ब्रेकिंग न्यूज़

उम्मीद से इतिहास तक: दक्षिण अफ्रीका के आईसीसी खिताब जीतने पर क्रिकेट जगत में खुशी
लंदन .दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के अपने लंबे इंतजार को खत्म किया जिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से अत्यधिक खुशी, कुछ हद तक आश्चर्य जताते हुए इस टीम के लिए तारीफों की झड़ी लगा दी। महान सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल , एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों ने प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का उपनाम) टीम के जज्बे की सराहना की। टीम की जीत के बाद लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद डिविलियर्स और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की तरफ जब कैमरा मुड़ा तो दोनों अपनी भावनाओं पर काबू करते दिखे। दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों महान खिलाड़ियों को कभी ऐसे पल का अनुभव नहीं मिला था। डिविलियर्स ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ शानदार जीत और बहुत बढ़िया खेल। मैच जीतने वाले शतक के लिए मारक्रम और पूरे मैच में इतनी शानदार नेतृत्व और प्रदर्शन के लिए तेम्बा बावुमा को सलाम।'' उन्होंने कहा, ‘‘खेल के इस खूबसूरत प्रारूप को देखना कितना अविश्वसनीय अनुभव था। इस पल को अपने दो बेटों के साथ रोमांचित और उत्साहित होकर अनुभव करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। ऐसे ही बढ़ते रहो प्रोटियाज।'' महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने आखिरी पारी में धैर्य और एकाग्रता की प्रशंसा करते हुए एडेन मारक्रम और बावुमा की साझेदारी को ‘ उम्मीद को इतिहास में बदलने वाला' करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट का जादू जारी है। एक ऐसे फाइनल में जहां हर सत्र की अपनी कहानी थी, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया। चौथी पारी में दबाव में मारक्रम के धैर्य और बावुमा की जज्बे वाली बल्लेबाजी शानदार रही।  एक शतक जिसे याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने उम्मीद को इतिहास में बदल दिया।''' उन्होंने लिखा, ‘‘ विश्व टेस्ट चैंपियन बनने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई।''
 मैच के तीसरे और चौथे दिन मारक्रम और बावुमा के बीच 147 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को कुंद कर दिया, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने दबाव में भी धैर्य और एक्रागता का शानदार परिचय दिया। इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) के साथ डब्ल्यूटीसी गदा के विजेता बन गए। भारत पिछले दो सत्र में उपविजेता रहा था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक ही शब्द में माहौल को बयां कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘होम (डब्ल्यूटीसी चैंपियन का गद्दा घर आया)।'' हर्शल गिब्स ने टीम की सराहना करते हुए लिखा, ‘‘बहुत बढ़िया दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए टॉस से ही सब कुछ सही रहा.. जश्न का लुत्फ उठाइए।'' भारत के 1983 विश्व कप विजेता मदन लाल ने भी कहा की मारक्रम की पारी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके लिए करियर को परिभाषित करने वाला शतक है वे इससे वाकई बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को उनकी पहली विश्व ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।''  क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका की धैर्य की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ ‘मास्टरफुल' मारक्रम।  तेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन प्रचार है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को बधाई।'' मैच के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ के साथ एक भावुक साक्षात्कार में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष है, यहां और घर पर सभी के लिए कप उठाना सम्मान की बात है। आंसू भी यह वर्णन नहीं कर सकते कि हम अभी क्या महसूस कर रहे हैं। यह देश के बारे में है, पिछले पांच दिनों में सभी के बीच एकजुटता रही है। हम यहां सभी के लिए बहुत आभारी हैं।''  महाराज ने कहा, ‘‘यहां और घर पर सभी के लिए यह हमारे लिए बहुत खास है। हम एक टीम के रूप में एक राष्ट्र के रूप में बहुत आभारी हैं।''

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english