- Home
- छत्तीसगढ़
- -मूक बधिर शैल सिदार ने नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खरगे की बनाई पेंटिंगजांजगीर । नवजीवन मूक बधिर स्कूल की छात्रा शैल सिदार भले ही सुन और बोल नहीं सकती, लेकिन वह अपनी भावनाओं को बहुत ही कलात्मकता के साथ कैनवास में उकेर सकती है। अपनी सुंदर अभिव्यक्ति को आज भी उन्होंने कुछ इस तरह उकेरा कि देखने वालों ने शैल की बहुत सराहना की। 10वीं की छात्रा शैल ने राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर बनाई थीं। कार्यक्रम में शैल ने मुख्य अतिथि श्री खरगे जी को जब यह तस्वीर दी तो उन्होंने भी शैल सिदार की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित अन्य अतिथियों ने शैल के साथ सामूहिक फ़ोटो भी खिंचवाई। शैल सिदार रंगोली भी बहुत बढ़िया बनाती है।
-
राजनांदगांव ।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस अवसर पर 14 अगस्त को महंत राजा सर्वेश्वरदास सभागार (घड़ी चौक ) रायपुर में कार्यक्रम आयोजित है। आयोग के जिला समन्वयक व वरिष्ठ कवि-साहित्यकार-आत्माराम कोशा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले से भी बड़ी संख्या मे कवि और साहित्यकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित विषयों पर साहित्यकारों द्वारा परिचर्चा व अतिथियों के उद्बोधन सहित आगत कवि/साहित्यकारों का कवि सम्मेलन भी आयोजित है। जिला समन्वयक कोशा ने बताया कि राजभाषा आयोग द्वारा अंचल के कवि व साहित्यकारों द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी के लोकतत्व, अस्मिता व राज्य के प्रतिष्ठा पुरुष महापुरुषों सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सामाजिक और राजनीति क्षेत्र के नामवर लोगो के प्रेरक व्यक्तित्व को उजागर करने वाली छत्तीसगढ़ी गद्य व पद्य रचनाओं का निश्शुल्क प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए उन समस्त रचनाधर्मियों को अपनी अप्रकाशित/अप्रचारित व अप्रसारित पांडूलिपी जो मात्र 100 पृष्ठ का हो, उसे राजभाषा आयोग के पते पर भेजने की अपील की गई है। कोशा ने बताया कि उक्त रचना संग्रह प्रकाशन के बाद आयोग की ओर से लेखक, कवि, साहित्यकारो को 20 प्रति उपलब्ध कराया जाएगा।
-
-छ.ग. एवं मध्य भारत में पहली बार बिना टांका लगाये (सुचरलेस वाल्व) बायोप्रोस्थेटिक एओर्टिक हार्ट वाल्व का सफल प्रत्यारोपण
*यह ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डाॅ.कृष्णकांत साहू एवं टीम द्वारा किया गया*
*अम्बेडकर अस्पताल का हार्ट सर्जरी विभाग, छ.ग. एवं मध्य भारत में ऐसा वाल्व लगाने वाला प्रथम संस्थान बन गया*
*डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पूर्णतः नि:शुल्क इलाज़*
*9 माह से मरीज को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ*
*हृदय मात्र 40 प्रतिशत काम कर रहा था*
*65 वर्षीय मरीज को थी सीवियर एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस*
*यह प्रोसीजर कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा किये जाने वाले टावी (TAVI) प्रोसीजर से किफायती और असरदार होती है। इस टांका रहित वाल्व लगाने में 05 लाख का खर्चा आता है*
*इस वाल्व का नाम सुचरलेस परसीवाल (sutureless perceval) है*
*मरीज एवं उनके बेटे जो कि मीडिया में न्यूज रिपोर्टर है, उनको सरकारी संस्थान एवं यहां के सर्जन एवं डाॅक्टर पर ज्यादा भरोसा था*रायपुर/ पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अतंर्गत स्थित एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) के हार्ट,चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 65 वर्षीय महिला के हृदय में टांका रहित एओर्टिक वाल्व लगाकर नया इतिहास रच दिया गया। सुनने में अटपटा जरूर लगता है, क्योकि बिना टांका (stich) लगाये कोई वाल्व कैसे लगा सकता है, परंन्तु यह सत्य है एवं यह संभव हो पाया है, मेडिकल क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान से। जिसमें ऐसे वाल्व बनाया गया जिसमें टांका लगाने की जरूरत नही है एवं यह आसानी से हार्ट के अंदर फिट हो जाता है। सर्जरी करने वाले डाॅ. कृष्णकांत साहू बताते हैं कि, इस वाल्व को उन मरीजों में उपयोग किया जाता है, जो हाई रिस्क कैटेगरी में आते है जैसे कि अत्यधिक उम्र हो जाना (60 साल के बाद) एवं हृदय का पंपिग पावर कमजोर हो जाना। इस वाल्व को लगाने का फायदा यह होता है, कि सिर्फ 15 से 20 मिनट में वाल्व का प्रत्यारोपण हो जाता है, जिससे मरीज का कार्डियो पल्मोनरी बायपास (CPB) cardiopulmonary bypass time टाइम कम हो जाता है जिससे मरीज के शरीर में सीपीबी मशीन का दुष्प्रभाव काफी कम हो जाता है। मरीज को वाल्व एरिया बहुत अधिक मिलता है जिससे अन्य वाल्व की तुलना में मरीज के शरीर में रक्त का प्रवाह ज्यादा होता है। इस वाल्व को लगाने से मरीज को खून पतला करने की दवाई खाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
*क्या होता है, सुचरलेस वाल्व (टांका रहित)*
इस वाल्व में बोवाइन पेरीकार्डियम (bovine pericardium) का उपयोग होता है एवं इसको एक विशेष प्रकार के धातु जिसको निटिलाॅन कहा जाता है उसमें फिट कर दिया जाता है। जैसे ही यह वाल्व रक्त सम्पर्क में आता है तो यह वाल्व अपने आप आकार ले लेता है एवं पुराने वाल्व की जगह में अच्छे से फिट हो जाता है एवं टांका लगाने की आवश्यकता नहीं होती जिससे ऑपरेशन का समय बच जाता है।यह वाल्व कार्डियोलाॅजिस्ट द्वारा लगाए जाने वाले (TAVI) वाल्व से कई दृष्टिकोण में अच्छा होता है। पहला यह बहुत ही किफायती होता है। टांका रहित वाल्व लगाने में मात्र 5 लाख का खर्च आता हैं। दूसरा टावी प्रोसीजर में वाल्व लगाने के लिए रेडियो ओपक डाई की आवश्यकता होती है, जिसके कारण मरीज के किडनी पर असर पड़ता हैं जबकि इस टांका रहित वाल्व लगाने में किडनी को ज्यादा नुकसान नही होता है। तीसरा टावी प्रोसीजर में नया वाल्व पुराने वाल्व को बिना निकाले ही लगाया जाता है, जिससे छोटा साइज का ही वाल्व लग पाता है, जबकि सुचरलेस वाल्व लगाने के लिए बीमार वाल्व में जमे चूने को निकालना पड़ता है। जिससे बड़े साइज का वाल्व फिट हो जाता है, जो कि मरीज के लिए अच्छा होता है।
आज यह मरीज पूर्ण स्वस्थ है एवं डिस्चार्ज लेकर घर जाने को तैयार है। इस सरकारी संस्थान में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्नत तकनीकों का प्रयोग एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है।
इस ऐतिहासिक उपलिब्ध हासिल करने के लिए मेडिकल कालेज की डीन डाॅ. तृप्ति नागरिया एवं अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. एस.बी.एस. नेताम ने कार्डियक सर्जरी विभाग के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाॅफ को बधाई दी है।
*ऑपरेशन में शामिल*
डाॅ. कृष्णकांत साहू (विभागाध्यक्ष), डाॅ. रजनीश मल्होत्रा (प्रॅाक्टर), डाॅ. निशांत सिंह चंदेल, डाॅ. सत्वाश्री (पी.जी.) डाॅ. संजय त्रिपाठी (जे.आर.)
डाॅ. तान्या छौडा (कार्डियक एनेस्थेटिस्ट)
परफ्युजनिस्ट - विकास, डिगेश्वर
नर्सिंग स्टाॅफ - राजेन्द्र, नरेन्द्र, दुष्यंत, चैवा, मुनेश, किरण, प्रियंका, कुसुम, शीबा, भूपेन्द्र,हरीश, तेजेन्द्र। -
*रीपा से मिला रोजगार, बना जीवन का आधार*
*आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़े कदम*
बिलासपुर/राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘रीपा’’ ने न केवल ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन लाया है बल्कि उनके सफल उद्यमी बनने के सपनों को भी साकार कर रही है। केवल खेती-किसानी और मजदूरी तक सीमित रहने वाले इन किसानों को रीपा योजना से जोड़कर उद्यमियता को बढ़ावा दिया जा रहा है। रीपा योजना के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नये-नये व्यवसाय की जानकारियां लेकर इनकी बारीकियां सीख रहे है।
जिले के मस्तूरी ब्लॉक के बेलटुकरी रीपा केंद्र में श्री बिहारी लाल और श्री राजू सिदार के द्वारा फेब्रिकेशन वेल्डिंग इकाई का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिससे जुड़कर ग्रामीण युवा आमदनी का एक अच्छा हिस्सा प्राप्त कर रहे है। रीपा योजना के तहत उद्यमियता को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार का एक जरिया मिल गया है। फेब्रिकेशन वेल्डिंग इकाई से इन उद्यमियों के द्वारा सात महीने में 12 लाख 44 हजार रुपये का आय अर्जित किया गया, जिससे उन्हें 2 लाख 60 हजार रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। वर्तमान में इन्हें खिड़की, दरवाजा, ट्रैश, जाली, शटर एवं पंचायत इत्यादि कार्य के आर्डर भी प्राप्त हुए है। जिससे इनके आय में 3 लाख रुपये की और बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार रीपा योजना से जुड़कर ये उद्यमी सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं एवं आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। शासन की इस कल्याणकारी योजना से जुड़कर एक सफल उद्यमी बनने का इनका सपना साकार हुआ है। -
-लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही प्रदर्शनी
जांजगीर चांपा / नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाया गया जो लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बहुत ही आकर्षक एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया गया। आमनागरिकों ने इसकी भूरी-भूरी सरहाना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पौने पांच वर्षाें के दौरान आमनागरिकों के जीवन में काफी बदलाव आया है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहें हैं। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के जरिये आमजनता का दिल जीत लिया है।आज भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात दिये। इनमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रूपए से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन शामिल हैं।भरोसे के सम्मेलन के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, , गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री श्री कवासी राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत उपस्थित थे। - रायपुर, / नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आज जांजगीर प्रवास पर हेलीपेड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। श्री खड़गे के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हो रहें है। उनके साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, तेलंगाना के सांसद श्री के. राजू हेलीकॉप्टर से एक साथ पहुँचे जहाँ हेलीपेड पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राज्य सरकार के मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, मोहन मरकाम ,विधायक सत्यनारायण शर्मा , धनेन्द्र साहू अमितेश शुक्ल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर संभागायुक्त बिलासपुर श्री के.डी कुंजाम, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।स/क्र
- नॉर्थ जोन गार्डन में बच्चों के झूले एवं पाथवे झाड़-झंकार मुक्त-टी सहदेवभिलाई नगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू की अगुवाई में रविवार को तालपुरी बी ब्लॉक के नॉर्थ जोन गार्डन में सफाई अभियान छेड़ा गया। सुबह 05:30 से करीब पांच घंटे चले अभियान में रिसाली नगर निगम की मशीनरी झोंक दी गई। नतीजे के तौर पर बच्चों के झूले और पाथवे झाड़-झंकार से मुक्त हो गए। इस अभियान में स्वयं महामंत्री समेत महापौर शशि सिन्हा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता साहू, आयुक्त आशीष देवांगन, सभापति केशव बंछोर, निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश देशमुख, वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी ने जमकर पसीना बहाया। युद्धस्तर पर चली इस मुहिम में निगम का अमला सहित लगभग सौ लोगों ने हिस्सा लिया।पाथवे तथा रैंप का पुनर्निर्माण होगाइस दौरान महामंत्री ने एलान किया कि गार्डन के क्षतिग्रस्त पाथवे एवं रैंप का पुनर्निर्माण किया जाएगा और जहां-जहां पेवरब्लाॉक टूटे हुए हैं, उन सभी को बदला जाएगा। इसके अलावा यहां दो पोल और लगाए जाएंगे और सभी खराब एलईडी बल्ब बदले जाने के साथ-साथ टूटे हुए झूलों की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई का यह सफर निगम के सभी गार्डनों में जारी रहेगा। लोगों ने देखा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान छेड़ा गया, जिसमें दस ट्राॅली झाड़-झंकार निकले। साफ-सफाई से पहले जहां पाथवे और बच्चों के झूले नजर नहीं आते थे, अब ये झूले दूर से ही दिखने लग गए। इतना ही नहीं सफाई के बाद बच्चों ने गार्डन में धमाचौकड़ी मचाना भी शुरू कर दिया।स्वच्छता ही सेवा ग्रुप भी जुड़ागार्डन की साफ-सफाई का फैसला महामंत्री ने हाल ही में आयोजित भेंट-मुलाकात में किया था। जिस पर एक हफ्ते के भीतर ही अमल कर दिया गया। अभियान की खबर लगते ही स्वच्छता ही सेवा ग्रुप के पच्चीस से ज्यादा सदस्य जुड़ गए, जिससे मुहिम को नई धार मिली। अभियान को सफल बनाने में एनएसयूआई के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, एल्डरमैन संध्या वर्मा एवं संतू मानिकपुरी, जोन प्रभारी अशोक सिन्हा तथा अमृतपाल सिंह और ब्लॉक 6 के महामंत्री चंद्रकांत कोरे का बहुत बड़ा हाथ रहा। इस बीच बी ब्लॉक में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। जिसमें लगभग तीन दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा क्लब हाउस से शुरू होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस क्लब हाउस में समाप्त हो गई। 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा फिर निकाली जाएगी।

-
*कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा*
*स्वतंत्रता दिवस समारोह में संसदीय सचिव श्रीमती सिंह करेंगी ध्वजारोहण*
*इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेगी छटा*
बिलासपुर /जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल आज सवेरे 09 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अंतिम रिहर्सल में शामिल होकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाते हुए ध्वजारोहण किया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि अशीष सिंह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगी।इस वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और विकास कार्यों पर आधारित 05 दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त से लगाई जाएगी।
रिहर्सल के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
रायपुर..मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया आत्मीय स्वागत।
- राजनांदगांव। छुरिया क्षेत्र के अंदरूनी गांव बीजेपार के निवासियों ने स्वस्फूर्त श्रमदान कर वर्षों पुराने कच्चे मार्ग को दुरूस्त कर अनूठी मिसाल पेश की है। लगभग तीन किमी के इस कच्चे रास्ते के बेहतर होने से न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। ग्रामीणों ने श्रमदान से कुछ रचनात्मक और सकारात्मक मिशाल पेश करने की ठानी। बैठक में निर्णय किया। श्रमदान के लिए नवाज को भी आमंत्रित किया गया। शनिवार सुबह सभी ने श्रमदान कर सड़क को आवागमन के लायक बना डाला।बीजेपार-भर्रीटोला के बीच का यह रास्ता दशकों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। ऐसे में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने ग्रामीणों संग एक जनसहयोग की भावना लेकर श्रमदान करने की मुहिम शुरू की। शनिवार को बीजेपार के वासियों ने त्यौहार के रूप में श्रमदान कर एक नया उदाहरण पेश किया। बैंक अध्यक्ष नवाज ने ग्रामीणों को कष्टमुक्त करने श्रमदान को एक बढिय़ा जरिया बनाया।श्रमदान के लिए किसान चौपाल कार्यक्रम में सहमति बनी थी। कच्चा रास्ता को नया रूप देने के लिए स्वस्फूर्त ग्रामीण इस मुहिम में जुड़ गए हैं। बताया गया कि उक्त मार्ग को लगभग 25 साल पहले ग्रामीणोंं ने चंदाकर एक किसान से खरीदा था। आज पर्यंत यह मार्ग कीचड़ और उबडख़ाबड़ रास्ते के रूप में था। राजनीतिक तौर पर ग्रामीणों की सदियों पुरानी मांग को अनसुना कर दिया गया। ऐसे में नवाज की अपील पर ग्रामीण श्रमदान करने के अभियान में स्वमेव जुड़ गए। श्रमदान के कारण अब यह रास्ता आवाजाही के लिहाज से सुगम हो गया है। इस रास्ते से सीधे ग्रामीण पैरीटोला होकर छुरिया आसानी से पहुंच सकते हैं। जबकि मौजूदा समय में नौ किमी का अतिरिक्त सफर करने के बाद ही छुरिया का रास्ता तय होता है। बीजेपार-भर्रीटोला कच्चा रास्ता दुरूस्त होने से झाडीखैरी, मालडोंगरी, ग्वालदंड, विचारपुर, खेड़ेपार के अलावा महाराष्ट्र के मातेखेड़ा, कुसमी, मुड़मारी, तुमड़ीकसा और कटलीटोला जैसे गांव के लोगों को सुगम रास्ता नसीब होगा।
- - अपने जीवनसाथी के साथ लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे-पूरे देश से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे-यह पहल सरकार द्वारा 'जनभागीदारी' के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप की गई हैरायपुर। इस वर्ष 15 अगस्त को नई दिल्ली स्थित लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे देश से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से पांच किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ करीबन 29 मान्यवरों को आमंत्रित किया गया है।इस वर्ष भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता और जिन लोगों ने देश के विभिन्न भागों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में सहायता और काम किया है, उन्हें इस साल नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है, छत्तीसगढ़ के यह 29 लाभार्थी, अपने परिवारों के साथ, लगभग 1,800 व्यक्तियों में से हैं, जिन्हें लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। पूरे भारत में जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित करने और समारोहों का हिस्सा बनने की यह पहल सरकार द्वारा 'जनभागीदारी' के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है।छत्तीसगढ़ से अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रायपुर से 45 किलोमीटर दूर आरंग विकासखंड के गोइनदा दा गांव के सरपंच संतोष कुमार साहू और मजदूर के तौर पर कार्य करने वाले माधव राम निषाद विशेष अतिथि के रूप में 15 अगस्त, 2023 को ऐतिहासिक लाल किले, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे। गोइनदा दा गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब का गहरीकरण किया गया एवं उसे स्वच्छ बनाया गया ताकि लोग उस तालाब के पानी को अपने उपयोग में ला सके इस तरह गांव का तालाब स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा एवं ग्राम में रहने वाले नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध हुई। इस सराहनीय कार्य में सहयोग करने के लिए इन दोनों को सम्मानित किया जा रहा है। इस बारे में गांव के सरपंच संतोष कुमार साहू ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और नागरिकों से शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आवाहन किया। मजदूर के तौर पर काम करनेवाले माधव राम निषाद ने बताया कि, आज हमारे गांव का नाम देश में जाना जाएगा, इसके लिए हम निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्हीं के परिश्रम का यह फल है।इसी योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला के जांझी गांव के राजेश कुमार, मिट्ठूलाल और बेमेतरा जिला के अकलवारा गांव के दिनेश कुमार साहू को भी सम्मानित किया जायेगा। इस संदर्भ में अपना आनंद व्यक्त करते हुए दिनेश कुमार साहू ने कहा कि, गांव में तालाब गहरीकरण,और पौधा लगाकर पानी की समस्या हल हो गयी, इस काम का यह गौरव है।स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले जाने के आमंत्रण के बारे में बोलते हुए, बेमेतरा जिला के बेरला के जाग्रीत किसान उत्पादक सहकारी समिती की संगीता जैन ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर जाने का आमंत्रण रोमांचक है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं.इस संस्था द्वारा हर वर्ष लगभग 350 किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराया जाता है। file photo
-
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग ने आईईईई इलेक्ट्रॉन डिवाइसेज सोसाइटी (ईडीएस) स्टूडेंट ब्रांच चैप्टर (एसबीसी) के सहयोग से “कॉम्पैक्टिंग मॉडल: द आर्ट ऑफ कॉम्पैक्ट मॉडलिंग” पर एक ऑनलाइन व्याख्यान वार्ता का आयोजन किया। सत्र का आयोजन फैकल्टी एडवाइजर डॉ. गुरु प्रसाद सुबास चंद्र मिश्रा और आईईईई ईडीएस एसबीसी के चैप्टर चेयर श्री अभिषेक रे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। सत्र के वक्ता नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) सिंगापुर के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. जिंग झोउ रहे।
डॉ. ज़िंग के व्याख्यान ने सेमीकंडक्टर उपकरणों के लिए कॉम्पैक्ट मॉडलिंग के विविध पहलुओं की व्यापक रूप से चर्चा की। उनका व्याख्यान मूल रूप से एकीकृत क्षेत्रीय मॉडलिंग के साथ कॉम्पैक्ट मॉडल के एकीकरण पर केंद्रित रहा। इस दौरान कुछ प्रमुख विषय जैसे “चिप डिजाइन और वाटर फेब्रिकेशन”, “मॉडल और मॉडलिंग”, “आइडियल वर्सेज रियल एमओएसएफईटी”, “सर्किट सिमुलेशन के लिए कॉम्पैक्ट मॉडलिंग”, “एमओएसएफईटी कॉम्पैक्ट मॉडल: इतिहास और भविष्य ”, “एमओएसएफईटी मॉडलिंग में चुनौतियाँ” आदि शामिल रहे।
डॉ. झोउ ने सेमीकंडक्टर डिवाइस मॉडलिंग रिसर्च के लिए गहन जानकारी दी, जिसमें देशभर के स्नातक, स्नातकोत्तर और रिसर्च स्कॉलर सहित प्रतिभागियों ने गहन रुचि दिखाई । उन्होंने वैज्ञानिक विकास के पर्याप्त प्रदर्शन के लिए अनुसंधान-उन्मुख समाजों में शामिल होने पर जोर दिया। डॉ. झोउ ने संबंधित विषय के अनुसंधान-आधारित सम्मेलन और सेमिनार आयोजित करने का भी सुझाव दिया।
सत्र का समापन प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ हुआ। आईईईई ईडीएस एसबीसी के संकाय सलाहकार डॉ. गुरु प्रसाद सुबास चंद्र मिश्रा ने डॉ. ज़िंग झोउ का सम्मान करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
- बालोद। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त की प्रातः 08 बजे जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दौड़ को सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों का स्मरण कराया जाएगा।
- बालोद । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गरिमापूर्वक मनाने आज अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री शशांक पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
- -मतदान के महत्व से अवगत हुए स्कूली बच्चेंबिलासपुर /मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बच्चे कार्यक्रम से जुड़कर मतदाता जागरूकता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में रंगोली, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की होनहार छात्राओं ने मनमोहक रंगोली, चित्रकला एवं पोस्टर बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया। मस्तूरी ब्लॉक के द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान कुंजल राम पटेल ने बताया कि भारत एक लोकतंत्रात्मक देश है एवं निर्वाचन उसकी जननी है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि मतदान केवल अपना मत देना नहीं बल्कि आने वाले भविष्य के प्रतिनिधि जो देश को अग्रिम विकास की ओर ले जाएंगे उनका चुनाव करने का सुअवसर है। इस बीच विद्यालय के प्राचार्य श्री फिरतू राम पैकरा, श्रीमती नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साह,ू श्री लखराम पटेल, श्री ओमकार प्रसाद पटेल, श्री शिव कुमार पटेल, श्री विजय कुमार पटेल, श्रीमती सत्यवती पैकरा, श्रीमती रीता श्रीवास, श्रीमती किरण पटेल, श्रीमती आशा देवी पटेल एवं सुश्री गीता चौहान उपस्थित रहे।
- -हायर सेकेण्डरी के साथ 1557 विद्यार्थियों ने की आईटीआई की परीक्षा उत्तीर्ण-वर्तमान में 5789 विद्यार्थी ले रहे हैं प्रशिक्षणरायपुर, /छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को हायर सेकेण्डरी के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा मिल रही है। राज्य में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर यह योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत कक्षा 11 वीं और 12वीं के पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ-साथ विद्यार्थियों को आईटीआई का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। सत्र 2021-23 में 1557 विद्यार्थियों ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ आईटीआई की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान में इस योजना में 5798 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण 11 ट्रेडों में दिया जा रहा है।रोजगार और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 145 विकासखण्डों के 148 आई. टी. आई. में 148 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने चिन्हांकित किया गया है। प्रथम चरण में सत्र 2021-23 में 116 विकासखण्डों में 119 आई. टी. आई. में कक्षा 11वीं के 3199 छात्रों को प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत 1698 छात्र राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 1557 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार सत्र 2022-24 में 126 विकासखण्डों में 128 आई. टी. आई. में 3218 छात्रों को प्रवेश प्रदान कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सन 2023-25 में अद्यतन 114 स्कूल के 2580 छात्र-छात्राएँ 113 आई. टी. आई. के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश ले चुके हैं।यह योजना हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई है। विद्यार्थियों को बारहवीं प्रमाण पत्र के साथ-साथ आई. टी. आई. का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में विकासखण्ड स्तर पर आईटीआई और स्कूल का चयन इस प्रकार किया गया कि आईटीआई और स्कूल पास-पास हो ताकि व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ एवं स्कूल शिक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके। योजना में विद्यार्थियों को कारपेंटर, मैकेनिक डीजल, प्लम्बर, वेल्डर, सोलर टेक्निशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्युइंग टेक्नालाजी, स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट हिन्दी, टेक्निशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर, टेक्निशियन स्मार्ट हेल्थ केयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मैनटेनेन्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्था में उपलब्ध अधोसंचरना में यह प्रशिक्षण तृतीय पाली में संचालित किया जा रहा है।योजना का मुख्य उद्देश्य दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करना, 12 वर्ष की स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के साथ-साथ आईटीआई से व्यवसायिक प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान करना, जिससे व्यावसायिक प्रमाण पत्र के आधार पर युवाओं के रोजगार के अवसर में वृद्धि एवं कौशल क्षमता में विकास करना है। इसके साथ-साथ स्कूल शिक्षा से विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट कम करना, व्यवसायिक प्रशिक्षण को शिक्षा के लिये आसान और प्रेरणादायक बनाने के साथ-साथ स्कूल एवं आई.टी.आई. के आधारभूत संरचनाओं का अधिकतम उपयोग करना है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 मई 2020 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत स्कूली छात्रों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एस.सी.व्ही.टी.) द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण संचालित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 22 सितम्बर 2021 को स्कूलों तथा आई. टी. आई. में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।
-
-शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान थीम पर मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में अध्ययनरत श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा वोटिंग मशीन का मॉडल बनाकर तथा मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोपका, देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा बिलासपुर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें मतदान प्रक्रिया एवं उससे संबंधित प्रश्न पूछे गए। सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल मे मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमे बहुत ही सुन्दर तरिके से शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए आग्रह किया गया है और मतदान के पूर्व जो भी कार्य होता है उसे बच्चों के द्वारा नाटक करके दिखाने का प्रयास किया गया है। मताधिकार का सही इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया गया है। - रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज मतदान केन्द्रों में निर्वाचन नामावलीयों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीटीआई और मोवा के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बने मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। नए मतदाता को जोड़ने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 के साथ-साथ मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संशोधन संबंधी कार्य के लिए वोटर हेल्पलाईन का उपयोग करने के लिए आम लोंगो को प्रेरित करें। उन्होंने मतदान केन्द्र में आए युवा मतदाताओं से बातचीत की और उनसे कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर बीएलओ से मदद लें और अपने अन्य साथियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।गौरतलब है कि 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया है। 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 एवं किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भी लिया जाना प्रारम्भ हो गया है। ये आवेदन आगामी 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को राज्य के सभी 24 हजार 109 मतदान केन्द्रों में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
- रायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में टीएल बैठक एवं जनचौपाल में आए विभिन्न आवेदनों और की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में आए आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द निराकरण करें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जो घोषणाएं की है उन्हें पूर्ण करने के लिए जल्द कार्रवाई करें। इसके अलावा निर्वाचन नामावलीयों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, एन.आर साहु, बी.सी साहु और सभी एसडीएम और अन्य निगम आयुक्त उपस्थित थे।
- -छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दियाबालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर लोंगो को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरुर विकासखंड के शासकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम, नवागाँव, खुटेरी एवं शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा तथा उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अछौली में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार की निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर आम नागरिकों एवं मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य के अलावा शिक्षक शिक्षिका एवं बढ़ी संख्या में विद्यार्थी व आम नागरिक उपस्थित थे।
-
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होने दिए निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के कोटा विधानसभा में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए कोटा में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने कहां और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के निरीक्षण पर भी पहुंचे और वहां उपस्थित चिकित्सक, अधिकारी एवं स्टाफ को समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होने कहा। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।कलेक्टर ने इस दौरे में रानीगाँव रीपा को भी भेंट दी। उन्होंने महिला समूहों का मनोबल बढ़ाया। उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए और बड़ी कंपनियों से इन्हें लिंक करने के निर्देश दिए। करगी कला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी निरीक्षण स्कूल में उपलब्ध सुविधाएं एवं शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल भी दौरे में साथ थे। - रायपुर । जिले में अभी बरसात थमे एक सप्ताह भी बीता नहीं है कि गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग शुरू हो गई है। शुक्रवार को अभनपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व सिंचाई मंत्री धनेन्द्र साहू द्वारा मांग किये जाने के बाद शनिवार को बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व सरपंचों ने सिंचाई पानी की आवश्यकता के मद्देनजर गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से की है ।ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष असमान वर्षा के चलते किसानों को खरीफ खेती में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । अत्यधिक बरसात वाले क्षेत्र में किसानों को दोबारा - तिबारा बोनी करना पड़ रहा है तो रोपाई व धान के चलाई में भी तकलीफ हो रही है । खेती का खर्च इस शुरूआती दौर में ही बढ़ गया है । कम वर्षा वाले क्षेत्र के किसानों की मांग पर गंगरेल का पट पहले ही खोला जा चुका है पर अब अत्यधिक बरसात की वजह से रोपाई व चलाई कार्य के चलते खेत में पानी जमा न रख पाने के लिये विवश किसान भी बीते एक सप्ताह से बरसात थम पाने की वजह से खेती के लिये सामयिक पानी की आवश्यकता को देखते हुये गंगरेल से महानदी मुख्य नहर में पानी का डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग करने लगे हैं ।किसानों की मांग के परिपेक्ष्य में सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विचार विमर्श पश्चात गंगरेल से पानी का डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग करने का निर्णय ले जल संसाधन मंत्री श्री चौबे से गंगरेल से पर्याप्त डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग की है । सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे गोविंद चंद्राकर , थानसिंह साहू , हिरेश चंद्राकर , प्रहलाद चंद्राकर , धनीराम साहू , भारतेन्दु साहू , तुलाराम चंद्राकर , चिंताराम वर्मा , योगेश चंद्राकर , मनमोहन गुप्ता , भूपेन्द्र शर्मा आदि सहित सरपंच नंदकुमार यादव , रुपेन्द्र वर्मा , श्रीमती लीना विक्की वर्मा , हेमंत चंद्राकर , बिरसिंह वर्मा , धनाजिक चंद्राकर , श्रीमती ललिता कौशिक पाटिल , दाऊराम बंजारे , श्रीमती लक्ष्मी राजू सारथी , जनक यदु आदि ने मंत्री श्री चौबे से डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में श्री चौबे को ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराने का दायित्व रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे टेकारी सिंचाई पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा को सौंपा गया है ।
- -मुख्यमंत्री श्री बघेल और गृह मंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को एक्सीलेंस इनवेस्टिगेशन के लिए साल 2023 का यूनियन होम मिनिस्टर मेडल मिलने की घोषणा पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। राज्य में पुलिस कर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण के साथ-साथ साइबर अपराधों को रोकने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। नए पुलिस थाने के साथ ही इन थानों में महिला सेल, पुलिस कर्मियों को आवास सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं, इससे पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में आसानी हो रही है। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी यूनियन होम मिनिस्टर मेडल के लिए चयनित होने पर इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।यूनियन होम मिनिस्टर मेडल के लिए चयनित पुलिस कर्मियों में सब-इंस्पेक्टर सुश्री नीता राजपूत, सब-इंस्पेक्टर श्री आशीर्वाद रहटगांवकर, इंस्पेक्टर श्री नवीन बोरकर शामिल है।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। विधायक श्री वोरा ने जिला मुख्यालय दुर्ग के राजेंद्र पार्क चौक में नगर निगम दुर्ग द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा के 14 अगस्त को होने वाले आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल में नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, श्री अब्दुल गनी, श्री भोला महोबिया, श्री दीपक साहू शामिल थे।
-
रायपुर / राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय जांजगीर के पुलिस ग्राऊंड में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। भरोसे का सम्मेलन के लिए जिले में की जा रही तैयारियों का आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नावास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खनिज न्यास विकास निगम अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। और वहां तैयार किए जा रहे मुख्य मंच, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश द्वार सहित विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।


.jpg)








.jpg)




.jpg)










