आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय टीम
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण गुरुवार को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। सुबह से लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इससे भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गई जबकि इंग्लैंड के खेमे में निराशा छा गई।
इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहा है। बधाई देने वालों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। विराट ने ट्वीट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'टीम को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई। हम सबको आप पर गर्व है। फाइनल के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Leave A Comment