- Home
- छत्तीसगढ़
-
भिलाई नगर/ निगम भिलाई के कर्मशाला कोसानगर मे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर भिलाई की उन्नति एवं प्रगति की कामना की गई।
निगम के वाहन शाखा कोसानगर मे महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू परिषद के सदस्य पार्षद संदीप निरंकारी भिलाई काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा , यज्ञ मे आहुत तथा आरती कर भिलाई उन्नति एवं प्रगति की कामना कियेवाहन शाखा मे पूजा पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया जिसमे निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। -
*दपूमरे के एनईआई सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण*
*18 प्रकार के पेशे से जुड़े लाभार्थी रहे उपस्थित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना**बिलासपुर।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। रोजगार को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो। स्थानीय स्तर के उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बनाएं। इन सभी को ध्यान में रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। इसका एकमात्र उद्देश्य सदियों से वंचित होने के बावजूद अपने पेशे के प्रति समर्पित लोगों को सक्षम और सशक्त बनाना है। यह उद्गार ग्रामीण विकास एवं इस्पात मंत्रालय के राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम योजना के लोकार्पण से पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नॉर्थ इंस्टीट्यूट स्थित सभागार में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि निम्न आय वर्ग के लोगों के उत्थान से सक्षम भारत का सपना साकार होगा। इसलिए उन्होंने बिल्कुल कम ब्याज दर पर लोन, समुचित प्रशिक्षण, उपकरण आदि की व्यवस्था करने वाले योजना की शुरूआत की है। यह योजना देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल के अनुभवों के आधार पर योजना के आगामी लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहली बार 1 लाख रुपए। सही से कार्य करने पर तीन लाख रूपए तक का बंदोबस्त किया गया है। इससे 18 प्रकार के रोजगार करने वाले लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। यह एक प्रकार से सदियों से वंचित लोगों को उपहार प्रदान करने जैसा है।कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने देश के हर सेक्टर में विकास के लिए कार्य किया है। प्रधानमंत्री गरीबों, श्रमिकों, किसानों के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लोकार्पण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया व जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पीएम के दीर्घायु जीवन की कामना की। विधायक ने जी20 के सफल आयोजन के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का भी संबोधन हुआ। उन्होंने विश्वकर्मा योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित रहे।इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने सभी अतिथियों को हरे पौधे भेंट कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन दिया। पीएम विश्वकर्मा योजना की रूपरेखा से जनमानस को अवगत कराया।*श्रमिकों में दिखा भारी उत्साह*पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा। उनके उत्साह को देखते हुए रेलवे की ओर से एनईआई सभागार के बाहर भी डिजिटल प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। रेलवे द्वारा लगाए गए सहायता काउंटर पर लोगों में योजना की जानकारी लेने के लिए भीड़ उमड़ी। रेल कार्मिकों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई। -
रायपुर /प्रदेश सरकार ग्रामीण औद्योगिक पार्क के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से संबल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिले के बालोद विकासखण्ड के बरही मे स्थापित गोवर्धन कैटल फीड यूनिट उत्पादक कार्य में निरंतर वृद्धि करते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निगरानी के साथ सहयोग भी कर रहा है। पशु चारे की मांग निजी डेयरी संस्थाओं और सरकारी संस्थाओं में की जा रही है। इस कार्य को करने के लिए समूह के ग्यारह सदस्यों को पशु चारा बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
सदस्यों ने अब तक 04 लाख 50 हजार रुपये का लगभग 18 टन पशु आहार की बिक्री कर चुके है। समूह को इससे 35 हजार रूपए का शुद्ध लाभ मिल चुका है। 08 सितंबर 2023 से पशु आहार बनाने का कार्य शुरू किया गया है। बरही में स्थापित यह कैटल फीड यूनिट पशुओं को पौष्टिक चारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीणों एवं स्व सहायता समूह के लिए आय का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है।इस कामधेनू कैटल फीड में सहकारी समिति के सक्रिय सदस्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। समिति के सदस्य श्री दिग्विजय सिन्हा ने बताया कि अपने गांव में स्थापित महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क से ग्रामीण महिलाओं को काम मिला है और वे अपने सपने साकार कर रही है। पशुचारे की मांग को देखते हुए डबल शिफ्ट में कार्य करते हैं। शासकीय संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थाओं में डेयरी संचालकों से संपर्क कर मार्केटिंग भी किया जा रहा है।बरही के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यहाँ गोट फीड, कैटल फीड का निर्माण पोषक तत्त्वों का संतुलित मिश्रण कर बनवाया जा रहा है भविष्य में सुकर एवं मुर्गी फीड भी तैयार किया जाएगा -
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर आज यहां अपने निवास में पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल हैदराबाद के दौरे पर हैं। - -रीपा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर रहीं समूह की महिलाएं अब तक 3.54 लाख रुपए के ब्रिक्स का कर चुकी हैं विक्रयरायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बने गौठानों में संचालित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) से ग्रामीणों एवं महिलाओं की जिन्दगी संवर रही है। रीपा से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के सकारात्मक और बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। ग्रामीण और महिलाएं अब खुद हुनरमंद होकर छोटे-छोटे रोजगार के जरिए स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होने लगे हैं।रीपा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर 3.54 लाख रुपए की बिक्री कर चुकी है समूह की महिलाएंगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संचालित रीपा केंद्र बारीउमराव में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई में राधिका महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर रहीं हैं। अब तक उन्होंने 3 लाख 54 हजार रुपए के ब्रिक्स का बिक्री कर लिया है।जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन और परियोजना निदेशक श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के नेतृत्व में यहां के रीपा केंद्रों का बेहतर संचालन हो रहा है। जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि समूह की सदस्य श्रीमती दुवासा पुरी फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण मशीन को ऑपरेट कर रही है और समूह की सभी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर फ्लाई ऐश का निर्माण कर रहीं है। समूह द्वारा अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक फ्लाई ऐश ब्रिक्स ईटों का निर्माण किया है। इनमें से 1 लाख 18 हजार इंटों की बिक्री 3 लाख 54 हजार रुपये में कर चुके है। समूह में तेजकुंवर, राजकुमारी, सुनीता, गायत्री, क्रांति एवं मोनिका शामिल है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा का शुभारंभ किया था। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों के विकास के लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। प्रत्येक रीपा के विकास के लिए दो करोड़ रुपए आबंटित किए गए।योजना के अंतर्गत गौठानों को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की आय में वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों को आय में वृद्धि करने के नए स्त्रोत मिल पा रहे है जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। गाँव में उद्यमिता को बढ़ावा मिलने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो रहे हैं, जिससे लोगों को अब रोजी मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।
- -आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गयीरायपुर । ग्राम टेकारी व नवागांव के एक - एक व बकतरा के दो आरोपी शराब कोचियों को एक ही दिन में धर दबोचने में मंदिरहसौद थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1) के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ- साथ इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री की वजह से व्याप्त हो रहीे अशांति के चलते ग्रामीण आक्रोश को देखते हुए इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गयी है ।ग्राम टेकारी में ग्रामीण व्यवस्था के तहत ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगा रखा है, लेकिन ग्राम के कुछ असामाजिक तत्व अब भी चोरी छिपे शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं । ये तत्व शराब ला अपने खास ग्राहकों को रोजाना मुहैय्या कराते हैं जिनमें से एक पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 56 वर्षीय मोहित निषाद भी है । ग्रामीणों की लगातार समझाईश के बाद भी कोचिये अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे । ग्रामीणों के अनुसार वे स्वयं इनको रास्ते में रंगे हाथ पकडऩे के फिराक में लगे हैं पर समय बेसमय शराब लेकर आने की वजह से ये बच निकल रहे हैं । इनमें से एक आरोपी मोहित निषाद ग्रामीणों की सपड़ में आने से पहले थाना अमला के हत्थे चढ़ गया । पूर्व में भी शराब बेचते पकड़े जा चुके आरोपी मोहित निषाद को थाना अमला ने 15 पौव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी दिन प्रधान आरक्षक शांतनु बंजारे के साथ निकले स्टाफ ने बकतरा के 37 वर्षीय आरोपी भगवती बंजारे को 17 पौव्वा व 25 वर्षीय आरोपी सुनील चतुर्वेदी को 16 पौव्वा तथा नवागांव ( छतौना ) के आरोपी 48 वर्षीय बिसराम शिकारी को 15 पौव्वा शराब के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है।
- रायपुर। मंदिर हसौद थाना अमला ने छतौना चौक के पास चाकू लहराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलौद निवासी 22 वर्षीय आरोपी युवा चंदन दीवान को पुलिस ने ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर रायपुर - महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छतौना (नवागांव) चौक के पास चाकू लहराकर आम आदमियों को आतंकित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
- - रावणभाठा मंदिरहसौद के पास की घटनारायपुर । बीते 13 सितंबर की अर्धरात्रि रावणभाठा मंदिरहसौद के पास गिट्टी भरने जा रहे डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से मंदिरहसौद निवासी 2 आरोपियों को मंदिर हसौद थाना अमला ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बाकी 2 आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गये हैं जिन्हें पकडऩे छापामारी जारी है ।डंपर चालक ललित निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 13 सितंबर की रात वह डंपर में अपने हेल्पर के साथ एयरपोर्ट होते हुये गिट्टी भरने नकटी रोड गोयल गिट्टी खदान जा रहा था तभी रात्रि लगभग 2.30 बजे मंदिर हसौद रावणभाठा के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों ने डंपर के सामने आकर डंपर को रोक लिया और डंपर में घुसकर चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और उसके और हेल्पर से मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गये ।इस रिपोर्ट के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 392/34 का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर अपने स्टाफ के साथ पतासाजी में जुट गये । पतासाजी के दौरान मंदिरहसौद के एक 19 वर्षीय आरोपी सूरज सोनवानी की इस अपराध में संलिप्तता का पता चला । उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 3 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । घटना में शामिल एक और आरोपी मंदिरहसौद के ही निवासी 18 वर्षीय राजू उर्फ प्रदीप सारथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
-
लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित कर तीजा तिहार की दी बधाई
रायपुर। हरतालिका तीज रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पर्व का पवित्र अवसर होता है। तीजा तिहार की छत्तीसगढ़ में गौरवशाली परम्परा है। तीजहारिन माताएँ एवं बहनें तीजा तिहार के दिन निर्जला व्रत रखकर विशेष पूजा एवं आराधना करती हैं। व्रत से पहले करेले की सब्जी और चावल खाने का रिवाज है। जिसे कड़ुभात खाना कहा जाता है।
नगर निगम रायपुर के संस्कृति, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड 35 एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों हेतु आज करेले के लगभग 1500 पैकेट घर-घर भिजवाए। आकाश तिवारी ने लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित किया। .श्री तिवारी ने समस्त व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों को तीजा तिहार की अग्रिम हार्दिक बधाईं देते हुए उन्हें सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शान्ति प्रदान करने हेतु भगवान शिव एवं माता पार्वती से प्रार्थना की है।
- - प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया-भोजन के साथ राहत सामग्री और अन्य सहायता पहुंचाई जा रही हैबेमेतरा । लगातार बारिश से बेमेतरा जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन लगातार राहत कार्य चलाकर बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रहा है।बारिश के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति लोगों के लिए आफत लेकर आई है। पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रबर मोटर बोट की मदद ली गयी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा स्वयं सुरक्षा जैकेट पहन बचाव दल के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों के पास पहुंचे। बारिश के दौरान पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिक जल भराव से प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बेमेतरा जिले और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ गया, जिससे नदी किनारे बसे कई ग्रामों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। अब प्रभावित ग्रामीणों को खाद्य सामग्री के साथ राहत सामग्री और अन्य सहायता पहुँचायी जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने नागरिकों से सावधान और सतर्क रहने और किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना की स्थिकि में कंट्रोल रूम में इसकी खबर करने की अपील की है।गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बेरला, साजा,नवागढ़ जैसे नदी के किनारे बसे कई ग्रामों में पानी भर गया। इससे यातायात और बिजली सेवा बाधित हुई हैं। बेरला में शिवनाथ नहीं के किनारे स्थित निचले ग्रामो भेडनी, डडजरा, खम्हारिया (डी), घोटमर्रा में गाँव के अन्दर पानी घुसने से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया । ग्राम डडजरा के 14 प्रभावित परिवारों के 120 सदस्य, ग्राम भेडनी के 07 प्रभावित परिवारों के 31 सदस्य, ग्राम घोटमर्रा के 03 प्रभावित परिवारों के 10 सदस्य, ग्राम खम्हारिया (डी) के 01 प्रभावित परिवारों के 09 सदस्यों को ग्राम में ही स्थित राहत शिविरों में पहुंचाया गया । जहां पर प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्थानीय लोगों के सहयोग से भोजन, पेयजल, चिकित्सा , पशुओं के लिये चारा इत्यादि की व्यवस्था तत्काल की गई। भारी बारिश के चलते टेमरी-सिंमगा शिवनाथ नदी पुराना पुल मार्ग अवरुद्ध हो गया हैं । दुर्घटना की संभावना को देखते हुए पी.डब्लू.डी. द्वारा बैरीकेटिंग कर रास्ते को बंद किया गया। प्रशासन द्वारा जमीनी अमले के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही हैं। कोटवारो के माध्यम से मुनादी भी कराई गई।कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग, पशु चिकित्सा विभाग को आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों के माध्यम से जन-धन, पशु-धन, माकन, फसल क्षति का आकलन किया जा रहा हैं। जिससे आकलन पश्चात प्रभावितों को रा.बी.सी. 6-4 के तहत तात्कालिक राहत पहुंचाई जा सके।
- -बहतराई स्टेडियम में 500 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखमबिलासपुर / संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 19 व 21सितंबर को होगा। संभाग के सभी 8 जिलों के लगभग 500 विजेता खिलाड़ी एवं निर्णायक इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कमिश्नर श्री केडी कुंजाम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। संपूर्ण आयोजन के लिए बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- दुर्ग / जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबधित नियत रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 16 सितम्बर 2023 को कुल 7 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र सेक्टर 4 से 02, शारत्री नगर से 02, रिसाली नगर निगम से 02 एवं चरोदा नगर निगम से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 16 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा Mosquito source reduction का कार्य दैनिक रूप से किया गया है । जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम भिलाई चरोदा, रिसाली एवं दुर्ग का टीम के द्वारा लगातार डैंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर का नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेत् दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 95593 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-137261 जिनमें से 43814 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 80176 स्थानो में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 98329 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जॉच की जाये और डॉक्टर के परामर्श से ही दवाईयों का सेवन करना उचित होगा। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वा. केन्द्र/ प्राथ. रवा. के. शहरी प्राथ.स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेत्थ एवं वेलनेस सेंटर में निःशुल्क जांच किया जाता है।
- -शहर से गांव तक लगाए गए 52 हजार 950 पौधे-धमधा, अहिवारा और जामुल में लक्ष्य से अधिक पौधारोपणदुर्ग / जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इस प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। इस वाक्यांश को साकार करने के लिए कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर निगमों द्वारा शहर व गांवों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। वृक्षारोपण के साथ ही साथ पौधों की नियमित देखरेख भी की जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।इस अभियान के तहत शहरभर में 90729 से भी अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस वृक्षारोपण अभियान के तहत 52950 पौधे लगाए गए हैं। नगर निगमों द्वारा कॉलोनी, परिसर, घर और चौक चौराहों में विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पर्यावरण हमेशा हम सभी को बहुत कुछ देता है, जो हमारे जीने के लिए जरूरी होता है। हमारा भी दायित्व है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा करें। साथ ही इस कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।नगर निगम भिलाई द्वारा 16671 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 6447 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 4698 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं और मार्केट में टिकोमा, मधुकामिनी, गुढ़हर पाम, चांदनी एवं बादाम के 4154 पौधे लगाए गए हैं। 4 कॉलोनी में 880 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं। 150 पार्काे में 2035 पौधे गुलमोहर, बादाम, टिकोमा, अमलतास पाम के लगाए गए हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, बोगेनविलिया के 2669 पौधे लगाए गए हैं।नगर निगम दुर्ग द्वारा 23595 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 16550 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 2350 पौधे कदम, बादाम, बोगनविलिया, कनेर, यूफोरबिया, मौलश्री, कोनोकारपस, टिकोमा, जामून आंवला, नीम, गुलमोहर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार मार्केट में 900 पौधे कोनोकारपस, यूफोरबिया, एलोवेरा, साईकस, क्रोटोन, बोगनविलिया, मौलश्री, नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर लगाए गए हैं। कॉलोनियों में 250 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, नीम, बोगनविलिया, आंवला, कनेर के लगाए जा रहे हैं। 9 पार्काे में 100 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, यूफोरबिया, कनेर, बोगनविलिया, टिकोमा लगाए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, चम्पा, कनेर, पाम, बोगेनविलिया, निकोडिया, लीली, जेटरोफा के 9150 पौधे लगाए गए हैं।नगर निगम रिसाली द्वारा 10050 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 5320 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 1055 पौधे गुलमोहर, अमलतास, जामून, कटहल, बादाम, नीम, आंवला, अमरूद, करंज, अर्जुन, कोनोकारपस, टिकोमा, यूफोरबिया इत्यादि। उसी प्रकार मार्केट में 60 पौधे जामून, बादाम, गुलमोहर, आंवला, अमरूद, कोनोकारपस, टिकोमा के लगाए गए हैं। कॉलोनी में 2145 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसमें 650 पौधे लगाए जा चुके हैं। 29 पार्काे मं 2675 पौधे का लक्ष्य है, जिसमें 1350 पौधे कटहल, जामून, बादाम, गुलमोहर, नीम, आंवला, अमरूद, करंज, अर्जुन, कोनोकारपस, टिकोमा, यूफोरबिया लगाए गए हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस के 3100 पौधे लगाए गए हैं। नगर निगम चरौदा द्वारा 16005 पौधे लगने हैं, जिसमें 2670 पौधे लगाए जा चुके हैं। मेन रोड में 1345 पौधे, मार्केट में 340 पौधे एवं सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में 2280 पौधे बोगनविलिया, कनेर और चम्पा के लगाए गए हैं।धमधा, अहिवारा और जामुल में टारगेट के मुकाबले अधिक पौधारोपणशहर के साथ ही गांवों में पौधारोपण का कार्य तेजी से किया गया है। नगर पालिका धमधा में 1400 पौधे का लक्ष्य रखा गया था, लक्ष्य से अधिक 3910 पौधे रोपे गए हैं। अहिवारा में 2500 का लक्ष्य था जिसमें लक्ष्य से अधिक 2750 पौधे रोपे, जामुल में 1370 पौधे का लक्ष्य जिसमें लक्ष्य से अधिक 2070 पौधे रोपे, जिले के नगर पालिका पाटन में 1860 का लक्ष्य जिसमें 1535 पौधे रोपे गए हैं। इसी प्रकार अमलेश्वर में 1870 पौधे और उतई में 1800 पौधे, कुम्हारी में 10000 का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 8028 पौधे लगाए गए।
- दुर्ग / राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित रबी 2023-24 हेतु अनाज दलहन एवं तिलहन प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार गेहूं 10 वर्ष के अंदर की किस्में 3,900 रूपया प्रति क्विंटल, गेहूं 10 वर्ष के ऊपर की किस्में 3,750 रूपया प्रति क्विंटल, चना 10 वर्ष के अंदर की किस्में व 10 वर्ष के ऊपर की किस्में 8,000 रूपया प्रति क्विंटल, मटर समस्त किस्में 8,900 रूपया प्रति क्विंटल, मसूर समस्त किस्में 10,000 रूपया प्रति क्विंटल, मूंग समस्त किस्में 11,000 रूपया प्रति क्विंटल, तिवरा समस्त किस्में 5,328 रूपया प्रति क्विंटल, सरसों समस्त किस्में 7,500 रूपया प्रति क्विंटल, अलसी समस्त किस्में 6,500 रूपया प्रति क्विंटल, कुसुम समस्त किस्में 6,284 रूपया प्रति क्विंटल, मूंगफली समस्त किस्में 8,500 रूपया प्रति क्विंटल एवं उड़द समस्त किस्में 10,250 रूपया प्रति क्विंटल। बीज प्रबंधक रूआंबांधा श्री एस के बेहरा से प्राप्त जानकारी अनुसार आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बीजों की विक्रय दरों से प्रति क्विंटर अधिक हई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि को घटाकर बीज विक्रय दर निर्धारित किया गया है। कृषि विभाग द्वारा उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि प्रावधान अनुसार छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लि. को देय होगी। रबी 2023-24 के लिये विक्रय दरें (कालम न0 3 के अनुसार) कृषकों को विक्रय हेतु होगी। कृषि विभाग द्वारा मिनीकिट/ विभिन्न योजनान्तर्गत वितरित किये जाने वाले बीजों की विक्रय दरें योजनाओं में प्रावधान अनुसार देय वितरण अनुदान जोड़कर देयक जारी किये जावेंगे। सेवा सहकारी समितियांे को नियमानुसार देय 4 प्रतिशत कमीशन राशि को घटाकर देयक जारी किये जावेेंगे।
- -कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक-विभागवार अधिकारियों को सौंपे गए कार्य दायित्व- 19 सितंबर तक संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करने दिये निर्देशदुर्ग / जिले के भिलाई नगर स्थित जयंती स्टेडियम के पास 21 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयोजन की तैयारियों की संबंध में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आवश्यक तैयारियां हेतु विभागवार अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने कहा की विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को मंच एवं स्टाल पर राशि का चेक एवं समाग्री वितरण किया जायेगा। विभागवार हितग्राहियों की पृथक-पृथक सूचि तैयार कर ली जाये। लाभान्वित हितग्राही संभाग व राज्यस्तर का हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होनंे स्पष्ट किया की लाभान्वित हितग्राही महिला ही होना चाहिए। विभागीय स्टालों में उपलब्धियों का डेटा राज्य स्तरीय हो। कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा लोकार्पण/भूमि पूजन की जानकारी नोडल अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। विभागीय स्टाल में गोधन समृध्दी, गौठान का मॉडल, गौठानो में अजिविका का उत्पाद, बाड़ी योजना, नरवा का मॉडल, रीपा एवं उत्पाद का प्रदर्शन, सी-मार्ट, संजिवनी, मिलेट कैफे, हमर लैब, हाट बाजार क्लीनिक, मितान, धनवंतरी दवाई दुकान, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आदि की प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई । कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां हर हालात में 19 सितंबर तक पूर्ण कर लेने कहा है। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं गोकुलराम रावटे, एसडीएम श्री मुकेश रावटे एवं श्री जागेश्वर कौशल सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- -जी-20 समिट की राजधानी में होने वाली बैठक के स्वागत के लिए की गई है तैयारियांरायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राजधानी में होने वाले आज स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग में की गई वॉलपेंटिग और सौंदयीकरण का अवलोकन किया। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क के वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए स्वागत के लिए राजधानी के उक्त मार्ग सहित अन्य मार्गोेे पर वॉलपेंटिग और सौंदयीकरण की गई है। उल्लेखनीय है कि 18 और 19 सितंबर को जी-20 समिट की बैठक होनी है, जिसमें जी-20 के सदस्यों के प्रतिनिधिगण आएंगे। इसी परिपेक्ष्य में उनके स्वागत के लिए विभिन्न सड़कों में सौदर्यींकरण किया है। साथ ही डॉ भुरे ने डिवाइडर पर किए गए पौधरोपण का भी निरीक्षण किया और उनके देख-रेख संबंधी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -कलेक्टर ने लीे राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठकरायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। डॉ भुरे ने कहा कि राजस्व विभाग के सारे अधिकारी आम जनता की संवेदनशीलता से व्यवहार करें। राजस्व कार्यालयों में गांव-दूरस्त क्षेत्रों से जरूरतमंद के साथ निर्धन वर्ग के लोग आते हैं। वे नामांतरण, सीमांकन, जमीन से जुड़े मामले सहित अन्य दैनन्दिनी विषयों को लेकर आते हैं। इनके कार्यालय आने पर स्वयं पहल करें और उनके प्रकरणों की जानकारी लें। और समय सीमा के भीतर अवश्य समाधान करें। साथ ही यह ध्यान दें कि उन्हे अपने कार्याें के लिए बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। राजस्व अधिकारी उनके प्रकरणों का फॉलोअप करते रहें और संबंधित को उनकी सटीक जानकारी दें।कलेक्टर ने कहा कि अविवादित नामांतरण जैसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सभी तहसीलों मंे ऐसे प्रकरणों की संख्या कम से कम हो। डॉ भुरे ने कहा कि सामान्यतः आमजन जमीन खरीदनें के पश्चात की प्रक्रियाओं की जानकारी से अनभिज्ञ होते है, ऐसे स्थिति में उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को इसके लिए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि बाद की अन्य शासकीय प्रक्रियाओं का निपटारा आसानी से हो सके। डॉ भुरे ने कहा कि सभी एडीएम उनके अंतर्गत आने वाले तहसील कार्यालयों का निरंतर निरीक्षण करें और उस दौरान स्वयं कार्यालयों में आए नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान करें।मतदाता सूची का शुद्धिकरण का कार्य प्राथमिकता से करें: डॉ भुरेकलेक्टर डॉ भुरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी विधानसभा में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने सहित अन्य संशोधन के (फॉर्म-6,7 और 8) के लिए आए आवेदनों की जानकारी ली और कहा कि 22 सितंबर तक निराकरण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि जिले में फॉर्म-6,7 और 8 से संबंधित करीब 1 लाख 37 हजार आवेदन आए हैं। जिसमें से करीब 80 हजार आवेदनों का निराकरण हो चुका है।उन्होंने कहा कि शहरी ईलाको में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें। शहर की बडी आवासीय कालोनियों में अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाएं, इसे प्राथमिकता से करें। जहां पर कोई परेशानी हो वरिष्ठ राजस्व अधिकारी स्वंय जाए और उस कॉलोनी के पदाधिकारियों से चर्चा कर समाधान करें।
- -कलेक्टर ने ली ज़िला स्वास्थ्य समिति की बैठकरायपुर / जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,-उपस्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले प्रसव के प्रकरणों का संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में ही समाधान करें। यह प्रयास करें कि उस केन्द्र मे ही प्रसव कराएं, यदि सिजेरियन या रेफर करने की स्थिति आए तो मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल कालीबाड़ी मे ही भेजंे। यदि प्रसव-सिजेरियन के प्रकरण रात्रि के समय भी आए तो उस स्थिति में भी प्रसव कराएं। गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े। यह बात कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कही।डॉ भुरे ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंन्द्रो और अस्पतालों में आने वाले मरीजों की उचित एवं गंभीरता पूर्वक जांच और ईलाज करें। वहां आने वाले मरीजों के साथ सदव्यवहार करें। जो दवाईयॉ उपलब्ध हो उन्हे मरीजो को तत्काल प्रदान करें। गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों की सोनोग्राफी की सुविधा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों-अस्पतालों में उपलब्ध कराएं। साथ ही आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण जिला अस्पताल कालीबाड़ी में प्रदान करंे। उन्होंनेे समय सीमा में भर्ती पूर्ण करने और लंबित आयुष्मान कार्ड के पंजीयन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गड़बड़ी करने वाले सेंटरों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए ।डॉ भुरे ने कहा कि टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता से करें। साथ ही टीकाकरण की चरणबद्ध और समयबद्ध रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई विशेष रूप से डेंगू, टीबी, लेप्रोसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित रूप से स्वास्थ्य की गतिविधियों को आयोजित करने एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहे, इस पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियरों की 429 पदों पर भर्ती की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए थे, जिसके पालनार्थ पॉवर कंपनी ने एई और जेई के भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये हैं। इसके लिए चयन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) करेगा।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने बीते पिछले साल 307 इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। अब इस साल फिर से 429 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस तरह पॉवर कंपनी में अब तक 706 रिक्त पदों के लिए युवाओं को सीधे नौकरी मिल रही है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि जेई और एई की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें जूनियर इंजीनियर के 377 और असिस्टेंट इंजीनियर के 52 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल एवं इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया के साथ वांछित अहर्ता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि शर्तों की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापमं की वेबसाइट पर आमंत्रित किये गए हैं।श्री वर्मा ने बताया कि सीधी भर्ती में ट्रांसमिशन कंपनी में 52 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती इलेक्ट्रिकल ब्रांच में होगी। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर के 377 पदों पर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और जनरेशन कंपनी में भर्ती होगी। इसमें जेई इलेक्ट्रिकल के 346 पद हैं। साथ ही जेई मेकेनिकल के दो, जेई सिविल के 24 और जेई इलेक्ट्रानिक्स के 5 पद हैं।
- बालोद । संभाग मुख्यालय दुर्ग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीगढिया ओलंपिक में पुरूष वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संखली, कबड्डी, बांटी, रस्साकस्सी, फुगडी, लंबीकूद, कुश्ती, आदि विभिन्न प्रतियोगिताआंे में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । महिला वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संखली, खो - खो, रस्सा कस्सी, गेडी दौड, भंवरा, लंबीकुद एवं रस्सी कुद प्रतियोगिता में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह पुरूष वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के गिल्ली डंडा, गेडी दौड, एवं खो - खो में द्वितीय स्थान तथा लगडी दौड 100 मीटर दौड, एवं रस्सी कुद प्रतियोगिता में बालोद जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके आलावा महिला वर्ग के अंतर्गत 40 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के गिल्ली डंडा में द्वितीय एवं लगडी दौड, कबड्डी, फुगडी, प्रतियोगिता में बालोद जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री कुलदीप शार्मा ने संभाग स्तरी छत्तीसगढिया ओलंपिक में बालोद जिले की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना व्यक्त करते हुए विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।
- बालोद। जिला अस्पताल बालोद के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बालोद जिले में गणेश चतुर्थी के स्थानीय अवकाश होने पर 19 सितबंर को जिला मेडिकल बोर्ड से संबंधित कार्य स्थगित रहेगा।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी तथा मुख्य अस्पताल अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय बालोद मंेे 17 से 2 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आम जनता, सामाजिक संस्थाओं, एवं जनप्रतिनिधीयों से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्त दान करनें अपील की गई है।
- -सभी जीवों की रक्षा के लिए ओजोन परत महत्वपूर्ण: महानिदेशक श्री बजाजरायपुर / छत्तीसगढ़ रीजनल र्साइंस सेन्टर के महानिदेशक श्री एस. एस. बजाज ने कहा है कि पृथ्वी में जीवों की सुरक्षा के लिए ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत की अनुपस्थिति में सभी जीव-जंतुओं का धरती में जीवन विभिन्न संकटों से घिर जाएगा और उनका अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। श्री एस. एस. बजाज आज विश्व ओजोन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण पर विषय-विशेषज्ञों ने भी व्याख्यान दिया।छत्तीसगढ़ रीजनल र्साइंस सेन्टर के महानिदेशक श्री बजाज ने ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उन्होंने ओजोन परत के महत्व और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इसकी महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि व्याख्याता मनीष कुमार अहीर ने ओजोन परत की महत्ता के साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया और स्कूली बच्चों को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों से पता चला कि छात्र हमारे पर्यावरणीय मुद्दों को कितनी अच्छी तरह से समझते हैं।कार्यक्रम में सावित्री बाई फूले एजूकेशनल एकेडमी शिवोम विद्यापीठ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दलदल सिवनी एवं जोरा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। पेन्टिग प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मक कौशल उभर कर सामने आयी। छात्रों ने ओजोन परत के संरक्षण पर आधारित कलाकृति के माध्यम से अपने अभिनव कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना संचालक डॉ. शिरीष कुमार सिंह, वैज्ञानिक - डी., इंजी. अमित कुमार मेश्राम, वैज्ञानिक अधिकारी प्रज्ञा कदम एवं जेआरएफ श्रेया मिश्रा और तारणी वर्मा ने ओजोन परत से संबंधित विभिन्न जानकारियों को साझा किए।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित वामनराव लाखे की 17 सितम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाखे जी छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्रयासों से ही रायपुर में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना हुई। सहकारिता के क्षेत्र में किये गये उनके प्रयासों का लाभ आज प्रदेश में लाखों किसानों को मिल रहा है। लाखे जी किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता और सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे। श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी का निःस्वार्थ सेवा भाव और कर्मठ व्यक्तित्व सदा प्रेरणा देता रहेगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा की पूर्व संध्या पर राज्य के सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री बघेल ने कहा है कि श्रमवीर नये छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।











.jpg)
.jpg)

.jpg)






.jpg)
.jpg)




