मैरीकॉम एशिया ओशेनिया ओलंपिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
अम्मान। छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एशिया ओशेनिया ओलंपिकक्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरीकॉम ने इक्यावन किलोग्राम वर्ग में न्यूज़ीलैंड की तस्मिन बेनी को पांच शून्य से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम का मुकाबला फिलिपीन्स की आयरिश मैग्नो से होगा।
अब तक, 11 भारतीय मुक्केबाज़ इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें अमित पंघल भी शामिल हैं। राष्ट्रमंडल पदक विजेता गौरव सोलंकी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
---
Leave A Comment