- Home
- देश
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंटेल इंडिया ने कृत्रिम बुद्धि पर एक ऑनलाइन कक्षा में 24 घंटे में सर्वाधिक छात्रों के शामिल होने का बुधवार को गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस कक्षा में 13-14 अक्टूबर को कक्षा आठ और इससे ऊपर की कक्षाओं के 13 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।यह प्रशिक्षण इंटेल और सीबीएसई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी का हिस्सा था। प्रशिक्षण, एवं कौशल शिक्षा, सीबीएसई के निदेशक बिस्वजीत साहा ने कहा कि वह इस कार्य के लिए सीबीएसई और इंटेल को बधाई देते हैं।
- नई दिल्ली। मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है और यहां तक की कैद की भी सजा हो सकती है। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरपीएफ ने विशेष रूप से आगामी त्योहारी मौसम के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं।दिशा-निर्देशों में यात्रियों से रेल परिसरों में कुछ गतिविधियां करने से बचने को कहा गया है।इनमें मास्क नहीं पहनना या सही तरीके से नहीं पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करना, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद या जांच के नतीजे लंबित रहने के दौरान रेल क्षेत्र में या स्टेशन पर आने या ट्रेन में सवार होने या स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम द्वारा यात्रा की अनुमति नहीं दिये जाने पर भी ट्रेन में सवार हो जाना आदि शामिल हैं। आरपीएफ ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर थूकना भी गैरकानूनी है।रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में अस्वच्छ परिस्थितियां पैदा कर सकने वाली गतिविधियों में संलिप्त होना या जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्रभावित करना तथा कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये रेल प्रशासन द्वारा जारी किसी दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी। आरपीएफ ने एक बयान में कहा कि चूंकि ये गतिविधियां या कृत्य कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ा सकती है और किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वाले लोगों को रेल अधिनियम की धारा 145,153 और 154 के तहत दंडित किया जा सकता है। रेल अधिनियम की धारा 145 (नशे में होना या उपद्रव करना) के तहत अधिकतम एक महीने की कैद, धारा 153 (जानबूझ कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिये जुर्माने के साथ अधिकतम पांच साल की कैद और धारा 154 (लापरवाह कृत्यों से अन्य यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एक साल तक की कैद या जुर्माना, या दोनों सजा साथ में दिये जाने का प्रावधान है।
- -आसमान से देखने पर नव्य अयोध्या धनुषाकार दिखेगा-इसकी सड़़कों पर श्री राम मंदिर की ओर से सूर्य की किरणें आती दिखाई देंगीअयोध्या (उप्र)। उत्तर प्रदेश सरकार ने नव्य अयोध्या नगर के लिए सरयू नदी के तट पर करीब 1200 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की अधिसूचना जारी की है।अधिकारियों ने बताया कि नव्य अयोध्या नगर के लिये लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग से लगे सरयू तट पर 1,193 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि मांझा तिहुरा, मांझा बरहेठा और शाहनवाजपुर इलाकों में भूमि अधिग्रहण के लिये सरकार ने 4 हजार करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की है। सिंह ने बताया कि सरकार ने उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड को नव्य अयोध्या के निर्माण के लिये परियोजना के क्रियान्वयन का नोडल एजेंसी नियुक्त किया है तथा बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम कुछ शुरूआती काम के लिये मंदिर नगरी पहुंच गई है। सिंह ने नये नगर की डिजाइन का जिक्र करते हुए कहा कि आसमान से देखने पर नव्य अयोध्या धनुषाकार दिखेगा, इसकी सड़कों पर आगामी श्री राम मंदिर की ओर से सूर्य की किरणें आती दिखाई देंगी। कई विशेषज्ञ इंजीनियर और वास्तुकार शहर का डिजाइन तैयार कर रहे हैं।सिंह ने कहा कि अयोध्या, सप्तपुरी (हिंदुओं के सात तीर्थस्थल) में एक का, विकास वैश्विक तीर्थ नगरी के रूप में किया जाएगा और यह स्वदेश दर्शन योजना के तहत रामायण सर्किट का हिस्सा होगा। यह राम वन गमन मार्ग के जरिए चित्रकूट से जुड़ा होगा। सिंह ने कहा कि नव्य अयोध्या वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर के बड़े तीर्थ स्थलों से भी जुड़ा होगा।--
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बुधवार को कहा, स्कूलों और अभिभावकों के सामने आ रहीं समस्याओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) जमा करने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है और विलंब शुल्क के साथ इसे एक नवंबर से बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया गया है। भारद्वाज ने कहा, सीबीएसई को अनेक स्रोतों से पता चला है कि स्कूल और अभिभावक कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए हालात की वजह से एलओसी पूरी करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह सीबीएसई को पत्र लिखकर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की समय सीमा 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर करने का अनुरोध किया था।
- भोपाल। रेलवे भोपाल (हबीबगंज) से नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 17 अक्टूबर से फिर से शुरु करने जा रहा है। कोविड-19 के लॉकडाउन के चलते यह रेल सेवा लगभग सात महीने से बंद थी। रेलवे द्वारा बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस अपने पहले के तय समय सारिणी पर ही चलेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 17 अक्टूबर को यह नई दिल्ली से सुबह 5.30 बजे शुरु होगी और दोपहर 2.25 बजे भोपाल के उप नगर हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हबीबगंज से दोपहर तीन बजे चलकर रात 11.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो एक्जेक्यूटिव चेयर कार कोच, 14 एसी चेयर कार कोच और दो पावर यान होगें।
- नयी दिल्ली। नये कृषि कानूनों के संबंध में किसानों की आशंका को दूर करने के लिए राजधानी दिल्ली में आयोजित एक बैठक का किसान संगठनों द्वारा बहिष्कार किये जाने की घटना के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार इन नए कानूनों के बारे में किसानों के साथ चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। किसान संगठनों ने मंत्री स्तर पर वार्ता करने की मांग की है। किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 29 संगठनों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि उनकी चिंताओं को सुनने के लिए कोई मंत्री मौजूद नहीं थे। उन्होंने कृषि भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नए कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ीं। इसके बारे में पूछने पर, जावड़ेकर ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहले ही इस मुद्दे पर किसान संगठनों के साथ पहले दौर की चर्चा कर चुके हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया, ‘‘यदि कोई अधिक (चर्चा) चाहता है, तो सभी से मिने के हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। लेकिन तोमरजी की आज कुछ व्यस्तता है, इसलिए वह चले गए। जब वह खाली हो जाएंगे, तो वे सभी से मिलेंगे। इसमें कोई समस्या नहीं है।'' यह ध्यानयोग्य है कि पंजाब और हरियाणा और अन्य राज्यों में किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि इन कानूनाों की वजह से खरीद का काम निगमित घरानों (कॉरपोरेट्स) के हाथ में चजा जायेगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था खत्म कर दी जायेगी।
- नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 35 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। राज्य सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ेंगे, जबकि एक अन्य मंत्री विनोद नारायण झा बेनीपट्टी से उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने छातापुर से नीरज कुमार सिंह को जबकि लौरिया विधानसभा क्षेत्र से विनय बिहारी को उम्मीदवार बनाया है।पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषित सूची में अपने कई वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है। दूसरे चरण के मतदान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए केवल दो दिन बचे हैं। हालांकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। अब तक 340 नामांकन दाखिल किए गए हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने वाले दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री और उजियारपुर से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता, चेरिया बरियारपुर से पूर्व मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार कुमारी मंजू वर्मा शामिल हैं।जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार और दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुत्र, सुनील कुमार कुशवाहा ने बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया।
- - 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता का नियम रहेगा लागूनई दिल्ली। देश में कल 15 अक्टूबर से सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जायेंगे लेकिन कंटेनमेंट वाले क्षेत्रों में इनमें फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार थियेटरों, सिनेमाहॉलों और मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच पर्याप्त सुरक्षित दूरी का का पालन करना अनिवार्य होगा।कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इन स्थानों पर भीड़भाड़ जमा न होने पाये।
- जम्मू । आसन्न नवरात्र त्योहार के दौरान जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा में दर्शन के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के वास्ते संयुक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) की तैनाती की गयी है जिसमें पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं । अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि क्यूआरटी तैनात करने का निर्णय उधमपुर—रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लिया गया । उन्होंने बताया कि यह बैठक कटरा में मंगलवार को हुयी । उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर गुफा के आसपास सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की गयी । अधिकारियों ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रश्मि वजीर को गुफा से लेकर कटरा शहर, इसके बाहरी इलाके तथा आसपास की गयी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी । । उन्होंने कहा, ''त्योहार के दौरान विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गहन चर्चा की गई ।'' बैठक में मौजूद अधिकारियों को अन्य एजेंसियों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर, परस्पर समन्वय से काम करने के लिये कहा गया है । अपने संबोधन में उप महानिरीक्षक ने कोविड—19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने, खास तौर से सामाजिक मेल जोल की दूरी के नियमों के पालन पर जोर देने का निर्देश दिया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्योहार के मौसम के दौरान बेहतर समन्वय के लिए आयोजकों और मंदिर के प्रबंधन के साथ चर्चा करने के लिये भी कहा ।
-
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई कस्बे में ट्रक से कुचलकर एक महिला और उसके एक साल के बेटे की मौत हो गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया, मंगलवार को कबरई कस्बे के पहरा मोड़ पर एक साल के बेटे रितिक को गोद में लिए सड़क किनारे खड़ी महिला लीला उर्फ निशा (30) को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के रहने वाले रामसजीवन कबरई में एक क्रशर प्लांट में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी अपने बेटे का इलाज करवाकर अस्पताल से वापस लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रक और उसके आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृत मां-बेटे का शव उसके परिजन को सौंपकर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।
-
हैदराबाद। तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट किया, मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं। इस बीच, भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है।
-
पणजी। गोवा सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार बृहस्पतिवार से सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन राज्य के सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नई फिल्मों के रिलीज होने तक वे सिनेमाघरों को नहीं खोलेंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 15 अक्टूबर से गोवा में सिनेमाघर फिर से खोले जाएंगे, जबकि अगले आदेश तक कैसिनो बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों को फिर से खोलने का निर्णय केंद्र सरकार के अनलॉक 5.0 दिशानिर्देशों के तहत लिया गया है। हालांकि, गोवा में थिएटर मालिकों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि चूंकि वर्तमान में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए सिनेमा हॉल खोलने का कोई मतलब नहीं है। भाजपा विधायक और ऑल गोवा थिएटर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जांते ने बताया, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सिनेमाघर अभी तक नहीं खुले हैं। नई फिल्म रिलीज होने तक हम सिनेमाघर नहीं खोलने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि फिल्मों को एक ही समय पर देश भर में रिलीज किया जाता है और अन्य राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने से वितरकों को इस समय फिल्में रिलीज करने में परेशानी हो रही है। गोवा में 40 फिल्मी पर्दे हैं।
- नई दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव आज कांग्रेस में शामिल हो गयी। उनके साथ ही लोजपा के वरिष्ठ नेता काली पांडे भी कांग्रेस में शामिल हो गए।माना जा रहा है कि सुभाषिनी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकती हैं। सुभाषिनी और काली पांडे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पवन खेड़ा, देवेंद्र यादव और अजय कपूर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने कहा, हमें गर्व है कि सुभाषिनी यादव कांग्रेस में शामिल हुई हैं। उनके पिता का भारत के संसदीय लोकतंत्र में बहुत बड़ा योगदान है।----
-
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार तड़के मिठाई की एक दुकान में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ठाणे के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि दीवा क्षेत्र में स्थित दुकान में लगभग 2.30 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि मुम्ब्रा से एक दमकल गाड़ी घटना स्थल पर जा रही थी, सड़क की हालत खराब होने के कारण उसका हाइड्रोलिक पाइप टूट गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग की लपटों को बुझाया। अधिकारी ने बताया कि आग से दुकान पूरी तरह से जल गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
- नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने देश के प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने के प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।भारी उद्योग विभाग ने चार्जिंग संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करने और संचालित करने के लिए सरकारी संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राज्य के स्वामित्व वाले डिस्कॉम, सार्वजनिक क्षेत्र के तेल उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक तथा निजी निकायों से प्रस्ताव मांगे हैं मुंबई-पुणे, अहमदाबद-वड़ोदरा, दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे, बेंगलुरु-मैसूर, बेंगलुरु-चेन्नई, सूरत-मुंबई, आगरा-लखनऊ, ईस्टर्न पेरिफेरल और हैदराबाद-ओआरआर एक्सप्रेस-वे पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है।दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-कोलकाता, आगरा-नागपुर, मेरठ-गंगोत्री धाम, मुंबई-दिल्ली, मुंबई-पणजी, मुंबई-नागपुर, मुंबई-बेंगलुरु और कोलकाता-भुवनेश्वर सहित अन्य राजमार्गों पर भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचा विकसित किया जाना है। केंद्र ने पहली अप्रैल, 2019 से तीन वर्ष के लिए फेम योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। भारत में हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण-फेम योजना के तहत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है। इसका मुख्य उद्देश्य बैटरी से चलने वाले सार्वजनिक और साझा परिवहन को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत बुनियादी ढांचा विकसित करने वाले संगठनों को पूंजी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
- - स्वस्थ होने की दर 87 प्रतिशत से अधिक हुईनई दिल्ली। देश में अब तक रिकार्ड 9 करोड से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लाख 45 हजार से अधिक जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी में पुणे में केवल एक प्रयोगशाला में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन जांच सुविधा बढ़ाकर अब तक 9 करोड़ 90 हजार से अधिक जांच की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है।देश में कोविड संक्रमण से मुक्त होने की दर 87.05 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 74 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए। अब तक 63 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोविड से स्वस्थ लोगों की संख्या निरंतर बढऩे से देश में कोविड उपचार करा रहे लोगों की संख्या कम करने में मदद मिली है। इस समय कुल संक्रमित लोगों की संख्या के केवल 11.42 प्रतिशत मरीज ही उपचार करा रहे हैं। अब 8 लाख 26 हजार मरीजों का उपचार चल रहा है।पिछले 24 घंटे में 63 हजार 509 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 72 लाख से अधिक हो गई। जांच, निगरानी और उपचार की केंद्र की नीति प्रभावी ढंग से लागू करने के कारण कोरोना से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ी है और मृत्यु दर घटी है। इस समय देश में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है जो विश्व में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। पिछले 24 घंटे में 730 लोगों की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या एक लाख 10 हजार 586 हो गई है।
- हैदराबाद। तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है।हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट किया, मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पत्थर दो मकानों की दीवारों पर गिए गए, जिसके कारण आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस बीच, मंगलवार को यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है।
- नई दिल्ली। धूल परमाणु हथियार के प्रभाव को कम कर सकती है। इस तथ्य को उस महिला वैज्ञानिक ने साबित किया है जो करीब एक वर्ष के अवकाश के बाद विज्ञान की ओर लौटी है।काम से इस तरह का अवकाश लेना उन भारतीय महिलाओं के लिए सामान्य है जो विभिन्न परिस्थितियों में अपने परिवार को कॅरिअर पर तरजीह देती हैं। यह खासतौर से उनके जेंडर के कारण होता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की महिला वैज्ञानिक योजना (डब्ल्यूओएसए) फैलोशिप ऐसी महिला वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को अवसर प्रदान करती है जिन्हें किसी कारण अपने कॅरिअर से ब्रेक लेना पड़ा और जो वापस कॅरिअर में लौटना चाहती हैं।नई दिल्ली स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डॉ मीरा चड्ढा ने इस अवसर का लाभ उठाया और ना सिर्फ अवकाश के बाद विज्ञान की मुख्यधारा में लौटीं बल्कि पहली बार गणितीय मॉडल के जरिए यह भी साबित करने की कोशिश की कि परमाणु हथियारों के घातक प्रभाव को धूल के कणों की मदद से कम या हल्का किया जा सकता है।"प्रोसीडिंग्स ऑफ रॉयल सोसाइटी ऐ, लंदन" में हाल में प्रकाशित उनके अध्ययन के अनुसार "किसी गहन विस्फोट (खासकर परमाणु विस्फोट ) से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा और उससे होने वाले विनाश के क्षेत्र (त्रिज्या) को धूल के कणों से कम किया जा सकता है।" उन्होंने दिखाया कि कैसे इस प्रक्रिया में विस्फोट की तीव्रता में कमी आती है।डॉ चड्ढा ने इस अनुसंधान के लिए मिली प्रेरणा के बारे में बताया , मेरी पीएचडी के दौरान मैने शॉक वेव्स के बारे में पढ़ा था और यह भी कि कैसे धूल के कण फनकी ताकत को कम कर देते हैं। मैंने एक किताब पढ़ी जिसका शीर्षक था साइंस टुवड्र्स स्पिरिचुएलिटी , जिसमें स्वर्गीय डॉ अब्दुल कलाम से पूछा गया था कि क्या विज्ञान कोई ऐसा कूल बम बना सकती है जो घातक एटम बम को निष्फल या खत्म कर सकता हो। इसने मुझे सोचने पर विवश किया।"उन्होंने अपने कॅरिअर से लिए अवकाश के समय का उपयोग यह अध्ययन करने में किया कि विस्फोट कैसे होते हैं और धूल के कणों का उसपर क्या संभावित प्रभाव हो सकता है। डब्ल्यूओएस योजना ने उन्हें वह समय, वित्तीय सहायता और पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जिनसे वह यह अध्ययन कर अपने सपने को पूरा कर सकीं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोविड-19 टीका मिलने की उम्मीद है और सरकार देश भर में लोगों के टीकाकरण के लिए वितरण रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में देश में एक से अधिक स्रोतों से टीका उपलब्ध होना चाहिए।हर्षवर्धन ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस संबंधी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 21 वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक ट्वीट में कहा, हम देश में टीका के नियोजित वितरण के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इससे पहले हर्षवर्धन ने कहा था कि 2021 की पहली तिमाही तक कोविड का टीका उपलब्ध होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र का अनुमान कोविड-19 के टीके की 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने का है।---
- मथुरा। योग गुरु बाबा रामदेव यहां के एक आश्रम में संत-महात्माओं को हाथी पर बैठकर योग सिखाते समय नीचे गिर पड़े। हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, जिसके चलते वह तुरंत ही फुर्ती से खड़े हो गए और आसानी से चलते हुए कैमरे की जद से बाहर निकल गए।घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिखता है कि रामदेव मथुरा के महावन कस्बे में काष्र्णि उदासीन आश्रम में एक हाथी की पीठ पर बैठकर योगासन सिखाते समय संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े। इस घटना का करीब 25 सेकण्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना के बाद वह तुरंत ही फुर्ती से खड़े हो गए और आसानी से चलते हुए कैमरे की जद से बाहर निकल गए।
- श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके विरुद्ध जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोपों को इस केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा हटा लिए जाने के बाद मंगलवार रात रिहा कर दिया गया।पिछले साल अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। उच्चतम न्यायालय में उन्हें हिरासत में रखने से जुड़े मामले पर अगली सुनवाई होने से महज दो दिन पहले यह कदम उठाया गया है। उपायुक्त ने आदेश दिया कि तत्काल प्रभाव से महबूबा से पीएसए हटाया जाए। उनकी हिरासत इस साल 31 जुलाई को तीन महीने के लिए बढ़ा दी गयी थी। महबूबा (60) को पिछले साल पांच अगस्त को पहले एहतियाती हिरासत में रखा गया था और बाद में छह फरवरी को उन पर कठोर पीएसए कानून लगा दिया गया। उन्हें सात अप्रैल को उनके सरकारी निवास में ले जाया गया जिसे प्रशासन ने पहले उप-जेल घोषित किया था।महबूबा की बेटी इल्तिजा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मां आखिरकार हिरासत से मुक्त कर दी गयीं।नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा
- नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान संभावित भीड़-भाड़ को देखते हुए एक 196 जोड़ी त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों को चलाने का फैसला किया है। ये विशेष रेलगाडिय़ां इस महीने की 20 तारीख से 30 नवम्बर के बीच चलेंगी।रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों का किराया मौजूदा विशेष रेलगाडिय़ों के किराए के बराबर होगा। रेल मंत्रालय का कहना है कि आंचलिक रेलवे इस तरह की रेलगाडिय़ों की समय-सारणी को पहले से अधिसूचित करेंगे। त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों में से कुछ का संचालन रोजाना होगा, वहीं कुछ रेलगाडिय़ां सप्ताह में निर्धारित दिनों में चलेंगी।
- प्रयागराज (उप्र)। जिले के गंगा पार बहरिया थाना क्षेत्र में आज शाम एक एसयूवी-जाइलो कार के नहर में गिरने से वाहन में सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस अधीक्षक (गंगा पार) धवल जायसवाल ने बताया कि एसयूवी में छह लोग सवार थे और ये बहरिया से प्रतापगढ़ जा रहे थे। वाहन के नहर में गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। दुर्घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं और चालक प्रमोद (35) को मृत घोषित कर दिया। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। सभी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं जो बहरिया में भंडारे में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
- मुंबई। लेह से मनाली का 472 किमी का सड़क मार्ग कार चालकों और ट्रक ड्राइवरों के लिए भी अपनी ऊंचाई और खराब मौसम के कारण चुनौतीपूर्ण माना जाता है लेकिन सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नु ने दो दिन पहले यह दूरी साइकिल पर 35 घंटे और 25 मिनट में पूरी की। इस मार्ग को दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्गों में से एक माना जाता है। भरत को अब उम्मीद है कि उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह मिलेगी। भरत ने शनिवार सुबह लेह से यात्रा शुरू की और वह रविवार रात मनाली पहुंचे। कर्नल भरत ने चंडीगढ़ से फोन पर बताया, तंगलांग ला (समुद्र तल से 5328 मीटर की ऊंचाई) के लिए 50 किमी की चढ़ाई जान निकालने वाली थी लेकिन इस दर्रे के ऊपर सूर्यास्त बेहद खूबसूरत दिखा। रात को तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे गिर गया था। इस सफर के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाना भरत का लक्ष्य था और गिनीज बुक के अधिकारियों के अनुसार उन्हें 40 घंटे के भीतर यह दूरी तय करनी थी। भरत अब रिकॉर्ड बुक में जगह बनाने के लिए अपने सफर के आंकड़े जमा कराएंगे।
- फतेहपुर (उप्र)। जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर गांव के समीप आज दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी है। इस हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आदित्य सिंह ने बताया, मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हुसेनगंज-कड़ा मार्ग में सेमरा मानापुर गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी, जिससे कसरांव गांव के रहने वाले रामशंकर पासवान (45) और फरीदपुर गांव के मलखान सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी है। उन्होंने बताया, इस हादसे में पलिया गांव के अखिलेश (28) और सेमरा मानापुर गांव के मुलायम पाल (16) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री सिंह ने बताया, एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए तीन लोग सवार थे, जबकि घायल अखिलेश अपनी मोटरसाइकिल पर अकेले सवार था। चारों व्यक्ति मजदूरी करते थे। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।---