पी.आनंद राव को मिस्टर छत्तीसगढ़ -सुप्रीति अचार्जी को मिस छत्तीसगढ़ का खिताब
दुर्ग। भिलाई में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में बिलासुर के पी.आनंद राव ने मिस्टर छत्तीसगढ़ तो वहीं भिलाई की सुप्रीति अचार्जी ने मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीत लिया है।
डॉ.खूबचंद बघेल महाविद्यालय परिसर भिलाई में आयोजित इस स्पर्धा में टीम चैम्पियशिप का पुरस्कार दुर्ग ने हासिल सिया। वहीं टीम फस्र्ट रनरअप रही धमतरी और सेकण्ड रनरअप रही रायपुर की टीम। बेस्ट पोजर शैलेश नेताम एवं बेस्ट इम्प्रुवड बॉडी बिल्डर का खिताब प्रदीप झा ने हासिल किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजेताओं को खिताब प्रदान किया। स्पर्धा में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त अनुज कुमार, एस.भास्करन एवं विश्वास राव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुज कुमार एवं भास्करन ने अपनी अद्भुत बॉडी का प्रदर्शन करके लोगों को अचंभित कर दिया।
छग प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व डी बॉडी फिटनेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा में एक लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह की शुरुआत मंत्री गुरु रूद्र कुमार व पुरस्कार वितरण समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
पैरा बॉडी बिल्डिंग में दुर्ग के देवेंद्र को पहला इनाम
पैरा बॉडी बिल्डिंग में दुर्ग के देवेंद्र यादव प्रथम, भिलाई के संदीप साहू द्वितीय, अश्वनी सोनवानी तृतीय, राजनांदगांव के महेन्द्र यादव चतुर्थ, गौतम साहू को पांचवां स्थान मिला है। महिला बॉडी बिल्डिंग फिजिक में भिलाई की सुप्रीता अचार्जी को विजेता और दुर्ग की निशा भोयर को उप विजेता का खिलाब मिला है। पुरुष फिटनेस फिजिक में भिलाई के शैलेश कुमार प्रथम रहे।
स्पर्धा में 55 किग्रा वर्ग में रायगढ़ के कान्हा निषाद प्रथम, जांजगीर चांपा के आशु ताम्रकार द्वितीय और कोरबा के यशवंत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बताया कि स्पर्धा में 150 से अधिक खिलाड़ी और 30 अधिकारियों ने भाग लिया। स्पर्धा में जूनियर/मास्टर/सीनियर/पैरा बॉडी बिल्डिंग/मॉडलिंग महिला, पुरुष खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल दिखाया।
60 किग्रा वर्ग में राजनांदगांव के संतोष साहू प्रथम, कांकेर के शिवेन्द्र सिंह शाश्वत द्वितीय व जांजगीर चांपा के अभिजीत सिंह राजपूत तृतीय। 65 किग्रा वर्ग में जांजगीर के गुलाम मुस्तफा प्रथम, भिलाई के दीक्षत सिंह द्वितीय, धमतरी के मयंक पटेल तृतीय।
70 किग्रा वर्ग में रायपुर के सोनल देशमुख प्रथम, धमतरी के अनिल पटेल द्वितीय और रायपुर के जितेन्द्र भारती को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह 75 किग्रा वर्ग में धमतरी के तौहीद अली प्रथम, भिलाई के सेवन कुमार द्वितीय, मनीष अग्रवाल तृतीय रहे।
80 किग्रा वर्ग में बिलासपुर केपी आनंद राव को प्रथम, कोरबा के मुकेश गुप्ता को द्वितीय व धमतरी के युवराज मरकाम को तृतीय, 85 किग्रा वर्ग में रायगढ़ के सुशांत कुमार गढ़ी को प्रथम, रायपुर के हरप्रीत सिंह को द्वितीय और धमतरी के रमेश हिरवानी को तीसरा स्थान मिला।
----
Leave A Comment