आई.सी.सी. महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप के सेमीफाइनल कल
सिडनी। आई.सी.सी. महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप के सेमीफाइनल कल खेले जाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की प्रबल संभावना है। विश्व कप की शर्तों के अनुसार सेमीफाइनल के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है, ऐसे में अगर भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो भारतीय टीम बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड के कारण फाइनल में पहुंच जायेगी।
कल सिडनी में दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। सिडनी में मंगलवार को पाकिस्तान और थाईलैंड तथा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मैच बारिश से प्रभावित रहे थे और इनमें कोई परिणाम नहीं निकला था।
भारत ने ग्रुप-ए के चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में चार में से तीन मैच ही जीत सका। भारत जैसी स्थिति दक्षिण अफ्रीका की है जिसने ग्रुप बी तीन मैच जीते थे और उसका एक मैच रद्द रहा था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए में तीन मैच जीते और एक मैच हारा।
बारिश की आशंका को छोड़ दिया जाए तो भारत और इंग्लैंड के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से दो साल पहले विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का मौका रहेगा।
दुनिया की नंबर एक ट्वेंटी-ट्वेंटी बल्लेबाज 16 साल की शेफाली वर्मा और नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लस्टोन की भिड़ंत, मैच का फैसला करेगी। शेफाली ने चार मैचों में 161 रन बनाये हैं। वह दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुकी हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में नताली शिवर 202 और हीथर नाईट 193 रन बनाकर फार्म में हैं। भारतीय महिला टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक नौ विकेट ले चुकी हैं। मध्यम तेज गेंदबाज शिखा पांडेय ने सात, लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने पांच और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने पांच विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनरों ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए हैं।
---
Leave A Comment