- Home
- खेल
- मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को घोषणा की कि 2022 उनका अंतिम सत्र होगा क्योंकि उनका शरीर ‘थक रहा' है और उनके अंदर प्रत्येक दिन के दबाव के लिये ऊर्जा और प्रेरणा अब पहले जैसी नहीं है। सानिया (35 वर्ष) ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किये हैं जिसमें तीन मिश्रित युगल ट्राफियां शामिल हैं। वह भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेंगी। सानिया ने अपनी जोड़ीदार नादिया किचनोक के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के पहले दौर में हारने के बाद संन्यास की यह घोषणा की। उन्हें स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान से हार मिली। सानिया ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसके लिये काफी सारे कारण हैं। मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे उबरने में लंबा समय लग रहा है। मुझे महसूस होता है कि मेरा बेटा अभी तीन साल का है और मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं, और यह ऐसी चीज है जिसका मुझे ध्यान रखना होगा। दुर्भाग्य से महामारी हमें खुद के और अपने परिवार की भलाई के लिये कुछ फैसले करने के लिये मजबूर कर रही है।उन्होंने कहा, मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में सचमुच काफी दर्द हो रहा है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके कारण ही हम हारे, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है। '' सानिया स्विस महान खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ सफल जोड़ी बनाने के दौरान युगल की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि कुछ और मुद्दों ने उन्हें यह फैसला करने के लिये बाधित किया। उन्होंने कहा, साथ ही अब खेलने के लिये प्रत्येक दिन पहले जैसी प्रेरणा और ऊर्जा नहीं होती। इस समय मेरे अंदर प्रेरणा और ऊर्जा है लेकिन कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझे यह सब करना अच्छा नहीं लगता।'' सानिया ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं जब तक खेलूंगी तब तक मैं खेल और प्रक्रिया का आनंद लेती रहूंगी। महज जीतना ही काफी नहीं है लेकिन आपको प्रक्रिया का लुत्फ भी उठाना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि मैं अब इसका लुत्फ उठा रही हूं।उन्होंने कहा, मैं अभी इतना आनंद ले रही हूं कि इस सत्र में खेल सकूं। मैंने वापसी के लिये, फिट होने, वजन घटाने और माताओं के लिये उदाहरण पेश करने के लिये काफी मेहनत की है कि नयी मां भी जितना हो सके अपने सपनों का पीछा करें। इस सत्र के आगे मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर खेलने के लिये साथ देगा। '' सानिया एकल में शीर्ष 30 में पहुंची थी जिसमें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27 थी। कलाई की चोट के कारण उन्होंने एकल छोड़कर युगल पर ध्यान लगाने का फैसला किया जिसके उन्हें बेहतरीन नतीजे भी मिले। सानिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह ठीक स्तर पर खेल रही थीं लेकिन उन्हें हमेशा से लगता था कि 2022 उनका अंतिम सत्र होगा और बुधवार को मिली हार से यह पक्का हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छे स्तर पर खेल रही हूं। एडीलेड टूर्नामेंट में पहले हफ्ते में हमने (सानिया और किचेनोक) शीर्ष 10 और शीर्ष 20 खिलाड़ियों को हराया। मैं ठीक स्तर पर खेल रही हूं। मैं पूरी तरह निश्चित थी कि यह मेरा अंतिम सत्र होगा, अगर मैं इसे पूरा कर पायी तो। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं फिर से आस्ट्रेलियाई ओपन खेलने के लिये मेलबर्न नहीं आऊंगी। सानिया ने कहा, मेरी यहां अच्छी यादें हैं, एकल, युगल और मिश्रित युगल में। यह शानदार यात्रा रही है। मैं जून या जुलाई में खेलने के लिये नहीं बल्कि मैं हफ्ते दर हफ्ते ही चल रही हूं जिसमें मेरे शरीर, वायरस को देखते हुए बहुत ही अनिश्चितता है। उन्होंने कहा, हर बार मैं खेलती हूं तो मुझे लगता है कि मेरे पास जीतने का मौका है इसलिये मैं यहां हूं।सानिया ने कहा, ‘‘यह आज के मैच की निराशा नहीं है। मुझे नहीं पता कि मैं इस सत्र को पूरा कर पाऊंगी या नहीं। मैं पूरा सत्र खेलना चाहती हूं, मेरी रैंकिंग अब भी 50-60 में है। बतौर एथलीट मैं महसूस करती हूं कि मैं टूर्नामेंट में आगे बढ़ सकती हूं। लेकिन मेरे दायें घुटने में कुछ समस्या है। कुछ दिन पहले मैं उठी तो मेरी कलाई में दर्द था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, 35 साल की उम्र में, जब मैं उठती हूं तो कुछ चीजें (शरीर में दर्द) ऐसी हैं जो मुझे नहीं पता कि कैसे होती हैं। मैं सत्र को खत्म करना चाहती हूं, अमेरिकी ओपन तक खेलने की कोशिश करूंगी, यही मेरा लक्ष्य है। लेकिन मुझे अब भी यह हफ्ते दर हफ्ते देखना होगा।
- दुबई। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली कप्तान के रूप में अपने अंतिम टेस्ट मैच में 79 और 29 रन की पारियों के साथ बुधवार को यहां जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 10 स्थान की छलांग के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। केपटाउन टेस्ट में छह विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में वापसी की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 की हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था जिससे कप्तान के रूप में उनके सात साल के सफर का अंत हुआ। रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के प्रदर्शन पर गौर किया गया। मेजबान टीम ने यह टेस्ट सात विकेट से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला जीती। मैच में 72 और 82 रन की पारियां खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीगन पीटरसन 68 स्थान की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पीटरसन को श्रृंखला में सर्वाधिक 276 रन बनाने के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने श्रृंखला की शुरुआत 158वें पायदान के साथ की थी। तेंबा बावुमा बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर 28वें और रासी वान डेर डुसेन 12 स्थान ऊपर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाजों कैगिसो रबाडा (दो स्थान के फायदे से तीसरे) और लुंगी एनगिडी (छह स्थान के फायदे से 21वें) की रैकिंग में भी सुधार हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पांचवें मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। होबार्ट में पहली पारी में 101 रन बनाने वाले हेड ने श्रृंखला में सर्वाधिक 357 रन बनाए जिसके के लिए उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वह सात स्थान के फायदे से भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। हेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10वीं थी जिस पर वह पिछले महीने काबिज थे।आस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में 146 रन की जीत के साथ श्रृंखला 4-0 से जीती और डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। आस्ट्रेलिया के आलराउंड कैमरन ग्रीन 74 और 23 रन की पारी खेलने के बाद 23 स्थान के फायदे से संयुक्त 66वें पायदान पर हैं। वह गेंदबाजों की सूची में भी 13 स्थान चढ़कर 62वें नंबर पर हैं। मैच में चार विकेट चटकाने वाले स्कॉट बोलैंड 49 से 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले नौ स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं। मैच में छह विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 14वें से 12 स्थान पर पहुंच गए हैं। ओली रोबिनसन 24वें जबकि मार्क वुड 31वें स्थान पर हैं। इन दोनों को क्रमश: एक और सात स्थान का फायदा हुआ है। एकदिवसीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज और आयरलैंड तथा श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच श्रृंखला के मैचों पर गौर किया गया। आयरलैंड के आफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन दो बार चार विकेट चटकाने के बाद 17 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन दो स्थान आगे बढ़कर संयुक्त 59वें स्थान पर हैं। जिंबाब्वे के सीन विलियम्स 100 और 40 रन की पारियां खेलने के बाद आठ स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज करियावास असालंका 71 और 23 रन की पारियां खेलने के बाद 16 स्थान आगे बढ़कर 52वें पायदान पर हैं।
- नयी दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम रैंकिंग में अपने स्थान पर बने हुए हैं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इंडिया ओपन में जीत के बाद दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गई। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने महिलाओं की रैंकिंग में 90994 अंक के साथ सातवें स्थान, जबकि श्रीकांत पुरुषों की सूची में 69158 अंकों के साथ 10वें स्थान पर कायम है। चीनी ताइपै की ताई त्जू महिलाओं की रैंकिंग में 108800 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन 116779 अंकों के साथ पुरुषों की सूची में शीर्ष पर हैं। भारतीय नजरिये से इस सूची में सबसे ज्यादा फायदे में सात्विकसाईराज और चिराग की पुरुष भारतीय युगल जोड़ी रही । इस जोड़ी ने 76708 अंकों के साथ दो स्थान का सुधार किया है। उन्होंने रविवार को योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को 21-16, 26-24 से हराकर पुरुष युगल का खिताब जीता था। महिला युगल और मिश्रित युगल की रैंकिंग में कोई भी भारतीय जोड़ी नहीं है।
- पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को कहा कि भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में कुछ शानदार सफलताएं हासिल की और उन्होंने सात साल के अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिये नये मानक स्थापित किये। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे। उन्होंने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुछ शानदार सफलताएं हासिल की। हम भारत से बाहर श्रृंखला जीते, जैसे पहले नहीं हुआ था।'' राहुल ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक देश में गये और हमने श्रृंखला जीती, इसलिए हमने कई अच्छी चीजें की और वह हम सभी के लिये और भारतीय टीम के लिये पहले ही मानक तय कर चुका है। '' कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला गंवाने के एक दिन बाद पिछले शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उनकी अगुवाई में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की। उनके नेतृत्व में टीम पहली बार आस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। राहुल ने कहा कि कोहली ने जो विरासत तैयार की है टीम उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, यह मेरे लिये और पूरी टीम को उसे आगे बढ़ाने से जुड़ा है और निश्चित तौर पर हम जानते हैं कि चैंपियन टीम बनने के लिये हमें क्या करना होगा।'' राहुल ने कहा, इसलिए एक खिलाड़ी के रूप में सुधार जारी रखना और जहां तक संभव हो अनुशासित और दृढ़ बने रहना तथा अपने खेल का आनंद उठाना महत्वपूर्ण है।'' राहुल ने कहा कि वह अपने साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिये कोहली का अनुकरण करेंगे। उन्होंने कहा, जब नेतृत्व की बात आती है, तो विराट में हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने हर किसी का हौसला बढ़ाया और हमें यह विश्वास दिलाया कि हम कुछ खास कर सकते हैं। यह ऐसी चीज है जो मैंने उनसे सीखी है और उम्मीद है कि मैं भी टीम के साथ ऐसा करूंगा।
- मेलबर्न । नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच की रवानगी के साथ ही सोमवार से शुरू हुए आस्ट्रेलिया ओपन में फोकस अब टेनिस पर आ गया है और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल तथा पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका ने जीत के साथ आगाज किया । साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम की शुरूआत से पहले सारी सुर्खियां दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को लेकर थी जिनका वीजा आस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी शर्तें पूरी नहीं करने के कारण दो बार रद्द कर दिया गया । वह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए हैं । पुरूष एकल में नडाल ने अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 2 से हराया । जोकोविच, नडाल और रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं । फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण नहीं खेल रहे हैं जबकि जोकोविच को कोरोना का टीका नहीं लगाने के बाद आस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया । नडाल की नजरें ओपन युग में चारों ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले जोकोविच के बाद दूसरे खिलाड़ी बनने पर लगी है । जोकोविच 2021 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह कमाल कर चुके हैं । आस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन और रॉड लेवर हर ग्रैंडस्लैम दो या अधिक बार जीत चुके हैं । महिला वर्ग में ओसाका ने कामिला ओसोरियो को 6 . 3, 6 . 3 से हराया । ओसाका ने पिछले साल यहां जीतने के बाद फ्रेंच ओपन 2021 से दूसरे दौर के मैच के बाद नाम वापिस ले लिया था और विम्बलडन भी नहीं खेली । तोक्यो ओलंपिक में वह तीसरे दौर में बाहर हो गई । ओसाका टूर्नामेंट के चौथे दौर में रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऐश बार्टी का सामना कर सकती है। इस टूर्नामेंट को 1978 के बाद जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बनने की कोशिश कर रही बार्टी ने लेसिया तसुरेंको के खिलाफ 6 . 0, 6 . 1 की प्रभावशाली जीत के साथ अपना अभियान को शुरू किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी ने ततयाना मारिया को 6 . 4, 7 . 6 से हराया । वहीं तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी । पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फियोना फेरो को 6 . 1, 7 . 6 से हराया । बेंचिच का सामना अब अमांडा अनिसिमोवा से होगा जिन्होंने क्वालीफायर एरियाने हार्तोनो को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 3 से शिकस्त दी । कामिला जियोर्जी ने अनास्तासिया पोतापोवा को 6 . 4, 6 . 0 से हराया । पुरूष एकल में कार्लोस अलकारेज ने अलेजांद्रो ताबिलो को 6 . 2, 6 . 2, 6 . 3 से हराया । विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज दानिस शापोवालोव ने लास्लो डजेरे को 7 . 6, 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6 से हराया। इसके अलावा नंबर सात माटेओ बेरेटिनी, नंबर 10 ह्यूबर्ट हर्काज, नंबर 16 क्रिस्टियन गारिन, नंबर 17 गेल मोनफिल्स, नंबर 23 रेली ओपेल्का भी जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। नंबर 12 कैमरन नोरी सीधे सेटों में सेबस्टियन कोर्डा से हार गए। जोकोविच की जगह टूर्नामेंट का टिकट हासिल करने वाले ‘लकी लूजर' सल्वाटोर कारुसो को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। सर्बिया के मिओमिर केकमानोविच ने उन्हें 6 . 4, 6 . 2, 6 .1 से हराया। महिलाओं में अमेरिका की कोको गॉ को चीन की वांग कियांग ने 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । पिछले साल फ्रेंच ओपन के बाद टूर पर वांग की यह पहली जीत है । फ्रेंच ओपन चैम्पियन और चौथी वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेसिकोवा ने आंद्रिया पेटकोविच को 6 . 2, 6 . 0 से हराया ।
- नयी दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में में अपने-अपने वर्ग का पहला खिताब जीत कर रविवार को खेल प्रेमियों को दोहरी खुशी मनाने का मौका दिया।सेन ने फाइनल में सिंगापुर के मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर सीधे गेम में 24-22, 21-17 की शानदार जीत के साथ सुपर 500 स्तर के टूर्नामेंट का अपना पहला खिताब जीता तो वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के तीन बार के विश्व चैंपियन मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी पर सीधे गेम में 21-16, 26-24 से जीत दर्ज करते हुए इंडिया ओपन जीतने वाली देश की पहली जोड़ी बनी। पिछले महीने स्पेन में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक का खिताब जीतने वाले सेन के लिए यह मुकाबला पिछले साल के डच ओपन की फाइनल की तरह था। डच ओपन के फाइनल में लोह ने उन्हें हराया था लेकिन सेन ने इस बार 54 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर हिसाब बराबर किया।सेन ने इस जीत के बाद कहा, '' पहला गेम महत्वपूर्ण था। मैं आगे चल रहा था और फिर स्कोर 20-20 हो गया। लेकिन मैं पहला गेम जीतने में कामयाब रहा और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।'' उन्होंने कहा, '' मैं इस टूर्नामेंट में बहुत अधिक उम्मीदों के साथ नहीं आया था क्योंकि विश्व चैंपियनशिप के बाद मुझे बहुत अभ्यास नहीं मिला था। मैं हालांकि काफी बेहतर लय के साथ फाइनल में पहुंचा था। मैंने इससे पहले तीन मैचों में अच्छा नतीजा हासिल किया जिससे आज खुल कर खेलने में मदद मिली।'' सात्विक और चिराग इस मैच से पहले इंडोनेशिया की इस जोड़ी के खिलाफ चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सके थे। कोविड-19 जांच में गलत पॉजिटिव नतीजे के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे का सामना करने के बाद इस जोड़ी ने खिताब जीतकर मजबूत मानसिकता का परिचय दिया है। चिराग ने मैच के बाद कहा, '' हम पिछले साल कोई ना तो कोई खिताब जीत सके ना ही फाइनल में पहुंच सके। अपने देश में आना और खिताब के साथ साल की शुरुआत करना अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा, '' ऐसी जोड़ी के खिलाफ जीत खास है, जिसे आप अपना आदर्श मानते है। रणनीतिक रूप से यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक है।'' सेन और लोह ने इससे पहले एक दूसरे के खिलाफ चार मुकाबले खेले थे जिसमें दोनों ने दो-दो जीत दर्ज की थी।
- मेलबर्न। नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव का अभियान शुरू करने के बजाय सोमवार को अपने निर्वासन की तैयारियां करनी होंगी जिससे उनका मेलबर्न पार्क पर चल रहे विजय अभियान का अप्रत्याशित अंत भी हो गया। जोकोविच ने अपने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब में से नौ खिताब आस्ट्रेलियाई ओपन में जीते हैं। जोकोविच पिछले तीन बार के चैंपियन हैं और उन्हें टूर्नामेंट के मुख्य स्टेडियम में पहले दिन रात को अपना शुरुआती मैच खेलना था। लेकिन फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने रविवार को सर्वसम्मति से आव्रजन मंत्री के जोकोविच का वीजा रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा जिसका मतलब है कि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को अब हर हाल में देश छोड़ना होगा। जोकोविच ने कोविड-19 के लिये टीकाकरण नहीं करवाया है और सरकार ने कहा कि उनकी उपस्थिति से टीकाकरण के विरोध में स्वर मुखर हो सकते हैं। जोकोविच ने बयान जारी करके फैसले पर निराशा व्यक्त की लेकिन कहा कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं और देश से वापस लौटने में पूरा सहयोग करेंगे। जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं वीजा रद्द करने के मंत्री के फैसले की न्यायिक समीक्षा के लिये किये गये मेरे आवेदन को खारिज करने के अदालत के निर्णय से बेहद निराश हूं, जिसका अर्थ है कि मैं आस्ट्रेलिया में नहीं रह सकता और आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले सकता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं और देश से अपनी वापसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा।' आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने अदालत के फैसले पर टिप्प्णी करने से इन्कार कर दिया।जोकोविच को सोमवार को मुख्य कोर्ट पर दिन के आखिरी मैच में हमवतन सर्बियाई मियोमीर केसमानोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी थी। केसमानोविच इसके बजाय अब ‘लकी लूजर' के खिलाफ खेलेंगे। लकी लूजर उस खिलाड़ी को कहते हैं जो क्वालीफाईंग में हार जाता है लेकिन किसी खिलाड़ी के हटने के कारण उसे मुख्य ड्रा में जगह मिल जाती है। जोकोविच पर फैसला आने के 90 मिनट के बाद टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि उनकी जगह इटली के साल्वातोर कारुसो को जगह दी गयी है जिनकी विश्व रैंकिंग 150 है। तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव अब अपना पहला मैच रॉड लेवर एरिना में डेनियल अल्तामीर के खिलाफ खेलेंगे। महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका रॉड लेवर एरिना में कैमिला ओसोरियो के खिलाफ मैच खेलेगी। राफेल नडाल दोपहर में अपना मैच खेलेंगे जबकि महिलाओं में नंबर एक ऐश बार्टी रॉड लेवर एरिना में रात में मैच खेलेगी।
- सिडनी। पाउला बडोसा ने सिडनी टेनिस क्लासिक के फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा को हराकर शनिवार को यहां अपने करियर का तीसरा खिताब जीता। स्पेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने दो घंटे 22 मिनट तक मुकाबले को 6-3, 4-6, 7-6 से अपने नाम किया। बडोसा ने अपनी मजबूत सर्विस का शानदार इस्तेमाल करते हुए 12 ऐसेस लगाये जिसमें छह पहले सेट में आये थे। तीसरी वरीयता प्राप्त क्रेजीकोवा दूसरे सेट में बडोसा की सर्विस को दो बार तोड़ने में सफल रही। बडोसा को निर्णायक टाईब्रेकर को जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।एडीलेड इंटरनेशनल में गैर-वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के को हराकर 2019 के बाद अपना पहला डब्ल्यूटीए टूर एकल खिताब जीता । कीज ने महज 66 मिनट में 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की।-
- नयी दिल्ली। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को शनिवार को यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। उत्तराखंड के 20 साल के खिलाड़ी लक्ष्य ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मलेशिया के नग त्जे योंग को पुरूष एकल के अंतिम चार मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 19-21 21-16 21-12 से हराया। शीर्ष वरीय और घरेलू प्रबल दावेदार सिंधू को महिला एकल के सेमीफाइनल में थाइलैंड की छठी वरीय सुपानिडा काटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी। युवा आकर्षि कश्यप के पास भी स्वर्णिम मौका था लेकिन महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में वह शुरूआती गेम में पांच ‘गेम प्वाइंट' गंवा बैठी जिससे थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम्रुंगफान ने 26-24 21-9 से जीत हासिल की। तीसरे वरीय लक्ष्य रविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे जो पिछले साल डच ओपन फाइनल की तरह होगा। लोह को कनाडा के ब्रायन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वाकओवर दिया गया। लक्ष्य ने मैच के बाद कहा, ‘‘ अपने देश में अपना पहला सुपर 500 का फाइनल खेलना एक बेहतरीन अहसास है। शुरुआती गेम काफी करीबी था, मैंने कुछ गलतियां की जिसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी। मैं दूसरे और तीसरे गेम में संयम बनाये रहा और मुकाबला जीतने में कामयाब रहा।'' दोनों खिलाड़ी के बीच चार मुकाबलों में लक्ष्य ने दो मैच जीते है। पिछले साल डच ओपन के फाइनल में हालांकि पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम दोनों अच्छा खेल रहे हैं, कल (रविवार को) यह एक अच्छा मैच होगा और मैं वास्तव में उसके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं।'' पुरूष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी ने फ्रांस के विलियम विलेगर और फैबियन डेलरू की जोड़ी को 21-10 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चिराग और सात्विक का सामना अब रविवार को फाइनल में तीन बार के विश्व चैम्पियन मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान की इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा। अन्य नतीजों में हरिथा मनाजियिल हरिनारायण और एशना रॉय की भारतीय महिला युगल जोड़ी को थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नुनताकर्ण ऐमसार्ड की चौथी वरीय जोड़ी से 12-21 9-21 से पराजय मिली। लक्ष्य ने सेमीफाइनल के पहले गेम में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10-6 की बढ़त हासिल की। ब्रेक के समय उनकी बढ़त 11-8 की थी। मलेशिया के खिलाड़ी ने इसके बाद अपने खेल में सुधार किया जिससे स्कोर 14-14, फिर 17-17 हो गया। योंग ने 21-19 से इस सेट को जीत लिया। पहला गेम जीतने के बाद योंग ने दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की। लक्ष्य ने वापसी की जिससे योंग पर दबाव बन गया। उन्होंने स्कोर को 13-13 से बराबर करने के बाद 19-16 की बढ़त ली और फिर गेम अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने निर्णायक सेट में इस लय को जारी रखते हुए शुरू से आखिर तब अपनी बढ़त बरकरार रखी। लक्ष्य दो सुपर 100 खिताब जीते चुके है जिसमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है।पिछले साल इस युवा खिलाड़ी ने हाइलो में सेमीफाइनल में जगह बनायी। वह विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से पहले विश्व टूर फाइनल में नॉकआउट चरण में भी पहुंचे थे। सिंधू ने पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स में काटेथोंग को हराया था लेकिन वह विश्व रैंकिंग पर 33वें नंबर पर काबिज अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ नहीं सकीं। उनके पास अपनी प्रतिद्वंद्वी के प्रभावपूर्ण खेल का कोई जवाब नहीं था जिससे शुरूआती गेम पल भर में ही उनके हाथों से निकल गया। सिंधू ने दूसरे गेम में आक्रामकता बरती और 4-2 से बढ़त बनायी। इसके बाद वह ब्रेक तक 11-10 से बढ़त कायम रखने में सफल रहीं। उन्होंने शिकंजा कसे रखा और जल्द ही आठ ‘गेम प्वाइंट' की बढ़त बना ली। और काटेथोंग की गलती से इस गेम को जीतकर बराबरी पर पहुंच गयीं। निर्णायक गेम काफी करीबी रहा लेकिन काटेथोंग ने जल्द ही 9-7 की बढ़त को ब्रेक तक 11-7 कर दिया। काटेथोंग अपने रिटर्न में काफी सतर्क थी और उनका डिफेंस भी काफी मजबूत था जिससे वह 16-9 से आगे चल रही थीं। पर सिंधू की गलती से उन्होंने आठ ‘मैच प्वाइंट' हासिल कर मैच जीत लिया।
- केपटाउन। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़कर हलचल मचा दी। कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में इस पद को छोड़ दिया था। कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक बयान में लिखा, ‘‘हर चीज को किसी न किसी चरण पर रूकना होता है और भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर यह अब मेरे लिये (रूकने का समय) है। इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार चढ़ाव रहे हैं लेकिन कभी भी प्रयास में कमी या भरोसे में कमी नहीं रही। '' भारत के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद कोहली ने यह घोषणा की।कोहली की अगुआई में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और उनकी कप्तानी में ही टीम ने आस्ट्रेलिया में यादगार श्रृंखला जीती। कोहली (33 वर्ष) ने हाल में टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे कप्तानी से हटा दिया था।
- नयी दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने शुक्रवार को यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हमवतन अश्मिता चालिहा को सीधे गेम में हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।शीर्ष वरीय पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21 वर्षीय चालिहा को 21-7 21-18 से हराया। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग के साथ अंतिम चार में भिड़ना होगा।तीसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर की येओ जिया मिन के ‘तेज बुखार’ के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद केटथोंग ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।सिंधू पिछली बार 2019 में 83वीं योनेक्स-सनराइज सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में चालिहा के खिलाफ खेली थी। उस समय असम की युवा खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था।चालिहा ने शुक्रवार को लय हासिल करने में काफी समय लिया। उन्होंने हालांकि दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी लेकिन यह सिंधू को रोकने के लिए काफी नहीं था।सिंधू ने शुरुआती गेम में सभी अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 11-5 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के आगे बढ़ने के साथ दोनों खिलाड़ियों के बीच अंकों का फासला बढ़ता गया।चालिहा ने दूसरे गेम में खुद को बेहतर साबित करते हुए 9-9 की बराबरी की। इसके बाद सिंधु ने 15-11 से बढ़त बनाई, लेकिन चालिहा ने फिर से वापसी करते हुए स्कोर को 15-15 कर दिया।सिंधू इसके बाद अपने खेल में आक्रामकता बढ़ाते हुए चार अंक हासिल कर जीत के करीब पहुंच गयी।दूसरे सेमीफाइनल में आकर्षी कश्यप का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद पर 21-12, 21-15 से जीत दर्ज की।बुसानन ने अंतिम आठ में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-12, 21-8 से शिकस्त दी।ईशान भटनागर एवं साई प्रतीक के की पुरुष युगल जोड़ी को मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त ओंग यू सिन एवं तेओ ई यी के खिलाफ महज 19 मिनट में 7-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।मिश्रित युगल में आठवीं वरीयता प्राप्त वेंकट गौरव प्रसाद एवं जूही देवांगन की भारतीय जोड़ी चेन टैंग जी एवं पेक येन वेई की मलेशियाई जोड़ी से महज 23 मिनट में 10-21, 13-21 से हार गई। नितिन एचवी एवं अश्विनी भट्ट के की एक अन्य भारतीय जोड़ी सिंगापुर के ही योंग काई टेरी एवं टैन वेई हान से 15-21, 19-21 से हार गई।
- नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ ने शुक्रवार को बताया कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को मौजूदा योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 के प्रसारण अधिकार दिये गए हैं ।बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना हो रहा है । अब क्वार्टर फाइनल से सोनी टेन वन चैनल पर इसका सीधा प्रसारण होगा जबकि सोनीलिव पर लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी ।बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया पर योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के मैच प्रसारित होंगे ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ दुर्भाग्यवश इस साल दर्शक और मीडिया मौजूद नहीं है लेकिन वे घर से विश्व स्तरीय टूर्नामेंट का मजा ले सकते हैं ।’’
- नयी दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और एच एस प्रणय योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि मालविका बंसोड़ ने अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराया । पूर्व चैम्पियन और 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को 20 वर्ष की मालविका बंसोड़ ने 21 . 17, 21 . 9 से हराया । विश्व रैंकिंग में 111वें स्थान पर काबिज बंसोड़ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को हराने में 34 मिनट लगे । बंसोड़ ने कहा ,'' यह साइना नेहवाल से मेरा पहला मुकाबला था । मैंने जब से बैडमिंटन खेलना शुरू किया, वह मेरी आदर्श रही हैं । उनके खिलाफ इंडिया ओपन जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना सपना सच होने जैसा था । यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी जीत में से है ।' घुटने और ग्रोइन की चोट से उबरने के बाद खेल रही साइना ने पहले दौर में जीत दर्ज की थी लेकिन उन्होंने कहा कि अभी फिटनेस के लिये काफी मेहनत करनी होगी । उन्होंने कहा ,'आज मैं अच्छा मूव कर रही थी लेकिन फिटनेस का स्तर वह नहीं है जो होना चाहिये । मैं यही देखने के लिये यहां खेल रही थी कि कितना सुधार करना होगा । '' इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने हमवतन ईरा शर्मा को 21 . 10, 21 . 10 से हराया । अब उनका सामना अष्मिता चालिहा से होगा जिसने याएले होयाउ को 21 . 17, 21 . 14 से मात दी । बंसोड़ का सामना भारत की आकर्षि कश्यप से होगा । आकर्षि ने हमवतन केयुरा मोपाटिन को 21 . 10, 21 . 10 से शिकस्त दी । महिला एकल के अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में सिंगापुर की तीसरी वरीयता प्राप्त जिया मिन येओ ने अनुपमा उपाध्याय को 13 . 21, 21 . 17, 21 . 12 से हराया, जबकि अमेरिका की लॉरेन लैम ने तान्या हेमंत को 21 . 18, 21 . 11 से हराया। प्रणय को वॉकओवर मिला क्योंकि मिथुन मंजूनाथ ने कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया । पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत , युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकार, त्रिसा जॉली, सिमन अमन सिंह और खुशी गुप्ता ने कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद नाम वापिस ले लिया । प्रणय का सामना लक्ष्य सेन से होगा । विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने स्वीडन के फेलिक्स बुस्टेट को 21 . 12, 21 .15 से हराया। समीर वर्मा के अभियान का भी दूसरे दौर में अंत हो गया जिन्होंने मांसपेशी में खिंचाव के कारण कनाडा के ब्रेन यांग के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया । दिन के अन्य मैचों में, पुरुष एकल विश्व चैंपियन लोह कीन यू ने जू वेन सूंग को 21 . 12, 21 . 12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हमवतन श्याम प्रसाद और एस.सुंजीत को 32 मिनट में 21 . 9, 21 . 18 से हराया। अब उनका मुकाबला सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और लोह कीन हेन की गैरवरीय जोड़ी से होगा।-
- नयी दिल्ली। साइना नेहवाल का खेल देखकर बड़ी हुई युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने गुरुवार को इंडिया ओपन में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता के खिलाफ अपनी जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक करार दिया। मालविका ने हाल में चोटों से परेशान रही साइना को दूसरे दौर में 21-17, 21-10 से हराया।मालविका ने मैच के बाद कहा, ''मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है। यह शानदार अहसास है और मैं जीत के बाद वास्तव में उत्साहित हूं।'' उन्होंने कहा, ''वह मेरी आदर्श रही हैं क्योंकि वह एक दशक से अधिक समय से भारत में महिला बैडमिंटन की ध्वजवाहक रही है। मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर शुरुआत की और मेरे खेल पर उनका काफी प्रभाव है।'' मालविका ने कहा, ''खेल की उनकी शैली मुझे पसंद है। उनके पास काफी शक्ति है और इसलिए मुझे उनका खेल पसंद है। आज मैंने आलराउंड खेल खेला। इसमें और कुछ खास नहीं था।'' यह पहला अवसर था जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में साइना और मालविका आमने सामने थी।मालविका ने कहा, ''वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं। इसलिए उनके खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा था और वह भी इंडियन ओपन जैसे बड़े मंच पर। यह जीत एक सुपर 500 टूर्नामेंट में मिली। यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह मेरे करियर की अब तक सबसे बड़ी जीत में से एक है।'' इस बीच साइना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह दो मैच खेलने में सफल रही जबकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। साइना ने कहा, ''आज मैं कोर्ट पर 'मूव' कर रही थी लेकिन मेरी फिटनेस वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए थी। मैं यहां अपनी स्थिति का आकलन करने के लिये आयी थी। मेरा शरीर अच्छा है लेकिन फिटनेस स्तर पर सुधार की जरूरत है।
- नयी दिल्ली। एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान) पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में आठ और मुक्केबाजों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे संक्रमितों की संख्या 26 पर पहुंच गयी है लेकिन इन सभी में मामूली लक्षण पाये गये हैं। बुधवार को 12 मुक्केबाजों और सहयोगी स्टाफ के छह सदस्यों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। इस सूची में गुरुवार को आठ अन्य मुक्केबाजों के नाम जुड़ गये। इस तरह से अब संक्रमित मुक्केबाजों की संख्या 20 हो गयी है। खबरों के अनुसार मुख्य मुक्केबाज सुमित और रोहित मोर तथा उनके छह अभ्यास जोड़ीदार का परीक्षण पॉजिटिव आया है। शिविर जारी रहेगा और जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया है वे पृथकवास पर हैं और उनमें मामूली लक्षण है। यह दूसरी लहर जैसी स्थिति नहीं है। सहयोगी स्टाफ में जिन सदस्यों को संक्रमित पाया गया है उनमें मुख्य कोच नरेंद्र राणा, कोच समन्वयक सीए कुट्टप्पा और सहायक कोच सुरंजय सिंह भी शामिल हैं।
- नई दिल्ली। । दिल्ली में कल से चल रही इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से सात खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। इनमें किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं। श्रीकांत वर्तमान में एकल में विश्व में 10वें नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा महिला युगल में विश्व में 20वें नंबर पर हैं। इनके अलावा एन सिक्की रेड्डी, ध्रुव कपिला, गायत्री गोपीचंद, अक्षन शेट्टी और काव्या गुप्ता भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। इंडियन ओपन के दूसरे दौर के मैच आज केडी जाधव इंडोर हॉल में हो रहे हैं। पीवी सिंधु ने इरा शर्मा को हराकर चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मालविका बंसोड़ ने सायना नेहवाल को हराया। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा है कि खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके प्रतिद्वंदियों को अगले दौर में वाकओवर दिया जाएगा।
- दुबई। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली 740 अंक लेकर शीर्ष 10 में बने हुए हैं। बल्लेबाजी सूची में आस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन शीर्ष पर हैं। उनके 924 अंक है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (881) और आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (871) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (862) हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये हैं।गेंदबाजों की सूची में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 861 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स शीर्ष पर हैं। उनके बाद अश्विन और न्यूजीलैंड काइल जैमीसन का नंबर आता है। जैमीसन छह पायदान ऊपर चढ़े हैं।अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर कायम हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं। अन्य खिलाड़ियों में चौथे एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा ने 26वें स्थान पर पहुंचकर बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से प्रवेश किया।
- नयी दिल्ली,। तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में सांकेतिक दौड़ के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वीन्स बैटन रिले के भारतीय चरण की शुरुआत की। बर्मिंघम खेलों की क्वीन्स बैटन सोमवार को यहां पहुंची थी।दहिया ने कहा, ‘‘बैटन रिले का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। राष्ट्रमंडल खेलों के लिये मेरी तैयारियां बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और मैं बर्मिंघम में स्वर्ण पदक जीतने को लेकर आश्वस्त हूं।’’बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच किया जाएगा।पिछली बार के खेलों से इतर इस बार क्वीन्स बैटन रिले का आयोजन महामारी के कारण सांकेतिक रूप से किया जा रहा है।दिल्ली में क्वीन्स बैटन रिले में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्स एलिस भी उपस्थित थे।एलिस ने कहा, ‘‘मैं भारत में बैटन रिले की शुरुआत में शामिल होकर खुश हूं। भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। इस साल भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ है और मुझे लगता है कि खेल ऐसी चीज है जो दोनों देशों को करीब लाता है।’’क्वीन्स बैटन रिले अब 14 जनवरी को बेंगलुरू और 15 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। इसे अहमदाबाद का दौरा भी करना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया।
- नयी दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संचालन परिषद ने मंगलवार को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को इस टी20 लीग में प्रवेश के लिये औपचारिक रूप से आशय पत्र जारी करने का फैसला किया। आरपीएसजी समूह और निजी निवेश फर्म सीवीसी ने पिछले अक्टूबर में क्रमश: लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगायी थी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बैठक के बाद कहा, ‘‘संचालन परिषद ने आज बोलियों को मंजूरी दे दी है। जल्द ही आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा। '' आशय पत्र जारी होने का मतलब है कि ये दोनों टीम औपचारिक तौर पर आईपीएल का हिस्सा हो जाएंगी और उन्हें बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार मिल जाएगा। दोनों फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपना सहयोगी स्टाफ नियुक्त कर दिया है तथा वे अब वह नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को अनुबंधित कर सकती हैं। केएल राहुल को लखनऊ और हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कमान मिलने की संभावना है। आईपीएल प्रमुख ने कहा कि संचालन परिषद नीलामी से पहले उन्हें खिलाड़ियों को चुनने के लिये 10 से 14 दिन का समय देने की योजना बना रही है। पटेल ने कहा, ‘‘हम नयी टीमों से बात कर रहे हैं, हम उन्हें 10 दिन से दो सप्ताह तक का समय देने की योजना बना रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि नीलामी की तिथि और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी हैं और बीसीसीआई अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के लिये अन्य विकल्प भी तलाश रहा है जिनमें किसी एक राज्य में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करना भी शामिल है। पटेल ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में खेलना चाहेंगे लेकिन हमें स्थिति को देखना होगा।
- नयी दिल्ली। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह अगले दो साल तक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का टाइटल प्रायोजक होगा । आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया । आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया ,‘‘ हां , टाटा समूह अब आईपीएल का प्रायोजक होगा । सूत्रों के अनुसार टाटा समूह दो साल के लिये आईपीएल के टाइटल प्रायोजन करार के लिये 670 करोड़ रूपये देगा जबकि वीवो करार रद्द करने के लिये 454 करोड़ रूपये देगा । बीसीसीआई को 2022 और 2023 सत्र के लिये 1124 करोड़ रूपये मिलेंगे । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘बीसीसीआई आईपीएल के लिये यह महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि टाटा समूह की सौ साल से भी पुरानी विरासत है और छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में यह कार्यरत है ।'' समझा जाता है कि टाटा समूह 2023 में भी आईपीएल का टाइटल प्रायोजक रह सकता है क्योंकि 2020 में वीवो को ब्रेक दिया गया था । वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था । उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था । वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया । विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड को 2022 में 547 करोड़ रूपये और 2023 में 577 करोड़ रूपये मिलेंगे । प्राप्त सूचना के अनुसार वीवो ने 2022 और 2023 के टाइटल प्रायोजन करार के लिये 996 करोड़ रूपये का करार किया था । अब वैल्यू बढ गई क्योंकि आईपीएल में इस साल से दस टीमें होंगी । टाटा समूह 335 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 670 करोड़ रूपये देगा जिसमें से 301 करोड़ रूपये अधिकार फीस और 34 करोड़ रूपये मैचों की संख्या बढने के होंगे । वीवो ने चूंकि करार रद्द किया है तो अंतर की रकम यानी 183 करोड़ रूपये 2022 के लिये और 211 करोड़ रूपये 2023 के लिये उसे देने होंगे ।इसके अलावा उसे दोनों साल छह प्रतिशत असाइनमेंट फीस भी देनी होगी । शाह ने कहा ,‘‘टाटा समूह की ही तरह बीसीसीआई भी क्रिकेट की भावना का दुनिया भर में प्रसार करना चाहता है और आईपीएल की बढती लोकप्रियता उसका एक उदाहरण है ।हमें खुशी है कि भारत का सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय व्यवसाय समूह आईपीएल के इस सफर में जुड़ गया है । हम टाटा समूह के साथ आईपीएल अैर भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं । आईपीएल के अधिकांश हितधारक वीवी के हटने से खुश हैं क्योंकि 2020 की घटना के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ गया है । बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘आज नहीं तो कल ऐसा होना ही था क्योंकि इससे लीग और कंपनी दोनों का बुरा प्रचार हो रहा था। चीन के उत्पादों को लेकर नकारात्मक भावना को देखते हुए कंपनी को करार पूरा होने से एक सत्र पहले प्रायोजन से हटना पड़ा।'' बीसीसीआई प्रायोजन से मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत अपने पास रखता है और बाकी राशि आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच बांटता है जिनकी संख्या दो नई टीम के इस साल से जुड़ने के बाद अब 10 हो गई है।
- नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने अपने ऐतिहासिक तोक्यो ओलंपिक अभियान को बेहतरीन करने की मुहिम में सोमवार को पैट्रिक शुतशानी को महिला टीम का नया विश्लेषक (एनालिटिकल) कोच नियुक्त किया जबकि सीनियर पुरूष और महिला टीमों दोनों के लिये क्रमश: तारेन नायडू और मिशेल पेम्बर्टन को सलाहकार नियुक्त किया। दक्षिण अफ्रीका के शुतसानी इससे पहले कनाडा जूनियर महिला टीम के निदेशक की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 2021 महिला पैन अमेरिका जूनियर चैम्पियनशिप खिताब तक उन्हें कोचिंग दी थी। वह कनाडा की महिला सीनियर टीम के सहायक कोच भी थे। 2009 के बाद से उनके कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शुतसानी हांगकांग महिला टीम के साथ भी सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की जूनियर महिला टीम के सहायक कोच और मुख्य कोच रह चुके हैं।नायडू भी दक्षिण अफ्रीकी हैं और वह भारतीय महिला टीम के वैज्ञानिक सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगी। करीब एक दशक का अनुभव रखने वाली नायडू इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पुरूष और महिला हॉकी दोनों टीमों की मुख्य हॉकी वैज्ञानिक और ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग' विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुकी हैं। वह दक्षिण अफ्रीकी महिला तोक्यो ओलंपिक टीम की मुख्य खेल वैज्ञानिक और ‘परफोरमेंस विश्लेषक' भी थीं।इनके अलावा आस्ट्रेलिया के पेम्बर्टन भारतीय पुरूष हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार होंगे। वह हॉकी आस्ट्रेलिया के साथ जूनियर पुरूष टीम के ‘स्टेंथ एवं कंडिशनिंग' समन्वयक के तौर पर जुड़े थे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने एक बयान में कहा, ‘‘तारेन नायडू और मिशेल पेम्बर्टन को क्रमश: भारतीय महिला हॉकी और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के लिये वैज्ञानिक सलाहकार के तौर पर बोर्ड में शामिल करना शानदार है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम पैट्रिक शुतशानी को भारतीय महिला हॉकी टीम के ‘एनालिटिकल' कोच के तौर पर बोर्ड पर लाकर खुश हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय खेल प्राधिकरण का भी शुक्रिया करना चाहेंगे जिन्होंने जल्द से जल्द औपचारिकतायें पूरी कर दीं ताकि ये सभी जल्द से जल्द शिविर से जुड़ सकें।
- केपटाउन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा टीम प्रबंधन खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहा है क्योंकि केवल बातचीत से किसी खिलाड़ी पर ‘बदलाव' थोपा नहीं जा सकता है। इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाकर कुछ फॉर्म हासिल की लेकिन लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझने के कारण सवाल उठ रहे हैं क्या यह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के साथ अनुचित नहीं है जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर बैठना पड़ रहा है। अय्यर ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाया वहीं विहारी ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में नाबाद 40 रन बनाये। कोहली से पूछा गया था कि क्या इस पर चर्चा चल रही है कि बदलाव के दौर से किस तरह से निबटना है। कोहली ने कहा, ‘‘मैं पक्के तौर पर यह नहीं बता सकता कि हम बदलाव पर कब बात करेंगे। खेल स्वयं ही इस तरह से आगे बढ़ता है जिसमें बदलाव होता है। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते।'' वह अपने सीनियर साथियों के बचाव में आगे आये।उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पिछले टेस्ट में ही देखो तो जिस तरह से रहाणे और पुजारा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, वह अनुभव हमारे लिये बेशकीमती है। विशेषकर इस तरह की श्रृंखला में जहां हम जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है।'' कोहली ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों ने पिछली बार आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले टेस्ट में उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेली और इसका काफी महत्व है।'' कप्तान ने कहा कि बदलाव को लेकर किसी खिलाड़ी के साथ बातचीत पेचीदा हो सकती है और इसे व्यवस्थित तरीके से होने देना चाहिए। कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बदलाव होता है और यह स्वाभाविक तौर पर होता है। मुझे लगता है कि बदलाव को लेकर बातचीत को थोपा नहीं जा सकता है।'' कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने पर कहा कि गलती को स्वीकार करना सुधार का पहला संकेत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे करियर की शुरुआत में मुझे बहुत अच्छी सलाह दी थी। आपकी पहली और दूसरी गलती के बीच कम से कम सात से आठ महीने का अंतर होना चाहिए और उसके बाद ही आप अपने करियर को लंबा खींच सकते हैं। मैंने तब तय कर दिया था कि मैं गलती नहीं दोहराऊंगा।'' कोहली ने कहा, ‘‘हमने (कप्तान और कोच राहुल द्रविड़) अभ्यास के दौरान ऋषभ से बात की। कोई भी बल्लेबाज जब कोई शॉट खेलता है तो उसे सबसे पहले यह समझना चाहिए कि क्या वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा शॉट खेलना उचित है। उम्मीद है कि वह आगे विषम परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी समझेगा और प्रभाव छोड़ेगा।
- सिडनी। फेलिक्स अगुर-अलियास्सिमे ने रविवार को स्पेन के खिलाफ एटीपी कप के फाइनल में रॉबर्टो बातिस्ता आगुट को एकल में 7-6, 6-3 से हराकर कनाडा को चैम्पियन बना दिया। उनकी जीत के साथ ही कनाडा ने स्पेन पर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली। पहले एकल मुकाबले में डेनिस शापोवालोव ने कनाडा को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्होंने पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-4, 6-3 से हराया। अगुर-अलियास्सिमे और शापोवालोक की युगल जोड़ी ने शनिवार को सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले में गत चैम्पियन रूस की जोड़ी को हराया था। उन्होंने इसके बार रविवार को दो बार के उपविजेता स्पेन के खिलाफ इस लय को जारी रखा।
- एडीलेड। एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने रविवार को यहां इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर करते हुए एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता।भारत की गैरवरीय जोड़ी ने एक घंटे और 21 मिनट में 7-6 (6) 6-1 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने चारों ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी।यह बोपन्ना का 20वां एटीपी युगल खिताब और रामकुमार के साथ पहला खिताब है। रामकुमार इस स्तर पर सिर्फ दूसरा फाइनल खेल रहे थे। वह 2018 में हॉल आफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में उप विजेता रहे थे।बोपन्ना ने कहा, ‘‘जब रामकुमार आपके साथ सर्विस कर रहा हो तो आप जल्दी अंक जीत सकते हो इसलिए यह फायदे की स्थिति है।’’किसी अन्य हमवतन और बायें हाथ के खिलाड़ी दिविज शरण की तुलना में रामकुमार के साथ खेलना किस तरह अलग है, इस बारे में पूछने पर बोपन्ना ने कहा, ‘‘दिविज के साथ हमें अंक का मौका बनाना पड़ता है, सुनिश्चित करना होता है कि पहली वॉली पर मिलने वाले मौके को भुनाया जाए जबकि राम के साथ अंक जल्दी हासिल किया जा सकता है।’’बोपन्ना और रामकुमार इस खिताबी जीत के लिए इनामी राशि के रूप में 18700 डॉलर बांटेंगे जबकि प्रत्येक को 250 रैंकिंग अंक मिले।आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर से पहले इस जीत से रामकुमार का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह एक बार फिर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे।बोपन्ना और रामकुमार ने शुरुआत में ही ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर बेहतर खेल दिखाया। सातवें गेम में मेलो 30-0 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे तब बोपन्ना ने डोडिग के दाईं ओर सर्विस रिटर्न के साथ अंक जुटाया और फोरहैंड विनर लगाकर स्कोर 30-30 किया। ब्राजील का खिलाड़ी हालांकि सर्विस बचाने में सफल रहा।बोपन्ना ने अगले गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर सर्विस बचाकर स्कोर 4-4 किया। रामकुमार ने इसके बाद 5-6 के स्कोर पर अपनी सर्विस बचाकर पहले सेट को टाईब्रेक में खींचा। बोपन्ना ने 6-6 के स्कोर पर मेलो के सर्विस रिटर्न पर अंक बनाया और फिर ऐस के साथ पहला सेट जीता।दूसरे सेट में भारतीय टीम ने विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं देते हुए जीत दर्ज की।
-
हैदराबाद। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन पार्थ सौलंकी शनिवार को यहां राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे जबकि तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली प्रवीण जाधव, अतनु दास और अनुभवी तरूणदीप रॉय की तिकड़ी पिछड़ गयी। महाराष्ट्र के 18 साल के तीरंदाज ने 680 अंक जुटाकर पुरूष रिकर्व वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि सेना के बी धीरज और सुकमणि बाबरेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जाधव चौथे, अतनु आठवें और रॉय 15वें स्थान पर रहे।
कई बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी महिलाओं के रिकर्व वर्ग में अंकिता भगत (668) और सिमरनजीत कौर के पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।

















.jpg)









