य की जरूरत के मुताबिक निकाय का विकास करने और सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को अपने मुख्यालय में ही निवास करने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के निर्माण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन टीम के साथ वार्डों का दौरा कर निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में नगर पंचायतों में अधोसंरचना विकास, राज्य एवं केंद्र प्रवर्तित तथा 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, कर संग्रहण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, साफ-सफाई की व्यवस्था और वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस., संचालक श्री कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे, नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता तथा रायपुर और दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में अधिकारियों को निर्माण और सफाई कार्यों का मौके पर नियमित निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामांकित कर हर सप्ताह तीन दिन निकाय के अधिकारियों की टीम और जनप्रतिनिधियों के साथ सफाई और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों और सड़कों की साफ-सफाई की पुख्ता मॉनिटरिंग करते हुए वार्डों में अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा।श्री साव ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संपत्ति कर के साथ ही अन्य करों की वसूली की नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने सप्ताह में हर दिन नगर पंचायत की अलग-अलग शाखाओं के काम की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में भविष्य की जरूरतों के मुताबिक विकास कार्य करने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम करने को कहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समीक्षा बैठक में कहा कि निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने संपत्ति कर के बड़े बकायादारों को चिन्हित कर इसकी वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर पंचायतों में सड़कों, नालियों और चौक-चौराहों में अच्छी सफाई रखने को कहा। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा रहने से वहां आने वाले लोगों में शहर और प्रदेश की अच्छी छबि बनती है।
- -राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकेंगे-इस एप को अपलोड करने के एक घंटे के भीतर 254 हितग्राहियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जमारायपुर / प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान 25 जनवरी 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के दौरान किया जाएगा। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को 19 जनवरी को विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में डाउनलोड कर इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट ;ीजजचरूध्धींकलंण्बहण्दपबण्पदध्द्ध में आज अपलोड कर दिया गया है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन तथा ऑफलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है। इस एप को आज अपलोड करने के एक घंटे के भीतर 254 हितग्राहियों द्वारा इसे डाउनलोड कर नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत भी कर दिया है।संचालक खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों से कहा गया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण के संबंध में उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत तथा स्थानीय स्तर पर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित करें। बस्तर संभाग के जिले जहां मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या नियमित कनेक्टिविटी नहीं है वहां हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट का प्रावधान रखा जाए। साथ ही ऐसे अति वृृद्ध तथा शारीरीक रूप से निःशक्त हितग्राही, जिनके द्वारा अपना ई-केवाईसी अब तक नहीं कराया गया हैं, उन्हें भी राशनकार्ड नवीनीकरण में विशेष सुविधा की जाए। खाद्य विभाग द्वारा तैयार किए गए मोबाईल एप्प में हितग्राहियों के पास वर्तमान में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्केन करने की सुविधा है, जिसके जरिए राशनकार्ड के आवेदन संबंधी समस्त जानकारी स्वतः खाद्य विभाग के डेटाबेस से मोबाईल एप्प के जरिए उपलब्ध हो जाएगी, जिसकी पुष्टि हितग्राही द्वारा अपने मोबाईल के जरिए करते हुए आवेदन सुगमता से प्रस्तुत किया जा सकेगा।राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा राशनकार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया को पहले से अधिक बेहतर तथा सरल बनाया गया है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपना राशनकार्ड नवीनीकृृत कराने से वंचित न रहे। राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राही द्वारा मोबाईल एप्प के जरिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से हितग्राहियों के राशनकार्ड फरवरी 2024 तक नवीनीकृृत होने के साथ-साथ छूटे हुए सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य भी तेजी से पूर्ण हो जाएगा।अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी तथा उन्हें नए राशनकार्ड प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों हेतु एप्प के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रूपए की राशि निर्धारित की गयी है।
- -केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं एसईसीएल ने दी ट्राफीरायपुर । भारत सरकार के केन्द्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरे साल प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार वर्ष 2023 में 2 मिलियन से 5 मिलियन टन की क्षमता की खुली खदान श्रेणी के लिए दिया गया है। इसके अलावा इस खदान को तीन और श्रेणियों (जनरल सेफ्टी, प्रकाश व्यवस्था एवं डस्ट सेपरेशन) में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। साथ ही खनन संक्रिया (माइनिंग वर्किंग), डंप मैनेजमेंट तथा पुनर्भरण (रिक्लीमिनेशन) व नवाचार (इनोवेशन) की तीन अलग-अलग श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार दिये हैं। इस उपलब्धि के लिए पावर कंपनी के चेयरमैन पी. दयानंद ने जनरेशन कंपनी की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के मुख्यालय डंगनिया स्थित सेवाभवन में चेयरमेन श्री पी. दयानंद को जनरेशन कंपनी के अधिकारियों ने उक्त पुरस्कार की ट्राफी सौंपी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार, कार्यपालक निदेशक (सिविल-प्रोजेक्ट-1) श्री एमआर बागड़े एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिविल-माइनिंग एजेंट) श्री डी नाथ उपस्थित थे। गौरतलब है कि खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कोल ब्लाक की वार्षिक समीक्षा कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करता है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय ने वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दीपका (कोरबा) में किया। इस वर्ष इस आयोजन की जिम्मेदारी खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड, एनटीपीसी व निजी क्षेत्र के कोयला संस्थानों द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा किया गया। इस समारोह में खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार मुख्य अतिथि एवं एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वर्ष 2023 में जनरेशन कंपनी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही तीन व्दितीय पुरस्कार प्राप्त हुए। जिसमें से सुरक्षा के लिए प्रयोग में लाए जा रहे नवाचार के लिए 25 हजार रुपए नगद राशि के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री कटियार ने कहा कि कोल उत्खनन का कार्य सभी सुरक्षा मानकों को पालन करते हुए निरंतर पांच वर्षों से किया जा रहा है। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर आगे खनन का कार्य जारी रखे हुए है।जनरेशन कंपनी को गारे पेलमा कोयला खदान आबंटित किया गया है, जहां 2019-20 से ओपन कास्ट माइनिंग की जा रही है। यहां से जनरेशन कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर स्टेशन मड़वा (1000 मेगावाट) को कोल आपूर्ति की जाती है। जनरेशन कंपनी के अधिकारियों के सुपरविजन में जीपी III सी एल (गारे पेलमा III कंपनी लिमिटेड) द्वारा गारे पेलमा सेक्टर –III से कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।
- -घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से की मुलाकात शाल, श्रीफल से किया सम्मानित-शहीद संजय यादव की मूर्ति का अनावरण उनके जन्मदिवस के अवसर पर 21 मार्च को किया जाएगारायपुर, /उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव के परिजनों से मिलने राजधानी रायपुर के अजाक थाना के पीछे स्थित पुलिस कॉलोनी उनके निवास में पहुंचे। उन्होंने शहीद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित की। परिजनों को शाल, श्रीफल, मिठाई एवं फल देकर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने शहीद परिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय का निमंत्रण संदेश लेकर आया हूं।उन्होंने परिजनों से बात कर उनका कुशलक्षेत्र पूछा। उनके परिवार के फोटो एलबम को भी देखा। परिजनो ने बताया कि टिकरापारा थाना के पास स्कूल का नामकरण शहीद संजय यादव के नाम पर किया गया है किन्तु आज तक स्कूल में उनकी मूर्ति नहीं लगाई गयी है। उपमुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शहीद की मूर्ति उनकी जन्मदिवस के अवसर पर 21 मार्च को स्थापित किये जाये। 21 मार्च को मूर्ति अनावरण में स्वयं उपस्थित भी होंगे। इस अवसर पर उनके परिजन उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा कैंप में घात लगाये नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें 13 वीं वाहिनी के 2 जवान शहीद हो गये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पार्टी मदद के लिये मदनवाड़ा कैम्प के लिए रवाना हुई। पुलिस पार्टी जैसे ही ग्राम-कोरकोट्टी जंगल थाना-मानपुर रोड क्रासिंग के पास पहंुची वैसे ही एक जबरदस्त धमाका हुई एवं विस्फोट के पश्चात पुलिस व नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें वीरता पूर्वक लड़ते हुये शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव वीरगति को प्राप्त हुये।
- -राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भाषा शिक्षण के लिए तैयार की गयी है " हल्बी बालबोधिनी" पुस्तकरायपुर /गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘हल्बी बालबोधिनी’ पुस्तक का विमोचन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगें। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2022 के अंतर्गत तीन से आठ साल तक के बच्चों को मातृभाषा, घर की भाषा, तथा आंचलिक भाषा में शिक्षा दान की व्यवस्था की गई है। भारत के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों को पठन-पाठन में कठिनाई होती है। बच्चों के ज्ञानात्मक स्तर व सामान्य बोली भाषा को ध्यान में रखते हुए भाषा शिक्षण पुस्तक ‘हल्बी बालबोधिनी’ तैयार की गयी है।हल्बी बालबोधिनी में अंग्रेजी के शब्दों के साथ चित्र एवं कविता के माध्यम से वर्णमाला, बारहखड़ी, गिनती का है समावेशहल्बी बालबोधिनी में मातृभाषा हल्बा के साथ हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों के साथ चित्र एवं कविता के माध्यम से वर्णमाला, बारहखड़ी, गिनती आदि का समावेश है। यह पुस्तक हल्बा जनजाति क्षेत्र विशेषकर छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और असम में नया शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में भारतीय भाषा संस्थान मैसूर के डायरेक्टर प्रोफेसर शैलेन्द्र मोहन एवं पूर्वी क्षेत्रीय भाषा केन्द्र भुवनेश्वर के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, डॉ विनय पटनायक शिक्षा विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य परामर्शदाता भारत सरकार के मार्गदर्शन में हल्बी भाषा में स्थानीय गीत, कविता, कहानियां, वार्तालाप एवं चित्र को वर्ण और शब्दों के माध्यम से बच्चों को ध्वनि परिचय, वर्ण परिचय, पढ़ने एवं लेखन अभ्यास के लिए भाषा शिक्षण पुस्तक हल्बी बालबोधिनी का निर्माण कृष्णपाल राणा, आदिम जनजाति शोधकर्ता, एवं महासचिव अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज छत्तीसगढ़ महासभा, दामेसाय बघेल, व्याख्याता, आदिम जनजाति शोधकर्ता एवं संरक्षक हल्बा समाज पखांजूर एवं हेमलता बघेल प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया है।इस पुस्तक की रचना में लतेलराम नाईक अध्यक्ष आदिवासी हल्बा समाज छत्तीसगढ़ महासभा, शिवकुमार पात्र पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक हल्बा समाज छत्तीसगढ़ महासभा, बिरेंद्र चनाप अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महासभा, एवं डॉ रतिराम साहनी का विशेष सहयोग रहा। हल्बी बालबोधिनी पुस्तक रचना करने के लिए कृष्णपाल राणा, दामेसाय बघेल और हेमलता बघेल को भारतीय भाषा संस्थान शिक्षा मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर भुवनेश्वर में सम्मानित किया है।
- किसानों को 27,504 करोड़ रूपए का भुगतानकस्टम मीलिंग के लिए 85.54 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर, / छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 129.54 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 27,504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 23 लाख 20 हजार 384 किसानों से 129 लाख 54 हजार 894 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 27 हजार 504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 99 लाख 71 हजार 399 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 85 लाख 54 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
- -आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने पर मुख्यमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभाररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में पुलिस भर्ती में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंटकर राज्य शासन द्वारा शासकीय नौकरी भर्ती में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए बढ़ाने के फैसले के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।गौरतलब है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शिक्षित बेेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ 31 दिसम्बर 2028 तक मिलेगा।छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई, पांच वर्ष की छूट अवधि को 01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2028 तक अर्थात् पांच वर्ष तक बढ़ाए जाने एवं अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय छूट को यथावत रखते हुए सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष यथावत निर्धारित रहेगी। यह छूट गृह (पुलिस) विभाग के लिए लागू नहीं होगी।छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए वर्ष 2018 में 2259 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसके पश्चात लगभग 5 वर्ष उपरांत दिनांक 04/10/2023 को जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिपरिषद द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से आप सभी को भर्ती में भाग लेने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान श्री अंगद भारद्वाज ने बताया कि उम्र सीमा अधिक हो जाने के कारण वे भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे थे। उन पर दो बहनों की जिम्मेदारी है और रोजगार नहीं मिलने से चिंतित थे। ऐसे में आयु सीमा में छूट मिलने पर वे फिर से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे।अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट के विचार के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि वे ग्रामीण परिवेश से जुड़े व्यक्ति हैं। उन्हें लोगों से मुलाकात के दौरान सभी की समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिलता है। इस अवसर पर श्री मनोज बघेल, श्री सैलू कश्यप, श्री आलोक शर्मा, श्री सालिक सिन्हा एवं अभ्यर्थीगण उपस्थित थे।
- रायपुर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार की योजना के तहत प्रदेश में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर्स) के योग प्रशिक्षकों को दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष के रूप में आमन्त्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के योग प्रशिक्षकों को बुलाया गया है ,जिसमें छत्तीसगढ़ केे 15 योग प्रशिक्षक भी शामिल हैं ।आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योगाभ्यास कराने वाले 15 योग प्रशिक्षकों को गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिलने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षकों मे हर्ष व्याप्त है। गणतंत्र दिवस समारोह में देश भर के चुनिंदा योग शिक्षक शामिल होंगे। इस दौरान भारत सरकार की ओर से अतिथि के रूप में शामिल इन योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।आयुष विभाग द्वारा चयनित सभी 15 योग प्रशिक्षकों को सपरिवार आयुष विभाग की ओर से डॉ. परमानंद सोनकर (सहायक संचालक) बतौर नोडल अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। डॉ. सोनकर ने बताया कि वे सभी 15 योग प्रशिक्षक उत्साहित है जिन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। शेष सभी योग प्रशिक्षक भी इस बात से हर्षित है कि उन्हें भी भविष्य मे उन्हें भी यह सुअवसर प्राप्त होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में प्राप्त आमंत्रण से विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिला है। इस दौरान देश भर के आमंत्रित योग प्रशिक्षकों को नई दिल्ली स्थित भारत सरकार आयुष मंत्रालय के उत्कृष्ट संस्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा साथ ही केंद्रीय मंत्री (आयुष मंत्रालय) तथा सचिव भारत सरकार आयुष मंत्रालय के साथ रात्रि भोज एवं संवाद की व्यवस्था भी की जा रही है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि पर्यटन देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इससे न सिर्फ लोगों को स्थानीय सांस्कृतिक, भौगोलिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं अद्भुत स्थलों को जानने का मौका मिलता है, बल्कि यह हजारों परिवारों के जीवनयापन के लिए आजीविका के नए रास्ते भी खोलता है।श्री साय ने कहा कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का उद्देश्य भारत में पर्यटन उद्योग के महत्व पर जोर देना है और लोगों के बीच इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाना है ताकि यह देश को भविष्य में आर्थिक तरीके से लाभ देता रहे। भारत हमेशा से अपनी समृद्ध संस्कृतियों के लिए जाना जाता है इसलिए भारत के प्रत्येक क्षेत्र की एक लंबी और शानदार पृष्ठभूमि है। यह सब दिखाने का सबसे बड़ा तरीका पर्यटन के माध्यम से है। इसके माध्यम से व्यक्तियों को अपने देश की सुंदर भूमि के बारे में जानने के लिए भी जागरूक किया जाता है।







.jpg)

.jpg)








.jpg)



.jpg)




