आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया 5 वीं बार बना विजेता
मेलबर्न । आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वल्र्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वल्र्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18 रन बनाए। बाकी और कोई बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सकी और टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। हीली 39 गेंद पर 75 रन की शानदार पारी खेलकर राधा यादव की गेंद पर आउट हुई। वहीं मूनी 54 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए।
Leave A Comment