- Home
- खेल
-
अहमदाबाद. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म की गंभीर तस्वीर पेश करते हुए कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज के हाथ से चीजें फिसलती जा रही हैं जो अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा। मुंबई इंडियन्स का यह स्टार बल्लेबाज मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दो मैच में फ्लॉप रहा और शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के पिछले मैच में आठ रन ही बना पाया। मांजरेकर ने ‘जियोस्टार' से कहा, ‘‘रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से एक दौर से गुजर रहे हैं। वे तीन-चार साल पहले वाले रोहित शर्मा नहीं हैं। वे अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा- कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी और अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होना होता है क्योंकि चीजें उनके हाथ से फिसल रही हैं। वह अब भी अपनी नैसर्गिक प्रतिभा पर भरोसा कर रहे हैं।'' मुंबई इंडियन्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो मैच में बल्ले से मुंबई इंडियन्स के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होने के कारण रेयान रिकेल्टन को भारतीय पिचों पर ढलने में समय लगेगा। एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासेन को छोड़कर बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय पिचों पर शानदार सफलता हासिल की है इसलिए हमें उन्हें समय देना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह अब भी पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है और उनमें से बहुत से खिलाड़ी ऐसी पिचों पर निर्भर करते हैं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।'' मांजरेकर ने कहा, ‘‘इसमें गति और उछाल है, और यहां तक कि उस लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां उन्हें 12 या 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे, अगर यह वानखेड़े स्टेडियम में होता तो वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच जाते।
-
नयी दिल्ली. भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के टूर्नामेंट द टेन प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ में 27 मिनट 00.22 सेकेंड का समय लेकर अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। हांगझोउ एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 27 मिनट 14.88 सेकेंड का था जिसे उन्होंने पिछले साल नवंबर में जापान के हाचियोजी में बनाया था। बैंकॉक में 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 26 वर्षीय गुलवीर ने पिछले साल दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने जापान में इसे बेहतर करने से पहले मार्च में कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में 27 मिनट 41.81 सेकेंड का समय लिया था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘‘गुलवीर सिंह ने 27 मिनट 00.22 सेकेंड का समय लेकर 10 हजार मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। वह शनिवार को अमेरिका में द टेन प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहे।'' उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुलवीर ने पिछले साल 13 मिनट 11.82 सेकेंड के साथ 5000 मीटर में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
-
हैदराबाद। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला। एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम ने पूरन (छह चौके, छह छक्के) और मिचेल मार्श (सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से आक्रामक शुरूआत की। अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पूरन ने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर 18 गेंद में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।
वह आईपीएल में 20 से कम गेंद में चार बार अर्धशतक बनाकर सबसे ऊपर हैं। उनके बाद ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगुर्क तीन बार ऐसा कर चुके हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 111 रन था और नौ ओवर में उसे जीत के लिए 72 रन बनाने थे। पर नौवें ओवर में पूरन की छह चौके और छह छक्के जड़ित शानदार पारी का अंत हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर रिव्यू के बाद वह पगबाधा आउट हुए। पूरन और मिचेल मार्श (52 रन) ने दूसरे विकेट के लिए महज 43 गेंद में 116 रन की साझेदारी निभाई जो आईपीएल में दूसरे विकेट के लिए एलएसजी की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस तरह उन्होंने केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 95 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड को तोड़ा। मिचेल मार्श ने 11वें ओवर में कमिंस की गेंदों पर लगातार चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी अगली ही फुल लेंथ गेंद पर लांग ऑन पर नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे। इससे पहले शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके एलएसजी को शानदार शुरुआत दिलाई। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया। फिट होकर टीम में शामिल हुए आवेश खान के अलावा दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक एक विकेट मिला। शार्दुल ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर आउट किया और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया। हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे। हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया। फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे। पर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।
हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए।
नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए।
युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। -
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लागू किया गया तो वह इसकी जरूरत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे लेकिन अब वह इसे टी20 क्रिकेट के विकास के एक हिस्से के रूप में देखते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का यह 43 वर्षीय करिश्माई क्रिकेटर हालांकि खुद को इंपैक्ट प्लेयर नहीं मानते हैं क्योंकि वह अब भी अपनी टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। धोनी ने जिओ स्टार से कहा, ‘‘जब पहली बार यह नियम लागू किया गया तो मुझे लगा कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है। कुछ हद तक इसने मेरी मदद की और नहीं भी की। मैं अभी विकेटकीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इसके अनुसार ही आगे बढ़ना होगा। कई लोगों का कहना है कि इस नियम के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सहज होकर खेलने से ऐसा हो रहा है।'' इस नियम की भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आलोचना की है। इन दोनों का मानना है कि इससे ऑल राउंडर प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि टीम इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका के लिए आक्रामक बल्लेबाजों को चुन रही हैं। धोनी ने कहा कि इस नियम से टीमों को कड़ी परिस्थितियों में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं। यह मानसिकता से जुड़ा है। टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा है, इसलिए वे अधिक आक्रामक तरीके से खेलते हैं।'' धोनी ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्लेबाज के होने से मिला आत्मविश्वास है। टी20 क्रिकेट इसी तरह विकसित हुआ है।
-
रांची/ ओडिशा, महाराष्ट्र और बंगाल ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के अंतिम चरण के छठे दिन अपने मुकाबले जीत लिए। ओडिशा ने निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी के बाद शूट-आउट में मिजोरम को 2-0 से हराया जबकि महाराष्ट्र ने मणिपुर को 4-0 से पराजित किया। एक अन्य मैच में बंगाल ने मध्य प्रदेश पर 1-0 की मामूली जीत हासिल की।
-
अम्मान (जोर्डन). भारतीय पहलवान सुनील कुमार मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के लिए चीन के जियाक्सिन हुआंग से भिड़ेंगे। सुनील ने 2019 में रजत पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव पर 10-1 से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने सभी अंक दूसरे पीरियड में बनाए। ईरान के यासीन याजदी ने सेमीफाइनल में सुनील पर 3-1 से जीत दर्ज करके 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। सागर ठाकरान ने 77 किग्रा वर्ग का क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता लेकिन क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से 10-0 से हार गए। हार के बाद सागर की किस्मत का फैसला उनके प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल के नतीजों पर निर्भर होगा। उमेश (63 किग्रा) क्वालीफिकेशन में हार गए, लेकिन अगर उनके प्रतिद्वंद्वी ने बाद में सेमीफाइनल जीत लिया तो उन्हें रेपेशाज का मौका मिल सकता है। नितिन (55 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए।
- अम्मान (जोर्डन),। भारतीय पहलवान सुनील कुमार मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के लिए चीन के जियाक्सिन हुआंग से भिड़ेंगे। सुनील ने 2019 में रजत पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव पर 10-1 से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने सभी अंक दूसरे पीरियड में बनाए। ईरान के यासीन याजदी ने सेमीफाइनल में सुनील पर 3-1 से जीत दर्ज करके 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। सागर ठाकरान ने 77 किग्रा वर्ग का क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता लेकिन क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से 10-0 से हार गए। हार के बाद सागर की किस्मत का फैसला उनके प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल के नतीजों पर निर्भर होगा।उमेश (63 किग्रा) क्वालीफिकेशन में हार गए, लेकिन अगर उनके प्रतिद्वंद्वी ने बाद में सेमीफाइनल जीत लिया तो उन्हें रेपेशाज का मौका मिल सकता है। नितिन (55 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए।
-
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा यादव ने हाल ही में मुंबई के देवनार में स्थित गोदरेज स्काई टेरेस में दो हाउसिंग फ्लैट खरीदे हैं। इनकी कुल कीमत 21.11 करोड़ रुपये है। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) की वेबसाइट पर समीक्षा किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों से मिली है। यह लेनदेन मार्च 2025 में रजिस्ट्रड किया गया था।
सूर्यकुमार का आलीशान फ्लैट कितना है बड़ा?देवनार पूर्वी मुंबई में एक आवासीय इलाका है, जो चेंबूर के पास स्थित है। यह पूर्वी मुंबई में स्थित एक उपनगर है और मुंबई उपनगरीय जिले के अंतर्गत आता है। यह हार्बर लाइन पर चेंबूर रेलवे स्टेशन द्वारा संचालित है। साथ ही मुंबई मोनोरेल और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और सायन-पनवेल एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख सड़कों से जुड़ा हुआ है। ये अपार्टमेंट गोदरेज स्काई टेरेस में स्थित हैं, जो गोदरेज द्वारा विकसित एक आवासीय परियोजना है। यह 1.05 एकड़ में फैली है और RERA के अनुसार 3 BHK और 4 BHK कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करती है।स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए IGR संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, यादव ने एक साथ दो मंजिलों पर दो फ्लैट खरीदे हैं। इनका कुल कारपेट ऐरिया 392.36 वर्ग मीटर (4,222.76 रुपये वर्ग फुट) और कुल बिल्ड अप एरिया 424.46 वर्ग मीटर ( 4,568 रुपये वर्ग फुट) है।केवल रजिस्ट्रेशन पर 1.26 करोड़ रुपये खर्चसमझौते में छह कार पार्किंग स्थान भी शामिल हैं। इस लेन-देन में 1.26 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा। स्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के अनुसार गोदरेज स्काई टेरेस ने मार्च 2024 से फरवरी 2025 के बीच 202 करोड़ रुपये के कुल लेनदेन मूल्य के साथ 25 बिक्री पंजीकरण दर्ज किए हैं। जिनकी औसत कीमत 52,433 रुपये प्रति वर्ग फुट दर्ज की गई।कौन हैं सूर्यकुमार यादव?सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे dynamic और innovative टी-20 बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं। अपने 360-डिग्री स्ट्रोक प्ले के लिए प्रसिद्ध यादव ने 2021 में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यादगार आगाज किया था। इसके बाद से उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन खासकर टी20 प्रारूप में किया है। 2022 में वह बल्लेबाजों के लिए ICC T20I रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और निरंतरता के लिए ICC T20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित हुए थे। यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। -
चेन्नई. महेंद्र सिंह धोनी ने 43 साल की उम्र होने के बावजूद रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में जिस तरह की फुर्ती दिखाकर मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन मंत्रमुग्ध हो गए। धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने के बाद वह अपनी इस टीम की तरफ से केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। धोनी ने रविवार को एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जब उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर तुरंत गिल्लियांं उड़ा दी और सूर्यकुमार को वापस पवेलियन भेज दिया। हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टी20 टाइम आउट पर कहा, ‘‘वह (धोनी) बहुत आक्रामक थे। उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई। मेरे कहने का मतलब है कि नूर अहमद लेग साइड में गेंदबाजी कर रहा था और ऐसे में स्टंपिंग करना बहुत मुश्किल होता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन तब उनकी स्टंपिंग बहुत शानदार थी। इतनी तेज टाइमिंग, शानदार हाथ, अच्छी दृष्टि। वह अब भी उसमें है।'' नूर अहमद ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उनकी स्टंपिंग सबसे परे थी। स्टंप के पीछे माही भाई जैसे किसी व्यक्ति का होना बहुत अच्छा लगता है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा फायदा है।'' स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार धोनी ने स्टंपिंग को महज 0.12 सेकेंड में अंजाम दिया।
-
नयी दिल्ली. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सोमवार को ग्रेड ए में बरकरार रखा गया, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध की सर्वोच्च श्रेणी है। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी ग्रेड बी में बनाए रखा गया है लेकिन पिछले साल ग्रेड बी में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड अपना अनुबंध बरकरार नहीं रख पाई। युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु और अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। उन्हें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के साथ ग्रेड सी में शामिल किया गया है। जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिल पाई उनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बीनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देयोल शामिल हैं। केंद्रीय अनुबंध में ए श्रेणी में शामिल महिला क्रिकेटर को सालाना 50 लाख, बी श्रेणी की क्रिकेटर को 30 लाख और सी श्रेणी की क्रिकेटर को 10 लाख रुपए मिलते हैं। बीसीसीआई अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा।
ग्रेड बी: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा।
ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर। -
चेन्नई. चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत के नायक रचिन रविंद्र ने इसका श्रेय क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखने वाले रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण को दिया। अश्विन ने जहां 31 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। रविंद्र के नाबाद अर्ध शतक की मदद से चेन्नई ने चार विकेट से जीत हासिल की। रविंद्र ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐश (अश्विन) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं। वह टीम के साथ अपना व्यापक अनुभव और क्रिकेट ज्ञान को जोड़ता है। मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के बारे में अपनी बात रखता है और टिप्स देता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ वह खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं और भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ एक टीम में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।'' रविंद्र ने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और हमारी टीम का संतुलन बहुत अच्छा है। अगर किसी दिन कोई गेंदबाज नहीं चल पाता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं। '' इस बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी प्रगति कर रहे हैं और वह जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी वापसी की समय सीमा को नहीं जानते हैं। हम यह जानते थे कि बुमराह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसलिए हमने उसी के अनुरूप रणनीति तैयार की और अन्य विकल्पों पर विचार किया। हमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जो जानकारी मिली है वह यह है कि वह क्या कर रहे हैं और हम उनकी प्रगति से खुश हैं।
-
नई दिल्ली। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 राष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीटों के लिए एक बड़ा मंच बनकर उभरा है। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने इसकी व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है। इस साल छह खेल विधाओं में 1300 से अधिक पैरा एथलीटों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। बताना चाहेंगे रविवार को टूर्नामेंट के चौथे दिन तक पांच खेलों में 132 पदक तय हो चुके थे, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले, अप्रत्याशित परिणाम और नए सितारों का उदय देखने को मिला।
स्वयम जो इस टूर्नामेंट के एक्सेसिबिलिटी पार्टनर हैं, ने सभी स्टेडियमों, होटलों, हॉस्टलों और पार्किंग सुविधाओं का ऑडिट किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे बाधा-मुक्त और पैरा खिलाड़ियों के अनुकूल हों।तमिलनाडु के रमेश शन्मुगम, जिन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं, उन्होंने सरकार द्वारा कराई गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यह प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के लिए एक शानदार मंच है। यहां की व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। हमें यात्रा और आवास की बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं।”लाइव स्ट्रीमिंग और मीडिया कवरेजउन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट को लाइव स्ट्रीमिंग और मीडिया कवरेज मिल रही है, जिससे खिलाड़ियों को पहचान मिल रही है और यह उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रही है।‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खेलना गर्व की बात’पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की सराहना की। उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खेलना गर्व की बात है। सबसे पहले हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने पूरे भारत में पैरा खेलों के लिए शानदार माहौल तैयार किया है। अब हमारे खिलाड़ी बड़े मंच पर खेल रहे हैं और पदक जीत रहे हैं। इसके अलावा मैं खेल प्राधिकरण का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पैरा एथलीटों को आगे बढ़ने के अवसर दिए हैं।”‘सभी सुविधाएं पैरा खेलों के नियमानुसार दी गई’दिल्ली पैरा पावरलिफ्टिंग टीम के कोच पवन ने कहा, “सभी सुविधाएं पैरा खेलों के नियमानुसार दी गई हैं। खिलाड़ियों को न केवल स्पोर्ट्स किट और गाइड्स मिले हैं, बल्कि उनके साथ मौजूद सहायक को भी सुविधाएं दी जा रही हैं। बसों में रैंप, एसी और लो-फ्लोर की व्यवस्था की गई है।”‘यहां हर चीज बेहतरीन’राजस्थान पैरा शूटिंग टीम की फिजियो डॉ. मुस्कान ने कहा, “यहां हर चीज बेहतरीन है। होटल में शानदार सुविधाएं दी गई हैं। भोजन से लेकर कमरों की सफाई तक हर चीज़ उच्च स्तर की है। सभी सुविधाएं एक्सेसिबिलिटी फ्रेंडली हैं, जिससे खिलाड़ी आरामदायक महसूस कर रहे हैं।”‘यह टूर्नामेंट वैश्विक मानकों के बराबर’पैरा ओलंपिक समिति (पीसीआई) के सदस्यों ने भी तीन अलग-अलग वेन्यू पर इतने बड़े टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सरकार की तारीफ की। वरिष्ठ खेल पत्रकार और पीसीआई से जुड़े महावीर रावत ने कहा, “खेलो इंडिया पैरा गेम्स हमारे देश में पैरा एथलीटों के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है। अगर व्यवस्थाओं की बात करें, तो यह टूर्नामेंट वैश्विक मानकों के बराबर, बल्कि उनसे भी बेहतर साबित हो सकता है।” -
मुंबई. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने रविवार को पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों की मासिक पेंशन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। इसकी घोषणा रविवार को एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने की। एमसीए ने यह निर्णय अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में लिया। इस बैठक में संघ से संबद्ध क्लबों के प्रतिनिधियों के लिए चिकित्सा कवर प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। नाइक ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमारे पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों ने मुंबई की शानदार क्रिकेट विरासत की नींव रखी है। उनके प्रति आभार के प्रतीक के रूप में हमने उनकी मासिक पेंशन में 50% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वह सम्मान, देखभाल और वित्तीय सहायता मिले जिसके वे वास्तव में हकदार हैं।'' एमसीए वर्तमान में देश में पूर्व क्रिकेटरों को पेंशन देने वाला एकमात्र घरेलू क्रिकेट संघ है। उसके इस नये कदम से उन खिलाड़ियों को 30,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे जो 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। खिलाड़ियों की मृत्यु की स्थिति में उनके जीवनसाथी को यह राशि मिलेगी। पहले यह रकम 20,000 रुपये थी। जो पूर्व रणजी खिलाड़ी 70 वर्ष से कम उम्र के हैं उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह के बजाय अब 15,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। मेडिक्लेम सुविधा के तहत संबद्ध क्लबों के अधिकृत प्रतिनिधियों को 10,00,000 रुपये तक की मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ संबद्ध क्लब मुंबई क्रिकेट की रीढ़ हैं और उनके प्रतिनिधियों ने खेल के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है। उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के लिए 10 लाख रुपये तक की मेडिक्लेम पॉलिसी नीति शुरू कर हम उनके स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देना चाहते है। यह हमारे क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देता है। -
नयी दिल्ली. पंजाब की पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने रविवार को यहां खेलो इंडिया पैरा खेलों (केआईपीजी) के चौथे दिन 45 किग्रा वर्ग में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता और दो ‘विशेष' तीरंदाज शीतल देवी और पायल नाग के साथ सुर्खियां बटोरीं। कौर (31 वर्ष) ने 101 किग्रा भार उठाकर केआईपीजी 2025 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली एथलीट बन गईं। कौर ने 2023 चरण में भी इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने अपना ही पिछला 100 किग्रा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। मनीष ने भी 54 किग्रा वर्ग में 166 किग्रा वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
रविवार तक 132 स्वर्ण पदक तय हो चुके हैं जिसमें तमिलनाडु और हरियाणा 24-24 स्वर्ण पदकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। राजस्थान और उत्तर प्रदेश क्रमशः 17 और 16 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कौर ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मीडिया से कहा, ‘‘मैं इस बार और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती थी। राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने से मुझे राष्ट्रीय रैंकिंग में ऊपर चढ़ने में भी मदद मिली है। '' दो साल से भी कम समय में 16 किग्रा अधिक भार उठाना कोई आसान उपलब्धि नहीं थी। कौर ने कड़ी ट्रेनिंग की, विभिन्न नयी तकनीकों पर काम किया और फिटनेस बनाए रखने के लिए अपने आहार में बदलाव किए। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती तनाव के मुद्दों से निपटना था। कौर को तीन साल की उम्र में पोलियो हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया। इसलिए, मुझे हमेशा लगा कि मैं इस खेल में नयी हूं। मुझे यह महसूस करने में थोड़ा समय लगा कि ताकत और मांसपेशियों को विकसित करने में समय लगेगा। यह रातोंरात नहीं होता है। मुझे ऐसा प्रदर्शन करने में तीन साल लग गए। '' वहीं जम्मू-कश्मीर की बिना हाथ की तीरंदाज और पैरालंपिक पदक विजेता शीतल देवी ने बहुप्रतीक्षित मुकाबले में ओडिशा की दिव्यांग (बिना हाथ, बिना पैर की तीरंदाज) पायल नाग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दोनों युवाओं के बीच मुकाबले में गत विजेता शीतल ने वापसी करते हुए खेलों का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। 18 वर्षीय शीतल ने कंपाउंडडनरी ओपन फाइनल मैच में 17 वर्षीय पायल के खिलाफ 109-103 से जीत दर्ज की। पायल के दोनों हाथ और दोनों पैर नहीं हैं। वह बचपन में बिजली का झटका लगने के कारण अपने हाथ-पैर खो बैठी थीं और वह कृत्रिम पैरों से निशाना लगाती हैं। राकेश कुमार (40 वर्ष) और ज्योति बालियान (30 वर्ष) ने भी अपने-अपने मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते।
झारखंड के विजय सुंडी ने हरियाणा के विकास भाकर को पुरुष रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच में 6-4 से हराया जबकि हरियाणा की पूजा ने महाराष्ट्र की राजश्री राठौड़ को 6-4 से हराकर महिला रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक जीता। सभी की निगाहें शीतल और पायल के बीच महिलाओं के कंपाउंड स्वर्ण पदक मैच पर थीं। शीतल ने आठ और सात के स्कोर के साथ शुरुआत की जबकि पायल ने डबल 10 के साथ शुरुआत की। हालांकि पायल तीसरे दौर में बढ़त खो बैठीं, जहां उन्होंने पहली बार सात का स्कोर बनाया और शीतल ने नौ और 10 के अपने लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापसी की। निर्णायक पांचवें दौर में शीतल ने स्वर्ण पदक जीता।
शीतल ने साइ मीडिया से कहा, ‘‘पायल फाइनल में बहुत अच्छा खेली और अपनी निरंतर मेहनत से वह जल्द ही भारत के लिए पदक जीतेगी। मैं माता रानी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं कि मैंने खेलो इंडिया पैरा खेल में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। '' पायल ने अपने पहले खेलो इंडिया पैरा खेल में खेल के तकनीकी पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं अपने कृत्रिम पैरों में दो उपकरणों के साथ तीर चलाती थी, लेकिन अब मैं सिर्फ एक पैर से तीर चलाती हूं। इससे तालमेल बिठाने में समस्या थी, लेकिन मैं असुविधा के बावजूद फाइनल में पहुंच गई और आज बहुत तेज हवा चल रही थी। लेकिन मैं फाइनल में प्रतिस्पर्धा करके और रजत पदक जीतकर खुश हूं। '' पुरुषों के कंपाउंड ओपन स्वर्ण पदक मैच में राजस्थान के श्याम सुंदर स्वामी ने छत्तीसगढ़ के तोमन कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए 140-139 से हराया। कांस्य पदक मैचों में राकेश कुमार ने अपनी निरंतरता का परिचय देते हुए हरियाणा के परमेंद्र को 143-140 से हराया। ज्योति बालियान ने दिल्ली की लालपति को 136-132 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
राजस्थान के धन्ना गोदारा और झारखंड की सुकृति सिंह ने क्रमश: पुरुषों और महिलाओं के रिकर्व ओपन कांस्य पदक जीते। -
चेन्नई। सूर्यकुमार यादव ने राष्ट्रीय टीम में युवा तिलक वर्मा के लिए अपना तीसरे नंबर का स्थान त्याग दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने परिचित स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास लचीला बल्लेबाजी क्रम है।
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सत्र के दौरान ओवर गति संबंधित उल्लंघन के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से एमआई बल्लेबाजी क्रम में अपने से ऊपर तिलक को खिलायेंगे तो कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया, ‘‘आप इस सत्र के दौरान बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन देख सकते हैं। यहां तक कि मैं तीसरे नंबर और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। तिलक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। इसलिए यह लचीलापन है जो हमारी टीम में है। '' फिर उन्होंने बताया कि यह तिलक की कड़ी मेहनत थी जिसने उन्हें राष्ट्रीय बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने के बारे में सोचने पर मजबूर किया। -
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आगामी सीनियर महिला ‘मल्टी-डे' चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की जो 25 मार्च से आठ अप्रैल तक देहरादून में दो स्थानों पर आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में चार टीमें शामिल होंगी।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी शीर्ष खिलाड़ी प्रतियोगिता से अनुपस्थित रहेंगी, वहीं काशवी गौतम जैसी उभरती प्रतिभाओं को टीमों में शामिल किया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘महिला चयन समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीनियर महिला ‘मल्टी-डे' चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया है। रेड-बॉल टूर्नामेंट 25 मार्च से आठ अप्रैल 2025 तक देहरादून में दो स्थानों पर होगा। '' टीम इस प्रकार हैं:
टीम ए: ऋचा घोष (सीएबी), शिप्रा गिरी (यूपीसीए), शुभा सतीश (केएससीए), श्वेता सहरावत (डीडीसीए), वृंदा दिनेश (केएससीए), मुक्ता मगरे (एमएचसीए), हेनरीएटा परेरा (एसीए), मीनू मणि (सी) (केसीए), तनुजा कंवर (आरएसपीबी), वासवी ए पावनी (एसीए), प्रिया मिश्रा (डीडीसीए), अरुंधति रेड्डी (वीसी) (केसीए), सयाली सतघरे (एमसीए), अनादि तागड़े (एमपीसीए), प्रगति सिंह (पीसीए)। टीम बी: यास्तिका भाटिया (वीसी) (बीसीए), एम. ममता (एचवाईसीए), प्रतिका रावल (डीडीसीए), आयुषी सोनी (डीडीसीए), हरलीन देयोल (सी) (एचपीसीए), अरुशी गोयल (यूपीसीए), कनिका आहूजा (पीसीए), मीता पॉल (सीएबी), श्री चरणी (एसीए), ममता पासवान (जेएससीए), प्रेमा रावत (सीएयू), नंदिनी शर्मा (यूटीसीए), क्रांति गौड़ (एमपीसीए), अक्षरा एस (टीएनसीए), तितास साधु (सीएबी)। टीम सी: उमा छेत्री (एएससीए), रिया चौधरी (एमसीए), शैफाली वर्मा (वीसी) (एचसीए), तृप्ति सिंह (यूपीसीए), जेमिमा रोड्रिग्स (सी) (एमसीए), तनुश्री सरकार (सीएबी), तेजल हसब्निस (एमएचसीए), सुश्री दिव्यदर्शिनी (ओसीए), सुचि उपाध्या (एमपीसीए), राजेश्वरी गायकवाड़ (आरएसपीबी), सरन्या गडवाल (एसीए), जोशिता वीजे (केसीए), शबनम एमडी (एसीए), साइमा ठाकोर (एमसीए), गरिमा यादव (यूपीसीए)। टीम डी: नंदिनी कश्यप (सीएयू), शिवांगी यादव (यूटीसीए), जी त्रिशा (एचवाईसीए), जिंसी जॉर्ज (एमपीसीए), राघवी (सीएयू), धारा गुज्जर (सीएबी), स्नेह राणा (सी) (आरएसपीबी), संस्कृति गुप्ता (एमपीसीए), यमुना वी राणा (एचपीसीए), वैष्णवी शर्मा (एमपीसीए), एसबी कीर्तन (टीएनसीए), अमनजोत कौर (वीसी) (पीसीए), काशवी गौतम (यूटीसीए), मनाली दक्षिणी (एमसीए), मोनिका पटेल (केएससीए)। -
नयी दिल्ली। भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक ने शनिवार को तुर्की के अंताल्या में एफआईजी कलात्मक जिम्नास्टिक एपरेट्स विश्व कप के वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। तोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली 29 वर्षीय ने वॉल्ट फाइनल में कुल 13.417 का स्कोर बनाया तथा जयला हैंग (13.667) और क्लेयर पीज (13.567) की अमेरिकी जोड़ी के पीछे तीसरे स्थान पर रहीं। प्रणति ने वॉल्ट क्वालिफिकेशन में 13.317 का स्कोर बनाया था। उन्होंन ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले काहिरा में एफआईजी उपकरण विश्व कप की महिला वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2019 (उलनबटेर) और 2022 (दोहा) में एशियाई चैंपियनशिप में वॉल्ट कांस्य पदक भी जीते।
- नयी दिल्ली।' बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती । यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा । बोर्ड ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा । बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा ,‘‘ लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है । यह पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिये है ।'
-
नयी दिल्ली. अनिल चौधरी ने आईपीएल के पिछले 17 सत्र में अंपायर की भूमिका निभाई थी लेकिन पिछले सप्ताह 60 वर्ष के होने के बाद अब वह इस सत्र में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे। इस तरह से यह उनका अंपायरिंग से संन्यास लेने का संकेत है। चौधरी का विदाई मैच पिछले महीने नागपुर में केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में अंपायरिंग की थी। उन्होंने कुल मिलाकर 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की। संन्यास करीब होने के कारण चौधरी ने अपने भविष्य की योजना बनानी शुरू कर दी थी और उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में कमेंट्री शुरू कर दी थी। वह 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में हरियाणवी में कमेंट्री करेंगे और कभी-कभी हिंदी में भी हाथ आजमाएंगे। चौधरी ने कहा, ‘‘मैं पिछले तीन-चार महीनों से कमेंट्री कर रहा हूं। इसलिए, मैं पहले से ही बदलाव के दौर में था। मैं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अंपायरिंग और कमेंट्री भी सिखा रहा हूं।'' चौधरी 2008 में आईपीएल के शुरू होने से ही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंपायरिंग करते रहे हैं।
दिल्ली में रहने वाले चौधरी ने कहा, ‘‘ एक अंपायर के रूप में मैं एक सत्र में लगभग 15 मैच में अंपायरिंग करता था लेकिन यहां मुझे 50 से अधिक मैच में कमेंट्री करने का मौका मिलेगा। कमेंट्री करते हुए पूर्व क्रिकेटर खेल को अपने तरीके से देखते हैं और एक अंपायर होने के नाते मेरा खेल पर एक अलग दृष्टिकोण है। यह मजेदार है।'' भारत ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बना रखा है लेकिन वह पिछले कई वर्षों से अच्छे अंपायर तैयार नहीं कर पाया। चौधरी ने इसके कारणों के बारे में कहा, ‘‘हम मैदान पर बहुत तनाव लेते हैं। कभी-कभी, हमारे अंपायर ठीक से खाना नहीं खाते हैं। हम सिद्धांत पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जबकि हमें व्यावहारिक कार्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग तकनीकी पक्ष पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं और हर समय नियमों का हवाला देते हैं, यह अंपायरिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका नहीं है। जो अंपायर किताबी ज्ञान पर भरोसा करते हैं, वे खेल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमें नियमों की भावना को समझने की जरूरत है। सिर्फ नियमों का सहारा लेने से आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं।'' -
नयी दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार श्रृंखला की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कार विनिर्माता इस साल दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने बयान में कहा, नई कीमतें एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी।
इससे पहले दिन में, वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। फरवरी, 2023 के बाद से रेनो इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्यवृद्धि है। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार विनिर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। -
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया। बोर्ड ने यह फैसला 10 टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद लिया। आईसीसी ने कोरोना के दौरान गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईपीएल ने भी प्रतिबंध जारी रखा। यह निर्णय मुंबई में कप्तानों की बैठक में लिया गया। लार पर प्रतिबंध हटा लिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे।
कोरोना के दौरान बना था नियमआईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने का लगा प्रतिबंध हटाने में बुराई नहीं है। इससे पहले भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी से गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी देने का आग्रह किया था। लार के इस्तेमाल पर रोक से तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में कठिनाई हो रही थी। इस पर अब बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है।शमी ने उठाई थी प्रतिबंध हटाने की मांगमोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा। शमी ने कहा, 'हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा।'22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाजआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे।हैदराबाद 20 मई, 2025 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई, 2025 को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। - पुरी ।भारत के सबसे प्रतिष्ठित खो खो चैंपियनशिप में से एक 57वीं सीनियर नेशनल नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक पुरी के जिला खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।कुल 74 टीमें लेंगी भागभारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में कुल 74 टीमें भाग लेंगी जिनमें तीस राज्यों की टीमें और एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, बीएसएफ, महाराष्ट्र पुलिस और सीआईएसएफ जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें शामिल हैं।खो-खो को बढ़ावा देने में लगातार प्रगति कर रहा ओडिशाओडिशा खो-खो को बढ़ावा देने में लगातार प्रगति कर रहा है। देश की सर्वश्रेष्ठ खो-खो प्रतिभाओं को एक साथ लाने के लिए आयोजित की गई इस चैंपियनशिप से ओडिशा और उसके बाहर इस खेल को और विकसित करने में एक बड़ा कदम होने की उम्मीद है।चैंपियनशिप से जुड़ी जानकारी:– स्थान: जिला खेल परिसर, पुरी, ओडिशा– तिथियां: 31 मार्च – 5 अप्रैल, 2025–प्रतिभागी: 74 टीमें (30 राज्य टीमें + संस्थागत टीमें)
-
नयी दिल्ली. भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी में जुड़े इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा। हार्दिक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सत्र से पहले जिओ हॉटस्टार से कहा, ‘‘मैं कभी हार नहीं मानता। मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा। मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था।'' हार्दिक ने कहा, ‘‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था। मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था। '' इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया।'' पंड्या ने हाल ही में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पिछले साल अमेरिका में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग 11 वर्ष से आईपीएल खेल रहा है तथा प्रत्येक सत्र आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है। पिछला सत्र निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली।'' हार्दिक ने कहा,‘‘हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया। इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है।''
-
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए, विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वोर्स्ट ने कहा कि यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इससे ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी की बहाली को बल मिला है। बताना चाहेंगे तत्कालीन अंतर्राष्ट्रीय महासंघ को लेकर चल रही चिंताओं के कारण फरवरी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र द्वारा अनुमोदित 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल नहीं किया गया था।
पिछले साल राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों को एक नए अंतरराष्ट्रीय महासंघ के बारे में आम सहमति बनाने को कहा गया थापिछले साल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यह स्पष्ट कर दिया था कि 2028 ओलंपिक खेलों के खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों को एक नए अंतरराष्ट्रीय महासंघ के बारे में आम सहमति बनानी होगी।26 फरवरी को बोर्ड ने 84 राष्ट्रीय महासंघों वाली विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी रूप से मान्यता देने का फैसला कियाशासन और खेल अखंडता के संबंध में विभिन्न मानदंडों के मूल्यांकन के बाद, 26 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति कार्यकारी बोर्ड ने 84 राष्ट्रीय महासंघों वाली विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी रूप से मान्यता देने का फैसला किया। -
नई दिल्ली। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वूमेन को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, जबकि नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए दी। मुंबई इंडियंस टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब यास्तिका भाटिया (8) और हेली मैथ्यूज (3) जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (30 रन, 28 गेंद, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला। हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी 150 की स्ट्राइक रेट ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।अंत में अमनजोत कौर (14*) और संस्कृति गुप्ता (8*) ने नाबाद रहकर स्कोर को 149/7 तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से मरिजाने काप और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी लड़खड़ा गई। शेफाली वर्मा (4) और कप्तान मेग लैनिंग (13) जल्दी पवेलियन लौट गईं। जेमिमा रोड्रिग्स (30 रन, 21 गेंद, 4 चौके) और मरिजाने काप (40 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने पारी को संभालने की कोशिश की। अंतिम ओवरों में निकी प्रसाद (25*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 141/9 पर सिमट गई। मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट झटके, जबकि एमिलिया केर और हेली मैथ्यूज ने 2-2 विकेट लिए।हरमनप्रीत कौर की 66 रन की पारी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का फाइनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। पुरुष और महिला टीमों को मिलाकर मुंबई ने 12 में से 11 फाइनल जीते हैं। डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस महिला ने दोनों फाइनल (2 में से 2) जीते हैं। एमआई अमीरात की टीम ने आईएलटी 2024 के फाइनल में जीत दर्ज की है। ऐसे ही एमआई केपटाउन ने भी एसए20 में अपने एकमात्र फाइनल में जीत दर्ज की है। यह इस फ्रेंचाइजी द्वारा फाइनल में पहुंचने के बाद उनके प्रभुत्व को दर्शाता है।ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी मुंबई का दबदबा है, जहां उन्होंने 8 में से 7 मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का ऐसा ही दबदबा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है जहां उन्होंने 8 में से 6 मैच जीते हैं। एमआई की टीम ने इसी मैदान पर 7 में से 5 मैच जीते हैं।इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस वूमेन ने डब्ल्यूपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया और अपनी बादशाहत को एक बार फिर साबित किया। दिल्ली की टीम ने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली। इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण की यादें ताजा हो गईं जहां यही दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं और यही नतीजा रहा था। यह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम का दूसरा खिताब है।








.jpg)









.jpg)


.jpg)





.jpg)