- Home
- देश
-
पटना। बिहार में नया मुख्यमंत्री तय हो गया है। रविवार को हुई एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल नेता चुना गया। वे 16 नवंबर को 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बैठक में पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद थे। डिप्टी सीएम को लेकर फिलहाल पेंच फंसा हुआ है। नीतीश आज राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात करेंगे।
-
भागलपुर। भागलपुर में ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में बस ने महिला चाय दुकानदार समेत तीन को कुचल दिया। इसमें महिला दुकानदार करिया देवी के साथ सहरसा निवासी रमेश कुमार और संतोष वर्मा की मौत हो गई है। घायलों की संख्या 8 बताई जा रही है, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रमेश कुमार और संतोष वर्मा की मौत इलाज के दौरान हुई है।
मामला जीरो माइल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पास की है। बस में सवार चोटिल लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार एक बस और ट्रक दोनों नवगछिया की ओर जा रहे थे तभी विक्रमशिला पुल से पहले ही बायीं तरफ से बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बस ट्रक को दायीं तरफ रगड़ते हुए चाय दुकान में घुस गई। इस घटना के दौरान महिला चाय दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के साथ खड़ा युवक और एक अन्य युवक बस के नीचे चला गया। वह काफी देर तक उसमें फंसा रहा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बस के नीचे से निकाला जा सका और इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। -
पटना। बिहार में एनडीए विधायक दल की अहम बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद थे। इससे पहले शनिवार को सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। नीतीश के डिप्टी कौन और कितने होंगे, इसकी भी घोषणा होने की संभावना है। इसके बाद नीतीश राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
- प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह के लिए उनकी लंबाई मुसीबत बन गई है। लंबाई की वजह से ही उनकी शादी नहीं हो पा रही हैं। वे 8 फीट 2 इंच के हो चुके हैं और उनकी लंबाई बढ़ती ही जा रही है। वे जहां जाते हैं, लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाते हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।धर्मेंद्र 45 वर्ष के हो चुके हैं और अभी तक वह अविवाहित हैं। उन्होंने बताया कि कई रिश्तेदारों ने उनकी शादी करवानी चाही, लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मेरी लंबाई देखकर लड़कियां मुझसे शादी करने से इनकार कर देती हैं। अब उन्होंने शादी करने और अपना परिवार बसाने की उम्मीद छोड़ दी है। धर्मेंद्र प्रतापगढ़ के नरहरपुर कसियाही गांव में रहते हैं समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। चुनाव के दौरान वे पार्टी के लिए प्रचार करते हैं और एक प्रमुख प्रचारक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। धर्मेंद ने मास्टर की डिग्री हासिल की है। धर्मेन्द्र बताते हैं कि वे जब भी दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया में जाते हैं, लोग उन्हें देखकर रोमांचित हो जाते हैं। कोई उन्हें उपहार दता है, तो कोई सेल्फी लेता है, तो कोई कुछ आर्थिक मदद कर देता है, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना काल के कारण उन्होंने यात्राएं बंद कर दी हैं जिससे उनकी आय का ये साधन बंद हो गया है और उनके पास नौकरी भी नहीं है। धर्मेंद्र ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है। उनका कहना है मैं भारत का सबसे लंबा व्यक्ति हूं ,इसलिए कोई ना शादी करने को तैयार है,और ना ही नौकरी देने के लिए, कोरोना काल में अब बाहर निकालना और भीड़ लगाना भी मुश्किल है। अगर योगी सरकार चाहे तो सरकार की योजनाओं के प्रचार -प्रचार में उनका उपयोग कर उनको रोजगार दे सकती है, जिससे उनकी आर्थिक हालत ठीक हो जाएगी।कुछ समय पहले धर्मेंद्र को गठिया के दर्द के कारण चलने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में एक बाइलेट्रल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराई। अस्पताल प्रशासन को धर्मेन्द्र की लंबाई के कारण उनके लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ी। बिस्तर से लेकर ऑपरेशन थियेटर की मेज तक सब कुछ उनकी लंबाई के अनुसार करना पड़ा। यहां तक धर्मेंद्र की सर्जरी के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया, उन्हें विशेष रूप से चेन्नई से लाया गया, क्योंकि वे सामान्य आकार की नहीं थी।
- भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश नारायण सारंग का शनिवार को निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगडऩे के बाद शनिवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।कैलाश सारंग शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे। विश्वास शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर "नरेंद्र से नरेन्द्र" नाम की पुस्तक भी लिखी थी। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कैलाश सारंग मीसाबंदी रह चुके हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लागू इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई महीनों जेल में रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक संवेदनशील और परिश्रमी नेता के तौर पर याद किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, कैलाश सारंग जी ने मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्हें एक संवेदनशील और परिश्रमी तथा मध्य प्रदेश की प्रगति को लेकर समर्पित नेता के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति।---
-
दुमका (झारखण्ड)। दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरनिया गाँव निवासी 38 वर्षीय सुनील दास की शुक्रवार को अपराधियों ने कथित तौर पर गोली मारकर एवं पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिमेष नैथानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुनील दास पर धारदार हथियार से हमला किया गया था तथा चेहरे को विकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल दास को जरमुंडी सीएचसी और फिर डीएमसीएच पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि दास की हत्या के पीछे किसी से दुश्मनी एक वजह लगती है क्योंकि उसके चेहरे को बुरी तरह जख्मी किया गया है ताकि लाश की पहचान न हो। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। -
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा व वृन्दावन शहरों में दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज के मौके पर ब्रज दर्शन के लिए हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए तिपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर 17 नवम्बर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है और कई मार्गों पर एकतरफा यातायात संचालित होगा। पुलिस अधीक्षक (यातायात) कमल किशोर ने बताया कि वृन्दावन में इस अवसर पर भारी संख्या में आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए हमेशा के समान सभी ओर से प्रवेश करने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों को वहां उपलब्ध पार्किंग में खड़ा करने के पश्चात ही वृन्दावन में जाया जा सकेगा। इस अवसर पर स्थानीय वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया, मथुरा की यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए क्वालिटी तिराहे तथा डैंपियर नगर की ओर से होली गेट की ओर जाने वाले सभी चौपहिया व तिपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। -
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोगों की कुत्सित सोच के कारण राम की अयोध्या के साथ सदियों तक बहुत अन्याय हुआ है। अब ऐसा नहीं होगा और अयोध्या को उसका गौरव मिलेगा। रामनगरी में आयोजित दिव्य दीपोत्सव में 6,06,569 दीये जलाकर अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। मुख्यमंत्री ने इस दीपोत्सव में श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करने के बाद कहा कि जिस अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, तीन वर्ष पहले तक कुछ लोगों को अयोध्या का नाम लेने से डर लगता था। अब अब सब बदल गया है, लोग अयोध्या आना चाहते हैं। इस बार हमने छह लाख से ज्यादा दीप अयोध्या में जलाए हैं, अब अगले साल 7.51 लाख दीपकों से अयोध्या रोशन होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हम हर पुण्य स्थली को प्रतिष्ठापित करेंगे। श्रद्धालु हो या पर्यटक सभी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुछ वर्ष पूर्व तक सरकारें पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी जैसी यात्राओं पर रोक लगाती थीं, आज यहां सुविधाओं की बढ़ोतरी की जा रही है। यह हमारी अस्मिता से जुड़ा विषय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और रणनीति से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए दुनिया देख रही है। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और रणनीति से दुनिया पांच सदी का वह संकल्प पूरा होते हुए देख रही है, जिसकी हमारी कई पीढिय़ों को प्रतीक्षा थी। मैं प्रधानमंत्री का उन पीढिय़ों की तरफ से भी आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से राम मंदिर का शिलान्यास करके उस काम को आगे बढ़ाया है जिसका इंतजार आजादी के बाद से पूरे देश को था। इस बीच दिव्य दीपोत्सव में 6,06,569 दीये जलाकर अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में दीपोत्सव को देखा। इस दौरान 6,06,569 मिट्टी के दीये जलाए गए। इस तरह अयोध्या ने ऐसे भव्य आयोजन के मामले में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए राम भक्तों तथा सभी अयोध्यावासियों को बधाई दी और कहा कि अगले साल यह रिकॉर्ड भी पीछे छूट जाएगा। -
नयी दिल्ली। दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। मोदी ने ट्वीट किया, इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात में भी देशवासियों से यह अपील की थी। उन्होंने इससे संबंधित अपने संबोधन की एक क्लिपिंग भी साझा की है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि इस दीपावली उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं और भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मोदी की इस अपील के बाद भाजपा ने भी लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर सैनिकों के सम्मान में दीया जलाने की अपनी तस्वीरें साझा करें। भाजपा ने कहा, इस दीपावली प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर सैनिकों के लिए अपना आभार प्रकट करने को लेकर इस विशेष अभियान को शुरू किया है। आप सबसे आग्रह है कि सोशल मीडिया पर हैशटैग सैल्यूटटूसोल्जर्स का इस्तेमाल कर अपने सैनिकों के लिए दीये के साथ एक फोटो पोस्ट करें।
वर्ष 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं । इस दीपावली पर किसी सीमा चौकी पर प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन माना जाता है कि वह इस परंपरा को कायम रखेंगे और अग्रिम इलाके में सैनिकों के साथ वक्त गुजारेंगे। -
बहराइच। यूपी में बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल सवार कैसरगंज निवासी नरसिंह (55) अपने दो पुत्रों मगन और शिवम को साथ लेकर जा रहा था। रास्ते में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर गोलवा घाट के निकट नरसिंह ने एक रोडवेज बस से आगे निकलने की कोशिश की तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल नरसिंह और उसके दोनों बेटों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नरसिंह और उसके एक बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कैसरगंज थाना क्षेत्र के महेरी गांव के निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया है। -
नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केन्द्र से जमीन से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल प्रणाली का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोमीटर की रेंज में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के बाद अब उसके व्यावसायिक उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई वाले पायलट रहित बंशी विमान को सीधे निशाना बनाकर इस मिसाइल प्रणाली ने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। ओडिशा के तट से अपराह्न 3:50 पर इसका परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। -
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पोहरी के पास शुक्रवार रात एक पिकअप वाहन के पलटने से इसमें सवार तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल घायल हो गए। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब सवा सात बजे उस वक्त हुई, जब संबंधित लोग इस वाहन से राज्य के श्योपुर जिले के उनावद से अपने गांव डोडी वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चंदेल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को पोहरी एवं शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि मामले के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को लोगों से कहा कि वे निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनने का संकल्प लें। राष्ट्रपति ने दिवाली के मौके पर सभी देशवासियों और विदेशों में बसे भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, विभिन्न पंथों और धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह पर्व देश के लोगों की एकता, सद्भावना और भाई-चारे को मजबूत करता है। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है।
राष्ट्रपति ने कहा, आइए, इस मौके पर हम संकल्प लें कि हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें। दीपावली स्वच्छता का भी उत्सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्मान करें। उन्होंने कहा, मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। -
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दो अलग अलग दलों ने कार्रवाई करते हुए नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ईओ) और परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक व उडऩ दस्ते के गार्डों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने शुक्रवार को बताया कि ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने शुक्रवार को झुंझनू जिले के चिड़ावा नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोपी अनिल कुमार चौधरी को तीन लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार चौधरी परिवादी से दो भूखण्डों के 90ए की कार्रवाई कर पट्टा जारी करने की एवज में 12 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को उनके आवास से तीन लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो की कोटा ईकाई ने परिवहन विभाग की चैक पोस्ट रतनपुर बार्डर, डूंगरपुर पर परिवहन विभाग के चैक पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक आरोपी छगन मेघवाल व उडऩ दस्ते के गार्ड आरोपी जितेन्द्र सिंह, आरोपी महिपाल सिंह व आरोपी पूरण सिंह तथा आरोपी नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मौके पर चैक पोस्ट व तैनात कर्मियों की तलाशी में अवैध रूप से वसूली 2 लाख 69 840 रूपये की राशि बरामद की गई। उन्होंने बताया कि एसीबी को परिवहन विभाग की रतनपुर चैक पोस्ट, जिला डूंगरपुर पर शिकायतें लगातार मिल रहीं थी। इसी के तहत आरोपियों को वाहन चालकों को रोककर एन्ट्री के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। - अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भव्य दीपोत्सव की शुरुआत हुई। दिव्य दीपोत्सव में 5,84,372 दीये जलाकर अयोध्या ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करा लिया।शुक्रवार को दोपहर बाद हेलीकाप्टर से यहां पहुंचने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भगवान राम की पूजा की। उसके बाद सरयू तट पर ‘पुष्पक विमान' (हेलीकाप्टर) से उतरने पर भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकारों का स्वागत किया । इससे पहले शुक्रवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि देश और दुनिया के करोड़ो हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम की अयोध्या, वैश्विक पटल पर उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनेगी। श्री राम की नगरी को सजाने, संवारने के लिए बीते पौने चार साल से जिस नियोजित ढंग से योगी आदित्यनाथ सरकार कोशिश कर रही है, उससे आने वाले समय में यह न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर अंकित होगा, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक उन्नति का नया मानक भी बनेगा। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण शुरू हो जाने के बाद अब यहां पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए योगी सरकार नीतिगत प्रयास कर रही है। सबकुछ ठीक रहा तो गंगा की तर्ज पर यहां भी सरयू नदी में छोटे जहाज यानी क्रूज चलते नजर आएंगे। प्रवक्ता के मुताबिक राम नगरी अयोध्या को तिरूपति जैसा शहर बनाने की योजना पर काम चल रहा है। कनेक्टिविटी विकास की जरूरत के लिहाज से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोषणा कर चुके हैं कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भगवान राम की 251 मीटर की लंबी मूर्ति बनेगी। इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पांच सितारा होटल बनाए जाएगें। सभी राज्यों और कुछ चुनिन्दा देशों के अतिथि भवन, तीर्थ यात्रियों के रुकने के लिए रैनबसेरों का भी निर्माण किया जाएगा।प्रभु श्री राम की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, वैदिक और आधुनिक सिटी के समन्वित मॉडल के रूप में नव्य अयोध्या के अलावा और भी बहुत कुछ होगा। कुछ काम हो रहे हैं और कई पाइपलाइन में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या की विकास परियोजनाओं के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया है। अयोध्या आने वाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुसार रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण और विस्तारीकरण का काम जल्द आरंभ होगा ।अयोध्या से सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से एयरपोर्ट तक 18.75 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन की सड़क को संवारा जाएगा।
- नयी दिल्ली । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परिवीक्षार्थियों के अगले बैच के साथ हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभबाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में शुरुआती प्रशिक्षण लेंगे। रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस साल सर्दियों में उनके प्रशिक्षण का पहला चरण शुरू होगा। भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आईआरपीएफएस) अफसरों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में लोक सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है। आईआरपीएफएस परिवीक्षार्थियों की बैच क्षमता हर साल करीब पांच या छह होती है। वे मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) और वडोदरा के भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी से बुनियादी पाठ्यक्रम (फाउंडेश कोर्स) करते हैं। इसके साथ ही लखनऊ के जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी से पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करते हैं। बहरहाल, आईआरपीएफएस अफसरों के तीन बैचों को 1998 और 1999 में आईपीएस अधिकरियों के संग प्रशिक्षण दिया गया था लेकिन इस व्यवस्था को जारी नहीं रखा गया। रेलवे के बयान के मुताबिक, रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच विचार-विमर्श के बाद आईआरपीएफएस परिवीक्षार्थियों को एसवीपीएनपीए में शुरुआती प्रशिक्षण देने की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि जब आईआरपीएफएस और आईपीएस अफसर क्षेत्र में तैनात होंगे तो यह उनके बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा। एसवीपीएनपीए में आईआरपीएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने से, वे रेलवे की सुरक्षा का और अधिक प्रभावी एवं पेशेवर तरीके से प्रबंधन कर पाएंगे।
- नयी दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत में पारंपरिक दवाओं के लिए एक वैश्विक केंद्र की स्थापना करेगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि जिस तरह देश ‘दुनिया की फार्मेसी' के तौर पर उभरा है, वैसे ही डब्ल्यूएचओ का संस्थान वैश्विक स्वास्थ्य का केंद्र बनेगा। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेसस ने एक कार्यक्रम में वीडियो संदेश के माध्यम से उक्त घोषणा की।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जयपुर और जामनगर के दो आयुर्वेद संस्थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से देश को समर्पित किया। गुजरात के जामनगर स्थित आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) देश में आयुर्वेद के प्रमुख संस्थान हैं। आयुष मंत्रालय के अनुसार आईटीआरए, जामनगर को संसद में कानून पारित करके राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है, वहीं जयपुर स्थित आयुर्वेद संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' संस्थान का दर्जा दिया है। गेब्रेसस ने वीडियो संदेश में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम भारत में डब्ल्यूएचओ का एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र खोलने के लिए सहमत हो गए हैं ताकि पारंपरिक और पूरक दवाओं के अनुसंधान, प्रशिक्षण और जागरुकता को मजबूत किया जा सके।' उन्होंने कहा, ‘‘यह नया केंद्र डब्ल्यूएचओ की पारम्परिक चिकित्सा रणनीति 2014-2023 को क्रियान्वित करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयासों में मदद करेगा। इस रणनीति का उद्देश्य स्वस्थ और सुरक्षित विश्व के लिए देशों को नीतियां बनाने और उसमें पारम्परिक चिकित्सा की भूमिका को मजबूती देना है।'' डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली एकीकृत जनकेंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में अहम भूमिका निभा सकती हैं, लेकिन इनकी ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है। गेब्रेसस ने आयुष्मान भारत के तहत सरकार की प्रतिबद्धता के लिए और स्वास्थ्य संबंधी उद्देश्यों की पूर्ति के लिहाज से पारंपरिक दवाओं के साक्ष्य आधारित संवर्द्धन के लिए मोदी की प्रशंसा की।
- जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक एंबुलेंस और ट्राले (माल ढुलाई में इस्तेमाल होने वाला वाहन) में हुई भिड़ंत में एंबुलेंस में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गये।थानाधिकारी राजेश गुर्जर ने बताया कि भरतपुर से गंभीर मरीज दिलीप कुमार सैनी (60) को जयपुर लेकर गई एंबुलेंस में रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाने पर वापस भरतपुर लौटते समय शुक्रवार तड़के बांसी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एंबुलेंस चालक को झपकी आने से एंबुलेंस सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार मृत मरीज के बेटे और उसके दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि मृत तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि हादसे में एंबुलेंस में सवार नितिन शर्मा (27) , कृष्ण गोपाल (38) और रोबिन सैनी(32) की मौत हो गई जबकि मृतक मरीज की पत्नी मनीषा सैनी, पुत्र हिमांशु सैनी और एंबुलेंस चालक राजा बाबू घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर करवाया गया है। पोस्टमार्टम के लिये शवों को आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
-
नयी दिल्ली । केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया करायेंगे। एक बयान में बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया कि इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा। यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिये उपलब्ध होगी। कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, मौजूदा महामारी को देखते हुए पेंशनकर्मियों के लिये घर पर रहते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बहुत बड़ी राहत है। उसने कहा कि डाक विभाग के भारतीय डाक भुगतान बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘पेंशन और पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग' की इस पहल को सफलतापूर्वक शुरू किया है। जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी। पेंशनभोगी और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिये प्रणाली को सहज व अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये साल दर साल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है। -
तिरुवनंतपुरम। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंता के बीच, केरल का एक सांस्कृतिक केंद्र पौराणिक ग्रन्थ रामायण में वर्णित, महिलाओं की सुरक्षा और गौरव के लिए लड़ने वाले पक्षी ‘जटायु' के सम्मान में एक ऑनलाइन लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस फिल्म महोत्सव का शीर्षक ‘शी' है और इसे जटायु राम सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रामायण के अनुसार, जटायु ने सीता का अपहरण कर ले जा रहे असुर रावण को रोकने का प्रयास किया था और रावण ने जटायु के पंखों को काट दिया था। आयोजकों का कहना है जटायु महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले दानवों के खिलाफ प्रतिरोध और बलिदान का प्रतीक है। महोत्सव में तीन से पांच मिनट की लघु फिल्में शामिल की जाएंगी। प्रसिद्ध अभिनेत्री मल्लिका सुकुमारन की अध्यक्षता वाला, 10 सदस्यीय निर्णायक मंडल इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करेगा । -
एटा। जिले के सिकरौली थाना क्षेत्र के इसौली जलेसर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को चिरावलीर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिलो को टक्कर मार दी इस हादसे में अंकित :20:, विशाल:21: और विमल:21: गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाते समय इनकी मौत हो गयी । दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है ।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में हाथियों को बिजली की चपेट में आने से बचाने के लिए बहु विभागीय स्तर पर प्रकोष्ठ बनाने का निर्णय किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया किउत्तर बंगाल में बिजली और वन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में यह निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में वन निदेशालय, पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और स्थानीय पंचायत के सदस्य होंगे। मुख्य वन्यजीव वार्डन वी के यादव ने बताया कि यह प्रकोष्ठ हाथियों को बिजली की चपेट में आने से बचाने के लिए रणनीतियां तैयार करने का काम करेगा। अवैध बिजली बाड़ों को रोकने के लिए निगरानी करने जैसे कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय कया गया कि हाई टेंशन वालेतारों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी और हाथियों के रास्ते के निकट स्थित बिजली के खंभों को कंटीले तारों से ढका जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चाय बागान प्रबंधन भले ही अवैध बिजली बाड़ों को लगाने को प्रोत्साहित नहीं कर रहा हो लेकिन इन बागानों के श्रमिक कालोनियों में इस तरह की कई बाड़े हैं, जिनसे हाथियों को करंट लगता है। वन विभाग हाथी के गलियारों से लगे ऐसे चाय बागानों की भी पहचान करेगा। वन विभाग के अनुसार बिजली की चपेट में आने से पिछले पांच साल में उत्तरी बंगाल में 25 हाथियों की मौत हुई है। उनमें से नौ की मौत इस साल हुई।
-
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों सोरो थाना क्षेत्र के खूंटा गांव के निवासी हैं, जो बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सेरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुका सेनापति (32) और उसके तीन साल के बेटे के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। - बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों सोरो थाना क्षेत्र के खूंटा गांव के निवासी हैं, जो बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सेरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुका सेनापति (32) और उसके तीन साल के बेटे के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- कोच्चि। अंडमान निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में पेड़ों पर रहने वाले मेंढक की नई प्रजाति का पता चला है। अनुसंधानकर्ताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी।दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस. डी. बीजू की अगुवाई में भारत, चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड के अनुसंधानकर्ताओं के दल ने कहा कि यह पहली बार है कि भारत के अंडमान द्वीपोसमूह में पेड़ों पर रहने वाली मेंढ़क की प्रजाति रोहानिक्सॉलस का पता चला है। यह नाम श्रीलंका के जीव वर्गीकरण विज्ञानी रोहन पेथियागोडा के नाम पर रखा गया है।जीवविज्ञान की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'जूटाक्सा' के वर्तमान अंक में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है , '' अंडमान के उभयचर प्राणियों का हाल के वर्षों में लगातार सर्वेक्षण किया गया लेकिन इन द्वीपों पर अब तक रैकोफोराइड फैमिली का पता नहीं चला।'' उसमें कहा गया है, '' लेकिन आश्चर्य की बात है कि उत्तरी और मध्य अंडमान निकोबार में पेड़ों पर रहने वाले मेंढक की प्रजाति सामान्य है।'' बीजू ने एक बयान में कहा कि अंडमान द्वीपों पर पेड़ पर पाये जाने वाले मेंढ़क का मिलना अप्रत्याशित है और यह फिर भारत जैसे विशाल, विविधता वाले देश में उपयुक्त दस्तावेजीकरण के लिए जलीय जीवों के सर्वेक्षण एवं अन्वेषण के महत्व को रेखांकित करता है।