- Home
- छत्तीसगढ़
-
*जिले के किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 के 264 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार की राशि होगी वितरित*
*कलेक्टर ने ग्राम बेंदरी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
रायपुर/पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 की धान बोनस की राशि वितरित की जाएगी। जिले के किसानों को 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार रूपये की धान बोनस राशि दी जाएगी। इसमें वर्ष 2014-15 के 84 लाख 322 किसानों की 130 करोड़ 50 लाख 62 हजार रूपये की बोनस राशि एवं वर्ष 2015-16 के 86 हज़ार 81 किसानों की 134 करोड़ 28 लाख 83 हजार रूपये बोनस राशि शामिल है।
इस अवसर पर जिले में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभनपुर में ग्राम बेंदरी, आरंग में ग्राम फरफौद, धरसीवां में नगर पंचायत कुरा, तिल्दा विकासखण्ड में तिल्दा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा धान की बोनस राशि वितरित की जाएगी। साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज ग्राम बेंदरी का निरीक्षण करने पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।
सुसाशन दिवस के अवसर पर सभी नगरीय निकायों 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाएगा। साथ ही अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्टी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिएबालोद..केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के नगरीय निकायों में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नोडल अधिकारी की नियुक्ति, अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा आयोजन से जुड़े आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी शिविरों मंे समुचित संख्या में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की गतिविधि की एंट्री भी उसी दिन कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम स्थल में वाॅर जोन बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्य है। इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से दी जाए। श्री शर्मा ने कार्यक्रम के पूर्व तैयारी के संबंध में हितग्राहियों का चयन आदि सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होेंने शिविरों में समुचित मात्रा में उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेण्डर का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के साथ-साथ केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कराने को कहा। बैठक में उन्होंने शिविरोें में ’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ तथा ’धरती करे पुकार’ आदि के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बेहतर से बेहतर हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बिलकुल भी बर्दास्त नही की जाएगी।
- मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणाबालोद, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में 03 व्यक्तियों के मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय इस दुर्घटना में दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बालोद जिले के सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री श्री साय ने यात्री बस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल यात्रियों के समुचित ईलाज एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्री साय ने बस हादसे में सभी तीनों मृतकों के मरीजों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
- बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही इससे बचाव के संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिले में अब तक कोरोना का केवल मरीज मिला हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश शुक्ला ने शासकीय और निजी अस्पतालों के संचालकों को पत्र जारी कर कोविड संदेही और उपचार को लेकर के अलर्ट रहने कहां है। गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सीएमएचओ ने जिले में सर्विलेंस टीम को अलर्ट करते हुए संदेशों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए अलग-अलग टीम ने 205 लोगों का सेपल लिया। जिसमें 14 लोगों का आरटी पीसीआर और 191 लोगों का रैपिड एंटीजन से जांच किया गया ।शुक्रवार को कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। इधर सीएमएचओ ने सिम्स और जिला अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि अपने - अपने अस्पताल में कोरोना मरीज के उपचार के लिए 10-10 बिस्तर रिजर्व रखिए ताकि कोरोना के गंभीर मरीज यदि मिले तो उनका समय पर उपचार हो सके।जिले में 1934 वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तैयारस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के लिए अलर्ट जारी करने के साथ हीकर्म को भी तैयार कर रखा हैजिले में 52 एडल्ट वेंटीलेटर, 13 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 107 मल्टी पैरा मॉनिटर , 841जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 343 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और 578 ऑक्सीजन कंसलटेंटर तैयार कर रख लिया गया है।कोरोना सिंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयारस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयार कर रखे हैं इसमें 7 सेंटर सरकारी और तीन सेंटर प्राइवेट हैं। सरकारी में तिलक नगर समुदयिक् भवन सेंटर, सिम्स, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी और प्राइवेट मे अपोलो हॉस्पिटल , श्री राम केयर और एकता लेब मे कोरोना की जांच चल रही है।
-
दुर्ग, / दुर्ग तहसील के ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ, जिसमंे नागरिकों को कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन ऑफ लैंड रिकॉर्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया गया। हितग्राहियों की निःशुल्क खसरा बी 1 का भी वितरण किया गया। साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार धरती कहे पुकार की थीम पर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न विभागों के केंद्रीय योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से मेरी कहानी, मेरी जुबानी का कार्यक्रम, सामग्रियों/प्रमाण पत्र का वितरण आदि का कार्य सम्पन्न कराया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने और मंत्रिमंडल के गठन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राजपूत, सचिव सुश्री कांति सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव श्री मनोज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री पवन साहू, सदस्य द्वय उमेश सिंह, विष्णु मोंगराज, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश ठाकुर उपस्थित थे।
- रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जयंत नाहटा सहायक कलेक्टर, रायपुर को दंतेवाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लक्ष्मण तिवारी सहायक कलेक्टर, दुर्ग को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर, और वासु जैन, सहायक कलेक्टर, बिलासपुर को सारगढ़- बिलाईगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पद की नई जिम्मेदारी दी गई है।

- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर जिले के चकरभाठा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदूराम भांगे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्गीय श्री भांगे का अतुलनीय योगदान रहा। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 14 वर्ष की किशोरावस्था में भी उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया और 3 महीने तक जेल में निरुद्ध रहे। स्वर्गीय श्री भांगे का योगदान हमेशा इतिहास में अमिट अक्षरों में लिखा रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्री भांगे का निधन आज रात जिला चिकित्सालय बिलासपुर में हुआ। उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
- रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई ) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ इस समय वन विभाग से सचिव, गृह और जेल विभाग के प्रमुख सचिव (अतिरिक्त प्रभार), प्रमुख आवासीय आयुक्त , छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली, का प्रभार भी संभाल रहे हैं।

- दुर्ग/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की जांच डी.ई.ओ. द्वारा बी.ई.ओ से कराई गई। बी.ई.ओ. द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदनानुसार स्कूल में मध्यान्ह भोजन कक्ष के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सायकल स्टैण्ड में भोजन तैयार किया जा रहा था। संबंधित विद्यालय में किचन शेड का अभाव है। प्राचार्य द्वारा उच्चाधिकारियों को किचन शेड के अभाव की जानकारी समयावधि में नही दी गई। डी.ई.ओ. द्वारा प्राचार्य को विद्यालय में किचन शेड के निर्माण होने तक मध्यान्ह भोजन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया है।
- रायपुर/ आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर शुक्रवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन और विभागाध्यक्ष भवन में प्रशिक्षण दिया गया।छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर चुरेन्द, सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव और नोडल अधिकारी श्रीमती मेरी खेस, राज्य सूचना आयोग की अवर सचिव श्रीमती गीता दीवान, अनुभाग अधिकारी श्री अतुल वर्मा, एन आई सी के श्री अशोक मौर्य की टीम ने जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।प्रशिक्षण कार्यशाला में डेमो के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन की प्रक्रिया, ऑन बोर्डिंग के बाद आवेदनों का निराकरण, अपलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रथम अपीलीय अधिकारियों को ऑनबोर्ड आवेदन देखना और उसके निराकरण की जानकारी दी गई। ऑनलाइन शुल्क की मांग करने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर सुरेंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं राज्य शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में स्व पंजीयन का कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करना है। उन्होंने अधिकारियों को सूचना का अधिकार नियमों की जानकारी रखने और इसका क्रियनवन अच्छे से करने की समझाइए दी है।
- जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े द्वारा कलेक्टर जिला सुकमा के अनुशंसा प्रस्ताव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोन्टा जिला सुकमा के प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी को पद का दुरूपयोग कर लाभार्जन के उद्देश्य से कदाचार किये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। उक्त कृत्य के लिए निलंबित प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी के विरूद्ध विभागीय जांच भी प्रस्तावित किया गया है।निलंबन अवधि में निलंबित प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
-
*ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन*
*किसानों ने बताया वरदान*
बिलासपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को न केवल योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है अपितु किसानों को खेती-किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती-किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी। कोटा ब्लॉक के ग्राम कुंवारीमुड़ा एवं पंडरापथरा में ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इसे अदभुत और बहुत ही उपयोगी बताया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत ंसंकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का फसलों में परणीय छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक के गांव कुंवारीमुड़ा में किसान श्री डेरहया राम साहू, पंडरापथरा में किसान श्री गौरीशंकर वर्मा एवं बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में और सिलपहरी में ड्रोन के जरिए किसानों के फसलों में नैनों यूरिया का छिड़काव किया गया। ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का एक एकड़ में छिड़काव 05 से 07 मिनट में हो जाता है और 500 एमएल नैनो यूरिया लगता है। वहीं सामान्य रूप से यूरिया का छिड़काव करने में 40 से 45 किलो की एक बोरी लगती है और पूरे दिन का समय लगता है। इससे किसानों के समय, धन और श्रम की बचत होगी। नैनों यूरिया के प्रयोग से यूरिया का अधिकतम उपयोग फसलों द्वारा होता है। ग्रेन्यूलर यूरिया को कम से कम उपयोग करने और इस नवाचार के प्रयोग के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों ने भी इस पद्धति को उपयोगी और खेती किसानी के लिए वरदान बताया। - दुर्ग/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की डी.ई.ओ. द्वारा सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच प्रतिवेदनानुसार स्कूल में मध्यान्ह भोजन कक्ष के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सायकल स्टैण्ड में भोजन तैयार किया जा रहा था। संबंधित विद्यालय में किचन शेड का अभाव है। प्राचार्य द्वारा उच्चाधिकारियों को किचन शेड के अभाव की जानकारी समयावधि में नही दी गई। डी.ई.ओ. द्वारा प्रचार्य को विद्यालय में किचन शेड के निर्माण होने तक मध्यान्ह भोजन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया है।
-
*-हितग्राहियों ने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स के प्रति जताया आभार*
दुर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता के उद्देश्य से जिला अस्पताल दुर्ग में एक और पहल की गई। जिला अस्पताल दुर्ग में रोजाना 15 से 17 एवं मासिक आकड़े के अनुसार माह में लगभग 350 से 400 मरीज डायलिसिस के लिए आते है। डायलिसिस करवाने के सीबीटी, आरएफटी, एलएफटी और वाईरल मार्कर (एचसीवी, एचबीएसएजी, एचआईवी इत्यादि) की रिपोर्ट देखी जाती है। प्राइवेट अस्पतालों में यह जांच और डायलिसिस कराने पर हजारों रूपए खर्च होते है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति व परिवार के लिए एक अतिरिक्त भार है।
जिला प्रशासन की पहल से ऐसे मरीज जो किडनी खराब होने की समस्या से पीड़ित है एवं आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके लिए निःशुल्क जांच एवं डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में डायलिसिस हेतु आवश्यक उपकरणों सहित कुल 5 बेड की सुविधा उपलब्ध है। जिन मरीजों की किडनी खराब हो चुकी है, उन्हे यह सलाह दी जाती है कि वे निजी अस्पतालों में न जाकर जिला अस्पताल में ही निःशुल्क डायलिसिस करवायें।
अर्जुन नगर भिलाई में रहने वाले हितग्राही श्री आत्माराम साहू बताते है कि पहले वे अपने नेत्रहीन बेटे राकेश साहू का डायलिसिस निजी अस्पताल में कराते थे। जहां उन्हे इसके लिए 4-4.5 हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे, परन्तु अब जिला अस्पताल में उन्हे इसकी निःशुल्क सेवा दी गई है। जिससे उन्हे बहुत राहत मिली है। आत्माराम बताते है कि अस्पताल में जांच से लेकर दवाइयों तक सभी चीजे निःशुल्क है एवं अस्पताल की अन्य सुविधाएं भी अच्छी है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है।
इसके अलावा एक और मरीज सविता देवी जो कि सेक्टर-5 भिलाई में रहती है, उनकी बेटी कुमार ईशा ने भी जिला प्रशासन एवं संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आर्थिक रूप से इतने सक्षम नही है कि निजी अस्पताल में डायलिसिस करवा सके। यहां उन्हे निःशुल्क डायलिसिस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर में कार्य करने वाले डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत अच्छा लगा। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महानदी भवन स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया और नवीन दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।
- - भाजयुमो कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया थारायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल चौथी बार छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बनाए गए हैं। उनका कौन सा विभाग होगा, इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।भाजपा के आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल की विधानसभा चुनाव में इस बार की जीत ऐतिहासिक रही। 64 साल के हो चुके बृजमोहन अग्रवाल ने अपना राजनीतिक सफर वर्ष 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था। 1980 से 1985 के बीच वे अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष रहे। इस बीच 1981 से 1982 में वे रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष और विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रमुख सलाहकार रहे। 1982 से 1983 में वे कल्याण महाविद्यालय भिलाई में छात्र संघ अध्यक्ष रहे। 1984 में भाजपा में उनकी सक्रियता बढ़ी। 1986 में बृजमोहन अग्रवाल भाजयुमो मप्र के प्रदेश मंत्री ूमो और 1988 से 1990 के बीच उन्होंने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाला।वर्ष 1990 में पहली बार वे तत्कालीन मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में निर्वाचित हुए। इसके बाद उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा। उसके बाद 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की। वर्ष 2000 में वे लोक लेखा समिति और कार्र्य मंत्रणा समिति के सदस्य रहे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद जब 2003 में पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव हुए तो बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने और उन्हें गृह, जेल, श्रम, संस्कृति और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिली। 2006 में वे वन, राजस्व और पुनर्वास, पर्यटन, संस्कृति, विधि और विधायी कार्य, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, खेल और युवक कल्याण विभाग के मंत्री बने। 2008 में बृजमोहन अग्रवाल ने लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, धार्मिक न्याय और धर्मस्व, संस्कृति , संसदीय कार्य, पर्यटन विभाग के मंत्री पद संभाला।2013 में उन्होंने रायपुर शहर दक्षिण सीट 34,799 के अंतर से जीती और डॉ. रमन सिंह के तीसरे मंत्रालय में कृषि और जैव-प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, सिंचाई, अयाकट और धार्मिक ट्रस्ट और बंदोबस्ती के कैबिनेट मंत्री बने। 2013 में वे रायपुर दक्षिण से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे और अब वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।
- मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त कियाबालोद। जिले में आज हुए एक सडक़ हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रा ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से बैलाडीला ओर निकली थी। इसी दौरान सुुबह करीब 10 बजे बालोद - पुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे क्रमांक 30 के मरकाटोला घाट पर बस वहां खड़ी एक ट्रक से जा टकराई। खबर है कि गुरुवार को एक हादसे के बाद से ट्रक सडक़ पर ही खड़ी थी और उसे हटाया नहीं गया था। इस कारण से यह हादसा हुआ। टक्कर में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त कियामुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में गहरा शोक जताया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
-
अनेक समस्याओं का हुआ स्थायी समाधान, अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहा है खुशहाल जीवन
बालोद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप देश के प्रत्येक व्यक्ति को खासकर के ऐसे परिवारों को जिनके पास निवास करने हेतु खुद का पक्का मकान नही है। उन्हें परिवार सहित निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान कराने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक दृष्टि से हितग्राहियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रही है। खासकर के समाज के निचले तबके के रोजाना मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए कभी पक्का आवास की कल्पना करना एक सपने जैसा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयासांे के फलस्वरूप समाज के सभी लोगों को पक्का आवास प्रदान करने हेतु शुरू की गई यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सार्थक साबित हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना एवं बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप बालोद विकासखण्ड के ग्राम पड़कीभाट निवासी खेतिहर मजदूर निरंजन को पक्का आवास मिलने से उन्हें अनेक परेशानियों से मुक्ति मिली हैै। गरीबी के चलते अपने एवं अपने परिवार के सुरक्षित निवास हेतु पक्का आवास के लिए सोच भी रखना कभी निरंजन के लिए कोरी कल्पना थी। लेकिन बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज निरंजन एवं उनके परिवार के लिए निवास करने के अनुकूल पक्का आवास का निर्माण हो चुका है। जिसमें निरंजन अपने परिवार के साथ निवास कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के फलस्वरूप स्वयं का पक्का मकान बनने से बहुत ही प्रसन्नचित्त नजर आ रहे निरंजन ने बताया कि इस योजना के फलस्वरूप उनका पक्का मकान बनने से अनेक समस्याओं का निराकरण हुआ है। उन्होने बताया कि मकान बनने के पूर्व वे अपने परिवार के साथ कच्चा मकान में निवास करते थे। जिसमें बारिश के दिनों मेें पानी टपकने के अलावा घर में कीडे़-मकोड़े के प्रवेश जैसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खपरैल वाले कच्चा मकान में निवास करने के कारण बारिश के दिनों मंे घर में पानी भरने से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा कई बार रात में बारिश होने से जागरण भी करना पड़ता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप पक्का मकान बनने से हमारे परिवार कि बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हम निश्ंिचत होकर अपने परिवार के साथ इस मकान में निवास कर रहे हंै। इसके अलावा अपने छोटे बाल-बच्चों को घर में सुरक्षित छोड़कर समय पर अपने काम में जा रहे हंै। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे जैसे अनेक गरीब लोगों के निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की सफल क्रियान्वयन की जा रही है। वह अत्यन्त ही लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी है। इसके लिए उन्हांेने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हे हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
बालोद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गिधवा एवं महराजपुर के अलावा ग्राम पिनकापार एवं नाहंदा में ड्रोन द्धारा नैनो यूरिया का छिड़काव किसान के खेत में किया गया तथा इस नई ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इस दौरान डेमोंस्ट्रेशन कृषि कार्य हेतु ड्रोन का सफल डेमोंस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
-
जुंगेरा, खैरतराई, महराजपुर, गिधवा, गुरेदा एवं तिलखैरी में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल
किसान सम्मान निधि योजनाओं से किया गया लाभान्वित, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत लिए गए आवेदन
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 1112 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 16 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 95 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 90 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा एवं खैरतराई और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम महराजपुर एवं गिधवा तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गुरेदा एवं तिलखैरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 515 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 16 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम खैरतराई में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 300 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 29 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम महराजपुर में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 32 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 13 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम गिधवा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 95 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 14 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गुरेदा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 45 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 21 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 50 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 49 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम तिलखैरी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 28 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 19 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 18 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। -
दुर्ग / रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, मेण्ड्राकला, जिला सरगुजा में लोवर डिविजन क्लर्क (एल.डी.सी.), मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला) के 1-1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन के प्रकाशन की तिथी से 21 दिनों के भीतर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल किसी भी डाक देरी के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा। रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है। स्कूल प्रशासन किसी भी समय किसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने या बिना सूचना के अधूरे आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। योग्यता मानदंड, आवेदन पत्र और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी स्कूल की वेबसाइट 'www.sainikschoolambikapur.org.in' पर देख सकते है।
-
दुर्ग /जिले में अवैद्य परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु 20 दिसंबर 2023 को खनिज विभाग के टीम द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों उतई, पाऊवारा, सेलूद, गोड़पेण्ड्री एवं अण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिजों चूनापत्थर, मुरूम, ईंट के अवैध परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर 6 वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
-
दुर्ग/ ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी भारत सरकार (बीईई) एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा विभाग छ.ग. शासन के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् आज 21 दिसम्बर 2023 को दुर्ग जिले में रिटेलर ट्रेनिंग प्रोग्राम मानक और लेबलिंग विषय पर होटल संेट्रल पार्क सुपेला भिलाई में आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता श्री भानुप्रताप के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बहुत अधिक रिटेलर एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग द्वारा कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान कहा गया कि आज के वर्तमान स्थिति में बढ़ती हुई जनसंख्या एवं उनके विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति को कम करने के लिए सबसे पहले जो हम ऊर्जा का उपयोग कर रहे है, उसे किस तरह से संरक्षण किया जाये और ऊर्जा दक्ष उपकरणों की आवश्यकता हमें क्यों हो रही है। स्टार रेटिंग एवं लेबलिंग विषय के बारे में बताया गया तथा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 के परिपालन किये जाने के लिए रिटेलर के प्रतिनिधि को बताया गया। साथ ही बिजली बचाने के लिए तथा हमारे पास उपलब्ध संसाधन को बहुत समय तक उपयोग करने के लिए ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग एवं नवीनकरणी ऊर्जा जैसे - सौर ऊर्जा श्रोतों का अधिक से अधिक उपयोगों का बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टार रेटेड उपकरण को अधिकाधिक आम जनता तक पहुंचाये जाने हेतु विद्युत उपकरण विक्रेताओं से अनुरोध किया गया। क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर ऊर्जा प्रकोष्ठ से आये श्री निहार रंजन साहू परियोजना समन्वयक द्वारा वर्तमान परिस्थिति में ऊर्जा का निरंतर उपयोग एवं भारी मात्रा में हो रहे कार्बन उत्सर्जन के कारण प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग जैसे भयानक स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो समस्त प्राणियों के लिए हानिकारक है, जिससे बचने के लिए सौर ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 तथा संसोधित विधेयक-2022 के तहत् भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वर्ष-2030 तक भारत में अपरांपरिक ऊर्जा श्रोत की उत्पादकता 500 गीगावॉट तक किये जाने का लक्ष्य अनुसार कार्य किया जाना है, एवं अधिक ऊर्जा खपत/कार्बन उत्सर्जन स्तर को न्यूनतम करने के लिए वर्ष-2070 तक उचित कदम उठाये जाकर शुन्य कार्बन उत्सर्जन वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। तत्संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया तथा भविष्य में ऊर्जा दक्ष उपकरणों की आवश्यकताओं को आम आदमी तक पहंुचाने हेतु प्रयास करने के लिए ऊर्जा संरक्षण अधिनियम में सरकार द्वारा किये गये प्रावधान के बारे में जानकारी दिया गया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों से फीड-बैक रिर्पोट एवं जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर आपस में चर्चा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग द्वारा सभी रिटेलरों को कार्यशाला में उपस्थित होने का अभिवादन करते हुए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसेंसी स्टार रेटेड उपकरणों के मापदण्डों तथा स्टार रेटेड उपकरण हमारे लिए क्यों आवश्यक है, इनके बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. प्रियंका पिचौरा, परियोजना समन्वयक द्वारा रिटेलर कैसे ग्राहक को बीईई स्टार रेटेड उपकरणों का उपयोग कर बिजली की बचत किया जा सकता है। उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित रिटेलरों को सभी उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए बीईई मोबाईल एप के उपयोग एवं स्टार रेटेड उपकरणों को पहचान करने के बारे मंे विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में वर्षा बघेल सहायक अभियंता, श्री नितेश बंछोर सहायक अभियंता, श्रीमती तारिका दामले उप-अभियंता, श्री हरीश श्रीवास्तव उप-अभियंता, श्री विक्की चौधरी उप-अभियंता, सुश्री यामिनी देवांगन उप-अभियंता एवं क्रेडा के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

.jpeg)

.jpeg)






.jpg)








.jpg)







