- Home
- खेल
- मेलबर्न । आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वल्र्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वल्र्ड कप खिताब अपने नाम किया है।मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18 रन बनाए। बाकी और कोई बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सकी और टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। हीली 39 गेंद पर 75 रन की शानदार पारी खेलकर राधा यादव की गेंद पर आउट हुई। वहीं मूनी 54 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए।
- अम्मान। छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एशिया ओशेनिया ओलंपिकक्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरीकॉम ने इक्यावन किलोग्राम वर्ग में न्यूज़ीलैंड की तस्मिन बेनी को पांच शून्य से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम का मुकाबला फिलिपीन्स की आयरिश मैग्नो से होगा।अब तक, 11 भारतीय मुक्केबाज़ इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें अमित पंघल भी शामिल हैं। राष्ट्रमंडल पदक विजेता गौरव सोलंकी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।---
-
शाह आलम (मलेशिया) अमन राज बारिश से प्रभावित मलेशिया ओपन गोल्फ में शनिवार को संयुक्त रूप से 25वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी है। खराब मौसम के कारण 10 घंटे से अधिक समय का खेल प्रभावित हुआ जिसके बाद इस टूर्नामेंट को 54 होल का कर दिया गया। अमन ने पहले दौर में 71 जबकि दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेला। कट पाने वाले अन्य भारतीयों में एस चिक्करंगप्पा (68-73), शिव कपूर (71-70), राहिल गंगजी (69-72) और राशिद खान (76-67) शामिल है जबकि गगनजीत भुल्लर (70-74), अजितेश संधू (71-74), जीव मिल्खा सिंह (70-77) और विराज मदप्पा (76-71) कट से चूक गए
-
27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन
रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्त करने की नीति की अधिसूचना पूर्व में जारी की गई है, जिसके तहत संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा अधिसूचना में उल्लेखित प्रक्रिया के तहत वर्ष 2019-20 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने के लिए छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 निर्धारित है। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in में उपलब्ध है। आवेदक उत्कृष्ट खिलाड़ी स्व हस्ताक्षरित समस्त दस्तावेजों के साथ 27 मार्च 2020 तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी.ई. रोड रायपुर में जमा करा सकते हैं। खेल संचालनालय द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों से वर्ष 2018-19 में आमंत्रित आवेदन को भी विचार क्षेत्र में लिया जाएगा। जो खिलाड़ी वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला खेल अधिकारियों, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक महासंघ रायपुर एवं राज्य खेल संघों को उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन मंगाने संबंधी जानकारी दी गई है। जारी पत्र के अनुसार शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए ओलम्पिक एशियाड, राष्ट्रमण्डलीय राष्ट्रीय खेल एवं विश्वविद्यालयीन खेलों से संबंधित खिलाड़ियों के आवेदन पत्र पर विचार किया जाएगा। उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने के लिए पात्रता की शर्तो मंे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के अंतर्गत स्थित मान्यता प्राप्त खेल इकाई की ओर से खेलते हुए ऐसे खिलाड़ी जिन्हें भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल विभाग या पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सीनियर वर्ग का खेल पुरस्कार तथा राजीव खेल रत्न पुरस्कार या अर्जुन पुरस्कार या विक्रम पुरस्कार से अलंकृत किया गया हो। जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सीनियर वर्ग के खेल पुरस्कार यथा गुण्डाधूर पुरस्कार या महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान अथवा शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की खेल इकाई की ओर से खेलते हुए सीनियर वर्ग की ओलम्पिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर, कामनवेल्थ एशियाड, एशियन चैम्पियनशीप में खेलते हुए पदक प्राप्त किया हो। जिन्होंने छत्तीसगढ़ की खेल इकाई की ओर से खेलते हुए सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत खेल की राष्ट्रीय चैम्पियनशीप या राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक या रजत पदक या कास्य पदक प्राप्त किया है। जो खिलाड़ी डबल्स खेलों या ऐसे खेल जिनमें एक से अधिक खिलाड़ियों की टीम होती है, के टीम के सदस्य है और ऐसे डबल्स या सामूहिक खेलों की टीम को पदक प्राप्त हुआ हो तो, ऐसी पदक प्राप्त टीम के सभी खिलाड़ी पात्र होंगे।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने ओलम्पिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, एशियन चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, उन्हें राज्य शासन की सेवा में पुलिस विभाग (होमगार्ड विभाग सहित) वन विभाग, जेल विभाग, वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में द्वितीय श्रेणी के पदों पर शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य योग्यता संबंधी अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में सीधे नियुक्ति नीचे की शर्तो के अधीन तथा प्रकरणवार लोक सेवा आयोग की सहमति प्राप्त कर दी जा सकेगी। ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त नहीं किया है, लेकिन जो उल्लेखित पात्रता की शेष शर्तो को पूरा करते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित हुए है, उन्हें शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य योग्यता संबंधी अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में राज्य शासन की सेवा में तृतीय श्रेणी के पदों पर (लोक सेवा आयोग के माध्यम से जिन पदों पर चयन/नियुक्ति होती है, तृतीय श्रेणी के उन पदों पर भी) अथवा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधे शर्तो के अधीन दी जा सकेगी। उपरोक्त के लिए नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा रोजगार कार्यालय से नाम बुलाए बगैर एवं भर्ती नियम में चयन करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया में छूट देते हुए केवल सीधी भर्ती के पदो पर सीधी नियुक्ति शर्तो के अधीन दी जा सकेगी। उत्कृष्ट खिलाड़ी को शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु सामान्य अधिकतम आयु सीमा से पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियो की नियुक्ति रिक्त पदों की उपलब्धता के अनुसार ही दी जाएगी। खिलाड़ियों की पात्रता की पुष्टि के पश्चात खिलाड़ियों के खेल का भौतिक परीक्षण किए बिना राज्य शासन द्वारा गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों में विचार कर उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किए जाएगें। -
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण गुरुवार को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। सुबह से लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इससे भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गई जबकि इंग्लैंड के खेमे में निराशा छा गई।
इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहा है। बधाई देने वालों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। विराट ने ट्वीट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'टीम को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई। हम सबको आप पर गर्व है। फाइनल के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। - सिडनी। आई.सी.सी. महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप के सेमीफाइनल कल खेले जाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की प्रबल संभावना है। विश्व कप की शर्तों के अनुसार सेमीफाइनल के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है, ऐसे में अगर भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो भारतीय टीम बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड के कारण फाइनल में पहुंच जायेगी।कल सिडनी में दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। सिडनी में मंगलवार को पाकिस्तान और थाईलैंड तथा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मैच बारिश से प्रभावित रहे थे और इनमें कोई परिणाम नहीं निकला था।भारत ने ग्रुप-ए के चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में चार में से तीन मैच ही जीत सका। भारत जैसी स्थिति दक्षिण अफ्रीका की है जिसने ग्रुप बी तीन मैच जीते थे और उसका एक मैच रद्द रहा था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए में तीन मैच जीते और एक मैच हारा।बारिश की आशंका को छोड़ दिया जाए तो भारत और इंग्लैंड के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से दो साल पहले विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का मौका रहेगा।दुनिया की नंबर एक ट्वेंटी-ट्वेंटी बल्लेबाज 16 साल की शेफाली वर्मा और नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लस्टोन की भिड़ंत, मैच का फैसला करेगी। शेफाली ने चार मैचों में 161 रन बनाये हैं। वह दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुकी हैं।दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में नताली शिवर 202 और हीथर नाईट 193 रन बनाकर फार्म में हैं। भारतीय महिला टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक नौ विकेट ले चुकी हैं। मध्यम तेज गेंदबाज शिखा पांडेय ने सात, लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने पांच और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने पांच विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनरों ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए हैं।---
-
दुबई। रुतुजा भोंसले के पहले मुकाबले में हार के बाद अंकिता रैना ने विश्व की नंबर 29 क्वियांग वांग को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में इन दोनों की पराजय से भारत को चीन के खिलाफ फेड कप टेनिस में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पुणे की 23 साल की खिलाड़ी रुतुजा ने चीन की विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज शुआई झांग को शुरू में कड़ी चुनौती दी। उन्होंने पहले सेट में 3-1 की बढ़त कायम की लेकिन शुआई ने आखिर में एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले को 6-4 6-2 जीत लिया। ऐसे में अंकिता पर सारा दारोमदार टिक गया था। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन आखिर में दो घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 4-6 से हार गयी। इस तरह से चीन ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और युगल मैच औपचारिक बन गया।
-
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ताजा जारी विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेनजुन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं। विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी मार्च फीडे रेटिंग के अनुसार चीन की यिफान होऊ से पीछे दूसरे स्थान पर हैं। हम्पी ने हाल में अमेरिका में प्रतिष्ठित केर्न्स कप में जीत हासिल की थी। हम्पी के 2586 ईएलओ अंक हैं जबकि यिफान 2658 ईएलओ अंक से शीर्ष पर काबिज हैं। जी हरिका द्रोणावल्ली नौवीं रैंकिंग पर जबकि तमिलनाडु की खिलाड़ी आर वैशाली जूनियर बालिका वर्ग में 10वीं से नौवें स्थान पर पहुंच गयीं। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में 16वें और विदित संतोष गुजराती 22वें स्थान पर काबिज हैं। गुजराती ने पिछले महीने के 26वें स्थान से चार पायदान की छलांग लगायी है। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ओपन रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
-
जन्मदिन पर विशेष
1 मार्च यानी आज देश की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम का जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको इनकी डाइट और फिटनेस रूटीन बताते है।एमसी मैरीकॉम दुनिया की सबसे सफल महिला मुक्केबाजों में से एक हैं। पहले पद्म श्री (2006) फिर पद्म भूषण (2013) और अब पद्म विभूषण (2020), मैरी कॉम ने एक लंबा सफर तय किया है। उसने सभी बाधाओं के खिलाफ सफलता के लिए अपना रास्ता बनाया, जिसने उसे अब भारत की सबसे सफल महिलाओं में से एक बना दिया है। एमसी मैरी कॉम को कुछ भी नहीं रोक सकता है, चाहे वह उम्र हो या पारिवारिक जिम्मेदारियां या कोई अन्य बाधा। 37 वर्षों में छह विश्व चैम्पियनशिप खिताब और एक ओलंपिक पदक एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे एमसी मैरीकॉम ने अब तक हासिल किया है। 3 बच्चों की एक मां होने के नाते, महिलाओं के लिए खेल जारी रखना और बड़ी जीत दर्ज करना आसान नहीं है, लेकिन मैरी कॉम ने वह सब किया है।क्या है डाइट प्लानमैरी कॉम अपने डाइट प्लान में संतुलित और पौष्टिक खाने को पसंद करती हैं। जिसमें वह ज्यादातर, यह उबला हुआ चावल, हरी सब्जियां, फल, मांस और रोटी खाती हैं। हालांकि, वह कभी-कभी, जलेबी या आइसक्रीम और कुछ मिठाई खा लेती हैं, लेकिन अपनी एक्सरसाइज से वह संतुलन बनाए रखती हैं। इसके अलावा, वह कम मसालेदार खाना पसंद करती हैं और नियमित रूप से सप्लीमेंट लेती हैं। मैरी अपने वर्कआउट से पहले हल्का नाश्ता जैसे शेक या स्मूदी पीती हैं और फिर एक भारी नाश्ता करती हैं, जो उन्हें पूरे दिन के लिए एनर्जी देता है। उनके नाश्ते में हरी सब्जियां, फलों का जूस, अंडे और रोटी शामिल है।दिन के खाने में मैरी रोटी, चावल, दाल और कभी-कभी मांस खाना पसंद करती हैं। रात के खाने में मैरी मांस, दाल, सब्जी और रोटी शामिल करती हैं। मांस उनकी प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने में मदद करता है और अपने वजन को बनाए रखने में भी मदद करता है। इसके अलावा, वह खुद को हाइड्रेट और सक्रिय रखने के लिए पानी और फलों का जूस पीती हैं। इसके अलावा रात को सोने से पहले एक गिलास दूध भी उनके लिए जरूरी है। उनका मानना है, यह तीनों चीजें आपका ताकतवर और बीमारियों से दूर रखने में मदद करती हैं।मैरी कॉम का खाना और वर्कआउट का समय तय है, जिसमें वह सुबह 8-9 के बीच नाश्ता 1-2 बजे लंच 8-9 बजे के बीच डिनर करती हैं। मैरी अपने हर दिन की शुरूआत कुछ कोर और स्ट्रेंथ बढ़ाने वाली एक्सरसाइज के साथ करती हैं। मैरी हर दिन कम से कम 1 घंटे से 30 मिनट के समय को अपनी फिटनेस के लिए रखती हैं, जिसमें वह इन एक्सरसाइज को करती है- दौडऩा , स्ट्रेचिंग, स्किपिंग, हूपिंग, पंचिंग ,किकिंगमैरी हर दिन लगभग 15 किलोमीटर की दौड़ लगाती है और बाकी सभी एक्सरसाइज को जिम एरिया में करती हैं। इसके अलावा, वह कुछ खेल जैसे- स्किपिंग और बैटमिंटन भी खेलती हैं।-- -
कोण्डागांव। जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्यालय के बड़ेकनेरा रोड स्थित नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में दिनांक 29 फरवरी से 2 मार्च तक होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम के द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, पार्षद तरुण गोलछा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी हेमंत भगत, जिला खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, पीटीआई ऋषिदेव सिंह, बी.जॉन, नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य जिलो एवं राज्यो से आए खिलाड़ी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के वर्गो में ओपन वर्ग के पृथक-पृथक पुरुष एवं महिला डबल्स की प्रतियोगिताऐं होंगी। इसमें सिंगल्स प्रतियोगिता में कुल 47 प्रतिभागी, ओपन-डबल्स में 50 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग की डबल्स प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि पुरूष वर्ग (युगल ओपन) प्रथम पुरस्कार 11 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, पुरूष वर्ग (एकल ओपन) प्रथम पुरस्कार 7 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 4 हजार, पुरूष वर्ग (युगल ओपन 40$ आयु वर्ग) प्रथम पुरस्कार 11 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 7 हजार दी जावेगी एंव महिला वर्ग (एकल) के प्रतियोगी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा बाहर से आये खिलाडि़यो के लिए ठहरने एंव भोजन की व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको के मध्य प्रदर्शन मैच भी खेला गया। - मेलबर्न। आईसीसी टी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट विश्वकप में ग्रुप ए के मैच में कल मेलबर्न में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। भारत की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी है। मौजूदा चैम्पियन भारत ने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है।श्रीलंका दो मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।
-
क्राइस्टचर्च। भारत की मुश्किलें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले उस समय बढ़ गई जब उसके प्रमुख गेंदबाज इशांत शर्मा चोट की वजह से इस मैच से लगभग बाहर हो गए। मेहमान टीम के लिए यह राहत की खबर रही कि ओपनर पृथ्वी शॉ फिट हैं और मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उधर, नेल वेगनर की वापसी से न्यूजीलैंड टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया तथा मेजबान टीम अब भारत के सफाए के इरादे से मैच में उतरेगी। इस मैच के बारिश की वजह से प्रभावित होने की आशंका है। भारत को शुक्रवार को झटका लगा जब दाएं टखने की चोट की वजह से ईशांत शर्मा प्रैक्टिस करने नहीं उतरे। उन्हें गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान ही पैर में दर्द होने लगा था। वे इसी चोट की वजह से विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हुए थे। इसके बाद फिटनेस टेस्ट में सफल होने पर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेले थे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे। उनके स्थान पर उमेश यादव को मौका मिल सकता है, उमेश ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।
-
दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने गुरूवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि कप्तान विराट कोहली नौंवे स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक से शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाये हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतक से 224 रन बनाने वाले राहुल के 823 अंक हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (820) अपने देश की ओर से शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं, हालांकि उन्होंने राहुल के साथ अंकों का अंतर कम किया है। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (785) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (721) शीर्ष पांच में शामिल हैं। कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह भारतीय कप्तान 673 अंक से नौंवे स्थान पर बरकरार है जबकि पिंडली की चोट से उबर रहे भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा 662 अंक से बल्लेबाजी सूची में 11वें स्थान पर बने हैं। आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करना जारी है जिससे वह 18वें स्थान पर पहुंच गये जबकि हम वतन स्टीव स्मिथ 25 पायदान के सुधार के साथ 53वें नंबर पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गये जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर बरकरार हैं।
-
रायपुर। अगर व्यक्ति में जोश और उत्साह के साथ मेहनत की ललक है तो उसे मंजिल पाने से कोई रोक नहीं सकता। इसी लगन और जज्बे ने राज्य के सुदूर नक्सल प्रभावित अंचल दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण अंतर्गत माध्यमिक शाला बेंगलूर में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र मड्डा राम को खासा लोकप्रिय बना दिया है। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग छात्र मड्डा राम को खेल में प्रोत्साहन देने के साथ ही उसकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। खेल के प्रति लगन और कड़ी मेहनत से वह आज क्रिकेट का एक अच्छा खिलाड़ी बन गया है। शासन-प्रशासन द्वारा दिव्यांग छात्र मड्डा राम के प्रतिभा को निखारने और उसके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है। गौरतलब है कि दिव्यांग मड्डा राम द्वारा क्रिकेट खेलता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर तथा फेसबुक में वायरल हुआ, जिसे क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टैग करते हुए प्रशंसा की और उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप मड्डा राम को क्रिकेट बैट तथा किट्स भेंट किया। विगत दिनों दिव्यांग खिलाडि़यों के राष्ट्रीय स्तर के व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थान मिलने के फलस्वरूप मड्डा राम को गुजरात में खेलने के लिए भेजा गया। प्रशासन द्वारा इसके लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को मड्डा राम को सम्मान प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा छात्र मड्डा राम को व्हील चेयर, क्रिकेट किट्स, निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक सहित स्पोर्टस जूता-मोजा इत्यादि सामग्री प्रदान की गई है।
-
सुकमा। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में सुकमा के सोढ़ी भीमा और छिंदगढ़ की लखमे ने बाजी मारी। मंगलवार को सुकमा में मैराथन दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। पुरुष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की गई। भीमा ने यह दौड़ 1 घंटा 25 मिनट 13 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लखमे ने 57 मिनट 44 सेकेंड में पूरी कर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान कोंटा के सुन्नम महेश और तीसरा स्थान कोंटा के ही हड़माराम मुचाकी ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में दूसरा स्थान छिंदगढ़ की जोगी कोर्राम और तीसरा स्थान सुकमा की लता मरकाम ने हासिल किया। इस मैराथन दौड़ में सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा विकासखण्ड के 90 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नथ साहू तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नुतन कुमार कुंवर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रवि साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री वीरुपाक्ष पुराणिक सहित शिक्षकगण एवं धावक उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल संसाधनों के विकास पर निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में खेल विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ जीवन में खेलों का भी विशेष महत्व है क्योंकि खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उन्होंने खिलाडि़यों को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वयं के साथ-साथ इस क्षेत्र को भी गौरवान्वित करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्री रवि साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। - कटक। ओडिशा में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में मुम्बई विश्वविद्यालय की जुड़वां बहनों ज्योति और आरती ने चार पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में तैराकी स्पर्धा के पहले दिन दोनों बहनों ने दो सौ मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मुकाबले में दो पदकों पर कब्जा किया।ज्योति ने इस मुकाबले में स्वर्ण और आरती ने कांस्य पदक जीता। दोनों बहनों ने मुम्बई विश्वविद्यालय को चार गुणा दो सौ मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा में भी कांस्य पदक दिलाने में मदद की। इस बीच, खेलों के चौथे दिन गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर छह स्वर्ण समेत 11 पदकों के साथ पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहा। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने पांच स्वर्ण समेत 16 पदक जीतकर अमृतसर को कड़ी टक्कर दी। वहीं कर्नाटक का जैन विश्वविद्यालय चार स्वर्ण सहित सात पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा।
- दुर्ग। भिलाई में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में बिलासुर के पी.आनंद राव ने मिस्टर छत्तीसगढ़ तो वहीं भिलाई की सुप्रीति अचार्जी ने मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीत लिया है।डॉ.खूबचंद बघेल महाविद्यालय परिसर भिलाई में आयोजित इस स्पर्धा में टीम चैम्पियशिप का पुरस्कार दुर्ग ने हासिल सिया। वहीं टीम फस्र्ट रनरअप रही धमतरी और सेकण्ड रनरअप रही रायपुर की टीम। बेस्ट पोजर शैलेश नेताम एवं बेस्ट इम्प्रुवड बॉडी बिल्डर का खिताब प्रदीप झा ने हासिल किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजेताओं को खिताब प्रदान किया। स्पर्धा में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त अनुज कुमार, एस.भास्करन एवं विश्वास राव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुज कुमार एवं भास्करन ने अपनी अद्भुत बॉडी का प्रदर्शन करके लोगों को अचंभित कर दिया।छग प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व डी बॉडी फिटनेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा में एक लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह की शुरुआत मंत्री गुरु रूद्र कुमार व पुरस्कार वितरण समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।पैरा बॉडी बिल्डिंग में दुर्ग के देवेंद्र को पहला इनामपैरा बॉडी बिल्डिंग में दुर्ग के देवेंद्र यादव प्रथम, भिलाई के संदीप साहू द्वितीय, अश्वनी सोनवानी तृतीय, राजनांदगांव के महेन्द्र यादव चतुर्थ, गौतम साहू को पांचवां स्थान मिला है। महिला बॉडी बिल्डिंग फिजिक में भिलाई की सुप्रीता अचार्जी को विजेता और दुर्ग की निशा भोयर को उप विजेता का खिलाब मिला है। पुरुष फिटनेस फिजिक में भिलाई के शैलेश कुमार प्रथम रहे।स्पर्धा में 55 किग्रा वर्ग में रायगढ़ के कान्हा निषाद प्रथम, जांजगीर चांपा के आशु ताम्रकार द्वितीय और कोरबा के यशवंत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बताया कि स्पर्धा में 150 से अधिक खिलाड़ी और 30 अधिकारियों ने भाग लिया। स्पर्धा में जूनियर/मास्टर/सीनियर/पैरा बॉडी बिल्डिंग/मॉडलिंग महिला, पुरुष खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल दिखाया।60 किग्रा वर्ग में राजनांदगांव के संतोष साहू प्रथम, कांकेर के शिवेन्द्र सिंह शाश्वत द्वितीय व जांजगीर चांपा के अभिजीत सिंह राजपूत तृतीय। 65 किग्रा वर्ग में जांजगीर के गुलाम मुस्तफा प्रथम, भिलाई के दीक्षत सिंह द्वितीय, धमतरी के मयंक पटेल तृतीय।70 किग्रा वर्ग में रायपुर के सोनल देशमुख प्रथम, धमतरी के अनिल पटेल द्वितीय और रायपुर के जितेन्द्र भारती को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह 75 किग्रा वर्ग में धमतरी के तौहीद अली प्रथम, भिलाई के सेवन कुमार द्वितीय, मनीष अग्रवाल तृतीय रहे।80 किग्रा वर्ग में बिलासपुर केपी आनंद राव को प्रथम, कोरबा के मुकेश गुप्ता को द्वितीय व धमतरी के युवराज मरकाम को तृतीय, 85 किग्रा वर्ग में रायगढ़ के सुशांत कुमार गढ़ी को प्रथम, रायपुर के हरप्रीत सिंह को द्वितीय और धमतरी के रमेश हिरवानी को तीसरा स्थान मिला।----
- नई दिल्ली। भारत के 13 वर्षीय ग्रैन्ड मास्टर डी. गुकेश ने फ्रांस में 34वीं कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। गुकेश ने अंतिम रॉउंड में साढ़े सात अंक लेकर मेजबान देश के हरुतुन बार्गेसेयन को मात दी।गुकेश पिछले वर्ष विश्व के दूसरे सबसे छोटे ग्रैन्डमास्टर बने थे। उन्होंने शनिवार को 50वीं चाल में फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराकर यह खिताब जीता। तमिलनाडु के खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते डेनमार्क में हिलेरोड 110 वीं वर्षगांठ ओपन स्पर्धा में जीत के साथ अपना पहला ओपन टूर्नामेंट जीता था। वह इस टूर्नामेंट में अजेय रहे और उन्होंने अन्य खिलाडियों के अलावा चीन के शीर्ष खिलाडी़ चॉन्शेंग ज़ेंग और बार्गेसेयन पर जीत दर्ज की थी।
-
रियो ग्रेंडे। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने लगातार तीसरे दौर में 70 का कार्ड खेला जिससे वह प्यूर्टोरिका ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 38वें स्थान पर हैं। लाहिड़ी ने सात बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पांच बोगी भी की। उनका स्कोर अब छह अंडर 210 है। भारत के ही अर्जुन अटवाल (72) संयुक्त 54वें स्थान पर हैं। डेनियल चोपड़ा ने 73 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 64वें स्थान पर हैं। पीजीए टूर में पहली बार खेल रहे विक्टर हावलैंड ने आठ अंडर 64 का कार्ड खेला और वह अंतिम दौर से पहले एक शॉट की बढ़त पर हैं। - दुर्ग। भिलाई की उर्वशी बघेल का चयन अंडर 16 भारतीय बास्केटबॉल टीम के कैंप के लिए हुआ है। जो 25 फऱवरी से 5 अप्रैल तक बैंगलोर में आयोजित होगा। उर्वशी बेंगलुरु के लिए आज दुर्ग से रवाना हुई।इस अवसर पर देवेन्द्र यादव (विधायक और महापौर), सनमोनी बोराह (चेयरमैन) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ राजीव जैन (प्रेसिडेंट) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, अनीता पटेल (सेक्रेटरी) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ,कमल सिंगल साजी थॉमस (विक्रम अवॉर्ड),बशीर अहमद खान, साईंराम झाखद, दूर्गेश राजू (इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी और कोच) मनोज गुप्ता,हेमंत गोयल, जया रेड्डी, सुखदेव सिंह, इक़बाल खान, सरजीत चक्रवर्ती और संघ के सारे पदाधिकारियों ने उर्वशी बघेल को शुभकामनाएं दी।उर्वशी बघेल पिछले 6 वर्ष से बास्केटॉल के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले राजेश पटेल के मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत कर रही है। उर्वशी बघेल ने बताया आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय उनके गुरु राजेश पटेल को ही जाता है।---
- नई दिल्ली। देश की राजधानी में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के कल पांचवें दिन भारत ने एक स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुरुषों की फ्री-स्टाईल कुश्ती में रवि दहिया ने ताजिकिस्तान के हिक्मातुल्लो वोहिदोव को तकनीकी आधार पर हराकर स्वर्ण जीता। बजरंग पूनिया, गौरव बालियान और सत्यव्रत कादियां रजत पदक जीतने में कामयाब रहे।बजरंग पूनिया को जापान के ताकुतो ओतोगुरो ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में 2-10 से हराया। सत्यव्रत कादियां 97 किलोग्राम भार वर्ग में ईरान के मुज़्तबा मोहम्मद शफी से पराजित हुए। गौरव बालियान को 79 किलोग्राम भार वर्ग में किर्गिजिस्तान के अर्सलान बुदाजापोव ने शिकस्त दी।
-
नई दिल्ली। भारत के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। प्रज्ञान ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और सभी तरह के प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए सभी का धन्यवाद देते हुए आगे बढऩे की बात कही। ओझा ने साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ कराची में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से कुल 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की और 144 विकेट चटकाए। प्रज्ञान ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। - नई दिल्ली। वेलिंग्टन में कल से न्यूजीलैंड के साथ भारत की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस टेस्ट श्रृखंला में भारतीय टीम कड़ी चुनौती के लिए तैयार है।न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन में भारतीय दूतावास में एक समारोह में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने वह स्थान हासिल कर लिया है जहां हर टीम उसे हराने के लिए उत्सुक रहती है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बहुत रोचक रहेगा।
- नई दिल्ली। आशू और आदित्य कुंडु ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं। आशू ने 67 किलो में सीरिया के अब्दुल करीम मोहम्मद अल-हसन को और कुंडु ने 72 किलो में जापान के नाओ कुसाका को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। भारत ने चैम्पियनशिप में अब तक चार पदक जीते हैं। सुनील कुमार ने 87 किलो में स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किलो में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
-
ब्रिस्बेन। स्पिनर पूनम यादव के तीन विकेट से भारत ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में मंगलवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 107 रन का मामूली स्कोर बनाया। जीत के लिए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बना सकी। पूनम ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्ट इंडीज की टीम 13 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। दीप्ति शर्मा ने जैसे ही सलामी बल्लेबाज ली-एन किर्बी (42) को आउट किया, वेस्ट इंडीज की पारी लड़खड़ा गई। इसके तुरंत बाद पूनम ने कप्तान स्टेफनी टेलर (16), चेडिन नेशन (00) और डिएंड्रा डोटिन (01) भी पविलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में पांच विकेट पर 67 रन हो गया।