ईशांत की चोट से भारत की मुश्किलें बढ़ीं
क्राइस्टचर्च। भारत की मुश्किलें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले उस समय बढ़ गई जब उसके प्रमुख गेंदबाज इशांत शर्मा चोट की वजह से इस मैच से लगभग बाहर हो गए। मेहमान टीम के लिए यह राहत की खबर रही कि ओपनर पृथ्वी शॉ फिट हैं और मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उधर, नेल वेगनर की वापसी से न्यूजीलैंड टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया तथा मेजबान टीम अब भारत के सफाए के इरादे से मैच में उतरेगी। इस मैच के बारिश की वजह से प्रभावित होने की आशंका है। भारत को शुक्रवार को झटका लगा जब दाएं टखने की चोट की वजह से ईशांत शर्मा प्रैक्टिस करने नहीं उतरे। उन्हें गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान ही पैर में दर्द होने लगा था। वे इसी चोट की वजह से विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हुए थे। इसके बाद फिटनेस टेस्ट में सफल होने पर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेले थे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे। उनके स्थान पर उमेश यादव को मौका मिल सकता है, उमेश ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।
Leave A Comment