- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग / हर वर्ष ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे के रूप में 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य हैंड वॉशिंग से संबंधित नियमों को व्यवहार में लाना और इसको नियमित रूप से जीवन शैली में उतारना है। इसी कड़ी में युवोदय दुर्ग दूत के द्वारा बच्चो को हैंड वॉशिंग स्टेप की जानकारी दी गई। अध्ययन बताते है कि ज्यादातर लोग हाथ धोते समय सामान्य गलतियां करते है,जिसके कारण उनका हाथ सही तरीके से साफ नहीं होता है मगर इसके बारे में लोगो को सही जानकारी नहीं होती है। डॉक्टर्स बताते है कि अगर आप सही तरीके से हाथ धोए तो हजारों तरह के रोगों और इन्फेक्शन से खुद को बचा सकते हैं। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च बताती है कि ज्यादातर लोग हाथ धोते समय पर्याप्त जल्दबाजी में रहते है जिसके कारण कीटाणु पूरी तरह से मरते नहीं है। सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के अनुसार आपको अपने हाथों पर साबुन या हैंडवाश लगाने के बाद कम से कम 20 सेकंड तक झाग से हाथो को रगड़ना चाहिए तभी आपके हाथों के कीटाणु अच्छी तरह से साफ होंगे। दुर्ग दूत द्वारा बच्चो को शौच के बाद, खाना खाने से पहले, खाने के बाद, गंदी चीज़े छुने के बाद, खेल के आने बाद हाथ को अच्छे तरीके से धोना है और इसको रोजाना प्रैक्टिस में लाना है जानकारी दिया गया। कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजा-भिलाई में दुर्ग के दूत (युवोदय), भारत स्काउट एवं गाइड्स, विवेकानंद युवा मंडल करंजा-भिलाई के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
- -मुद्रक को तीन दिन में देनी होगी जानकारी-निर्वाचन के संबंध में प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्नरायपुर / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए छपाये जाने वाले पांपलेट, बैनर, पोस्टर आदि सामग्रियों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम-पता और मुद्रित सामग्री की संख्या स्पष्ट छापनी होगी। इसके साथ ही मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां और प्रकाशक मुद्रक का घोषणा पत्र मुद्रण के तीन दिवस के अंदर कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर तथा एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्धारित प्रारूप के साथ उपलब्ध कराना होगा। आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में रायपुर के पिं्रटिंग प्रेस प्रतिनिधियों और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत प्रचार सामग्रियों के मुद्रण के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी उपस्थित प्रिटिंग प्रेस प्रतिनिधियों को दी। उन्होंनं यह भी हिदायत दी की इस संबंध में आयोग के दिशा निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिले के लगभग 40 प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधि मौजूद रहें।बैठक में जानकारी दी गई कि कोई भी मुद्रक प्रकाशक द्वारा साइन की हुई घोषणा और प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले दो लोगों के हस्ताक्षर के बिना किसी भी निर्वाचन प्रचार सामग्री का मुद्रण नहीं करेंगे। यह भी बताया गया कि मुद्रण के बाद प्रिंटिंग प्रेस को मुद्रक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में घोषणा सहित मुद्रित की गई सामग्री की चार प्रतियां तीन दिन के भीतर निर्वाचन कार्यालय में जमा करनी होगी। बैठक में यह भी बताया गया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी पांपलेट, पर्चे, पोस्टर आदि में धर्म, वंश, जाति, समुदाय या विरोधी के चरित्र हनन जैसी अपील मुद्रित नहीं की जाएगी। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मुद्रित प्रचार सामग्री का परिवहन अनुमति प्राप्त वाहन में ही किया जाये। किसी अन्य वाहन में परिवहन करने पर सामग्री सहित वाहन की भी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन वाहन में प्रकाशक-मुद्रक की घोषणा अनुसार भी निर्धारित संख्या में सामग्री परिवहन की जाए। जांच के दौरान परिवहन वाहन में अतिरिक्त या अधिक संख्या में सामग्री मिलने पर भी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सामग्री के मुद्रण के बाद तीन दिवस के भीतर चार प्रतियां और प्रकाशक से मिली घोषणा निर्वाचन कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी मुद्रक की होगी। इसके साथ ही मुद्रण के लिए वसूली गई राशि की जानकारी भी देनी होगी। सभी प्रकार की सामग्री के मुद्रण के लिए अलग-अलग जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मुद्रक को निर्वाचन कार्यालय में देना होगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मुद्रक द्वारा छापी गई सामग्री को निर्वाचन कार्यालयों में किसी मुख्य स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी पांपलेट, पर्चे, बैनर, पोस्टर आदि मुद्रण के संबंध में जारी निर्देशों का उलंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 क के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके उलंघन पर छह माह की सजा या दो हजार रूपये जुर्माना या दोनों भी किया जा सकता है।
- -मतदाता जागरूकता रैली, मतदाताओं ने मतदान हेतु सामूहिक शपथ लीरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोनों की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में निरंतर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में जोन 1 की टीम ने ब्रम्हदेई पारा में जोन 2 की टीम ने जोन 2 कार्यालय के.के. रोड़ मौदहापारा से नहर पारा चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान करने की अपील की। साथ ही मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ ली गई। जोन 3 एवं जोन 5 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने वार्डाे में रहवासी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।जोन 6 की टीम द्वारा शिवा रेसीडेंसी मठपुरैना आवासीय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर निकाली गई। वहीं जोन 8 की टीम ने जोन 8 कार्यालय के मोहबाबाजार चौक होटल पिकाडली होते हुए कोटा मुख्य मार्ग में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसमें आमजनों की सहभागिता रही। जोन 10 की टीम ने देवपुरी गुरूद्वारा एवं हिमालयन कोर्ट यार्ड के क्षेत्र के रहवासियों को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने जागरूक बनाया।
- -न्यूनतम रिस्पॉन्स टाईम में निर्वाचन संबंधित शिकायतों का करें निवारण: डॉ भुरेरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने विधानसभा चुनाव के तैयारियों का जायजा लेने आरंग विधानसभा में पहुंचे। वहां जिले के अंतिम छोर में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के पारागांव स्थित प्वाइंट में पहुंचे और उपस्थित दल से जानकारी ली और उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग करें। संदेहास्पद धनराशि या अन्य सामग्री पाए जाने पर जांच कर कार्रवाई करें। उन्होंने मंदिर हसौद तहसील और आरंग तहसील में निर्वाचन कार्य में पदस्थ अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा में र्फ्लाइंग स्क्वॉड् टीम (एफ.एस.टी) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) अलर्ट रहें। निर्वाचन संबंधी शिकायत आने पर एफएसटी मौके पर जाकर जांच करें और निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एफ.एस.टी ही नही, सुचना मिलने पर तहसीलदार या पुलिस के अधिकारी भी स्वयं जाकर कार्रवाई कर सकते है। कंट्रोल रूम के फोन नंबर के साथ पुलिस थाने का नंबर भी जारी करें। डॉ भुरे ने कहा कि यह ध्यान रखें की रिस्पॉन्स टाईम कम से कम हो और सूचना मिलने के बाद जल्द ही जल्द निराकरण करने का प्रयास करें। डॉ भुरे ने कहा कि जिनकी भी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है वे मुख्यालय में ही रहें। वीडियों सर्विलेंस टीम की तैनाती करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी विशेषकर मैदानी अमला जैसे पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी इत्यादि पूर्ण रूप से निरपेक्ष होकर काम करें। उनका किसी राजनैतिक दल के प्रति झुकाव प्रदर्शित ना हो और ना ही इनका प्रचार-प्रसार करें। ऐसा पाए जाने पर उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।डॉ भुरे ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण की जानकारी ली और कहा कि सभी शासकीय कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र और राशन दुकान इत्यादि में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई पूर्ण करें। यह सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो और किसी भी प्रकार की गडबडी ना हो। एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया में किसी राजनैतिक दल के प्रचार प्रसार से बचें। किसी सोशल मीडिया के ग्रुप में शांति भंग करने वाले संाप्रदायिक और किसी राजनैतिक दल के प्रचार से संबंधित ना संदेश प्रसारित करे ना ही फॉरवर्ड करें। समन्वय बनाकर कार्य करें।एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि आरंग विधानसभा में कुल 247 मतदान केन्द्र है। कुल मतदाता दो लाख 31 हजार 20 हैं, जिनमे महिला एक लाख 15 हजार 773 और पुरूष एक लाख 15 हजार 542 और थर्ड जेंडर 05 हैं। कुल एफ.एस.टी टीम 09, कुल सेक्टर 22, आदर्श मतदान केन्द्र 05, संगवारी मतदान केन्द्र की संख्या 10 और युवा मतदान केन्द्र की संख्या 01 है। कट्रोल रूम का फोन नंबर- 07720-296516 है। इनमें कार्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। निर्वाचन संबंधी शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है। बैठक में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -जिले के महिला मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने महिला मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आप सभी का चयन मतदान दल के सदस्य के रूप में किया गया है। उन्होेंने सभी महिला मतदान कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए निर्वाचन की इस राष्ट्रीय कार्य में सहभागिता निभाने को कहा। श्री शर्मा आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित संगवारी मतदान केंद्रों के लिए चयन किए गए महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 मतदान केंद्रों सहित जिले के कुल 30 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों के संचालन हेतु चयनित महिला मतदान कर्मियों का आज प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों के अलावा महिला मतदान कर्मी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने महिला मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। एक मतदान कर्मी के रूप में लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का सौभाग्य आप सब को प्राप्त हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी के भाव-भंगिमा से परिलक्षित हो रहा है कि आप अपने कार्य एवं प्रशिक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर एवं उत्साहित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुजांईश बिलकुल भी नही होती। इसलिए प्रशिक्षण में सभी चीजों को बारिकी के साथ समझना अत्यंत आवश्यक है। जिससे की निर्वाचन संबंधी सभी कार्य त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने सभी महिला मतदान कर्मियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेने तथा प्रशिक्षण स्थल मंे ही सभी प्रकार के जिज्ञासाओं का समाधान करने को कहा। जिससे की प्रशिक्षण के पश्चात् मतदान कर्मियों के मन में किसी भी प्रकार का संशय न रहे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के चयनित संगवारी मतदान कंेद्रों के संचालन हेतु महिला मतदान कर्मी के चयनित होना निश्चित रूप से गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी तथा मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।इस अवसर पर प्रशिक्षकों के द्वारा महिला मतदान कर्मियों को ईव्हीएम की परिचयात्मक जानकारी भी दी गई। इसके अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपेट के भाग तथा इसके प्रयोग की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि ईव्हीएम की हर प्रक्रिया एक-दूसरे से लिंक है। प्रशिक्षकों ने बताया कि जब तक एक प्रक्रिया पूरी नही हो जाती तब तक दूसरी प्रक्रिया को पूरी नही की जा सकती। इसके अलावा प्रशिक्षण में ईव्हीएम के दो मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने वीवीपेट के अलावा सीआरसी, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग तथा हरित पत्र मुद्रा आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
- -रैली निकालकर तथा मानव श्रृंखला के निर्माण एवं रंगोली आदि बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेशबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल कचांदूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही एवं कलंगपुर के अलावा अन्य शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के राष्ट्रीय योजना के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एवं रंगोली बनाकर ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर के विद्यार्थियों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे रंगोली के निर्माण करने के अलावा विशाल मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने हेतु आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मताधिकार करने प्रयोग करने का संदेश दिया।
- दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 17 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटो रिडक्शन सोर्स का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात सयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/ शहरीय की टीम द्वारा कुल 143838 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-178650 जिनमें से 71444 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 105991 1 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया. 146578 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगांे से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जाँच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- दुर्ग / आबकारी विभाग द्वारा ग्राम अण्डा में अवैध शराब धारण विक्रय की सूचना त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 60 नग देशी मदिरा प्लेन पाव जिसकी मात्रा 10.8 बल्क लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी ओमप्रकाश सोनी पिता द्वारिका प्रसाद सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 ग्राम अण्डा जिला दुर्ग के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.एन. साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। अभियान में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की एवं कंट्रोल रूम गार्ड इन्द्र कुमार साहू का योगदान रहा। जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
-
- प्रथम प्रशिक्षण में मतदाता परिचय पत्र एवं मतदान दल ड्यूटी आर्डर लाना होगा अनिवार्य
दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, 2, 3 एवं सेक्टर अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को बी.आई.टी. दुर्ग में सुबह 10 बजे आयोजित की गई है। मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतदाता परिचय पत्र (ईपिक कार्ड) एवं मतदान दल ड्यूटी आर्डर की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होना होगा। - बिलासपुर /जिले में धान की फसलों में हो रहे शीथ ब्लाइट रोग के प्रकोप को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ अरूण त्रिपाठी ने इसके लक्षण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फसलों में इस रोग के प्रारंभिक अवस्था के दौरान धान के पौधों के तनों पर लिपटे पत्तों के भाग पर अनियमित आकार के मटमैले सफेद रंग के धब्बे दिखाई देते है, जिसका किनारा गहरा और बैगनी रंग का हो जाता है। अत्यधिक प्रकोप की अवस्था में सबसे ऊपर की पत्ती तक पहुंच जाता है एवं धब्बों का रंग पुआल जैसा हो जाता है। इस रोग का लक्षण कंसे निकलने की अवस्था से दाने आने की अवस्था तक दिखाई देते हैं। रोग ग्रसित पौधों की बालियों में दाने पूरी तरह नहीं भरते है। इस रोग के कारण अनाज की उपज व गुणवत्ता में अत्यधिक नुकसान होने की संभावना रहती है। उन्होंने किसानों से शीथ ब्लाइट रोग के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही हेक्जाकोनाजोल 400 मिलीलीटर प्रति एकड़ अथवा थाईफ्लूजामाइड 150 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करने की अपील की है। साथ ही मौसम साफ होने पर ही दवाओं का छिड़काव करें।
- महासमुंद / भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदान के दिन और मतदान के दिन एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन किया जाएगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार सभी समाचार पत्रों को सूचित किया गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में ज़िले की चारों विधानसभा में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के एक दिन पहले यानि 16 नवम्बर और 17 नवंबर मतदान वाले दिन प्रकाशित होने वाले समाचार के अंक में ज़िला स्तर से समस्त राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व राज्य या जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी समिति से पूर्व-प्रमाणित कर ही प्रकाशित किए जा सकते है। इसकी उल्लंघन के लिए व्यक्तिगत रूप से संबंधित संपादक जिम्मेदार होंगे।
- महासमुंद / कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन एवं प्रभारी ज़िला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 16 अक्टूबर को आबकारी विभाग ज़िला महासमुंद के वृत्त बागबाहरा में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध दो आरोपियों पर कार्यवाही की गई। इनमें आबकारी दल द्वारा जांच के दौरान आरोपी अमीर बक्श कुरैशी ग्राम छोटे खेमड़ा, थाना-कोमाखान से 60 नग पाउच जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा मात्रा 12 बल्क लीटर, 45 नग पाउच हिरण छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा मात्रा 9.00 बल्क लीटर कुल मात्रा 21 बल्क लीटर एवं दिलीप पांडे ग्राम उखरा से 53 नग पाउच जेब्रा छाप ओड़िशा राज्य निर्मित मदिरा कुल मात्रा 10.600 बल्क लीटर इस प्रकार कुल मात्रा 31.600 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया गया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम धारा (34(2) के तहत कार्यवाही की गई।प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सविता रानी मेश्राम, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बागबाहरा मुकेश कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े, आबकारी मुख्य आरक्षक माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी तथा वाहन चालक गांधी राम ठाकुर एवं समस्त आबकारी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- -एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त की संयुक्त कार्रवाईरायपुर। टाटा मांजा कार में ओडि़शा निवासी कथित 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को 14 लाख रुपये कीमत के 91.240 किलोग्राम गांजा तस्करी करने के आरोप में मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेरीखेडी नहर पुलिया के पास धर दबोचने में पुलिस अमला ने सफलता पायी है। तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर कार को जप्त कर लिया गया है ।यह जानकारी मंदिर हसौद थाना के थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत महासमुंद से रायपुर की ओर कार में गांजा की खेप लेकर जाने की मुखबिर की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राइम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एंटी क्राइम तथा साइबर यूनिट एवं मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की । पुलिया के पास कार को रोका गया । कार में 3 व्यक्ति थे । तलाशी में अलग-अलग पैकेट में कुल 91.240 किलो गांजा जप्त कर ओडि़शा के अंगुल जिले के किशोरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोजापथर निवासी आरोपी 30 वर्षीय सत्यप्रिय मांंझी व 19 वर्षीय आरोपी हितेश प्रधान तथा खोदर निवासी 30 वर्षीय आरोपी प्रदोश मुंडा को गिरफ्तार किया गया । अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रधान आरक्षक संदीप दीक्षित , राधाकांत पांडेय , अविनाश सिंह , रवि तिवारी , विकास खत्री , खेमलाल कौशिक व अजय कुमार कौशल तथा मंदिर हसौद थाना के थाना प्रभारी रोहित मालेकर , सहायक उपनिरीक्षक छक्कन साहू , गोकुल साहू , आरक्षक दिनेश झा व निहाली राम साहू शामिल थे ।
-
भिलाईनगर । मतदाता जागरूकता अभियान के तीसरे दिवस नवरात्र के नौ संकल्प अंतर्गत निगम भिलाई क्षेत्र के सियान सदन, वृद्वा आश्रम सहित विभिन्न क्षेत्रो में वृद्वजनो ने सियान संकल्प के तहत 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अभियान के तीसरे दिवस निगम के सियान सदन, वृद्वा आश्रम सहित विभिन्न क्षेत्रो में वृद्वजनो ने मतदान का संकल्प लिया । सियान सदन नेहरू नगर, हुड़को, प्रियदर्शिनी परिसर,आस्था वृद्वा आश्रम सेक्टर 2 एवं 8 तथा सभी जोन क्षेत्रो में नवरात्र के नौ संकल्प में सियानो ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। -
-सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी खिलाड़ियों को बधाई
दुर्ग । करनाल, हरियाणा में आयोजित 72वा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर 2 मेडल प्राप्त कर जिला दुर्गा सहित राज्य को गौरवान्वित किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर इस सफलता पर शुभकामनाए दी। पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक कविता ठाकुर को पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, एवम थाना छावनी में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार पोद्दार को आर्म रेसलिंग में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ पुलिस को 4 मेडल , जिसमे दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने 2 मेडल पर कब्जा कर जिला सहित राज्य का नाम रोशन किया ।4 अक्टूबर 2023 को करनाल, हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश भर के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा अलग अलग स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया था, छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों की टीम ने भी 72वे AIPDM में शामिल हुए थे, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए है, जिसमे से 2 मेडल दुर्ग पुलिस के खिलाड़ियों ने जीता है। पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ महिला आरक्षक कविता ठाकुर को पावर लिफ्टिंग 69 kg के इवेंट में सिल्वर मेडल, एवम थाना छावनी में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार पोद्दार को आर्म रेसलिंग मेडल 65 kg के इवेंट में प्राप्त हुआ है, जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा खिलाड़ियों से मिल कर शुभकामनाए देकर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में ऐसे ही मेहनत कर पुलिस एवम परिवार का नाम रोशन करने की बात कही । खिलाड़ियों के साथ उनके कोच प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह भी मौजूद रहे। - -ट्रेनिंग की आधारभूत जानकारी रखना सर्वाधिक जरूरी, अतः हर जानकारी से अपडेट होवें - कलेक्टरदंतेवाड़ा । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 07 नवंबर को सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये 16 अक्टूबर को पिंक बूथ एवं दिव्यांग बुथ के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि मतदान प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया को पूरी सजगता से सीखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि ट्रेनिंग अच्छी होगी तो मतदान केन्द्र में भी आसानी से कार्य सम्पादित कर पायेंगें। इसलिए अधिकारियों-कर्मचारी इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी क्षमता से निर्वाचन के प्रत्येक चरण की गतिविधियों की जानकारी लेवें।इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर ऑफिसर्स तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को कंप्यूटर पावर पाइंट प्रस्तुति के जरिये, मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट हैंड्स ऑन सम्बन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉक पोल, मॉक पोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने संबंधी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। वहीं मोबाईल एप्लीकेशन सी-टॉप्स के बारे में भी जानकारी दीगयी। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास कराने के अलावा सेक्टर ऑफिसर्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। साथ ही पूर्व प्रशिक्षण सत्रों में अपेक्षानुरूप अभ्यास न कर सकने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी पुनः प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
- दंतेवाड़ा । जिला दन्तेवाड़ा में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही पिछले दिनों जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग का पूरा फोकस आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर होता है, पर कई प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए इसका उल्लंघन कर सकते इससे निपटने के लिए चुनाव आयोग ने पिछले कुछ वर्षों से तकनीक का उपयोग किया है इस कड़ी में चुनाव आयोग का ’’सी-वीजिल’’ एप कारगर साबित हो रहा है। इस ऐप के उपयोग के जरिये आम लोग भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते है। ’’सी-वीजिल’’ एप को उपयोग के लिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल किया जा रहा हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर ’’सी-वीजिल’’ एप लिखना होगा, इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक किया जा सकता है और यही स्टोर पर जाकर पूरा प्रोसेस फॉलो करना होगा।100 मिनट के अन्दर की जायेगी कार्यवाहीअगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिये आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करता है तो निर्वाचन से संबंधित टीम के द्वारा 100 मिनट के अन्दर उस शिकायत का निराकरण किया जाएगा, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस ऐप के माध्यम से शिकायत पर की गई कार्यवाही एसडीएम के माध्यम से मिलती रहेगी।
- राजनांदगांव। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोहला मानपुर के अंतर्गत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन 18 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है।
- राजनांदगांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए भेजे गए व्यय प्रेक्षकों ने मैदानी दौरा तेज कर दिया है। कंट्रोल रूम पहुंची व्यय प्रेक्षकों मुग्धा किरण और ललिता कुमारी ने वहां के कार्यों का निरीक्षण किया। चेक पोस्ट जाकर कामकाज का अवलोकन किया। उन्होंने उडऩदस्ता दल व स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का भी मुआयना किया। इस दौरान अभ्यर्थियों के खर्च की जानकारी के लिए वीडियो निगरानी दल को अच्छी तरह वीडियो रिकार्ड करने के निर्देश V। शराब के अवैध परिवहन व नकद राशि के साथ ही अन्य वस्तुओं के जब्ती की कार्रवाई करने कहा।विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ व राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा की मुग्धा किरण सरदेशपांडे ने डोंगरगढ़ व राजनांदगांव के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश रामटेके व अरूण वर्मा से निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी ली। व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण ने मोहंदी चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के महत्वपूर्ण कार्य के लिए जरूरी है कि सभी टीम सजग रहते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के खर्च की जानकारी हेतु वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह वीडियो रिकार्ड करें, ताकि वीडियो अवलोकन दल द्वारा निर्वाचन व्यय की अच्छे से समीक्षा की जा सके। वीडियो का साक्ष्य के रूप में उपयोग होता है, इसलिए सावधानीपूर्वक वीडियो बनाने की जरूरत है। उन्होंने कार्य स्थल पर संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बार्डर पर शराब के अवैध परिवहन तथा नगद राशि एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी टीम समन्वित तरीके से कार्य करें।
- -आबकारी विभाग की टीम को सक्रियतापूर्वक चौकस रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहाधमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने 17 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर रत्नाबांधा चौक स्थित वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टाक में उपलब्ध मदिरा का निरीक्षण किया और वाहन से मदिरा के लोडिंग-अनलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आबकारी विभाग की टीम सक्रियतापूर्वक चौकस रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने शराब के आवागमन के संबंध में जानकारी ली तथा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार बार्डर पर बने चेक पोस्ट पर निगरानी रखें। इस दौरान कलेक्टर ने स्टाक पंजी का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वेयर हाऊस की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम विभोर अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- -मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश की मंजूरीधमतरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को जिले में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 ख, ’मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश की मंजूरी’ में उल्लेखित प्रावधान अनुसार मतदान दिवस को किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को सवेतन अवकाश स्वीकृत किए जाने के निर्देश हैं। उक्त प्रावधान अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उपधारा (1) के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जायेगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया किसी ऐसे दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नहीं होगी, तो इस बात के होते हुए भी उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी, जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर न किए जाने की दशा में दी गई होती। यदि कोई नियोजक उपधारा (1) और उपधारा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेंगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो पांच सौ रुपये तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा। यह धारा ऐसे निर्वाचक को लागू नहीं होगी जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में, जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है।
- धमतरी। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का तीसरा चरण आगामी 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.मण्डल ने बताया कि अभियान के दौरान रविवार अवकाश दिनों को छोड़कर स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र आयोजित की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.दीवान ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 की कार्ययोजना जिला स्तर पर तैयार कर ली गई है। इस अभियान के तहत शून्य से 5 साल तक के बच्चों, गर्भवती माताओं का हेड काउंट सर्वे उपरांत लेफ्ट आउट, ड्रॉप आउट लाभार्थियों की सूची तैयार कर पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्ठा, निर्माण स्थल, शहरी स्लम, सघन जंगली क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जनजाति बाहुल्य को चिन्हित किया गया है। इसमें शून्य से 5 साल तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया जाएगा।
-
रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी में महिलाओं ने असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ जहां एक बार फिर मोर्चा सम्हाल लिया है वहीं खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली के युवाओं ने आहूत बैठक में ग्रामीणों का पूरजोर समर्थन मिलने के बाद सक्रियता दिखलाना शुरू कर दी है ।
ग्राम टेकारी में वैसे तो ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब व गांजा बिक्री पर अंकुश लगा रखा है पर कतिपय असामाजिक तत्व अब भी चोरी छिपे धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं । बीते दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व में सपड़ाये एक कोचिया को रास्ते में थाना अमला द्वारा दबोचने के बाद लिप्त तत्व कुछ दबाव में तो हैं पर अब भी भट्ठी से पीने के नाम पर 2-4 पौव्वा लाकर बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं । इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जाम ढलकाने की शिकायत कुछ जाय्दा ही है । पूर्व में चौकसी में सक्रिय महिलाओं के बरसात में खेती के मौसम में व्यस्तता के चलते चौकसी अस्थायी रुप से बंद करने व चौकसी के दौरान कतिपय विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा उनके खिलाफ अनर्गल छींटाकशी करने व कुछ न बिगाड़ पाने की चुनौती की शिकायत पर ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामनाथ वर्मा , पूर्व अध्यक्ष रामानंद पटेल , हुलास राम वर्मा , भूपेन्द्र शर्मा , सरपंच नंदकुमार यादव , नरेंद्र वर्मा आदि ने महिलाओं को एक बार फिर सक्रिय होने का आग्रह किया व उनका सक्रिय सहयोग का आश्वासन देते हुये मोर्चा पुनः खोलने के लिये राजी किया और उनका उत्साहवर्धन के लिये उनके साथ भ्रमण कर सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों से पौव्वा छीन भी फोड़ा । इसके बाद से महिलाये पुनः चौकसी में सक्रिय हो गयी हैं जिसके चलते फिलहाल सार्वजनिक स्थलों मे पीना पिलाना थम गया है। इधर ग्रामीण व्यवस्था लड़खड़ाने से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने से दिनों-दिन ग्राम के माहौल खराब होते जाने से ग्राम खौली के आक्रोशित युवाओं के एकजुट हो जाने व उसके खिलाफ अभियान चलाने ग्रामीणों से आशीर्वाद मिलने के बाद युवाओं की सक्रियता व थाना अमला द्वारा एक कोचिया को रंगे हाथ पकड़ने के बाद ऊपरी तौर पर तो अवैध शराब बिक्री थमा सा दिखता है पर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार अब भी दो असामाजिक तत्व चोरी छिपे सक्रिय रह शराब बेचने में सक्रिय हैं जिस पर थाना अमला की भी नजर है और उन्हें धर दबोचने मुखबिर लगा रखा है । इधर युवा भी लिप्त असामाजिक तत्वों को समझाईश देने के साथ साथ रोज समय बेसमय ग्राम भ्रमण कर असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखे हुये हैं । -
दुर्ग/विधानसभा आम निर्वाचन -2023 हेतु प्रेक्षक, निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के लिए विश्राम भवनों, सर्किट हॉउस एवं गेस्ट हाउस आदि में कक्ष आरक्षित रखने हेतु जिला कार्यालय के सत्कार अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
-
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड सभा, आमसभा इत्यादि की अनुमति जारी करने हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के संशोधित आदेश के तहत् विधानसभा- 66 वैशालीनगर में उक्त कार्य के लिए तहसीलदार धमधा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर विधानसभा 66 वैशालीनगर श्री राधेश्याम वर्मा मो.न. 8225989859 को सहायक नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री राधेश्याम वर्मा के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमति जारी किये जाने के लिए खनिज शाखा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट श्री भूषण लाल साहू मो.नं. 7587339656, आदिवासी विकास सहायक ग्रेड 03 श्रीमती संध्या कोल्हे मो.न. 7225047771, आदिवासी विकास कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रीवानंद सिन्हा मो.न. 9685105423, आदिवासी विकास भृत्य श्री संजय कुमार साहू मो.नं. 9770335593, आदिवासी विकास भृत्य श्री टंकेश्वर शर्मा मो.न. 7999330799 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।







.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpeg)





.jpg)


.jpg)
.jpg)




