- Home
- देश
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई और विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह हवा की अनुकूल स्थित और पिछले महीने हुई अच्छी बारिश बता रहे हैं।शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 48 दर्ज की गई। वायु सूचकांक 0-50 के बीच सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद 51-100 संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। वायु गुणवत्ता को 500 से ऊपर न केवल गंभीर वाला बल्कि आपात स्थिति वाला माना जाता है।सोमवार को हवा की गुणवत्ता का औसत स्तर 24 घंटे में 41 रहा और यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 2015 से दर्ज किए जा रहे गुणवत्ता रिकॉर्ड में अब तक का सबसे कम है। इस साल वायु गुणवत्ता के अच्छी श्रेणी में होने का यह पांचवां दिन है। वायु गुणवत्ता 28 मार्च, 13 अगस्त, 20 अगस्त और 24 अगस्त को 45,50,50 और 45 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक अगस्त महीने में ज्यादातर दिन 50 से 70 के बीच बना रहा। सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार के पीछे की वजह अनुकूल मौसम, हवा की अच्छी गति और बारिश के साथ-साथ कोविड-19 महामारी की वजह से लागू प्रतिबंध हैं।----
- नई दिल्ली। अपनी सारी बिजली उपभोग आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 100 प्रतिशत आत्मनिर्भर बनने तथा राष्ट्रीय सौर बिजली लक्ष्यों में योगदान देने के लिए भारतीय रेल ने अभी तक 960 से अधिक स्टेशनों का सौरकरण कर दिया है। 550 स्टेशनों, जो निष्पादन के अधीन हैं, के लिए 198 मेगावाट सोलर रूफटाप क्षमता के लिए आर्डर दिए गए हैं।उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल ने अभी हाल में अग्रणी सौर बिजली डेवलेपरों की एक बैठक का आयोजन किया था जिन्होंने 2030 से पहले निवल शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने की भारतीय रेल की यात्रा में साझीदार बनने की अपनी अपेक्षाओं को साझा किया था। भारतीय रेल 2030 तक 33 बिलियन यूनिट से अधिक की अपनी सारी ऊर्जा उपभोग आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा उत्पादित करने के लिए तैयार है। वर्तमान में वार्षिक आवश्यकता लगभग 20 बिलियन यूनिट की है।भारतीय रेल ने 2030 तक अपनी खाली भूमि के उपयोग के द्वारा 20 जीडब्ल्यू क्षमता के सौर संयंत्रों को संस्थापित करने की मेगा योजना बनाई है। जिनका सौरकरण हो चुका है, उनमें से कुछ स्टेशन हैं-वाराणसी, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, जयपुर, सिकंदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, हावड़ा आदि।भारतीय रेल के पास लगभग 51 हजार हेक्टेयर रिक्त भूमि उपलब्ध है और अब वह डेवेलपरों को रेलवे की अनधिग्रहित रिक्त भूमि पर सौर बिजली संयंत्र संस्थापित करने के लिए सभी सहायता देने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि रेलवे 2023 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण अर्जित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल अपनी ट्रैक्शन पॉवर आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने एवं पूरी तरह परिवहन का हरित मोड बनने के लिए प्रतिबद्ध है। यह रेलवे स्टेशनों का सौरकरण करने एवं नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) परियोजनाओं के लिए रिक्त रेल भूमि का उपयोग करने के माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश की तर्ज पर है।सौर बिजली का उपयोग निवल शून्य कार्बन उत्सर्जन रेलवे बनने के लक्ष्य को अर्जित करने के रेलवे के मिशन में तेजी लाएगा। इसके अर्जित करने के लिए भारतीय रेल ने 2030 तक अपनी खाली भूमि के उपयोग के द्वारा 20 जीडब्ल्यू क्षमता के सौर संयंत्रों को संस्थापित करने की मेगा योजना बनाई है। इस संबंध में, आरंभ में भारतीय रेल की एक पीएसयू रेलवे एनर्जी मैनेजमेट कंपनी लिमिटेड (आइईएमसीएल) द्वारा पहले ही रेलवे ट्रैक के साथ साथ रिक्त रेल भूमि पार्सलों एवं भूमिक पार्सलों पर 3 जीडब्ल्यू सौर परियोजनाओं के लिए बोली आमंत्रित की जा चुकी है। कम प्रशुल्क पर रेलवे को बिजली की आपूर्ति करने के अतिरिक्त, ये सौर परियोजनाएं ट्रैक के साथ साथ चारदीवारी के निर्माण के द्वारा रेलवे की भूमि की सुरक्षा भी करेंगी।
- नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा। सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 सितंबर को सुबह नौ बजे निचले सदन की बैठक आहूत की है। वहीं, राज्यसभा की बैठक भी उसी दिन अलग समय पर बुलायी जाएगी।एक अलग संदेश में राज्यसभा सचिवालय ने भी बताया कि राष्ट्रपति ने उच्च सदन की बैठक 14 सितंबर को ही आहूत की है। कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत दोनों सदन की अलग-अलग बैठक करने का फैसला किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित करने की सिफारिश की थी। यहां बिना किसी अवकाश अथवा सप्ताहांत की छुट्टी के लगातार कुल 18 बैठकें होंगी। अधिकारियों ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार आयोजित होने वाले सत्र के लिए कई तैयारियां पहली बार की जा रही हैं जैसे कि सभी सासंदों की जांच की जाएगी और सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन में लोकसभा और राज्य सभा की बैठकें अलग-अलग होंगी ताकि सभी चैंबरों एवं गैलरी का उपयोग सदस्यों के बैठने के लिए किया जा सके।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) एक सितंबर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिये जेईई-मुख्य परीक्षा आयोजित कराने के लिये पूरी तरह तैयार है। कोविड-19 के तहत परीक्षा केन्द्रों में शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये व्यापक इंतजाम किये गए हैं।ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने छात्रों को परिवहन के साधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा आईआईटी के पूर्व छात्रों के एक समूह ने जरूरतमंद छात्रों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिये परिवहन के साधन मुहैया कराने के वास्ते एक पोर्टल लांच किया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से परीक्षार्थियों की मदद करने की अपील की है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जेईई-मुख्य और मेडिकल में प्रवेश के लिये ली जाने वाली नीट की परीक्षा टलने के आसार नजर आ रहे थे। जेईई की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मुख्य के लिये 8.58 लाख जबकि नीट के लिये 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, ''मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इन अभूतपूर्व परिस्थितियों में हमारे छात्रों को सहयोग देने और पर्याप्त इंतजाम करने की अपील करता हूं ताकि आवेदकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मैं छात्रों से भी परीक्षा करा रही एजेंसी पर विश्वास करने की अपील करता हूं।
- जम्मू। भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोडऩे वाली इस एकमात्र सड़क पर कई स्थानों पर 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को फिर से बहाल करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारियों और मशीनों को लगाया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोडऩे वाला श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग हालांकि यातायात के लिये खुला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से जोडऩे वाली मुगल रोड भी आवश्यक वस्तुएं लेकर जा रहे वाहनों के लिए खुली है।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में उच्च स्तरीय केंद्रीय दल नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इन चार राज्यों में कोविड के मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है और उनमें से कुछ में मृत्यु दर का प्रतिशत भी बढ़ा है।ये दल कोरोना के पॉजिटिव मामलों की रोकथाम, निगरानी, जांच और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्य के प्रयासों में सहयोग करेंगे। ये दल कोरोना का समय पर निदान से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए राज्यों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रत्येक दल में एक महामारी विशेषज्ञ और एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे।एक सतत प्रयास के रूप में, केंद्र सरकार समय-समय पर राज्यों को उनके अधिकारियों से कोविड-19 के बारे में जानकारी लेने के लिए केंद्रीय दल भेजती रहती है। ये दल वहां के अधिकारियों से कोविड से निपटने की चुनौतियों और विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।---
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के फैसले से भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन आएगा ।उन्होंने कहा कि इससे गांव और शहर दोनों जगह के लोगों को भर्ती का समान अवसर प्राप्त होगा । आज वेबिनार में उद्योग जगत, सरकारी क्षेत्र और शिक्षाविदों ने एनआरए की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बेहतर भर्ती प्रक्रिया और इस क्षेत्र में बेहतर तौर-तरीकों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे सुशासन ही नहीं बल्कि सामाजिक तथा आर्थिक स्तर पर सुधार होगा।
-
बहराइच। लॉकडाउन में घर लौट आए मजदूरों को लेकर बिहार से अंबाला जा रहा वाहन सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि बिहार के सीवान से मजदूरों को लेकर अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी की बहराइच के पयागपुर थानांतर्गत सुकईपुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे भीषण टक्कर हो गई। मिश्र ने बताया कि वाहन में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। उनमें से दो मजदूरों की मौके पर तथा तीन की पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। शेष घायल मजदूरों को इलाज हेतु पयागपुर सीएचसी और बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी ने बताया कि मृतकों में जीतेन्द्र गिरि, कंचन राम व बसंत प्रसाद बिहार के सीवान जनपद, संजय प्रसाद बिहार के गोपाल गंज व पवन कुमार यूपी के गोंडा जिले के हैं। घायलों में नौ सीवान और एक गोपालगंज जिला का निवासी हैं।
-
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मकान की छत गिर जाने से घर में सो रहे पति-पत्नी और चार बच्चे दबकर घायल हो गये। हादसे में घायल हुई एक लड़की की हालत गंभीर है। जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली देहात के गांव फतनपुर में रविवार रात लगभग 12 बजे विजयपाल के मकान की कच्ची छत गिर गयी। पुलिस ने बताया कि घर में सो रहे विजयपाल, पत्नी बबली, बच्चे ममता (17), आशीष (15), निखिल (12) और प्राची (आठ) मलबे में दबकर घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से ममता को गंभीर स्थिति में मेरठ भेजा गया है।
- नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के नियमित संचालन पर लगी रोक को 30 सिंतबर तक बढ़ा दिया है।आज जारी परिपत्र में डीजीसीए ने कहा कि मालवाहक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और विशेष रूप से स्वीकृत की गई उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगी। हालांकि चुनिंदा हवाई मार्गों पर पहले से स्वीकृत की गई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें जारी रहेंगी।
-
-पिछले 24 घंटों के दौरान 78 हजार 512 नए मामले दर्ज किए गए
नई दिल्ली। भारत की ओर से व्यापक स्तर पर कोरोना जांच के लिए दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किए जाने के कारण देश में कोविड जांच की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है। देश में सबसे पहले कोविड-19 जांच का काम 20 जनवरी 2020 को पुणे की एक प्रयोगशाला से शुरु हुआ था जो अगस्त महीने के आते आते 10 लाख से अधिक की दैनिक क्षमता पर पहुंच चुका है।अब तक भारत में 4.23 करोड़ से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 8 लाख 46 हजार 278 ऐसे परीक्षण किए गए। भारत में पिछले 24 घंटों (रविवार, 30 अगस्त 2020) में कोविड-19 के 78 हजार 512 मामले दर्ज किए गए।पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज किए गए कोविड के नए मामलों में से 70 प्रतिशत अकेले सात राज्यों से रहे हैं। इनमें से, अधिकतम (21 प्रतिशत) प्रतिशत महाराष्ट्र से ,(13.5 प्रतिशत) आंध्र प्रदेश से ,(11.27 प्रतिशत) कर्नाटक से ,(8.27 प्रतिशत) तमिलनाडु से ,(8.27 प्रतिशत) उत्तर प्रदेश से, (3.85 प्रतिशत) पश्चिम बंगाल से और ,(3.84 प्रतिशत) ओडिशा से हैं।कोविड के कुल मामलों में से 43 प्रतिशत 3 राज्यों-महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में दर्ज किए गए हैं जबकि 11.66 प्रतिशत अकेले तमिलनाडु से रहे हैं। कोविड से देश में पिछले 24 घटों के दौरान हुई मौतों में से 50 प्रतिशत मौत इन्ही तीन राज्यों में हुई है। इसमें भी सर्वाधिक 30.48 प्रतिशत मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है।केंद्र सरकार नियमित रूप से उन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ नियमित रूप से समन्वय बनाए हुए है जहां कोविड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और जहां कोविड से मरने वालों की तादाद भी अधिक है। इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मृत्यु दर में कमी लाने और लोगों की जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में जांच, प्रभावी नैदानिक प्रबंधन और विभिन्न स्तरों पर कुशल निगरानी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।---- - नई दिल्ली। कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद की देखभाल के लिए यहां एम्स में भर्ती कराए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी।अमित शाह का कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और संक्रमण ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी। बाद में थकान एवं शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें 18 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।अस्पताल ने एक बयान में कहा, गृह मंत्री, अमित शाह को कोविड के बाद की देखभाल के लिए एम्स, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज सुबह सात बजे छुट्टी दे दी गई। चिकित्सा संस्थान ने कहा, वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए स्वस्थ हैं।---
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच होटलों और रेस्त्रॉं के खुलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा राष्ट्रीय राजधानी के होटल कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों की जरूरत के बारे में जागरूक बनाने के वास्ते उनके लिए विशाल ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र सितंबर में शुरू होगा।अधिकारियों के अनुसार वैसे तो यह संगोष्ठी सभी के लिए मुफ्त होगी लेकिन संबंधित होटलों और रेस्तराओं के कर्मियों को एक हजार रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से बंद पड़े होटल और रेस्तरां अब खुल गये हैं,ऐसे में हम होटलों एवं रेस्तराओं के कर्मियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि लोगों को काफी घाटा उठाना पड़ा है क्योंकि होटल और रेस्त्रां लंबे समय से बंद थे, लेकिन अब वे अपना कारोबार बहाल करने की ओर उन्मुख हैं। ऐसे में मालिकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि अग्निशमन प्रणाली उनके यहां ढंग से काम कर रही है या नहीं। उन्होंने कहा, हमारी इस प्रशिक्षण सत्र के बारे में दिल्ली के होटलों एवं रेस्तराओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है।---
- नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल सरकारी और निजी, दोनों अस्पतालों को कुछ स्वास्थ्य सुविधा संकेतकों के आधार पर अब स्टार रेटिंग मिलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल अस्पतालों पर दिशानिर्देशों के मुताबिक सूचीबद्ध अस्पतालों को छह गुणवत्ता मानदंडों पर स्टार रेटिंग देने का प्रस्ताव किया गया है। इनमें प्रभावी, समय पर, सुरक्षित, रोगी केंद्रित, सफल और उचित स्वास्थ्य सुविधा को शामिल किया गया है। ये दिशानिर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(एनएचए) ने जारी किये हैं।प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक जे एल मीणा ने कहा, योजना के तहत शामिल किये गये सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों के अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधा संकेतकों के एक समूह पर आधारित स्टार रेटिंग देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दिशानिर्देशों के आधार पर प्रस्ताव को लागू किया जाएगा। अस्पतालों को पांच स्टार तक मिल सकेंगे, जो कुछ निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर मिलने वाले अंकों के आधार पर तय होंगे। इनमें अस्पतालों में एडवांस एवं सुपर स्पेशलाइज देखभाल, मरीजों के पहुंचने, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में लगने वाला समय, मरीज के इलाज से संतुष्ट होने से जुड़े अंक आदि शामिल हैं। अभी देश भर में आयुष्मान योजना के तहत 23 हजार से अधिक अस्पताल शामिल हैं।पांच स्टार पाने के लिये अस्पतालों को 90 प्रतिशत या इससे अधिक स्कोर करना होगा। दिशानिर्देशों मे कहा गया है कि स्टार रेटिंग की मासिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। मीणा ने कहा कि अस्पतालों की स्टार रेटिंग आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप पर प्रकाशित की जाएगी। यह योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई थी, तब से देश में इस योजना के तहत कम से कम 1 करोड़ 8 लाख 99 हजार 888 लाभार्थियों ने उपचार कराया है।---
- नई दिल्ली। सरकारी कंपनी भारतीय नौवहन निगम (एससीआई) ने जहाजों पर महिलाओं की प्रमुख भूमिकाओं में नियुक्ति करने के मामले में घरेलू प्रतिस्पर्धी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी का सालाना रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने लिंग को लेकर निरपेक्ष नियुक्ति नीति पर अमल किया है। इसके कारण उसके कार्यबल में महिलाओं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है। यह भी रोचक है कि कंपनी की चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक भी एचके जोशी के रूप में महिला ही हैं।कंपनी के पास कुल 646 कर्मचारी हैं, इनमें 135 महिलाएं हैं। रिपोर्ट में कहा गया, एससीआई अपने बेड़े में नौकरियों के लिये महिलाओं की भर्ती के संबंध में भारत में अग्रणी रही है। अभी विभिन्न प्रकार के जहाजों पर दो मास्टर, पांच मुख्य अधिकारी, दो सेकंड इंजीनियर, 31 सेकंड-थर्ड अधिकारी, छह थर्ड-फोर्थ इंजीनियर और दो नर्स के पदों पर महिलाएं सेवारत हैं। इसके अलावा, 13 महिला प्रशिक्षु समुद्री अधिकारी, चार महिला प्रशिक्षु समुद्री इंजीनियर और सात महिला प्रशिक्षु विद्युत इंजीनियर भी कंपनी का हिस्सा हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी रोजगार के समान अवसर के सिद्धांत के लिये प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों को भेदभाव से मुक्त कार्यस्थल प्रदान करने का प्रयास करती है। एससीआई ने कहा, कंपनी के प्रयास विभिन्न श्रेणीबद्ध ग्रेडों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में परिलक्षित होते हैं। अभी कंपनी के तटीय प्रतिष्ठानों में महिलाएं कुल कर्मचारियों की संख्या का लगभग 20.54 प्रतिशत हैं।----
- श्राइन बोर्ड का डाक विभाग से हुआ समझौतानई दिल्ली। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर में मां वैष्णो देवी के भक्तों को प्रसाद भेजने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता किया है।इस संबंध में श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और जम्मू कश्मीर डाक सेवा मुख्यालय के निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने कटरा के आध्यात्मिक विकास केन्द्र में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। आज से प्रसाद के लिए बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। श्रद्धाल ऑनलाइन या फिर टेलीफोन से प्रसाद के लिए बुकिंग कर सकते हैं। श्रद्धालु घर बैठे वेबसाइट पर या टेलीफोन कर 501 रुपये, 1100 या फिर 2100 रुपये का प्रसाद बुक करा सकते हैं।प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मां वैष्णोदेवी डॉट ओआरजी या फिर श्राइन बोर्ड के टेलीफोन नंबर 99060-19475 पर ऑर्डर बुक कर सकते हैं। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि यदि भक्तों को सात दिन में प्रसाद नहीं मिला तो उन्हें पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।माता वैष्णो देवी के प्रसाद में ड्राई फ्रूट्स, मां वैष्णो देवी का पटका, मौली, रक्षा सूत्र, मां वैष्णो देवी का खजाना, बाबा भैरवनाथ का रक्षा सूत्र, वैष्णो देवी का स्तोत्र संग्रह आदि शामिल रहेगा।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के नवीनतम संबोधन में, भारतीय सेना के कुत्तों -सोफी एवं विदा की बात की जिन्हें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और सुरक्षा बलों के पास ऐसे बहुत सारे बहादुर कुत्ते हैं जिन्होंने अनगिनत बार बम विस्फोटों और आतंकी साजिशों को विफल करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने गोला बारूद और आईईडी को सूंघ कर पता लगाये जाने के कई अन्य उदाहरण दिए और बीड पुलिस का भी उल्लेख किया जिन्होंने हाल ही में अपने श्वानीय साथी रौकी को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी, जिसने 300 से अधिक मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी।प्रधानमंत्री ने कुत्तों की भारतीय नस्लों पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पालने में कम खर्च आता है और उन्हें भारतीय वातावरण तथा परिवेश के अनुरूप बेहतर तरीके से ढाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेन्सियां भी अपने सुरक्षा दस्ता के एक हिस्से के रूप में भारतीय नस्ल के इन कुत्तों को शामिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा भारतीय नस्ल के कुत्तों पर अनुसंधान भी किया जा रहा है जिससे कि उन्हें बेहतर और अधिक लाभदायक बनाया जा सके। उन्होंने पालतु कुत्ते को पालने की योजना बनाने वाले श्रोताओं को भारतीय नस्ल का कुत्ता पालने को प्रोत्साहित किया।----
- नई दिल्ली। भारत ने अगले महीने रूस में होने वाले बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। एक सप्ताह पहले ही भारत ने सैन्याभ्यास में भाग लेने की पुष्टि की थी जिसमें चीन और पाकिस्तान के सैनिक भी भाग ले सकते हैं।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी और अन्य कठिनाइयों के मद्देनजर अभ्यास के लिए अपनी टुकड़ी को नहीं भेजने का फैसला किया है। भारत ने पिछले हफ्ते रूस को सूचित किया था कि वह 15 से 26 सितंबर के बीच दक्षिण रूस के अस्त्राखान इलाके में होने वाले रणनीतिक कमान-पोस्ट अभ्यास में शामिल होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने कहा, रूस और भारत करीबी और गौरवान्वित रणनीतिक साझेदार हैं। रूस के निमंत्रण पर भारत कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में शामिल होता रहा है। हालांकि महामारी और साजो-सामान के बंदोबस्त समेत अन्य कठिनाइयों के मद्देनजर भारत ने इस साल कवकाज-2020 में अपनी टुकड़ी नहीं भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि रूस को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।
- मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जि़ले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत लालपुर लालचंद गांव में शनिवार को पानी से भरे एक खड्ड में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई।उदाकिशुनगंज अनुमंडल अधिकारी रजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि मरने वाली बच्चियों में निभा कुमारी (12), प्रीति कुमारी (8), मौसम कुमारी (12) और कल्याणी कुमारी (8) हैं। उन्होंने बताया कि लालपुर लालचंद गांव के वार्ड संख्या पांच में इनमें से एक बच्ची फूल तोडऩे गयी थी और इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह पानी भरे खड्ड में गिर गयी तथा डूबने लगी जिसे बचाने की कोशिश में अन्य तीन बच्चियां भी डूब गयीं। श्री सिन्हा ने बताया कि चारों के शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चियों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। (प्रतिकात्मक फोटो)-----
- नई दिल्ली।. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के तहत मेट्रो ट्रेनों के परिचालन को मिली अनुमति के बाद इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप देने के लिए एक सितंबर को मेट्रो रेल निगमों के सभी प्रबंध निदेशकों की एक बैठक बुलायी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के अनुसार देश में 17 मेट्रो निगम हैं, तथा मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत एसओपी जारी होने के बाद वे स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी विस्तृत नियमावली जारी कर सकते हैं। अधिकारी के अनुसार पहले से ही सभी मेट्रो निगमों में वितरित कर दिये गये एसओपी पर एक सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विस्तार से चर्चा की जाएगी। अधिकारी ने कहा, सभी प्रबंध निदेशकों से मंत्रालय द्वारा वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किये गये एसओपी पर गौर करने कहा गया है। इन सारे सुझावों पर बैठक में विचार किया जाएगा और फिर उस हिसाब से एसओपी को अंतिम रूप दिया जाएगा।एक अन्य अधिकारी ने कहा, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किये गये अपने एसओपी पर पुनर्विचार करेगा और शीघ्र ही नया एसओपी जारी करेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार रात अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश जारी किए, जिसके तहत मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो सेवाएं के बहाल होने के बाद मेट्रो परिसरों एवं ट्रेनों में मास्क लगाना एवं अनिवार्य होगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से खुश हैं।--
- नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल - बी एस एफ ने कहा है कि उसने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू मंडल के सांबा जिले में भारत - पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप एक सुरंग का पता लगाया है। जम्मू में बी एस एफ के महानिरिक्षक एन. एस. जामवाल ने बताया कि जीरो लाइन से सुरंग की लम्बाई लगभग डेढ़ सौ गज है। सुरंग को रेत की बोरियों से अच्छी तरह छिपाया गया था और इन बोरियों पर पाकिस्तान के निशान बने हुए हैं।बी एस एफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बोरियों पर बने पाकिस्तानी निशान से पता चलता है कि पूरी सावधानी और सुनियोजित योजना के अंतर्गत इसकी खुदाई की गई होगी। उनका यह भी कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों और अन्य एजेंसियों की मंजूरी और सहायता बिना ऐसी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों से इस बारे में विरोध प्रकट किया जाएगा और उन्हें कहा जाएगा कि वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। भारतीय क्षेत्र में सीमाबाड़ से इस सुरंग की लम्बाई करीब बीस फीट और चौड़ाई तीन से चार फीट है।पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान, जम्मू में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए सुरंगों के निर्माण की रणनीति अपनाए हुए है। वर्ष 2012 से बी एस एफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आज की सुरंग को मिला कर अब तक ऐसी सात सुरंगों का पता लगाया है। इससे पाकिस्तान के नापाक इरादों का पता चलता है कि वह किस तरह जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की योजना बनाता रहा है।----
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आकाशवाणी पर सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 68वीं कड़ी होगी।यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही यह कार्यक्रम आकाशवाणी की समाचार वेबसाइट www.newsonair.com और न्यूज ऑन ए. आई. आर. मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा। आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैलनों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में यह प्रसारित किया जाएगा। जिसे क्षेत्रीय भाषाओं में शाम आठ बजे फिर से सुना जा सकता है।---
- नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देशी भाषाओं या मातृ-भाषाओं का प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।उनका कहना था कि मातृ-भाषा में शिक्षा दिए जाने से बच्चों को विषय के समझने और परखने में आसानी होती है जबकि दूसरी भाषा से बच्चों को ऐसा लाभ नहीं मिलता। श्री नायडू ने आज तेलुगू भाषा दिवस के अवसर पर हमारी भाषा, हमारा समाज और हमारी संस्कृति विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाषा और संस्कृति समाज के विकास की आधारशिला होती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भाषा की गौरवशाली विरासत और समृद्धि को केवल आने वाली पीढिय़ों को पारंगत करके ही सुरक्षित और संरक्षित किया जा सकता है।
-
झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विवि लोकार्पण किया प्रधानमंत्री मोदी ने
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण एवं उसके शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया। यह विश्वविद्यालय, कम वर्षा वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है। उद्घाटन के उपरांत, प्रधान मंत्री ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की और खाद्य तेल के आयात को कम करने और खाद्य प्रसंस्करण, विशेष रूप से फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण को बढ़ाने जैसी कुछ चुनौतियों के समाधान के तरीकों के बारे में उनकी राय मांगी।
मोदी ने एक छात्र से पूछा कि क्या सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में सूक्ष्म, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के बारे में किसानों में जागरूकता पैदा की जा सकती है। बातचीत के दौरान, प्रधान मंत्री ने इस क्षेत्र में जल के पुनचक्रीकरण तथा नवीन और कम लागत वाली प्रौद्योगिकी के माध्यम से जल और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने वर्ष 2014-15 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया। वहां कृषि, बागवानी और वानिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों की पेशकश की जा रही है। अभी तक यह विश्वविद्यालय झांसी में ‘इंडियन ग्रासलैंड एंड फोड्डर रिसर्च इंस्टीट्यूट, के परिसर में चल रहा था। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस राष्ट्र्रीय महत्व के संस्थान से बुंदेलखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने की गुंजाइश मौजूद है जिस दिशा में सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी में एक केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने से सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा और किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने सरकार के हालिया प्रयासों की सराहना की जिसने इस क्षेत्र में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना ने क्षेत्र में काफी हद तक सूखे को दूर करने में मदद की है, जबकि जल जीवन मिशन ने यहां पेयजल समस्या का समाधान किया है।
- नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जहां देश के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है।आईएमडी के अनुसार अगस्त महीने में 28 तारीख तक 25 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी है। इससे पहले 1983 में अगस्त महीने में सामान्य से 23.8 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी। देश में अब तक कुल मिलाकर सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात और गोवा में अधिक बारिश दर्ज की गयी है, वहीं सिक्किम में अत्यधिक वर्षा हुई है। कई राज्यों में नदियों में उफान के साथ बाढ़ के हालात हैं।केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक जलाशयों की कुल क्षमता पिछले साल इस अवधि से बेहतर है। यह पिछले दस साल में इसी अवधि में औसत भंडारण क्षमता से भी बेहतर है।सीडब्ल्यूसी ने कहा कि गंगा, नर्मदा, तापी, माही, साबरमती की नदी घाटियों में, कच्छ, गोदावरी, कृष्णा, महानदी और कावेरी तथा दक्षिण भारत में पश्चिम की ओर बहती नदियों में पानी का स्तर सामान्य से अधिक है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में इस साल कम बारिश हुई है। देश में सामान्य मॉनसून का मौसम एक जून से 30 सितंबर तक होता है। जून में देशभर में 17 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी, वहीं जुलाई में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी।